हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में दिया शपथ पत्र सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम हार्डकोर क्रिमिनल नहीं, वीरेश शांडिल्य ने जताया आभार

  • शांडिल्य ने एसजीपीसी को दी पंजाब के मसलों पर ध्यान देने की सलाह
  • अमृतपाल सिंह ने अजनाला थाने पर हमला कर पुलिसवालों को जख्मी किया
  • उस पर हाईकोर्ट में दायर करें जनहित याचिका

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 02 मार्च :

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम की पैराल की याचिका पर हरियाणा सरकार ने शपथ पत्र दिया कि डेरा प्रमुख राम रहीम हार्डकोर क्रिमिनल नहीं। जिसका स्वागत एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने किया।

शांडिल्य ने कहा कि वैसे तो एसजीपीसी का कोई अधिकार ही नहीं कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को जो हरियाणा सरकार ने पैरोल दी उसमें हस्तक्षेप करें या हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करे। शांडिल्य ने एसजीपीसी को सलाह दी कि वह पंजाब के मसलों का ध्यान दें और जो अमृतपाल सिंह ने अजनाला थाने पर धावा बोला और अजनाला थाने पर हमला कर पुलिसवालों को जख्मी किया और थाने पर कब्जा किया, उस पर हाईकोर्ट में एसजीपीसी जनहित याचिका दायर करें जो अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी मटौर में आतंकवादियों के परिवारों ने जो जेल में बंद आतंकवादियों को छुड़वाने के लिए सड़क पर कब्जा कर लिया और चंडीगढ़ पुलिस पर हमला किया, उसको लेकर एसजीपीसी हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करे।

उन्होंने कहा कि एसजीपीसी का काम गुरद्वारों के रखरखाव का है। वह वो काम करें न कि डेरा प्रमुख के साथ उलझ कर पंजाब के डेरा प्रेमियों को भड़काने की साजिश न रचे ।

पंजाब में पुन: आतंकवाद शुरू, बेअंत सिंह की तरह पंजाब के सीएम मान लें फैसले : चंद्रमोहन

  • पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन आज धूरकड़ा के पूर्व सरपंच के निवास पर उनकी माता सुमित्रा रानी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 02 मार्च :

पंजाब में फिर आतंकवाद फन फैला रहा है। और फिर पंजाब की सड़कों को आतंकवादी खून से लाल करना चाहते हैं। लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को समय से पहले सरदार बेअंत सिंह की तरह खालिस्तानी मुहिम को कुचलने के आदेश देने चाहिए। ताकि पंजाब में पुन: आतंकवाद न फैल सके। उपरोक्त शब्द कालका से लगातार 4 बार विधायक और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहे।

चंद्रमोहन आज गांव धूरकड़ा में पूर्व सरपंच अशोक बरतिया के निवास पर पहुंचे जहां उनकी माता सुमित्रा रानी को श्रद्धांजलि अर्पित की व परिवार को सांत्वना दी। इस मौके पर चंद्रमोहन ने पत्रकारों से भी बात की और कहा कि अशोक बरतिया उनके परिवारिक सदस्य हैं और इनके पिता चौधरी इंद्रराज उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के नजदीक थे। अशोक बरतिया ने माता सुमित्रा रानी (83) के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। चंद्रमोहन ने पत्रकारों को कहा कि आतंकवाद देश की नहीं आज विश्व की समस्या बन चुका है और आतंकवाद के खिलाफ राजनीति से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भगवंत मान पहली बार सीएम बने हैं। उनके पास तर्जुबा नहीं है। उन्हें केंद्र सरकार से लिखित आतंकवाद खात्मे के लिए केंद्र अधीन सुरक्षा मांगनी चाहिए। चंद्रमोहन ने कहा कि जो पंजाब के अजनाला थाने में घटना घटी वो अत्यंत चिंता का विषय है। जिसमें कई पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर अबकी बार पंजाब में आतंकवाद फैला तो कोई बेअंत सिंह व पूर्व डीजीपी केपीएस गिल जैसे अधिकारी नहीं मिलेंगे। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि तुरंत पंजाब की अमन शांति के लिए हस्ताक्षेप करें। अन्यथा समय निकल जाएगा और पंजाब की सड़कें फिर निर्देषों के खून से लाल होनी शुरू हो जाएगी। चंद्रमोहन ने कहा कि आज देश को वीरेश शांडिल्य जैसे युवाओं की जरूरत है जो खुलेआम आतंकवाद, खालिस्तान के खिलाफ लड़ रहे हैं।

