मंगलवार को सरकारी सरसों की खरीद नहीं होगी : विरेंद्र यादव

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  कालांवाली   –  10 अप्रैल :

 अनाज मंडी कालांवाली मे सरसो की फसल की आवक अधिक होने के कारण दि कालांवाली सहकारी विपणन एवं प्रसाधन समिति लि०, द्वारा खरीदी गई सरसो का तोल पूरा नहीं हो रहा  है जिसके कारण मंडी में फसल लेकर बैठे किसानो को मुश्किल का सामना करना पड़ा

हैफेड के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज खरीदी गई सरसो का तोल पूरा नहीं हो सका  अनाज मंडी मे सरसो से भरी पड़ी है जिसके कारण किसानों से अनुरोध है कि सभी किसान अपनी सरसो की फसल  दिन मंगलवार को ना लेकर आये और अपने फसल को अच्छी तरह सुखा कर  लाए

वह बुधवार को अपने फसल मंडी में लेकर आएं ताकि जो सरसों खरीदी  गई उस सरसो का तोल पूरा हो सके इससे   किसानो को किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा और फसल का तोल भी समय पर हो जाएगा

अखिल भारतीय सेवा संघ ने हवन कर गौमाता को खिलाया चारा

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। अखिल भारतीय सेवा संघ हिसार शाखा की ओर से नए वित्त वर्ष में सेवा कार्यों के शुभारंभ से पूर्व ब्लू बर्ड के सामने स्थित श्री कृष्ण गौेशाला में हवन यज्ञ किया गया। इसमें सेवा संघ के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
हवन यज्ञ में सर्व मंगल कामना करते हुए आहुुति डाली गई। सेवा संघ के मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि पिछले दिनों हिसार में हुए प्रांतीय अधिवेशन में नए वित्त वर्ष में अनेक सेवा कार्यों का संकल्प लिया गया था। इससे सेवा संघ पदाधिकारियों में भारी जोश है। उन्होंने बताया कि हिसार शाखा की ओर से इस वर्ष हर माह अनेक सेवा कार्य चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हवन के पश्चात गौमाता को सवामणि, दलिया, हरा चारा, गुड़ व हरी सब्जी खिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय महासचिव विनोद धवन, शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल, सचिव संजीव राजपाल, कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल, सुशील गोयल, विनोद वर्मा, राजेन्द्र अग्रवाल, धर्मपाल, ललित, हिमांशु काठपाल, नवीन ऐलावादी, हरिप्रकाश सिंगल, सुरेश बत्रा, धीरज गर्ग, दीपक गर्ग एडवोकेट व भूमि आश्रम से मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे।

बीमारियों की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार का सहयोग करें नागरिक : सांसद डा. वत्स

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 10 अप्रैल :

राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स ने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जनता को मूलभूत व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कृतसंकल्पित है। इसी के चलते सरकार ने जनता के हित में अनेक योजनाएं चलाई है, जिनका नागरिकों को फायदा उठाना चाहिए।

इस अवसर पर सीएमओ डा. गोविंद गुप्ता, पीएमओ डॉ. रत्ना भारती, डिप्टी सीएमओ डा अनामिका बिश्नोई, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा, रमेश पूनिया, नूर मोहम्मद, सुखबीर सिंह के अलावा पार्टी पदाधिकारियों में महामंत्री प्रवीण पोपली, उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, मंत्री देवेंद्र शर्मा देव, मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, नरेश नैन, अरुण दत्त, सीमा शर्मा, सुनीता रेड्डू, नरेश सोनी, महेंद्र सिंह पानू, नवीन कौशिक व मौसम सहरावत सहित अन्य भी उपस्थित रहे। डा. डीपी वत्स आज शहर के नागरिक अस्पताल में विभिन्न गांवों के लिए फोगिंग मशीनें वितरित करने उपरांत बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि गर्मियों व बारिश के मौसम में मच्छरजनित बीमारियां तेजी से फैलती है। थोड़ी से जागरूकता से हम इन बीमारियों से बच सकते हैं वहीं सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग भी ऐसी बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाते हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरों पर अंकुश लगाने के लिए फोगिंग मशीन सबसे उपयुक्त साधन है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में विधायकों, जिला पार्षदों, ब्लॉक समिति सदस्यों व सरपंचों की ओर से इस तरह की मांग की जा रही थी। ऐसे में हमने आज यहां फोगिंग मशीन बांटना तय किया है।

