वीरेश शांडिल्य पर हमला उन्हें व परिवार को उत्पीड़ित करने की बड़ी साजिश का हिस्सा : सेशन अदालत की हमलावर की जमानत रद्द करते हुए बड़ी टिप्पणी

  • एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट ने नकाबपोश हमलावर भेजने वाले प्रवीण चौहान की तीसरी बार नियमित जमानत रद्द की और कहा साजिश का खुलासा होना अभी बाकी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 16मार्च :

अतिरिक्त सेशन जज संजय संधीर ने वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर हत्या की मंशा से सुपारी लेकर नकाबपोश भेजने वाले प्रवीण चौहान की तीसरी बार दायर नियमित जमानत याचिका को रद्द कर दिया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि वीरेश शांडिल्य के कार्यालय पर हमला उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को उत्पीड़ित करने की साजिश का बड़ा हिस्सा था जिसका खुलासा होना बाकी है। जिस आधार पर प्रवीण चौहान की जमानत याचिका रद्द कर दी गई।

साहा निवासी प्रवीण चौहान की तरफ से एडवोकेट संदीप कुमार ने कोर्ट को बताया कि प्रवीण चौहान से न केस में कोई रिकवरी होनी है और 12 फरवरी से आरोपी प्रवीण चौहान जेल में बंद है। जबकि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अपने केस की पैरवी खुद की और कहा कि यदि आरोपी प्रवीण चौहान नकाबपोश हमलावर न भेजता तो उनके दफ्तर पर हमले की साजिश नहीं हो सकती थी। उन्होंने कोर्ट को बताया कि अभी पुलिस जांच भी चल रही है और शांडिल्य ने कोर्ट को लिखित बताया कि अभी 24 फरवरी 2023 को अम्बाला सिटी के थाना प्रभारी रामकुमार लिखित दे चुके हैं कि अभी एक कार की रिकवरी और बिल्ले नाम के आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है जो नकाबपोश हमलावरों को छोड़कर आया था और जो बिल्ला मास्टरमाइंड सतपाल उर्फ सत्ता का दोस्त है। वीरेश शांडिल्य ने अतिरिक्त सेशन जज संजय संधीर की अदालत में अनुरोध किया कि प्रवीण चौहान जैसे पेशेवर अपराधी जमानत के हकदार नहीं बल्कि समाज में दहशत फैला रहे हैं। उन्होंने कोर्ट से अपील की कि चालान पेश होने तक और प्रोसीक्यूशन की गवाहियों तक आरोपियों की जमानत न ली जाएं।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनके ऊपर जो हमला हुआ, वो उनकी हत्या के लिए था। और एक प्लानिंग का हिस्सा था। हमला करवाने वालों को और हमला करने वालों को यह पता था कि वीरेश शांडिल्य की हत्या नकाबपोश करेंगे और नाम आएगा खालिस्तानी आतंकवादियों का। क्योंकि उन्हें लगातार खालिस्तानी धमकी दे रहे हैं। शांडिल्य ने कहा कि जांच अधिकारी हमलावर भेजने वालों के प्रभाव में काम कर रहे हैं जो उनके कानूनी अधिकारों, संवेधानिक अधिकारों का हनन है और निष्पक्ष जांच न कर जांच अधिकारी असली गुनाहगारों को बचा रहे हैं जिन्होंने सतपाल सत्ता को हमला करवाने के लिए तैयार किया। ऐसे व्यक्ति सोसायटी का हिस्सा नहीं हो सकते। ऐसे व्यक्तियों के लिए कानून नाम की कोई चीज नहीं होती।

उन्होंने कहा कि यदि 4 फरवरी को उन्हें पंजाब के राज्यपाल ने न बुलाया होता तो उनकी व उनके बेटे की हत्या तय थी। एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनकर नकाबपोश हमलावर भेजने वाले प्रवीण चौहान की जमानत रद्द करने के आदेश दिए।

मेट्रो के माध्यम से पिंजौर- कालका को चंडीगढ़ से जोड़ा जाए, मुख्यमंंत्री  मनोहरलाल का सुझाव

हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पंजाब, हरियाणा सिविल सचिवालय, विधानसभा, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, पीजीआई तथा एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर नागरिकों की आवाजाही अधिक रहती है। यदि इन स्थानों को भी मेट्रो से जोड़ा जाएगा, तो आमजन को ट्रैफिक जाम से भी बड़ी राहत मिलेगी और उनके समय व पैसे की भी बचत होगी। इसलिए पहले फेज में ही इन मुख्य स्थानों को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि पंचकूला वासियों के लिए एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर और सुगम करने के साथ साथ ट्राईसिटी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करना ही मेट्रो प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ को समन्वय स्थापित करते हुए पूरे तालमेल के साथ आगे बढऩा है।