आज सरकारों के साथ साथ आम जनमानस को भी आतंकवाद के खिलाफ जनांदोलन शुरू करना होगा। उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने आतंकवाद नजदीक से देखा है और उनके पिता भजन लाल जब मुख्यमंत्री थे तो धुरकड़ा के नजदीक गांव बलाना में ही भजन लाल को उड़ाने के लिए आतंकवादियों ने आरडीएक्स लगाई थी। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मामले में पंजाब के सीएम को भी मिलेंगे क्योंकि उनका विधानसभा क्षेत्र पंजाब से सटा हुआ है।

इस मौके पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य, धूरकड़ा के पूर्व सरपंच बाबू सिंह, नंबरदार गुरमीत सिंह, राकेश मेहता, प्रदीप चोपड़ा, विनोद चोपड़ा, रूपचंद, हरपाल लहरसा, कुलदीप मौखामाजरा, सूबेदार सतपाल मलिक, आवाज ए हिन्दूस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव रंजन शांडिल्य मौजूद थे। अशोक बरतिया की माता श्रीमति सुमित्रा रानी की रस्म पगड़ी 6 मार्च दिन सोमवार को 11 से 12 बजे तक उनके निवास गांव धुरकड़ा में होगी ।

समाज के कुछ ठेकेदार नहीं जुटा जुटा पाए भीङ

समाज के कुछ ठेकेदार नहीं जुटा जुटा पाए भीङ ??

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 02 मार्च :

चनङीगढ शहर के सैक्टर 18 स्थित गवर्मेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसीपल राजबाला ओर टीचर मेधावी का मामला शांत होते नहीं दिख रहा हैं,या यू कहें कि अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए आए दिन कोई ना कोई एलान होता रहता है,कल से मीडिया में जारी प्रैस नोट के माध्यम से बताया जा रहा था कि भारी संखया में पुलिस हेडकवाटर का घेराव करेंगे,यहाँ तक सफाई कर्मचारी युनियन भी मैदान में आ उतरी,लेकिन भीङ नाममात्र की रही ?? कुछ चुनिंदा राजनेता ही प्रदर्शन की अगुआई कर रहें थें, अपनी बात जबरन मनवाना ये कोन से संविधान में लिखा गया हैं,जब प्रिंसिपल पर एससी एसटी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है,तो क्यो पुलिस की कार्यवाई में दखल डाला जा रहा है ,दूसरी बात डाॅ अम्बेडकर सयुक्तं संघर्ष मोर्चा की बात कर लेते हैं, इस मोर्चे में 51 सदस्यीय कमेटी भी नहीं है,बस जिसे देखो वही चौधर दिखाने के लिए तैयार बैठा हैं, कल रात से मोर्चे के कुछ नेता सोशल मीडिया पर भीङ इकट्ठा करनें का आहवान करनें में लगें हुए थे नतीजा वहीं निकला ढाक के तीन पात,40-50 के बीच लोग इकठ्ठे हुए,पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आपस में कहा सुनी चलती रहीं,इनकी मांग थी कि प्रिंसीपल राजबाला को गिरफ्तार किया जाए ?? कानून संविधान के अनुसार चलता हैं,धरनें प्रदर्शनों से नहीं ??

असिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने ठेकेदार को दी सख्त चेतावनी 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 02 मार्च :

आज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्क्स को , हार्टिकल्चर विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों को असिस्टेंट लेबर कमिश्नर नवीन शर्मा ने आपने आफिस में बुलाया, क्योकि  ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने शिकायत की थी के ठेकेदार 2/3 महीने से आउटसोर्स वर्कर्स को वेतन नहीं दे रहे थे और कई ठेकेदार वर्कर्स को वेतन समय पर नहीं दे रहे थे।

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार ने डेमोक्रेटिक फ्रंट से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि   जो ठेकेदार एसिस्टेंट लेबर कमिश्नर आफिस में हाजिर हुए और जो नहीं आए उनको नोटिस देकर कहा के 10 मार्च से पहले वर्कर्स को रुका वेतन दिया जाए , और 10 मार्च को वेतन देने के सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर एसिस्टेंट लेबर कमिश्नर आफिस में बुलाया, हॉर्टिकल्चर विभाग से एसडीओ नरेंद्र पाल हाजिर हुए थे।

