जगाधरी रैली में सबसे बड़े वाहनों के काफिले के साथ पहुंचने पर हुड्डा ने थपथपाई गुरुदेव दादूपुर की पीठ
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली – 04 अप्रैल :
जगाधरी अनाज मंडी में आयोजित विपक्ष आपके समक्ष रैली में सैकड़ों वाहनों और हजारों लोगों को लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता गुरुदेव दादूपुर की पार्टी के प्रति लगन देख पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुदेव दादूपुर की पीठ थपथपाई है।
जगाधरी रैली को सफल बनाने में गुरदेव दादुपुर ने अपने हल्के यमुनानगर से हर गांव से लोगों को रैली में लेकर आए हैं। उनके इस कार्य के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फोन कर गुरुदेव दादूपुर को उनके कार्य के लिए सराहना की है। उन्होंने गुरुदेव दादूपुर को आश्वासन दिया है कि भविष्य में उनको पार्टी की तरफ से यमुनानगर में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।
ज्ञात हो कि रविवार को जगाधरी में कांग्रेस पार्टी द्वारा विपक्ष आपके समक्ष रैली का अयोजन किया था। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दिपेंद्र हुडा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, सहप्रभारी सुरेन्द्र छिकारा,रादौर विधायक बिशन लाल सैनी व कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने मौजूदगी दर्ज कराई थी। जगाधरी में हुई रैली ने पिछली सभी पार्टियों की रैली का रिकार्ड तोड दिया है।
रैली में गुरदेव दादुपुर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसको गुरदेव दादुपुर ने पूरी कर पार्टी हाईकमान की नजरों में अपनी काबीलियत को साबित कर दिया है।