कृषि सुधार क़ानूनों को लागू कर प्रतियाँ फाड़ने वाले पहले मुख्यमंत्री बने केजरीवाल

  कैप्टन ने केजरीवाल के उपवास को नाटक बताया। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती दी कि वो अपनी सरकार का कोई एक कार्य बताएं जो किसानों के हित में उनकी सरकार ने किया हो। कैप्टन ने आरोप लगाया कि पिछले 17 दिन से दिल्ली शहर के बाहर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों की मदद के लिए कुछ भी रचनात्मक करने की बजाय केजरीवाल और उनकी पार्टी राजनीति करने में व्यस्त हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने सवालिया लहजे में केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान आपके शहर के बाहर सड़कों पर ठंड का सामना करते हुए अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं और आप सोच रहे हैं कि मौके का कैसे फायदा उठाया जाए। क्या आपको कोई शर्म नहीं है? उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी पार्टी के चुनावी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए झूठे प्रचार का सहारा ले रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने अमरिंदर के बयानों से तिलमिला कर आनन फानन दिल्ली में विधान सभा का विशेष सत्र बुलाया और केंद्र द्वारा पारित कृषि स्धार बिलों की प्रतियाँ फाड़ीं। केजरीवाल यहाँ एक तीर से दो शिकार करने की कोशिश की। एक तो उन्होने कैप्टन द्वारा दिलाये गुस्से को बिल की प्रतियों पर उतारा और साथ ही उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने को आतुर होते हुए मुहयमन्त्री योगी पर निशाना साधते हुए भाजपा के नेताओं को अफीम खाये हुए बताया। सनद रहे कि अरविंद केजरीवाल पहले ही कृषि सुधार क़ानूनों को दिल्ली में नोटिफ़ाई कर चुके हैं उस समय आआपा ने एक बयान में कहा था, ” ये कानून पहले ही लोकसभा, राज्यसभा में पारित हो चुके हैं और राष्ट्रपति भी हस्ताक्षर कर चुके हैं। अब ये कानून पूरे देश में हैं। किसी भी राज्य के पास स्वतंत्र रूप से इन्हें लागू करने अथवा खारिज करने की शक्ति नहीं है। मोदी सरकार ने इन्हें पारित किया है और केवल वे ही इन्हें वापस ले सकती है।”

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

दिल्ली विधानसभा में कृषि कानूनों का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (दिसंबर 17, 2020) कानून की कॉपी फाड़ दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें खुद नहीं पता ये कृषि कानून आखिर है क्या।

केजरीवाल ने कहा कि सब भाजपाइयों को अफीम खिला दी गई है और उन्हें एक लाइन रटवा दी गई है कि किसान देश में कहीं भी फसल बेच सकता है। उन्होंने कहा कि हकीकत में किसान भ्रमित नहीं हैं, बल्कि भाजपाई भ्रमित हैं।

सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि सरकार और कितनी जान लेगी? अब तक 20 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन में बैठा हर किसान भगत सिंह है। ऐसे में सरकार अंग्रेजों से बदतर न बने।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केजरीवाल ने कानूनों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कृषि कानून को आखिर कोरोना महामारी के दौरान संसद में पारित करने की क्या जल्दी थी? उन्होंने सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है कि राज्यसभा में मतदान के बिना 3 कानून पारित किए गए हैं। 

आगे उन्होंने कहा, “हर किसान भगत सिंह बन चुका है। सरकार कहती है कि वह किसानों से बात कर रही है और उन्हें फायदा समझाने की कोशिश कर रही है। यूपी के मुख्यमंत्री किसानों को कह रहे हैं कि इस कानून से आपको फायदा होगा क्योंकि कोई उनसे उनकी जमीन नहीं लेगा। ये कौन सा फायदा है?”

