तमिलनाडु के मदुरई के अवनीयापुरम में जल्लीकट्टू का खेल आरंभ हो चुका है। इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक बैल हिस्सा ले रहे हैं। वहीं कोविड-19 को देखते हुए, राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि किसी कार्यक्रम में खिलाड़ियों की संख्या 150 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। साथ ही दर्शकों की तादाद सभा के 50 फीसद से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें कि प्रति वर्ष इस खूनी खेल में कई लोग बुरी तरह जख्मी भी हो जाते हैं, तो कई की जान भी जाती है। साल 2019 में इसी वक़्त शुरू हुये पोंगल महोत्सव में राज्य के विभन्न हिस्से में आयोजित जलीकट्टू के दौरान यहां दिल का दौरा पड़ने की वजह से एक दर्शक की मौत हो गई थी। इसके अलावा बैलों को काबू करने वाले 40 से अधिक व्यक्ति जख्मी हो गए थे। उस वक़्त समारोह में कुल 729 बैलों का उपयोग किया गया था।
चेन्नई/नयी दिल्ली :
तमिलनाडु के मदुरई के अवनीयापुरम में जलीकट्टू का खेल शुरू हो चुका है। कॉन्ग्रेस ने जिस खेल को कभी ‘बर्बर’ बताकर भाजपा पर इसके राजनीतिकरण का आरोप लगाया था, उसी जलीकट्टू का मजा लेने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी अवनियापुरम के इस कार्यक्रम में पहुँच चुके हैं।
राहुल गाँधी शायद ये भूल गए कि उन्हीं की पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और यहाँ तक कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस जलीकट्टू को ‘हिंसक’ और पशुओं पर अत्याचार वाला खेल बता चुके हैं। यही नहीं, साल 2016 के कॉन्ग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में जलीकट्टू को प्रतिबंधित करना भी शामिल था।
सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी की जलीकट्टू में शामिल होने को लेकर जमकर खिंचाई हो रही है। वर्ष 2016 में, कॉन्ग्रेस ने जल्लीकट्टू को ‘बर्बर’ हरकत कहते हुए भाजपा पर इसे समर्थन देकर राजनीति करने का आरोप लगाया था।
वहीं, शशि थरूर ने तो जनवरी, 2016 में भाजपा को घेरते हुए पशु कल्याण बोर्ड से आग्रह कर लिया था कि वो ‘बैलों को यातना’ देने वाले इस खेल पर एक्शन ले।
कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बृहस्पतिवार (जनवरी 14, 2021) को जलीकट्टू में शामिल होने के बाद बयान दिया, “मैं यहाँ आया हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि तमिल संस्कृति, भाषा और इतिहास भारत के भविष्य के लिए आवश्यक हैं और इसका सम्मान करने की आवश्यकता है।”
राहुल गाँधी ने कहा कि तमिल संस्कृति को देखना काफी प्यारा अनुभव था और उन्हें ये देखकर बेहद खुशी हुई कि जलीकट्टू को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जा रहा है। राहुल ने कहा कि वो उन लोगों को संदेश देने के लिए गए हैं, जो ये सोचते हैं कि वो तमिल संस्कृति को खत्म कर देंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/739301-rahul-gandhi.jpg400700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-14 17:45:592021-01-15 01:43:36राहुल गांधी पहुंचे ‘बैलों को यातना’ का खेल देखने
सरकारी कर्मचारियो पर व सरकारी कार्य में बाधा डालँने के मामलें में किया आरोपी को काबू
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि कल दिंनाक 13.01.2021 को पुलिस थाना कालका की टीम नें सरकारी कार्य में बाधा डालनें व सरकारी कर्मचारियो पर हमला करनें के मामलें में आरोपी को को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान शुभम पुत्र देवराज वाँसी टगँरा कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 02-09-2020 को उपायुकत पचंकूला के आदेशानुसार गाँव टँगरा कालका में डयुटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है जो दिनाक 02.09.2020 को में मुन्सीकोरर्पेसन कालका के स्टाफ के साथ व अन्य पुलिस मुलाजमो के साथ गाँव टँगरा हँसुआ कालका मे आया था जो कार्य शुरु किया हुआ था जो कि उपरोक्त आरोपी सहित अन्य अन्य 15/20 आदमी /औरतो ने हम मश्वरा होकर हमला कर दिया सरकारी कर्मचारियो पर हमला किया गया था । जो उपरोक्त मामलें में धारा 186,323,353,भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना कालका में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई थी । जो कि इस मामलें में जाँच करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आऱोपी को गिरप्तार किया गया ।
