पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने दिया स्वस्थ रहें  साइकिल चलाए 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 मार्च :

भाई चन्द्रमोहन जी सलाह मानते हुए हेमंत किंगर ने 70% साइकल चलाने का फ़ैसला किया है ओर 30 % गाड़ी का इस्तेमाल करेंगे।

साइकिल आपको स्वस्थ रखेगी ,साइकिल चलाने से आप बचाएंगे पैसा साइकिल चलाने से देश में डालर की खपत कम होगी हमें बाहर से इंधन नहीं मंगाना पड़ेगा , गंभीर बिमारियों को रखता है ,जितनी तेजी से दुनिया तरक्की कर रही है उतनी ही तेजी से हम आधुनिक होते जा रहे हैं, आधुनिकता के इस दौर में भले हम चीजों को आसानी से और कम मेहनत में पा ले रहे हैं लेकिन उससे कहीं न कहीं हमारे सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है, तकनीक ने तरक्की की तो हम बैलगाड़ी से साइकिल, साइकिल से बाइक और बाइक से कार तक आ पहुंचे, हर घर में कार और बाइक है, लोग कार और बाइक के इस जमाने में साइकिल चलाने को स्टेटस से जोड़कर देखते हैं,उनको लगता है कि अगर साइकिल चलाई तो उनके यह स्टेटस पर पड़ेगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप रोज मात्र  30 मिनट ही साइकिल चलाते हैं तो यह आपके सेहत को चमत्कारिक फायदा दिला सकता है. साइकिल चलाने से शरीर न सिर्फ फिट रहता है और चेहरे पर निखार आता है बल्कि स्ट्रोक, हृदय रोग, कैंसर और मधुमेह जैसे गंभीर रोगों को भी कंट्रोल में रखता है, ऐसे में आज हम आपको साइकिल चलाने से शरीर को होने वाले फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।

अच्छी नींद पाने में करेगा मदद ,जिन लोगों को नींद नहीं आती है या नींद से जुड़ी किसी प्रकार की कोई भी परेशानी है तो उन लोगों के लिए साइकिलिंग वरदान साबित हो सकता है. अगर वो रोज सुबह मात्र आधा घंटा भी साइकिल चलाते हैं तो उनको रात को अच्छी नींद आएगी, इसके पीछे की वजह ये है कि साइकिल चलाने से शरीर को थकान होती है और जब शरीर थकता है तो समय पर अच्छी नींद आती है, याददाश्त को करता है तेज जिनको याददाश्�

 आम आदमी पार्टी ने पंच सरपंचों के समर्थन में फूंका हरियाणा सरकार का पुतला

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 मार्च :

हरियाणा सरकार चुने हुए प्रतिनिधियों की कर रही है पूरी तरह से अनदेखी किए जाने का  आरोप लगाते हुए  योगेश्वर शर्मा ने डेमोक्रेटिक फ्रंट समाचार पत्र को बताया कि  गठबंधन सरकार गांवों के चुने हुए प्रतिनिधियों के अधिकार छीन कर वहां की लोकतंत्र प्रक्रिया को खत्म करना चाहती है,  आम आदमी पार्टी ने पंचों सरपंचो की मांगों के समर्थन  में आज  पार्टी के  वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का पुतला फूंका।

सेक्टर 17, 7,8व 18 के चौराहे पर पुतला फूंकने से पहले पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरपंचों पर पिछले दिनों किए गए  लाठीचार्ज को सरकार की तानाशाही बताया, इस अवसर पर योगेश्वर शर्मा ने कहा  कि आम आदमी पार्टी इसके विरोध में सरपंचों का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आम आदमी की आवाज सुनी जाना अनिवार्य है, मगर यह सरकार पंचों सरपंचों की बात को सुनने की बजाए उन पर लाठी चार्ज करवाती है और पानी की बौछारें करवाती है, ऐसे में इस सरकार का लोकतंत्र में कोई विश्वास नजर नहीं आता।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार  गांवों में चुने हुए प्रतिनिधियों से इनके अधिकार  छीन कर वहां की लोकतंत्र प्रक्रिया को खत्म करना चाहती है, गांव का मुखिया सरपंच होता है, सरकार सरपंचों से अधिकार लेकर अफसरों को दे रही है। सरकार को सरपंचों से बातचीत कर रास्ता निकालना चाहिए, आप के वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा ने कहा कि  कहा कि  सरकार जो नई व्यवस्था लाना चाहती है इसके लिए न प्रदेश के गांव तैयार हैं, न ही गांव में पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर है, न इंटरनेट की सुविधा है, न ऑपरेटर है और न ही 24 घंटे बिजली रहती है।

