मॉडल सिटी के नाम में पंचकूला का नाम भी हुआ शुमार

पंचकूला 16 दिसंबर:

  • मॉडल सिटी के नाम में पंचकूला का नाम भी हुआ शुमार.
  • देश के 6 शहरों में पंचकूला का नाम भी मॉडल सिटी में हुआ शामिल–श्री आर के सिंह,आयुक्त नगर निगम पंचकूला.

पंचकूला नगर निगम के आयुक्त आर के सिंह ने निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष तौर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके बेहतर व कठिन परिश्रम के दृष्टिगत भारत सरकार ने भारत सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंजर कार्यक्रम के तहत भारत के 6 शहरों में पंचकूला को मॉडल सिटी के रूप में शामिल किया है!

उल्लेखनीय है कि सिंह ने बैठक आयोजित कर विशेष तौर पर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह व उनकी टीम को विशेष तौर पर बधाई दी कि उनके कठिन परिश्रम की दिशा में उठाए गए सराहनीय प्रयासों से ही भारत सरकार ने देश के 6 शहरों में पंचकूला को मॉडल सिटी के रूप में शामिल किया है!

  उल्लेखनीय है कि भारत सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंजिंग स्कीम 19 नवंबर से आगामी 15 अगस्त 2021 तक चलाई गई है जिसके तहत तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस किया गया है जिसमें 24 घंटे नागरिक  हेल्पलाइन, जन जागरूकता अभियान, मशीनों के द्वारा सीवरेज सिस्टम की सफाई दुरुस्त करवाना तथा उन्हें प्रशिक्षण देने पर फोकस किया गया है!

नगर निगम आयुक्त ने इस कार्यक्रम के तहत बेहतर कार्य करने पर उन्हें भारत सरकार की ओर से देश के 6 शहरों में मॉडल सिटी में पंचकूला को शामिल करने पर बधाई दी व आभार जताया!

भारतीय किसान यूनियन तोमर ने कृषि बिल MSP काले कानून व 1 साल से गन्ना भुगतान न होने पर सहारनपुर जि़लाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

भारतीय किसान यूनियन तोमर ने  सहारनपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा 19 दिन से लगातार चल रहे कृषि बिल काले कानून के खिलाफ किसानों का विरोध प्रर्दशन सरकार इस कृषि बिल 3 काले कानून को वापस ले और 1 साल से जो किसानों का गन्ना भुगतान नहीं हो पाया है उसका भुगतान करें।  चैधरी सुदेश पाल (प्रदेश अध्यक्ष), श्याम सिंह राणा (जिला अध्यक्ष), महानगर अध्यक्ष शाहनवाज़ खान, अजय पुण्डीर ( मंण्डल अध्यक्ष) ने कहा सरकार हम किसानों पर ध्यान नहीं दे रही है और केन्द्र सरकार इस कृषि बिल काला कानून को वापस ले और किसानों पर जो जुल्म लगातार हो रहा है उसकों रोके ।1.तीनों कृषि बिल निरस्त किए जाये।2.किसानो को नलकूपों की बिजली मुफ्त दी जाये।3. ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं कि शिक्षा के लिए स्कूल कालेजों का निर्माण कराया जाए।4.जिन गांवों में पानी की टंकियां अर्धनिर्मित है या निर्माण नहीं हुआ है उन गांवों में पानी की टंकियों का निर्माण कराया जाए।5.गम्भीर बिमारियों से ग्रस्त किसानों व मजदूरों का इलाज पूरे भारतवर्ष में निःशुल्क कराया जाए।6.किसानो पर दर्ज बिजली के मुकदमे खत्म किये जाए।

ज्ञापन देने वालों मे  प्रदेश अध्यक्ष चैधरी सुदेश पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रईस मलिक, अनिल राणा (जिला उपाध्यक्ष), (महानगर अध्यक्ष) शाहनवाज़ खान , (महानगर उपाध्यक्ष) शाहनवाज़ चांद,  इमरान खान (प्रवक्ता), सैयद ज़ायर हुसैन (महानगर मिडिया प्रभारी), आरिफ मलिक( जिला मिडिया प्रभारी), शाबान मलिक (यूवा महानगर अध्यक्ष), उस्मान मलिक (युवा महानगर उपाध्यक्ष), राव मौहसीन, दीपक त्यागी (कोषाअध्यक्ष), राव सलीम जजनेर, राजकुमार माणीक,  आदि लोग उपस्थित रहे।