उन्होंने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जनता की मांग के अनुसार ये मशीनें दी थी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी—अपनी जिम्मेवारी समझकर बीमारियों की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार का सहयोग करें। भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर सांसद डा. डीपी वत्स की ओर से कुल 15 मशीनें वितरित की गई, जो विभिन्न क्षेत्रों में भेजी जाएगी।

इन क्षेत्रों में मुख्य रूप से हिसार के सेक्टर 14, सेक्टर 33, ढंडूर, बीड़, पीरांवाली, बरवाला, बडाला, मिलगेट, सातरोड खुद, आजाद नगर, भोडिया बिश्नोइयान, स्याहड़वा व बालसमंद गांव शामिल है।

विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में कोई कसर ना छोड़े शिक्षक : प्रो. काम्बोज

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 10 अप्रैल :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय के सभागार में कैंपस स्कूल के शिक्षकों के लिए आयोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज उपस्थित हुए। यह प्रशिक्षण कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा प्रबंधन एकेडमी व मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से 3 से 10 अप्रैल तक आयोजित किया गया। मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय की निदेशक डॉ. मंजू मेहता ने सभी का स्वागत किया।

मुख्यातिथि प्रो. बी.आर काम्बोज ने बताया कि बदलते दौर के साथ शिक्षकों को भी अपने आप में बदलाव लाना जरूरी है। चाहे स्किल को बढ़ाने की बात हो या अपना ज्ञानवर्धन करने की। समय-समय पर शिक्षकों को कुछ नया सीखने व संबंधित विषय की गहनता से जानकारी प्राप्त करने की जरूरत है। तभी वो एक अच्छे शिक्षक बन सकेंगे, जिससे वे अपने विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर पाएंगे।  कैंपस स्कूल के प्राचार्य धूलीपाला सोमा शेखर शर्मा ने बताया कि इस ट्रेनिंग से कैंपस स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को लाभ होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कैंपस स्कूल की शिक्षण प्रणाली को बेहतर किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सकें। कैंपस स्कूल की कंप्यूटर विषय की शिक्षिका रेनू बाला ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारियों व प्रशिक्षण संबंधी अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 23 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर, अनुसंधान निदेशक डॉ. जीतराम शर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा, कृषि अभियंात्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. बलदेव डोगरा, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नीरज कुमार व मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय की संयुक्त निदेशक डॉ. मंजू नागपाल एवं वित्त नियंत्रक नवीन जैन मौजूद रहे। मंच संचालन जयंती टोकस ने किया। अंत में सहायक वैज्ञानिक डॉ. जितेंद्र भाटिया ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।

रक्तदान शिविर 81 लोगों ने किया रक्तदान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 10 अप्रैल :

आदर्श युवा क्लब मंडी आदमपुर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नागरिक अस्पताल आदमपुर की टीम ने 81 युनिट रक्त संग्रहित किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ ब्लॉक समिति चेयरमैन हंसराज चावला ने रक्तदान करके किया।

कार्यक्रम के जिला पार्षद वीरसिंह राहड़ मुख्य अतिथि थे जबकि व्यापार मंडल मंडी आदमपुर के उप प्रधान सतपाल भांभू ने की। सरपंच एसोसिएशन ब्लॉक आदमपुर के प्रधान कुलदीप डेलू ने विशिष्ट अतिथि रहे और रक्तदान किया। बेनीवाल आंखों का अस्पताल के चिकित्सक ने पहली बार रक्तदान किया वहीं नरषोत्तम मेजर ने 34वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान के प्रति युवाओं व महिलाओं में भारी जोश देखा गया।

