वेस्ट प्रबंधन: एरल में प्लास्टिक की सड़कें

आज के दौर में प्लास्टिक की समस्या पर्यावरण के लिए विनाशकारी साबित हो रही है। प्लास्टिक से पशु और जलीय जीवन दोनों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।। सबसे मुश्किल की बात ये है कि प्लास्टिक को इस्तेमाल के बाद काम में लाना काफी मुश्किल होता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग आठ मिलियन टन प्लास्टिक हमारे महासागरों में सालाना प्रवेश करता है। एक तरफ जहां पूरा देश प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है वहीं केरल बर्बाद प्लास्टिक से सड़क बनाकर इसका सही इस्तेमाल कर रहा है।

केरल ने 9,700 टन प्लास्टिक कचरे से 246 किलोमीटर लंबी सड़क बना डाली है। इसमें प्लास्टिक की बोतलें, डायपर, पॉलीथीन इत्यादि शामिल है। इन सड़कों का निर्माण 2014 में शुरू किए गए राज्य के सुचित्वा मिशन के तहत किया गया। इस योजना का उद्देश्य केरल को एक स्वच्छ और हरित राज्य बनाना है।

इस पहल के बारे में बात करते हुए सुचित्वा मिशन के रेनजिथ अब्राहम ने पत्रकारों से कहा, ‘केरल हमेशा से कचरा प्रबंधन में आगे रहा है। पिछले साल 1 नवंबर को केरल के स्थापना दिवस के दौरान राज्य ने भारत का पहला कचरा मुक्त राज्य बनने का इरादा किया था जिसमें एक वर्ष में केरल को कचरा मुक्त बनाने की शपथ ली गई थी। तब से लेकर अब तक केरल में अपशिष्ट उत्पादन को कम करने के लिए बहुत सारी पहल की गई हैं।’

सबसे पहले केरल में राजगिरी कॉलेज में प्लास्टिक कचरे का उपयोग करके 500 मीटर सड़क पॉलीमराइज्ड किया गया था। प्लास्टिक कचरे में प्लास्टिक की बोतलें, पैकेजिंग सामग्री, कैप, और अन्य फेंक दिए गए आइटम शामिल थे। यह अभियान सफल हुआ तो इसे पूरे राज्य में लागू करने का फैसला किया गया। इसके लिए ग्राम पंचायत अध्यक्ष से लेकर नगर निगम तक को प्रेरित किया गया। पंचायत समिति ने तकनीकी ज्ञान हासिल करने  के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सहायता ली।

इस विचार को मंजूरी मिलने के बाद पंचायत ने सड़कों को बनाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग शुरू किया। इसके लिए, हर दिन 500 किलोग्राम प्लास्टिक को छीलने की क्षमता वाले एक प्लास्टिक श्रेडर को स्थापित किया गया। कटा हुआ प्लास्टिक कचरा पीडब्ल्यूडी को बेचा जाता है, जो सड़क निर्माण के लिए इसका उपयोग करता है। अभी 800 किलोग्राम प्लास्टिक को 20 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा गया है।

रेन्जिथ आगे बताते हैं, ‘इसके साथ ही, सरकार ने राज्य में ‘कदम्बश्री’ मूवमेंट भी शुरू किया, जहाँ कर्मचारी हर पखवाड़े घर-घर जाकर गैर-पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक एकत्र करते हैं। राज्य सरकार ने प्लास्टिक श्रेडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में भी निवेश किया है और राज्य में लगभग 418 रिसोर्स रिकवरी फैसिलिटीज का निर्माण किया है ताकि कचरे को अच्छी तरह से अलग किया जा सके और गैर-रिसाइकिल योग्य कचरे को आसानी से इकट्ठा किया जा सके।