भूमाफियाओं व जनसमस्याओं को लेकर तहसील दिवस पहुंची पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर, बोली अपराधी दलाल व प्रशासन मिलकर कर रहे है जनता का शोषण

राहुल भारद्वाज, देवबन्द सहारनपुर:

सपा नेत्री एवं पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने कहा कि अपराधी दलाल अवैध धन्धे वाले प्रशाशन से मिलकर चला रहे है गठबंधन और जनता इस गठबंधन से त्रस्त है और मजबूरी में जनता इस शोषण का शिकार हो रही है अवैध धन्धे वालो के हौसले बुलंद है सरकार के प्रतिनिधि अपनी मस्ती में मस्त है।श्रीमती पुण्डीर आज दलबल व सपा कार्यकर्ताओं के साथ तहसील दिवस में पहुंची थी और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से बात कर बताया कि नगर में कुछ लोग प्रशासन के साथ मिलकर अवैध रूप से जमीन कब्जाकर बेच रहे है और पीड़ितों की कोई सुनवाई नही हो पा रही है वही कुछ लोग बिजली पानी सड़क ना होने के कारण नरकीय जीवन जीवन जीने को मजबूर है वही बिजली विभाग दुवारा भी जनता का जो शोषण किया जा रहा है कोहला बस्ती में नाला खुलवाने खम्भे लगवाने व भूमिया खेड़ा मंदिर की शिफ्टिंग के बारे में भी जिलाधिकारी को अवगत कराया जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर सभी के निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए इस दौरान पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने एसडीएम राकेश सिंह से नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से शिकायत भी की।

इस दौरान सपा के पूर्व जिला महामंत्री सिकन्दर अली, सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एड.रामकिशन सैनी, वीरेंद्र यादव, अनिता पुण्डीर,मंजू सिंह, राहुल मित्तल, कलीम कुरैशी, इस्लाम कुरैशी, बबलू अंसारी, दिलशाद चार्ली, रोहित शर्मा, राजेन्द्र राणा, कादिर खान, हाजी जिंदा हसन, लच्छीराम कश्यप, जय प्रकाश पाल, वसीम अहमद, टोनी गुर्जर, सत्यम जाटव, मुर्शीदा बेगम, नईम गौड़, महताब गौड़, गय्यूर गौड़, तालिब गौड़ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

बीटीसी में कॉंग्रेस का इकलौता घोषित पार्षद बधाई से पहले भाजपा में शामिल

विधानसभा चुनाव हो या फिर नगर निगम चुनाव, कांग्रेस हर जगह एक जैसा ही प्रदर्शन कर रही है। मतलब ये कि उसे हर जगह ही मायूसी ही हाथ लग रही है। हैदराबाद नगर निगम, गोवा जिला पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की हर चुनाव में बल्ले-बल्ले हो रही है। बता दें कि असम के Bodoland Territorial Council (BTC)’ के चुनाव में कांग्रेस ने मात्र 1 सीट जीती थी, लेकिन कुछ देर बाद ही जीता हुआ उम्मीदवार भाजपा का दामन थाम बैठा। इससे कांग्रेस के खाते में अब शून्य सीटें हो गई हैं। बता दें कि सुजल सिंघा के भाजपा में आने से इस तरह से BTC में भाजपा के सीटों की संख्या बढ़ कर 10 हो गई है जोकि पहले 9 थी।  गौरतलब है कि NDA पूर्ण बहुमत के साथ असम के BTC परिषद का गठन करने जा रहा है।

असम/नयी दिल्ली/चंडीगढ़ :

‘सर मुंडाते ही ओले पड़े’ – कॉन्ग्रेस को ये कहावत आज ज़रूर याद आ रही होगी। ऐसा इसीलिए, क्योंकि एक तो उसने ‘Bodoland Territorial Council (BTC)’ के चुनाव में मात्र 1 सीट जीती, ऊपर से वो जीता हुआ उम्मीदवार भी भाजपा में शामिल हो गया। सुजल सिंघा के भाजपा में आने से इस तरह से BTC में भाजपा के सीटों की संख्या बढ़ कर 10 हो गई। NDA पूर्ण बहुमत के साथ असम के BTC परिषद का गठन करने जा रहा है।