केजरीवाल आगे पूछते हैं, “किसान देशभर में कहीं भी अपनी उपज बेच सकते हैं। आज धान के लिए एमएसपी 1835 रुपए है। यह यूपी और बिहार में 950 रुपए में बेचा जा रहा है। मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि ये किसान एमएसपी से ज्यादा पाने के लिए अपनी उपज कहाँ बेचने जाएँ।”

बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान सोमनाथ भारती और मोहिंदर गोयल ने भी तीनों कृषि कानूनों की कॉपी फाड़ी और कहा, “हम इस काले कानून को मानने से इनकार करते हैं।” इसके अतिरिक्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सदन को संबोधित करते हुए कहा, “हम तीनों कानूनों का विरोध करते है और केजरीवाल सरकार किसानों के इस संघर्ष में हर प्रकार से उनके साथ खड़ी है।”

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 17 दिसंबर

प्रैस नोट 17.12 2020

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें  भैंस चोर को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला नें भैसं चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुख्तयार उर्फ कल्लू पुत्र शकूर वासी जिला सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना चण्डीमन्दिर अधिकार क्षेत्र में भैसं चोरी करने बारे वारदात दर्ज की गई थी । जो भैसं चोरी करने वाले आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में अभियोग दर्ज किये गये थे । जिन अभियोग में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाते हुए भैसं चोरी की वारदातो के मामलो में अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त आरोपी ने अभियोग न.315 दिंनाक 10.09.2020 धारा 379,411,120-B भा0द0स0, थाना चण्डीमन्दिर तथा अभियोग न. 308 दिनाक 07.09.2020 धारा 457/380/411 भा0द0स0 थाना चण्डीमन्दिर , वारदातो को अन्जाम दिया है जो उपरोक्त गिरफ्तार किये गये आरोपी को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सार्वजनिक स्थान जुआ खेलने वालो चार आरोपियो को किया काबू

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूलाक पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ व सट्टा खेलने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने बारे कडी कार्यावाही की जा रही है जिसके तहत पचंकूला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 16.12.2020 को कार्यवाही करते हुए दिनांक चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान महेश कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी इन्दिरा कालौनी पचंकूला , सुनील कुमार पुत्र काकू राम वासी मढावाला पिन्जौर, अमित पुत्र रामफल वासी राजीव कालौनी पचंकूला तथा दीपु पुत्र ईशवर वासी इन्द्रा कालौनी पचंकूला के रुप में हुई ।

                        जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 16.12.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 14 पचकूला की टीम गस्त पडताल के दौरान थाना क्षेत्राधिकार में गस्त पडताल के दौरान मौजूद थी जो पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम ने गस्त पडताल करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले चार उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो चारो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में  जुआ अधिनियम की धारा 13ए-3-1967 के तहत अलग अलग अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई गई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो से 10700 रुपये की राशि बरामद की गई ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला ने इनोवा कार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए आरोपियो को लिया 10 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया की कल दिनांक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने सैक्टर 25 से इनोवा कार चोरी करने के मामलें  में आरोपीयो को दिनाक 14.12.2020 को गिरफ्तार माननीय पेश अदालत  3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया था । जो दौराने पुलिस रिमाण्ड पुछताछ पर आरोपियो ने सैक्टर 21 पचंकूला में भी दिनाक 09.10.2020 को इनोवा कार चोरी की थी । जिस पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज है जो अभियोग की सख्या 521 दिनाक 09.1.02020, धारा 379 भा.द.स. दर्ज है जो आरोपियो आज फिर से पुलिस रिमाण्ड खत्म होने पर माननीय पेश अदालत 10 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि गिरफ्तार किये गये आरोपियो से गहनता से पुछताछ की जायेगी ताकि पचंकूला क्षेत्र में  या अन्य चोरी किये गये वाहनो की वारदातों का पता लगाया जा सके ।

(गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान) 1. दीपक खन्ना उर्फ तुसार पुत्र चमन लाल खन्ना वासी उतम नगर नई-दिल्ली 2.  मन्जीत सिह मर्वा उर्फ बाबा पुत्र जोगिन्द्र सिह मरवा वासी नई-दिल्ली हाल महाराष्ट्र के रुप में हुई ।

