केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल जारी है. दिल्ली बॉर्डर पर 13 दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है. आज गृह मंत्री अमित शाह और 13 किसान नेताओं की मुलाकात हुई. सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने से इनकार कर दिया है. किसान नेता हनन मुल्ला के मुताबिक, सरकार कल लिखित में प्रस्ताव देगी, जिसपर किसान विचार करेंगे.
नई दिल्ली:
नए कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को राष्ट्रव्यापी भारत बंदके बाद किसान यूनियन के कुछ नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृह मंत्री और किसान नेताओं के बीच भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के गेस्ट हाउस में बैठक हुई. इस बैठक में कृषि सचिव और दूसरे अधिकारी भी शामिल हुए. हालांकि बैठक में शामिल होने आए किसान नेता रुलदू सिंह नाराज होकर वापस सिंघु बॉर्डर लौट गए. उन्होंने कहा कि सरकार हमें बैठक के लिए कंफ्यूज कर रही है.
बता दें कि 9 दिसंबर (बुधवार) को किसान नेताओं और सरकार के बीच छठे दौर की वार्ता होने वाली है. ऐसे में वार्ता से ठीक पहले अमित शाह के साथ किसान नेताओं की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
अमित शाह से बातचीत ‘शुभ संकेत’
भारत बंद के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने अमित शाह के साथ बैठक को शुभ संकेत माना है. उन्होंने कहा कि तमाम किसानों के साथ हम अमित शाह से मुलाकात करेंगे. और कृषि कानून को लेकर चल रहे मसले को सुलझने की कोशिश करेंगे. उन्होंने आगे कहा था कि हम सिंघु बॉर्डर जा रहे हैं और फिर वहां से गृह मंत्री की बैठक में जाएंगे.
5 दौर की वार्ता के बाद भी नहीं सुलझा मसला
गौरतलब है कि विज्ञान भवन में बीते शनिवार को किसान नेताओं के साथ हुई 5वें दौर की वार्ता पहले हुई थी. जिसमें मोदी सरकार के तीनों मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश का मिजाज भले ही नरम रहा हो, लेकिन किसान नेता मांगों को लेकर मुखर रहे थे. यहां तक कि जब बात नहीं बनी तो किसान नेताओं ने बायकाट की चेतावनी भी दे डाली. और Yes/No का प्लेकार्ड खेला था. किसान नेताओं ने मंत्रियों से कहा, ‘सरकार कानून वापस लेगी या नहीं, यस या नो में जवाब दीजिए.’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/12/44825058.jpg7451193Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-08 18:12:272020-12-08 18:13:32कृषि क़ानूनों को वापिस लेने की मांग की अमित शाह ने खारिज, लिखित प्रस्ताव देगी सरकार, किसान विचार करें
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के इस आरोप का खंडन किया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को उनके घर में नजरबंद किया गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सतीश गोलचा ने कहा कि पुलिस की ओर से ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई, केजरीवाल कहीं भी जाने और किसी से भी मिलने के लिए स्वतंत्र हैं। वहीं आम आदमी पार्टी अपने आरोप पर अड़ी हुई है।
नयी दिल्ली(ब्यूरो) :
दिल्ली में किसानों के आंदोलन के कारण सियासी माहौल बेहद गर्म है। किसानों के मंगलवार को भारत बंद के आह्वान के बीच दिल्ली पुलिस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर घमासान हुआ। किसान आंदोलन को तमाम विपक्षी सियासी जमातों के साथ ही दिल्ली में हुक़ूमत चला रही आम आदमी पार्टी का भी समर्थन हासिल है। लेकिन आम आदमी पार्टी के गंभीर आरोपों के कारण सर्दी में भी दिल्ली का राजनीतिक पारा चढ़ गया।
आप ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्ट (नज़रबंद) कर लिया है। आप ने कहा है कि किसी भी शख़्स को केजरीवाल के घर के भीतर जाने या बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। केजरीवाल सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने किसानों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किए गए इंतजामों का जायजा लिया था।
लेकिन दिल्ली पुलिस ने आप के आरोप से इनकार किया है। उत्तरी जिले के डीसीपी एंटो अल्फ़ांसो ने एएनआई से कहा कि आप का यह बयान पूरी तरह ग़लत है। केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकते हैं। पुलिस के ट्विटर हैंडल पर केजरीवाल के घर के बाहर की फ़ोटो भी ट्वीट की गई है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें तक पुलिस मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दे रही है और पुलिस कह रही है कोई हाउस अरेस्ट नहीं है? सिसोदिया ने कहा कि क्या हमारे देश के किसान के साथ खड़ा होना इतना बड़ा गुनाह है?
