श्रीनिवास पुरी वार्ड 89 S में समस्याओं की भरमार

दिल्ली के कालका जी विधानसभा क्षेत्र के श्रीनिवास पुरी वार्ड 89 S में समस्याओं की भरमार है। क्षेत्र के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, सीवर का पानी सड़कों पर जमा रहता है हर तरफ गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं, स्ट्रीट लाइट का भी ठीक प्रबंध नहीं है। क्षेत्र की समस्याओं से अनभिक यहां के विधायक और पार्षद कुंभकर्णी नींद में है। चुनावों में किए हुए वादे हवा हवाई साबित हुए, यहां के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर वार्ड की झुग्गी झोपड़ी का तो और भी बुरा हाल है।

बदरपुर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती कांता शर्मा से बात करने पर पता चला की क्षेत्र के लोगों ने जो विश्वास विधायक और पार्षद पर जताया था वो उस पर खरे नहीं उतरे तथा लोगों को उन्ही के हाल पर जीने पर छोड़ दिया है। श्रीमती कांता शर्मा सुभाष चोपड़ा जी के आशीर्वाद से तथा दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती अमृता धवन के नेतृत्व में क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी तथा कालोनियों में जा कर लोगो की समस्याओं को सुनकर उनको दूर करने के लिए बहुत काम कर रही है।

कृषि संबंधी तीनों काले कानून, बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और बढ़ते अपराध आज चिंता का विष्य हैं: डा. सुशील गुप्ता

  • पंचकूला जिला ईकाई की ओर से आयोजित रोड़ शो में शिरकत करने पहुंचे डा. गुप्ता बीके कौशिक व योगेश्वर शर्मा
  • कहा: केंद्र व प्रदेश की सरकार से हर वर्ग नाराज


पंचकूला,17 अक्तूबर:

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा के सांसद एवं हरियाणा मामलों के प्रभारी डा. सुशील गुप्ता का कहना है कि हरियाणा में आज किसानों की समस्याएं, कृषि संबंधी तीनों काले कानून, बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और बढ़ते अपराध आज चिंता का विष्य हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मनोहर लाल की सरकार हर मामले में बुरी तरह से नाकाम हो गई है। इस सरकार से प्रदेश का हर वर्ग खासकर कर्मचारी, युवा, महिलाएं,मजदूर आदि सब नाराज हैं और अपनी अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं या फिर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार तीनों काले कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष को खत्म करने के नित नये नये षडयंत्र रच रही है,मगर हर बार उसे मूंह की खानी पड़ती है और आगे भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तहर से किसानों के संघर्ष में उनके साथ है और रहेगी। उन्होंने कहा कि इन सभी बातों को लेकर आज पंचकूला में आप की ओर से यह रोड़ शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके साथ आप उत्तरी हरियाणा के अध्यक्ष बीके कौशिक,सचिव योगेश्वर शर्मा, युवा प्रधान गौरब बख्शी, जिला प्रधान सुरेंद्र राठी, आप के पंचकूला के चेयरमैन राहुल भारतीय, जिला युवा प्रधान आर्य सिंह, जगमोहन, बलजीत बल्ली आदि नेता भी थे।

डा. सुशील गुप्ता जिला पंचकूला आप द्वारा आयोजित रोड़ शो में भाग लेने आये हुए थे। रोड़ शो के दौरान पंचकूला के सेक्टर 15 में उनका पार्टी नेताओं योगी मथूरिया व कपिल योगी द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि सिंघू बार्डर पर जो अपराध हुआ उस पर किसान नेता अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है, जिसने अपराध किया है, कानून उसे नियमों अनुसार सजा देगा। और इस मामले में आत्मसमपर्ण के साथ साथ गिरफतारी भी हो चुकी है। ऐसे में अब इस मामले में राजनीति कर सरकार किसानों के आंदोलन को जो डगमगाने का प्रयास कर रही है, उसे इसमें सफलता नहीं मिलने वाली। सरकार को तीनों काले कानून वापिस लेने ही होंगे। उन्होंने कहा कि यह किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन की ही ताकत है कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री,मंत्री सांसद, विधायक और भाजपा के नेता उनके डर से अपने कार्यक्रम ही रद्द करने लगे हैं। आप के उत्तरी हरियाणा जोन के अध्यक्ष बीके कौशिक ने कहा कि प्रदेश में डीएपी खाद की कालाबाजारी जिस तरह से हो रही है,उसने भी इस सरकार की किसानों के प्रति कितनी जिम्मेवार है, की  पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि आज हालात इस कद्र बिगड़ चुके हैं कि खाद लेने के लिए दिन भर लम्बी लम्बी लाइनों में खड़े होकर भी इसके न मिलने पर किसान अपने निराश होकर घर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने कोरोना के दौरान यूरिया और डी ए पी खाद के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि की और अब खाद की कृत्रिम किल्लत पैदा करके कालाबाजारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसका सीधा सा मतलब यह है कि भाजपा सरकार अपने कुछ गिने चुने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए उनके लिए काम कर रही है।

