द लिटिल स्टार स्कूल के निदेशक राम लाल महात्मा गांधी दर्शन पुरस्कार 2021 से सम्मानित

सिरसा (सतीश बंसल ):

मुंबई की आनंदश्री ऑर्गनाइजेशन द्वारा बीते दिनों महात्मा गांधी दर्शन पुरस्कार व पीस कांफ्रेंस का वर्चुअल माध्यम से सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कांफ्रेंस का उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों में महात्मा गांधी प्रिंसीपल्स के आधार पर कार्य करने वाले विभिन्न क्षेत्रों की अदृश्य विभूतियों को सम्मानित करना था, जिसके तहत क्षेत्र के गांव संतनगर के द लिटिल स्टार स्कूल के निदेशक रामलाल को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अथक प्रयासों के लिए महात्मा गांधी दर्शन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया। व्यापक स्तर पर हुए इस वर्चुअल कार्यक्रम में महात्मा गांधी की विचारधारा और उनके सिद्धांतों पर शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा, कला, व्यापार, उद्योग सहित कई क्षेत्रों में चुनिंदा सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा देश-विदेश के कई गणमान्य लोग भी इसमें शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनीता गुप्ता ने किया व प्रो. डॉ दिनेश गुप्ता ने इसकी प्रस्तावना रखी। कार्यक्रम में महात्मा गांधी वर्चुअल यूनिवर्सिटी की ओर से से डॉ० धर्मराज उपाध्याय (नेपाल) को मानक उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रामलाल के अलावा देश भर से चुनिंदा हस्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए महात्मा गांधी दर्शन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।। कार्यक्रम के अंत में प्रो० डॉ. दिनेश गुप्ता ने कहा कि पुरस्कार मिले ना मिले, अविष्कार रोज चलते रहने चाहिए। उन्होंने सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी। गौरतलब है कि रामलाल को पिछले दिनों ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन की ओर से मोहाली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में बेस्ट मैनेजिंग डायरेक्टर ‘शिक्षा पद्म सम्मान 2021’ सम्मान से सम्मानित किया गया था। रामलाल को महात्मा गांधी दर्शन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, शिक्षाविदों व समाजसेवियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बेटा बचाओ अभियान समय की जरूरत: मंजू सिंह

मानवाधिकार परिषद की ओर से गांव चामल के न्यू विकास सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

सिरसा।(सतीश बंसल ):

मानवाधिकार परिषद हरियाणा के सरंक्षक व बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी की ओर से गांव चामल के न्यू विकास सीनियर सैकेंडरी स्कूल में नशे के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि वैलफेयर इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी सत्य प्रकाश छापौला पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसीपल रोशनलाल ने की। इस मौके पर मुख्यातिथि इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जितनी प्रंशसा की जाए कम है। क्योंकि नशे के बढ़ते प्रचलन से युवा पीढ़ी दिन-ब-दिन अपने लक्ष्य से भटक कर गलत दिशा में जा रही है। नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। बेटा बचाओ अभियान समय की जरूरत है। मंजू सिंह ने कहा कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों के प्रति सचेत होने की जरूरत है। अभिभावकों को चाहिए कि उनका बच्चा स्कूल या कॉलेज जा रहा है या नहीं, किसके साथ रह रहा है, कब घर आ रहा है, इन सब बातों का ध्यान रखना होगा। उन्होंने अपनी ओर से भी संस्था को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि समय-समय पर स्कूलों, कॉलेजों व सार्वजनिक स्थलों पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर युवा पीढ़ी को नशे के प्रति जागरूक किया जाए। स्कूल के विद्यार्थियों अनीशा, सिमरन, तमन्ना, नेहा व सुमित ने कार्यक्रम के दौरान नशे पर औजस्वी भाषण दिए और गीत भी प्रस्तुत किए, जिनकी उपस्थिति ने तालियां बजाकर प्रशंसा की। बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी ने बताया कि संस्था की ओर से युवाओं को नशे से बचाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। इस मौके सीडीएलयू के कर्मचारी यूनियन के प्रधान संस्था के कार्यों से अवगत करवाते हुए बताया कि 20 हजार युवाओं को अब तक शपथ दिलवा चुके हैं। युवाओं से कार्यक्रमों के दौरान निरंतर संकल्प पत्र भरवाए जा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। वहीं स्कूल के प्रिंसीपल रोशनलाल व अध्यापिका प्रकाश कौर को भी संकल्प पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता रविंद्र सैनी, समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर, दीपक अरोड़ा सुपरीडेंट, एएसआई सुशीला देवी, हैड कांस्टेबल कौशल्या, एएसआई रघुबीर सिंह, हैड कांस्टेबल ओम शांति देवी, एएसआई ओमप्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे।