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऑफ़िस कह रहा है कि लोगों को आने दो लेकिन पुलिस अंदर नहीं जाने दे रही है। लेकिन फिर भी बीजेपी और उसकी पुलिस कह रही है कि केजरीवाल को को नज़रबंद नहीं किया है। उन्होंने पूछा है कि नज़रबंदी/हाउस अरेस्ट और क्या होता है?
आप विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि पार्टी के विधायकों को भी अरविंद केजरीवाल से नहीं मिलने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि वे लोग मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करेंगे और उन्हें उनके घर से बाहर निकालेंगे ताकि वे किसानों के साथ खड़े हो सकें।
वहीं, भारत बंद को लेकर ट्विटर पर भी खूब चर्चा हो रही है। ट्विटर पर ‘भारत बंद’ सुबह से ट्रेंड कर रहा है. ‘आज भारत बंद है’ ट्रेंड कराते हुए लोग किसानों का समर्थन कर रहे हैं। ट्विटर पर हर ट्रेंड किसानों और आंदोलन से जुड़ा हुआ है।
वहीं चंडीगढ़ के अजय भारद्वाज दिल्ली बंद पर बात करते हुए कहते हैं
Bharat Bandh special: “भारत बंद कभी नहीं हो सकता क्योंकि इंडिया गेट पर तो दरवाजा ही नहीं है 😂”
संजय सिंह का हमला
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि क्योंकि केजरीवाल ने दिल्ली के स्टेडियमों को जेल बनाने से इनकार कर दिया तो केंद्र सरकार ने केजरीवाल को उनके घर में ही गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह काम देश के गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर हुआ है। आप की विधायक आतिशी मार्लेना ने पूछा कि अगर केजरीवाल नज़रबंद नहीं हैं तो आप उनके स्टाफ़ को उनके घर के अंदर जाने क्यों नहीं दे रहे हैं और आप उनके घर के बाहर लगे बैरिकेड्स क्यों नहीं हटाते।
किसानों के साथ हैं’
सिंघु बॉर्डर पर केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि किसानों का संघर्ष पूरी तरह जायज हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार और पार्टी किसानों के संघर्ष में शुरू से ही साथ रहे हैं। केजरीवाल ने कहा था, ‘जब किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आए थे तो केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के 9 स्टेडियम जेल बनाने के लिए मांगे थे, हम पर दबाव बनाया गया लेकिन हमने इसकी अनुमति नहीं दी।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पूरी सरकार, विधायक और तमाम कार्यकर्ता सेवादारों की तरह किसानों की सेवा में लगे हुए हैं और वह ख़ुद भी सेवादार के तौर पर आए हैं। उन्होंने कहा था कि आज किसान मुसीबत में हैं और ऐसे वक़्त में हर देशवासी का फर्ज है कि वह किसानों के साथ खड़ा रहे।
अमरिंदर से हुई थी बहस
केजरीवाल की किसान आंदोलन को लेकर कुछ दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ जोरदार बहस हुई थी। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच ये बहस तब शुरू हुई जब अमरिंदर ने केजरीवाल पर ये कहकर हमला बोला कि दिल्ली सरकार ने केंद्र के तीन कृषि क़ानूनों में से एक को नोटिफ़ाई कर दिया है। अमरिंदर ने कहा कि दिल्ली सरकार का इस मामले में दोहरा रवैया उजागर हुआ है।
केजरीवाल ने आक्रामक अंदाज में कैप्टन की बातों का जवाब दिया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा था, ‘ये क़ानून केंद्र सरकार लाई है, कोई भी राज्य सरकार न तो इन क़ानूनों को रोक सकती है और न ही पास कर सकती है। जब कैप्टन साहब को ये बात पता है तो उन्होंने मुझ पर ऐसे आरोप क्यों लगाए।’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/12/5fcf0ec638a0e.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-08 15:15:272020-12-08 15:17:57केजरीवाल के नज़रबंद होने की बात को दिल्ल पुलिस ने नाकारा
कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों ने भारत बंद बुलाया था। जैसे ही भारत बंद की मियाद खत्म हुई, तब आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार शाम 7 बजे किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने ये जानकारी दी है। ये मुलाकात तब हो रही है जब बुधवार यानी कल किसान नेताओं और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत होनी है।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