आप के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि आज जिस तरह से डीजल, पैट्रोल व रसोई गैस के दाम बेलगाम बढ़ रहे हैं, उसने और महंगाई बढ़ाते हुए आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। डीजल पैट्रोल बढऩे से हर चीज महंगी हो रही है और इसका सीधा सा असर महिलाओं की रसोई पर पड़ रहा है, मगर यह सरकार अपने खास मित्रों को ही राहत देने के नये नये रास्ते निकालती है। उन्होंने कहा कि जिस तरहत से सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके सहयोगियों ने फोटो खिंचवाने के लिए उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर बांटे थे वे अब रसोई गैस महंगी हो जाने के चलते महिलाओं ने उठाकर एक ओर रख दिये हैं क्योंकि उन्हें महंगी होने के चलते भरवाने की हिम्मत अब उनमें नहीं बची है। बाद में डा. सुशील गुप्ता रोड़ शो लेकर कालका तक भी गये।

मानसिक रोगों के उपचार में होम्योपैथिक दवाइयां पूरी तरह कारगर : डॉ शिल्पा चावला

चकूला – 17 अक्टूबर

देश में मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति बहुत चिन्ता जनक है। मानसिक रोगों के उपचार में होम्योपैथिक दवाइयां पूरी तरह कारगर हैं सबसे बड़ी विशेषता यह है यह रोगी को लत नहीं बनाती हैं तथा शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव भी नही उत्पन्न करती है।

यह जानकारी विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक, पंचकूला डॉ शिल्पा चावला ने दी। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रतिवर्ष अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संवेक्षण 2015-16 में यह तथ्य उजागर हुआ है कि देश के 15 करोड़ लोगों के मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी नहीं है और उन्हें देखभाल की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में भाग दौड़ आपा-धापी की जिन्दगी, बदलती हुयी अर्थव्यवस्था के कारण जिन्दगी में तनाव, भुलक्‍कड़पन, अवसाद, चिन्दा, अनिद्रा, फोबिया, गुस्सा, हिस्टीरिया, सिजोफ्रेनिया, चिड़चिड़ापन आदि से देश की ज्यादातर आबादी ग्रसित है। उन्होंने बताया कि मानसिक बीमारी की स्थिति यह है कि दुनिया में हर 40 सेकेण्ड में एक व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है और भारत में प्रति 1 लाख लोगों में से 15 लोग आत्महत्या कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि देश में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के अभाव के कारण लोग उपचार नहीं कराते है और लोग झाड़-फूंक और ओझाओं के चक्कर में पड़े रहते हैं जबकि उपचार से मानसिक रोग पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि मानसिक रोग मस्तिक में आये किसी कारण से हुये बदलाव या रासायनिक असंतुलन, लम्बे समय तक चिन्ता ग्रस्त रहने, किसी प्रिय की मृत्यु अथवा अपमान के कारण, आनुवांशिक समस्यायें जैसे मिर्गी, मंदबुद्धि विकार, उन्माद, अवसाद, पर्सनालिटी डिस्‍ऑर्डर, मस्तिक में चोट, संक्रमण या कोई और विकार, हिंस्सा, बलात्कार, आर्थिक एवं सामाजिक परेशानियां मानसिक रोगों का कारण हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति ज्यादा आत्म केन्द्रित रहता है कि जरा सी बात में भयभीत हो जाता है तो उसे हर तरफ दुःख ही दुःख दिखायी पड़ता है, स्मरण शक्ति घटना, अलग-थलग रहने की आदत, नींद व भूख में अस्वाभाविक परिवर्तन, एकाग्रता में कमी, दूसरे के प्रति शक्कीपन के लक्षण हो तो वह मानसिक बीमारी से ग्रसित हो सकता है। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक में रोगी का उपचार मानसिक लक्षणों के आधार पर किया जाता है इसलिए होम्योपैथिक दवाइयां मानसिक स्वास्थ्य की देख-भाल में पूरी तरह कारगर हैं। उन्होंने बताया कि मानसिक रोगों से बचने के लिए पौष्टिक आहार, पूरी नींद, योग एवं प्राणायाम, सात्विक जीवन, सकरात्मक सोच रखनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि परिवारिक सदस्यों को यदि किसी व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य खराब है तो उसका पूरा ध्यान रखना चाहिए तथा उसकी उपेक्षा के बजाय उपचार कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को सही रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है क्योंकि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य ठीक होनl अति आवश्यक है l

डॉ शिल्पा चावला तीन दिन ( मंगलवार , बृहस्पतिवार , शनिवार) अपनी सेवाएं माता मनसा देवी की डिस्पेंसरी और तीन दिन अपनी सेवाएं रायपुररानी के अस्पताल में देती हैं l बहुत से मानसिक रोगों से ग्रसित रोगी इनकी दवा और काउंसलिंग का लाभ ले कर ठीक हुए हैं l