 (इनोवा कार चोरी की वारदात सैक्टर 21 पचंकूला )  शिकायतकर्ता शेखर वर्मा पुत्र LATE श्री फकीर चन्द वर्मा वासी सैक्टर 21 पचंकूला ने पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला मे दिनाक 09.10.2020 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 09.10.2020 को शिकायतकर्ता के घर से इनोवा कार को चोरी किया गया है जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज किया गया है अभियोग सख्या 521 दिनांक 10.10.2020 धारा 379 IPC थाना सैक्टर 5 पचंकुला

 (इनोवा कार चोरी की वारदात सैक्टर 25 पचंकूला ) शिकायतकर्ता सन्जय छाबरा वासी सैक्टर 25 पचंकूला ने पुलिस थाना चण्डमन्दिर में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 10.10.2020 को उसकी इनोवा कार को नामालूम व्यकित ने चोरी कर ली है जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में अभियोग न0 366 दिनांक 11/10/2020 धारा 379 भा0द0स0 थाना चण्डीमंदिर किया गया है ।

‘स्टे होम सैल्फी और आत्म निर्भर भारत पर लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन

पंचकूला, 17 दिसंबर :

कामर्स डिपार्टमेंट द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 में ‘स्टे होम सैल्फी और आत्म निर्भर भारत पर लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया, कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों को स्टे होम सेल्फ़ी थीम व आत्म निर्भर भारत पर लोगो मेकिंग के माध्यम से अपनी कल्पना को उजागर करने का भी अवसर दिया गया। विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से अपनी एंट्रियां भेजने को कहा गया था और इसके तहत 40 एंट्रियां प्राप्त पंजाब, हरियाणा व केरला से प्राप्त हुई। विद्यार्थियों ने अद्भुत प्रतिभा ने जजों को बहुत प्रभावित किया।

‘स्टे होम सैल्फी प्रतियोगिता में जीसीडब्ल्यू बल्लभगढ़, फरीदाबाद की विद्यार्थी सोनिया ने प्रथम, जीसीजी पलवल की विद्यार्थी सेजल ने द्वितीय तथा भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लोगो मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बाला कैंट के साहिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला की खुशबू तथा पायल ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। विभाग द्वारा करवाया गया यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया और इसमें प्रतिभागियों की अद्भुत प्रतिभा देखने को मिली।

वार्ड नं 13 से कांग्रेस प्रत्याशी नवीन बंसल ने 14 सूत्रीय घोषणा पत्र किया जारी

  • पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन
  • मेयर प्रत्याशी उपेंद्र आहलूवालिया,विजय बंसल,शशि शर्मा,संजीव भारद्वाज समेत कांग्रेस नेता रहे प्रमुख रूप से मौजूद

पंचकूला:

नगर निगम पंचकूला के चुनावों के लिए वार्ड नं 13 से कांग्रेस प्रत्याशी नवीन बंसल ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।सेक्टर 21 मार्किट में पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन द्वारा बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के साथ मेयर प्रत्याशी उपेंद्र आहलूवालिया,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल,शशि शर्मा,संजीव भारद्वाज समेत कांग्रेस नेताओ की मौजूदगी में 14 सूत्रीय वायदों के साथ घोषणा पत्र भी जारी किया है।वार्ड 13 में चुनावी माहौल शुरू होते ही कांग्रेस प्रत्याशी नवीन बंसल ने प्रचार तेज कर दिया है और उनका कहना है कि हर हाल में यह सीट कांग्रेस पार्टी जितने का काम करेगी।चुनावी कार्यालय के शुभारंभ में पूर्व पार्षद शमशेर सिंह,पाला राम पंच,सजन सिंह,कृष्ण मद्रासी कालोनी,अनिल मलिक,सतपाल प्रधान,मनजीत नेगी, अनिल महाजन समेत सेकड़ो की संख्या में स्थानीय वार्ड वासियों की मौजूदगी ने जाहिर कर दिया है कि नवीन एकतरफा जीत हासिल करेंगे वही मेयर प्रत्याशी उपिंदर आहलुवालिया भी इस वार्ड से एकतरफा जीत हासिल करेगी।