कुंडली बार्डर पर दलित की हत्या से समाज में आक्रोश – कटारिया

पंचकूला 16 अक्टूबर:

पंजाब में तरनतारन के दलित सिख लखबीर सिंह की संयुक्त किसान मोर्चा के धरना स्थल, कुंडली बार्डर पर हुई नृशंस हत्या की तुलना तालिबानी क्रुरता से करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि यह घटना भारतीय समाज व लोकतंत्र के माथे पर कलंक हैl

 कटारिया ने कहा कि भले ही किसी व्यक्ति ने कितनी बड़ी गलती की हो, तो भी देश का कानून किसी व्यक्ति को उसकी हत्या करने का अधिकार नहीं देता है l किंतु कुछ निहंगों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए जिस प्रकार से उसकी बर्बरता पूर्वक हत्या की है, उसकी जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है l इन निहंगों ने खुद को कानून से ऊपर मानते हुए उसको मौत की सजा सुनाई व मरने तक जिस प्रकार से तड़पाया है वह निंदनीय है l

जिस व्यक्ति ने भी लखबीर की हत्या के वीडियो या फोटो को देखा है उसकी आत्मा सिहर उठी है l किंतु निहंगों के वैहशीपन के कारण उनका दिल नहीं पसीजा और लगातार 3 घंटे तक उसके साथ बर्बरता की गई l एक निहंग द्वारा पटियाला में पुलिस एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काटने की घटना पहले भी हो चुकी है l कटारिया ने कहा दलित युवक के साथ बर्बरता संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच के पास हुई और हत्या के बाद शव को संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच के पास पुलिस बैरिकेड पर लटकाया गया l पुलिस को शव तक पंहुचने के लिये 1 घंटा कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जो यह दर्शाता हैं कि धरना स्थल पर किसान मोर्चा के नेता सुरक्षा बलों को अंदर नहीं आने देते हैं l धरना स्थल पर हुई किसी भी घटना की सारी जिम्मेवारी किसान मोर्चा के नेताओ की बनती हैं तो वह किस प्रकार इस घटना से अपना पल्ला झाड़ सकते हैं l धरना स्थल पर इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं ने किसान आन्दोलन को पीछे छोड़ दिया हैं l 

कटारिया ने कहा कि तरनतारन पुलिस द्वारा खंगाले गये रिकॉर्ड के मुताबिक लखबीर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं हैं व उसकी पत्नी के इस बयान के बाद की वह श्री गुरु ग्रंथ साहिब में अटूट विश्वास रखता था और वह किसी भी हालात में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी नहीं कर सकता था l इससे साबित होता हैं कि यह मामला किसान आन्दोलन से जुड़े निहंगों के साथ-साथ उन तथाकथित किसा नेताओं का भी हैं जो 3 घंटे तक इस नंगे नाच को देखते रहे l

.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बर्बरता पूर्वक घटना का कड़ाई से संज्ञान लिया हैं और दोषियों को किसी भी कीमत पर ना बक्शे जाने के संकल्प को दोहराया हैं l