हिसार/पवन सैनी
इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान ने कहा कि देश की वित्त मंत्री द्वारा पेश किया बजट किसान, मजदूर व आम आदमी की उम्मीदों को तोडऩे वाला है। जिस प्रकार से इस बजट में किसान, मजदूर व छोटे तबके की अनदेखी की गई है उससे यही सबित होता है कि यह बजट पूंजीपतियों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। लोहान ने कहा कि बजट में इन्कम टैक्स छूट की सीमा नाम मात्र बढ़ाकर मध्यम वर्ग को लुभाने की कोशिश की गई है लेकिन लोगों की इन्कम कैसे बढ़े इस पर बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं है। बजट में महंगाई पर नियंत्रण के कोई कदम नहीं उठाए गए। इन्कम टैक्स की सीमा बढ़ाने से क्या होगा जब लोगों की जेबें ही खाली होंगी। आम आदमी की खून पसीने की कमाई बेतहाशा महंगाई के चलते उसकी मूलभूत जरूरत की चीजों में ही खर्च हो रही है।
Trending
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत
- ग्लोब टोयोटा मोहाली ने आयोजित की बैंकर्स मीट