इस मौके पर क्लब प्रधान हीरालाल शर्मा, क्लब कोषाध्यक्ष सुशील गोदारा, कार्यक्रम प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश गोदारा व विनोद तनेजा ने बताया कि क्षेत्रवासियों ने रक्तदान शिविर के प्रति खास रूचि दर्शाई। इस अवसर पर क्लब के सदस्य गुलशन, महेन्द्र भादू, विजय सिंगड़, ओम विष्णु बेनीवाल, नरोत्तम, ताराचंद बुडाकिया, आरसी झुरिया व सुनील सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

शिशु गृह पंचकूला के बच्चे को गुरुग्राम के परिवार ने लिया गोद

  • बाल कल्याण परिषद में पल 166 बच्चे विदेशों में रह रहे-रंजीता मेहता

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 10 अप्रैल :

शिशु गृह सेक्टर 15 पंचकूला में दत्तक ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रमाकांत भारद्वाज मुख्यातिथि रहे। उन्होंने गुरुग्राम के परिवार को बच्चा गोद दिया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने रमाकांत भारद्वाज का स्वागत किया और परिषद की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। रमाकांत भारद्वाज ने कहा कि परिषद द्वारा बेसहारा बच्चों के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। रंजीता मेहता ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से संचालित सेंटरों में बेसहारा छोड़े गए 166 बच्चे विदेशों में पल रहे हैं। विदेशों एवं देश के विभिन्न राज्यों में 616 बच्चों को गोद दिया जा चुका है।

चार सेंटर पंचकूला, झज्जर, हिसार और सिरसा में बने हैं, जहां से बच्चों को गोद दिया जाता है। पंचकूला में आयोजित दत्तक ग्रहण समारोह के दौरान कई परिवारों ने दूसरा बच्चा गोद लेने की भी इच्छा जताई। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बताया कि 417 बच्चियों और 199 बेटों को गोद दिया जा चुका है। 166 से बच्चे विदेशों में गए हैं। शिशु गृह सेक्टर 15 से 157 लडक़े और 250 लड़कियां, हिसार से 5 लडक़े, 13 लड़कियां, रेवाड़ी से 5 लडक़े और 10 लड़कियां एवं झज्जर से 4 लडक़े और 6 लड़कियां विभिन्न राज्यों में गोद दिए हैं। इसके अलावा शिशु गृह सेक्टर 15 से 26 लडक़े और 134 लड़कियां, हिसार से 4 लड़कियां विदेश में गोद दिए हैं।


उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों को लोग गोद नहीं लेते, उनके लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द 6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए होम सेंटर बनाया जाए, ताकि उनके रुकने की सुविधा हो। 6 वर्ष से अधिक आयु के 74 दिव्यांग बच्चे झज्जर और 55 सोनीपत में रजिस्टर्ड हैं, जोकि सेवाएं ले रहे हैं। गोद लेने की प्रक्रिया लंबी जरुरी है, लेकिन आसान है। एक बच्चा गोद देने से पहले उसकी पूरी होम स्टडी होती है, वित्तीय हालत देखी जाती है, क्राइम रिकार्ड तो नहीं है, यह विषय जांचने के बाद ही बच्चा गोद देते हैं। हम भी कारा को अपील कर रहे हैं कि इस प्रोसेस का आसान बनाया जाए।

रंजीता मेहता ने बताया कि आनलाइन प्रोसेस है, जिस तरह कोरियर आता है, उसी प्रकार आप अपनी गोद लेने के लिए किए गए आवेदन को भी ट्रैक कर सकते हैं। फाइल किस जगह है, होम स्टडी हो चुकी है या नहीं, यदि नहीं हुई, तो बार-बार आवेदन करके उसे करवा सकते हैं। उस प्रोसेस से बच्चे जल्दी गोद मिल जाता है। सबसे अच्छी बात है कि अब कई परिवार जो पहले बच्चा गोद ले चुके हैं, वह दूसरा बच्चा गोद लेना चाहते हैं।

वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर एसडीएम ने अवैध पार्किंग को लेकर माइंड ट्री स्कूल को दिया नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब

  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टÑीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर हुडा के अस्टेट ऑफिसर दर्शन कुमार ने सेक्टर 1 की हुडा पार्किंग में माइंड ट्री की बसों को अवैध ढंग से खड़ा करने पर लिया संज्ञान, माइंड ट्री स्कूल की बसों के ड्राइवर पार्किंग की दीवारों पर करते थे पेशाब

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला  – 10 अप्रैल :

सेक्टर 1 में स्थित माइंड ट्री स्कूल की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने माइंड ट्री स्कूल द्वारा सेक्टर 1 हुडा कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में अवैध ढंग से माइंड ट्री स्कूल की बसें खड़ा करने को लेकर हुडा के एस्टेट ऑफ़िसर एवं एसडीएम अम्बाला को शिकायत दी थी जिसके बाद अम्बाला के एसडीएम दर्शन कुमार ने वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सेक्टर 1 में स्थित माइंड ट्री स्कूल के मालिक को नोटिस देते हुए 7 दिन में लिखित जवाब मांगा है। माइंड ट्री स्कूल के खिलाफ वीरेश शांडिल्य ने एसडीएम अम्बाला को शिकायत दी थी कि माइंड ट्री स्कूल मैनेजमेंट अपने स्कूल की बसों को स्कूल परिसर में खड़ा करने की बजाय हुडा कॅम्प्लैक्स की पार्किंग में माइंड ट्री स्कूल की बसों को अवैध ढंग से खड़ा कर रहे हैं जिस कारण सेक्टर 1 के निवासी परेशान हैं। वीरेश शांडिल्य जो सेक्टर 1 के निवासी है, उन्होंने कहा कि इस बारे में स्कूल मैनेजमेंट को कई बार मौखिक तौर पर कहा गया लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंगती, जिसके बाद उन्हें स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ हुडा के एस्टेट ऑफ़िसर को शिकायत देनी पड़ी।

वीरेश शांडिल्य ने शिकायत में कहा कि न केवल माइंड ट्री स्कूल हुडा की पार्किंग में अवैध ढंग से स्कूल की बसें खड़ी कर रहा है बल्कि हुडा पार्किंग की दीवारों पर माइंड ट्री स्कूल की बसों के ड्राइवर पेशाब करते देखे गए। उन्हें मना करें तो वह लड़ने पर उतारू होते हैं। वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर माइंड ट्री स्कूल की दिक्कतें बढ़नी तय है। शांडिल्य ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब स्कूल के पास पार्किंग नहीं है तो स्कूल चलाने की इजाजत माइंड ट्री मैनेजमेंट को कैसे मिली? शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने सेक्टर 1 में किसी किस्म की न्यू सेंस व गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

जीवन में छोटी-छोटी महत्वपूर्ण बातों को अपनाकर हासिल की जा सकती सफलता : डॉ. आर्य

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार  10 अप्रैल :


अंतरराष्ट्रीय संस्था आॅफ फॉर चिल्ड्रन ने सिक्स सिगमा कंपनी के साथ मिलकर महावीर कॉलोनी स्थित शिव शक्ति धर्मशाला में माता-पिता दिवस पर एक भ्समारोह का आयोजन किया।

इस समारोह में राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रमेश आर्य  को मुख्य अतिथि जबकि  सिक्स सिगमा कंपनी से जगत भटनागर को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। सेंटर की संचालिका सुनीता ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा बाहर से आए गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत और अभिनंदन किया। डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि जीवन में छोटी-छोटी महत्वपूर्ण बातों को अपनाकर अभूतपूर्व सफलता हासिल की जा सकती है।

