Wednesday, July 2

हिसार/पवन सैनी  
कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश बजट को दिशाहीन, आंकड़ों का खेल व जनविरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले बजट के लंबे चौड़े वादे भी पूरे नहीं किए गए थे और अब नये बजट में फिर से जुमलों की झड़ी लगा दी गई है। वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि सत्तापक्ष के लोग इस बजट को जनहितैषी बताकर उछल रहे हैं लेकिन बजट में अनेक घोषणाएं ऐसी है, जिनको पूरा करने के लिए धन की व्यवस्था करने का कोई जिक्र नहीं है। बजट में किसानों, युवाओं, बेरोजगारों, मनरेगा मजदूरों व उद्योग जगह को निराशा हाथ लगी है। व्यापारी वर्ग पिछले लंबे समय से जीएसटी सरलीकरण की मांग कर रहा था, जिसे अनसुना कर दिया गया।