नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने 21 जुलाई को पेश होने के लिए नया समन जारी किया

नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने 21 जुलाई को पेश होने के लिए नया समन जारी किया है। सोनिया ने और समय मांगा था। 75 वर्षीय सोनिया गांधी के अनुसार गत 2 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें जून के मध्य में अस्पताल से रिहा कर दिया गया था और एजेंसी के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा था। इसी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने गांधी के बेटे राहुल गांधी से पांच दिनों में 10-12 घंटे तक कई पूछताछ की थी। वित्तीय अपराधों की जांच करने वाली एजेंसी नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार की भूमिका की जांच कर रही है। इसमें यंग इंडियन का एजेएल (एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड) का अधिग्रहण शामिल है, जो कंपनी नेशनल हेराल्ड अखबार चलाती है, जो एक कांग्रेस का मुखपत्र है। इससे पहले एजेंसी ने जांच के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से पूछताछ की थी।

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली :

निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को फिर से समन भेजा है। ईडी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष को ईडी ने 21 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है।

ईडी की ओर से सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 जून को पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण कांग्रेस अध्यक्ष पेश नहीं हो सकी थीं। इसके बाद आज पुन: ईडी ने सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पेश होने के लिए नोटिस दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष को इससे पहले आठ जून को पेशी के लिए नोटिस जारी किया गया था। हालांकि, कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें 23 जून को बुलाया गया।

इससे पहले ईडी ने सोनिया गांधी के बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से इस मामले में पांच दिनों तक कई सत्र में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। सोनिया, राहुल से पूछताछ की कार्रवाई पिछले साल के अंत में ईडी द्वारा धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद शुरू की गई। इससे पहले एक निचली अदालत ने 2013 में भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा दायर एक निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर यंग इंडियन के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिया था।

CLAT / AILET Result 2022: Chandigarh’s Shreya achieved All India Rank 5

Pprepared for entrance , inspired by the session judge, 

Chandigarh Correspondent, Demokratic Front, Chandigarh – July 11 :

Read her  Success Mantra

The result of Common Law Admission Test/AILET for admission to National Law Universities and other law institutes across the country has been declared. In this, Chandigarh’s daughter Shreya has secured 5th rank. Let us tell you that the CLAT /AILET exam is held in June. 150 questions are asked in 120 minutes paper.

The chief guest felicitated the ranker students at a felicitation function held at a private hotel at Ind Area   Chandigarh.

The students of Chandigarh/Patiala have emerged victorious in the CLAT/AILET22 examination conducted by the Consortium of 22 National Law Universities of the country. Shreya has made Chandigarh city proud by securing 5th rank in AILET All India and Gauri 43rd rank. Chandigarh and Patiala’s Gauri, Sonia, Harshit, Harsimran, Jashanpreet, Jasika, Manteshwar, Ravneet, Rishabh, Utkarsh, Vasu, Jaipreet, Shubham, Bhumi, Samay, Riya, Samridhi, Dhiren, Mansi, Sumedha, Mitul, Avantika, Sharanya On the occasion of receiving the award, the chief guest was honored with a memento.

 The Chief Guest of today’s felicitation function Shri Arun Gupta Additional Sessions Judge could not come due to sudden ill health.

He explained the essence of law to the successful students. Jain said that there is a need to work on what you can do for the society and the poor people can get justice by law.

Aim to be a Judge

Shreya said that a retired sessions judges in her neighbourhood developed her interest in Law . He has a lot of fame. She is inspired by him. The goal is to become a judge by studying law. Shreya s  father is   Chief Engineer at  ONGC Mumbai and mother Dr Sonika is  Associate Professor in SD College . Dr. Sonika, motivated her  to study and never stopped her even if she got less marks in the examination. Bharat Jain of Career Launcher said that for one and a half years Shreya’s goal was to pass with a good rank in CLAT/AILET. She was honest towards the goal and got success.

Ampere (By Greaves) EVs dealership Shriji Enterprises launched  

Chandigarh Correspondent, Demokratic Front, Chandigarh – July 11 :

      Chandigarh’s biggest electric vehicle showroom, Shriji Enterprises was launched here today. The showroom was inaugurated with pomp and show by Mr. Sanjiv Verma, National Head, and Mr.Pranesh, Sales Head, of Ampere.