उन्होंने वहां मौजूद विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को नई शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए सेंटर पर ईच वन टीच वन अभियान शुरू करने के लिए प्रेरित किया।

 डॉ. आर्य ने अभिभावकों को बताया कि उन्हें कभी भी अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से नहीं करनी चाहिए क्योंकि एक छोटा बच्चा कच्ची मिट्टी के समान होता है उसके निर्माण में हमने बहुत अधिक सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चे के सामने कभी भी किसी की आलोचना या बुराई न करें बल्कि किसी व्यक्ति विशेष की अच्छाइयों के बारे में ही चर्चा करें। उन्होंने अभिभावकों को संदेश दिया कि वे अपने बच्चों के मित्र बनकर रहें, उन्हें पर्याप्त समय दें, उनके अध्यापकों से मिलें, उनकी समस्याओं को समझें और दूर करने का प्रयास करें। अभिभावक जैसा आचार-व्यवहार करते हैं, जैसी भाषा का प्रयोग करते हैं, ठीक उसी प्रकार का व्यक्तित्व उनके बच्चे का विकसित होता है। हमने अपने बच्चे की प्रतिभा को पहचाना है,  उसे संभालना है,  उसे उभारना है, उसे  निखारना है क्योंकि  प्रतिभा तो उसके अंदर पहले से ही विद्यमान है। उन्हें बेटियों के लिए आत्मरक्षा तथा आत्मनिर्भर होने के उपाय बताएं।

नशे की बुराई पर चोट करते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम अभी नहीं जागे तो बहुत देर हो जाएगी और फिर कहेंगे कि अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।

डॉ. आर्य ने कहा कि हमें हमेशा प्रकृति को धन्यवाद के भाव में रहना चाहिए इसके साथ साथ उन्होंने स्वास्थ्य बीमा, चिकित्सा बीमा और सामान्य बीमा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि विकसित देशों में प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन के साथ-साथ अपनी प्रत्येक कीमती वस्तु का बीमा करवाता है। उन्होंने बीमे के संबंध में सभी उपलब्ध विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की। इसी के साथ वहां आए एएमसी सिक्स सिगमा कंपनी से जगत भटनागर ने स्वास्थ्य बीमा जागरूकता पर अपने विचार रखे और कहा कि जब भी होप फॉर चिल्ड्रन संस्था को जरूरत होगी वे जरूर सहयोग करूंगा।

समारोह के अंत में सेंटर की संचालिका सुनीता ने कहा कि आगे भी हम इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहेंगे। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रोग्राम भी किए।

इस अवसर पर अध्यापिका दीपा भटनागर, पूनम, सीमा, राजबाला, विनोद, राकेश ढाका, अजय दुग्गल, कुलदीप, सुमन, इशिका, विनय,अजय, विवेक, नरेंद्र  तथा  विद्यार्थी उपस्थित थे। 

ईको फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग व सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन पर एसेस आफ पंजाब  मेगा कांक्लेव

  • आज के युवा आर्किटेक्ट की पढ़ाई तो विदेश से करते हैं  लेकिन फिर बनाते हैं सस्टेनेबल बिल्डिंग जो कि भारत में वर्षों पहले से बन रही हैं – दीपिका गांधी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 10 अप्रैल :

सेक्टर-19 स्थित ली कार्बूजिए सेंटर की पूर्व अध्यक्ष दीपिका गांधी ने बताया की  हेरिटेज बिल्डिंग हमारी धरोहर ,सँजो कर रखना चाहिए । दीपिका  एसआरएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन के कान्क्लेव पर अपने विचार रख रही थीं । आयोजक  डॉ साजन शर्मा , अनमोल लूथरा व वीना ने बताया कि   ग्रीन अथवा इकोफ्रेंडली होम की संरचना निर्माण एवं ऑपरेशन इस तरह से होते हैं कि वह पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन पर होने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम कर सकते हैं। इस विषय पर हुआ  मंथन –  पंजाब व चंडीगढ़ के सब्जेक्ट एक्सपर्ट जिनमें संगीत शर्मा , डॉक्टर दीपिका गांधी, कनर्ल शेख पाठक,  प्रोफेसर जीत कुमार गुप्ता शामिल रहे ।संगीत शर्मा ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण व ग्रीन बिल्डिंग व  इको फ्रेंडली कंस्ट्रक्शन समय की मांग है ।