अवैध शराब की बिक्री के मामलें में आरोपी को अग्रेजी शराब की बोतलों सहित गिरफ्तार किया ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि कल दिंनाक 13.01.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 10 टीम नें अवैध शराब की तशकरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान राजिन्द्र झा पुत्र रामजी झा वासी सैक्टर 18 पचंकूला के रुप हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.01.2021 को प्रदीप यादव उप आबकारी व कराधान आयुक्त आबकारी पंचकुला पुलिस कर्मचारियो की टीम के साथ M/S Blu Chip Name Style The Brew Estate में छापा मारा एंव वहां पर जो चैक करनें पर पाया गया कि वहां से 35 जिसमें से 18 खुली अंग्रेजी शराब की बोतलें जिन पर for sale in Chandigarh (UT) only थी तथा 17 बोतलें बन्द पाई । जिन पर होलोग्राम नहीं था एव ना ही उन पर for sale in Haryana लिखा था । उपरोक्त मामलें में अवैध शराब की बिक्री के मामलें में सुनील एक्साईज ईन्सपैक्टर पंचकुला व अरविन्द कुमार एक्साईज इन्सपैक्टर पंचकुला तथा पचंकूला पुलिस की टीम के द्वारा मामलें में कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 61(1)(A)-4-2020 ex.act The Punjab Bills (Haryana Amendment Bill 2020) के पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरप्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकला नें चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए टवेरा गाडी चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करके लिया 7 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि कल दिंनाक 13.01.2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह उसकी टीम नें दिनाक 13.12.2020 को गाँव अलीपुर पचंकूला से टवेरा कार चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान जुनेद पुत्र दिलशाद वासी गाँव भुरा कैरा जिला शामली उतराखण्ड के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 13.12.2020 को शिकायतकर्ता रामपाल पुत्र जगीराराम वासी गाँवं अलीपुर जिला पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की गाडी टवेरा जिसको रात को दिनाकं 12.12.2020 को गली मे खङी किया था । जिसको सुबह करीब 07.00 बजे उठकर देखा तो मेरी गाङी वहां नही थी । जिसको किसी अन्जान व्यकित नें गाङी को चुरा ली गई है । जिस बारे पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत प्राप्त होने पर थाना चण्डीमन्दिर में धारा 379 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जिस अभियोग की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला सैक्टर 25 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस अभियोग में गहनता सें छानबीन करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गयें आरोपी को माननीय पेश अदालत 7 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ताकि आरोपी से चोरी हुई गाडी को बरामद करनें तथा अन्य चोरी की गई वारदातों को खुलासा किया जा सकें ।
इसके अतिरिक्त डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें चोरी की वारदातो का खुलासा करतें हुए । दिनाकं 03.12.2020 को गाँव कोट में लगा BHARTI INFRATEL LTD के टावर पर से बैट्ररी बैंक चोरी करनें के मामंलें में पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 379 भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया था जिस मामलें में कार्यवाही करते हुए आरोपी किशोर को गिरफ्तार किया गया ।
क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला नें तेज हथियार के द्वारा वार से मृत्यु करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि कल दिंनाक 13.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें वर्ष 2019 में बरवाला में तेज हथियार द्वारा मार-पिटाई करके मृत्यु करनें के जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान आशिष कुमार उर्फ मनीष कुमार पुत्र स्व.पोखरान शाह वासी डुमरी जिला औरंगाबाद बिहार के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता गुलजार पुत्र मो0 मोबीन निवासी नजदीक रहमत मस्जीद रामगढी अलीशेर नगर थाना जिला हापुड (यु.पी) नें दिनाक 14.12.2019 को शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के पिता जी (मो0 मोबीन) जो कि बरवाला में मो0 मोबीन पिछले 3-4 साल पैकिन्ग बरवाला में फैक्टरी में बतौर फोरमैन का कार्य करता था । जो दिनाँक 14.12.19 को शिकायतकर्ता के चचेरे भाई नें फोन पर बतलाया कि चाचा मो0 मोबीन की लडाई झगडे में चोट लग गई है जिसको लेकर अस्पताल में लेकर गए थे जहां पर डा0 साहब ने सिरियश हालत में देख कर उनको पंचकुला का रैफर कर दिया है । आप तुरन्त पंचकुला अस्पताल पहुच जाओ । जो सुचना पर अपनें भाई व दोस्तो को साथ पचंकूला आ रहे थे तभी रास्ते में ही पता चला की शिकायतकर्ता के अब्बु मो0 मोबीन का इन्तकाल हो गया है । जिसकी प्राप्त सुचना पर शिकायतकर्ता नें ऊँ पैकिन्ग इन्डस्ट्रीज बरवाला में पहुँचकर शिकायतकर्ता के अब्बु के कमरे में जाकर देखा की शिकायतकर्ता के पिताजी की चारपाई के उपर पडे हुये कपडे चादर कम्बल,चपले खुन से लतपथ है शिकायतकर्ता नें बतलाया कि शिकायतकर्ता के अब्बु को सिन्टु व मनीष ने किसी कारम वंश रन्जीस रखते हुये शिकायतकर्ता के सिर में किसी तेज धार हथियार से काफी गहरी चोट मारी है जो गहरी चोट लगने से मेरे अब्बु मो0 मोबीन की मृत्यु हो गई है जिस बारे पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 302,34 भा.