ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांडिल्य को दिया भगवान परशुराम जन्मोत्सव का निमंत्रण

शांडिल्य बोले : ब्राह्मण सभाओं को बरगद का पेड़ बनने के लिए होना पड़ेगा एकजुट

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला – 15  अप्रैल :

ब्राह्मण महापंचायत एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा 16 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती का निमन्त्रण देने प्रबंधक समिति के अध्यक्ष दिनेश गौड़ पहुंचे उनके साथ प्रशांत मिश्रा,अनूप शर्मा, संजीव अत्री, ललित भी साथ थे l

दिनेश गौड़ ने वीरेश शांडिल्य को निमंत्रण देते हुए कहा कि हरियाणा में शांडिल्य एक मात्र ब्राह्मण नेता है जो देश में खालिस्तान,पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए है l उन्होंने कहा कि वीरेश शांडिल्य पहले ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने खालिस्तानी व आईएसआई के एजेंट अमृतपाल के खिलाफ 2022 में ही पंजाब के राज्यपाल को उसे आतंकवादी बताते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग कर दी थी l हरियाणा ही नही देश के ब्राह्मणों को शांडिल्य पर गर्व है और शांडिल्य को मुख्य वक्ता के रूप में भी कार्यक्रम के आमंत्रित किया गया है l
दिनेश गौड़ ने बताया कि 16 अप्रैल 2023 को होने वाले परशुराम जयंती के कार्यक्रम में हजारों की तादाद में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे l वीरेश शांडिल्य ने कहा देश की ब्राह्मण सभाओं को बरगद का पेड़ बनने के लिए एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा l

वीरेश शांडिल्य ने कहा परशुराम जयंती के मौके पर वह अम्बाला में ब्राह्मण धर्मशाला बनवाने की मुहिम का शंखनाद करेंगे l

अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, मेडिकल कॉलेज के पास हुई वारदात

अतीक और उसके भाई अशरफ एहमद की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। हत्यारों ने गोली चलाने से पहले जयश्री राम के नारे लगाए। पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। गोली चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोली चलाने वाले तीन आरोपी बताए जा रहे हैं।बता दें कि अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है। पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है। इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है। जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। मौके पर जय श्रीराम के नारे जरूर सुने गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन-चार हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है। इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है। दोनों आरोपियों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है।

Why does Atiq brother Ashraf not want to come to Prayagraj Umesh murder  accused application in court - अतीक का भाई अशरफ क्यों नहीं आना चाहता  प्रयागराज? उमेश हत्याकांड के आरोपी की

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, प्रयागराज – 15 अप्रैल :

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप Demokratic Front. com पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर।

अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या कर दी गई है। हत्या किसने की यह अभी पता नहीं चला है। शनिवार रात अतीक अहमद को कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर अज्ञान लोगों ने हमला किया। इन लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की। हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई। हालांकि यूपी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कह नहीं रही है।

​​​​​​​​​​​​​​अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ को लेकर प्रयागराज की पुलिस शुक्रवार रात कौशांबी पहुंची थी। उसे संदीपन घाट थाना क्षेत्र स्थित महंगाई कस्बा लाया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम में ED के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने अतीक से उसकी बेनामी संपत्ति कहां-कहां और किस-किस के जरिए संचालित होती है, इस बारे में पता लगाने की कोशिश की। इसी बीच असद के एनकाउंटर पर अशरफ ने कहा, अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने ले लिया।

शनिवार सुबह 10 बजे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफनाया गया। असद के नाना हामिद अली समेत 20-25 रिश्तेदारों को ही कब्रिस्तान में पुलिस ने जाने दिया। अतीक बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया था। सुपुर्द-ए-खाक की रस्म के दौरान कसारी-मसारी कब्रिस्तान की ड्रोन से निगरानी की गई। पुलिस की सुरक्षा की भी सख्त थी। उधर, मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव को जांच अ​धिकारी बनाया है। आदेश में बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति एनकाउंटर से जुड़ा सबूत 3 दिन तक दे सकता है।