चुनावी घोषणा पत्र में नवीन बंसल ने 14 सूत्रीय वायदे किए है जिसमे प्रमुख रूप से वार्डवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरे,निर्मित पार्को की प्रॉपर तरीके से साफ सफाई व आधुनिक उपकरणों के साथ बेहतरी, खाली प्लॉटों की साफ सफाई,जरूरतमंद नौजवान व अन्य साथियो को अपने स्तर पर निजी व अन्य सेक्टरों में नौकरी,हर जगह प्रॉपर तरीके से सिक्युरिटी गेट्स मेंटेन कर इलाके में प्रॉपर स्ट्रीट लाइट लगवाना जैसा है। वही,वार्ड की साफ सफाई के लिए हर सप्ताह प्रॉपर तरीके से प्रशासन द्वारा साफ सफाई करवाना,वार्ड की सड़कों का प्रॉपर तरीके से निर्माण करवाना व निर्मित सड़को की देखबाल सुनिश्चित करना है।नवीन बंसल ने कहा कि वार्ड में बच्चो के लिए अलग से मिनी पार्क्स का निर्माण कर चाइल्ड व ओल्ड एज फ्रेंडली बेहतरीन उपकरण लगवाए जाएगे।

इसके साथ ही कम्युनिटी सेंटर्स का रखरखाव कर बेहतरीन व आधुनिक सुविधाए उपलब्ध करवाई जाएगी।ग्रीनरी को प्रोमोट कर इको फ्रेंडली माहौल बनाने के लिए वार्ड में समय समय पर जगह जगह पौधरोपण कार्यक्रमो का आयोजन समेत आवारा पशुओं व स्ट्रे डॉग्स की समस्या से निजात पाने के लिए पुख्ता प्रबंध करवाना भी वार्ड 13 से कांग्रेस प्रत्याशी नवीन बंसल के घोषणा पत्र में शामिल है।प्रमुख रूप से मद्रासी कालोनी के लोगो को आइशियाना मकान दिलवाना भी उनकी प्राथमिकता है।

तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति, ममता बनर्जी ने भेजने से मना कर दिया

गृह मंत्रालय(MHA) ने बंगाल के जिन तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (सेंट्रल डेप्युटेशन) पर सेवा के लिए पत्र लिखकर बुलाया था, उनको ममता बनर्जी सरकार ने भेजने से मना कर दिया था। जिसके बाद आज फिर से गृह मंत्रालय(MHA) ने बंगाल सरकार को पत्र लिखा है। ऐसे में इस पत्र में कहा गया है कि तीनों IPS अधिकारियों को तत्काल कार्य मुक्त किया जाए।

कोलकत्ता/नई दिल्ली :

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव के बाद गृह मंत्रालय (MHA) ने मामले में लापरवाही के आरोप में बंगाल के तीन IPS अधिकारियों पर बड़ा फैसला लिया है. इन्हें केंद्र में तैनात कर दिया गया है. MHA ने IPS कैडर रूल 6(1)  के तहत यह कारवाई की. ऐसे में केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार में एक बार फिर से टकराव बढ़ सकता है. सीएम ममता बनर्जी ने इस मसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. 

उधर, MHA ने बंगाल के जिन तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (सेंट्रल डेप्युटेशन) पर सेवा के लिए पत्र लिखकर बुलाया था, उनको ममता बनर्जी सरकार ने भेजने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद आज फिर से MHA ने बंगाल सरकार को पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि तीनों IPS अधिकारियों को तत्काल कार्य मुक्त किया जाए. 