पूरे देश में कॉन्ग्रेस सहित सभी विपक्षी दल मिल कर अराजकता का माहौल बनाने की चाहत में ‘किसान आंदोलन’ के जरिए मोदी सरकार को अस्थिर करने के प्रयास में लगे हुए हैं और इसीलिए ‘भारत बंद’ बुलाया गया। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है, जिसके बाद सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। मंगलवार (दिसंबर 8, 2020) की शाम 7 बजे राकेश टिकैत समेत अन्य किसान नेताओं से अमित शाह मुलाकात करेंगे।
राकेश टिकैत इसके लिए दिल्ली रवाना भी हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 13-14 प्रतिनिधि आज शाम 7 बजे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर खुलवा दिया है। साथ ही, वह अन्य किसान संघों से बात करने के लिए सिंघू सीमा रवाना हो गए हैं।
कई राज्यों में भारत बंद का कोई असर नहीं है और लोगों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें खुली रखी हैं। त्रिपुरा में भी सभी दुकानें व बाजार खुले रहे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। दक्षिण भारत में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपद्रव किया। पुडुचेरी में DMK और कॉन्ग्रेस ने मिल कर विरोध प्रदर्शन किया।
जहाँ तक दिल्ली की बात है, स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) सतीश गोलचा ने बताया है कि राजधानी में सबकुछ सामान्य है और शांति-व्यवस्था बनी हुई है। उन्होंने जानकारी दी कि यातयात सामान्य है और बाजार खुले हैं। हालाँकि, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली सदर बाजार में भी चहल-पहल रही। वहीं मुंबई में यातायात पूर्ववत रहा। यहाँ दुकानें खुली रहीं और लोग काम पर भी गए।
जयपुर में जब लोगों ने कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं की बात नहीं मानी तो वो भाजपा कार्यालय को ही घेरने पहुँच गए, जहाँ दोनों पार्टियों के लोगों के बीच हाथापाई भी हुई। पुलिस के समझाने के बाद NSUI के लोग शांत हुए। उन्होंने पीएम मोदी का पुतला भी फूँका। गाजीपुर में यूपी-दिल्ली सीमा पर जाम लगा रहा। चंडीगढ़ में किसान संगठनों ने हाइवे ब्लॉक कर दिया। सभी विपक्षी दल अपनी राजनीतिक फसल काटने के लिए बेताब दिखे।
पश्चिम बंगाल में कॉन्ग्रेस और वामपंथी कार्यकर्ताओं ने उपद्रव कर के अराजकता का माहौल पैदा कर दिया। राजस्थान में कॉन्ग्रेस नेता सचिन पायलट का दावा है कि 24 राजनीतिक दलों ने इस भारत बंद का समर्थन किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे बौखलाए हुए विपक्ष की साजिश बताया। पंजाब में बंद का थोड़ा-बहुत असर देखने को मिला, लेकिन पूरे भारत में लोगों ने इसे समर्थन नहीं दिया और ये फ्लॉप दिख रहा है।
उधरउत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार (दिसंबर 8, 2020) को आयोजित भारत बंद के दौरान भीम आर्मी के नेता-कार्यकर्ता किसानों के आंदोलन में उन्हें समर्थन देने पहुँचे और उनके साथ विरोध प्रदर्शन के इरादे से बाहर निकले। लेकिन, वहाँ उन्हें किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। यूपी गेट पर किसानों के धरने में पहुँचे भीम आर्मी के नेताओं को किसानों ने भगा दिया। पुलिस ने भी लाठियाँ चटकाईं और भीम आर्मी के लोगों को किसानों ने खदेड़ दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/12/44825058.jpg7451193Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-08 14:02:072020-12-08 14:04:17किसानों भारत बंद कॉंग्रेस का फ्लॉप शो, अमित शाह ने किसानों को मिलने का समय दिया
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का भारत बंद जारी है। दिल्ली से लेकर बंगाल और यूपी से लेकर कर्नाटक तक भारत बंद का असर दिख रहा है। कई राजनीतिक दल इस बंद के समर्थन में हैं और सड़कों पर उतरे हैं। इसी बीच किसानों के समर्थन में पहुंचे भीम आर्मी के समर्थकों पर पुलिस ने भांजे डंडे।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