Shriji Enterprises is an authorised dealership of Ampere Electric Vehicles (EVs), an electric two-wheeler subsidiary of 162-years old renewed brand, Greaves Cotton Pvt Ltd. 

Mr. Puneet Mangla, Managing Director, Shriji Enterprises, stated that to overcome the swelling fuel cost and environmental pollution, adoption of electric vehicles was the need of the hour. We got associated with Ampere (By Greaves) with a motive to address these issues for the residents of Tricity.

Ms Enayat Mittal of Shriji Enterprises said that Ampere (By Greaves) is providing very reliable and high performing electric scooters .Its model – Magnus Ex is the high speed, and Reo Plus is the slow speed version of the EVs.

She also informed that the Magnus Ex model is known for the central government subsidy of Rs 34,500. Finance facility and two wheeler exchange facility is also available on Ampere electric vehicles. 

Pardeep Mittal, Director of the franchise said that the company is also having plans to open showrooms in Mohali, Panchkula, Zirakpur and Kharar as well.

Also present on the occasion were: Mr Amit Pant, Zonal Head North; Mr. Paramdeep Singh Gill, State Head (Punjab, Himachal Pradesh and Jammu & Kashmir); Mr. Dinesh Jangra, Area Service Manager; and Mr. Santanu Sharma, Dealer Development.

Kids Fashion Show of Glorify Int’l & Rhythm of Dance Academy held 

  • Kids Fashion Show of Glorify Int’l & Rhythm of Dance Academy held 

Chandigarh Correspondent, Demokratic Front, Chandigarh – July 11 :

A Kids Fashion Show was held here at Mahatma Gandhi State Institute of Public Administration, Sector 26, Chandigarh under the aegis of Glorify International and Rhythm Of Dance Academy. 

The winners of the fashion show were announced as follows: (Fashion girls sub-junior) Rayna Arora, Drishti, Roma Singh. (Fashion boys sub-junior) Ishmeet, Paras. (Dance sub-junior) Divjas Kaur, Ramanjot Singh, Sanveer. (Dance junior) Ananya Malik, Ridhima Manchanda, Disha Barman and Yadavi Nanda. (Fashion girls junior) Yadavi Nanda, Kanishka, Jinia Luthra. (Fashion boys junior) Kairav Chopra, Tanmay Thareja, Shivam. 

One of the organizers, Mrs Sanam Gill said, “A cash prize money of Rs 12,000 was distributed amongst the winners. The main attractions of the show were Ramp walk, Dance Masti, Sashe and Medals, Photo shoot and few other things.”

Mrs Vandana Pathak and Mr Dinesh Sardana, co-organisers, said, “The motive behind this programme was to provide a platform for the children to have fun, where they also enjoyed the ramp walk and dance as well.” 

Sonia Manchanda, President (Punjab), Rashtriya Mahila Jagrati Manch, and Riti Bhardwaj, Vice President, announced to give a cash prize of Rs 1100 to the winner boy.

The chief guest of the programme was Suresh Garg, state president of Akhil Bharatiya Aggarwal Sangathan. Face of The Glorify Shelly Taneja, Brand Ambassadors Manpreet Walia and Yelena Walia also graced the occasion. The jury members included Preeti Walia (Super Jury), Suparna Barman, Shalu Gupta, Master Mak, Arun,  VIP Guest Shivani Chawla and Celebrity Guest Preeti Chawla.

The programme was sponsored and supported by Black Securities, SDS Photography, Media Mantraa PR, Monika Creations, Gurudev Creations, The Visa Hub, Ashutosh DK from Raah Production, Palak from Beauty Glitz, Preeti Arora Entertainment, Anchor Vikram, Kritika Goswami, Sethi Dhaba and Exotic Models.