‘स्पेशल ओलंपिक भारत’ नैशनल खेलों में ट्राइसिटी के स्पेशल एथलीटों का  शानदार प्रदर्शन

  • स्पेशल एथलीटों ने जीते मेडल्स को लेकर अपने अभिभावकों संग चंडीगढ़ में मनाया जश्न    

चंडीगढ़, 10 अप्रैल  

स्पेशल ओलंपिक भारत -चंडीगढ़ चैप्टर के एथलीटों ने 28 मार्च से 31 मार्च  2023 तक गुड़गांव में आयोजित हुई नेशनल सत्र के स्पेशल ओलंपिक भारत तहत आयोजित बैडमिंटन, साइकिलिंग और रोलर स्केटिंग मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया।

ट्राइसिटी चंडीगढ़ पंचकूला और मोहाली के 10 बच्चों ने इन खेल स्पर्धाओं के मुकाबलों में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 के लगभग पदक जीते। आज यहां सेक्टर 27 में इस सफलता को लेकर एथलीट बच्चों ने अपने अभिवावकों के साथ साथ अपने कोच और एसोसिएशन के पदाधिकारियोंके साथ जश्न मनाया।

स्पेशल ओलम्पिक भारत चंडीगढ़ चैप्टर की एरिया डायरेक्टर नीलू सरीन ने गुडगाँव में पिछले महीने आयोजित इस राष्ट्रीय सत्र के आयोजन ‘स्पेशल ओलंपिक भारत’ में देश भर के 19 राज्यों के बच्चों ने भाग लिया था। इन चेलों में ट्राइसिटी के बच्चों उम्दा प्रदर्शन किया ट्राइसिटी के स्पेशल एथलीट बच्चों के साथ कोच शीतल नेगी, केशव, कुणाल पांडे (बैडमिंटन और रोलर स्केटिंग), सपना और सैंडी ठाकुर (साइक्लिंग) ने नेतृत्व किया।

जानकारी देते हुए स्पेशल ओलम्पिक भारत चंडीगढ़ चैप्टर की एरिया डायरेक्टर नीलू सरीन ने बताया कि उनकी एसोसिएशन की ओर स्पेशल बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ साथ उनके खेल भावनाओं को उजागर करने के प्रयास किये जाते है। उन्होंने बताया कि यहां से एक बच्ची प्रार्थना भाटिया ‘अंतराष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक समर गेम्ज’ खेलों के भी चयनित हुई है, जो 17 से 25 जून तक बर्लिन में आयोजित हो रही है। प्रार्थना भाटिया के साथ कोच शीतल नेगी बर्लिन जाएंगे। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ ट्राइसिटी से गुडगाँव में आयोजित खेल प्रतियोगिता में गए एथलीटों के दल में बुलबुल ढींगरा, जतिन बंगा, नितिन, विक्की, हरसिमरन कौर , आदित्य चौहान, प्रार्थना भाटिया, मिलन, योगेश और हरलीन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और चंडीगढ़ ट्राइसिटी सहित अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

आज यहां सेक्टर 27 स्थित भवन विद्यालय परिसर में इन बच्चो संग जश्न मनाया गया और इसके साथ ही नीलू सरीन ने ग्रिड स्कूल सेक्टर 31 चंडीगढ़, भवन विद्यालय स्कूल सेक्टर 27 चंडीगढ़, आशा स्कूल चंडीमंदिर और सोरेम स्कूल सेक्टर 36 चंडीगढ़ के सभी एथलीटों, कोचों, अभिभावकों और स्कूल प्रमुखों को बधाई दी।