बता दें कि इन तीन अधिकारियों के नाम हैं- राजीव मिश्र, प्रवीण कुमार त्रिपाठी और भोलानाथ पांडे, जिनको MHA ने तत्काल दिल्ली बुलाया है. MHA ने पत्र में यह भी कहा कि यदि राज्य उन्हें कार्य मुक्त नहीं करती है तो ये DoPT के क्लॉज  6(1) A का उल्लंघन होगा. 

MHA ने भोलानाथ पांडे को 4 साल के लिए BPRD में एसपी के पद पर तैनात किया है. प्रवीण कुमार त्रिपाठी को SSB में DIG के पद पर पांच साल के लिए भेजा है. साथ ही राजीव मिश्रा को ITBP में पांच साल के लिए आईजी के पद भेजा है. इस बाबत गृह मंत्रालय ने बंगाल के गृह सचिव और डीजीपी को चिठ्ठी लिख कर जानकारी दी. 

वही, इस मसले पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य की आपत्ति के बावजूद पश्चिम बंगाल के 3 सेवारत IPS अधिकारियों के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का आदेश IPS कैडर नियम 1954 के आपातकालीन प्रावधान की शक्ति का दुरुपयोग है. उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य के अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण कर रहा है. यह असंवैधानिक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है. 

आपको बता दें कि ये पूरा मामला जेपी नड्डा के बंगाल दौरे से जुड़ा है. यहां नड्डा के काफिले पर हमले और उनकी सुऱक्षा में लापरवाही के बाद केंद्र ने बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब किया था. लेकिन वो हाजिर नहीं हुए. बाद में MHA ने 3 IPS अधिकारियों को दिल्ली बुला लिया, लेकिन बंगाल सरकार ने भेजने से मना कर दिया. ऐसे में अब केंद्र की ओर नया कदम उठाया गया है. 

Online Refresher Course on Culture of Translation at PU from tomorrow 35 teachers of 9 states will participate

Chandigarh – 17 December:

A two week online refresher course on Indian languages will commence at PU from Saturday ,19 December. More than 35 language teachers from different universities and colleges will participate in this course organized by UGC-human resource development centre(HRDC) of Panjab University, Chandigarh. Director of HRDC, Prof SK Tomar informed that Vice Chancellor of HP Central University, Dharmshala Prof Kuldip Chand Agnihotri will be the chief guest in the inaugural session while eminent journalist Shri Rahul Dev will deliver the key-note address. Prof Anand Vardhan Sharma, visiting professor, Sofia University ,Bulgaria will be guest of honour. Deputy Director HRDC, Dr Jayanti Dutta informed that teachers from 9 different states and five languages(Hindi,English, Punjabi, Marathi and Sanskrit) will be taking part in this course.  

Course Coordinator and Associate Professor of Department of Hindi, Dr Gurmeet Singh said that keeping in view the increasing importance of translation in present times and its role in bringing various languages and cultures closer the central theme of the course has been chosen as “Culture of Translation and Translation of Culture”. He informed that more than 30 experts from India and abroad are invited as resource persons and they will share their knowledge and wisdom with the participants.These include Prof. Shiv Kumar Singh (Pourtgual), Prof. Anand Vardhan Sharma (Bulgaria), Prof BS Dahiya( former VC ,KU) Mr. Vinod Sandlesh (Joint Director Central Translation Bureau, New Delhi), Prof. Prabhakar Singh (BHU, Banaras), Prof. Shashi Mudiraj (Hyderabad), Prof. R. Shashidharan (Kochi, Kerala), Prof. Jai Kaushal (Assam), Dr. Vijay Laxmi (Manipur), Mr. Balendu Sharma (Director, Microsoft) Dr. Dhananjay Chopra (Allahabad), Prof. HS Randhawa (Kurukshetra), Dr. Chandra Trikha (Director, Haryana Urdu Academy, Panchkula), Prof Dinesh Chamola(Uttrakhand), Prof Khalid Javed( Jamia, Delhi) , Dr Rajinder Sain (Bhatinda) among others.