फार्मेसी काउंसिल भ्रष्टाचार मामले में केसी गोयल का बड़ा खुलासा

  • धनेश अदलखा के आदेशों की कापी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को भेजी
  • 12 जुलाई 2021 को रजिस्ट्रार के आदेश पर रोक लगाकर अदलखा ने जारी किए थे नए निर्देश
    13 जुलाई 2021 को लिखा, मेरी इजाजत के बिना कोई रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण नहीं होगा

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 11 जुलाई :  


हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल भ्रष्टाचार मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। काउंसिल के पूर्व प्रधान केसी गोयल ने चिट्ठी मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भेजकर इस भ्रष्टाचार की कलई खोलकर रख दी है। इस चिट्ठी से साफ हो गया है कि धनेश अदलखा ने फार्मेसी रजिस्ट्रेशन के लिए काउंसिल को रिश्वत का अड्डा बना दिया। पूर्व प्रधान केसी गोयल ने बताया कि फार्मेसी एक्ट के नियम 33 (4) में रजिस्ट्रेशन की पावर केवल काउंसिल रजिस्ट्रार के पास है। प्रधान, उपप्रधान और पूरी काउंसिल में कोई अन्य रजिस्ट्रेशन नहीं करता और कोई दखल नहीं दे सकता। रजिस्टे्रशन केवल रजिस्ट्रार ही इश्यू कर सकता है। लेकिन धनेश अदलखा ने फार्मेसी एक्ट की धज्जियां उड़ाते हुए पूरी काउंसिल को गुमराह करते फार्मेसी एक्ट 35 (।) और (।।) के तहत 13 जुलाई को आदेश जारी कर दिए कि मेरी स्वीकृति के बिना कोई भी रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण नहीं होगा। इस नियम का मतलब काउंसिल की बैठकों में जो भी प्रस्ताव पास करते हैं, उस पर प्रधान जो भी निर्णय लेगा, वह फाइनल है। बैठक में जो एजेंडा आया और उसमें कोई विवाद हो गया, तो प्रधान के पास दो वोट होती है और फाइनल निर्णय ले सकता है। रजिस्ट्रेशन के मामले में प्रधान की कोई दखलअंदाजी नहीं होगी। बावजूद इसके नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए धनेश अदलखा ने स्टेट फार्मेसी रुल्स 1951 के 35 (1) (2) के तहत नई रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण मेरी इजाजत के बिना जारी नहीं होगी।


पूर्व प्रधान केसी गोयल ने बताया कि इस मामले में पूर्व रजिस्ट्रार डा. परविंद्रजीत सिंह ने डा. परविंद्रजीत सिंह ने 12 जुलाई 2021 को एक आफिस आर्डर निकाल दिया कि सभी पेंडिंग फाइलों को निकाला जाए। उन्होंने आदेश में स्पष्ट लिखा कि कि हरियाणा के अलावा दूसरे राज्यों से स्कूलिंग, डिप्लोमा, डिग्री करने वालों की फाइलें निकाल कर प्रोसेस की जाएं। आदेश में कहा गया कि यदि बाहरी राज्यों की फाइलें दबाने की कोशिश की गई, तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। डा. परविंद्रजीत सिंह ने आदेश काउंसिल के सुपरीटेंडेंट सतपाल गर्ग को निर्देश दिए कि सर्टिफिकेटों पर केवल कहीं पर फार्मेसी एक्ट एवं नियमों में चेयरमैन के हस्ताक्षर करवाने का प्रावधान नहीं है, इसलिए चेयरमैन को कोई भी फाइल या अन्य दस्तावेज मेरी इजाजत के बिना भेजा नहीं जाए। इस आदेश की कापी स्वास्थ्य मंत्री, एसीएस स्वास्थ्य विभाग, डायरेक्टर जनरल स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा और फार्मेसी काउंसिल के प्रधान एवं सदस्यों को भी भेजी गई। इसके अगले ही दिन धनेश अदलखा ने 13 जुलाई 2021 को नए आदेश जारी कर डा. परविंद्रजीत सिंह के आदेशों पर रोक लगाने का काम किया था। जिसके पीछे सीधा सा कारण रिश्वतखोरी था। रजिस्ट्रार को कई लोगों से शिकायत मिल चुकी थी कि धनेश अदलखा और सोहन लाल कांसल रिश्वत लेकर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।