कॉन्ग्रेस को इस चुनाव में सुजल सिंघा के रूप में एक ही पार्षद प्राप्त हुआ था। लेकिन, श्रीरामपुर क्षेत्र से जीते सुजल सिंघा ने असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की उपस्थिति में गुवाहाटी के होटल लिली में सोमवार (दिसंबर 14, 2020) की शाम को आधिकारिक रूप से भाजपा जॉइन कर लिया। BTC में UPPL-BJP गठबंधन पूर्ण बहुमत में है। 40 सदस्यीय BTC में अब इन दोनों के पास 22 सीटें हैं।

भाजपा ने इस बार के चुनाव में ‘एकला चलो’ की रणनीति अपनाई थी। इससे 17 वर्षों से सत्ता में काबिज रही बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) का राजनीतिक वर्चस्व टूट गया और वो बहुमत से 4 सीटें पीछे ही छूट गई। ये पार्टी भाजपा की पुरानी सहयोगी रही है। भाजपा ने असम विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल में UPPL और गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) के रूप में नए सहयोगी तलाशे हैं। स्वशासी निकाय बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के इसी गठबंधन के साथ नए समीकरण बना कर भाजपा अब विधानसभा चुनाव में उतर सकती है।

पूर्वोत्तर के कुछ जनजातीय क्षेत्रों में अधिक से अधिक राजनीतिक स्वायत्तता और विकेन्द्रीकृत शासन की अनुमति देने वाला BTC चुनाव में बोडो जनजाति के रुख का पता चलता है, जो राज्य की आबादी का 6% है। अलग राज्य बोडोलैंड की माँग लेकर कई बार हिंसा भी हो चुकी है। कुल 46 सीटों में से 6 नामांकित होते हैं और 40 पर चुनाव होते हैं। UPPL के सुप्रीमो प्रमोद बोरो अब BTC के CEM (चीफ एग्जीक्यूटिव मेंबर) का पद संभालेंगे।

इस चुनाव में कॉन्ग्रेस ने अजमल से हाथ मिलाया था। अजमल मोदी सरकार के खिलाफ जहर उगलने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में यह बात भी सामने आई है कि एआईडीयूएफ द्वारा संचालित ‘अजमल फाउंडेशन’ को टेरर फंडिंग वाले विदेशी संगठनों से पैसा मिला है। 2015 में हुए चुनाव में भाजपा को केवल 1 सीट ही मिली थी। कॉन्ग्रेस की सहयोगी एआईयूडीएफ इस चुनाव में खाता खोलने में भी नाकाम रही।

BJP को हराना है तो विपक्ष को एकजुट होना होगा: राजदीप सरदेसाई

राजदीप सरदेसाई का आआपा/कॉंग्रेस प्रेम तो जग जाहिर है एक चुनाव में भाजपा के हारने पर राजदीप ने स्टुडियो में कैमरे के सामने नाच भी किया था। सोमवार को घोषित नतीजों में भाजपा ने 32 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि सात सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे। कांग्रेस के खाते में चार, एमजीपी के हिस्से में तीन सीटें आईं जबकि राकांपा और आम आदमी पार्टी (आप) को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा. इस तटीय राज्य में यह पहला मौका है जब आप ने चुनावों में कोई सीट जीती है। भाजपा की जीत ने राजदीप को इतना आहत किया कि वह कॉंग्रेस/आआपा को समझाइश देने लगे। सनद रहे की एक समय राजदीप सरदेसाई गोवा से आआपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी रहे थे। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है। प्रदेश में विधानसभा की 40 सीटें हैं।

गोवा/नई दिल्ली:

बिहार और हैदराबाद में अपना लोहा मनवाने के बाद भाजपा ने गोवा के जिला पंचायत चुनावों में भी जीत की ताल ठोक दी है। गोवा में सत्ताधारी भाजपा ने जिला पंचायत चुनावों में 49 सीटों में से 32 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कॉन्ग्रेस को यहाँ भी सिर्फ 4 सीटें मिलीं और आम आदमी पार्टी व एनसीपी के खाते में 1 सीट आई।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस जीत के बाद राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा, “लोगों ने हम पर विश्वास जताया।” वहीं राज्य के भाजपा अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने कई आंदोलनों की चर्चा करते हुए कहा कि जिन एनजीओ और राजनीतिक पार्टियों द्वारा ये प्रोटेस्ट शुरू किए गए, उनका मकसद सरकार को बदनाम करना था। ये नतीजे उन सभी के मुँह पर तमाचा हैं और भाजपा की सराहना का प्रमाण हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने भी इस जीत को किसान, मजदूर, व्यापारी, महिलाओं और युवाओं का पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम प्रमोद सावंत के नेतृत्व के प्रति विश्वास बताया।

गोवा के नतीजों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी खुशी जाहिर की है। नड्डा ने कहा कि गोवा में बीजेपी की जीत किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं का बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार की नीतियों पर भरोसा दिखाती है।

भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर भी इस जीत के लिए गोवा के लोगों को धन्यवाद दिया गया। संबित पात्रा ने तो नरेंद्र मोदी को गोवावासियों का शुभ चिंतक बताया।

वहीं गोवा में कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष गिरिश चोड़ांकर ने कहा कि वो नतीजों पर गहन विश्वलेषण करेंगे। उन्होंने ये बात स्वीकार की कि उनकी पार्टी लोगों को विश्वास दिलाने में असमर्थ रही कि वह बदल रहे हैं। उन्हें (जनता को) पार्टी के (कॉन्ग्रेस) पुराने विधायकों को देख कर लगा कि यदि वह कॉन्ग्रेस को वोट देंगे तो वो भी भाजपा को जाएगा। हम जनता के मन में संदेह मिटाने में असफल हुए।

बता दें कि गोवा के जिला पंचायतों के लिए 12 दिसंबर को बैलट पेपर के जरिए मतदान हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने बताया था कि राज्य में 56.82 प्रतिशत (7.92 लाख योग्य मतदाताओं में से 4.50 लाख लोग) का मतदाता दर्ज किया गया था। 

गोवा जिला पंचायत चुनाव 2020 मार्च में भारत में कोरोनो वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में होने वाला पहला प्रमुख चुनाव था। इसे सभी कोरोना प्रोटोकॉल के बीच मतदान आयोजित किया गया था और SEC ने संक्रमित लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति दी थी।

इस चुनाव के नतीजे आने के बाद मीडिया गिरोह के लोग भी इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। राजदीप सरदेसाई ने इसी क्रम में गोवा के नतीजों को आँकड़े के साथ पेश करते हुए बताया है कि जैसे रिजल्ट आए हैं, उस हिसाब से विपक्ष एकजुट होकर ही साल 2022 में भाजपा को हरा सकता है।

राशिफल, 16 दिसम्बर

aries

16दिसम्बर 2020:  आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

16दिसम्बर 2020:  शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

16दिसम्बर 2020:  अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

16दिसम्बर 2020:  आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। आज के दिन क़िस्मत आपका साथ देगी और आपको लाभ होगा, क्योंकि आप सही समय पर सही जगह उपस्थित होंगे। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

16दिसम्बर 2020:  अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

16दिसम्बर 2020:  अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

16दिसम्बर 2020:  आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। आज के दिन आपको जो खाली समय मिलने वाला है, उसका भरपूर लाभ लें और अपने परिवार के साथ कुछ प्यार भरे पल गुज़ारें। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio
Scorpio

16दिसम्बर 2020:  आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius
Sagittarius

16दिसम्बर 2020:  आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn
Capricorn

16दिसम्बर 2020:  भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius
Aquarius

16दिसम्बर 2020:  आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces
Pisces

16दिसम्बर 2020:  तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 16 दिसम्बर 2020

आज 16 दिसंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चन करने से अनं‍‍त सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया सांय 04.55 तक है। 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा रात्रि 08.04 तक है, 

योगः वृद्धि सांय 06.33 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः धनु,

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.11, 

सूर्यास्तः 05.22 बजे।

नोटः आज चन्द्रदर्शन है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।