जहाँ सभी राजनीतिक संगठन ‘किसान आंदोलन’ के बहाने अपना उल्लू सीधा करना चाह रहे हैं, वहीं जातिवाद, मजहबी कट्टरता और खालिस्तानी एजेंडे को बढ़ावा देने वाले लोग भी इससे जुड़ते देखे जा रहे हैं। ऐसा ही एक दल है ‘भीम आर्मी’, जो उत्तर प्रदेश में दलितों की राजनीति करने का दावा करता है। बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ ‘रावण’ की अगुआई वाले इस संगठन के लोगों को गाजियाबाद में किसानों ने मार-मार कर भगा दिया।
एक निजी चैनल की खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार (दिसंबर 8, 2020) को आयोजित भारत बंद के दौरान भीम आर्मी के नेता-कार्यकर्ता किसानों के आंदोलन में उन्हें समर्थन देने पहुँचे और उनके साथ विरोध प्रदर्शन के इरादे से बाहर निकले। लेकिन, वहाँ उन्हें किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। यूपी गेट पर किसानों के धरने में पहुँचे भीम आर्मी के नेताओं को किसानों ने भगा दिया।
किसानों ने आरोप लगाया कि भीम आर्मी के लोग इस आंदोलन को भड़काने की कोशिश में लगे हुए थे, इसीलिए उन्हें इसमें शामिल नहीं होने दिया गया। खबर के अनुसार, किसानों की शिकायत के बाद पुलिस ने भी लाठियाँ चटकाईं और भीम आर्मी के लोगों को किसानों ने खदेड़ दिया। उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही कह चुकी है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान जोर-जबरदस्ती नहीं चलेगी। दुकानों को जबरन बंद नहीं कराया जा सकता है।
वहीं भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया है कि विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जाते समय उन्हें हिरासत में लेकर नजरबंद कर लिया गया है। उधर दिल्ली में भी सब्जी मंडी के व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें खोल रखी थीं, लेकिन यहाँ सुबह तक मंडियों को बंद रखने के लिए AAP नेता द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। दिल्ली में APMC के अध्यक्ष आदिल अहमद खान हैं। ऐसे में AAP पर कई सवाल उठ रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/12/Capture-1.jpg402845Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-08 13:50:162020-12-08 14:08:00किसान आंदोलन हाईजैक करने आई भीम आर्मी को किसानों ने खदेड़ा
पचंकूला पुलिस ने दुष्कर्म के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस ने दुष्कर्म करने के मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमित वासी सदुलपुर मण्डी हिसार के रुप में हुई ।
दिनाक 05.12.2020 को महिला ने पुलिस थाना सैक्टर 20 मे शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म व मारपिटाई की गई है । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
बाल विवाह करने के मामलें में आरोपी को किया काबू ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 21.09.2020 को पुलिस थाना मन्सादेवी पचंकूला में उच्च न्यायालय पहुँचने पर आरोपी के खिलाफ धारा बाल विवाह अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग में आगामी तफतीश करते हुए आरोपी को गिरप्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुखविन्द्र सिह पु6 जरनैल सिह वासी लौहार साहनेवाल लुधियान पंजाब के रुप में हुई ।
माह सितम्बर 2020 में उच्च न्यायालय के द्वारा पुलिस थाना मन्सा देवी पचंकूला में जानकारी प्राप्त होने पर उपरोक्त आरोपी ने 18 साल से कम उर्म की लडकी के साथ शादी कि गई है जिसकी शादी पंडित सोनू शर्मा @ सोनू कौशिक मन्सा देवी पचंकूला ने शादी करवाई गई है । जबकि लडकी जन्म तिथि से पता चलता है कि विवाह के समय लडकी की आयु 18 वर्ष से कम थी । जिस पर मन्सा देवी पुलिस थाना पचंकूला में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस थाना मन्सादेवी पचंकूला में अभियोग दर्ज किया गया आगामी कार्यवाही करते हुए इस मामलें में आरोपियो को गिरप्तार करके आगामी कार्यवाही की गई । जो इस मामलें मे सोनू कौशिक मन्सा देवी सैक्टर 04 पचंकूला को पुलिस ने गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई तथा कल दिनाक 07.12.2020 को शादी करने वाले लडके को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