राज्य सरकार ने प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक/ गांव/ ग्राम पंचायत से महिला सदस्यों को रखने का नियम बनाया है। इन्हें हरित कर्म सेना (ग्रीन वारियर्स) के रूप में जाना जाता है। वे प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करने और एकत्र कचरे को अलग करने के लिए डोर-टू-डोर से अभियान चलाते हैं। इस तरह की पहल के साथ प्लास्टिक को प्रभावी ढंग से रीसाइक्लिंग करके प्लास्टिक कचरे से निपटने के लिए केरल देश के अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण साबित हो रहा है।


सिंधिया ने पार्टी अन्तरिम चीफ को दिया अल्टिमेटम

दावा किया जा रहा है कि अपने अल्‍टीमेटम में उन्‍होंने सोनिया गांधी से कहा है कि अगर उन्‍हें मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनाया गया, तो वह इस्तीफा दे देंगे और पार्टी भी छोड़ देंगे.

ग्‍वालियर :

मध्‍य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में शुक्रवार को एक खबर तेजी से चल रही है. इसके मुताबिक कहा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को अल्टीमेटम दिया है. दावा किया जा रहा है कि अपने अल्‍टीमेटम में उन्‍होंने सोनिया गांधी से कहा है कि अगर उन्‍हें मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनाया गया, तो वह इस्तीफा दे देंगे और पार्टी भी छोड़ देंगे.

इस पूरे प्रकरण में मध्‍य प्रदेश सरकार की कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री और सिंधिया समर्थक प्रद्धुमन सिंह तोमर ने कहा है कि यह केवल अफवाह है, सिंधिया जी पद की लालसा में कभी नहीं रहते है. वह सिर्फ समाजसेवा के लिए राजनीति करते हैं. कुछ लोग हैं, जो ऐसी अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के लोगों की भावना है कि सिंधिया जी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया जाए.

प्रद्धुमन सिंह का कहना है उनके समर्थक उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले दो-तीन दिन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सिसासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच कमलनाथ खुद आज सोनिया गांधी से इसी मसले को लेकर मिले हैं. 

शशि थुरूर ने स्वीकारी प्रधान मंत्री मोदी की चुनौती

पीएम मोदी के शब्द चुनौती पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने श्रृंखलाबद्ध कई ट्वीट किए, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोरमा न्यूज कॉनक्लेव में अपने एक भाषण का अंत हर दिन मातृभाषा को छोड़कर एक अन्य भारतीय भाषा के शब्द सीखने का सुझाव देकर किया. मैं हिंदी के अलावा बाकी भाषाओं में आने का स्वागत करता हूं और प्रसन्नतापूर्वक इस भाषा की चुनौती को आगे बढ़ाऊंगा.’

नई दिल्ली: 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा की चुनौती स्वीकार कर ली और ‘बहुवचनम’ शब्द ट्वीट किया, जिसका अर्थ मलयालम में बहुलवाद है. थरूर का ट्वीट पीएम मोदी के तुरंत बाद आया. पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेस के जरिए बात करते हुए शुक्रवार को कहा, ‘हमें कम से कम एक शब्द को देश में बोले जाने वाली 10-12 भाषाओं में लिख कर शुरुआत करनी चाहिए.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस तरह से एक व्यक्ति एक साल में 300 से ज्यादा नए शब्द सीख सकता है.’

पीएम मोदी के शब्द चुनौती पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने श्रृंखलाबद्ध कई ट्वीट किए, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोरमा न्यूज कॉनक्लेव में अपने एक भाषण का अंत हर दिन मातृभाषा को छोड़कर एक अन्य भारतीय भाषा के शब्द सीखने का सुझाव देकर किया. मैं हिंदी के अलावा बाकी भाषाओं में आने का स्वागत करता हूं और प्रसन्नतापूर्वक इस भाषा की चुनौती को आगे बढ़ाऊंगा.’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री की भाषा की चुनौती के जवाब में मैं रोजाना अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में एक शब्द ट्वीट करूंगा. अन्य लोग इसे दूसरी भाषाओं में कर सकते हैं. यहां पहला है, प्लुरलिज्म (अंग्रेजी), बहुलवाद (हिंदी), बहुवचनम (मलयालम).’ एक घंटे बाद थरूर ने बहुलवाद के मलयालम में दो और अर्थ सुझाए. थरूर कई मौके पर ट्विटर उपयोगकर्ताओं को शब्दकोश के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करते हैं.