भ्रष्टाचार को बंद करवाने के लिए डा. परविंद्रजीत सिंह ने आदेश जारी किए, लेकिन कुछ दिन बाद धनेश अदलखा ने अपने राजनैतिक आकाओं से मिलकर डा. परविंद्रजीत सिंह का चार्ज वापिस करवा दिया। केसी गोयल ने बताया कि हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रार रहे पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में असिस्टेंट सहायक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एएसएमओ) डा. परविंद्रजीत सिंह ने आदेश जारी किए थे कि बाहरी राज्यों की जितनी भी फाइलें हैं, उन्हें प्रोसेस में लाया जाए और उसके 25 दिन बाद ही उनसे चार्ज वापिस ले लिया गया था। प्रदेश सरकार ने एएसएमओ डा. परविंद्रजीत सिंह को 20 नवंबर 2020 को रजिस्ट्रार नियुक्त किया था। वह चार दिन काउंसिल में कार्य करने के बाद एक महीने के लिए छुट्टी पर चले गए। इस दौरान काउंसिल के सदस्यों ने 1 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक मनोनीत सदस्य अरुण पराशर को काउंसिल का रजिस्ट्रार बना दिया। धनेश अदलखा ने लगभग 10 हजार फाइलों को रिश्वत लेकर पास किया और करोड़ों रुपये रिश्वत ली। आज यही कारण है कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर जैसे नेता खुलेआम धनेश अदलखा को बचाने के लिए ब्यान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री धनेश अदलखा पर एक्शन नहीं लेना चाहते। जिससे भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार के नेताओं से रिश्वत लेने की बू आ रही है। 5 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री ने धनेश अदलखा के निलंबन के आदेश जारी नहीं किए। स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों को रद्दी टोकरी में फैंकने की कोशिश हो रही है।

श्री विश्वकर्मा भगवान के सुंदर भजनों से गूंजमयी हुआ मंदिर प्रांगण

  • श्री विश्वकर्मा जी के अवतरण पर सुंदर झांकी ने भाव विभोर किया श्रद्धालुओं को


चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 जुलाई :  

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रामदरबार  स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में में चल रही साप्ताहिक संगीतमय श्री विश्वकर्मा महापुराण कथा में कथा व्यास श्री विश्वकर्मा दास दर्शन धीमान ने भगवान विश्वकर्मा जी के अवतरण का प्रसंग सुनाया और एक बढक़र एक भजन गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। 
इस अवसर पर गुगामाड़ी मंदिर सेक्टर 36 की सह-संचालिका व विश्वकर्मा महिला मंडल की महामंडलेश्वर माता सुरिंद्रा देवी ने शिरकत की जिन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रेम से रहने और आपसी भाई चारे को बढ़ावा देने की बात पर जोर दिया।

इस अवसर पर उन्होंने में जय जय विश्वकर्मा नमो नम:.., तेरा मंदिर बड़ा कमान.., विश्वकर्मा का दरबार लगा.., जैसे सुंदर भजनों को गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान उनके साथ श्री विश्वकर्मा मंदिर सुधार सभा, रामदरबार के प्रधान रामजी लाल व अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

कथा व्यास श्री विश्वकर्मा दास दर्शन धीमान ने अवतरण कथा का प्रसंग सुनाते हुए श्रद्धालुओं को बताया कि जब  देवासुर संग्राम में राजा पृथु की सहायता से देवों ने असुरों को हराकर संग्राम जीता,  तो इंद्रलोक की शोभा को देख कर पृथु ने  इंद्र से पूछा की ये सुदंर लोक की रचना किसने की है, देवराज इंद्र ने कहा यह इंद्रलोक के रचनाकार शिल्पेशवर भगवान विश्वकर्मा जी हैं तब राजा पृथु ने भी पृथ्वी को स्वर्ग से सुंदर बनाने के लिये एक बड़ा मडंप तैयार कर शिल्पेश्वर भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन कर आह्वान किया, सभी पृथ्वीवासियों की पुकार सुन विश्व रचयिता प्रभु अपने पांच पुत्र मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी व देवग्य जी के साथ प्रकट हुए ओर शिल्पकला कला की शिक्षा देकर  इस पृथ्वी  को स्वर्ग जैसा सुदंर बनाने के लिये शिल्पम जगत जीवनम का संदेश दिया अर्थात इस संसार का आधार शिल्पकला है इस जग में  हमारी आखें जो भी देखती हैं सब विश्वकर्मा जी की दि हुई शिल्पकृपा हैं।

इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा व उनके पांचों पुत्रों की सुंदर झांकी श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत की गई जिसे देख सभी भगवान श्री विश्वकर्मा जी के जयघोष लगाने लगे और उनसे जीवन को सरल बनाने की कामना करने लगे। इतना ही नही इस अवसर पर उन्होंने सुंदर भजनों में ओम् हरे विश्वकर्मा प्यारा, कोटि कोटि नमन हमारा.., हे विश्वकर्मा जय हो तुम्हारी, आदि नारायण जय हो तुम्हारी जैसे भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कथा के उपरांत भव्य आरती की गई।

विश्व जनसंख्या दिवस पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन  

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 जुलाई :  

महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल दरिया, चण्डीगढ़ में विश्व जनसंख्या दिवस पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विश्व जनसंख्या दिवस पर अर्थपूर्ण पोस्टर बनाये। उन्होंने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जनसंख्या में बढ़ोतरी होने के कारण समस्याएं अधिक बड़ी है और प्रकृति के साथ अंधाधुंध खिलवाड़ हो रहा है। विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि जनसंख्या के बढ़ने से पर्यावरण में असंतुलन पैदा हुआ है। वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए छोटा परिवार का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या बढ़ने से धरती पर खतरा मंडरा रहा है यह मानव, पशुओं और पक्षियों के लिए भी घातक है। उन्होंने बताया कि जनसंख्या बढ़ने से लगातार पेड़ों की कटाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि जनसंख्या कम होती है तो पर्यावरण भी साफ सुथरा रह सकता है। इसलिए सुरक्षित और शुद्ध पर्यावरण के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण अति आवश्यक है। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अधिक पेड़ पौधे लगाए जाने चाहिए।जूनियर वर्ग में लवप्रीत को प्रथम,लक्ष्मी को द्वितीय, हेमंत को तृतीय और अनीशा व ख़ुशी को सांत्वना पुरस्कार से प्रदान किया गया जबकि सीनियर केटेगरी में  साक्षी, नर्मता और अंकिता को क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा और ख़ुशी व मानसी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

             स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण मनुष्य अपने स्वार्थ के वशीभूत होकर पेड़ काटता है।  इससे वह स्वयं और दूसरों के जीवन को खतरे में डाल रहा है। असंतुलित पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने अति आवश्यक हैं।        

Panchkula Police

Police Files Panchkula , July 2022

नदी, नालों के पास जानें वालों पर धारा 144 की उल्लंघना करनें वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई । पुलिस उपायुक्त पंचकूला

*– अभिभावक भी बच्चो के प्रति जिम्मेदारी निभाते अपनें बच्चो को नदी नालों के पास ना जानें रोकें*

        पंचकूला /11 जुलाई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 29 जून 2022 से पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार, पंचकूला से सबंधित सभी नदियों, नालों के किनारों पर जानें व उनके नजदीक कोई सामाजिक, राजनैतिक एंव धार्मिक अनुष्ठान एंव कार्यक्रम करनें पर तुरन्त प्रभाव से पाबंदी लगाते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता  1973 की धारा 144 लागू की गई है । जो आदेश 30 सितम्बर तक लागू किए गये है परन्तु इसके बावजूद भी कुछ व्यकित नहानें या मच्छी इत्यादि पकडनें हेतु धारा 144 की उल्लंघना कर रहे है इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रंबधको अधीन क्षेत्र में पडनें वालीं नदिया (घग्गर, कौशल्या, सिरसा, झाज्जरा, टांगरी नदी एवं सहायक नदियों) पर गस्त पडताल करें और अगर कोई व्यकित उल्लघंना करता पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 भा.द.स. के कानूनी कार्रवाई करें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि इस मौसम में बच्चो, व्यस्को को नहानें तथा नदी नालों में व किनारों के नजदीक जानें पर प्रतिबंद लगाया हुआ है क्योकि बरसात के मौसम में बरसात से घग्गर एवं इसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ जाता है तथा बाढ जैसी स्थिति भी बन जाती है । जिसके कारण जान व माल का भारी नुकसान हो सकता है । इसलिए पंचकूला जिला में स्थित इन नदियों एवं सहायक नदियों के किनारे पर किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यक्रम एवं अनुष्ठान करने के साथ साथ उनके नहाने एवं नहरों के किनारें जाने की भी मनाही की हुई है ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बच्चो के माता-पिता को भी अपील करते हुए कहा कि बच्चो को नदी नालों के पास जानें खेल कूद हेतु रोकें क्योकि बरसात के मौसम में ज्यादा पानी के बहाव से कोई अन्होनी घटना हो सकती है इसलिए बच्चो के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए बच्चो को बरसात के मौसम में नदी ,नालों में जानें हेतु रोकें ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें थाना प्रंबधको व चौकी इन्चार्जो को आदेश दिए गये कि अपनें -2 अधिन क्षेत्र में पडनें वाली नदियों, नालों के पास गस्त पडताल करें और अपनें -2 क्षेत्र में समय-2 पर नदी नालों के पास ना जानें हेतु मुनादी करें और अगर कोई व्यकित इन आदेशो की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज करके सख्त कानूनी कार्रवाई करें ।

