महाराजा की घर वापीसी – 58 हज़ार करोड़ के कर्जे वाली एयर इंडिया हुई टाटा संस की

टाटा समूह को एयर इंडिया में शत प्रतिशत हिस्सेदारी मिली है। वहीं, विस्तारा एयरलाइन, टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड (एसआईए) का एक ज्वाइंट वेंचर है। इसमें टाटा संस की 51 फीसदी हिस्सेदारी है तो सिंगापुर एयरलाइन का स्टेक 49 फीसदी है। अगर एयर एशिया की बात करें तो इसमें टाटा संस की हिस्सेदारी 83.67 फीसदी है। एयर इंडिया पर करीब 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। घाटे से बेहाल महाराजा अब फटेहाल हो गए हैं। 1953 में सरकार द्वारा खरीदी गई इस विमानन कंपनी को 66 साल हो गए हैं। हालांकि अब स्थिति ऐसी हो गई है, कि कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को भी समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। ऐसे में पायलटों सहित केबिन क्रू और इंजीनियरिंग स्टाफ ने भी नौकरी से इस्तीफा देने की धमकी दी है। 

  • टाटा सन्स की इकाई Talace Pvt Ltd की बोली रही 18000 करोड़ रुपये
  • SpiceJet) के संस्थापक अजय सिंह की ओर से बोली रही 15100 करोड़ रुपये
  • लिहाजा एयर इंडिया टाटा सन्स की झोली में चली गई

जेआरडी टाटा ने 1932 में टाटा एयरलाइंस की स्थापना की थी। दूसरे विश्वयुद्ध के वक्त विमान सेवाएं रोक दी गई थीं। जब फिर से विमान सेवाएं बहाल हुईं तो 29 जुलाई 1946 को टाटा एयरलाइंस का नाम बदलकर उसका नाम एयर इंडिया लिमिटेड कर दिया गया। आजादी के बाद 1947 में एयर इंडिया की 49 फीसदी भागीदारी नेहरू सरकार ने ले ली थी। 1953 में भारत के प्रथम प्रधान मंत्री ने इसे टाटा से एक तरह से हथिया लिया था। तब जेआरडी(जहाँगीर रतनजी दादाभाई) टाटा ने नेहरू से ऐसा न करने की प्रार्थना की थी। आज उनके ही वंशज रत्न टाटा ने इसे 58 हज़ार करोड़ के कर्जे के साथ पुन: ख़रीदा है।

विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) की खरीद के लिए बोली टाटा सन्स की इकाई द्वारा जीते जाने के बाद टाटा समूह (Tata Group) को बधाइयों का तांता लग गया है। एयर इंडिया के लिए बिडिंग में प्रतिद्वंदी रहे स्पाइसजेट (SpiceJet) के संस्थापक अजय सिंह (Ajay Singh) ने भी टाटा ग्रुप को बधाई दी है। अजय सिंह ने एक बयान में कहा, “मैं एयर इंडिया के लिए बोली जीतने पर टाटा समूह को बधाई देता हूं और उनकी सफलता की कामना करता हूं। एयर इंडिया के लिए बोली लगाने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाना, मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात थी। मुझे विश्वास है कि टाटा समूह, एयर इंडिया का गौरव बहाल करेगा और पूरे भारत को गौरवान्वित करेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने पूरे जीवन में एयर इंडिया का प्रशंसक रहा हूं और महाराजा के लिए दुनिया की अग्रणी एयरलाइन के रूप में अपनी स्थिति को पुनः प्राप्त करने का समय आ गया है।

सिंह ने एयर इंडिया के सफल विनिवेश पर सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार ने इसके लिए एक पारदर्शी और लचीली प्रक्रिया चलाई और भारत के विनिवेश कार्यक्रम को नई गति दी। सिंह की अगुवाई वाले कंसोर्शियम ने भी एयर इंडिया की खरीद के लिए बोली लगाई थी। टाटा सन्स की इकाई Talace Pvt Ltd की बोली 18000 करोड़ रुपये की रही, वहीं सिंह की ओर से बोली 15100 करोड़ रुपये की रही। लिहाजा एयर इंडिया टाटा सन्स की झोली में चली गई।

