PU Organizes activities for Fit India Movement

Korel, Chandigarh August 29, 2019

            Panjab University, Chandigarh organized various activities to promote the launching of Fit India Movement by Sh. Narendra Modi, Hon’ble Prime Minister of India at New Delhi.

            The day at PU started with Walkathon at 6.30 am from Administrative Block. Thereafter, a Live telecast on Fit India Movement by Hon’ble Prime Minister and administering of Fitness Pledge was organized at Law Auditorium at 10.00 am.

            On the occasion, a Punjabi Play ‘Khooni Vaisakhi’ by Punjab Sangeet Natak Academy was organized at Law Auditorium at 11.00 am.

            A Hockey match was also organized at PU Hockey Ground at 4.00 pm.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDGARH – 29.08.2019

One person arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Christropher Ikechukwa S/o Apch R/o Gali No. 9 Rama park, Dwarka Mor, New Delhi, (Permanent Address: Adani Nsuka, State Enuga, Nigeria) Age 40 Yrs, near light point, Village Raipur Khurd, Chandigarh and recovered 102 gm Powder Ephedrine pseudoephedrine (narcotic substance) from his possession on 28.08.2019. A case FIR No. 155, U/S 25A NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Maya Ram R/o # 213/1 Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh while he was illegally possessing 24 quarters of country wine carried in Auto No. CH01TB-2328 near TPT parking, Sector 26, Chandigarh on 28.08.2019. A case FIR No. 203, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Trespassing at Burial place

A case FIR No. 172, U/S 297 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Ravi Verma R/o # 355, Village-Kaimbwala, Chandigarh against Ishwar R/o Village Rajoda, Distt. Kaithal (HR). Complainant reported that funeral ashes of complainant’s mother have been stolen from Locker No. 9, Cremation Ground, Sector 25, Chandigarh on 23.08.2019. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 229, U/S 420 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Mukesh Kumar R/o # 1601, Tower-4-A, Suncity, Sector-20, Panchkula (HR) who alleged that Vijender Kumar and his wife both R/o # 876, Sector 12A, Panchkula (HR) and Irfan Khan R/o Sector 21, Village Maheshpur, Panchkula (HR) all inconvenience with each other cheated Rs. 2.77 Crore from complainant regarding giving share in petrol pump at MDC, Panchkula (HR). Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Charan Preet Singh R/o # 259 Village-Khudda Ali Sher, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. CH-01AF-6197, parked near DAV College, Sector-10, Chandigarh on 21.08.2019. A case FIR No. 235, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Unaccounted assets worth 162 crores and dozens of Kg gold recovered from former congress minister in Karnataka

The I-T officials raided the houses of Karnataka Small-Scale Industries Minister Ramesh Jarkiholi at Gokak in Belagavi district and the home-office of Congress women’s wing President Laxmi Hebbalkar at Belagavi and Bengaluru.

angluru/ Delhi

The Income Tax department has detected undisclosed assets worth over Rs 162 crore and seized Rs 41 lakh cash, besides over a dozen kg in gold and jewellery during searches on the premises of a Karnataka minister and state Mahila Congress chief.

Officials said the department has also got inputs about a number of “benami” assets and “unexplained investments” during the searches at the premises of Small Scale Industries Minister Ramesh L Jarkiholi and Mahila Congress president Laxmi R Hebbalkar in Gokak, Belgaum and here last week. The searches followed allegations of tax evasion.

Both Jarkiholi and Hebbalkar were not available for comments.

“The searches led to the admission of undisclosed income of Rs 162.06 crore and unexplained cash amounting to Rs 41 lakh, besides 12.8 kg gold and jewellery. Many people who had large incomes and investments were found not to be filing I-T returns and the probe in the case is going on,” they said.

The searches, they said, were launched on January 19 to probe allegations of tax evasion in the sugar business apparently run by groups associated with the duo.

The investigators, sources said, found “huge unexplained cash deposits” had been made in the bank accounts of their family members and associates, and in benami names in primary cooperative socities which were transferred to business entities engaged in sugar manufacturing.

“It was also detected that non-existent persons have been made share holders and investors in one of the sugar companies. Evidences of creation of bogus assets and siphoning off money from the company through various concerns engaged in turn-key projects for setting up sugar factories have also been gathered,” they said.

The IT department sources said, entry operators, people who facilitate in hawala-like transactions, were involved in making huge deposits in banks which were routed through various intermidiaries to escape the tax net.

The department has also issued summonses to a number of people allegedly involved in the case to take the probe forward, they said.

अग्रिम जमानत रद्द, चिदम्बरम की तरह आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली:

आजम खान कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। रामपुर की अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी है। वे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम की राह पर चल रहे हैं। पी चिदंबरम ने भी अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों में अग्रिम जमानत का कवच लेकर गिरफ्तारी से बचने की कोशिश की थी। मगर जमानत याचिका खारिज होने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

आजम खान ने अपने खिलाफ चल रहे 29 मुकदमों में जिला अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। उनके खिलाफ कई तरह के मामले दर्ज हैं। इनमें जमीन हड़पने का मामला, पीपुल्स रिप्रजेंटेशन एक्ट के तहत मामला और सरकारी काम में हस्तक्षेप करने का मामला भी शामिल है। उन्हें भू माफिया भी घोषित किया जा चुका है। आजम को अब अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है। वे लंबे समय से रामपुर से दूर रहते आ रहे हैं। इसी गिरफ्तारी को टालने के लिए उन्होंने जमानत की याचिका दायर की थी।

ये आज़म खान को लगातार कोर्ट से मिला दूसरा झटका था। इससे पहले वे अपने खिलाफ सभी 27 मामलों में दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे थे। मगर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साफ कर दिया कि 27 एफआईआर. से जुड़े मामलों की सुनवाई एक की याचिका से नहीं हो सकती है। उन्हें हर एफआईआर. के लिए अलग याचिका दाखिल करनी होगी।

आजम खान के पूरे परिवार पर अलग-अलग मामले दर्ज हैं। उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज है। आजम के समय के वक़्फ़ बोर्ड अधिकारियों पर भी मामले दर्ज हैं। इन सभी पर व्यक्तिगत फायदे के लिए वक़्फ़ की संपत्ति हड़पने का संगीन आरोप है।

इमरान सचिवालय के बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे और भारत से युद्ध करेंगे

पल्ले नहीं दाने इमरान चला भुनाने,सचिवालय का बिल नहीं भर पा रहे इमरान, बिजली कटने वाली है.. और भारत से यु’द्ध करने की बात करते हैं

NEW DELHI:

कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, और भारत को परमाणु यु’द्ध की गी’दड़भ’भकी दे रहा है। लेकिन अपने घरेलू मोर्च पर उसकी हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सचिवालय के पास बिजली बिल चुकाने के पैसे भी नहीं हैं।

दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली बेहद गं’भीर हो चुकी है और इसी वजह से बिल नहीं चुकाने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सचिवालय की बिजली का’टे जाने की नौ’बत तक आ गई है।

कश्मीर मामले में भारत के साथ ‘अं’तिम यु’द्ध’ की धमकियां देने में व्यस्त पाकिस्तानी सरकार के पास शायद अपने ही सचिवालय का बि’ल भरने का पैसा नहीं है। इसी वजह से इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी को प्र’धानमंत्री सचिवालय को बिजली का’टे जाने का नोटिस भेजने पर मजबूर होना पड़ा है।

‘एक्सप्रेस न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री सचिवालय पर इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी का 41 लाख 13 हजार 992 रुपये का बिल बकाया है। बीते महीने का बिल 35 लाख से अधिक का है जबकि इससे पहले का पांच लाख 58 हजार का बकाया है।

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री सचिवालय द्वारा नियमित रूप से बिजली का बिल नहीं भरा जाता। कभी बिल का पैसा जमा कराया जाता है और किसी महीने नहीं कराया जाता है। इसी वजह से इस पर बकाया हो गया है जिसे जमा नहीं कराए जाने पर बिजली का’ट दी जाएगी।

एक्स स्पीकर के शोरूम से विधान सभा का चोरी हुआ सामान जब्त

पूर्व स्पीकर के बेटे के शोरूम में कम से कम 70 ऐसी चीजें थीं, जिन्हें विधानसभा से चुरा कर लाया गया था।

आंध्र प्रदेश विधानसभा से कुछ क़ीमती फर्नीचर गायब हो गए थे। इस सम्बन्ध में पुलिस ने केस भी दर्ज किया था। अब यही फर्नीचर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कोडेला शिवा प्रसाद राव के गुंटूर स्थित निजी दफ़्तर से मिले हैं। ऐसा करने के लिए वह अनधिकृत हैं क्योंकि विधानसभा की संपत्ति को कोई भी नेता अपने व्यक्तिगत प्रयोग के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता।

राजस्व विभाग और विधानसभा के अधिकारियों ने गुंटूर स्थित गौतम हीरो शोरूम से भी कुछ फर्नीचर बरामद किए। ये शोरूम पूर्व विधानसभाध्यक्ष के बेटे शिवराम कृष्णा का है। दोनों पिता-पुत्र के ख़िलाफ़ विधानसभा की संपत्ति को व्यक्तिगत प्रयोग के लिए कहीं और लेकर जाने के सम्बन्ध में मामला दर्ज किया गया। विधानसभा के अधिकारियों ने पहले ही फर्नीचर की पहचान कर ली थी और उसके बाद मामला दर्ज किया गया।

शोरूम में कम से कम 70 ऐसी चीजें थीं, जिन्हें विधानसभा से चुरा कर लाया गया था। हालाँकि, विधानसभा अधिकारियों ने जिन चीजों की सूची दी थी, उनकी संख्या इससे कम ही थी। पूर्व विधानसभाध्यक्ष के ख़िलाफ़ धारा 409 (लोक सेवक या बैंक कर्मचारी, व्यापारी या अभिकर्ता द्वारा विश्वास का आपराधिक हनन) और धारा 411 (चुराई हुई संपत्ति को बेईमानी से प्राप्त करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विधानसभा के अधिकारी एम ईश्वर राव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ईश्वर राव ने हाईकोर्ट से अनुमति माँगी थी कि पूर्व विधानसभा स्पीकर के दफ्तर और उनके बेटे के शोरूम से विधानसभा की सम्पत्तियाँ वापस ली जाएँ। उन्होंने उच्चाधिकारियों को इस सम्बन्ध में जून में ही पत्र लिखा था लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

साभार टीवी9 तेलुगू

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राव ने स्वीकार किया था कि विधानसभा के फर्नीचर को हैदराबाद से अमरावती ट्रांसफर करते समय उनमें से कुछ फर्नीचर उनके आवास पर भेजे गए थे। पूर्व स्पीकर का कहना था कि फर्नीचर अस्थायी विधानसभा में ख़राब हो सकते थे, इसीलिए उनकी सुरक्षा और मेंटेनन्स के लिए ऐसा किया गया। टीडीपी नेता राव ने हालिया चुनाव में हार का सामना किया है। विवाद होने के बाद यह फर्नीचर के रुपए देने के लिए भी तैयार हैं।

राहुल गांधी ‘राजनैतिक अपरिपक्वता’ का परिचय देते हैं: सत्यापल मलिक

सत्यपाल मलिक बोले – जनता धारा 370 का समर्थन करने के लिए कॉन्ग्रेस को माफ नहीं करेगी। जिस वक्त देश में चुनाव आएगा, विरोधियों को कुछ कहने की जरूरत नहीं होगी। वे सिर्फ कह देंगे कि ये 370 के हिमायती हैं तो लोग जूतों से मारेंगे।

कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी कश्मीर मसले पर लगातार घिरते ही जा रहे हैं। हालाँकि एक ट्वीट में कश्मीर को भारत का अंदरूनी मामला बताकर अपने बिखेरे हुए रायते को उन्होंने समेटने की कोशिश की थी। लेकिन, इससे उनके बयान पर विवाद थमता नहीं दिख रहा। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ‘पॉलिटिकल जुवेनाइल’ जैसा बर्ताव कर रहे हैं और आर्टिकल 370 का समर्थन करने के कारण चुनाव के वक्त लोग उन्हें जूते मारेंगे।

मलिक ने कहा कि राहुल गाँधी ने कश्मीर पर बचकाना बयान दिया है। राजनीतिक रूप से राहुल गाँधी अभी बच्चे हैं और एक ‘पॉलिटिकल जुवेनाइल’ की तरह बर्ताव कर रहे हैं। साथ ही कहा कि कॉन्ग्रेस ने आज तक जम्मू-कश्मीर पर अपना रुख साफ नहीं किया है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मलिक ने कहा “राहुल गाँधी एक परिपक्व नेता की तरह व्यवहार नहीं कर रहे हैं। मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि जब उनके नेता संसद में कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बता रहे थे, तब राहुल को जिम्मेदार नेता की तरह उन्हें रोकना चाहिए था और खुद खड़े होकर बोलना चाहिए था कि कश्मीर पर कॉन्ग्रेस की राय वही है जो पूरे देश की है। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।”

आज का राशिफल

Aries

29 अगस्त 2019: किसी की मदद करने के लिए आप पहल कर सकते हैं. कुछ लोगों की उदारता से आपके काम पूरे होने के योग हैं. ऐसे लोगों से आज आप प्रभावित हो सकते हैं. आपको नया अनुभव मिल सकता है. नई जगहों की यात्रा हो सकती है. आपके कामकाज में कुछ बदलाव के भी योग हैं. सामाजिक दायरे में थोड़ाबदलाव हो सकता है.

Taurus

29 अगस्त 2019: किस्मत का साथ मिल सकता है. कहीं से पैसे भी मिल सकते हैं. प्रेमी या जीवनसाथी के साथ कुछ समय जरूर बिताएं. अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है. लव मैरिज करने वाले लोगों को परिवार से मदद मिल सकती है. बिजनेस पार्टनर से धन लाभ के योग हैं. बिजनेस में फायदा हो सकता है. नई योजनाएं बनेंगी. नौकरी की जगह में बदलाव के योग बन रहे हैं.

Gemini

29 अगस्त 2019: पैसों के मामलों में समय पर मदद मिल सकती है. नौकरी में पदोन्नति के लिए कोशिश कर रहे हैं तो उसका पॉजिटिव नतीजा मिल सकता है. कुछ नए लोगों से मुलाकात के योग बन रहे हैं. नौकरी का कोई नया मौका भी मिल सकता है. प्रेम संबंध और गहरे हो सकते हैं. किसी की मदद करने का मौका मिल सकता है. आप जिसकी जितनी मदद करेंगे, भविष्य में भी उतनी ही मदद आपको मिलेगी. बुजुर्ग से हुई बातचीत आपके लिए बहुत हद तक कारगर साबित हो सकती है.

Cancer

29 अगस्त 2019: अच्छे लोगों से मुलाकात होने की संभावना है. बड़ी योजनाओं और विचारों पर बात होगी. किसी भी मौके का फायदा उठाने में देर न करें. खासतौर पर नौकरी का जो नया ऑफर आपको मिले, उस पर ध्यान दें. नई प्लानिंग पर भी काम शुरू हो सकता है. इसमें आपको सफलता मिलने के योग हैं. रिश्तों के मामले में कुछ खास सवालों के जवाब मिल सकते हैं. सभी के साथ सहयोग का रवैया रखें. वैवाहिक जीवन भी ठीक रहेगा.

Leo

29 अगस्त 2019: आज आप सकारात्मक तरीके से ज्यादा सोच-विचार करेंगे. चुनौतियों का एक दौर भी खत्म हो सकता है. धर्म-कर्म में रुचि और बढ़ सकती है. पैसों के किसी खास मामले में भी आप किसी से सलाह करें. परिवार के साथ रहने का समय मिलेगा. कई तरह के रचनात्मक विचार मन में आ सकते हैं. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीत सकता है.

Virgo

29 अगस्त 2019: करियर में आगे बढ़ने और पैसे कमाने के लिए कोई योजना बन सकती है. ऑफिस में काम भी ज्यादा रहेगा, लेकिन आप काम बांट देंगे, तो आसानी से निपट सकता है. पैसों से जुड़े कुछ अच्छे मौके मिलने के योग हैं. परिवार में कोई खुशी का कार्यक्रम बन सकता है, जिसमें आप शामिल हो सकते हैं. आप खुश रहेंगे. कारोबार बढ़ाने वाले काम हो सकते हैं. बिजनेस में संतान से भी आपको मदद मिल सकती है. वैवाहिक जीवन सुखमय हो सकता है.

Libra

29 अगस्त 2019: नई जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. चतुराई से काम पूरा हो जाएगा. अच्छे कामों के लिए आपको सम्मान भी मिल सकता है. खरीददारी करते समय खुद पर कंट्रोल करें. इससे आपको ही फायदा होगा. कई तरह की जिम्मेदारियां के कारण आप व्यस्त हो सकते हैं. उनसे आपको फायदा हो सकता है. परिवार में शांति रहेगी. पैसों की स्थिति थोड़ी बेहतर हो सकती है. मांगलिक कामों में शामिल होने के मौके मिल सकते हैं.

Scorpio

29 अगस्त 2019: दोस्तों से मुलाकात होगी और मदद मिल सकती है. पैसों की स्थिति में सुधार लाने की कोशिश भी सफल हो सकती है. नौकरी या बिजनेस में कुछ ऐसे काम होने के योग हैं जिनका फायदा आपको आने वाले दिनों में मिलेगा. रुका हुआ पैसा भी आपको मिल सकता है. खुद को समय देने की कोशिश करेंगे. जिम्मेदारियों पर ध्यान दें. किसी अच्छी आदत से आपको धन लाभ या फायदा हो सकता है. दोस्तों से मुलाकात होगी.

Sagittarius

29 अगस्त 2019: आप अपने काम पर बहुत बारीकी से ध्यान देंगे. नौकरी या बिजनेस में फायदे वाले काम का ऑफर मिल सकता है. नई योजना पर विचार करने और उस पर काम करने के लिहाज से दिन अच्छा है. जीवनसाथी से भी मदद मिल सकती है. आपका सकारात्मक रवैया लोगों को पसंद आएगा. पैसा कमाने के लिए कोई नई तरकीब आज आप लगा सकते हैं. दूसरों की मदद से कोई बड़ा काम भी समय से पहले हो सकता है. शैक्षणिक और कानूनी कामों में सफलता मिल सकती है.

Capricorn

29 अगस्त 2019: ऑफिस और बिजनेस में आपकी इमेज बढ़ सकती है. किसी प्रोजेक्ट, निवेश या आपकी नौकरी को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. जो भी फैसला होगा आपके फेवर में ही रहेगा. अचानक करियर से जुड़े कुछ अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. ऑफिस का खास काम आप किसी नए तरीके से निपटा सकते हैं. अपने काम के दम पर आज आप साथ के लोगों को इम्प्रेस कर सकते हैं. दूसरों के अनुभवों के कारण दिमाग में कई तरह की प्लानिंग चल सकती हैं.

Aquarius

29 अगस्त 2019: आप सपनों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं. साथ लेकर चलने वाले विचार नौकरी में आपके लिए मददगार हो सकते हैं. बिजनेस में आसपास के लोगों से मदद मिल सकती है. कोई बड़ा ऑफर भी आपको मिल सकता है. पैसों का कोई मामला उठे, तो उसे सुलझा लें. आज आप कारोबार में कोई बड़ी योजना बना सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में मधुरता आ सकती है.

Pisces

29 अगस्त 2019: ज्यादातर मामलों में दिन अच्छा कहा जा सकता है. कठिन काम भी आसानी से होने की संभावना है. करियर में आगे बढ़ने के मौके आज आपको मिल सकते हैं. जिन लोगों से आपकी मुलाकात होगी वे आपके लिए मददगार रहेंगे पैसों की स्थिति में भी सुधार लाने के मौके मिलेंगे. इनकम बढ़ने की संभावना है. आपके कामकाज की तारीफ होगी. बिजनेस में फायदे के योग हैं. अच्छी स्थितियां बन सकती हैं. पदोन्नति के मौके मिलेंगे. यात्रा के बारे में विचार कर सकते हैं. दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा.

आज का पंचांग

पंचांग 29 अगस्त 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी सांयः 07.56 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः आश्लेषा रात्रि 08.11 तक है, 

योगः परिघ रात्रिः 10.23 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालःदोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.02, 

सूर्यास्तः 06.42 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।