विधायक कमल गुप्ता के आवास पर जन संगठनों ने किया धरना-प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

– खेल मंत्री संदीप कुमार को मंत्री पद से हटाने की उठी आवाज –  
हिसार/पवन सैनी 

बढ़ती यौन हिंसा, फैमिली आईडी में गड़बड़ी, महंगाई, बेरोजगारी, गुंडागर्दी, सांप्रदायिकता, नशा व भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ विभिन्न जन संगठनों ने आज मधुबन पार्क में एकत्रित होकर भाजपा विधायक डॉ. कमल गुप्ता के आवास पर धरना-प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता शकुंतला जाखड़, ओम प्रकाश सैनी, कामरेड सुरेश कुमार, नरेश गौतम ने संयुक्त रूप से की और संचालन बबली लाम्बा ने किया। आज के धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति से भारती, संतोष, कृष्णा, सरोज सैनी, विद्या, प्रभा, विमला चौधरी, सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) से कामरेड सुरेश कुमार, सुरेंद्र मान, सुरेश शास्त्री नगर, सर्व कर्मचारी संघ से नरेश गौतम, राजेश बागड़ी, अखिल भारतीय किसान सभा से सतवीर धायल, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन से रोहतास डीवाईएफआई से संजय कुमार, हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति से अनीता शर्मा, विकलांग अधिकार मंच हरियाणा से ऋषिकेश राजली, सुमित कुमार, रिटायर्ड कर्मचारी संघ से ओमप्रकाश सैनी, मनोहर लाल जाखड़, अध्यापक संघ से अलका सिवाच, चरणजीत कौर, नागरिक मंच से चंदगीराम, अशोक अठवाल, बलराज, दलित अधिकार मंच से अशोक बौद्ध और आम आदमी पार्टी से वी.एल. शर्मा आदि शामिल हुए प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।