क्रांईम ब्रांच पचंकूला नें भैंस चोरी करने वाले गैन्ग का पर्दाफास करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार भेजा जेल ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने चण्डीमन्दिर इलाके ग्राँमीण क्षेत्र में भैंस चोरी होने बारे कुछ वारदाते सामने आई थी जिन पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने गहनता से कार्यवाही करते हुए भैंस चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान जान मौहम्मद पुत्र रफीस मौहम्मद वासी छोटा लापरा तथा मौसीम उर्फ मौसीन पुत्र वकील मौहम्मद वासी छोटा लापरा जिला यमुनानगर हरियाणा के रुप में हुई ।
दिनांक 06.07.2020 की रात्रि को गाँव खटौली पचंकूला में शिकायतकर्ता विनोद कुमार के शिकायत पर भैंस चोरी होने बारे पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में अभियोग दर्ज किया गया था । जो अभियोग की सख्या 308 दिनाक 07.09.2020 धारा 457/380 भा0द0स0 थाना चण्डीमन्दिर दर्ज है ।
दिनाक 09.09.2020 की रात्रि को भैस व कटडा चोरी होने बारे शिकायतकर्ता भजन सिह पुत्र सीता राम वासी गाँव नाडा साहिब पचंकूला में एक भैंस व एक कटडा चोरी होने बारे पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में अभियोग में दर्ज किया गया था जो अभियोग की संख्या 315 दिनांक 10.09.2020 धारा 379 भा.द.स थाना चण्डीमन्दिर दर्ज है ।
प्लाट बेचने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामलें 5 साल से फरार उदघोषित अपराधी को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला ने काबू करने में सफलता हासिल की ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस की डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम ने पाँच साल से फरार आरोपी को काबू कर लिया गया है जो आरोपी ने वर्ष 2015 में प्लाट बेचने कें मामलें में 16 लाख रुपये कि धोखाधडी की थी । जिस आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालका में अभियोग अकिंत किया गया था । जो आरोपी वर्ष 2015 से फरार चल रहा था जिसको आज पचंकूला पुलिस की टीम डिटैक्टिव स्टाफ ने काबू कर लिया गया है । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रोहताश पुत्र ईश्वर सिहं वासी बढाना, जिला जीन्द हरियाणा के रुप में हुई ।
शिकायतकर्ता राममेहर पुत्र खुजाना गांव सगंतपुरा, जिला जीन्द नें शिकायत दर्ज करवाई कि अमरजीत पुत्र बलवान वासी खोखरी जींद व रोहतास पुत्र ईश्वर नें धोखाधड़ी, जालसाजी, पैसे ऐठने व दूसरे की जायदाद बेचने व जान से मारने की धमकी देने का मुक्दमा दर्ज करने बारे । जो शिकायतकर्ता ने बतलाया कि अगस्त 2013 मे हुए ड्रा के सफल आवेदको से इकरारनामा करके गुडगाँव मे काफी फलैट खरीद रखे है । आरोपी अमरजीत ने मुझे 16 फलैट देने का वायदा किया । जिसके बदले मैने 64 लाख रूपए देने थे । अमरजीत मुझे पचँकूला हाउसिगं बोर्ड कार्यालय मे ले लिया । शिकायतकर्ता ने बतलाया कि आरोपी रोहतास पुत्र ईश्वर गाँव बधाना, तथा अमरजीत दोनो साझेंदार में काम करते है वे दोनो ही मिलकर गुडगाँव के फलैटों का कारोबार करते है आरोपी अमरजीत ने हाउसिग बोर्ड के कार्यालय मे बीपील के सफल आवेदको की सूची दिखाई जिसकी सूची साथ सलग्न है । इस सूची मे वे 16 व्यक्ति भी शामिल थे जिनका इकरारनाम अमरजीत वा अन्य व्यक्तियों से हुआ था। मैने अमरजीत पर विश्वास करके ये फलैट खरीदने का फैसला कर लिया । शिकायतकर्ता ने अमरजीत पर विश्वास करके वहाँ पर रोहतास से इकरारनामा कर लिया व अमरजीत की मौजूदगी मे 16 लाख रूपए दे दिए व रसीद प्राप्त कर ली । अब जब पलैट मेरे नाम करवाने का समय आया जो अमरजीत बहाने बनाने लगा और कहने लगा कि मै यह फलैट कुछ ही दिन मे तेरे नाम करवा दूगाँ. मुझे जब मामले में गड़बड़ महसूस होने लगी तो मैने पाया कि इन लोगो ने मुझ से धोखाधड़ी की है । ये फलैट आरक्षित बी.पी.