Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 04 April, 2023

मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 अप्रैल :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व गांव सकेतडी शिव मन्दिर पार्किंग के पास से मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हरप्रीत उर्फ बबलू वासी गुरमीत सिंह वासी गाँव बरी करोर नवाँ गाँव मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 30.03.2023 को शिकायतकर्ता विजय वासी बापु धाम कालौनी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 18.02.2023 को वह अपनी पत्नी के साथ गाँव सकेतडी शिव मन्दिर गये हुए थे और वहा पर बनी पार्किंग में मोटरसाईकिल को खडी कर दिया । जब शाम को मन्दिर से दर्शन करनें उपरान्त वापिस आए तो वहां पर मोटरसाईकिल नही मिली जिस बारे थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना मन्सा देवी मे मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

इनोवा कार चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में रौनक होटल पिन्जोर को सामनें से खडी इनोवा कार चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो की पहचान विकास कुमार पुत्र सत्यवीर वासी पंच बिहार कालौनी फिरोजाबाद उतर प्रदेश उम्र 26 वर्ष तथा सुरजीत यादव पुत्र स्व. श्री कृष्ण यादव वासी गांव पैंडत फिरोजाबाद उतर प्रदेश उम्र 26 वर्ष के रुप में हुई  ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 22.06.2022 को शिकायतकर्ता सौरभ वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके ड्राईवर कुलदीप सिह नें उसकी कार इनोवा को 18.06.2022 को रौनक होटल पिन्जोर के सामनें पार्क किया था और जब दिनांक 22.06.2022 को देखा तो वहां पर गाडी नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 379/411/120बी/201 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में पुलिस नें इनोवा कार चोरी करनें वालें दो मुख्य आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।