मुझे सीबीआई ने बुलाया है, मैं जरूर जाऊँगा : सीएम अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस से ठीक पहले बीजेपी ने भी मोर्चा खोला। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि सीबीआई के तलब किए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल डर के मारे कांप रहे हैं। पार्टी ने कहा कि अगर डरने की कोई बात नहीं है तो उन्हें ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ कराना चाहिए। भाटिया ने कहा कि यह बयानबाजी का नहीं, बल्कि जवाबदेही का वक्त है। भाटिया ने कहा कि हथकड़ियां उनके (केजरीवाल) पास पहुंच रही हैं और वह डरे हुए हैं तथा डर के मारे कांप रहे हैं।

मुझे सीबीआई ने बुलाया है, मैं जरूर जाऊँगा

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 15 अप्रैल

दिल्ली में शराब घोटाले मामले को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है। इस मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी समन भेज दिया। इन सबके बीच शनिवार को सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लग रहे आरोपों के बीच उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा- दिल्ली के सीएम ने कहा- आज मैं कहता हूँ कि मैंने 17 Sep, शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी जी को ₹1000 Crore दिए हैं। अब कर लो उनको गिरफ़्तार। क्या इस आधार पर उन्हें गिरफ़्तार कर लोगे? ऐसे तो कोई भी खड़ा होकर कुछ भी कह देगा। कहां हैं सुबूत?

दिल्ली के सीएम ने कहा, “मुझे सीबीआई ने बुलाया है, मैं जरूर जाऊँगा। अगर भाजपा वालों ने CBI को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है तो फिर वो मुझे जरूर गिरफ्तार करेंगे।” अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी और सीबीआई ने कोर्ट में झूठे बयान दिए हैं। शराब घोटाला केस कुछ नहीं है। झूठ की बुनियाद पर केस बनाए गए हैं। एजेंसियों के पास एक रुपए के घोटाले का भी सबूत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंसियों ने मारपीट कर के और गवाहों को डरा-धमका कर केजरीवाल और सिसोदिया का नाम कबूल कराया है।

सीबीआई का समन मिलने से बौखलाए अरविंद केजरीवाल ने एजेंसियों पर तंज करते हुए कहा, “मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलता हूँ कि मैंने 17 सितंबर की शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1 हजार करोड़ रुपए दिए थे। अगर सिर्फ आरोप लगाने मात्र से कार्रवाई हो सकती है तो कर लो गिरफ्तार नरेंद्र मोदी को। कार्रवाई के लिए सबूत तो चाहिए ना। या ऐसे ही कार्रवाई हो जाएगी?”

आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा लाई जा रही नई शराब नीति एक अच्छी नीति थी जिससे शराब के कारोबार से सारा भष्टाचार खत्म हो जाता। केजरीवाल ने कहा कि ईडी और सीबीआई का कहना है कि 100 करोड़ की रिश्वत ली गई लेकिन 400 बार रेड के बावजूद एजेंसियों को पैसे नहीं मिले। उन्होंने कहा कि जिस दिन मैंने दिल्ली विधानसभा में भष्टाचार पर बात की थी मुझे पता चल गया था कि अब मेरा नंबर आ चुका है।

पीजीजीसी – 46 का 38वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

  • विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे देखने के लिए प्रेरित किया अमनदीप सिंह भट्टी ने

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  –  15  अप्रैल :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46, चण्डीगढ़ का 38वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आज यहां आयोजित किया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रशासन के उच्च शिक्षा निदेशक अमनदीप सिंह भट्टी मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को श्रद्धांजलि के रूप में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि और अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉ सुदर्शन ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं की सराहना की और उनके दृढ़ प्रयासों की सराहना की। कला, वाणिज्य, प्रबंधन और कंप्यूटर अनुप्रयोग संकायों में 470 स्नातक और स्नातकोत्तर को पुरस्कार दिए गए।

छात्रों को शैक्षणिक, एनएसएस, एनसीसी, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उनकी उपलब्धियों के लिए 13 रोल ऑफ ऑनर, 81 कॉलेज कलर्स और 104 मेरिट सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। भट्टी ने विद्यार्थियों को उनके उपलब्धियों के लिए बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह छात्रों के दृढ़ संकल्प और अविचल कड़ी मेहनत का जश्न मनाने का दिन है।  

उन्होंने शिक्षाविदों और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के बीच एक आदर्श संतुलन बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला जो किसी व्यक्ति के व्यापक विकास में महत्वपूर्ण है।  उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे देखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने समर्पण और अनुकरणीय नेतृत्व के साथ इस संस्थान की वृद्धि और विकास का नेतृत्व के लिए डॉ आभा सुदर्शन को भी बधाई दी। उन्होंने लगन से काम करने के लिए कॉलेज के संकाय, छात्रों और अन्य स्टाफ सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार ने किया।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 15 April, 2023

