Police Files, Panchkula – 03 March, 23

नशा तस्करो पर सख्त कार्रवाई हेतु मीटिंग का आयोजन

  • एनडीपीएस मामलों में जांच प्रक्रिया को मजबूत करनें हेतु मीटिंग का आयोजन
  • नशा सबंधी सूचना देनें हेतु व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर दें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 मार्च :

एनडीपीएस मामलों में जांच प्रक्रिया को मजबूत करनें हेतु मीटिंग का आयोजन

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज शुक्रवार को लघु सचिवालय कॉन्फ्रेंस हाल सेक्टर 1 पंचकूला में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एनडीपीएस मामलों में मजबूत जांच प्रक्रिया तथा नशा तस्करो पर सख्त कार्रवाई हेतु जिला न्यायवादियों  के द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया ।

 मीटिंग के दौरान जिला न्यायवादी पंकज गर्ग नें पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को एनडीपीएस मामलों में मजबूती जांच प्रक्रिया अपनानें हेतु संशोधनों तथा अन्य जजमेंट के माध्यम से जानकारी दी गई । इसके अलावा कहा कि एनडीपीएस मामलों में हर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता से जांच करें ताकि एनडीपीएस मामलों में अपराधियो की सच्चाई को सामने पेश करें ताकि अपराधी को सजा मिलें और ना ही उसकी बेल हो सकें क्योकि एनडीपीएस के कुछ मामलों में आरोपी बरी हो जाते है जो फिर जेल से बाहर आकर इस प्रकार से नशा की तस्करी शुरु कर देतें है । इसलिए जांच प्रक्रिया को मजबूत करके पकडे गए आरोपी से गहनता से पुछताछ करके उसके साथियों तक पहुँच कर कार्रवाई करें । ताकि नशे की चेन तस्करी को खत्म करके नशे को समाज से खत्म किया जा सकें और नशा तस्करो को सलाखो के पीछे भेजा जा सके । इसके अलावा मीटींग में मौजूद थाना प्रभारियों व कर्मचारियो नें एनडीपीएस मामलों में आ रही समस्याओं से सबंधित विचार विमर्श करके जानकारी ली गई ।

 मीटिंग के दौरान एसीपी क्राइम राजकुमार रंगा नें बताया कि नशा आज के समय युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन नशा है औऱ नशा हमारे स्वास्थय को ही नही बल्कि हमारे सुखी जीवन को भी बर्बाद कर देता है इसके बचनें पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयाजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला के मार्गदर्शन में जिला में नशा तस्करो को गिरफ्तार करनें तथा उन सख्त कार्रवाई करनें हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल गठित किया गया है जिस सेल के द्वारा नशा तस्करो पर कडी कार्रवाई की जा रही है इसके अलावा पुलिस नें आमजन से सहयोग लेनें हेतु ड्रग इन्फो व्टसअप नम्बर 708-708-1100 सचांलित किया हुआ है । जिस सबंध में आमजन से अपील है कि नशा सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचना दें और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

 मीटिंग के दौरान सहायक जिला न्यायवादी एस के बैरागी, सहायक जिला न्यायवादी सजींत बेनवाल, सहायक जिला न्यायवादी रोमिल लाम्बा, एसीपी क्राइम राजकुमार रंगा, एसीपी किशोरी, एंटी नारकोटिक्स प्रभारी उप.नि. सुरेन्द्र पाल, इन्चार्ज अपराध शाखा-19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह, इन्चार्ज अपराध शाखा-27 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ इन्सपेक्टर सतबीर सिंह तथा अन्य थाना, पुलिस चौकी प्रभारी व कर्मचारी मौजूद रहे । 

ट्रैफिक पुलिस नें 182 वाहन चालकों के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 मार्च :

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है इसके साथ -2 ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा नाकाबंदी हेतु चालान किये जा रहे है ट्रैफिक पुलिस नें बीते दिन करीब 182 वाहन चालको के चालान काटे गये है । ट्रैफिक पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में करीब 62 वाहन चालको तथा नाकाबंदी में 120 वाहन चालको के चालान काटे गये है ।

 इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिह नें बताया कि ट्रैफिक में कोई भी मोटर वाहन चलाते नियमों को गम्भीरता से लेते हुए उनकी पालना करनी चाहिए क्योकि ट्रैफिक में एक छोटी सी अचूक से बडा हादसा हो सकता है और कभी -2 तो व्यकित एक छोटी गल्ती मे जान भी गवा देता है जिन्दगी अमूल्य है ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को औऱ दूसरो को भी सुरक्षित रखें । इसके अलावा इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि जिला में सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी की जा रही है अगर कोई व्यकित कैमरें में कोई व्यकित ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत चालान करके सीधा घर पर भेजा जाता है इसलिए आप सभी आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित व ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।