एल श्रेणी के है व कभी भी मेरे नाम नही हो सकते नियम की प्रति साथ सलग्न है मैने अपने स्तर पड़ताल की है तो मुझे पता चला है कि इन लोगों ने सभी 16 व्यक्तियों से भी धाखाधड़ी की है इन्होने इनमे से किसी को भी कोई पैसा नही दिया है । अमरजीत अपने आपको पुलिस महकमे का व हाउसिंग बोर्ड का कर्मचारी बताकर फलैट मालिकों से कहा कि हम छानबीन करने आए है तथा धोखे से उनके हस्ताक्षर करवा लिएँ इन लोगों ने फलैट मालिकों को कोई पैसा नही दिया है । मैने अमरजीत को सारी स्थिति बताकर पैसे वापिस मांगे तो कहने लगा कि मैने तेरे जैसे बहुत देखे है और पैसे देने मे आनाकानी करने लगा और मुझे जान से मारने की धमकी दी । जो उपरोक्त शिकायत पुलिस थाना कालका पचंकूला में प्राप्त होने पर आरोपियो के खिलाफ धारा 406/420/506/120-B, IPC थाना कालका में 13.04.2015 में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो आरोपी रोहताश तब से फरार था । जिसको वर्ष 2020 में आरोपी को अदालत से उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया था । जिसके खिलाफ निम्निलिखित अभियोग दर्ज है ।
This is to inform that the result / evaluation sheet of examination May /September, 2020 of the following courses have been declared/made public today.
1. B.Sc(Microbial and Food Technology)-2nd Semester,May-2020
2. Master of Arts(Social Work)-2nd Semester,May-2020
3. Master of Science(Microbial Biotechnology)-2nd Semester,May-2020
4. Master of Arts(Social Work)-4th Semester,September-2020
The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/07/punjab-university.jpg712957Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-08 11:42:322020-12-08 11:42:53Result May /September-2020
Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh
A case FIR No. 234, U/S 188 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh against the managers namely Pankaj Thakur Arshdeep Singh Virk, Keshulal Poon for opening the Mafioso Disco Bar at Piccadilly Mall, Sector 34, Chandigarh beyond the permissible time and violating the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Manoj kumar R/o # 5382/1, MHC, MM, chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Santro car no. CH01X 7748 from his residence on 26.10.2020. A case FIR No. 182, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
A lady resident of Sector-46B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Cycle parked near Japani Garden, Sector 31, Chandigarh on 07.12.2020. A case FIR No. 227, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Dowry
A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Yamuna Nagar (HR) harassed the complainant to bring more dowry. A case FIR No. 86, U/S 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Sangrur (PB) harassed the complainant to bring more dowry. A case FIR No. 87, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-08 11:37:072020-12-08 11:37:14Police Files, Chandigarh – 18 December
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन मे तथा थाना फतेहपुर प्रभारी की देखरेख मे उनकी पुलिस टीम द्वारा दो अपराधियो को ढेड किलो चरस तथा दूसरे टाँप-10 अपराधी को चाकू सहित गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता हासिल की है।फोन पर जानकारी देते हुए थाना फतेहपुर प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा निर्देशन में थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त संदीप पुत्र रामप्रसाद व अनुज पुत्र रामप्रसाद निवासी गण फरकपुर नवादा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर को ग्राम मोहम्मदपुर कंडेला के जंगल में क्रमश: 800,700 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके संबंध में थाना फतेहपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 607/20 व 608 /20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।आपको यह भी बता दे,कि फतेहपुर इंस्पेक्टर की देखरेख मे ही एक टाँप-10 अपराधी शमीम पुत्र अजीज निवासी ग्राम गंदेवडा को भी चाकू सहित गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।पुलिस ने तीनों अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201207-WA0008.jpg5901280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-08 06:24:542020-12-08 06:26:42एस॰एस॰पी॰ के निर्देश पर सतर्क हुआ पुलिस प्रशासन,फतेहपुर पुलिस ने दो को ढेड किलो चरस तथा दूसरे टाँप-10 अपराधी को चाकू सहित किया गिरफ्तार,भेजा जेल