पुलिस नें चलाया विशेष नाकांबदी चैकिंग अभियान

        पंचकूला /11 जुलाई:-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल के आदेशानुसार, पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, आज दिनांक 11 जुलाई को सुबह 9.00 एएम से लेकर शाम 3.00 पी.एम तक जिला ज्यादातर फोर्स द्वारा फील्ड में अपराधो की रोकथाम व शरारती तत्वों के मन में भय बनानें के लिए पंचकूला शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व बाजारों में इत्यादि में गश्त की गई । जिस संबध में नाकाबंदी करके पुलिस द्वारा निगरानी चेंकिंग तथा गस्त पडताल की गई इसके साथ महिला पुलिस नें भी महिलाओं को महिला संबधी दुर्गा शक्ति एप तथा महिला हेल्पलाईन नम्बर संबध में जानकारी दी गई ।

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें बताया कि जैसे रात को पुलिस द्वारा विशेष चैंकिग नाकांबदी नाईटडोमिनेशन चलाकर शरारती तत्वो या अपराधियो पर नकेल कसती है इसी तरह पुलिस द्वारा दिन के समय पुलिस उपस्थिति दिवस भी मनाया जाता है जो सुबह नौ बजे से तीन बजे तक नाके लगाकर, पैट्रोलिंग करके, पैदल गश्त करके शरारती तत्वों पर नकेल कसती है । और जिला की ज्यादातर फोर्स नें फील्ड में मौजूद होकर नाकांबदी चेंकिग अभियाना चलाया गया है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस नें इस अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें 51 वाहन चालकों के चालान काटे गये ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आम जनता से अपील की किसी भी प्रकार के असामाजिक एवं अपराधिक व्यक्तियों की सूचना बारे निसंकोच अपनें नजदीकी थाना व चौकी में दे सकते है इसके अलावा नशीला पदार्थो की खरीद फरोक्त करनें वालों बारें किसी भी प्रकार की जानकारी 708-708-1100 नम्बर और किसी भी प्रकार को कर्मचारी आपसे रिश्वत या पैसों की डिमांड रखता है तो उसकी जानकारी 708-709-1100 पर व्टसअप के माध्यम से जानकारी शेयर करें । सूचना देने वाले का नाम पता पुर्ण रुप से गुप्त रखा जाएगा ।

सावधान, बिजली बिल बकाया के नाम पर साइबर क्राईम से रहे सावधान :- डीसीपी

*–बिजली बकाया के नाम पर धोखाधडी से बचनें हेतु जारी एडवाईजरी ।*

        पंचकूला /11 जुलाई:-  पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम के नये- तरीके सामनें आ रहे है जिनका उपयोग साइबर क्रिमनल करके लोगो को बेवकूफ बनाकर साइबर धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे में एक नया तरीका अपनाया जो कि लोगो के मोबाइल फोन पर टेक्सट मैसेज भेजते है जिसमें अग्रेजी भाषा मे लिखा होता है कि आपके घर की बिजली का कनेक्शन आज बंद9.30 पी.एम पर बंद हो जायेगा क्योकि आपके पिछलें महीनें का बिल अपडेट नही हुआ है नीचे दिये गये मोबाइल नम्बर पर जल्द से जल्द कॉल करें । जो कि पुरी तरह से फ्रॉड है इस संबध में आपको इस नम्बर पर कोई कॉल नही करनी है अगर दिये गये नम्बर आप कॉल करते हो तो आप ठगी का शिकार हो सकते है ।

