हिसार/पवन सैनी
किसान सभा व अन्य जन संगठनों ने किसान विरोधी, महिला विराधी, मजदूर विरोधी, विद्यार्थी व नौजवान विरोधी बजट की प्रतियों की होली जलाकर केंद्रीय बजट पर रोष जताया है। लघु सचिवलाय परिसर में किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार, महिला समिति की प्रधान शकुंतला जाखड़ व भवन निर्माण के सचिव मनोज सैनी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा प्रस्तुत किये गये देश के बजट को जनता विरोधी बताते हुए नारेबाजी की। किसान नेताओं ने बजट को पूर्णत: किसान विरोधी, महिला विरोधी, मजदूर, नौजवान व कर्मचारी विरोधी बताया। सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार व तहसील प्रधान सूबेसिंह बूरा ने कहा कि इस बजट में एमएसपी व फसल खरीद किसानों के लिये कोई प्रावधान नहीं है। आज के प्रदर्शन को दिनेश सिवाच, निर्मला, बिमला चौधरी, बलराज प्रधान, राममेहर, रमेश सैनी, प्रदीप ब्लॉक समिति, मनोज सैनी, सुरेश शास्त्री, सतपाल शर्मा, संदीप बैनीवाल, विजय आदि ने संबोधित किया।
Trending
- राशिफल, 24 जनवरी 2025
- पंचांग, 24 जनवरी 2025
- राशिफल, 23 जनवरी 2025
- पंचांग, 23 जनवरी 2025
- गांव कोटड़ा काहनसिंह की पंचायती जमीन से रातों रात पोपलर लकड़ी के पेड़ काटे
- Police Files, Panchkula – 22 January, 2025
- मंदिरों में हर मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा के पाठ करेगा बजरंग दल : चगरां
- एनसो क्लीनिकल अप्रोच को आर्ट आधारित थेरेपी के साथ जोड़ेगा