द.स. के पुलिस थाना चण्डीमन्दिर दर्ज रजिस्टर किया गया । जिस अभियोग की तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा झानबीन करते हुए कल दिनाक 13.01.2021 को उपरोक्त आरोपी को बरवाला पचंकूला से गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-14 15:55:572021-01-14 16:01:18पुलिस फाइलें, पंचकुला – 14 जनवरी
जिले के अंतर्गत पड़ने वाले गांव सुखदर्शनपुर में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण किया गया। इस उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद, नगर निगम के महापौर व समाजसेवी प्रेम गोयल भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में नगर निगम पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, गउसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, विराट नगर पिंजौर की साध्वी अमृता देवी, स्वामी संपूर्णांनंद जी ंमहाराज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त माधव गउशाला (रजि.) चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन कैलाश मित्तल, अध्यक्ष तेजपाल गुप्ता, महामंत्री विरेंद्र गर्ग, कोषाध्यक्ष जीवन जिंदल भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया ने जिलावासियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस नवनिर्मित गौशाला से लोगों को बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व मेयर का विशेषतौर पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने संकल्प पत्र में बेसहारा पशुओं व स्ट्रे डाॅग से लोगों को निजात दिलवाने की बात कही थी और आज उनका यह संकल्प इस गौशाला के निर्माण से पूर्ण हो गया। उन्होंने कहा कि गौमाता के गुणगान से देश व विदेश में गौमाता की पहचान हुई है और ग्रंथों में भी गौमाता को उच्च स्थान दिया गया है। उन्होंने इस अवसर पर अपने ऐच्छिक कोटे से 31 लाख रुपये की राशि गौशाला के रखरखाव के लिये देने की घोषणा की।
इस मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जब पहली बार सत्ता संभाली थी तो सबसे पहले गौसेवा एवं संरक्षण बिल पास किया। उन्होंने कहा कि इस गौशाला का संचालन माधव गौशाला ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर, आत्मनिर्भर एवं स्वच्छ बनाने के साथ-साथ बेसहारा पशुओं व स्ट्रे डाॅग से मुक्त करवाने के लिये, प्लास्टिक मुक्त करवाने का जो संकल्प लिया गया था, जिलावासियों के सहयोग से उन्हें पूर्ण किया जा रहा है। आज गौशाला का लोकार्पण करने से यह कार्य पूर्ण हो गया है और शीघ्र ही स्ट्रे डाॅग की समस्या से भी लोगों को निजात दिलवाई जायेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे जिले में स्वच्छता की दिशा में चलाये जा रहे अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने समाजसेवी श्री प्रेम गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे 75 वर्ष के हो गये है और उन्होंने अपना समस्त जीवन निस्वार्थ भावना से समाज सेवा में लगाया है। सुखदर्शनपुर में गौशाला के निर्माण में भी उनके मार्गदर्शन की विशेष भूमिका रही है, जिसके दृष्टिगत आज यह गौशाला बनकर संचालित हो गई है। उन्होंने अपने ऐच्छिक कोटे से 31 लाख रुपये की राशि भी उपलब्ध करवाई। इसी राशि से इसका निर्माण कार्य पूर्ण करवाया गया। इसके साथ साथ ज्ञानचंद गुप्ता की धर्मपत्नी बिमला देवी ने गौशाला में पांच लाख रुपये की राशि दान स्वरूप दी।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के दृढ निश्चय एवं सतत् प्रयासों से इस गौशाला का निर्माण संभव हो सका। उन्होंने कहा कि हमारा दुर्भाग्य है कि हमारी गउमाता सड़कों पर घूम रही है। हमने अपने संकल्प पत्र में गौशाला का निर्माण कार्य पूरा कर उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार गौशालाओं के लिये आर्थिक मदद देने के लिये प्रावधान किया हुआ है। इसी प्रकार की सुविधा यहां भी उपलब्ध करवाने की मांग हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, केेंद्रीय मंत्री व गौशाला के चेयरमैन के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि गौशाला चलाने के लिये दो से तीन करोड रुपये की राशि खर्च आयेगी। उन्होंने आस पास के किसानों से आग्रह किया कि वे दिल खोलकर गौशाला के लिये तूड़ी व चारे का दान अवश्य करें।
