नगर पालिका नया भवन 5 करोड़ के बजाय डेढ़ करोड़ अधिक में क्यों बनेगा ?

करणी दान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 2 फरवरी :

 नगर पालिका के नए भवन के चर्चे समय-समय पर होते रहे हैं पिछले वर्ष इसके टेंडर ऑनलाइन कॉल हुए जो 29 सितंबर 2022 को हुए और 11 अक्टूबर 2022 को फाइनल भी हो गए तथा चर्चा भी नहीं हुई। पार्षदों को भी मालुम नहीं कि 

ऐसा क्या हुआ जो इतनी अधिक राशि में भवन बनेगा। 5 करोड़ भी कोई कम रकम नहीं होती।

* बी एस आर ( बेसिक शैड्यूल रेट) से बहुत अधिक प्रतिशत पर टेंडर भरे गए। ये दरें ही आशंकित करती है कि जांच हो।

 ** गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 29. 51 परसेंट  बीएसआर से अधिक रेट दिया। सिद्धू कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 31%  अधिक रेट दिया। जे.आर. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बीएसआर से 35 परसेंट अधिक टेंडर भरा।

1- गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी की रकम बनी 6 करोड़ 47 लाख 56 हजार सात सौ 56.

2- सिद्धू कंस्ट्रक्शन कंपनी की रकम बनी 6 करोड़ 56 लाख 99 हजार सात सौ ₹56.

3- जेआर कंस्ट्रक्शन कंपनी की रकम बनी 6 करोड़ 70 लाख 99 हजार 746 रुपए.

 👍 अनुमानित कार्य 5 करोड़ रूपये का था। 

 बीएसआर बेसिक शेड्यूल रेट नवीनतम जो प्रचलित है वह काफी अधिक दरों पर है। इस पर 29.51, 31 और 35 परसेंट रेट भरे जाने से शंकाएं हैं। 

सामान्य रूप से बी एस एस आर से 5 से 10% अधिक हो तो किसी की नजर नहीं पड़ती। लेकिन बहुत अधिक प्रतिशत लगाए जाने से मामला अटपटा लग रहा है। बी.एस.आर  पहले से ही काफी ऊंचे हैं।

 नगर पालिका भवन जो 5 करोड़ में बनना चाहिए वह अब लोवेस्ट रेट के हिसाब से भी बनेगा तो भी रकम 1 करोड़ 47 लाख अधिक लग जाएंगे।

*  राशि एक करोड़ से अधिक होने पर मामला स्वायत्त शासन निदेशालय के पास पहुंचता है। यह मामला भी स्वायत शासन विभाग के पास में मंजूरी के लिए गया हुआ है, हो सकता है इतनी बड़ी राशि पर स्वायत शासन विभाग को भी आशंका हो इसलिए सीधे रूप से यह टेंडर नामंजूर भी हो जाए। 

शंका है जो किसी उच्च स्तरीय जांच से ही सामने आ सकती।

 नगरपालिका अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा से अनेक बार नए भवन के बारे में प्रश्न किए गए थे लेकिन उन्होंने हर बार कहा कि हुडको से रिण लिया जाना है। उनकी कुछ शर्ते हैं वगैरा-वगैरा लेकिन इसके बाद में नगरपालिका के अंदर जो कार्यवाही हुई उसके बारे में कभी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस आदि में उल्लेख नहीं हुआ। नगर पालिका को हुडको ने ऋण देने से मना कर दिया।  इसके बाद में इतनी बड़ी रकम का काम नगर पालिका ने अपने कोष ही करवाने की मंजूरी के लिए डीएलबी से स्वीकृति मांगी थी। बताया जाता है कि उसके बाद में डीएलबी ने स्वीकृति दी और नगर पालिका ने ऑनलाइन टेंडर कॉल किए। ऑनलाइन टेंडर सामान्यतः पता नहीं चलता। यह टेंडर कुल 4 जनों ने लेने की कोशिश की जिसमें एक जने ने सिक्योरिटी भी नहीं भरी।

 तीन ने जो टेंडर डाले वो तीनों पार्टियों के टेंडर बहुत अधिक रेट के ऊपर हैं जिसके कारण कुछ लग रहा है कि क्या पूल हो गया था जिसके कारण इतने हाई रेट दिए गए? अब देखते हैं डीएलबी क्या करती है? 

