ऊर्जा संरक्षण प्र्तियोगिताओं के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया

पंचकूला, 21 दिसंबर- उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने कहा कि बिजली बचत करने से हमें अतिरिक्त उर्जा प्राप्त होगी। इसके लिये हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। तभी हम आने वाली पीढ़ी को पर्याप्त मात्रा में उर्जा दे सकेंगे। उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में उर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें उर्जा का सही प्रयोग करना चाहिए। हमें जरुरत के अनुसार ही इसका प्रयोग करना चाहिए। प्राय देखा गया है कि हम बल्ब, पंखे, एसी इत्यादि बिजली उपकरणों को आॅन करके छोड़ देते है और जब जरुरत नहीं होती तो उन्हें बंद किये बगैर ही दूसरे कामों में लग जाते है। इससे बिजली काफी खर्च होती है और जरुरत पड़ेन पर उपलब्ध भी नहीं होती। हमें अपनी इन आदतों को छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि नव एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में उर्जा सरंक्षण पर विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। उन्होंने उपस्थित स्कूली बच्चों, शिक्षिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को बिजली बचत के लाभ बताकर उन्हें प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिन बच्चे ने उर्जा सरंक्षण प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये है, वे अपने स्कूलों में दूसरे बच्चों को भी प्रोत्साहित करें ताकि वे भी अपने घरों व आस पड़ोस में बिजली बचत के लिये लोगों को प्रेरित कर सके।  उपायुक्त ने विजेताओं को प्रशस्ती पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पांच स्कूलों को उर्जा संरक्षण उपकरण वितरित किये, जिनमें स्टार रेटिड पंखे, 30 एलईडी ट्यूब लाईट व 30 बल्ब शामिल है।  अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने कहा कि जिन बच्चों ने अवार्ड प्राप्त किये है उनका मनोबल बढेगा। उन्होंने कहा कि अवार्ड छोटा और बड़ा नहीं होता बल्कि वे दूसरों के लिये प्रेरणा स्त्रोत होते है। उन्होंने विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनायं दी और कहा  िकवे उर्जा संरक्षण के लिये लोगों को जागरुक करें।  विभाग के परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा उर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया था। सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में पेंटिंग, स्लोगन व निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई, जिसमें 300 बच्चों ने भाग लिया। इन बच्चों को आज उर्जा सरंक्षण दिवस के अवसर पर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को क्रमश 1500, 1000, 750 रुपये तथा सांत्वना पुरस्कार के लिये 500-500 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई। पुरस्कृत किये गये बच्चों में पेंटिंग प्रतियोगिता में डीसी माॅडल स्कूल की काव्या, सार्थक स्कूल की तनिष्का, संस्कृति स्कूल की नीलम को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिये जबकि स्लोगत प्रतियोगिता में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिवम, वैली पब्लिक स्कूल की पल्लवी को द्वितीय, मानव मंगल स्कूल की रुचिका को तृतीय स्थान के लिये, निबंध लेखन प्रतियोगिता में मानव मंगल स्कूल की तान्या, डीएवी स्कूल सेक्टर-8 की तरुषी अरोडा, वीपीएस के अंक्षित सेमवाल को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिये सम्मानित किया गया। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुररानी, भरैली, बसौला, मोरनी व बरवाला स्कूलों को उर्जा संरक्षण उपकरण वितरित किये गये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी सहित सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के प्रभारी एवं विजेता छात्र उपस्थित थे। 

हरपथ व सरल पोर्टल शिकायतों को निपटारा कर जिला को अग्रणीय बनाए-मुुकुल

कुमारप्ंाचकूला 21 दिसम्बर:

         जिला के विभागाध्यक्ष हरपथ एवं सरल पोर्टल पर आई शिकायतों का तत्काल निपटारा सुनिश्चित कर पंचकूला को अग्रणीय बनाने की दिशा में कार्य करें ताकि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस से पहले जिला को गड्ढे मुक्त घोषित किया जा सके।     ये निर्देश उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अब तक सरल पोर्टल पर 17854 शिकायतें आई हैं। इनमें से 16984 का समाधान किया गया है तथा केवल 873 शिकायतें लम्बित हैं। इन शिकायतों को भी निश्चित अवधि में पूरा करें जिससे जनता को शीघ्र लाभ सुलभ हो सके। उन्होंने बताया कि अब तक आई शिकायतों का 73 प्रतिशत सुनिश्चित हुआ है। इसे शतप्रतिशत लाने के लिए कार्य करना है।     उपायुक्त ने कहा कि वन विभाग, शहरी विकास प्राधिकरण, कल्याण विभाग तथा उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारी सरल पोर्टल पर आई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर लें और इनका समाधान समय पर करें। बैठक में बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच ने बताया कि निगम द्वारा बिजली माफी  योजना का लाभ पात्र उपभोक्ताओं को देने के लिए कार्य किया जा रहा है। अब तक बिजली माफी योजना से 14 हजार उपभोक्ताओं को जोड़ा जा चुका है तथा शेष उपभोक्ताओं को भी इस योजना से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि शेष उपभोक्ता बिजली माफी योजना का लाभ नहीं उठाते तो विशेष अभियान चलाकर उनके बिजली कनैक्शन काटे जाएगें।     उपायुक्त ने बताया कि हरपथ पर लोक निर्माण की 161 शिकायतें, नगर निगम की 69, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 27, मार्केटिंग बोर्ड की 8 व राष्ट्रीय राजमार्ग की 13 शिकायतें दर्ज हैं। इनमें से लोक निर्माण विभाग ने 86 प्रतिशत शिकातयों का निपटारा कर दिया तथा राष्ट्रीय राजमार्ग ने 100 प्रतिशत शिकातयो का निपटारा किया है लेकिन एनएच की 23 प्रतिशत शिकायतें रिजेक्ट हो गई। यदि यह रिजेक्ट रेशो 10 प्रतिशत से कम होती तो पंचकूला 5 स्टार रैंकिंग में शामिल हो जाता।इस अवसर पर एसडीएम पंकज सेतिया व रिचा राठी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सरोज, सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

राहगिरी कार्यक्रम में शामिल होंगी स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियां-मुकुल कुमार

विख्यात कलाकार देंगें अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।प्ंचकूला

21 दिसम्बर: जिला प्रशासन द्वारा 23 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे सैक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क के पास राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्यवर्धक गतिविधयों का संचालन भी किया जाएगा।     यह जानकारी उपायुक्त मुकुल कुमार ने देते हुए बताया कि राहगिरी कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दौड़ भाग की जिन्दगी में व्यस्त रहने से कुछ समय मौज मस्ती के लिए निकाला जाए तो हमें तनाव मुक्त इस राहगिरी कार्यक्रम में वातावरण हासिल होगा। इसके साथ साथ युवाओं को इस कार्यक्रम से भी जोड़ना है ताकि वे किसी भी अन्य असामाजिक गतिविधियों व नशे की लत से भी दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि खाली रहने से युवा किसी न किसी बुराई की ओर चले जाते हैं। इनसे राहत दिलवाने की दिशा में राहगिरी कार्यक्रम एक कड.ी का काम करता है। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा  िकवे 23 दिसम्बर को प्रात-7 बजे इस कार्यक्रम में अवश्य शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। यह कार्यक्रम लगभग 2 घण्टें संचालित होगा।     

अभिभावक अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने से रोकें

मुकुल कुमारएक माह के बाद आवश्यक करवाना होगा नए वाहनों का पंजीकरण।

पंचकूला, 21 दिसम्बर:             

उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिन वाहन मालिकों ने अस्थाई नम्बर लिया हुआ है ऐसे वाहन मालिकों को हिदायतें जारी करते  हुए कहा कि वे 30 दिन के बाद अपने वाहनों का पंजीकरण अवश्य करवाएंें। अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला अधिकारीगण बोर्ड की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं और जो वाहन मालिक स्थाई नम्बर प्लेट नहीं लगवाते उनके चालान काटने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिला में इस समय 925 वाहन बिना पंजीकरण के थे, उनमें से 283 ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। उन्होंने यातायात नियमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों को विशेषतौर पर कहा कि वे जिला में यातायात नियमांे की सुदृता से पालन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला वासियो से विशेष आग्रह करते हुए कहा  िकवे अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। नाबालिक का वाहन चलाना अपराधिक मामला है।उपायुक्त ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि सैक्टर 6, 7, 9, 16 व 20 मेें कई गाड़ी मालिक अपने वाहनों पर बार बना लेते हैं। इसलिए पुलिस एवं आबकारी अधिकारी मौके पर चैकिंग कर कार्रवाई अमल मंे लाएं। उन्होंने सीएम विण्डोें पर आई शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारी इन शिकायतों को गम्भीरता लें और समयबद्ध तरीके से इनका निपटारा सुनिश्चित करेें। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आई शिकायतों में से 97 ओवरडयू हो गई है।श्री कुमार ने जिले में खनन की दिशा में समीक्षा करते हुए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निरंतर चैकिंग सुनिश्चित करें और किसी भी प्र्रकार की अवैध खनन को रोका जाए। चैंकिंग के दौरान यदि अवैध खनन करते पाए जाते हैं तो पुलिस के साथ मिलकर उनपर कार्रवाई कर शिकंजा कसा जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के पास खाली जमीन पड़ी हुई उस भूमि का रिकाॅर्ड 28 दिसम्बर तक राजस्व विभाग के एप पर लोड करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी सरकारी विभागों की जमीन पर अवैध कब्जा न करेें।उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की गहन रूचि लेकर समीक्षा करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत पात्र परिवारों के स्वास्थ्य कार्ड को प्राथमिकता के आधार पर वितरित करें ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें। इस पर स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डा़ योगेश शर्मा ने बताया कि अब तक साढे तीन हजार कार्ड बनें और इस दिशा में आशा वर्करों द्वारा विशेषतौर अभियान चलाकर सम्पर्क भी किया जा रहा है।इस अवसर पर उपायुक्त ने बिजली, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, जिला समाज कल्याण, जिला कल्याण विभाग, रैडक्रास, जनस्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंड बोर्ड, जिला बंधुवा मजदूरी एवं बाल श्रम, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की गतिविधियां, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन व मुख्यमंत्री घोषणाओं सहित विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार की चलाई जा रही जनकल्याण स्कीमों की भी समीक्षा की।बैठक में उपमण्डल अधिकारी पंचकूला पंकज सेतिया, कालका रिचा राठी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

सुकन्या समृद्धि अकाउंट से बेटियों के भविष्य को आर्थिक तौर पर सुरक्षित करें: मुकुल कुमार

पंचकूला, 21 दिसंबर:

उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने बताया कि सुकन्या समृद्धि अकाउंट बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चलाया जा रहा है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत जिले से 22 जनवरी 2015 में की थी। इस योजना के तहत सुकन्या समृद्धि अकाउंट का उद्देश्य बेटियों के भविष्य को आर्थिक तौर पर सुरक्षित रखना है। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत जन्म से 10 वर्ष तक की लड़की के माता पिता चाहे उनकी दो बेटिया हो, बच्ची के नाम एक अकांउट खुलवा सकते है। यह अकाउंट दो लड़कियों तक ही मान्य होगा। यह अकाउंट 250 रुपये में खुलवाया जा सकता है और सालाना इस अकाउंट में 1 लाख 50 हजार रुपये तक ही जमा करवाया जा सकता है। यह राशि कैश, चैक व ड्राफ्ट के द्वारा जमा करवाई जा सकती है। इस अकाउंट में जमा राशि का 50 प्रतिशत माता पिता उच्च शिक्षा व विवाह के लिये निकाल सकते है। भारत में कहीं भी किसी भी पोस्ट आॅफिस में बिना किसी फीस के इस अकाउंट का स्थानांतरण किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि अकाउंट का ब्याज 8.5 प्रतिशत भारत सरकार द्वारा तिमाही किया गया है और इसका ब्याज टैक्स फ्री है। उन्होंने बताया कि यह अकाउंट ओपन करवाने के 21 वर्ष बाद मैचोर हो जायेगा और बच्ची के विवाह उपरांत बंद किया जायेगा। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि बच्ची की आर्थिक सुरक्षा के लिये सुकन्या समृद्धि अकाउंट के तहत जिला में 50 पोस्ट आॅफिसों में से कहीं भी अकाउंट खुलवा सकते है।

Police File

DATED 21.12.2018 :

Missing/Abduction

A person resident of Village-Daria, Chandigarh reported that his sister age about 16 years has been missing/abducted from his residence, Village-Daria, Chandigarh since 20.12.2018. A case FIR No. 355, U/S 363 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh.       