कार्यक्रम में गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने बोलते हुए कहा कि यहां पर गोबर गैस प्लांट प्राथमिकता के आधार पर लगाया जायेगा। इसके साथ साथ उन्होंने गौशाला की छत पर सौर उर्जा प्लांट लगवाने की दिशा में भी बनाये गये प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गौशाला में कार्य करने वाले का प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाय जा रहा है। उन्होंने गौ संरक्षण कानून के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में साध्वी अमृता देवी व स्वामी संपूर्णांनंद महाराज ने भी अपने प्रवचन दिये।
इस मौके पर समाजसेवी प्रेम गोयल ने गौमाता के मानव जीवन में महत्व के बारे में ज्ञानवर्द्धक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रंथों में भी गौमाता को माता का दर्जा दिया गया है इसलिये हमें उनके रख रखाव की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गायों को चारा उपलब्ध करवाकर हम अपने जीवन में सबसे बड़े पुनः का कार्य करते है और ऐसा करने से ही हमारे जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है।
इस अवसर पर मंच का संचालन माधव गौशाला ट्रस्ट के महामंत्री वीरेंद्र गर्ग ने किया। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट में अभी तक 31 ट्रस्टी है। इससे पूर्व सुख समृद्धि की दिशा में हवन भी किया गया। इसकेव साथ साथ गौमाता के भजनों का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी प्रेम गोयल ने ट्रस्टियों को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक पंचकूला रिचा राठी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, उपनगर आयुक्त दीपक सूरा, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल सहित इलाके के पंच सरपंच व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित भारतीय जनता पार्टी व जेजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-14-at-4.23.52-PM.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-14 15:49:032021-01-14 15:52:59गांव सुखदर्शनपुर में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण
थाना फतेपुरपुर पुलिस व बदमाशो के बीच देर रात्रि चली भीषण मुठभेड़,दो शातिर बदमाश गिरफ्तार।
बदमाशो के कब्जे से बोलेरो पिकअप गाड़ी,24 पुराने टायर एक देशी तमन्चा-जिन्दा व खोंखा कारतूस तथा एक चाकू हुआ बरामद।
सहारनपुर थाना फतेहपुर पुलिस व बदमाशो के बीच कल देर रात्रि चली भीषण मुठभेड़ मे पुलिस ने दो बदमाशो को एक फर्जी नम्बर की बोलेरो पिकअप गाड़ी सहित,24 पुराने टायर,एक देशी तमन्चा-चाकू तथा जिन्दा-खोंखा कारतूस सहित किया गिरफ्तार।
आपको बता दे,कि थाना फतेहपुर प्रभारी मनोज चौधरी कल देर रात्रि अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक दीप चन्द,इन्द्र सेन तथा कांस्टेबल पंकज,गोरव,जेकी व अभिमन्यु के साथ कलसिया रोड स्थित ग्राम माण्डूवाला पुलिया के पास गस्त पर थे,कि अचानक इधर से ही गुजर रही बोलेरो पिकअप गाड़ी जिसका फर्जी नम्बर UP-11BP 2023 को जैसे ही पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया,तो बोलेरो चालक ने गाड़ी को ओर तेज भगा लिया,लेकिन पुलिस टीम ने अपनी दबंगता परिचय देते हुए बोलेरो को जेसे ही पकड़ना चाह तो उसमें सवार दोनों बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया,फिर भी पुलिस टीम ने हिम्मत नही हारी ओर कुछ ही दूरी पर इन बदमाशो को बोलेरो पिकअप गाडी सहित धर दबोचा,पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर दोनों बदमाशो हसीन पुत्र मुस्तकिम निवासी नई कालोनी कस्बा व थाना तीतरो तथा सरफराज पुत्र अकबर निवासी अम्बेहटापीर थाना नकुड ने पुलिस को बताया कि,वह गाड़ियों की चोरी कर उसे अधिक दामों मे दूसरे प्रांतों मे बेच देते थे।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक फर्जी नम्बर वाली बोलेरो पिकअप गाड़ी,चोरी किये हुए 24 पुराने टायर,एक देशी तमन्चा एक खोंखा तथा जिन्दा कारतूस एवम चाकू बरामद किया।दोनों अभियुक्तों के चालान काटकर जेल भेज दिया है।इधर थाना फतेहपुर प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया,कि यह दोनों बदमाश बड़े ही शातिर तरिके से बड़ी व छोटी गाड़ियों की चोरी किया करते थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210114-WA0005.jpg1280589Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-14 15:33:022021-01-14 15:33:27थाना फतेपुरपुर पुलिस व बदमाशो के बीच देर रात्रि चली भीषण मुठभेड़,दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