इंडिगो ने क्या कहा
विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से ट्वीट करके कहा गया, ‘टाटा ग्रुप को एयर इंडिया के लिए बोली जीतने की बहुत बहुत बधाई। विमानन उद्योग के लिए यह वास्तव में रोमांचक समय है, और हम सभी इस महान राष्ट्र और इसके लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हैं। नीले आसमान में असीम अवसर हैं।’ इंडिगो में कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस और ब्रांड रेपुटेशन की निदेशक छवि लीखा ने भी टाटा ग्रुप को एयर इंडिया की बोली जीतने के लिए बधाई दी।

पेटीएम फाउंडर ने भी दी बधाई
पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भी रतन टाटा और टाटा ग्रुप को बधाई दी है।

सिंधिया बोले ‘एयर इंडिया लिए नया सवेरा’
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बधाई देते हुए कहा कि एयर इंडिया का टाटा ग्रुप के पास वापस जाना, विमानन कंपनी के लिए नया सवेरा है। नए मैनेजमेंट को मेरी ओर से शुभकामनाएं। दीपम के सचिव और नागर विमानन मंत्रालय को इस कठिन टास्क को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई। मुझे उम्मीद है कि एयर इंडिया अपने सफल संचालन के माध्यम से लोगों को करीब लाने के अपने मिशन को पूरा करना जारी रखेगी।’

इंडिया की खरीद में सफल होने पर टाटा ग्रुप को केवल खास लोगों से ही नहीं बल्कि आम लोगों से भी बधाइयां मिल रही हैं। रतन टाटा द्वारा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर डाले गए पोस्ट पर कई यूजर्स ने बधाई दी है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 08 October

अपने सोशल मीडिया अकाउंट को कैसे रखें सुरक्षित, पंचकूला पुलिस

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि हरियाणा पुलिस के द्वारा साईबर अपराधो से बचनें के लिए साईबर जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस के द्वारा भी आपको समय समय पर साईबर अपराधो से बचनें के लिए जागरुक किया जा रहा है इस सम्बन्ध में आज बढती तकनीकी को देखतें हुए कुछ साईबर क्रिमनल लोगो का बेवकूफ बनाकर उनके साथ पैसो बारें धोखाधडी करतें हुए जिसको लेकर हमें सर्तक व सावधान रहना चाहिए । इस के सम्बन्ध में कुछ साईबर अपराधी सोशल मीडिया अकाऊण्ट हैक करकें या उसकी प्रतिरुपण प्रोफाईल बनाकर दोस्तो सगें सम्बन्धियो को रिकवेस्ट भेजकर मैसेन्जर के द्वारा अपनें किसी रिश्तेदार या दोस्त को अस्पताल में भर्ती बताकर पे.टी.एम या गुगल पे, फोन पें पर पैसे ट्रासंफर करनें बारें कहते है । इस बारें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा IPS,  नें बताया कि इस प्रकार साईबर अपराध व सोशल मीडिया अकाऊण्ट को हैके होनें से बचानें के लिए कुछ महत्वपूर्ण अपनाए ।

हैकिंग से बचने के तरीके

1.     किसी अनजान प्रोफ़ाइल द्वारा मैसेज में भेजे गई लिंक पर क्लिक ना करें इस प्रकार के लिंक को डिलीट कर दें.

2.     अपने पासवर्ड को थोड़े-थोड़े समय अंतराल बदलते रहना चाहिए ।

3.     अपने अकाउंट में मोबाइल नम्बर की जगह ई-मेल का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि मोबाइल चोरी हो जाने पर भी आप अपने ई-मेल से डेटा सुरक्षित रीस्टोर कर सकें.

