निगम ने वार्ड 16 में चलाया सफाई अभियान
हिसार/पवन सैनी
सफाई महाअभियान के तहत नगर निगम ने वीरवार को वार्ड 16 में राजगढ रोड ग्रीन बेल्ट से पार्षद विनोद ढांडा की उपस्थिति में शुरू किया गया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने राजगढ रोड शहर की सबसे सुन्दर व आदर्श रोड होगी। वीरवार को वार्ड से 24 बेसहारा पशु पकडक़र गौ अभ्यरण्य में भेजे गए। इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा, एएसआई राहुल सैनी, रोहित कुमार कमल कुमार, रवि सिंदवानी, सफाई अभियान दरोगा सुनील लाडवा, दरोगा श्यामा, मास्टर ईश्वर सिंह दूत, राजेन्द्र भयान, सुरेश कुमार पंवार सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
सफाई महाअभियान के दौरान वार्ड में राजगढ रोड स्थित जवाहर नगर गली नम्बर 1 से ग्रीन बेल्ट से शुरू करके नहर तक की सफाई की गई। नगर निगम द्वारा राजगढ रोड पर बनने वाली मॉर्डन ग्रीन बैल्ट का कार्य जल्द शुरु कर दिया जाएगा। इस ग्रीन बैल्ट में बाउंड्री वॉल, धोलपुर पत्थर, ग्रील, बस क्यू शैल्टर, ग्रीनरी, बैंच व राजगढ रोड नहर के पास से दोनों साइड साउथ बाइपास में मिलने वाले स्लिप रोड शामिल हैं।
Trending
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत
- ग्लोब टोयोटा मोहाली ने आयोजित की बैंकर्स मीट