लेबर कमिश्नर ने उनको कहा के ठेकेदार के सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर आना और 7 तारीख  से पहले वर्कर्स को वेतन का भुगतान करवाना आपकी जिमेवारी है, ज्वाइंट एक्शन कमेटी की और से  कन्वीनर अश्वनी कुमार  पैटर्न राजा राम , कुलदीप सिंह, कमल कुमार, नश्तर सिंह , मामराज और अन्य शामिल थे। 

त्रिपुरा-नगालैंड में भाजपा को फिर बहुमत, मेघालय में NPP आगे

त्रिपुरा-नगालैंड में पीएम मोदी ने चुनावी नतीजों के बाद ट्वीट कर लोगों का धन्यावाद जताया है और कहा कि  त्रिपुरा का दिल से शुक्रिया। त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा का दिल से शुक्रिया। ये स्थिरता और विकास के लिए वोट है। त्रिपुरा में बीजेपी विकास के लिए आगे भी काम करती रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं पर मुझे गर्व है।

Assembly Elections 2023 Result LIVE: त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में किसे मिलेगा सिंहासन, थोड़ी देर में वोटों की गिनती होगी शुरू

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/असम – 02 मार्च :

तीन उत्तर-पूर्वी राज्यों – त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव नतीजों की तैयारी पूरी हो चुकी है और आज यानी गुरुवार को चुनाव नतीजे घोषित होने वाले हैं। इन राज्यों में 16 और 27 फरवरी को मतदान हुआ था। दो मार्च को कड़ी सुरक्षा के बीच इस चुनावी जंग के लिए वोटों की गिनती की जाएगी। चुनावी भविष्यवाणी करने वालों ने नागालैंड और त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके गठबंधन के लिए आसानी बहुमत हासिल करने की भविष्यवाणी की है, जबकि मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई है। त्रिपुरा बीजेपी और उसके गठबंधन सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) त्रिपुरा में लगातार दूसरे कार्यकाल की मांग कर रहे हैं। 2018 में, इसी गठबंधन ने CPI (M) से सत्ता छीन ली थी, जो राज्य में तीस से ज्यादा सालों से राज करती आ रही थी। 60 सदस्य वाले सदन के लिए वोटों की गिनती सुबह सात बजे से होगी, जिसमें 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। राज्य में 89.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।

त्रिपुरा में भाजपा को बहुमत

नतीजों से पहले, चुनाव आयोग 3,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों में शांति बैठकें आयोजित कर रहा है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि वोटों की गिनती के दौरान कोई हिंसा न हो। इस साल, मतदान के दिन हिंसा की कुछ “छुटपुट घटनाओं” को छोड़कर, राज्य में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रहे हैं, जहां चुनावों के दौरान अपेक्षाकृत हिंसा देखी गई है। BJP-IPFT को वामपंथी और कांग्रेस के गठबंधन से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। वाम मोर्चा 47 सीटों पर और कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ी है। तृणमूल कांग्रेस 28 सीटों पर चुनाव लड़ी और 58 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं। मेघालय चुनाव आयोग ने 27 फरवरी को 59 सीटों के लिए चुनाव कराया था। HDR लिंगदोह सीट से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार के निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र का मतदान स्थगित कर दिया गया था।

मेघालय में NPP सबसे ज्यादा सीटों पर आगे

राज्य के 60 निर्वाचन क्षेत्रों में से 36 निर्वाचन क्षेत्र खासी, जयंतिया हिल्स क्षेत्र में आते हैं, जबकि 24 निर्वाचन क्षेत्र गारो हिल्स क्षेत्र में हैं। मेघालय विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 15 मार्च को खत्म होगा। राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का निशान 31 है। कई एजेंसियों के एग्जिट पोल से पता चला है कि मेघालय में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के साथ त्रिशंकु विधानसभा देखने को मिल सकती है।