सहायक नगरायुक्त के नेतृत्व में डीपीएस स्कूल में भी कराया गया फीडबैक।
सहारनपुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग में सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए नगर निगम ने अपनी पूरी ताकत झौक दी हैं। सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के साथ ही सिटीजन फीडबैक के लिए निगम की टीमें वार्डो के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर और दुकान-दुकान जाकर फीडबैक करा रही हैं। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में भी अध्यापकों व छात्र-छात्राओं से फीडबैक कराया जा रहा है। बुधवार को सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में डीपीएस स्कूल में फीडबैक के अलावा स्वच्छता ऐप भी लोड कराया गया। बुधवार को सहारनपुर का सिटीजन फीडबैक आंकड़ा 90 हजार पार कर गया है। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्रसिंह के निर्देशन में सिटीजन फीडबैक लगातार तेज़ी पकड़ रहा है। मेयर संजीव वालिया जहां निगम की टीमों को फीडबैक के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं वहीं नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह फीडबैक की स्वयं माॅनेटरिंग कर रहे हैं। घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और वार्डो में विभिन्न स्थानों तथा शिक्षण संस्थानों में कराये जा रहे फीडबैक का ही परिणाम है कि सहारनपुर बुधवार की दोपहर तक 90 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है। नगरायुक्त ने दो लाख फीडबैक का लक्ष्य निर्धारित किया है ताकि स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन की दौड़ में सहारनपुर के लिए आसानी हो सके।
बुधवार को निगम की टीम सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में दिल्ली रोड स्थित डीपीएस स्कूल पहुंची और प्रधानाचार्य श्रीमती सुरेखा सिंह के सहयोग से स्कूल की सभी शिक्षिकाओं को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए सिटीजन फीडबैक कराया। निगम की टीम में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के अलावा मीडिया कंसलटेंट डाॅ. वीरेन्द्र आज़म, आईटी आॅफिसर मोहित तलवार व चाँद खां आदि शामिल रहे। सहायक नगरायुक्त ने सभी शिक्षिकाओं को सिटीजन के लिए स्वच्छता ऐप डाउनलोड कराते हुए उनसे अपने छात्रों, परिजनों और अन्य परिचितों को भी सिटीजन फीडबैक के लिए प्रेरित करने की अपील की। डीपीएस की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरेखा सिंह ने कहा कि पिछले तीन वर्षाें में सहारनपुर की सूरत काफी बदली है और सहारनपुर अब सूंदर लगने लगा है। हम सबका दायित्व है कि हम अपना घर ही नहीं अपने आस पास का माहौल भी साफ स्वच्छ रखें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210114-WA0004.jpg8641152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-14 15:24:502021-01-14 15:26:18सिटीजन फीडबैक में निगम ने झौकी पूरी ताकत
एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल ने सीएम को ज्ञापन भेजकर की मांग , बिना किसी विलम्ब के शुरू हो डीएलएड/जेबीटी कोर्स– दीपांशु बंसल ने कहा, डाइट में जेबीटी कोर्स का खर्च मात्र 2 से 5 हजार जबकि प्राइवेट में खर्च 60 हजार से 1 लाख तक प्रतिवर्ष– शिक्षा को निजीकरण की ओर बढ़ावा दे रही राज्य सरकार, छात्रों की जेब पर डाका डालना गलत — सरकारी स्कूलों में 6 हजार से ज्यादा जेबीटी के पद खाली
कालका/पंचकूला:
हरियाणा प्रदेश में पहले जेबीटी कोर्स यानी डीएलएड(डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डाइट)की ओर से छात्रों को दो वर्षीय कोर्स की सुविधा थी जिसमे छात्रों का प्रतिवर्ष खर्च मात्र 2 से 5 हजार रुपए आता था परन्तु अब राज्य सरकार द्वारा डीएलएड कोर्स को डाइट से बन्द कर दिया गया है। कांग्रेस छात्र इकाई, एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल ने सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि बिना किसी विलम्ब के डीएलएड/जेबीटी कोर्स को डाइट के अंतर्गत पुनः शुरू की जाए।
दरअसल, 2020-21 के जेबीटी प्रवेश कार्यक्रम से डाइट को बाहर कर दिया गया है जिसको लेकर एनएसयूआई ने कड़ा विरोध दर्ज करवाया है और सीएम से इसे पुनः शुरू करने की मांग की है। सरकार ने जेबीटी के लिए काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी करते हुए केवल गैर सरकारी व सेल्फ फाइनेंस संस्थान को ही शामिल किया है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों के छात्रों को प्रवेश लेने के लिए मोटी रकम चुकानी होगी जोकि एक छात्रविरोधी निर्णय है।
— सरकारी में खर्च 5 हजार तक तो प्राइवेट में देनी ही 1 लाख तक की मोटी रकम….