पालिका विहार में भूमाफियों द्वारा बनाए गए अवैध शोरूमों को गिराने के लिए वीरेश शांडिल्य ने दिया नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन

  • ज्ञापन में की अरविंद अग्रवाल लक्की व उसके साथियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,अम्बाला – 03 मार्च :

अम्बाला शहर जीटी रोड के साथ लगते पालिका विहार में भूमाफियों द्वारा उस जमीन पर अवैध शोरूम बनाए जो जमीन उनके नाम है ही नहीं। और अवैध निर्माण करवाने में नगर निगम के कई अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल है। आज पालिका विहार के उन शोरूमों को गिराने के लिए पालिका विहार निवासी व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला शहर नगर निगम कमिश्नर आईएएस प्रशांत पंवार को ज्ञापन सौंपा और कहा कि यह निर्माण जेल लैंड निवासी अरविंद अग्रवाल लक्की व उनके साथियों ने किया। जबकि पालिका विहार में इन शोरूमों को बनाने के लिए नगर निगम की कोई भी अनुमति नहीं थी। सिर्फ भूमाफियों ने मोटी रकम देकर नगर निगम के अधिकारियों को अपने साथ शामिल कर इस अवैध निर्माण को गिराया।

हालांकि इन अवैध निर्माणों की शिकायतें निगम को मिली तो उन्होंने आईवाश के लिए अवैध शोरूमों को गिराने की बजाए सील कर दिया। ताकि निगम अधिकारी जब उनके कहने पर हो तो फिर वहां निर्माण कर सके। लेकिन आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पालिका विहार के इन अवैध शोरूमों को गिराने के लिए मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कमिश्नर प्रशांत पंवार से कहा कि गरीब लोगों के निर्माण तुरंत गिरा दिए जाते हैं। लेकिन भूमाफियों को नगर निगम संरक्षण क्यों दे रहा है? वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इन्हीं अवैध शोरूमों में कुछ दिन पहले कंकाल मिला था। लेकिन पुलिस ने कोई जांच नहीं की कि कंकाल किसका था? एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी और निगर निगम कमिश्नर ने इस पालिका विहार के अवैध निर्माण को न गिराया तो वह हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे। शांडिल्य ने कहा कि इससे पहले भी वह जनहित में आतंकवादियों के खिलाफ और जब देश में डेंगू फैला तब उन्होंने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। जब शहर में गंदगी थी, उस गंदगी को खत्म करने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी जिस पर अहम फैसले आए थे। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल व अनिल विज की सरकार में भूमाफियों की कोई जगह नहीं है।

साथ ही शांडिल्य ने निगर निगम कमिश्नर को दिए ज्ञापन में कहा कि जो अधिकारी अरविंद अग्रवाल लक्की व अन्य भूमाफियों के साथ साजिश में शामिल है उनके खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्रवाई के आदेश दे। नगर निगम कमिश्नर ने वीरेश शांडिल्य को आश्वासन दिया कि यदि शोरूम अवैध है तो उन्हें गिराया जाएगा।

अजनाला मामलें के बाद सख्ती, पंजाब में कानून – व्यवस्था के लिए होगी 2400 जवानों की तैनाती

सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा अजनाला में थाने पर हमले के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच गुरुवार को हुई बैठक के बाद सामने आया है। सीएम मान ने अमित शाह के साथ कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की और आग्रह किया था  कि राज्य और केंद्रीय एजेंसियों को साथ में काम करना चाहिए। मान ने शाह से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री को अजनाला कांड की परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी है।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 मार्च :