थरूर ने हाल में पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा था, ‘यह आपके चरित्र के लिए सम्मान की बात है कि साहस व विश्वास के साथ अत्याचार के समक्ष खड़े हैं. मेरा मानना है कि अंत में न्याय की जीत होगी. तब तक के लिए हमें दुर्भावना से ग्रसित लोगों को दूसरों को दुख में देखकर खुश होने का मौका देना होगा.’

आज का राशिफल

Aries

31 अगस्त 2019: आज की स्थिति देखते हुए अपने काम की योजना अच्छे से बना लें तो आपके लिए अच्छा रहेगा. दोस्तों की मदद मिल सकती है. पुराने दोस्तों से भी बातचीत होगी. आपको एक्स्ट्रा धन लाभ हो सकता है. जीवनसाथी के साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं. अविवाहित लोगों को शादी या लव प्रपोजल मिल सकता है. रुके हुए कामों की शुरुआत हो सकती है. आपके विचारों को सम्मान मिल सकता है. बिजनेस भी बढ़ेगा. अचानक फायदा होने के योग हैं.

Taurus

31 अगस्त 2019: किस्मत आपके साथ रहेगी. रुके हुए काम जल्दी पूरे हो सकते हैं. जो काम आप काफी समय से करने की सोच रहे हैं, वो कर लेंगे. किसी बोझ या अनचाहे साथी से भी आपको छुटकारा मिल सकता है. अचानक इनकम बढ़ेगी. किसी उलझी हुई स्थिति को सुलझाने में आप सफलरहेंगे. अपने प्रेमीजनों की जरूरतों और उनकी बातों को समझने की कोशिश करें. धार्मिक स्थान पर भी जाने का मन बना सकते हैं.

Gemini

31 अगस्त 2019: दोस्तों के साथ मिलकर आप कुछ नया और सकारात्मक काम कर सकते हैं. इसके लिए कोशिश और पहल आपको ही करनी होगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. अविवाहित लोगों को विवाह या प्रेम प्रस्ताव मिल सकते हैं. परिवार में वैचारिक मतभेद खत्म हा सकतेहैं. आपके लगभग सभी काम पूरे होंगे. आपके काम करने का तरीका लोगों को प्रभावित करेगा. दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिल सकता है.

Cancer

31 अगस्त 2019: करियर में कुछ बदलाव हो सकते हैं. इस दिशा में आज आप प्लानिंग भी शुरू कर दें. आज स्थिति में काफी सुधार भी हो सकता है. आप अपनी कोशिशों में बहुत हद तक सफल रहेंगे. पैसा खर्चा होगा और ये आपके लिए अच्छा भी रहेगा. करीबी लोगों के लिए कुछ त्याग करनापड़े, तो संकोच न करें. पार्टनर से संबंध अच्छे रहेंगे. आपकी सकारात्मक सोच कारगर हा सकती है. कामकाज के बजाए योजना बनाने में ज्यादा समय लगेगा. संतान पर ध्यान दें.

Leo

31 अगस्त 2019: आपको नए मौके भी मिलेंगे. रोजमर्रा के काम आज आसानी से पूरे हो जाएंगे. जो व्यक्ति करियर या सामाजिक संबंधों के लिहाज से आपके लिए खास है, वह आपसे प्रभावित हो सकता है. जिससे आपकी सैलेरी या इनकम भी बढ़ सकती है. आज किए गए कामों से आपकोपदोन्नति मिल सकती है. कोई नया काम करने के बारे में भी प्लानिंग कर सकते हैं. परिवार और आसपास के लोगों में आपकी अच्छी इमेज बनेगी. दाम्पत्य जीवन में सुख मिलेगा. वाहन सुख भी मिलेगा.