Tricity Metro Scheme

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 16 मार्च :

चंडीगढ़ में मेट्रो पर लगभग सहमति बन गई है। पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित की अध्यक्षता में चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में बढ़ रहे ट्रैफिक जाम को खत्म करने पर चर्चा हुई। बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल मौजूद रहे। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान के संगरूर दौरे पर होने के कारण मंत्री अनमोल गगन मान ने बैठक में हिस्सा लिया।

मेट्रो के पहले चरण में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड चौक से पंजाब यूनिवर्सिटी, PGI और एयरपोर्ट के लिए वैकल्पिक मार्ग का सुझाव दिया गया। इनके अलावा हरियाणा CM मनोहर लाल खट्‌टर ने मेट्रो के माध्यम से पिंजौर-कालका को चंडीगढ़ से जोड़ने के लिए कहा। उन्होंने मेट्रो के विस्तार में घग्गर नदी और नए पंचकूला के क्षेत्रों को शामिल करने की बात भी कही। साथ ही जीरकपुर को पिंजौर-कालका तक जोड़ने का सुझाव दिया, ताकि चंडीगढ़ आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके।

उन्होंने हरियाणा सिविल सचिवालय, विधानसभा, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, PGI और एयरपोर्ट के मेट्रो से जुड़ने पर ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलने की बात कही। CM मनोहर लाल ने मेट्रो के पहले फेज में ही उक्त सभी रूट शामिल करने का सुझाव दिया।

बैठक में मौजूद पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित, हरियाणा सीएम मनोहर लाल और पंजाब की मंत्री अनमोल गगन।
बैठक में मौजूद पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित, हरियाणा सीएम मनोहर लाल और पंजाब की मंत्री अनमोल गगन।

बैठक में हरियाणा सीएम मनोहर लाल के अलावा पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान और चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता पहुंचे। जबकि पंजाब के CM भगवंत मान और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने मीटिंग से दूरी बनाए रखी। मीटिंग में हरियाणा CM के प्रधान सचिव डीएस ढेसी, मुख्य सचिव संजीव कौशल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरूण गुप्ता समेत पंजाब के अफसर पहुंचे।

गवर्नर के साथ इस मीटिंग में दोनों प्रदेश सरकारों के प्रमुख सचिव (CS) और अन्य सीनियर अफसर मौजूद रहे। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सचिवालय में पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। DSP समेत सिक्योरिटी विंग के इंस्पेक्टरों पर व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा रहा। किसी व्यक्ति को बेवजह सचिवालय के प्रथम तल पर प्रवेश नहीं करने दिया गया।

पंजाब गवर्नर बीएल पुरोहित की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में राइट्स कंपनी के अधिकारियों ने ट्राईसिटी से जुड़े पूरे प्लान की प्रेजेंटेशन दी। इसके बाद हरियाणा के CM समेत अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए।

कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान चंडीगढ़ के साथ मोहाली और पंचकूला के लिए फायदेमंद रहेगा। मेट्रो प्रोजेक्ट रूपरेखा पर सहमति देना और रोड मार्ग से तीनों शहरों में यातायात फ्रीक्वेंसी को बेहतर बनाना है। पूरे प्रोजेक्ट पर पंचकूला, मोहाली व चंडीगढ़ का अनुमानित खर्च करीब 10,570 करोड़ रुपए है। मेट्रो पर सबसे अधिक 7680 करोड़ खर्च होंगे। इसमें से मोहाली में 4080, चंडीगढ़ में 2320 और पंचकूला में 1280 करोड़ रुपए खर्च आएगा। यदि बैठक में सहमति बनी तो इस प्लान को अंतिम मुहर के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। इसके बाद प्लान पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

सिसोदिया पर CBI का एक और शिकंजा, सिसोदिया पर अब विरोधियों की जासूसी का मामला

CBI का दावा है कि गैरकानूनी तरीके से फीडबैक यूनिट को बनाने और चलाने से सरकारी खजाने को 36 लाख रुपए का घाटा हुआ है। इस यूनिट पर विरोधी पार्टी के नेताओं, अधिकारियों और ज्यूडिशयरी मेंबर्स की जासूसी का भी आरोप है। फीडबैक यूनिट केजरीवाल सरकार ने 2015 में सत्ता में आने के बाद बनाई थी। 2016 में विजिलेंस डिपार्टमेंट के एक अधिकारी केसी मीणा ने FBU को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद मामले में जांच शुरू हुई थी। पिछले महीने ही गृह मंत्रालय ने CBI को इस मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की परमिशन दी थी। CBI का कहना है कि यूनिट राजनीतिक जानकारियां इकट्ठी करती थी। यूनिट की 40% रिपोर्ट इन्हीं जानकारियों के बारे में थीं।

  • सिसोदिया पर विपक्षी नेताओं की जासूसी कराने का आरोप लगा था
  • इस मामले में CBI ने गृह मंत्रालय से केस चलाने की अनुमति मांगी थी
  • गृह मंत्रालय के इस फैसले से मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 16 मार्च :

शराब नीति पर घिरे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गृह मंत्रालय ने ‘फीडबैक यूनिट’ जासूसी मामले में मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय ने सीबीआई को फीडबैक यूनिट के जरिए जासूसी कराने के आरोपों पर मनीष सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने और जांच करने के आदेश दिए हैं। सीबीआई ने हाल ही में दिल्ली सरकार की ‘फीडबैक यूनिट’ पर जासूसी का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति मांगी थी।

इस मामले में सिसोदिया के अलावा तत्कालीन विजिलेंस सेक्रेटरी सुकेश कुमार जैन, CISF के रिटायर्ड DIG राकेश कुमार सिन्हा, इंटेलिजेंस ब्यूरो के रिटायर्ड जॉइंट डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार पुंज, CISF के रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट सतीश खेत्रपाल और गोपाल मोहन के खिलाफ भी प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपियों पर संपत्ति का दुरुपयोग, आपराधिक साजिश और धोखा देने के लिए जालसाजी करने समेत कई आरोप लगाए गए हैं। भाजपा ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल को भी आरोपी बनाने की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि ये आतंरिक सुरक्षा का मामला है और इसमें UAPA ( अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट) लगाया जाना चाहिए।

दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये गंभीर मुद्दा है और एजेंसी को इसमें देशद्रोह के एंगल से भी जांच करनी चाहिए। ये भी देखना चाहिए कि क्या FBU को विदेशों से फंडिंग मिल रही थी।

दिल्ली कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट अली मेंहदी ने कहा- हम पिछले 6 महीने से इस मुद्दे को उठा रहे हैं। किसी राज्य सरकार के पास ऐसी जासूसी यूनिट नहीं हो सकती। जासूसी यूनिट रखने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार के पास होता है।

पिछले महीने दिल्ली में भाजपा नेताओं ने FBU को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाजपा नेता दूरबीन के साथ नजर आए थे।
पिछले महीने दिल्ली में भाजपा नेताओं ने FBU को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाजपा नेता दूरबीन के साथ नजर आए थे।

ये यूनिट दिल्ली सरकार के विजिलेंस डिपार्टमेंट के तहत बनाई गई थी। उस समय विजिलेंस डिपार्टमेंट मनीष सिसोदिया के जिम्मे था। इस यूनिट को दिल्ली सरकार के तहत आने वाले सरकारी विभागों और संस्थाओं के बारे में जानकारी और फीडबैक जुटाने के लिए बनाया गया था। इसके कामों में स्टिंग ऑपरेशन करना और सरकारी अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़ना भी शामिल था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस यूनिट पर सीएम केजरीवाल का सीधा कंट्रोल था। इसमें काम करने वाले ज्यादातर लोग इंटेलिजेंस ब्यूरो और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के रिटायर्ड अधिकारी थे।

आईएनआईएफडी चंडीगढ़ के छात्र डिजाइनरों ने 3 प्रमुख ग्लोबल फैशन वीक में अपने संग्रह का किया प्रदर्शन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 16 मार्च :

आईएनआईएफडी चंडीगढ़ के छात्र डिजाइनरों ने तीन प्रमुख फैशन वीक में शहर को गौरवान्वित किया। जिसमें 7वें सीजन के लिए न्यूयॉर्क और 8 वें सीजन के लिए लंदन और पिछले लगातार 34वें सीजन में भारत में लैक्मे फैशन वीक, मुंबई शामिल हैं।

लंदन में भारत के हाई कमिशन के सहयोग से आईएनआईएफडी -एलएसटी ने इंडिया दयात लंदन फैशन वीक का आयोजन किया, जहां उभरते हुए आईएनआईएफडी डिजाइनरों ने 17 फरवरी को दो शो प्रस्तुत किए। पहला शो 40 परिधानों का था, जिन्हें डिकंस्ट्रक्शन के बुनियादी सिद्धांतों पर डिजाइन किया गया था। दूसरा शो भारत के सिग्नेचर फैब्रिक – खादी में डिजाइन किए गए 25 अति सुंदर परिधानों का था।

आईएनआईएफडी चंडीगढ़ की स्टूडेंट डिजाइनर गोनिका सचदेवा ने लंदन फैशन वीक में ली कार्बुजियर के चंडीगढ़ पर आधारित अपने संग्रह ‘डीकंस्ट्रक्टिविज्म एंड आर्किटेक्चर कमेमोरेशन इन कूटुर का प्रदर्शन किया। ली कार्बुजियर के मास्टर प्लान की प्रेरणा का श्रेय कई स्रोतों को दिया गया है। इसकी सडक़ों और इमारतों के बीच पर्याप्त हरित स्थान पर जोर न केवल स्थानीय सरकार द्वारा अनुरोध किए गए गार्डन सिटी सिद्धांतों से लिया गया है, बल्कि चंडीगढ़ के सरकारी उद्देश्य को दर्शाने वाली मूर्तियों द्वारा प्रतिस्थापित विशाल ग्लास गगनचुंबी इमारतों के साथ-साथ विले रेडियस की आर्किटेक्ट की अपनी अवधारणा से भी लिया गया है।

शो को माननीय हाई कमिश्नर श्री विक्रम के दोरईस्वामी, डिप्टी हाई कमिश्नर श्री सुजीत घोष और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति से चिह्नित किया गया था। शो के बाद हाई कमिश्नर ने इंडिया हाउस, लंदन में उभरते आईएनआईएफडी डिजाइनरों को सम्मानित किया।

न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान इंडियन फैशन ट्रंक में, न्यूयॉर्क सिटी में 10 फरवरी को 7वें सीजऩ के लिए दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फैशन वीक, आईएनआईएफडी डिजाइनरों द्वारा शोकेस फैब्रिक ऑफ इंडिया-खादी था, जो 54 परिधानों के शानदार संग्रह को दर्शाता था।

न्यूयॉर्क फैशन वीक में चंडीगढ़ के डिजाइनरों ने परंपरा और आधुनिकता के संतुलन के साथ खादी को एक परिधान के रूप में इस्तेमाल करते हुए 2 असाधारण परिधानों का प्रदर्शन किया। विपुल देव, कॉन्सुल (प्रेस, इंफोरमेंशन और कल्चर),  कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया, न्यूयॉर्क ने यह शो को देखा।

9 मार्च को, लक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई के उद्घाटन के दिन बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया आईएनआईएफडी, चंडीगढ़ के छात्र डिजाइनर रमन डगेलिया के डिजाइन किए परिधान को पहने दिखीं, जिसे उन्होंने लक्मे फैशन वीक में शानदार शो आईएनआईएफडी लॉन्चपैड में प्रस्तुत किया था। कमिंग फ्रॉम द रूट्स जो कि बोगोलनफिनी नामक अफ्रीकी मिट्टी के कपड़े से प्रेरित था। विभिन्न प्रकार की खादी के लिए पिपली, ओडिशा और बाटिक रंगों से भारतीय परिधानों का उपयोग किया जाता था।

दिव्यम कौशल, आईएनआईएफडी चंडीगढ़ इंटीरियर डिजाइन के छात्र को लक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई में इंडस्ट्री के प्रसिद्ध शो डायरेक्टर्स के साथ काम करने का अवसर मिला। आने वाली पीढ़ी के डिजाइनरों को प्रोत्साहित करने के लिए आईनिफ्ड ने लैक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई में जेननेक्स्ट पेश किया।

इस अवसर पर रितु कोचर, कॉर्पोरेट डायरेक्टर – आईएनआईएफडी, ने आईएनआईएफडी चंडीगढ़ के छात्र डिजाइनरों की विश्व के सभी तीन प्रमुख फैशन वीक पर अपनी पकड़ स्थापित करने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा, 27 साल की अपनी विरासत के साथ आईएनआईएफडी ने एक मजबूत वैश्विक उपस्थिति स्थापित की है और डिजाइन संस्थानों की अग्रणी श्रृंखलाओं में से एक के रूप में उभरा है। उन्होंने यह भी कहा, मुझे अपने युवा डिजाइनरों पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है, जिन्होंने दुनिया के सभी प्रमुख फैशन वीक में अपनी जगह बनाई है और उनके काम की पूरे डिजाइन सर्कल द्वारा सराहना की जा रही है। इस सीजऩ में, उन्होंने हाउते और विनम्र, फैब्रिक ऑफ़ नेशन खादी के बीच सामान्य धागे का उपयोग करते हुए, पश्चिमी सौंदर्यशास्त्र के साथ मिश्रित हमारी समृद्ध भारतीय सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए अद्वितीय डिज़ाइन तैयार किए। लंदन, आईएनआईएफडी और एलएसटी भारतीय हथकरघा, बुनाई, कला और शिल्प को दुनिया के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर लाने के वादे को पूरा कर रहे हैं, ताकि वे भारत के समृद्ध परिधान और हस्तशिल्प इतिहास को देख सकें और अनुभव कर सकें।

यह सभी 3 आधिकारिक विश्व प्रसिद्ध फैशन वीक में आईएनआईएफडी डिजाइन के छात्रों द्वारा खूबसूरती से डिजाइन किए गए संग्रह का एक ग्लैमरस प्रदर्शन था।

आम आदमी पार्टी ने धरनारत सफाई कर्मियों को समर्थन दिया, प्रशासन इनकी समस्या का उचित हल निकाले – रंजीत उप्पल

रंजना शुक्ला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 16 मार्च :

नगर परिषद पिंजौर ने घर-घर से कचरा उठाने के लिए,ठेकेदार को ठेका दे दिया है। जिसके चलते लगभग 20-25 वर्षों से घर घर जाकर रेहड़ियों द्वारा कूड़ा इकट्ठा करने वाले सफाई कर्मियों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है।क्योंकि अब उनका काम ठेकेदार प्रणाली करेगी। रोजगार छिन जाने को लेकर इन सफाई कर्मियों में बेहद रोष है,और रोष स्वरूप उन्होंने नगर परिषद पिंजौर कार्यालय के बाहर 3 दिन से धरना दिया हुआ था।

इस मौके पर धरनारत सफाई कर्मियों को समर्थन देने, आम आदमी पार्टी नेता रंजीत उप्पल,आप कार्यकर्ताओं के साथ, धरना स्थल पर पहुंचे। आप नेता रंजीत उप्पल ने प्रधान विजय कुमार एवं सभी पदाधिकारियों एवं सफाई कर्मियों से विस्तृत चर्चा की और उसके बाद संबंधित अधिकारियों को उनकी पूरी समस्या के बारे में अवगत करवाया। वहां मौजूद अधिकारियों ने उनको आश्वासन दिया कि वह बहुत जल्द उनकी मुलाकात नगर परिषद प्रधान एवं कार्यकारी अधिकारी से करवा कर इनकी समस्या का कोई उचित हल निकालने का प्रयास करेंगे।

इस आश्वासन के उपरांत धरनारत सफाई कर्मचारियों ने धरने को खत्म किया और बातचीत के लिए तैयार हो गए। इस मौके पर ईश्वर सिंह राकेश शुक्ला, विश्वनाथ पंडित, पूनम शुक्ला,फारुख नंबरदार, कार्तिक विश्नोई, गुरदीप सिंह खेड़ा, अशोक लुबाना मौजूद रहे।

डिजिटल मार्केटिंग व एनीमेशन में करियर की अपार संभावनाएं : अमन कश्यप


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 16 मार्च :

डीएवी गल्र्स काॅलेज के पीडीपी व प्लेसमेंट सेल की ओर से करियर डवलेपमेंट और आॅपोच्यूनिटी विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का अयोजन किया गया। कार्यक्रम जमुना आटो इंडस्ट्री के स्कूल आॅफ एंप्लायबिलिटी के सहयोग से हुआ। जिसमें स्टेपिंग स्किल्स के फाउंडर अमन कश्यप व विडियो एडिटर गुरूदत्त मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज की वाइस प्रिंसिपल डाॅ विनित व प्लेसमेंट सेल कनवीनर डाॅ सुरिंद्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में 250 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाॅ सुनीता कौशिक, डाॅ रीटा सिंह व डाॅ नताशा बजाज ने सहयोग दिया।

अमन कश्यप ने छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी आॅफ लाइन व्यावसाय शुरू करने के लिए 20 से 25 लाख रूपये की जरूरत होती है। जिसके लिए रिचर्स व डवलेपमंेट पर ध्यान देना जरूरी है। व्यावसाय को स्थापित करने में एक साल का समय लग जाता है। बिजनेस शुरू करने के लिए उनका नाम जरूरी है। जिसे ट्रेड माॅर्क के जरिए रजिस्ट्रर्ड करवाना जरूरी होता है। व्यवसाय के लिए जगह का  महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसके अलावा इंटिरियर डिजाइन, प्रोडक्ट, विज्ञापन का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि आॅन लाइन बिजनेस बहुत ही कम पैसों में शुरू किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए भी रिसर्च व डवलेपमेंट की जरूरत है। डोमेन नेम के जरिए वेबसाइट को रजिस्ट्रर्ड करना जरूरी है। आॅन लाइन डेटा स्टोर करने के लिए स्पेस की जरूर होती है। जिसे हाॅस्टिंग कहा जाता है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग के जरिए किसी भी व्यावसाय को उंचाई पर पहुंचाया जा सकता है। गुरूदत्त ने छात्राओं को वेबसाइट तैयार करने के बारे में जानकारी दी।

उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि अमेजोन व जैमेटो के पास अपना कोई स्टोर नहीं है। फिर भी दोनों वेबसाइट के जरिए करोडों रूपये का बिजनेस होता है। दोनों वेबसाइट कमीश्न के आधार पर कार्य करती है। इसके उपरांत उन्होंने छात्राओं को एनीमेशन तैयार करने के बारे में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन व पोस्ट प्रोडक्शन के बारे में बताया।

समाजसेवी जगजीत सिंह ने ट्रेड फेयर का अवलोकन किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 16 मार्च :

समाजसेवी एवं बसपा के जिला प्रभारी सरदार जगजीत सिंह ने अपने साथियों लाली हंसपाल, बब्बन दीप सिंह ,संदीप सिंह भंडारी, विपुल ,विक्रम, हरजिंदर, सिमरन हंसपाल के साथ यमुनानगर के सिटी सेंटर में मोहन राणा द्वारा लगाए गए ट्रेड फेयर में पहुंचे।

मौके पर आयोजन समिति द्वारा जगजीत सिंह का अभिनन्दन किया गया। सरदार जगजीत सिंह ने विभिन्न प्रकार की कला कृतियों के स्टॉल्स का अवलोकन किया और बाहर से आए हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन करते कहा कि ट्रेडफेयर एक ऐसा मंच है जहाँ कला को प्रस्तुत करने के साथ साथ व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलता है।

उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में मनोरंजन भी जरूरी है और इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों से लेकर बड़ो का मनोरंजन किया जा रहा है, वहीं व्यपार को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान लकड़ी से बनी हुई वस्तुएं व हेडलूम आदि के स्टॉल्स लगाए गए हैं। जगजीत ने बताया कि इस तरह का बिजनेस मॉडल बहुत ही आकर्षक होता है।

उन्होंने कहा कि यहाँ लाल किले की एक कलाकृति तैयार की गई है जो बहुत ही मनमोहक दिखाई देती है।उन्होंने ट्रेड फेयर आयोजन समिति का आभार जताया और भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करने का आह्वान भी किया।

AAP की मोबाइल ऐप के माध्यम से सदस्यता अभियान में आएगी तेजी : सुशील जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 16 मार्च :

आम आदमी पार्टी के द्वारा एक ऐप लांच की गई है जिसके माध्यम से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का कुनबा आए दिन बढ़ता जा रहा है तथा सदस्यों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्टी के द्वारा एक ऐप लांच की गई है जिसके माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता आगे सदस्य बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस ऐप में सदस्य का मोबाइल नंबर व पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाएगा तथा एक ओटीपी के माध्यम से सदस्यता सुनिश्चित की जाएगी। सुशील झा ने बताया कि पार्टी के द्वारा चलाया गया यह सदस्यता अभियान अब सभी जिलों में ब्लॉक व वार्ड स्तर पर चलाया जाएगा। पार्टी के जिस भी सदस्य के द्वारा आगे सदस्य बनाए जाएंगे वह सदस्य कार्यकर्ता की बेहतर कार्यशैली का प्रमाण माना जाएगा।

सुशील जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार व शिक्षित नेताओं की पार्टी है तथा देश का भविष्य आम आदमी पार्टी के हाथों में सुरक्षित है। जैन ने बताया कि आने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा प्रदेश में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं उन्होंने आम जनता का आह्वान करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग आम आदमी पार्टी के परिवार के सदस्य बने और मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जमकर विरोध करें।

जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी को सत्ता से अधिक जनता के हितों की चिंता है और जनता मौजूदा सरकार की नीयत को भली भांति समझ चुकी है। 

भाजपा नेत्री बंन्तो कटारिया ने  जी-20 की बैठक में महिलाओं के आर्थिक, समाजिक व महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने पर पीएम मोदी को बधाई दी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 16 मार्च :

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंन्तो कटारिया ने कहा जी 20 बैठक में महिलाओं के नेतृत्व विकास को बढ़ावा देने वाली सामूहिक शक्ति को एक साथ लाने का माध्यम बनी इस बैठक में महिला उद्यमिता, समानता और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए जीत के अवसर, जमीनी स्तर सहित सभी स्तरों पर महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी और शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और कार्यबल में समान भागीदारी की कुंजी विषय पर फोकस रहा हैं।

बंन्तो कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में भारत सरकार महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार कार्य कर रही हैं l उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का आकलन है की पारंपरिक ईंधन-लकड़ी,कोयला आदि से खाना पकाने से भारत में सालाना 5 लाख मोते हुई थी l लेकिन केंद्र सरकार के इस प्रयास से महिलाओं में सांस संबंधी बीमारी के मामले में 20  फीसदी की कमी आई हैं l कोविड में आर्थिक सहायता 20.50 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खाते में 31,000 करोड़ रू. हस्तातरित किए गए साथ ही 9,082 से ज्यादा जन औषधि केंद्रों के माध्यम से देशभर में मात्र 1 रुपए में सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जा रहे है।

बंन्तो कटारिया ने कहा की पुरुषो की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक हुई है एंव महिलाओं का स्वास्थय भी पहले के मुकाबले और बेहतर हुआ है l प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान हो या फिर प्रधानमंत्री मृत्यु वंदना योजना, इनसे मां और बच्चे, दोनों के जीवन को बचाने में हम सफल रहे हैं l  आयुष्मान भारत योजना की भी लगभग 50 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं ही हैं l

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 16 March, 2023

मर्डर की कोशिश में मुख्य नाबालिक आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 16 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 14 पंचकूला योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिह नें चाकू से वार करके हत्या करनें की कोशिश करनें के मामलें में नाबालिक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये नाबालिक आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक 28.02.2023 को शिकायतकर्ता गुरविन्द्र् सिह वासी गांव बुढनपुर पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 27.02.2023 को रात्रि करीब 9 बजे जब उसकी भाई गगनदीप सिंह घर के बाहर अपनी मोटर साईकल अन्दर पार्क करने का इंतजार कर रहा था तभी वहां पर कुछ लडके आएं और गाली गलौच करनें लग गये जब पीडित गगनदीप सिह नें कहा कि यहां पर गाली गलौच क्यू कर रहे हो तो तभी उन लडको में से एक नाबालिक मुख्य आरोपी नें चाकू से गगनदीप के पेट में जान से मारनें की नीयत से वार किया और अन्य लडको नें उसके साथ लडाई –झगडा मारपिटाई की । जब पीडित नें शोर मचाया तो वहां से सभी लडके भाग गये । और पीडित गगनदीप को इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में भर्ती करवाया गया जिसको इलाज हेतु आगे पीजीआई सेक्टर 32 में इलाज के लिए रैफर किया गया । जिस बारे पुलिस चौकी मे प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,323,307,506 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में वार करनें वालें मुख्य आरोपी नाबालिक को गिरफ्तार करके बाल सुधार गृह भेजा गया ।