एनएसयूआई नेता दीपांशु बंसल का कहना है कि प्राइवेट संस्थानों में एक छात्र को डीएलएड/जेबीटी कोर्स करने के लिए 60 हजार से एक लाख रुपए तक खर्च करना पड़ता है। यदि अब डाइट से इस कोर्स को बन्द कर दिया गया है तो छात्रों को मजबूरन प्राइवेट शिक्षण संस्थानों का रुख करना पड़ेगा जिससे उन्हें 2 से 5 हजार तक के खर्च में मिलने वाले कोर्स को 60 हजार से 1 लाख रुपए में करना पढ़ेगा।
— गरीब छात्र डीएलएड कोर्स के लिए रह जाएंगे वंचित…
दीपांशु बंसल ने कहा कि डाइट जैसे महत्त्वपूर्ण संस्थान हरियाणा में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षण देते है,पुस्तकों का निर्माण करते है,विद्यालयों में चल रही ऑनलाइन अध्यापन कार्यों की मॉनिटरिंग करते है और अब ऐसे संस्थान में डीएलएड/जेबीटी कोर्स को बन्द कर छात्रों को प्राइवेट में करने के लिए मजबूर होना पढ़ेगा जिससे गरीब बच्चे इस कोर्स से वंचित रह जाएंगे।
— डाइट में अनुभवी तो प्राइवेट में प्रशिक्षित व अनुभवी स्टाफ की कमी…
दीपांशु बंसल ने कहा कि डाइट में प्रशिक्षित व अनुभवी स्टाफ है जबकि प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी के साथ अनुभवी व प्रशिक्षित नही है ऐसे में छात्रों को बेहतर शिक्षा का अभाव तो होगा ही वही डीएलएड कोर्स के लिए ज्यादा फीस देनी पड़ेगी।
— सरकारी स्कूलों में 6 हजार से ज्यादा जेबीटी के पद खाली
एनएसयूआई नेता दीपांशु बंसल ने बताया कि सरकारी स्कूलों में जेबीटी श्रेणी के 41323 स्वीकृत पदों में से 29109 पदों पर जेबीटी टीचर कार्यरत है जबकि 6000 गेस्ट कार्य कर रहे है ऐसे में स्कूलों में 6214 जेबीटी पद खाली है जिन्हें जल्दी भरा जाना जरूरी है तो वही राज्य सरकार ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में जेबीटी के लिए डीएलएड कोर्स को बन्द कर दिया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/08/deepanshu-bansal.jpg452600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-14 12:48:382021-01-14 12:49:27डाइट में डीएलएड कोर्स पुनः शुरू करे राज्य सरकार, शिक्षा का निजीकरण करना गलत : दीपांशु बंसल
Chandigarh Police arrested Kailash R/o # 1665/C, Small flats, Dhanas, Chandigarh (age 19 years) for possessing one Kamanidar Knife near Community Center, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh on 13.01.2021. A case FIR No. 03, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Assault
A case FIR No. 04, U/S 323, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh on the complaint Rahul Kumar R/o # 442, PWT, Manimajra, Chandigarh who alleged that Basant Kumar, Rohit Kumar, Sonu, Chunnu Kumar all resident of NIC, Manimajra, Chandigarh and one unknown person they all assaulted & threatened complainant near # 206, NIC, Manimajra, on 07.01.2021. Complainant got injured and admitted in GMCH, Sector 32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Balwinder Singh R/o # 195, Village Kansal, Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Splendor Motorcycle No. PB-65H-0897 from Sector-19/27 dividing road near Mandir, Sector 19, Chandigarh on 09.01.2021. A case FIR No. 05, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Chitsharan R/o # 133, Village, Maulijagran, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Yamaha R-15 motorcycle No. CH-01CB-8728 from near his residence on 07.01.2021. A case FIR No. 05, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-14 10:55:472021-01-14 10:55:51Police Fles, Chandigarh – 14 Jan
मध्यप्रदेश में विधानसभा के पिछले चुनावों में एक दूसरे पर बहुत लांछन लगाए गए जातिगत व्यक्तिगत और न जाने क्या क्या। वहीं कॉंग्रेस के कद्दावर नेता जीतू पटवारी भी सुर्खियों में रहे। वह अपने चुनाव क्षेत्र में एक वोटर जिनहे वह मेहता उंकल कह कर पुकारते हैं वहीं अपनी पार्टी के बारे में कहते हैं कि “पार्टी गयी तेल लेने”। कहीं भी कुछ भी कहना इन लोगों कि आदत सी हो गयी है। लें अरविंद केजरीवाल कि बात ही कुछ और है। वह क्या सोचते हैं क्या चाहते हैं यह बाद में पता चलता है। इस बार उनके पंजाब अभियान कि पोल खोल रहे हैं उनके तब के साथी पार्टी के स्तम्भ रहे और अब पार्टी से निशासित नेता और कवि कुमार विश्वास। पंजाब में यदि आआपा ने बक़ौल कुमार विश्वास हिंदु – सिख अलगाव के साथ मुख्य मंत्री बनने के ख्वाब सँजोये थे जो पूरे नहीं हुए। अब देखने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश आआपा किस आग से खेलती हैं।