नशा तस्करों की खेर नहीं, नशा तस्करो का हर डाटा हॉक सॉफ्टवेयर में अपलोड

  • थाना स्तर पर हॉक सॉफ्टवेयर पर वर्कशाफ आयोजित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15 अप्रैल :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार जिला पंचकूला में थाना स्तर पर एनडीपीएस मामलों में जांच प्रक्रिया मजबूत बनानें हेतु नशा तस्करो पर सख्त कार्रवाई हेतु थाना स्तर पर हॉक सॉफ्टवेयर बारे थाना सेक्टर 5, थाना सेक्टर 7, थाना सेक्टर 14, थाना सेक्टर 20, मन्सा देवी, चण्डीमन्दिर, कालका, पिन्जोर तथा रायपुररानी में वर्कशाप आयोजित की गई है

वर्कशाप में सीआरओ उप.नि. यशपाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि थाना स्तर पर हॉक सॉफ्टवेयर में नशा तस्कर बारे हर प्रकार की जानकारी अपलोड करें जैसे कि क्रिमिनल का नाम, गाड़ियां, मोबाइल नंबर यूज, बैंक डिटेल, परिवार के लोग, आने जाने का रुट, ड्रग सप्लाई का रुट सहित पूरा लेखा- जोखा अपलोड करें जिस में वर्ष 2020 से जो भी केस दर्ज हुए है उन सभी नशा तस्करो की डिटेल दर्ज की गई है जिस साफ्टवेयर को एक ऐप के साथ लिंक किया जायेगा । ताकि क्रिमनल बारे हर प्रकार की जानकारी एक क्लिक पर मिल सके । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि नशा तस्करो की कमर तोडनें हेतु नारकोटिक्स पुलिस कंट्रोल ब्यूरो ने हॉक सॉफ्टवेयर तैयार किया है ।

जिस सॉफ्टवेयर के माध्यम से नशा तस्करो पर जल्दी तुरन्त सख्त कार्रवाई की जायेगी इसके साथ  ड्री एडिक्शन सेंटर को भी सॉफ्टवेयर से लिंक कर किया जा रहा है इसके साथ ही बताया कि फार्मासिस्ट को मॉनिटरिंग करने के लिए साथी ऐप बनाया है । इसमें डॉक्टर की पर्ची स्कैन होगी, ताकि ड्रग स्लिप कहीं ओर यूज न हो सके । मैन्युफैक्चरिंग का स्टॉक भी डिजिटल होगा । कहां कितनी दवाई बनाई और बेची गई । इसे भी टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा जाएगा । इसे सेंट्रल सॉफ्टवेयर हॉक से जोड़ा हुआ है । राज्य में कौन सा ड्रग कहां से आता है और कहां जाता है बारे सारी जानकारी ऑनलाईन रहेगी । ताकि समाज से नशा को जड से खत्म किया जाए, ताकि यह अपने जड़ों को और न फैला सके । क्योकि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है जिससे लाखो परिवार बर्बाद हो रहे है ।

ऑपरेशन स्माइल: भिखारियों का पुनर्वास करके पहुँचाया आश्रम, मिली नई जिन्दगी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15 अप्रैल :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत गुमशुदा बच्चो, महिलाओं तथा पुरुषो को ढुँढकर उनके परिवार परिजनों से मिलवाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई जा रही है इसके साथ ही पुलिस बधुंआ मजदूरी में फसे व्यक्तियो को रेस्कयु करके  पुनर्वास किया जा रहा है । पंचकूला पुलिस के द्वारा ऑपरेशन स्माइल के तहत करीब 30 व्यक्तियो को पुनर्वास किया गया है जिस अभियान के तहत 21 व्यक्तियो को बधुंआ मजदूरी में फसें से छुडवाकर उनके पैतृक गाँव बरैली उतर प्रदेश में भिजवाया गया । इसके अलावा 2 नाबालिक गुमशुदा बच्चियो को ढुँढकर सकुशल उनके परिजनों के हवाले किया गया इसके साथ ही पुलिस थाना सेक्टर 7 से उप.नि. यादविन्द्र सिंह के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर घुम रहे लावारिश भिखारियो  पुनर्वास करके उनको नई जिन्दगी दी जा रही है ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी के अग्रवाल के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन स्माइल प्रदेश भर में चलाया जा रहा है । जिस अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा जिला में स्थित शेल्टर होम्स, चिल्ड्रन होम, एनजीओ, बाल कल्याण समितियों के सहयोग से जागरुकता के साथ –साथ पिछडे बच्चो, गुम हुए बच्चो को उनके परिजनों तक पहुँचाने काम कर रही है ।