4.     साथ ही दो तरीक़ों से अपने सोशल अकाउंट का प्रमाणीकरण करें ताकि कोई आपके अकाउंट को कोई आसानी से नहीं खोल सके.

5.     अपने सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड को मज़बूत रखे जैसें कि Karm@beatsDogm@132

6.     अपनें सोशल मीडिया अकाऊण्ट को सिक्युर रखनें के लिए अपनें अकाऊण्ट के two-step verification के फिचर को जरुर प्रयोग करें अपनें सोशल मीडिया अकाऊण्ट (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्टसअप) की सैटिग में जाकर यह फिचर मिल जायेगा ।

7.     अपनें सभी अकाऊण्ट के पासवर्ड को अलग अलग रखें । किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक ना करें । इसके साथ ही अपनें सोशल मीडिया प्रोफाईल पर अपनी डिटेल का hide रखें । ताकि आपकी डिटेल को कोई अन्जान व्यकित गल्त इस्तेमाल ना कर सकें ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें 3 किलो 700 ग्रांम गांजा के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ गांजा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सोनू उर्फ माथू पुत्र कस्तूरी वासी खडक मगौली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें दिनाक 15.08.2020 को गस्त पडताल करतें हुए मुखबर खास की सूचना गस्त पडताल करते हुए खडग मगौली में फार्म के पास सें एक व्यकित को

को 3 किलो 700 ग्राम गांजा सहित काबू किया गया था । जिस पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला मे एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया था । जिस आऱोपी से पुछताछ के दौरान आरोपी उपरोक्त को उपरोक्त मामलें में सलिप्त होनें पर आज दिनाक 08 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया है । और आरोपी को पेश अदालत आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

–आरोपी को पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है ।

इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ

ऐलनाबाद में अपना चुनावी नामांकन दाखिल किया।

सतीश बंसल, सिरसा  ( हरियाणा)

इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ ऐलनाबाद में अपना चुनावी नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि वे इस बार छक्का लगाएंगे। ये लड़ाई उनकी नहीं बल्कि ऐलनाबाद की जनता और किसानों की तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐलनाबाद के विधायक पद से इस्तीफा ऐलनाबाद की जनता और संयुक्त किसान मोर्चा के कहने से दिया था और अब वे उपचुनाव भी उन्हीं के कहने के मुताबिक लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी प्रकार से दूध की धुली नहीं है क्योंकि वर्ष 2012-13 में कांग्रेसराज में ही तीनों कृषि कानूनों के ड्राफ्ट तैयार किए गए थे मगर संसद में बहुमत न होने के कारण ये पारित नहीं हो सके। कांग्रेस को भाजपा की बी टीम बताते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा में नो कांफिडेंस प्रस्ताव लाकर भाजपा को राहत दी गई। अभय चौटाला ने कहा कि यदि कांग्रेस किसानों की इतनी ही हितैषी थी तो हरियाणा के किसी भी टोल या धरने पर कांग्रेस नेता शामिल क्यों नहीं हुए? हरियाणा के पिपली में पुलिस लाठीचार्ज के बाद कांग्रेस ने धरने देने की बात कही थी मगर उस पर भी वह खरी नहीं उतरी। इनेलो नेता ने कहा कि यदि सही मायने में कांग्रेस किसान हितैषी होती तो कांग्रेस नेता उनके साथ ही हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा देते। इससे ऐलनाबाद का उपचुनाव नहीं होता बल्कि हरियाणा में मध्यावधि चुनाव ही होते। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा जजपा गठबंधन का कोई नामलेवा भी नहीं है और इस बात का एहसास हलके की जनता इस चुनाव में उसे करवा देगी। उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को किसानों का डेथ वारंट करार दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा जजपा गठबंधन के पास कोई उम्मीदवार नहीं है इसलिए उधार के उम्मीदवार को टिकट दिया गया, जिसे हलके की जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि भरत सिंह बेनीवाल पुराने कांग्रेसी नेता हैं मगर उनका टिकट काटकर कांग्रेस ने उनके साथ अन्याय किया है। इस पर भरत सिंह बेनीवाल का यह आरोप कि पार्टी ने पैसे देकर टिकट दी है, यह साबित करती है कि कांग्रेस किसानों के हितों के प्रति कितनी हितैषी है। इस अवसर पर उनके साथ सिरसा प्रभारी कर्ण चौटाला, आईएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन चौटाला, इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, पूर्व मंत्री भागीराम, अभय सिंह खोड, कैप्टन विनोद गोदारा, इनेलो नेता विनोद बेनीवाल, इनेलो प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे।