पुलिस उपायुक्त नें बिजली बकाया के नाम पर धोखाधडी से बचनें हेतु एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि यदि आपके पास इस प्रकार का कोई मैसेज आता है तो कृपा सावधान हो जाएं और बिजली बिल से संबधित कोई SMS या Email प्राप्त हो तो सबंधित बिजली विभाग के ऑफिशियल नंबर या ऑफिशियल कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सत्यापित कर लें । फोन में प्राप्त मैसेज मे दिए नम्बरों पर कॉल ना करें ।

इसके अलावा अगर आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधडी हो जाती है तो साइबर अपराध से संबधित राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in तथा हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं ।

साइबर सिक्योरिटी पर सेमीनार का आयोजन

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 जुलाई :  

ज्यों ज्यों तकनीक का विकास हो रहा है व अधिकाधिक डिज़िटल लेन-देन का प्रचलन बढ़ रहा है, त्यों त्यों साइबर ठगी की वारदातें भी बढ़ रहीं हैं। साइबर ठगी से ना केवल चण्डीगढ़ बल्कि पूरे देश के आम जन से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियों की नाक में दम आ रखा है। ये कहना था चण्डीगढ़ आईटी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुललित गुप्ता का। वे इंडस्ट्रियल एरिया स्थित होटल होमटेल में एसोसिएशन के सहयोग से सिस्टमेड टेक्नोलॉजीज़ द्वारा साइबर सिक्योरिटी पर आयोजित एक सेमीनार में आये हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। सिस्टमेड टेक्नोलॉजीज़ के कंट्री हेड विवेक चौधरी ने कहा कि साइबर ठगी करने वालों को पकड़ना भी आसान नहीं होता। इस ठगी से बचने के लिए अपने सिस्टम में मजबूत एंटी वायरस इंस्टाल करना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर सिस्टमेड टेक्नोलॉजीज़ द्वारा विकसित एंटी वायरस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये ऐसी वारदातों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है क्योंकि ये अवांछित ईमेल्स की पहचान करके उन्हे ब्लॉक कर देता है। इस अवसर पर सिस्टमेड टेक्नोलॉजीज़ के ऑपरेशन हेड मनोज चौहान, रीजनल मैनेजर पवित सिंह, स्टेट हेड राहुल रैना व बिज़नेस डेवलपमेंट ऑफिसर जीना कौशल ने भी अपने विचार रखे।

देशभर में सोशल कॉज से जुड़ी हुई संस्था एसआरएस फाउंडेशन ने  अपने पंजाब चैप्टर का विस्तार किया 

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 जुलाई :  

                      देशभर में सोशल कॉज से जुड़ी हुई संस्था एसआरएस फाउंडेशन ने रविवार को अपने पंजाब चैप्टर का विस्तार किया  प्रद्युमन बक्शी को सर्विस विंग  के वाइस प्रेसिडेंट पर पद पर नियुक्ति दी। 

प्रोफेसर रविंद्र शर्मा, डायरेक्टर  एस आर एस ऍफ़ पंजाब,  अनमोल लूथरा मैनेजिंग डायरेक्टर कंवलजीत ट्रस्ट कन्वीनर,  डॉ पुनीत आहलूवालिया डिप्टी डायरेक्टर, डॉ हरजीत कौर मेडिकल विंग के प्रेसिडेंट, एडवोकेट लविश मित्तल, लीगल एडवाइजर  के तौर पर जॉइन किया।

  कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि जाने-माने कॉमेडियन जसविंदर भल्ला की के सानिध्य में एसआरएस फाउंडेशन के पंजाब के परिवार में इजाफा हुआ।  

एसआरएस फाउंडेशन अपने नए सदस्यों के साथ मिलकर रंगले पंजाब की अपनी रीजन को धरातल पर उतारने का वह फ्लेवर अब पंजाब में हर छोटे से बड़े कलाकार को मुख्यधारा में लाकर उन्हें पुनर्जीवित किया जाएगा, साथ ही  लोक कल्याण के लिए, फ्री मेडिकल कैंप, फ्री दांतों के कैंप बच्चियों  को मुफ्त हायर एजुकेशन बदस्तूर जारी रहेगी, जनाकारी दी फाउंडर डायरेक्टर डॉ साजन शर्मा ने।