इस अभियान के तहत दिनांक 13.04.2023 को थाना सेक्टर 7 से उप.नि. यादविन्द्र सिंह अपनी डयूटी के सिलसिले में कोर्ट काम्पलेक्श की तरफ आ रहे थे तभी वहां पर एक मद्व बुद्वि व्यकित मिला जो भिखारी की हालत में था और उसने गंदे व फटे कपडे पहनें हुए थे जिस व्यकित को पुलिस उप.निरिक्षक साथ थाना में ले जाकर उसको नहलाया औऱ उसको नये कपडे पहनाकर खाना इत्यादि देकर सकुशल अपना घर शामली में  पुर्नवास किया गया जिस व्यकित को एक नई जिन्दगी मिली इसके अलावा उप.नि. यादविन्द्र सिंह के द्वारा दो अन्य लावाऱिश बुर्जुग भिखारियो को पुर्नवास करके एक नई जिन्दगी दी ।

घर के अन्दर से पुरानें 15 विंडो एयर कंडीशनर व 13 स्प्लिट आउटडोर चोरी के मामलें में 3 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15 अप्रैल :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिह के नेतृत्व में सेक्टर 17 पंचकूला घर की पिछली दीवार से अन्दर घुसकर घर से करीब 13 स्पलीट आउटडोर चोरी की वारदात में शामिल 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोहित पुत्र विनोद कुमार वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, रोशन लाल उर्फ सागर पुत्र सन्तोष सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा अनिरुद उर्फ अनु पुत्र अमित वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 07.04.2023 को शिकायतकर्ता केवल कृष्ण अमरोही सपुत्र प्रभाती राम वासी सेक्टर 17 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि पुरानें एयर कडींशनर और पुराना एयर कडींशनर का समान खरीद बेच करता है और वह दिनांक 28.03.2023 से 06.04.2023 घर का ताला लगाकर कही बाहर चला गया था और घर की देखभाल के लिए एक व्यकित रखा हुआ था औऱ जब वह 06.04.2023 को घर पर वापिस आया तो घर की पीछे की तरफ रखे एयर कडींशनर का समान इत्यादि जो 15 विंडो ए.सी व 13 स्प्लिट एसी आउडोर चोरी मिले । जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसकी शिकायत पर भा.द.स की धारा 454/380 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज को खगांलकर पाया गया कि घर के अन्दर मुँह पर कपडा बांधकर पीछे की दीवार से कूद कर अन्दर घुसकर घर से 15 विंडो एसी व 13 स्प्लिटआ ए.सी चोरी करके ले गये । जिस मामलें में घर के अन्दर घुसकर चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वाले 314 वाहन चालको के कटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15 अप्रैल :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करनें वालों पर कडी सख्ताई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत शहरी ट्रैफिक पंचकूला तथा ट्रैफिक सुरजपुर द्वारा लोगो को जागरुक किया जा रहा है ताकि लोगो ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक हो औऱ ट्रैफिक नियमों की पालना करके जिन्दगी को सुरक्षित करें । इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करनें पर सख्ताई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 14.04.2023 को विशेष अभियान चलाकर सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा नाकाबंदी करते हुए करीब 314 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया है । जो सीसीटीवी की निगरानी में 58 तथा नाकांबदी चेकिंग करके 246 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया । 

ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह नें बताया कि बिना हेल्मेट 41चालको, गल्त दिशा में वाहन चलाने वालें 50 चालकों, बिना नम्बर प्लेट 32 वाहन तथा बिना पैटर्न 49 वाहन चालको तथा अन्य ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर जुर्माना किया गया । इसके साथ ही कहा कि वाहन चलाते समय एक छोटी सी अचूक से काफी बडा नुक्सान हो जाता है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें औऱ वाहन चलाते समय कभी जल्दबाजी ना करे ना ही गल्त दिशा में वाहन चलाए क्योकि खासकर शार्टकट रास्तो या गल्त दिशा में वाहन चलानें के कारण सडक दुर्घटनाओं की ज्यादा सम्भावनाएं होती है ट्रैफिक में वाहन चलाते समय अपनी जिन्दगी और दूसरो की जिन्दगी को सुरक्षित रखें ।

इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें ना ही हेड फोन लगाकर म्युजिक सुनें । यातायात करते समय सबसे खतरनाक है मोबाइल का प्रयोग करना अगर किसी के पास कोई कॉल आती है तो अपने वाहन का सही जगह पार्क करके मोबाइल का उपयोग करें परन्तु ट्रैफिक में वाहन चलाते समय बिल्कूल भी मोबाइल का प्रयोग ना करें । दो पहिया वाहन चालक हेल्मेट, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें सभी ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।

पॉलिटेक्निक से टुटिंया चोरी के वारदात करना वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15 अप्रैल :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व मे उसकी टीम नें पॉलिटेक्निक के बाथरुम से टुटिंया चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल वासी आशियाना सेक्टर 28 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 05.04.2023 को शिकायतकर्ता इन्चार्ज एसएमओ संस्था सरकारी पॉलिटेक्निक सेक्टर 26 नें शिकायत दर्ज करवाई कि पॉलिटेक्निक में बनें बाथरुम से टुटियां व पाईप चोरी कर लिये गये है जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 25 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 380 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वरा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच नें टुंटिया व पाईप चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

डॉक्टर शिफाली लुबाना का सफेद कोट से यूनिफॉर्म तक का सफर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   15  अप्रैल :

कहते है कि पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते है। ऐसा ही देखने को मिला लुबाना परिवार में, जिसकी पीढ़ी दर पीढ़ी खाकी वर्दी की पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाती आ रही है। इस परिवार की ऐसी ही एक बच्ची है। शिफाली लुबाना।  जिसने डॉक्टर पेशे के मोह त्याग वर्दी के प्रोफेशन को अहमियत दी।

पिता दविंदर पाल के साथ डॉ. शिफाली लुबाना

डॉ. शिफाली लुबाना वर्दी की पारिवारिक विरासत को आगे ले  जा पाने में सफल हुई हैं।  आईटीबीपी अकादमी, मसूरी में आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्हें आईटीबीपी में सहायक कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है।

 पंजाब के पटियाला की रहने वाली एमबीबीएस डिग्री धारक डॉ. शिफाली ने 7 अप्रैल को अपना प्रशिक्षण पूरा किया ।  डॉ. शिफाली खाकी में देश की सेवा करने वाली अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी होंगी।

 उसके पिता दविंदर पाल पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।  उनके दादा स्वर्गीय करतार चंद ने पंजाब पुलिस में भी काम किया। वह अपने परिवार में पहली डॉक्टर होने के साथ-साथ पहली राजपत्रित अधिकारी भी हैं।  बड़े सपने देखते हुए वह महिला सशक्तिकरण के लिए भी एक मिसाल कायम करना चाहती हैं। 

 उसके पिता बहुत खुश हैं और शब्दों में अपना आभार व्यक्त नहीं कर सकते।  शिफाली महिला प्रेरित होने का एक प्रमुख उदाहरण प्रस्तुत करती है।  उन्होंने एक डॉक्टर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और देश की सेवा करने के लिए एक अधिकारी से कम की उम्मीद नहीं की जा सकती।

चंडीगढ़ सेक्टर-27 डी में आवारा कुत्ते की दहशत

आवारा कुत्ते ने एक 6 वर्षीय हवनप्रीत सिंह को काट दिया
  • मासूम के पैर पर बुरी तरह से काटा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15  अप्रैल :

यूं तो पूरा शहर ही आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान है। गाहे बगाहे ही प्रतिदिन इनके किसी न किसी को काट देने की खबर सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर 27 डी में देखने को मिला, यहां  आवारा कुत्ते ने एक 6 वर्षीय बच्चे को काट दिया। 