अधिवक्ताओं से की मुलाकात बाद में उन्होंने ऐलनाबाद बार में पहुंचकर अधिवक्ताओं से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनका बार पहुंचने पर स्वागत किया। तत्पश्चात इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सिरसा रोड स्थित इनेलो चुनावी कार्यालय का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

न्यायमूर्ति मंजरी नेहरू कौल ने किया जिला न्यायालय परिसर का अवलोकन

सिरसा, 08 अक्तूबर।(सतीश बंसल )

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय न्यायाधीश एवं सिरसा सत्र संभाग के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्रीमती मंजरी नेहरू कौल ने वीरवार को स्थानीय जिला न्यायालय के नए भवन के प्रांगण में पौधारोपण किया। तत्पश्चात उन्होंने जिला न्यायालय परिसर का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश मल्होत्रा, फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश जेएस कुंड्डïु, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. चंद्रहास, अनिल कुमार, पीके लाल, कुलदीप सिंह, राजेश शर्मा, सिविल जज सीनियर डिविजन विनय शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूजा सिंगला, सीजेएम अनुराधा सहित अन्य न्यायाधीश मौजूद थे। न्यायमूर्ति मंजरी नेहरू कौल ने अधिवक्ताओं से भी बातचीत की तथा उनकी समस्याएं सुनी और समस्याओं के निवारण का आश्वासन भी दिया।

समाजवाद के प्रर्वतक थे महाराजा अग्रसेन: नीरज बंसल

हर्षाल्लास से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंति
सिरसा (सतीश बंसल ):

श्री अग्रवाल सभा (रजि.) द्वारा स्थानीय महाराजा अग्रसैन पार्क में अग्रसैन महाराज की जयंति बड़ी धूमधाम से मनाई गई। सभा के प्रधान नीरज बंसल ने बताया कि सुबह सवा 8 बजे ध्वजारोहण व माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सवा 9 बजे महाराजा अग्रसैन पार्क में हवन यज्ञ किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ों अग्र बंधुओं ने आहूति डाली। इसके बाद सुबह सवा 11 बजे से लंगर-भंडारा शुरू किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुमेर चंद गर्ग व कीर्ति गर्ग सहित समाज के कई महानुभावों ने शिरकत की। इस मौके पर नीरज बंसल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है। अपने क्षेत्र में सच्चे समाजवाद की स्थापना हेतु उन्होंने नियम बनाया था कि उनके नगर में बाहर से आकर बसने वाले प्रत्येक परिवार की सहायता के लिए नगर का प्रत्येक परिवार उसे एक सिक्का व एक ईंट देगा, जिससे आने वाला परिवार स्वयं के लिए मकान व व्यापार का प्रबंध कर सके। महाराजा अग्रसेन ने शासन प्रणाली में एक नई व्यवस्था को जन्म दिया था। उन्होंने वैदिक सनातन आर्य सस्कृंति की मूल मान्यताओं को लागू कर राज्य में कृषि-व्यापार, उद्योग, गौपालन के विकास के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की स्थापना की थी।