नयी दिल्ली/चंडीगढ़ :
पंजाब कॉन्ग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पूर्व सहयोगी और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को लेकर कुछ बड़े खुलासे कर रहे हैं। एक पुराने इंटरव्यू के इस हिस्से में कुमार विश्वास ने बताया कि केजरीवाल ने पंजाब चुनाव के बाद वहाँ का मुख्यमंत्री बनने की पूरी तैयारी कर ली थी और इसके लिए वो मनीष सिसोदिया को दिल्ली की कमान सौंपना चाह रहे थे।
कुमार विश्वास इस इंटरव्यू में कहते हैं, “मैंने कहा ये गलत काम मत करो। आग मत लगाओ। वहाँ भावनाओं को मत भड़काओ। पंजाब में कोई नहीं चाहता है कि वहाँ शांति भंग हो। हिंदू नहीं चाहते, सिख भी नहीं चाहते। वहाँ के किसी हिंदू ने नहीं कहा कि हम मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। लुधियाना मंदिर और दरबार साहिब के प्रति श्रद्धा बराबर है वहाँ के हिंदुओ में। इसको (अरविन्द केजरीवाल) ये लग गया था कि वहाँ 90 सीट आएँगी और वो मुख्यमंत्री बन जाएँगे वहाँ के। मैंने कहा कि पंजाब के लोग आपको स्वीकार नहीं करेंगे।”
अरविन्द केजरीवाल की रणनीति पर बात करते हुए कवि कुमार विश्वास कहते हैं, “मैंने कहा कि पंजाब में लोग बिना पगड़ी वाले आदमी को स्वीकार नहीं करेंगे। पंजाब सूबा नहीं बल्कि वो एक इमोशन है, वो भी पूरी दुनिया के लिए। पूरी दुनिया में जो पंजाबी और सिख फैले हुए हैं उनके लिए पंजाब एक इमोशन है। मैंने अरविंद से पूछा कि कैसे बनेगा कैसे? वह 200% सीएम बनना चाहता था। मैंने पूछा क्या फॉर्मूला है सीएम बनने का? तो उन्होंने (केजरीवाल) बताया कि जब 90 सीटें आ जाएँगी तो हम फुल्का ग्रुप और भगवंत मान ग्रुप में फूट डलवाएँगे।”
इसके आगे कुमार विश्वास कहते हैं, “जब मैंने पूछा कि बनेगा कैसे सीएम तो उसने बोला- वहाँ जब नब्बे सीट आ जाएँगी तो उनको लगेगा कि फुल्का बनेगा तो दूसरी तरफ लगेगा कि भगवंत मान बनेगा। फिर तीन-चार दिन न्यूज चलेगी, झगड़ा होगा। फिर तू (विश्वास) चला जाना, आशुतोष चला जाएगा। तुम दोनों वहाँ जाकर केंद्र के पर्यवेक्षक के तौर पर विधायकों से बात करना और फिर ये कहना कि वो (विधायक) कह रहे हैं कि या तो अरविंद को बनाओ या फिर हमारे कैंडिडेट को बनाओ। मैं भारी मन से दिल्ली को छोड़ दूँगा और मनीष को दिल्ली सौंप के पंजाब चला जाऊँगा। मनीष को लोग पंसद भी कर रहे हैं। फिर धीरे-धीरे वहाँ जमा भी लेंगे।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/asdffdsa.jpg190671Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-14 10:06:522021-01-14 10:52:06अरविंद केजरीवाल के पंजाब प्लान का कुमार ने किया खुलासा अब देखें उत्तर प्रदेश के लिए क्या है रणनीति
सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल समिति (CCS) ने आज करीब 48,000 करोड़ रुपये की लागत से तेजस विमान खरीदने को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली CCS ने आज भारतीय वायुसेना के बेड़े के स्वदेशी फाइटर जेट ‘LCA-Tejas’ को मजबूत करने के लिए लगभग 48,000 करोड़ रुपये के सबसे बड़े स्वदेशी रक्षा खरीद सौदे को मंजूरी दी है। यह सौदा भारतीय रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता के लिए एक गेम-चेंजर होगा।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
भारतीय सेना की ताकत में और इजाफा होने जा रहा है। भारतीय वायुसेना के बेड़े में जल्द 83 तेजस विमान शामिल होंगे। लंबे इंतजार के बाद, सरकार ने आज भारतीय वायु सेना के लिए स्वदेशी रूप से विकसित तेजस लड़ाकू विमान के Mk1A वर्जन की खरीद को मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमिटी ऑफ सिक्योरिटी ने एलसीए तेजस Mk1A विमान के लिए 48,000 करोड़ रुपए की रक्षा सौदों की इस खरीद को मंजूरी दे दी है। निर्णय के अनुसार, 83 विमानों को हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड से अब तक के सबसे बड़े स्वदेशी रक्षा सौदे के तहत खरीदा जाएगा।
वहीं इस फैसले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर कहा, “भारतीय रक्षा विनिर्माण सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ये डील रक्षा क्षेत्र में गेमचेंजर साबित होगी।” उन्होंने कहा कि एलसीए-तेजस आने वाले वर्षों में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू बेड़े की रीढ़ बनने जा रहा है। मंत्री ने कहा कि एलसीए-तेजस में बड़ी संख्या में नई प्रौद्योगिकियाँ शामिल हैं, जिनमें से कई का प्रयास भारत में कभी नहीं किया गया। वर्तमान में, यह 50 फीसद की स्वदेशी सामग्री के साथ लड़ाकू विमान की पहली खरीद (भारतीय स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित) श्रेणी है, जो कार्यक्रम के अंत तक उत्तरोत्तर 60 प्रतिशत तक पहुँच जाएगी।