नगालैंड में भी भाजपा को बहुमत

ऐसा अनुमान है कि NPP की राज्य में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान है, लेकिन ये आधे आंकड़े को भी नहीं छू पाएगी। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस एक गेम चेंजर के रूप में उभर सकती है, क्योंकि इसके राज्य में दूसरी सबसे बड़ी सीटें जीतने की उम्मीद है। चुनाव आयोग ने मेघालय में सुचारू मतदान प्रक्रिया के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 119 कंपनियों को तैनात किया है। चुनाव आयोग के अनुसार, 60 विधानसभा सीटों के लिए 375 उम्मीदवार मैदान में हैं। 233 उम्मीदवार राष्ट्रीय दलों से हैं, 69 क्षेत्रीय दलों से हैं और 44 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। राज्य में 76.27 प्रतिशत मतदान हुआ। नागालैंड नागालैंड में 85 प्रतिशत मतदान हुआ है और 60 सदस्य वाली विधानसभा के लिए 183 उम्मीदवार मैदान में हैं।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) ने गठबंधन किया है और राज्य में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है। बीजेपी ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि NDPP 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस बीच, नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) और कांग्रेस क्रमश: 22 और 23 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 183 183 उम्मीदवारों में से केवल चार महिलाएं हैं। 1963 में राज्य की स्थापना के बाद से, नागालैंड ने 14 विधानसभा चुनाव देखे हैं, लेकिन एक महिला कभी विधायक नहीं चुनी गई है। ये पहली बार होगा, अगर महिला उम्मीदवार सत्ता में चुनी जाती हैं।

पंजाब के हालात – अमृतपाल और पाकिस्तान पर भगवंत मान और अमित शाह में हुई चर्चा

पंजाब की आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर है। एक ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में राज्यपाल शासन लागू करने की मांग की है। वहीं, दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस ने अजनाला में पुलिस कर्मियों पर हमला करने के लिए अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग की है। अमृतपाल सिंह और उसके समर्थक अजनाला थाने में पुलिसकर्मियों के साथ उलझ गए थे। इन प्रदर्शनकारियों के हाथों में तलवार और बंदूक थीं। इस झड़प में एक पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हुए थे। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीमा पर ड्रोन और ड्रग्स के मुद्दे पर चर्चा की। सीमा पर कंटीले तार शिफ्ट करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। पंजाब का रूका हुआ ग्रामीण विकास कोष जल्द जारी करने को कहा।

punjab CM bhagwant Mann and governer banwari lal purohit face off - मैं 3  करोड़ पंजाबियों का जवाबदेह, राज्यपाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान आमने-सामने

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 02 मार्च :

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बैठक में ड्रोन घुसपैठ, बॉर्डर सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर चर्चा हुई। अजनाला में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थक तलवार और बंदूकें लेकर अपने एक सहयोगी की रिहाई के लिए पुलिस से भिड़ने की घटना के बाद सीएम और गृहमंत्री की पहली मुलाकात है।  

CM मान ने गृह मंत्री अमित शाह से पाकिस्तान द्वारा ड्रग माफियाओं को संरक्षण दिए जाने की बात कही। साथ ही भारत-पाक बॉर्डर पर ड्रग्स और ड्रोन के आने को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान CM मान ने पंजाब और केंद्र सरकार के बीच कानून व्यवस्था के मामले पर समन्वय पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा उन्होंने बीते दिनों गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों के संबंध में भी चर्चा की।

CM भगवंत मान ने गृह मंत्री अमित शाह से चंडीगढ़ में साल 2022 से पंजाब कैडर के SSP के रिक्त पद पर जल्द नियुक्ति करने पर भी चर्चा की। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर कंटीली तार के पास की जमीनों के संबंध में भी चर्चा की गई।

CM भगवंत मान ने अमित शाह के समक्ष रोके गए ग्रामीण विकास फंड का मामला भी रखा। लंबे समय से पंजाब को यह फंड नहीं मिल पा रहा है। मान ने शाह से इस फंड को रिलीज करने की मांग की।

दरअसल, पंजाब गवर्नर बीएल पुरोहित ने भी बीती 1 मार्च को अमित शाह से मुलाकात की। उनके और पंजाब CM भगवंत मान के बीच लंबे समय से नोकझोंक जारी है। यहां तक कि दोनों के बीच के विवाद के कारण ही पंजाब विधानसभा के बजट सेशन की मंजूरी का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही कल, 3 मार्च को विधानसभा का बजट सेशन शुरू हो रहा है।

112 प्रतिभागियों ने ली अंग दान करने की शपथमोहन फाउंडेशन ने किया अंगदान पर कार्यक्रम आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट – 02 मार्च :

प यमुनानगर – अंगदान के क्षेत्र में काम कर रहे देश की सबसे बड़ी समाज सेवी संस्था मोहन फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