महाराजा अग्रसेन एक सूर्यवंशी क्षत्रिय राजा थे। जिन्होंने प्रजा की भलाई के लिए वणिक धर्म अपना लिया था। वहीं जजपा अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, भाजपा नेता सुभाष बराला, खेल मंत्री संदीप सिंह व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला ने भी पार्क में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस मौके पर महासचिव सुभाष तलवाडिय़ा, कोषाध्यक्ष यशपाल बंसल, सरंक्षक कृष्ण सिंगला, राजेंद्र गनेरीवाला, सुशील रोहतक वाले, नवीन केडिया, प्रदीप रातुसरिया, नरेश जिंदल, नरेश गोयल, पवन बंसल, बृजलाल जिंदल, पवन बंसल, मनमोहन गोयल, संजय, हरीकिशन गोयल, बिहारी लाल बंसल, पविकांत मित्तल, रितेश लंबोरिया, पदम बंसल, हरीश वैद्य, रमेश गोटे वाले, निर्मल कंदोई, एडवोकेट मनीष गुप्ता, जयदीप गर्ग, एडवोकेट अमित गोयल, ललित मित्तल, गौरव जिंदल, योगेश गर्ग, अजय शेरपुरा, जनक शेरपुरा, ललित सिंगला, मनीष सिंगला, कीर्ति गर्ग , सुनील सिंगला  , सन्नी बंसल , आशु बंसल ,  सुशील मित्तल, दिनेश सिंघानियां, अरविंद बांसल, राजकुमार सिंघानियां, सचिन एडवोकेट सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नेहा, सुनीता, मनप्रीत , प्रियंका की टीम ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

सिरसा  (सतीश बंसल ) :

सी. एम. के. कन्या महाविद्यालय सिरसा में राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर विभाग की सहायक प्रवक्ता डा.ॅ सरोज गोयल व सुश्री नीलम रानी के दिशा-निर्देशन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं से ‘‘स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गाँधी की भूमिका‘‘ विषय संबंधी प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. नीना चुघ ने किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गाँधी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। अत: अपने जीवन में गाँधी जी के आदर्शों व मूल्यों पर चलते हुए सदैव सत्य, अहिंसा, शांति व समानता जैसे विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए।

इस प्रतियोगिता में नेहा, सुनीता, मनप्रीत (एम.ए. हिन्दी द्वितीय वर्ष) व प्रियंका (बी.ए. द्वितीय) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अनुबाला, बिन्दु, पूजा (एम.ए. हिन्दी द्वितीय वर्ष) की टीम ए तथा नेहा, अनु, हिमांशी (बी.ए. द्वितीय वर्ष) की टीम सी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया और कांता देवी, रश्मिदेवी व मोनिका (एम.ए. हिन्दी द्वितीय वर्ष)  की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन रमनजीत, बिन्दु, मुस्कान व सुनीता (एम.ए. राजनीति विज्ञान द्वितीय वर्ष) ने किया तथा मोनिका, मुस्कान, खुशबू, पूजा व निशा ने संयोजन में भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. दीपिका शर्मा, डॉ. रति तिवारी, सुश्री जितेन्द्र कौर, डॉ. सीमा रानी व डॉ. सबीना गर्ग आदि सहायक प्रवक्ता भी मौजूद रहीं।

PU VC meets Kiren Rijiju, Minister of Law and Justice of India

The Vice Chancellor of Panjab University,Prof Raj Kumar met Sh Kiren Rijiju , Minister of Law and Justice of India, in New Delhi today. He discussed various prospects of the  progress and growth of PU in recent times including its achievements.  

बैंक स्क्वेर सेक्टर 17 में 60 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

चंडीगढ़ 8 अक्टूबर 2021:

नवरात्रों के उपलक्ष्य पर व ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन द्वारा आज बैंक स्क्वेर सेक्टर 17 में चंडीगढ़ नजदीक पंजाब  नैशनल बैंक में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़  के सहयोग से लगाया गया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 60 रक्तदानियों ने दूसरों के ज़िन्दगी बचाने के लिए अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉ दीपिका की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर रमेश सुमन, अविनाश शर्मा, राकेश कुमारी, शत्रुघन कुमार, नीरज यादव, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

Day 1 of International Conference at UIET

Chandigarh October 8, 2021

University Institute of Engineering and Technology (UIET), Panjab University organised International Conference on Multidisciplinary Aspects of Materials in Engineering (IC-MAME 2021) from 8th and 9th October, 2021 in  hybrid mode. This Conference is a multidisciplinary event covering themes on Innovative research related to Materials in Engineering. It will provide a forum to the best talents from the academia & research institutions, industry experts, management professionals, engineers and executives to collaborate and address the current challenges.