सहारनपुर में किसान बिल के विरोध में किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर आज से पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है किसान जन जागरण यात्रा पर पुलिस द्वारा सपा विधायक संजय गर्ग को सुबह ८ बजे से ही उनके आवास पर ही नजरबंद कर लिया गया।
देशभर में जहां किसान (कृषि बिल) को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है और लगातार बिल में संशोधन करने की मांग पर अड़ा है, किसानों पर लाठीचार्ज व पानी की बौछार की जा रही है जिसको देखते हुए अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा किसान जन जागरण यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है जिसका आज पहला दिन था। किसानो से डरी योगी सरकार के डी आई॰ जी०, एस० एस०पी० और एस० पी० सिटी के द्वारा समाजवादी पार्टी के नगर विधायक संजय गर्ग को घर में ही नजरबंद कर दिया गया। जिसकी सूचना मिलते ही नगर के चारों कोनो से समाजवादी पार्टी के नेतागण एवं कार्यकर्ता उनके घर पहुँचे और नारे लगाकर रोष प्रकट किया।
उनके नारे ‘ किसान की आय बढ़ाओ, खेती किसानी बचाओ। जय जवान जय किसान। कृषि काला क़ानून – वापिस लो।किसानो की आय दोगुनी करो। एम० एस० पी० की गारण्टी दो। गन्ना किसानो का हज़ारों करोड़ के बकाया का तुरंत भुगतान करो।’
समाजवादी पार्टी के नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने रा० अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किसान जन जागरण यात्रा द्वारा एक हफ्ते तक किसानों को घर-घर ,खेत- खलियान जाकर जागरूक करने का काम करेगी ,साथ ही उन्होंने प्रदेश के व्यापारियों से अपील की ,कि किसान और व्यापारी का दामन चोली का साथ है, यदि किसान आर्थिक रूप से कमजोर होगा तो व्यापारी का व्यापार भी चौपट हो जाएगा। अतः कल सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बन्द करके भारत बन्द में अपना सहयोग करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG_20201208_093036.jpg594823Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-08 06:19:232020-12-08 06:20:00किसान जन जागरण यात्रा के परिपेक्ष में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक संजय गर्ग को पुलिस प्रशासन ने किया घर में नज़रबंद
08दिसम्बर 2020: डर आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह आपके अपने ख़यालों और कल्पनाओं से पैदा हुआ है। डर सहजता को ख़त्म कर देता है। इसलिए इसे शुरुआत में ही कुचल दें, ताकि यह आपको कायर न बना सके। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08दिसम्बर 2020: दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08दिसम्बर 2020:आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08दिसम्बर 2020: आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08दिसम्बर 2020: अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।
08दिसम्बर 2020: अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08दिसम्बर 2020: दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08दिसम्बर 2020: शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08दिसम्बर 2020: दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08दिसम्बर 2020: बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08दिसम्बर 2020: आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08दिसम्बर 2020: तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/New-Project-681.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-08 03:55:232020-12-08 03:56:08राशिफल, 08 दिसम्बर
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.