राजनीतिक दृष्टि से बोलने वाले लोग क्या करते हैं? इसकी सच्चाई तो आनी ही चाहिए बहुत बड़ी रकम का मामला है!

 बजट ने हर वर्ग को निराश किया : अनिल मान

हिसार/पवन सैनी
कांग्रेस व किसान नेता अनिल मान ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट से हर वर्ग को निराशा ही हाथ लगी है। आम बजट में बड़े-बड़े दावे किए गए हैं लेकिन वास्तव में गरीब, मजदूर व किसान और अधिक कर्ज के बोझ तले दब जाएगा। न तो पेट्रोल, डीजल व केरोसिन ऑयल के रेट कम करने की योजना है और न ही किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्त करने का कोई प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि महंगाई पर नियंत्रण करने एवं राशन व दिनचर्या के सामान को सस्ता उपलब्ध करवाने संबंधी किसी बात पर ध्यान नहीं दिया गया। इस बजट से महंगाई बढ़ेगी और आम आदमी के लिए जीना दूभर हो जाएगा।

किसान सभा व जन संगठनों ने बजट की प्रतियां जलाई

हिसार/पवन सैनी  
किसान सभा व अन्य जन संगठनों ने किसान विरोधी, महिला विराधी, मजदूर विरोधी, विद्यार्थी व नौजवान विरोधी बजट की प्रतियों की होली जलाकर केंद्रीय बजट पर रोष जताया है। लघु सचिवलाय परिसर में किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार, महिला समिति की प्रधान शकुंतला जाखड़ व भवन निर्माण के सचिव मनोज सैनी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा प्रस्तुत किये गये देश के बजट को जनता विरोधी बताते हुए नारेबाजी की। किसान नेताओं ने बजट को पूर्णत: किसान विरोधी, महिला विरोधी, मजदूर, नौजवान व कर्मचारी विरोधी बताया।   सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार व तहसील प्रधान सूबेसिंह बूरा ने कहा कि इस बजट में एमएसपी व फसल खरीद किसानों के लिये कोई प्रावधान नहीं है।  आज के प्रदर्शन को दिनेश सिवाच, निर्मला, बिमला चौधरी, बलराज प्रधान, राममेहर, रमेश सैनी, प्रदीप ब्लॉक समिति, मनोज सैनी, सुरेश शास्त्री, सतपाल शर्मा, संदीप बैनीवाल, विजय आदि ने संबोधित किया।  

नगर निगम ने 24 बेसहारा पशु पकड़े

निगम ने वार्ड 16 में चलाया सफाई अभियान
हिसार/पवन सैनी
सफाई महाअभियान के तहत नगर निगम ने वीरवार को वार्ड 16 में राजगढ रोड ग्रीन बेल्ट से पार्षद विनोद ढांडा की उपस्थिति में शुरू किया गया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने राजगढ रोड शहर की सबसे सुन्दर व आदर्श रोड होगी। वीरवार को वार्ड से 24 बेसहारा पशु पकडक़र गौ अभ्यरण्य में भेजे गए। इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा, एएसआई राहुल सैनी, रोहित कुमार कमल कुमार, रवि सिंदवानी, सफाई अभियान दरोगा सुनील लाडवा, दरोगा श्यामा, मास्टर ईश्वर सिंह दूत, राजेन्द्र भयान, सुरेश कुमार पंवार सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
सफाई महाअभियान के दौरान वार्ड में राजगढ रोड स्थित जवाहर नगर गली नम्बर 1 से ग्रीन बेल्ट से शुरू करके नहर तक की सफाई की गई। नगर निगम द्वारा राजगढ रोड पर बनने वाली मॉर्डन ग्रीन बैल्ट का कार्य जल्द शुरु कर दिया जाएगा। इस ग्रीन बैल्ट में बाउंड्री वॉल, धोलपुर पत्थर, ग्रील, बस क्यू शैल्टर, ग्रीनरी, बैंच व राजगढ रोड नहर के पास से दोनों साइड साउथ बाइपास में मिलने वाले स्लिप रोड शामिल हैं।