On the first day the conference was inaugurated by Prof. Gautam Biswas, J C  Bose fellow and Professor, Mechanical Engineering, IIT Kanpur. He enlightened the participants on fluid dynamics, viability and meta static potency of cervical cancer cells (HeLa) cells using Micro fluidics and deciphering hydrodynamic and drug-resistant behaviour of metastatic EMT breast cancer cells.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU emphasised the important role of material science in the field of engineering. He also highlighted the need to come out of their self-centeredness and take up responsibility to build up the institution with the main focus on development of entire country.

The Patron, Prof. JK Goswamy accentuated the need of Nanotechnology. He mentioned Material engineering as the foremost solution in current times and that the schools should adopt material sciences as a part of the curriculum of secondary education.

According to Prof. Renu Vig, Co Patron, this is a great initiative for platform provided for research in material sciences and engineering, which is an attractive area of study, with research ongoing in ceramics, bio materials, polymers, etc.

The inaugural session was chaired by Prof. Sunil Agrawal, UIET who welcomed the dignitaries and participants and vote of thanks was proposed by Dr. Rajesh Kumar.

The technical session started with keynote presentation from CSIO-CSIR team lead by Dr. HK Sardana, Principal Scientist CSIO-CSIR on 3D design reconstruction and analysis with emphasis on the pressure and structure suitable for different individuals.

Prof. Mohsen Rahmani, School of Sciences and Technology, Nottingham Trent University, UK, imparted his knowledge on Light matter, Linear, non-linear and sensory metasurfaces, light metal interactions and their application in Nanoscale technologies.

The conference witnessed participation by 100+ students worldwide who gave their presentations on material sciences. The accepted, registered and presented papers of IC-MAME 2021 will be published in the IOP: Materials Science and Engineering Journal. Some Few Selected accepted, registered and presented papers of IC-MAME 2021 on merit basis may be published in Journal of The Institution of Engineers (India): Series C, FME Transactions and Materiale Plastice Journal.

The IC-MAME 2021 programme will include around 12 different thematic sessions and delegates from IIT BHU Varanasi, IIT Madras, IIT Mandi, Indian Institute of Technology (ISM), Dhanbad, BITS-Pilani, NIT Warangal, NIT Hamirpur, AMU -Aligarh, University of Delhi, Wolkite University -Ethiopia, Jadavpur University, INST Mohali, University of Nottingham Ningbo China, UniversitiTunku Abdul Rahman Malaysia and many more.

Panjab University is collaborator of the TIGR2ESS project

Chandigarh October 8, 2021

            Panjab University is a proud collaborator of the TIGR2ESS project exemplifying its interdisciplinary strengths with a team of 15 faculty members across multiple departments, led by Prof. Ramanjit Kaur Johal ,Public Administration, Economics, University Business School, University Institute of Applied Management, University Institute of Fashion Tech and Vocational Development, University Institute of Hotel Management and School of Communication Studies. 

            TIGR2ESS is a research programme led by Cambridge University with more than 20 organisations and  over 30 early career researchers, working to find sustainable ways forward for Indian agriculture through engagement with rural communities, female empowerment and policy translation. Their research is identifying practical solutions to tackle issues such as depleting groundwater, reduced crop resilience, inadequate nutrition, and limited market opportunities for smallholder farmers.

            Prof Johal informed that  there are a dozen early career researchers on the project and we are engaging in participatory action research in rural Punjab towards empowerment of youth and women through skill development and entrepreneurship as well as empowerment through nutrition awareness and practices. This project will run upto March 2022. Significant research capacity has been built at PU due to this Project, she added.