Virgo

31 अगस्त 2019: परेशान लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. धन की बचत करने में सफल रहेंगे. अपनी कोशिशों के दम पर सही समय पर सही जगह आप मौजूद रहेंगे और इससे आपके रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. घर-परिवार या पड़ोस में कोई कठिन परिस्थिति बने तो सकारात्मक रहें.दाम्पत्य जीवन में सुख मिलेगा. शादी लायक लोगों को आज ऑफर मिल सकते हैं. लोग आपकी सलाह मानेंगे. आज आप थोड़ा संतुलित व्यवहार रखें.

Libra

31 अगस्त 2019: अचानक धन लाभ हो सकता है. आपकी बनाई हुई योजनाओं से आपको सफलता मिलने के पूरे योग हैं. विचारों और बातचीत के दम पर आप लोगों को अपनी राय से सहमत कराने में बहुत हद तक सफल हो सकते हैं. करीबी लोगों के साथ संबंधों में सुधार होने के योग हैं. करियर में आगे बढ़ने के रास्ते खुलेंगे. दोस्तों के साथ समय बीतेगा. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. प्रसिद्ध लोगों से मुलाकात हो सकती है. पुराने रोगों से छुटकारा मिल सकता है.

Scorpio

31 अगस्त 2019: जरूरी काम हिम्मत और आत्मविश्वास के साथ शुरू करेंगे. सफलता मिल जाएगी. थोड़ा बहुत त्याग भी करना होगा. वृश्चिक राशि वालों के कॉन्टैक्ट्स अपडेट होंगे. कुछ गुप्त सूचनाएं और जानकारियां आपको मिल सकती हैं. कामकाज निपटाने के लिए थोड़ा बहुत पैसा खर्चकरेंगे और आगे बढ़ जाएंगे.

Sagittarius

31 अगस्त 2019: फायदे की स्थिति बन सकती है. आज पैसों से जुड़े सारे काम कर लें. जो आप करना चाह रहे हैं. फालतू खर्चों से बच सकते हैं. अपनी दिनचर्या में सुधार करेंगे. कोई सूचना या कोई विचार कहीं से आपके दिमाग में आ सकता है. कुछ नया करने की कोशिश करें. आप बहुत हदतक सफल हो सकते हैं. यात्रा का विचार बनेगा या ऐसी स्थिति भी बन सकती है कि यात्रा करनी जरूरी हो जाएगी. धन लाभ होगा. परेशानियां खत्म हो सकती हैं.

Capricorn

31 अगस्त 2019: घर पर ज्यादा समय देना पड़ेगा. आपको जरूरत पड़ने पर परिवार के लिए कुछ त्याग भी करना पड़ सकता है. प्रेम संबंधों के लिए अच्छा समय है. दिन भी अच्छा रहेगा. सुख मिलेगा. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. सेहत अच्छी रहेगी. कोई ऐसी बात आपके सामने आ सकतीहै जिससे आपको भविष्य में होने वाले फायदे का संकेत मिल सकता है. किसी भी मामले को गंभीर होकर निपटा लें. कोई टेंशन भी जल्दी खत्म हो सकती है. मन में उत्साह रहेगा.

Aquarius

31 अगस्त 2019: पुरानी परेशानियां खत्म हो सकती हैं. संतान और घर-परिवार के मामले में कुछ अच्छा बदलाव हो सकता है. आज करीबी लोगों से महत्वपूर्ण मामलों पर बातचीत हो सकती है. पैसों का फायदा भी हो सकता है. निवेश की कोई प्लानिंग भी बनेगी. कई लोगों के साथ आपकी काफीबातचीत हो सकती हैं. बात-बात में ही किसी व्यक्ति से आपके संबंध गहरे हो जाएंगे. आज उतना ही पैसा निवेश करें, जितना कर सकते हैं. सितारे बिजनेस में अपना असर दिखाना शुरू कर देंगे.