36th National conference of IATLIS ORGANISED BY DLIS, PU

Chandigarh December 17, 2020

Department of Library and Information Science(DLIS), Panjab University, Chandigarh is organizing 36th National conference of Indian Association of Teachers of Library and Information Science (IATLIS) in online mode during 17th –18th December, 2020 so to reach out to LIS students, research scholars and the professional colleagues to enhance their professional knowledge and update them in the Library and Information Science field.

In the inauguration ceremony of the conference, Prof Preeti Mahajan, Chairperson , welcomed the guests and the participants. Prof. I.V.Malhan, President IATLIS gave an introduction and brief history of IATLIS. Prof. Jagtar Singh, Director Partnership and collaborations, IATLIS introduced the participants with the theme of the conference.

Prof. Bhaskar Makherji, Head, Department of Library and Information Science, Banaras Hindu University, Varanasi delivered the key note address and highlighted as to what should be done to improve our knowledge skills.

 Dr. D.V.Singh, Former University Librarian, University of Delhi, Delhi  was the Guest of Honour, who talked of Impact of COVID on libraries and LIS education.

Prof. B.K.Kuthiala, Chairperson, Haryana Higher Education Council was the Chief Guest. While thanking the IATLIS and DLIS for inviting him to the inaugural session, he expressed his positive views and perception towards the LIS profession while narrating various incidents in his life as a beneficiary of the friendly library services. He mentioned that the LIS teachers have the great responsibility as they educate and train the future LIS professionals. He was impressed by the talks of the previous speakers. He gave examples from the ancient Vedas to elucidate his thoughts. He was of the firm view that the participants will get an opportunity to learn new knowledge and emerging technologies from the two days deliberations. He also emphasized upon the role of technology to be played in teaching and learning in general and LIS education in particular in the aftermath of Covid-19 while everyone is adjusting to the new normal.

 Prof. H.P.S.Kalra, General Secretary, IATLIS proposed the vote of thanks. More than 100 participants from different parts of the country and abroad participated in the conference.

Appreciable social services by Nirankari Mission realizing the message “Humanity is our mission and we are only Human”

CHANDIGARH 17 December 2020:

   Sant Nirankari Charitable Foundation of Sant Nirankari mission was honoured by PGI-Chandigarh blood bank with “COVID-19 Warrior” certification on account of meeting the scarcity of blood during the COVID pandemic, as stated by Sh K. K. Kashyap ji Zonal Incharge, Chandigarh.

He further said that the words “Humanity is our mission and we are only Human” are being practically realized by Sant Nirankari Charitable Foundation with the blessings of Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj. Sant Nirankari Mission Chandigarh Zone has organized 25 Blood donation camps amidst COVID, in which 2701 units of blood have already been donated. He further said that this series of Blood Donation Camps were started by Sant Nirankari Mission in 1986 under the guidance of Nirankari Baba Hardev Singh Ji Maharaj in which about 11 lakhs units of blood have already been donated till now. Sh Kashyap Ji said that the message of Nirankari Baba Hardev Singh Ji Maharaj that “Blood should flow in veins rather than in drains” is being spread to everyone by “Sant Nirankari Mission”.

Dr RR Sharma, Head of the Department and Dr Suchet Sachdeva, Associate Professor, Department of Blood Transfusion, Medicine PGIMER, Chandigarh told that Nirankari Mission is continuously organizing Blood Donation Camps every year and this year also amid the dangerous pandemic due to Corona virus; mission is contributing immensely to the cause of humanity. In addition, Sant Nirankari Mission also actively participates in Cleanliness Drives and Tree Plantation Drives in its contribution to ecology.