डॉक्टर जेपी शर्मा मेमोरियल स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सिंग स्टूडेंट, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ ने भाग लिया। मौके पर ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ मीनाक्षी शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। प्रोग्राम अधिकारी नेहा एस कटोच तथा सुधीर दीवान डायरेक्टर नॉर्थ द्वारा इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान कई अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई लेकिन मुख्य रूप से शरीर के अंग दान करने को लेकर ही विशेष रूप से चर्चा हुई।

इस शिविर में एडवोकेट तथा मोहन फाउंडेशन से जुड़ी डॉ शालिनी शर्मा ने भी अंगदान के ऊपर अपना वक्तव्य रखा। कार्यक्रम में लगभग 112 प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए अंगदान करने की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि अंगदान समाज के लिए एक चमत्कार साबित हुआ है। प्रत्यारोपण के उद्देश्य के लिए गुर्दे, हृदय, आंख, लीवर, छोटी आंत, हड्डियों के टिशू, त्वचा के टीशू और नसों जैसे अंग दान किए जाते हैं।

वक्ताओं ने कहा कि अंगदान करने वाला व्यक्ति इस महान कार्य के माध्यम से अंग प्राप्तकर्ता को एक नया जीवन देता है।

फेडरल बैंक ने हिमाचल प्रदेश में अपनी मौजूदगी बढ़ाई, सोलन में एटीएम सह सीडीएम और लॉकर से लैस शाखा की शुरुआत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सोलन – 02 मार्च  : 

फेडरल बैंक ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक शाखा खोली है. सोलन की डिप्टी कमिश्नर कृतिका कुल्हारी ने नए परिसर का उद्धाटन किया. उन्होंने आईसीआई-डायरेक्टरेट ऑफ मशरूम रिसर्च के डायरेक्टर वी पी शर्मा, फेडरल बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और नई दिल्ली के जोनल हेड रवि रंजीत और बैंक के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और एरिया हेड सन्नी दहूजा, अन्य आमंत्रित लोगों और ग्राहकों की मौजूदगी में शाखा की शुरुआत की.

रवि रंजीत ने इस मौके पर कहा, “हम इस बात को लेकर काफी रोमांचित हैं कि हमने हिमाचल प्रदेश के सोलन में नई शाखा की शुरुआत की है. कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय लोगों और गणमान्य लोगों ने जिस तरह से हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया, उसके लिए हम उनके आभारी है. फेडरल बैंक के पास आपकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए हर तरह के प्रोडक्ट और सर्विसेज मौजूद हैं. इनमें रुपये और विदेशी मुद्रा में उच्च ब्याज देने वाली सेविंग डिपोजिट स्कीम, फिक्स्ड डिपोजिट, हाउसिंग लोन, कार लोन, बिजनेस लोन, वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज और काफी कुछ शामिल हैं. हमारी टीम सबसे बेहतरीन बैंकिंग सर्विसेज के जरिए हिमाचल प्रदेश के लोगों को अपनी सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है.”

12 मार्च को होगा ऐतिहासिक प्रतिभा सम्मान समारोह

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मार्च : 

बरवाला शहर 12 मार्च को एक ऐतिहासिक प्रतिभा समारोह का गवाह बनने जा रहा है। यह समारोह बरवाला के इतिहास का सबसे बड़ा प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। इस प्रतिभा सम्मान का आयोजन करेगा श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट।

इस समारोह को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरे जोरशोर से चल रही हैं।समारोह के संयोजक एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में 12 मार्च को प्रात: 10 बजे स्थानीय नई अनाज मंडी में मधुर मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि समारोह में शिक्षा, खेल, सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों, सामाजिक संस्थाओं व अन्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि समारोह को लेकर बरवाला क्षेत्र में लगातार संपर्क अभियान चलाया हुआ है और लोगों को इस समारोह में भाग लेने के  लिए निमंत्रण दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लोगों में इस समारोह में भाग लेने को लेकर भारी जोश व उत्साह है और सभी इस आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के जोश व उत्साह से साफ है कि यह समारोह ऐतिहासिक रहेगा।

आपसी प्रेम और विश्वास जितना अधिक होगा परिवार का आधार उतना ही सुदृढ़ होगा: क्षुल्लक श्री प्रज्ञांशसागर जी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,चंडीगढ़ – 02 मार्च :