विदेश भेजनें के नाम पर 7.6 लाख रुपये की ठगी मामलें में दुसरी महिला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 16 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निर्मल सिह के नेतृत्व में विदेश भेजनें के नाम पर 7.6 लाख रुपये ठगी के मामलें में दुसरी महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान प्रवीण कुमारी वासी नारायणढ अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.05.2021 को पीडित जय सिंह पुत्र चतन सिंह वासी फतेहगढ अम्बाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि पाला राम उर्फ सुरेश नाम के व्यकित नें पीडित से कहा कि उसके पास एक जानकार व्यकित है जो कि आपको सस्ते में विदेश भेज देगा अगर जाना चाहते हो तो उसके बाद पीडीत व्यकित नें विदेश जानें हेतु पाला राम से सम्पर्क किया जिसनें एक अन्य अमित कुमार नाम के व्यकित से मिलवाया जिसनें पीडित को विदेश भेजनें के नाम पर विश्ववास में लिया और दिनांक 28.05.2019 को उसनें खाते में 60000/- रुपये ट्रांसफर करवा लिये इसके बाद फिर होटल व टिकटो की बुकिंग हेतु दिनांक 10.06.2019 को तीसरे व्यकित के खाते में 1.40 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिये । जिन्होनें कहा कि आपकी फ्लाई गोवा की तरफ से होगी जो व्यकित दिनांक 18.06.2019 को आरोपी के कहनें पर जहाज द्वारा गोवा पहुंच गया जहा पर आरोपी अमित कुमार मिला जिसनें होटल में बैठकर वीजा की कॉपी दिखाई और 4 लाख रुपये जमा करवानें के लिए कहा तभी पीडित व्यकित ने घर वालों को पैसा जमा करवानें हेतु कह दिया और दिनांक 01.07.2019 को अन्य सलिप्त आरोपी को 4 लाख रुपये दे दिए और दिनांक 02.07.2019 को 1 लाख रुपये दिए उसके बाद दिनांक 17.07.2019 को पीडित व्यकित इंतजार करनें बाद  आरोपियो से विदेश जानें हेतु कहा जिन्होनें कहा कि और पैसे चाहिए और धमकाया अगर पैसे मागोंगे तो तो तुझे झुठे केस में फसंवा देगें । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ धारा 406/420 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामीं छानबीन करते हुए दूसरी महिला आरोपी को गिऱफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया । जिस मामलें मे अब तक 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

क्राईम ब्रांच नें अफीम तस्करी में तीसरे आऱोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 16 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप के मार्गदर्शन नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई मुकेश कुमार के द्वारा अवैध नशीला पदार्थ अफीम तस्करी में कल दिनांक 15 मार्च को झारखण्डी रिहायसी तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान चमब्रा मुण्डा पुत्र कोले मुण्डा वासी गाँव लाबगा तोला पीरिध जिला रांची झारखण्ड हाल बरवाला उम्र 38 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह नें बताया कि दिनांक 11.03.2023 को रविकुमार पुत्र दर्शन लाल वासी गाँव श्यामटु पंचकूला को अवैध 900 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपी से पुछताछ के आधार पर दुसरे आरोपी सानिका मुण्डा पुत्र मंगरा मुण्डा वासी गाँव सुल्हे तारों सिलादोन झारखण्ड हाल किरायेदार बरवाला पंचकूला को अवैध नशीला पदार्थ अफीम 1 किलो 720 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया था । जो दोनो आरोपियो से कुल 2 किलो 620 ग्राम अफीम बरामद की गई । इसके बाद इस मामलें में नशीले पदार्ध अफीम की तस्करी में सलिप्त तीसरे आरोपी चमब्रा मुण्डा पुत्र कोले मुण्डा को कल दिनांक 15 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया । 

स्नैचिंग मामलें में अपराधी को हुई 5 साल की सजा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 16 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को माननीय अदालत श्री हरबीर सिंह दहिया की अदालत नें बैग स्नैचिंग के मामलें में आरोपी मगंत राम पुत्र बलदेव राज वासी विकास नगर कालौनी चण्डीगढ को 5 साल व 25 हजार रुपये का जुर्माना सहित सजा सुनाई गई है ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.02.2021 को पीडिता रीचा पबीवाल वासी सैणी विहार बलटाना पजांब नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर 16 के पास से किसी अन्जान व्यकित मोटरसाईकिल सवार नें पीडिता का बैग छिनकर भाग गया । जिसके बैग के अन्दर मोबाइल फोन, कैश, एटीएम डेबिड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि थे जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 14 में भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी जांच पडताल क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 से उप.नि. भीम सिंह के द्वारा अमल में लाई गई जिस कार्रवाई में उपरोक्त स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी मगंत राम पुत्र बलदेव राज वासी विकास नगर कालौनी चण्डीगढ को गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें के पैरवी जिला न्यायवादी श्री नरेश गर्ग की गई और मामलें में समय –समय पर गवाहियों की गवाही करवाई गई । जिस मामलें में आज आज सत्र न्यायाधीश पंचकूला की अदालत नें गवाही व सबूतो के आधार पर उपरोक्त आरोपी मगंत राम पुत्र बलदेव राज वासी विकास नगर कालौनी चण्डीगढ को 5 साल की सजा सुनाई ।