Police Files, Chandigarh – 17 December

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 17.12.2020

Action against obstruction in public way

A case FIR No. 205, U/S 283 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Sivender Mandal R/o # 1828/B, Sector 45, Burail, Chandigarh, while he was obstructing public way with rehri/fari at Shastri Market, Sector 22 on 16.12.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Three arrested for possessing illicit liquor

Chandigarh Police arrested Gaurav R/o # 9/1, Bhatia colony, Village Maulijagran, Chandigarh and recovered 12 bottles of country made liquor from his possession near Railway Light point on 16.12.2020. A case FIR No. 210, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ritik R/o # 2345, Vikas Nagar, Maulijagran, Chandigarh and recovered 46 quarters of country made liquor from his possession near Railway Light point on 16.12.2020. A case FIR No. 211, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sonu R/o # 6787, Village-Burail, Chandigarh and recovered 12 bottles of country made liquor from his possession near Shiv Mandir, Village Burail, Chandigarh on 16.12.2020. A case FIR No. 239, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-34, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 184, U/S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Manimajra, Chandigarh against unknown person, who cheated online Rs.54, 500/- on 13.04.2020. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ajay Mahajan R/o # 726, Sector-22/A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Innova car No. CH-01BQ-2339 parked near his house on the night intervening 14/15-12-2020. A case FIR No. 204, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

करोना काल में कर्मचारियों को वेतन ना दिया जाना संवैधानिक अधिकारों का हनन है: सुधारानी शर्मा

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

आईटीआई दिल्ली रोड सहारनपुर के सभागार में सुधारानी शर्मा अध्यक्ष आईटीआई एवं सेवायोजन संघ सहारनपुर की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें आईटीआई एवं सेवायोजन से सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मीटिंग को संबोधित करते हुए अर्जुन सिंह त्यागी जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ सहारनपुर ने कहा कि सरकार तत्काल ही पुरानी पेंशन व्यवस्था बयान कर आने वाले नव वर्ष में कर्मचारियों को तोहफा प्रदान करें सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करती है तो सभी अधिकारियों कर्मचारियों को इसका लाभ होगा इसका सरकार को भी लाभ होगा सरकार ने सभी विधायकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था के तहत पेंशन प्रदान कर रही है परंतु कर्मचारियों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है इससे कर्मचारियों में भारी रोष हो रहा है। सभी कर्मचारी एकजुट होकर आंदोलन को बाध्य हो रहे हैं सरकार ने कर्मचारियों के 6 भत्ते समाप्त करके विधायकों के अतिरिक्त भत्ते बढ़ा दिए हैं तथा मंत्रियों को अलग से जेब खर्च दिया जा रहा है सरकार ऐसा क्यों कर रही है सरकार संविदा कर्मचारियों को नियमित ना करके बंधुआ मजदूर बनाकर कार्य ले रही है। जो कर्मचारियों के साथ विश्वासघात है।

इस अवसर पर दानिश सिद्दीकी जिला मंत्री उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने कहा कि सरकार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती तत्काल शुरू करें और कर्मचारियों का नियमितीकरण करें। सरकार कर्मचारियों का स्थायीकरण भी नहीं कर रही है यदि कर्मचारियों के हितों के साथ खिलवाड़ किया गया तो कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे। और बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे।

सुधारानी शर्मा अध्यक्ष आईटीआई एवं सेवायोजन संघ ने कहा कि आईटीआई हरोड़ा के कर्मचारियों को पता नहीं किन कारणों से वेतन नहीं दिया जा रहा है इससे संघ के कर्मचारियों में भारी रोष है। करोना काल में कर्मचारियों को वेतन ना दिया जाना संवैधानिक अधिकारों का हनन है। जबकि सभी कर्मचारी माह जून 2020 से लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे हैं सभी कर्मचारियों को आर्थिक परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है। वेतन न मिलने से परिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह भी नहीं हो रहा है। और घर परिवार में बीमार व्यक्ति का इलाज कराने में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है यदि कर्मचारियों का वेतन 15 दिनों के अंदर आहरित नहीं किया गया तो आईटीआई के गेट पर धरना दिया जाएगा जिसमें जिले के समस्त कर्मचारी भाग लेंगे। इस अवसर पर श्याम पाल सिंह, राजेश कर्णवाल, साहब सिंह, विजय कुमार, अनिल कुमार, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।