पूंजीपतियों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट : उमेद लोहान

हिसार/पवन सैनी
इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान ने कहा कि  देश की वित्त मंत्री द्वारा पेश किया बजट किसान, मजदूर व आम आदमी की उम्मीदों को तोडऩे वाला है। जिस प्रकार से इस बजट में किसान, मजदूर व छोटे तबके की अनदेखी की गई है उससे यही सबित होता है कि यह बजट पूंजीपतियों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। लोहान ने कहा कि बजट में इन्कम टैक्स छूट की सीमा नाम मात्र बढ़ाकर मध्यम वर्ग को लुभाने की कोशिश की गई है लेकिन लोगों की इन्कम कैसे बढ़े इस पर बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं है। बजट में महंगाई पर नियंत्रण के कोई कदम नहीं उठाए गए। इन्कम टैक्स की सीमा बढ़ाने से क्या होगा जब लोगों की जेबें ही खाली होंगी। आम आदमी की खून पसीने की कमाई बेतहाशा महंगाई के चलते उसकी मूलभूत जरूरत की चीजों में ही खर्च हो रही है।  

पंजाब की शिक्षा क्रांति में मील पत्थर साबित होगा ट्रेनिंग प्रोग्राम – मुख्यमंत्री

4 फरवरी को सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए जायेगा प्रिंसिपल का पहला बैच

6-10 फरवरी तक प्रोफेशनल ट्रेनिंग में हिस्सा लेंगे प्रिंसिपल

मतदान से पहले हमने विदेशों में ट्रेनिंग की दी थी गारंटी – भगवंत मान

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के लोगों को दी एक और गारंटी पूरी करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज ऐलान किया कि राज्य के सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपलों का पहला बैच अपने पेशेवर हुनर को और निखारने के लिए सिंगापुर जायेगा।
लोगों के साथ आनलाइन विधि के ज़रिये राबता कायम करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधान सभा मतदान के दौरान पंजाब निवासियों को गारंटी दी गई थी कि राज्य में शिक्षा क्षेत्र की मुकम्मल तौर पर कायाकल्प किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अध्यापक राष्ट्र निर्माता हैं जो शिक्षा का स्तर ऊँचा उठा सकते हैं जिस कारण यह गारंटी दी गई थी कि अध्यापकों को विदेशों में उच्च स्तर की ट्रेनिंग देकर उनके अध्यापन हुनर को और निखारा जायेगा। भगवंत मान ने कहा कि इसी गारंटी के आधार पर सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपलों का पहला बैच पेशेवर ट्रेनिंग के लिए 4 फरवरी को सिंगापुर रवाना हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रिंसिपल 6 फरवरी से 10 फरवरी तक हो रहे ‘प्रोफेशनल टीचर ट्रेनिंग सैमीनार’ में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बैच सैमीनार में हिस्सा लेने के बाद 11 फरवरी को वापिस लौटेगा। भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि इस क्रांतिकारी कदम से राज्य के लाखों विद्यार्थियों को फ़ायदा होगा क्योंकि सिंगापुर से और महारत हासिल करने से राज्य में शिक्षा का मानक और सुधरेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगापुर से वापिस आने के बाद ये प्रिंसिपल अपने अध्यापक साथियों और विद्यार्थियों के साथ तजुर्बे सांझा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रयास अध्यापक की महारत और पेशेवर योग्यता बढ़ाने में सहायक होगा जिससे विद्यार्थियों को मानक शिक्षा मुहैया करवाई जा सके। भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि निश्चित रूप से तौर पर यह कदम राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए मील पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब को अग्रणी राज्य बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।  

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 02 February, 2023

मोटरसाईकिल चोरी की 3 वारदातों में शामिल आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 02 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की 3 वारदातों में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष कुमार पुत्र सुरेन्द्रा कुमार वासी गाँव सियूडी कालका पंचकूला के रुप में हुई ।
वारदात -1 :- उपरोक्त आरोपी मनीष कुमार नें दिनांक 23.12.2022 को मोटर साईकिल हीरो स्पलैण्डर कोर्ट परिसर पंचकूला से चोरी किया था जो शिकायतकर्ता परविन्द्र सिंह वासी गांव किशनगढ चण्डीगढ की शिकायत पर थाना सेक्टर 7 में अभियोग सख्या 591 दिनाकं 24.12.2022 धारा 379 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया ।

 वारदात -2 :- उपरोक्त आरोपी मनीष कुमार नें दिनांक 18.01.2023 को मिनी सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जो शिकायतकर्ता मिन्टू शर्मा वासी सेक्टर 20 पंचकूला की शिकायत पर थाना सेक्टर 7 में अभियोग सख्या 38 दिनाकं 18.01.2023 धारा 379 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया ।

वारदात -3 :- उपरोक्त आरोपी मनीष कुमार नें दिनांक 20.01.2023 को मिनी सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला आफिस के गेट के पास से मोटर साईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जो शिकायतकर्ता अजय कुमार पुत्र मोहन सिंह वासी पटियाला की शिकायत पर थाना सेक्टर 7 में अभियोग सख्या 45 दिनाकं 23.01.2023 धारा 379 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया ।
उपरोक्त तीनों मामलों में आरोपी के पास से चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद की गई औऱ आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 02 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना सेक्टर 20 अरुण कुमार के नेतृत्व पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज पीएसआई सतिन्द्र नरवाल द्वारा घऱ में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दिनेश कुमार उर्फ दीनू पुत्र बलवन्त सिंह वासी सेक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार वासी अभयपुर पंचकूला ने दिनांक 29.01.2023 को शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें परिवार सहित अभयपुर सेक्टर 19 पंचकूला में रहता है और दिनांक 29.01.2023 को वह घर का ताला लगाकर बाहर नीचे चला गया था तभी शिकायतकर्ता को सूचना मिली की एक व्यकित उसके घर का ताला तोडनें लगा हुआ है जिस बारें शिकायतकर्ता नें पुलिस चौकी सेक्टर 19 में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 454/380/511 के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

घर में घुसकर जानलेवा हमला करनें वाला मुख्य आरोपी नाबालिक गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 02 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना मन्सा देवी सुशील कुमार के नेतृत्व में घर में घुसकर जानलेवा हमला करनें के मामलें में नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के दिनांक 20.01.2023 को शिकायतकर्ता सतीश वासी गाँधी कालोनी मनसा देवी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 20 जनवरी को शाम करीब 7 बजे के 8-10  लडके चाकू, तलवार, डंडे लेकर शिकायतकर्ता की घर के अन्दर घुसकर शिकायतकर्ता के साथ लडाई- झगडा मारपिटाई की और पेट में चाकू इत्यादि से वार किया । इसके अलावा पीडित के परिवार सदस्यो के साथ भी मारपिटाई की । जो इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में भर्ती करवाये गये । जिसकी शिकायत पर थाना मन्सा देवी में भा.द.स. की धारा 148, 149, 324, 452, 506, 307 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए लडाई- झगडा में शामिल मुख्य आरोपी नाबालिक को कल दिनांक 01 फरवरी को गिरफ्तार करके पेश अदालत सुधार गृह अम्बाला भेजा गया । 

श्री गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए बनारस जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेल गाड़ी को हरी झंडी दिखाई