सेक्टर-27D के निवासी जसप्रीत सिंह अपने बेटे हवनप्रीत सिंह के साथ एक्टिवा पर संध्या के समय मार्किट जा रहे थे।  घर से कुछ दूरी पर ही गए थे, की रास्ते में कुछ आवारा कुत्ते बैठे हुए थे। जब वह अपने बेटे के साथ उन कुतो के नजदीक से गुजरे तभी अचानक  वहां  बैठे आवारा कुतो के झुंड में से एक कुत्ते ने झपट्टा मारा जिस कारण बच्चे का दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। उसी समय जसप्रीत सिंह अपने बेटे को लेकर सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-16  ले गए, यहा पर इमरजेंसी विभाग की डॉक्टर टीम ने बच्चे को  इंजेक्शन लगया।  पीड़ित बच्चे के पिता जसप्रीत सिंह का कहना है कि इससे पहले भी इस तरह के कई हादसा हुए है  और उस समय भी सेक्टर-27D के निवासियों ने कई बार इस समस्या के बारे में  शिकायत  किया।  फिर भी उसके के बाद भी कोई कार्रवाही नहीं हुई। आज उनके बेटे के साथ इस तरह की घटना हुई है।

उन्होंने इस संबंध में एरिया पार्षद और बी जे पी वाईस प्रेसिडेंट दविंदर सिंह बबला के संज्ञान में इस मामले को उठाया। उन्होंने भी इस मामले पर शीघ्रता से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जसप्रीत सिंह ने कहा कि जब पूरा शहर ही आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान है, तो नगर निगम किस बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

बच्चों को ऊर्जावान बनाने के लिए खेल का विशेष महत्व : नितिन कपूर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15  अप्रैल :

भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर ने पेपर मिल ग्राउंड में खेलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया और जरूरतमंद खिलाड़ियों को कुछ फुटबॉल भेंट की।

नितिन कपूर ने सभी बच्चों को प्रतिदिन खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि खेल चाहे इन-डोर हो या आउट-डोर बच्चों को प्रतिदिन अपनी आवश्कता के अनुसार खेल जरूर खेलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की शारीरिक सुन्दरता उसके लिए मानवता निर्माण में सहायक होती है और ये केवल खेल से ही प्राप्त हो सकता है। खेल बच्चो को अनुशासनिक, आत्मनिर्भर, ऊर्जावान रहना सिखाता है और आपसी भाई चारे को भी बढ़ाता है।

इस मौके पर कोच सुनील कुमार डॉक्टर नरेंद्र साही, रॉबिन कपूर चेतन भाटिया,मोनू ग्रोवर,गुरमेल सिंह रिक्की आदि साथी मोजूद रहे।

डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर चलाया गया सफाई अभियान

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15  अप्रैल :


संविधान निर्माता डाक्टर बीआर अंबेडकर जी की 132 वी जयंती के उपलक्ष्य मे अमृत सरोवर (मुद्गल सरोवर) मिल्कडा बिलासपुर मे भाजपा ज़िला महामंत्री सुरेंद्र बनकट के नेतृत्व मे सफाई अभियान चलाया गया। जिसमे स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यकर्म मे जरनैल सिंह, जगमाल सिंह, जसविंदर सरपंच, सतबीर शेरगढ, श्याम लाल, बिखू राम,पृथ्वि सिंह आर्य जी, सुमित बक्शी जिला आईटी प्रमुख,  कुलदीप बनकट, लक्की, दीपेश, सुरेश,गुरजंट, जसबीर, सुलिंदर आदि उपस्थित रहे।

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बुडिया में विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15  अप्रैल :


यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बुड़िया में नगर निगम के अधिकारियो के साथ बुडिया में नाले, कम्यूनिटी सेंटर व पार्को का निरक्षण नगर निगम के अधिकारियो के साथ किया और जो विकास कार्य किसी न किसी वजह से आधे में रुके हुए हैं या शुरू नहीं हुए है उनको जल्द से शुरू करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

सिटी विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा की हरियाणा की भाजपा सरकार विकास कार्यों के प्रति पूरी तरह से गंभीरता से कार्य कर रही है मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों पर बारीकी से नजर लगाए हुए हैं।

भाजपा विधायक घनश्यामदास ने कहा कि बुडिया गांव का समुचित विकास करना उनकी प्राथमिकता है ,बुडिया गांव में इस समय करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं जो जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे

भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि यहां पर निरीक्षण के दौरान लोगों ने उन्हें विकास कार्यों के लिए दो-तीन विकास कार्यों की मांग और भी रखी है जिन्हें जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएंगा, विधायक घनश्यामदास ने अधिकारियों को कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान देकर समय पर सफाई करवाएं।

इस दौरान संजय शर्मा,अनिल कुमार, मोहित गर्ग,दिनेश काम्बोज,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।