 वार्षिक होला मोहल्ला उत्सव के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने केंद्रीय पुलिस बल की 18 कंपनियां पंजाब भेजने का फैसला किया है। इनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) की रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) की आठ कंपनियां भी शामिल हैं। राज्य की कानून व्यवस्था संभालने के लिए लगभग 2,430 जवानों को राज्य में तैनात किया जाएगा। छह दिवसीय यह पावन पर्व होला मोहल्ला तीन दिन गुरुद्वारा कीरतपुर साहिब और तीन दिन तख्त श्री केशगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब में पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाता है। केंद्र ने यह तैनाती जी-20 सम्मेलन के आयोजन के तहत की जाने वाली बैठकों को देखते हुए भी की है।

सीआरपीएफ को 6 से 23 मार्च तक झारखंड स्थित इकाइयों की 10 और आरपीएफ की 8 कंपनियों को पंजाब में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भेजने के लिए कहा गया है। सभी कंपनी कमांडरों को सभी स्तरों पर नियंत्रण कक्ष के साथ अपनी संख्या साझा करने के लिए कहा गया है। यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि सुरक्षा कर्मियों को ऑपरेशन स्केल हथियारों और गोला-बारूद के साथ-साथ नवीनतम दंगा विरोधी उपकरणों से लैस किया जाना चाहिए। कंपनियों को राज्य और केंद्र के बीच परामर्श के बाद बढ़ाया जा सकता है।

यह घटनाक्रम सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा अजनाला में थाने पर हमले के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच गुरुवार को हुई बैठक के बाद सामने आया है ।  सीएम मान ने अमित शाह के साथ कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की और आग्रह किया था  कि राज्य और केंद्रीय एजेंसियों को साथ में काम करना चाहिए । मान ने शाह से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री को अजनाला कांड की परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी है ।  

गृह मंत्री शाह से मुलाकात के बाद मान ने पंजाबी में ट्वीट कर कहा, ‘अमित शाह के साथ बैठक में हमने सीमा पर ड्रोन और ड्रग्स के मुद्दे पर चर्चा की. सीमा पर कंटीले तारों को स्थानांतरित करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. पंजाब के रुके हुए ग्रामीण विकास कोष को जल्द जारी करने के लिए उनसे कहा. केंद्र और पंजाब सरकार राज्य के कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मिलकर काम करेंगे ।  

Police Files, Panchkula – 03 March, 23

नशा तस्करो पर सख्त कार्रवाई हेतु मीटिंग का आयोजन

  • एनडीपीएस मामलों में जांच प्रक्रिया को मजबूत करनें हेतु मीटिंग का आयोजन
  • नशा सबंधी सूचना देनें हेतु व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर दें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 मार्च :

एनडीपीएस मामलों में जांच प्रक्रिया को मजबूत करनें हेतु मीटिंग का आयोजन

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज शुक्रवार को लघु सचिवालय कॉन्फ्रेंस हाल सेक्टर 1 पंचकूला में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एनडीपीएस मामलों में मजबूत जांच प्रक्रिया तथा नशा तस्करो पर सख्त कार्रवाई हेतु जिला न्यायवादियों  के द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया ।

 मीटिंग के दौरान जिला न्यायवादी पंकज गर्ग नें पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को एनडीपीएस मामलों में मजबूती जांच प्रक्रिया अपनानें हेतु संशोधनों तथा अन्य जजमेंट के माध्यम से जानकारी दी गई । इसके अलावा कहा कि एनडीपीएस मामलों में हर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता से जांच करें ताकि एनडीपीएस मामलों में अपराधियो की सच्चाई को सामने पेश करें ताकि अपराधी को सजा मिलें और ना ही उसकी बेल हो सकें क्योकि एनडीपीएस के कुछ मामलों में आरोपी बरी हो जाते है जो फिर जेल से बाहर आकर इस प्रकार से नशा की तस्करी शुरु कर देतें है । इसलिए जांच प्रक्रिया को मजबूत करके पकडे गए आरोपी से गहनता से पुछताछ करके उसके साथियों तक पहुँच कर कार्रवाई करें । ताकि नशे की चेन तस्करी को खत्म करके नशे को समाज से खत्म किया जा सकें और नशा तस्करो को सलाखो के पीछे भेजा जा सके । इसके अलावा मीटींग में मौजूद थाना प्रभारियों व कर्मचारियो नें एनडीपीएस मामलों में आ रही समस्याओं से सबंधित विचार विमर्श करके जानकारी ली गई ।

 मीटिंग के दौरान एसीपी क्राइम राजकुमार रंगा नें बताया कि नशा आज के समय युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन नशा है औऱ नशा हमारे स्वास्थय को ही नही बल्कि हमारे सुखी जीवन को भी बर्बाद कर देता है इसके बचनें पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयाजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला के मार्गदर्शन में जिला में नशा तस्करो को गिरफ्तार करनें तथा उन सख्त कार्रवाई करनें हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल गठित किया गया है जिस सेल के द्वारा नशा तस्करो पर कडी कार्रवाई की जा रही है इसके अलावा पुलिस नें आमजन से सहयोग लेनें हेतु ड्रग इन्फो व्टसअप नम्बर 708-708-1100 सचांलित किया हुआ है । जिस सबंध में आमजन से अपील है कि नशा सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचना दें और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

 मीटिंग के दौरान सहायक जिला न्यायवादी एस के बैरागी, सहायक जिला न्यायवादी सजींत बेनवाल, सहायक जिला न्यायवादी रोमिल लाम्बा, एसीपी क्राइम राजकुमार रंगा, एसीपी किशोरी, एंटी नारकोटिक्स प्रभारी उप.नि. सुरेन्द्र पाल, इन्चार्ज अपराध शाखा-19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह, इन्चार्ज अपराध शाखा-27 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ इन्सपेक्टर सतबीर सिंह तथा अन्य थाना, पुलिस चौकी प्रभारी व कर्मचारी मौजूद रहे । 

ट्रैफिक पुलिस नें 182 वाहन चालकों के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 मार्च :

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है इसके साथ -2 ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा नाकाबंदी हेतु चालान किये जा रहे है ट्रैफिक पुलिस नें बीते दिन करीब 182 वाहन चालको के चालान काटे गये है । ट्रैफिक पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में करीब 62 वाहन चालको तथा नाकाबंदी में 120 वाहन चालको के चालान काटे गये है ।

 इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिह नें बताया कि ट्रैफिक में कोई भी मोटर वाहन चलाते नियमों को गम्भीरता से लेते हुए उनकी पालना करनी चाहिए क्योकि ट्रैफिक में एक छोटी सी अचूक से बडा हादसा हो सकता है और कभी -2 तो व्यकित एक छोटी गल्ती मे जान भी गवा देता है जिन्दगी अमूल्य है ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को औऱ दूसरो को भी सुरक्षित रखें । इसके अलावा इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि जिला में सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी की जा रही है अगर कोई व्यकित कैमरें में कोई व्यकित ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत चालान करके सीधा घर पर भेजा जाता है इसलिए आप सभी आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित व ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

राहुल गांधी की देश में हार विदेश में प्रहार

अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि बार-बार झूठ बोलना और विदेशी धरती, दोस्तों और एजेंसियों का इस्तेमाल करना कांग्रेस नेता की एक आदत सी बन गई है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत को बदनाम करने की आदत सी बन गई है उनकी। ये नफरत राहुल गांधी की प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ तो हो सकती है लेकिन देश को बदनाम करने की ये साजिश बार-बार जो विदेशी धरती से होती है…कभी विदेशी दोस्तों के माध्यम से होती है, यह अपने आप में प्रश्नचिह्न खड़ा करती है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है और आज दुनिया के बड़े-बड़े नेता उनके नेतृत्व का लोहा मान रहे हैं।

राहुल गाँधी, पुलवामा हमला

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 मार्च :

कॉन्ग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में छात्रों को ‘लर्निंग टू लिस्निंग इन 21 सेंचुरी’ यानी ’21 वीं सदी में सुनना सीखने’ के विषय पर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पेगासस, कोर्ट, प्रेस से लेकर संसद तक पर प्रोपेगेंडा को आगे बढ़ाने का काम किया। अपने संबोधन में उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर लंबी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कश्मीर में हुए पुलवामा हमले को ‘कार ब्लास्ट’ कहकर जिक्र किया और पाकिस्तान या पाकिस्तान समर्थित आतंकियों पर एक शब्द नहीं बोला।

राहुल गांधी ने कहा,“शायद महिलाओं को गैस सिलिंडर देना और लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना अच्छा क़दम है।  ऐसे क़दम को ग़लत नहीं कहा जा सकता। लेकिन मेरे विचार में मोदी भारत की बनावट को बर्बाद कर रहे हैं। वो भारत पर एक ऐसा विचार थोप रहे हैं जिसे भारत स्वीकार नहीं कर सकता।”

राहुल बोले, “भारत राज्यों का संघ है। भारत में धार्मिक विविधता है। भारत में सिख, मुस्लिम, ईसाई सभी हैं, लेकिन मोदी इन्हें दूसरे दर्जे का नागरिक समझते हैं। मैं इससे सहमत नहीं हूं। जब आपका विरोध इतना बुनियादी हो तो फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आप किन दो, तीन नीतियों से सहमत हैं।”

राहुल ने ये बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या आप नरेन्द्र मोदी की उन अच्छी नीतियों के बारे में बता सकते हैं जो भारत के हित में हैं?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर खुफिया एजेंसियों की निगरानी में होने के उनके दावों को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि लगातार चुनावी हार का सामना करने के बाद वह विदेशी धरती से भारत की छवि खराब कर रहे हैं।

ठाकुर ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि पेगासस जासूसी मुद्दे की जांच करने वाली उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त तकनीकी समिति को राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं को अपने फोन सौंपने से किसने रोका था।

ठाकुर ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विदेशी धरती पर फिर एक बार राहुल गांधी रोने धोने का काम कर रहे हैं। नतीजे क्या आएंगे उनको पता था और पेगासस का मुद्दा उनके दिलो-दिमाग पर बैठा हुआ है।’’

उन्होंने सवाल उठाया कि पेगासस मामले में राहुल गांधी की ऐसी क्या मजबूरी थी कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन जमा नहीं करवाया?

उन्होंने कहा, ‘‘वो नेता जो भ्रष्टाचार के चलते जमानत पर है। ऐसा क्या था उनके फोन में कि उनको छिपाने की जरूरत पड़ गई। उन्होंने और अन्य नेताओं ने अपना मोबाइल फोन क्यों जमा नहीं करवाया?’’

पेगासस एक स्पाइवेयर है जिसे इजराइली साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ ग्रुप टेक्नॉलॉजीज ने बनाया है। यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे अगर किसी स्मार्टफोन में डाल दिया जाए, तो कोई हैकर उस स्मार्टफोन के माइक्रोफोन, कैमरा, ऑडियो और टेक्सट मेसेज, ईमेल और लोकेशन तक की जानकारी हासिल कर सकता है।

ठाकुर ने आरोप लगाया कि बार-बार झूठ बोलना और विदेशी धरती, दोस्तों और एजेंसियों का इस्तेमाल करना कांग्रेस नेता की एक आदत सी बन गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को बदनाम करने की आदत सी बन गई है उनकी। ये नफरत राहुल गांधी की प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ तो हो सकती है लेकिन देश को बदनाम करने की ये साजिश बार-बार जो विदेशी धरती से होती है…कभी विदेशी दोस्तों के माध्यम से होती है, यह अपने आप में प्रश्नचिह्न खड़ा करती है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है और आज दुनिया के बड़े-बड़े नेता उनके नेतृत्व का लोहा मान रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी किसी और की नहीं, कम से कम इटली की प्रधानमंत्री और उनके नेताओं की ही सुन लेते।’’

ज्ञात हो कि भारत दौरे पर आई इटली की प्रधानमंत्री ज्यॉर्जिया मेलोनी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की थी और उन्हें ‘दुनियाभर में सबसे चहेते नेता’ के रूप में संबोधित किया।

ठाकुर ने कहा कि दुनिया के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा किए जाने को राहुल गांधी और कांग्रेस स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनादेश और चुनावों में लगातार मिलती हार को भी स्वीकार नहीं कर पाई है।

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनावी नतीजों का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि यह अपने आप में दिखाते हैं कि कैसे जनता बार-बार नरेन्द्र मोदी को आशीर्वाद देती है।

नई कार्य प्रक्रिया से बढ़ी हैं पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियां : कँवर पाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 मार्च :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने जगाधरी शहर स्थित कार्यालय पर नागरिकों की समस्याएं सुनी व फोन के माध्मम से अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जनता की समस्याओं का समाधान किया ,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इसके पश्चात आम जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद करते हुए बताया कि हरियाणा प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा गांवों में विकास कार्यों करवाने के लिए लागू की गई नई व्यवस्था से पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियां बढ़ी हैं और  पंचायतें आर्थिक रुप से मजबूत हुई हैं। दो लाख रुपए से उपर के कार्य ई-टेंडर के माध्यम से करवाए जाएंगे, जिससे विकास कार्य निर्धारित समय पर होगें।

विकास कार्य और अधिक पारदर्शिता के साथ हो सकेेंगे और कार्यों में गुणवत्ता आएगी। वहीं दूसरी ओर विकास कार्य करवाने वाले कर्मचारियों व ठेकेदारों की जवाबदेही भी तय होगी,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सभी नव निर्वाचित सरपंचों, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य अब नई हिदायतों के अनुसार अपने-अपने फंडों से विकास कार्य करवाएंगे। नई प्रक्रिया के तहत अब पंचायत प्रतिनिधियों को गांव में विकास कार्यों के लिए कार्यालयों में अनावश्यक रूप से चक्कर नहीं काटने पडेंगे।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि  जनता की सुविधा के लिए छछरौली के शेरपुर मोड से गांव कोट तक की सड़क का कार्य निर्माणाधीन है जो जल्दी ही पूरा हो जाएगा, इस सड़क पर बरसाती पानी की निकासी के लिए कई पुलियो का निर्माण भी किया जा रहा है व सड़क को ऊंचा भी उठाया जा रहा है ताकि किसी प्रकार के आवागमन में कोई दिक्कत ना आए, छछरौली से बिलासपुर तक की लिंक रोड व छछरौली तहसील मोड से गांव लेदाखास तक की लिंक रोड का कार्य पूरा हो चुका है व इस रास्ते से पक्का होने से हजारों नागरिकों को लाभ पहुंच रहा है।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,अंकुश चौहान, हरमहींदर सेठी,सतीश चौपाल, गुरमीत सिंह, अजैबसिंह,राहुल गढीबंजारा,अंकित शर्मा, योगेंद्र वर्मा, अमित चौधरी, अरविंद गुर्जर आदि साथ रहे।

संगीत एक भाषा है जिसे हर कोई समझता है : विमल कश्यप

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 मार्च :

संगीत एक भाषा है जिसे दुनिया हर कोई समझ सकता है ख़ुशी हो गम हो कोई भी भाव हो संगीत से आप दूसरों को जाहिर कर सकते है संगीत एक साथ जोड़ता है शस्त्रीय संगीत देश का सम्मान है जिसे विषय भर में सुना जाता है।

अच्छा गुरु तालीम और रियाज हो संगीत में तो तरक्की होगी विश्वास संगीत समिति, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग एवं हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विश्वास संगीत महोत्सव जगाधरी में पहुंचे संगीत विशेषज्ञों ने प्रस्तुति के साथ संगीत कला पर अपने विचार रखे। संगीत महोत्सव में पूरे देश से आये सभी प्रतिभागियों की प्रतियोगितायें आरंभ हुई । गायन , ताल वाद्य , स्वर वाद्य , सुगम संगीत तथा कथक नृत्य की प्रतियोगिता में आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी जिनमे यश्वनी और सुकान्त की जुगलबंदी की यश्वनी ने बताया की वो आँखों से तो देख नहीं सकता पर संगीत के माध्यम से सब महसूस करता है संगीत ने उसे एक पहचान दी है संगीत और कला में मेहनत के साथ विकारों का त्याग करना पड़ता है सही आहार ले और रियाज में समय दें तबला वादक सुकान्त ने बताया की गुरु से सिखने और रियाज के लिए समर्पण भाव होना चाहिए विश्वास संगीत समिति से अम्बिका कश्यप और विमल कश्यप ने बताया की उनकी कई पीढ़ियां संगीत के लिए अपना जीवन समर्पित का चुकी है उनका पूरा परिवार संगीत से जुड़ा हुआ है अम्बिका स्थानीय कालेज में संगीत शिक्षा है उनकी बेटी तनु श्री संगीत साधक है उनका प्रयास है की लोग अपने जीवन में संगीत को स्थान दे आज जीवन में तनाव ने अपना स्थान बना लिया है पर संगीत प्रेमी तनाव मुक्त रहता है शस्त्रीय संगीत हरे देश का गौरव है जिसे विश्व भर में सम्मान मिलता है विश्वास समिति हर वर्ष महोत्सव करवाता है जिसमे प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देते है और कलाकारों को मौका दिया जाता है इस बार चार दिवसीय महोत्सव में जूनियर और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिसमे ऑनलाइन और ऑफ लाइन माध्यम से प्रतिभागियों ने भाग लिया है।

कार्यक्रम में समिति के सदस्य  सौरभ गुप्ता, राजीव अग्रवाल , मुकेश , जितेंद्र राय ,विमल कश्यप ,श्रीमती इन्दु गर्ग,श्रीमती दितिका गुप्ता उपस्थित रहे।

ई टेंडरिंग को वापिस लेकर, सरकार सरपंचो से माफ़ी मांगे : कर्मवीर सिंह

  • भाजपा ने सरपंचो पर लाठीचार्ज करके प्रस्तुत किया है ब्रिटिश साम्राज्य का उदाहरण : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 मार्च :

आम आदमी पार्टी हल्का रादौर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरपंचो पर हुए लाठीचार्ज के विरोधस्वरूप प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार का पुतला फूंका और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि भाजपा सरकार अलोकतांत्रिक कृत्यों की सभी सीमाएं लांग चुकी है और देश की व्यवस्था लोकतांत्रिक न रहकर तानाशाह शासन जैसी स्थिति पैदा हो रही है।

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की हर विधानसभा में भाजपा सरकार का पुतला जलाया गया। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज से रोष में है। कर्मवीर सिंह ने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था के अनुसार सरपंच गांव का मुख्य प्रतिनिधि होता है तथा भारतीय संस्कृति में पंचो सरपंचो को पूजनीय माना जाता है परन्तु भाजपा सरकार ने सभी मर्यादाओं को दरकिनार करते हुए पुनः व्यवस्था का असली चेहरा जनता के समक्ष प्रस्तुत किया है। बुटर ने बताया कि भाजपा के शासन काल ने ब्रिटिश साम्राज्य की यादें ताजा कर दी है,क्योंकि इस प्रकार जनता की भावनाओं का दोहन करना ब्रिटिश राज का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

उन्होंने जजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि 2019 के चुनाव की स्थिति पर ध्यान दिया जाए तो प्रदेश की जनता आधे से अधिक जनता ने भाजपा को नकारने का काम किया था, भाजपा अकेले सत्ता में नही आ सकती थी परंतु जजपा मुखिया दुष्यंत चौटाला जनता से धोखा किया और प्रदेश की जनता पर भाजपा को थोपने का काम किया है जिसे जनता कभी माफ़ नही करेगी। बुटर ने कहा कि यदि सरकार ई टेंडरिंग और राइट टू कॉल पंचायतों में लागू कर सकती है तो यह प्रणाली लोकसभा और विधानसभा में भी शुरु करनी चाहिए ताकि पारदर्शिता का ढोंग करने वाली भाजपा के नेताओं का काला चिट्ठा जनता के सामने आ सके।