बाबा साहेब अंबेडकर जी की विचारधारा अनुसार समाज के कमज़ोर वर्गों को मानक शिक्षा के द्वारा काबिल और समर्थ बना रही है राज्य सरकार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं पर चलते हुए समाज के कमज़ोर और पिछड़े वर्गों की मुश्किलें दूर करने के लिए समर्पित भावना के साथ काम करने का प्रण लिया।
आज शहर के रेलवे स्टेशन से श्री गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए बनारस जा रहे श्रद्धालुओं की रेल गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने से पहले मुख्यमंत्री ने डेरा बलां के प्रमुख संत बाबा निरंजन दास जी से आशीर्वाद लिया और इसके उपरांत उन्होंने संबोधन करते हुये कहा कि राज्य सरकार का यह फर्ज बनता है कि वह गरीब से गरीब की भलाई को यकीनी बनाए। भगवंत मान ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी के आशीर्वाद से उनकी सरकार बड़े बहुमत से सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि समाज के कमज़ोर वर्ग की भलाई को यकीनी बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समानतावादी कदरों-कीमतों पर आधारित समाज के निर्माण के लिए श्री गुरु रविदास जी ने समूची मानवता की भलाई और समाज के सभी वर्गों की समानता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने ऐसे आदर्श समाज का प्रस्ताव दिया जहाँ किसी को भी किसी किस्म का दुख नहीं बर्दाश्त करना पड़ता। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं और दर्शन पर आधारित समाज का निर्माण करने के लिए वचनबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी का जीवन और महान शिक्षाएं मानवता को समान समाज की सृजना के प्रति दिशा प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महान आध्यात्मिक दूत और समाज के गरीब और बेसहारा वर्गों के मसीहा थे, जिन्होंने हमें नेक और उत्तम जीवन जीने का उपदेश दिया। भगवंत मान ने कहा कि यह ’प्रकाश उत्सव’ ऐसे समाज की सृजना करने के लिए अपने आप को समर्पित करने का मौका है जहाँ हर मानव बिना किसी भेदभाव के स्वाभिमान और गौरव से जीवन व्यतीत करता है।
मुख्यमंत्री ने डेरा बल्ला की तरफ से लोगों की सामाजिक और आर्थिक भलाई में निभाई जा रही भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाओं और दर्शन के साथ लोगों को जोड़ने साथ-साथ डेरे ने समाज के जरूरतमंद और पिछड़े वर्गों को मानक शिक्षा और सेहत सेवाएं प्रदान करने में हमेशा अहम भूमिका निभाई है। भगवंत मान ने डेरे की तरफ से लोगों की भलाई के लिए की जा रही निष्काम सेवाओं की भी सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपना पद संभालने से तुरंत बाद हिदायतें जारी की थीं कि सभी सरकारी दफ़्तरों में सिर्फ़ शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की तस्वीरें ही लगाई जाएँ। उन्होंने कहा कि यह प्रयास देश को विदेशी हकूमत से आज़ाद करवाने वाले महान स्वतंत्रता संग्रामियों शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अम्बेडकर के सम्मान के तौर पर उठाया गया है, जिन्होंने सभी के लिए समान अधिकारों की रक्षा के लिए संविधान तैयार किया था। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार इन दोनों महान राष्ट्रीय नेताओं के सपनों को साकार करने के लिए वचनबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेदकर जी की विचारधारा अनुसार राज्य सरकार समाज के कमज़ोर वर्गों को मानक शिक्षा देकर उनको समर्थ और काबिल बनने के मौके दे रही है। उन्होंने कहा कि ’स्कूल आफ एमिनेंस’ गरीब परन्तु होनहार विद्यार्थियों को खुशहाल भविष्य के लिए तैयार करके बाबा साहेब के सपनों को साकार करेंगे। भगवंत मान ने श्रद्धालुओं को राज्य और पवित्र नगरी बनारस की शांति, तरक्की और खुशहाली के लिए अरदास करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी की बख्शीश के कारण राज्य सरकार द्वारा जल्द ही ‘रंगला पंजाब’ सृजित किया जायेगा।
इस मौके पर विधायक बलकार सिंह, रमन अरोड़ा, शीतल अंगुराल और इन्द्रजीत कौर मान, डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह, पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रमुख सचिव हिमांशु जैन और अन्य भी उपस्थित थे।

केन्द्रीय बजट दिशाहीन : वजीर सिंह पूनिया

हिसार/पवन सैनी  
कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश बजट को दिशाहीन, आंकड़ों का खेल व जनविरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले बजट के लंबे चौड़े वादे भी पूरे नहीं किए गए थे और अब नये बजट में फिर से जुमलों की झड़ी लगा दी गई है। वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि सत्तापक्ष के लोग इस बजट को जनहितैषी बताकर उछल रहे हैं लेकिन बजट में अनेक घोषणाएं ऐसी है, जिनको पूरा करने के लिए धन की व्यवस्था करने का कोई जिक्र नहीं है। बजट में किसानों, युवाओं, बेरोजगारों, मनरेगा मजदूरों व उद्योग जगह को निराशा हाथ लगी है। व्यापारी वर्ग पिछले लंबे समय से जीएसटी सरलीकरण की मांग कर रहा था, जिसे अनसुना कर दिया गया।

अंबेडकर छात्रावास में सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुरू

हिसार/पवन सैनी  
ज्योति सावित्रीबाई फूले महिला मंच के सान्निध्य में महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई, कटाई व कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बुद्ध विहार अम्बेडकर छात्रावास में मुख्य अतिथि प्रो.बलवान सिंह  ने रिबन काटकर किया। उन्होंने मंच की प्रधान कमलेश राय द्वारा शुरू किए गए इस शिविर के लिए महिलाओं के आर्थिक रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए योगदान की प्रशंसा की। अम्बेडकर छात्रावास के प्रशासक करतार सिह व संत शिरोमणी गुरू रविदास सभा के प्रधान शीशपाल चालिया ने भी मंच की प्रधान कमलेश राय के महिलाओं के उत्थान के लिए उनके अथक प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में जगदीश आदि मौजूद थे।