परम पूज्य श्रमण अनगाराचार्य श्री विनिश्चयसागर जी गुरुदेव के शिष्य परम पूज्य जिनवाणी पुत्र क्षुल्लक श्री प्रज्ञांशसागर जी गुरुदेव ने चौंषठ ऋद्धि विधान के पावन अवसर पर कहा — परिवार माला के समान है जिसके सभी मनके (मोती) परिवार में एक दूसरे से जुड़े रहते हैं और इनको जोड़ने का कार्य आपस में वात्सल्य भाव और विश्वास करता है आपसी प्रेम और विश्वास जितना अधिक होगा परिवार का आधार उतना ही सुदृढ़ होगा। सप्ताह में सात बार होते हैं अगर सवाल किया जाए कि सबसे अच्छा बार कौन सा होता है तो मेरा जवाब होगा कि सबसे अच्छा बार होता है परिवार। परिवार यदि जुड़ा रहता है किसी व्यक्ति की ताकत नहीं कि वह आपके परिवार को तोड़ सके और यदि परिवार का एक ही व्यक्ति इधर-उधर हो जाए तो परिवार का विनाश होने में देरी नहीं लगती। पांडव पांच भाई थे एक साथ रहे सारे युद्ध को जीत लिया परन्तु रावण ने अपने सगे भाई को घर से निकाल दिया सारा परिवार नष्ट हो गया और युद्ध को भी हार गया। परिवार में एकता बहुत जरूरी है।

आज परिवार तो है परन्तु परिवार में एकता नहीं है। जो कि वर्तमान में सबसे ज्यादा जरुरत इसकी ही है। आज हम भगवान से शिकायत करते हैं कि हमको यह नहीं मिला, वह नहीं मिला लेकिन कभी हम यह नहीं सोचते हैं कि — हमें जो मिला, जैसा मिला इसके लिए बहुत से लोग तरसते हैं..। हम भाग्यशाली हैं जो हमें यह सब वस्तुएं उपलब्ध हो रही है। हमारे पूर्व पुण्य का उदय है जो हमें सुख-सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं लेकिन यदि हम पुण्य के उदय से प्राप्त वस्तुओं पर अभिमान करते हैं, गुमान करते हैं, अहंकार करते हैं तो समझ लीजिए हमारा उल्टा समय प्रारम्भ होने वाला है। और यदि आप हर घटना को प्रभु का प्रसाद मानकर स्वीकार करते हैं उसका सदुपयोग करते हैं तो जो चीज आपको आज उपलब्ध हैं उससे अधिक निश्चित रूप से आपको कल प्राप्त होने वाली हैं।

यदि आप गर्व करते हैं, अहंकार करते हैं तो निश्चित रूप से समझ लीजिए आपको जो प्राप्त हुआ है वह भी आपके हाथ से जाने वाला है। हमारे पास पौराणिक उदाहरण भी हैं रावण के पास सोने की लंका थी और साथ में अहंकार था। राम वनवासी थे लेकिन उनके साथ विनम्रता थी तो जिसके पास सोने की लंका थी वह रंक बन गया और जो वन में विचरण करने वाले थे वे परमेश्वर बन गए। यदि आप भी अपने जीवन में उन्नति-उत्थान करना चाहते हैं पतित से पावन बनना चाहते हैं भक्त से भगवान बनना चाहते हैं तो अभिमान, अहंकार, काम, क्रोध आदि विकारों को अपने आप से दूर रखें क्योंकि जब तक यह आपके पास रहेंगे आपको आगे बढ़ने से, आपको ऊपर उठने से रोकते रहेंगे और जैसे ही आप इनको अपने से अलग करते हो आप भी परमात्म प्रभु महावीर के पास पहुंच सकते हैं।

चंडीगढ़ के इतिहास में प्रथम बार पूज्य क्षुल्लक श्री प्रज्ञांशसागर जी गुरुदेव के मुखारविंद से श्रीमज्जिनेन्द्र अष्टोत्तर शत (108) महामन्त्र शान्तिधारा कराई गई। जिसमें विधान करता परिवार श्रीमान धर्म बहादुर जैन एवं जैन समाज के प्रतिष्ठित वयोवृद्ध साधर्मी श्रीमान नवरत्न जैन, श्रीमान संत कुमार जैन आदि ने मिलकर खूब हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।

बाल ब्रह्मचारी पुष्पेंद्र भैया दिल्ली के निर्देशन में सिद्धचक्र महामंडल विधान में आज चौषठ ऋद्धि विधान की स्वर लहरियां गूंजी जिसमें बहुत भारी संख्या में लोगों ने सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया और आज का कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ।