।। गुरु।।

अधिवक्ता भावना नागदा

गुरु वहीं जो आपको जीना सिखा दे।
और आपकी आपसे पहचान करा दे।

कविता

।। गुरु।।

गुरु वही जो अपने शिष्य को प्रकाश देता है ।
हर बुराई को दूर करता है नयी राह दिखाता है ।
जीवन के घोर अंधेरो मे प्रकाश बन कर आता है।
गुरु वहीं जो अपने शिष्य को प्रकाश देता है।
अज्ञान से महान ज्ञानी बनाए नई ऊर्जा और नया जीवन दे।
नाम बढें जग मे यही कामना करता है हृदय से।
गुरु वहीं जो अपने शिष्य को प्रकाश देता है।
हीरे की तरह तराश दे मन मे एक विश्वास जगादे।
आपकी आप से पहचान कराये और जीना सिखा दे।
गुरु वहीं जो अपने शिष्य को प्रकाश देता है।
सच और झूठ से साकार करा दे।
हमेशा दिखाए सच्चा मार्ग वो एक अच्छा इंसान बना दे।
गुरु वहीं जो अपने शिष्य को प्रकाश देता है।
मुश्किलो से लड़कर आगे बढ़ जाओ वो इतना समझदार बना दे
बताये जीत जाना ही सब कुछ नहीं हारक जीत जाने का हुनर सिखा दे।
गुरु वहीं जो आपको जीना सिखा दे।
और आपकी आपसे पहचान करा दे।

: अधिवक्ता भावना नागदा
(अपने दादा,दादी मां -पिता गुरु को समर्पित)

तहसीलों में अधिकारियों को सब कामों को सुचारु रूप से करवाने के आदेश

पंचकूला 17 जुलाई:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला की पंचकूला, रायपुररानी व कालका तहसीलों एवं बरवाला व मोरनी सब तहसीलों में सार्वजनिक इंटरफेस को ध्यान में रखते हुए निगरानी करने के लिए तुरंत प्रभाव से चार उच्च अधिकारियों को नियुक्त किया है।

जारी आदेशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक को तहसील पंचकूला, एसडीएम कालका, राकेश सधु को तहसील कालका, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल को रायपुररानी तहसील मंें निगरानी करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसी प्रकार जिला परिषद की कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगल को उपतहसील बरवाला व मोरनी के लिए लगाया गया है।  आदेशानुसार संबधित अधिकारी जिला की तहसीलों में होने वाले कागजात के रजिस्ट्रेशन ओर मुटेशन की स्वीकृति संबधित समस्याओं बारे अधिकारियों द्वारा स्थिति का जायजा लिया जाएगा।

उपायुक्त के आदेशानुसार संबधित अधिकारी जिला की तहसीलों का एक सप्ताह में दो बार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेकर जनता के लिए सुचारू ढंग से चल रहे कार्यो की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगें।  

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला के बड़े मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित हो : उपायुक्त

पंचकूला  17 जुलाई :

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में कोरोना के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला के बड़े मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

उपायुक्त ने बताया कि रविवार को महाशिव रात्रि होने के कारण शिव मंदिर सकेतड़ी, माता मनसा देवी जैसे पुराने मंदिरों में जल चढाने के लिए लोगोे की भीड हो जाती है। कोराना का सक्रमण अधिक न फैले, इसलिए लोगों को उचित दूरी बनाए रखने एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। प्राचीन शिव मंदिर सकेतडी में लम्बे समय तक लोगांे के आने को ध्यान में रखते हुए दो डयूटी मैजिस्टेªट लगाए गए है। इसके अलावा शहर के अन्य मंदिरों के लिए भी डयूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए है।

उन्होंने सभी डयूटी मैजिस्ट्रेट को आदेश दिए हैं कि वे संबधित मंदिरों में उचित दूरी, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग तथा सार्वजनिक स्थल पर न थूकने जैसे नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई भी नागरिक नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। मास्क का प्रयोग न करने पर 500 रुपए का चालान किया जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यदि कोई व्यक्ति थूकते पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी जुमार्ने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा लोगों को मंदिरों में उचित दूरी का पालन करना है। उन्होंने मंदिरों के पूजारियों को भी उचित दूरी का पालन करने ओर मंदिरों को सेनेटाइज करने को कहा गया है।

उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे शिवरात्रि के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क एवं सेनीटाईजर का प्रयोग करें। इसके साथ ही स्वंय भी सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में सहयोग करें।  

14176 व्यक्तियों के नमूनोंमें 13535 के नमूने नेगेटिव

पंचकूला 17 जुलाई :

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते  अब तक 14176 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 13535 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 319 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

उन्होंने बताया कि आज जिला में 27 पोजिटिव मामले आए है। इनमें एमडीसी सैक्टर 5, सैक्टर 25, सैक्टर 15, सैक्टर 2, सैक्टर 4, बरवाला, पिंजौर, नाडा साहेब व चंडीमंदिर में एक एक मामला पोजिटिव आया  है। इसके अलावा मंढावाला में 4,, महेशपुर में 6, सैक्टर 26, डीएमईआर, आईटीबीपी व कालका में 2-2 मामले पोजिटीव पाए गए है। इसके अलावा 5 बाहरी जिलों से आए हैं। इनमें मनीमाजरा के 2, चण्डीगढ, बलटाना व अम्बाला का एक-एक मामला है।  

उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 224 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 131 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 71 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है।

  उपायुक्त ने बताया कि जिला के 868 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 18 व्यक्तियों में से 1 पल्लवी, 10 पार्क रॉयल, 4 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।

जिला के किसान पशुपालकों को लिए लागू अनुठी योजना- उपायुक्त

पंचकूला 17 जुलाई:

जिला के किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाने के लिए ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित कर आवेदन भरवाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं। आवेदन फार्म के सत्यापन के बाद एक माह के अंदर किसान पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवा दिये जायेंगे। इसलिए जिला के पशुपालक किसान जल्द से जल्द आवेदन भरवा दें ताकि उन्हें क्रेडिट कार्ड का लाभ समय पर दिया जा सके।

उपायुक्त ने बताया कि पशुपालन विभाग के अधिकारी गांव स्तर पर पशुपालक किसानों को क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जागरूक करने का भी कार्य कर रहे है। इसके अलावा बैंकों के माध्यम से उन्हें आवेदन करने के बारे भी सलाह दे रहें है ताकि सरकार की इस योजना का लाभ अधिक से अधिक जिला के पशुपालक किसानों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि जिला के जिन आवेदकों को क्रेडिट कार्ड अभी तक उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं, उन्हें शीघ्र ही कार्ड दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में अमलीजामा पहनाया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि यह योजना उन किसानों के लिए शुरू की गई है, जो खेती के साथ-साथ पशुपालन का व्यवसाय भी करते हैं। ऐसे किसानों के पास कई बार पैसों की कमी हो जाने के कारण उन्हें अपने पशु बेचने पड़ते थे। इसके अलावा कई बार किसानों के पशु  बीमार हो जाते थे। ऐसे में किसान पशुपालकों के पास पैसा न होने की वजह से वे अपने पशुओं का उचित इलाज भी नहीं करवा पाते थे। सरकार ने ऐसे किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 अनुठी योजना क्रियान्वित की है। इस योजना में पशुपालक किसानों को कम ब्याज दर पर पशुओं की सख्ंया अनुसार लाभ देने के लिए क्रेडिट योजना संचालित की है ताकि विशेषकर पशुओं में संकट आने पर किसान इस क्रेडिट कार्ड की राशि का सही लाभ उठा सके।  

      उपायुक्त ने बताया कि पशु किसान क्रेडिट योजना 2020 के माध्यम से किसान ऋण  लेकर आसानी से अपने पशुओं की देखभाल अच्छे ढंग से कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पशु किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को उनके पास उपलब्ध पशुओं की संख्या के आधार पर ही जारी किये जाएगें। जिन किसानों के पास एक गाय है, उसके लिए 40,783 रुपए, एक भैंस के लिए 60,249 रुपए राशि का क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों को भेड़, बकरी, सुअर, मुर्गी आदि के भी क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे है। इनमें भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपये, सुअर के लिए 16,337 रुपए तथा अंडा देने वाली मुर्गी  के लिए 720 रुपए का ऋण दिया जाएगा।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

 पंचकूला 17 जुलाई :

विदेश मे नौकरी का लालच देकर पैसे ठगने वाले को किया गिरफ्तार ।

           मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अवैध रुप से विदेश को भेजने के मामलो की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । गृह मंत्री श्री अनिल विज द्वारा कबूतर बाजी के मामले मे  गठित SIT मे श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला पहले से सक्रीय है  । इन्ही निदेर्शो के तहत  पुलिस थाना चण्डीमन्दिर पंचकुला की टीम के द्वारा विदेश मे नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर विदेश भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये जसबीर सिह पुत्र करनैल सिह वासी अमरावती पचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 मे शिकायतकर्ता दर्शन सिह पुत्र सुरेन सिह वासी बीड घग्घर पंचकुला के दवारा दी गई शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर पंचकुला के द्वारा अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिऱफ्तार करके पेश माननीय न्यायलय किया गया  ।

क्राईम ब्रांच ने स्नैंचिग की वारदात को अजांम देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार  ।

          मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला की टीम द्वारा 08.07.2020 को सैक्टर 8 रेड लाईट के पास हुई स्नैंचिग मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जितेन्द्र सिह उर्फ गोलू पुत्र राम सिह, वासी गोविन्द पुरा मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप मे हुई

प्राप्त जानकारी के अनुसार 08.07.2020 को रात 8.20  बजे जब शिकायतकर्ता मनीषा वासी बलटाना अपना काम करके वापिस पैदल घर जा रही थी । तभी अचानक पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार लडको ने पर्स छीन लिया । जिस पर्स मे 2000 कैश व आई फोन व फोन चार्जर व हैडफोन थे ।  जिस सम्बन्ध मे शिकायत प्राप्त होने पर थाना सैक्टर 05 पंचकुला के द्वारा 379-ए IPC के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । व आरोपी से स्नैच हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया । आरोपी को पेश माननीय अदालत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सरकारी सम्पति की चोरी करने वाले को किया गिरफ्तार  ।

          मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना चण्डीमन्दिर पंचकुला की टीम के द्वारा सरिया चोरी के आरोपी को विधी–पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपीयान की पहचान राहुल पुत्र पाला राम वासी खगक मन्गोली पचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 16.07.2020 की रात को फेन्स लाईन चण्डीमन्दिर मे हुई सरिया चोरी के मामले मे थाना चण्डीमन्दिर के दवारा अभियोग दर्ज करके अभियोग मे कार्यवाही करते हुए आरोपी से 20 IRON ROAD को भी बरामद किया गया । आरोपी को पेश माननीय अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्रांईम ब्राच  ने पैसे के लेनदेन मे हत्या करने वाले एक और आरोपी को किया गिरफ्तार । 

मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । पचकुला पुलिस क्राईम सैक्टर 26 की टीम ने लेनदेन के मामले मे हत्या करने वाले आरोपी को विधीपूर्वक गिरफ्तार  किया गया । पकड़े गए आरोपी की दीपान्सु उर्फ छोटु पुत्र सन्जीव कुमार वासी वासी इन्द्रा कालोनी रोहतक के रूप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसाऱ पुलिस को सुचना मिली थी । कि पुलिस थाना चण्डीमन्दिर के अधिकार क्षेत्र मे पडने वाले  ईक्को सिटी के गेट के पास एक अज्ञात व्यकित का शव पडा मिला ।  पुलिस ने एक अज्ञात के शव को को कब्जे मे लेकर उसकी शिनाख्त के उपरान्त पोस्टमार्टम करवाया गया । उस अज्ञात व्यकित का शव मिला जो सन्देहजनक पाया गया । जिस पर थाना चण्डिमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के दवारा तफतीश मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये व्यक्तित से पुछताछ करके बाद पैसे के लेनदेन  पाया गया । आरोपी को पेश न्यायालय करके  आरोपी का  3 दिन का पुलिस रिमाण्ड हिरासत प्राप्त किया गया । ताकि आरोपी के अन्य सलिप्त आरोपियो को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा । इस मामले मे पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है । इस मामले को गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी गिरफ्तार किया गया । 

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 17.07.2020

Three persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 132, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Satbir Singh R/o H. No. 8190, Sunny Enclave, Mohali (PB) who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Milan taxi stand, Sector-29, Chandigarh on 16.07.2020.  He disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 164, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Chander Pal R/o H.No. 2110, NIC, Manimajra, Chandigarh who was arrested while roaming without wearing mask near Railway Fatak, NIC Manimajra, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 16.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 151, U/S 188 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh against Aatma Ram R/o # 1456, Mouli Complex, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Community Center, Vikas Nagar, Maulijagran, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 16.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Sector 32, Chandigarh harassed the complainant to bring dowry. A case FIR No. 61, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Sector 22, Chandigarh reported that unknown person stole away inverter from the backyard of complainant’s residence on 16.07.2020. A case FIR No. 133, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Gulzar Ahmed R/o # 9, Village Behlolpur, Distt. SAS Nagar Mohali, (PB) reported that unknown person stole away one commercial gas cylinder, one Indane Gas Cylinder and 2 Aluminum Pots from his Tea Stall at backside SCO No. 21, Grain Market, Sec-26, Chandigarh on 16.07.2020. A case FIR No. 130, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of NIC, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs 40,000/-, two gold rings, two silver necklaces, and two mobile phones from Almirah of her residence on the night intervening 13/14-07-2020. A case FIR No. 165, U/S 380 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ashwani Kumar R/o # 488, Sector 40A, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s M/Cycle No. CH04-B1280 parked in front of Axis Bank parking, Sector 40, Chandigarh on 16.07.2020. A case FIR No. 225, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mohd. Abid R/o # 1119/1, Govindpur Mohalla, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s three wheeler No. CH01TB5693 parked in front of his residence on the night intervening 15/16-07-2020. A case FIR No. 105, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Raj Kumar R/o # 5, Small Flats, HB Complex, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s M/Cycle No. CH01BK3826 parked in front of his office i.e. Sahib Trading Pvt. Ltd. SCO No. 100-101, Sector-34/A, Chandigarh on 16.07.2020. A case FIR No. 140, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sanjay Kumar R/o #1058, DMC Colony, Sector 38 West, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s M/Cycle No. CH01AS1557 parked near Krishna Mandir Parking, Sector-36, Chandigarh on 03.07.2020. A case FIR No. 141, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 139, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Mukesh Kumar R/o # 212, Kajheri, Sector-52, Chandigarh who alleged that persons namely Rahul Sharma, Rahu Virender, JPS Rawat and Rajeev Nagpal called on mobile phone of complainant on behalf of IGMS Dept., Delhi and told complainant regarding claiming of maturity amount of his Bharti Axa life insurance policy. They cheated Rs. 5,85,000/- from complainant for providing maturity claim of his policy. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 141, U/S 379-A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 34, Chandigarh who alleged that two unknown persons on motor cycle snatched away complainant’s purse containing ATM Card, cash Rs. 1000/-, mobile phone and some documents near H.No. 1230, Sector 34C, Chandigarh on 16.07.2020. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 140, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of Pawan Kumar R/o #1603, Aman Chaman Colony, Dhanas, Chandigarh against driver of Innova car No. PB03AJ8831 namely Malkeet Singh R/o Village Dhankansu Majra, Teh-Rajpura, Distt. Patiala (PB) who hit to M/Cycle No. CH01AD3872 driven by Laxmikanta Sinha R/o # 63, Raipur Khurd, Chandigarh near light point, Sector-34/35, Chandigarh on 04.07.2020. M/Cyclist got injured admitted in GMCH-32, Chandigarh where he was declared unfit. Investigation of the case is in progress.

कॉंग्रेस बरौदा में रेकॉर्ड मतों से जीतेगी – किरण मलिक

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – 17 जुलाई:

बरोदा उपचुनाव मैं कांग्रेस रिकॉर्ड मतों से ने जीत दर्ज करवाएगी हरियाणा महिला कांग्रेस की महासचिव किरण मलिक का।

किरण ने खट्टर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहां कि पिछले 6 सालों में लोगों की इन्होंने कोई सुध नहीं ली ना ही उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान दिया । भाजपा को अपने हालात इतने खराब दिखाई पड़ रहे हैं कि जजपा को आगे रखकर खुद को वहां स्थापित करने का सपना देख रही, जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री बनने से लेकर अब तक इस चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं ने हमेशा से ही कांग्रेस का साथ दिया है। यहां के लोग अपने और पराए का अंतर समझते हैं। किरण ने कहा रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने बरोदा क्षेत्र में रेल कोच फैक्ट्री लगाने की मंजूरी दे दी थी लेकिन मोदी सरकार के आते ही इसे रिजेक्ट कर दिया गया, जिसे आज तक यहां के मतदाता भूल नहीं पाए।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार की ओर से औद्योगिकरण को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्गों सुदृढ़ और रेलवे लाइने बिछाने के प्रोजेक्ट मंजूर करवाए थे उन सभी पर खट्टर मोदी टीम ने कैंची चला दी।

पिछले दिनों दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने वकतव्य में कहा कि सरकार प्रदेश को बचाने की बजाए, अपनी कुर्सी को बचाने में लगी हुई है। सांसद संजय भाटिया, कृषि मंत्री जेपी दलाल, बिजली मंत्री रणजीत सिंह वहां जाकर कार्यक्रम कर रहे हैं। संक्रमण काल के दौरान जब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है तो ये बरोदा में कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर सकते हैं लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन और कोरोना काल के चलते हमारी पार्टी अनुशासन में है।

मलिक ने बताया के हरियाणा की महिलाएं सजग हैं और अपना भला बुरा सोच सकती हैं इसीलिए वह कांग्रेस को सहयोग करने के लिए आगे रहती है कांग्रेस के समय में हुए विकास का गुणगान करते हैं यह महिलाएं आमतौर पर मिल जाते हैं मलिक ने बताया दीपेंद्र सिंह हुड्डा पूरी तरह से चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं और बरोदा की सीट जीतने के लिए कांग्रेस कटिबद्ध है।

rashifal

राशिफल 17 जुलाई 2020

Aries

17 जुलाई 2020: किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शांति प्रदान करेगा. आज आपको भूमि, रियल एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत है. घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है. आपकी ओर से की गई लापरवाही महंगी साबित हो सकती है. आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें. जो अपने काम पर एकाग्र रहेंगे, उन्हें पुरस्कार और फ़ायदा दोनों ही मिलेंगे. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएं और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. परेशानियां जीवन का ही हिस्सा हैं, लेकिन आज के दिन आपकी शादीशुदा जिंदगी को बहुत मुश्किल हालात से गुज़रना पड़ सकता है. अगर आज कुछ अधिक करने को नहीं है तो अपने घर के सामान को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं.

Taurus

17 जुलाई 2020: गाड़ी चलाते समय सावधान रहें. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे. आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा. ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. दिन वाक़ई रूमानी है. बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं. अकेलेपन को अपने ऊपर हावी न होने दें, इससे बेहतर होगा कि आप कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं.

Gemini

17 जुलाई 2020: हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है. शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान और योग फ़ायदेमंद साबित होंगे. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फंसने से सावधान रहें. शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है. आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा. आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है. अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं. रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आख़िर में सब ठीक हो जाएगा. सप्ताह में छुट्टी वाले दिन स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर बॉस का नाम देखना किसे अच्छा लगता है भला. लेकिन इस बार आपके साथ यही हो सकता है.

Cancer

17 जुलाई 2020: आपका ऊर्जा-स्तर ऊंचा रहेगा. अगर आप विशेषज्ञ की सलाह के बिना निवेश करेंगे, तो नुक़सान मुमकिन है. बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं. सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है. आपके प्रिय की ग़ैरहाज़िरी आज आपके दिल को नाज़ुक बना सकती है. खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. आपसे कोई बड़ी ग़लती सम्भव है, जो वैवाहिक जीवन के लिए ख़राब हो सकती है. छुट्टी का पूरा दिन चीज़ों की मरम्मत कराने की कोशिश में ज़ाया हो जाए, यह वाक़ई बहुत बुरा लगता है. ख़ास तौर पर तब जबकि वह चीज़ ठीक भी न हो.

Leo

17 जुलाई 2020: आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा. आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएं, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों. घरेलू मसले आपके दिमाग़ पर छाए रहेंगे और आपकी ठीक तरह से काम करने की क्षमता को भी ख़राब कर देंगे. आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. आज आपका दुख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा. दफ़्तर में सर दर्द होने की संभावना है. अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे. आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार को महसूस कर सकते हैं. सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी.

Virgo

17 जुलाई 2020: इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें. ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिये कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा. दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिये से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा. जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा. प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें. आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गई है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. आपका वैवाहिक जीवन एक कभी न समाप्त होने वाले प्यार के सुनहरे पलों के साथ सुंदर बदलाव लेगा. अगर आप अपने मन की सुनें, तो यह दिन ख़रीदारी के लिहाज़ से उम्दा है. आपको कुछ अच्छे कपड़ों और जूतों की ज़रूरत भी है.

Libra

17 जुलाई 2020: कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें. इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएं. मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे. अगर आप लंबे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें. अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएं तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें. अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है. अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है. ग़ज़ब का दिन है.

Scorpio

17 जुलाई 2020: अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, क्योंकि ऐसा न करने पर माहौल तनावग्रस्त हो सकता है. अचानक आए अप्रत्याशित ख़र्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं. पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं. आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है. साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा. आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहां से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो. रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है. लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे. इसके बात आप बहुत शांत और तरोताज़ा महसूस करेंगे.

Sagittarius

17 जुलाई 2020: आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा. वे निवेश-योजनाएं जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें. कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें. बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है. आज आप आनंद का अनुभव करेंगे. कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे. यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है. आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है. आज उन लोगों के लिए कुछ करें जो आपके लिए कुछ भी नहीं कर सकते. यक़ीन मानिए मानसिक शांति और सुकून पाने का इससे कारगर उपाय कुछ नहीं हो सकता है. 

Capricorn

17 जुलाई 2020: अपना धैर्य न खोएं, ख़ासतौर पर मुश्किल हालात में. नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा. दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे. आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है. अपनी सुस्त और हतोत्साहित मनःस्थिति के चलते आप दफ़्तर में विवाद का केंद्र बन सकते हैं. कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा. रूमानी गाने, महकती मोमबत्तियां, लज़ीज़ खाना और पेय, यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है. छुट्टी के दिन भी दफ़्तर का काम करने से बुरा और क्या हो सकता है, लेकिन परेशान न हों, क्योंकि काम करके आप अपने अनुभव को और बढ़ा सकते हैं.

Aquarius

17 जुलाई 2020: काम का दबाव बढ़ने के साथ ही आप मानसिक उथल-पुथल और दिक़्क़त महसूस करेंगे. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी, लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी. बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे, लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा. आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है. व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बचने के लिए अपने आंख-कान खुले रखें. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएं और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. आज आपका मन भटक सकता है और आप अपने जीवनसाथी और किसी और के बीच ख़ुद को भावनात्मक तौर पर झूलता हुआ महसूस कर सकते हैं.

Pisces

17 जुलाई 2020: व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. अगर आप लंबे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं. जीवनसाथी से झगड़ा मानसिक तनाव की ओर ले जा सकता है. बेकार का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है. ज़िंदगी का एक बड़ा सबक़ इस बात को मान लेना है कि बहुत-सी चीज़ों को बदलना नामुमकिन है. आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें. अपने साथी को यूं ही हमेशा के लिए मिला न मानें. आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है. आपको महसूस हो सकता है कि आपके जीवनसाथी ने आपको चोट पहुंचाई है. स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है.

पंचांग 17 जुलाई 2020

आज 17 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह (Sawan Somvar) का शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी की पूजा अर्चना करने और व्रत करने से घर में धन-वैभव बना रहता है और कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है और जातक ऐश्वर्य के साथ जीवन बिताते हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी रात्रि 12.34 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः रोहिणी रात्रिः 08.28 तक, 

योगः वृद्धि रात्रि 23.58 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.38, 

सूर्यास्तः 07.16 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।