Pisces

31 अगस्त 2019: बिना प्लानिंग किए भी कोई बड़ा काम जल्दी हो सकता है. आपके रिश्तों में अचानक बड़े बदलाव होने के योग हैं. मन की बात जताने और रूठे हुए लोगों को मनाने का समय है. इससे आप अच्छा महसूस करेंगे. आप में उत्साह भी बहुत रहेगा. मन में अच्छे विचार आएंगे. लोगआपसे आपके विचारों के बारे में बातें कर सकते हैं. आज आप अपने लिए नए अवसर तलाश करने की पूरी कोशिश करें. कुछ महत्वपूर्ण लोगों से दोस्ती हो सकती है . परिवार से सहयोग मिलता रहेगा.

आज का पंचांग

पंचांग 31 अगस्त 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः1941, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा दोपहर 12.14 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी दोपहर 02.07 तक है, 

योगः सिद्धि दोपहर 01.49 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.02, 

सूर्यास्तः 06.41 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

शिया वक्फ बोर्ड ने किया राम मंदिर का समर्थन

नई दिल्ली: शिया वक्फ बोर्ड ने कहा कि अयोध्या की विवादित जमीन मंदिर बनाने के लिए हिंदुओं को दे दी जाए. शिया वक़्फ़ बोर्ड ने दलील दी कि अयोध्या मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसले में एक तिहाई हिस्सा मुस्लिमों को दिया था, न कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को. हमारा वहां दावा बनता है और हम उसे हिंदुओं को देना चाहते हैं. ये ओरिजिनीली हमारा है और वह हिस्सा हम हिंदुओ को देना चाहते हैं.

शिया वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि अन्तिम मुतवल्ली केयर टेकर, शिया ही था, हम अपना कब्जा यहां नहीं मानते और हम यह हिस्सा हिंदुओं को देना चाहते हैं.

इससे पहले सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई में हिन्दू महासभा ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि अयोध्या में राम जन्मस्थान है हिन्दू वहां शुरु से पूजा करते रहे हैं . संविधान लागू होने के बाद वह जमीन हिन्दुओ को मिलनी चाहिए क्योंकि अनुच्छेद 13 मे रीति रिवाज और परंपरा जारी रखने का अधिकार दिया गया है .

हिन्दू महासभा की तरफ से वरिष्ठ वकील हरिशंकर जैन ने अपनी दलीलें 4 मुद्दों पर कोर्ट के सामने  रखीं. इनमें 1-क्या विवादित जगह पर कोई हिन्दू मंदिर था?, 2- क्या वहां पर मुस्लिम शासकों ने कोई ढांचा बनवाया था?, 3- क्या विवादित ढांचा मुसलमानों द्वारा मस्जिद के रूप में उपयोग किया जाता था?, 4- वक्फ के रजिस्टर न होने का प्रभाव क्या है?

हरिशंकर जैन ने कहा कि यह जगह शुरू से हिंदुओं के अधिकार में रही,  आजादी के बाद भी हमारे अधिकार सीमित क्यों रहें? 1528 से 1585 तक कहीं भी और कभी भी मुसलमानों का यहां कोई दावा नहीं था. 

हरिशंकर जैन ने कहा कि मार्टिन ने बुकानन के रिसर्च को आगे बढ़ाते हुए उसी हवाले से 1838 में इस जगह का जिक्र किया है. उस किताब में हिन्दू पूजा परिक्रमा की जाती थी. तब किसी मस्जिद का जिक्र नहीं था. ट्रैफन थैलर ने किसी भी मस्जिद का जिक्र नहीं किया है. तब के मुस्लिम इतिहासकारों ने भी मस्जिद का जिक्र नहीं किया. हिन्दू 1855 से 1950 तक पूजा पाठ करते रहे लेकिन अंग्रेजों ने पूजा के अधिकार को सीमित कर दिया था.