रादौर हल्का के उपस्थित सभी, कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अपने उपमुख्यमंत्री को साथ लेकर सरपंचों से माफी मांगे और ई-टेंडरिंग को वापस लेने का एलान करें। मौके पर रूपेश पलाका,शिवकुमार शास्त्री, परविंदर सैनी मन्डेबर,जियालाल, अभिषेक मंसूरपुर,सतीश धौड़ग,प्रीतम सिंह, नरेश लाल कांबोज, शमशेर बुबका,जगमाल खुम्मबड़,स्वर्ण सिंह, राजपाल मंधार,पवन कांबोज,सुदेश साबापुर,साहिल कांबोज उपस्थित रहे।

फोर्टिस मोहाली में वर्ल्ड हियरिंग डे जागरूकता सत्र आयोजित

कई बच्चे, जिनकी डॉ. अशोक गुप्ता द्वारा कॉक्लियर इंप्लांटेशन सर्जरी की गई थी, इस अवसर पर उपस्थित थे 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली – 03 मार्च :  

छोटे बच्चों को प्रभावित करने वाली सुनने की अक्षमता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए फोर्टिस अस्पताल मोहाली के ईएनटी विभाग द्वारा आज यहां फोर्टिस मोहाली में वर्ल्ड हियरिंग डे पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।

इस वर्ष वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का थीम है इयर एंड हियरिंग केयर फॉर ऑल।  कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। डॉ. अशोक गुप्ता, निदेशक और प्रमुख, ईएनटी, हेड एंड नेक कैंसर, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने उपस्थित लोगों क को इस दिन के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ गुप्ता द्वारा कॉक्लियर इंप्लांटेशन सर्जरी कराने वाले कई बच्चे उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में बोलते हुए, डॉ गुप्ता ने कहा कि कॉक्लियर इम्प्लांटेशन सर्जरी श्रवण अक्षमता वाले बच्चों के लिए वरदान है।  हियरिंग   सभी का मौलिक अधिकार है और इस मूल अधिकार से किसी को भी वंचित नहीं किया जा सकता है। जन्मजात  हियरिंग हानि के अलावा, जिसे नवजात स्क्रीनिंग के माध्यम से पता लगाया जा सकता है और श्रवण यंत्र या कॉक्लियर इम्प्लांटेशन द्वारा इलाज किया जा सकता है, सभी उम्र में ऐसे रोगियों की संख्या बढ़ रही है जो श्रवण हानि से पीड़ित हैं जो या तो ऑप्टिमम केयर की अनभिज्ञता,अज्ञानता, रोग, या ट्रामा के कारण हो सकते हैं। न केवल जन्मजात बल्कि एक्वायर्ड  हियरिंग   हानि को भी विभिन्न सर्जिकल / गैर-सर्जिकल तौर-तरीकों से रोका और इलाज किया जा सकता है।

ईएनटी विभाग, फोर्टिस मोहाली की सलाहकार डॉ. अनुरागिनी गुप्ता ने कॉक्लियर इम्प्लांटेशन के फायदों के बारे में बताया। रोबोटिक कॉक्लियर इम्प्लांटेशन एक उभरती हुई सर्जिकल तकनीक है जो मिनिमली इनवेसिव है और जहां मास्टॉयडेक्टोमी के बिना रोबोट ड्रिलिंग प्रक्रिया द्वारा छोटे बूर होल द्वारा मध्य और आंतरिक कान तक पहुंच बनाई जाएगी और सर्जरी की जटिलताओं को कम किया जाएगा और वहां लंबे इम्प्लांट जीवन के लिए ऑप्टिमल स्थिति बनाई जाएगी।

इस अवसर पर केक कटिंग सेरेमनी भी आयोजित की गई, जिसके बाद ईएनटी विभाग के कर्मचारियों के साथ बच्चों ने आकाश में गुब्बारे छोड़े।