रक्षा मंत्री ने कहा कि एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने पहले से अपने नासिक और बेंगलुरू डिवीजन में सेकेंड लाइन मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं को स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि बढ़े हुए इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त HAL LCA-Mk1A के उत्पादन को बढ़ाएगा जिससे भारतीय वायुसेना को समय पर डिलीवरी हो सके।
रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, मंत्रिमंडल ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से भारतीय वायु सेना के लिए 83 तेजस विमान खरीदने को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके तहत 73 हल्के लड़ाकू विमान तेजस एमके-1ए और 10 तेजस एमके-1 प्रशिक्षण विमान शामिल हैं। एचएएल उन्हें 2026 तक डिलीवर कर देगा।
तेजस एमके1 ए, तेजस एमके 1 (फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस) का एक एडवांस वर्जन है, जिसके पहले ही 16 विमानों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा चुका है। इन Mk1 (FOC) को उनके पिछले वर्जन Mk1 (IOC) से अपग्रेड किया गया है।
हल्के लड़ाकू एयरक्राफ्ट Mk-1A का वैरिएंट एक स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है। यह विमान, जो सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्कैन किए गए व्यूह रचना वाला (एईएसए) रडार, बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) मिसाइल, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) सुइट और एयर टू एयर रिफ्यूलिंग (एएआर) की महत्वपूर्ण परिचालन क्षमताओं से लैस है। जेट के मार्क ए 1 वर्जन में शुरुआती संस्करण में कुल 43 सुधार होंगे। यह भारतीय वायु सेना की ऑपरेशन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक शक्तिशाली प्लेटफार्म होगा।
तेजस एमके1 ए विमान वर्तमान में भारतीय वायु सेना द्वारा संचालित विमानों की जगह लेगा, जिसमें मिग -21 और जगुआर विमान शामिल हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/16105580705fff2a76be8a2.jpeg7101242Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-14 04:10:282021-01-14 04:10:44‘तेजस’ मेक इन इंडिया, 83 विमान होंगे वायुसेना में शामिल
14 जनवरी, 2021: मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। किसी ऐतिहासिक इमारत के आस-पास सैर-सपाटे की योजना बनाएँ। इससे बच्चों और परिवार के सदस्यों को ज़रूरी ताज़गी मिलेगी। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी, 2021: शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी, 2021: आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी, 2021: यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे। उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी, 2021: शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। किसी भी चीज़ को अंतिम रूप देने से पहले अपने परिवार की राय लीजिए। महज़ आपका अपना फ़ैसला कुछ दिक़्क़त खड़ी कर सकता है। बेहतर परिणाम पाने के लिए परिवार में तालमेल पैदा करें। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी, 2021: आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी, 2021: बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. बारिश को रोमांस से जुड़ा माना जाता है और आज आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार की बारिश महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी, 2021: काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी, 2021: बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी, 2021: आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे। उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी, 2021: अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। आप मानें या न मानें, आपके आस-पास को बड़े ग़ौर से आपको देख रहा है और आपको एक आदर्श मानता है। इसलिए ऐसे काम करें, जो क़ाबिले-तारीफ़ हों और आपकी प्रतिष्ठा को बढ़ाएँ। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 जनवरी, 2021: आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/tuesday-jpg_710x400xt.jpg400710Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-14 03:30:472021-01-14 03:32:11राशिफल, 14 जनवरी
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.