हरिशंकर जैन ने कहा कि आजादी मिलने और संविधान लागू होने के बाद भी जब अनुच्छेद 25 लागू हुआ तब भी हमें पूजा उपासना का पूरा अधिकार नहीं मिला. अनुच्छेद 13 का हवाला देते हुए जैन ने कहा कि आजादी से पहले चूंकि हमारा कब्जा था तो वो बरकरार रहना चाहिए.

मर्जर के बाद पीएनबी बना भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक

नई दिल्ली: 

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बैंकों के मर्जर का ऐलान किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक को मर्ज किया जा रहा है. मर्जर के बाद यह देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक हो जाएगा, जिसका बिजनेस 17.95 लाख करोड़ का होगा.

केनरा और सिंडिकेट बैंक का भी मर्जर किया जाएगा. देश में अब सिर्फ 12 सरकारी बैंक होंगे. 4 बड़े सरकारी बैंकों में 6 छोटे बैंकों का मर्जर किया जाएगा. विलय के बाद PNB देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक हो जाएगा

कैनरा बैंक में सिंडीकेट बैंक का मर्जर होगा यह देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक बनेगा. इस बैंक का बिजनेस 15.20 लाख करोड़ का होगा. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का मर्जर होगा. मर्जर के बाद यह देश का पांचवा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक होगा.

इंडियन और इलाहाबाद बैंक का मर्जर होगा यह देश का सातवां सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा, जिसकी पूंजी 8.08 लाख करोड़ रुपये होगी. वित्तमंत्री ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक का किसी का मर्जर नहीं किया जाएगा. बैंक ऑफ इंडिया का बिजनेस 9.3 लाख करोड़ और सेंट्रल बैंक का बिजनेस 4.68 लाख करोड़ का होगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें
1. वित्त मंत्री ने कहा कि हम बहुत तेजी से 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की तरफ बढ़ रहे हैं.
2. 8 सरकारी बैंकों ने रेपो रेट लिंक प्लान लॉन्च किए हैं.
3. NBFCs की राहत के लिए कई कदम उठाए.
4 NBFCs ने लिक्विडिटी के लिए PSBs से करार किया: वित्त मंत्री
5. क्रेडिट ग्रोथ के लिए आज का कदम महत्वपूर्ण: वित्त मंत्री
6. फाइनेंशियल सेक्टर के लिए मजबूत नींव की जरूरत. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकारी बैंकों की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं: इसके अलावा बैंकों ने लोन रिकवरी में रिकॉर्ड बनाया है.

5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने को लेकर वित्तमंत्री ने कहा कि 2017 में देश की अर्थव्यवस्था 2.6 ट्रिलियन डॉलर थी. 2024 में हम 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे.बैंकिंग सेक्टर को लेकर उन्होंने कहा कि हाल-फिलहाल जितने फैसले लिए गए हैं उससे NPA में भारी कमी आई है. वित्त वर्ष 2018-19 में लोन रिकवरी 1,21,076 करोड़ था. साथ ही NPA का स्तर 7.90 लाख करोड़ पर पहुंच गया है. पहले बैंकों पर 8.86 लाख करोड़ के NPA का बोझ था.

Medical College must for every District: CM Khattar

Chandigarh August 30:

Haryana Chief Minister, Mr Manohar Lal said that the number of MBBS seats in medical colleges of the State has increased from 700 in the year 2014 to 1450 in 2019 and a target has been set to increase it to minimum 2000 seats in the near future.

          Mr Manohar Lal was addressing the people at the launching of Ayush Health and Wellness Centres in Haryana, at Panchkula near here today.

On this occasion , Prime Minister Mr Narendra Modi has inaugurated 10 Ayush Health and Wellness Centres in Haryana under the Ayushman Bharat Yojna by pressing the remote button from Vigyan Bhawan, Delhi.

          The Chief Minister said that though the State has adequate health infrastructure but more doctors are needed to meet the demand. He said that at present 13,000 doctors are available in the State as against the requirement of 27,000 doctors. With a view to meet the demand of doctors, the state government has a plan to open one medical college in each district of the State. At present, three Government and 19 private medical colleges are functional in the State, he added.

          On this occasion, Mr Manohar Lal thanked Prime Minister Mr Narendra Modi for dedicating 10 Ayush Health and Wellness Centres to the people of  State and also launching this campaign from Haryana. He said that about 4500 such centres are to be opened in the country this year. He said that aim of the Prime Minister behind opening such centres is to make the people adopt preventive measures so as to keep them away from diseases.

          The Chief Minister said that we could prevent our self from diseases through yog, proper eating habits and traditional system of medicine and that too without any side effects. Thanking the Prime Minister Mr Narendra Modi for getting international recognition to Yog, he said that Haryana Government is setting up Yog and Vyamshalas at village level. Trainers are also being appointed in these Yog and Vyamshalas so as  to impart Yog training to the people, which is essential for a good health.

          Mr Manohar Lal said that yesterday only Prime Minister has launched Fit India Movement and urged the people remain fit. He said that present State Government has taken various steps for the promotion of AYUSH in the State. Shri Krishna College of AYUSH, Kurukshetra has been upgraded as Shri Krishna AYUSH University. Apart from this, Prime Minister Mr Narendra Modi has laid the foundation stone of National Institute of Ayurveda, Panchkula, being set up at Shri Mata Mansa Devi temple complex. Also, two institutes of Unani Medicine are functional in Mewat.

          Among those present on this occasion included Union  Minister of State for Jal Shakti Mr Ratan Lal Kataria, MLAs namely Mr Gian Chand Gupta and Mrs Latika Sharma, Chief Secretary Mrs Keshni Anand Arora, Principal Secretary to Chief Minister Mr Rajesh Khullar, Additional Principal Secretary Mr V. Umashankar, Additional Chief Secretary, Health and  Family Welfare Mr Rajeev Arora, Principal Secretary Development and Panchayats Mr Sudhir Rajpal, Director AYUSH Dr Saket Kumar, Director General Information Public Relations and Languages Department Mr Sameer Pal Srow and other senior officers of the State Government and District Administration.

ननकाना कॉरीडोर खोलने से पहले पाकिस्तान में सिख ग्रंथि की बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन करवा कर पढ़वाया निकाह

पाकिस्तान में बंदूक की नोक पर गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी की बेटी का धर्मांतरण फिर निकाह

नई दिल्ली। पाकिस्तान के लाहौर के ननकाना साहिब क्षेत्र में एक सिख लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। लड़की कई दिनों से लापता थी। गुरुवार को उसे जबरन इस्लाम कबूल कराने के बाद मुस्लिम शख्स से उसकी शादी कराए जाने की खबर सामने आई। 19 साल की लड़की का नाम जगजीत कौर है और वह गुरुद्वारा तंबू साहिब के ग्रंथी (पुजारी) भगवान सिंह की बेटी है। उसका बंदूक की नोक पर धर्म परिवर्तन कराया गया है।

जगजीत कौर के परिवार का कहना है कि यदि लड़की को रिहा नहीं किया गया तो वह पंजाब के राज्यपाल के घर के सामने खुद को आग के हवाले कर लेंगे। जगजीत के भाई सुरिंदर सिंह ने कहा, ‘हमारे परिवार ने एक दुखद घटना देखी है जब कुछ गुंडे जबरदस्ती हमारे घर में घुसे और उन्होंने मेरी छोटी बेटी को अगवा कर लिया। उन्होंने उसे प्रताड़ित किया और जबरन उसे इस्लाम कबूल करवा लिया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम शिकायत दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन गए। हमने बहुत से वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन उन्होंने हमारी शिकायत नहीं सुनी। वह गुंडे दोबारा हमारे घर आए और हमें शिकायत वापस लेने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि यदि हम शिकायत वापस नहीं लेंगे तो वह हमसे भी जबरन इस्लाम कबूल करवा लेंगे।’ परिवार ने प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा से जगजीत कौर की सुरक्षित रिहाई की अपील की है।

जगजीत के दूसरे भाई मनमोहन सिंह ने कहा, ‘गुंडों ने परिवार को धमकी दी थी कि यदि हम शिकायत वापस नहीं लेंगे तो वह हमें जान से मार देंगे। मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा से हमारी मदद करने की अपील की। इस घटना का असर करतारपुर कॉरिडोर पर पड़ सकता है।’ पाकिस्तान में मौजूद सिख समुदाय के लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और उन्होंने ननकाना साहिब में इसे लेकर बैठक बुलाई है।

सिख समुदाय ने फैसला लिया है कि वह शुक्रवार को राज्यपाल के घर के बाहर उस समय प्रदर्शन करेंगे जब वहां करतारपुर कॉरिडोर को लेकर अतंरराष्ट्रीय कांफ्रेंस चल रही होगी। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और अकाली दल ने नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने घटना की निंदा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को यह मुद्दा उठाने के लिए कहा है। जगजीत कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है जिसमें उसे जबरन इस्लाम कबूल करवायाकर उसका नाम आएशा रखा गया है। इसके बाद मौलवी ने एक मुस्लिम आदमी से उसकी शादी करवा दी।

Shah Faesal was going to US for studies but without ‘Student Visa’ and name of institute

In recent developments regarding the detention of bureaucrat-turned politician Shah Faesal from Delhi Airport on 14th of August, Bureau of Immigration in an affidavit filed in the Delhi High Court has quashed claims made by the Kashmiri politician. After being taken into custody by the Bureau of Immigration at the Delhi Airport, reports had surfaced that Shah Faesal was bound for the US in order to complete his Masters in Public Administration course. However details regarding the visa, revealed in the affidavit filed by the Bureau of Immigration surely raise questions on these claims.

“This is a tourist visa and not a student visa. The petitioner was traveling on this visa on 14 August even though the petitioner claims he was intending to travel to the US for completing his masters in public administration course,” the Bureau said adding that the visa on Shah Faesal’s passport does not allow him to study in the US.

The Bureau had filed this affidavit after a habeas corpus plea was moved on Faesal’s behalf by Mohd Hussain Cader which had claimed that the former IAS officer was on his way to Harvard University in the US for higher studies when he was illegally detained at the Delhi airport under the Public Safety Act (PSA).

The Bureau of Immigration said a Look Out Circular (LoC) against Faesal was issued by the Intelligence Bureau (IB) to “prevent the subject from leaving India and inform the originator”.

After being taken into temporary custody by the Bureau of Immigration, IB was informed and Shah Faesal was sent back to Srinagar, where according to another affidavit filed by the Jammu and Kashmir government, Faesal began to address a gathering at the airport in Srinagar. “He started instigating the persons gathered against the sovereignty and integrity of the country having the potential of a breach of peace,” the affidavit said. He was later detained on orders of the magistrate after refusing to furnish a personal bond of 50,000 for keeping peace.

Nonetheless, trying to leave the country on false basis surely raises serious questions on his real intent behind going to the United States. This has also given steam to several reports which say that Faesal was ultimately bound for Turkey, rather than the US, from where he planned to reach ICJ in The Hague, Netherlands, to file a case against India for abrogating Article 370. Turkey which has a pro-Pakistan alignment has been notorious at facilitating anti-India activities on its soil, sponsored by Pakistan’s ISI.

Shah Faesal had recently jumped into Jammu and Kashmir politics after quitting his job in the Indian Administrative Service, however, with the reorganization of states most of the political parties based out of Kashmir PDP, NC and now Shah Faesal’s new party have completely lost relevance, and his attempt to leave the nation on false grounds is sure to bring into question his allegiance to the Indian Constitution.