A person resident of Village-Hallo Majra, Chandigarh reported that his brother age about 15 years and one another boy (neighbor) age about 15 years have been missing from H.No. 88, Village-Hallomajra, Chandigarh since 18.12.2018. A case FIR No. 443, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh.  

MV Theft

Sh. Amanpreet Singh R/o # 70, phase-1, BDC, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa scooter No. CH-01BR-0332 while parked near Makhan Shah Lubana Bhawan, Sector-30, Chandigarh on 15.12.2018. A case FIR No. 356, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Sh. Kuldeep Singh Rawat R/o # 3376/1, Sector-45/D, Chandigarh  reported that unknown person stolen complainant’s cash Rs. 50,000 and 03 gold mangalsutra, 04 gold rings, 01 gold chain, 03 gold nose rings, 04 pair gold ear tops after breaking locks of his house on 20-12.2018. A case FIR No. 437, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Bank Strike Observed

A total strike was observed on 21/12/2018 by more than 3.20 lacs officers affiliated with All India Bank Officers Confederation (AIBOC).  A massive rally was organized which started from LHO of State Bank of India culminated at Punjab National Bank.  A massive demonstration was held in front of Punjab National Bank at Bank Square Sector-17 , Chandigarh.  More than 1500 officers from various Banks affiliated with AIBOC participated in the rally and demonstration. Slogans were raised against the Government and IBA against the fractured mandate and early and respectful wage revision for the banking fraternity including updation /revision of pension and family pension, introduction of five day week with immediate effect , stop mis- selling of third party products, work life balance of bankers, shift focus on core business and NPA recovery instead of third party products and stop merger of Public Sector Banks .

Speaking on the occasion Com Deepak Sharma (Joint General Secretary of AIBOC) strongly criticized the government and IBA for delay in their wage revision due since November 2017 and demanded immediate full mandate for officers upto scale VII.  15 out of 20 Banks have already given the unconditional mandate and have authorized the IBA to negotiate upto scale VII.  However 5 banks SBI, PNB, BOB, Union Bank of India and the Indian Bank have given the fractured mandate.  Despite majority of the Banks giving unrestricted mandate, the IBA has taken a rigid stand that they will negotitate only upto Scale III, which we are opposing and are being forced to adopt the path of agitation and go on strike.  The IBA is linking the wage revision to the Performance Linked pay based on gross operating profits and return on assets.  The proposal of Performance linked pay given by the IBA has already been outrightly rejected by the United Forum of Bank Unions (UFBU) in the meeting already held with IBA.

Com. Sanjay Sharma , EC member of AIBOC all India and also Convener of UFBU Chandigarh strongly criticized the central government and IBA for not seriously taking up the issues of the Bankers and demanded to settle all these outstanding issuing including mandate, wage revision, five day week, updation/revision of Pension and family pension immediately.  He further stated that we are opposing amalgamation of Banks including RRBs, mis selling of third party products and reduction in existing medical facility for officers and steep increase in Medical Insurance Premium for retirees. The IBA is dilly delaying the wage revision on the pretext of paying capacity of all the Banks.  It is a truth that the gross profits of all the Banks is increasing however due to higher provision for the NPAs the banks are earning losses.   He also highlighted that only a handful of  big corporate are defaulters who are having almost 84% of the total NPAs of all the Banks. 

Speaking on the occasion Com T S Saggu , State Secretary, AIBOC strongly  criticized the governments move of merger /amalgamation of Public Sector Banks and said that on the one side government is issuing licenses to the new small banks and on the other side they are merging the PSBs in the name of weak banks.  He further said that we are not accepting any performance linked pay either be it for specific grades or for everyone.

Sh. Ashok Goyal President AIBOC, Chandigarh also addressed the gathering and reiterated that we will oppose the policy of IBA to divide the officers fraternity tooth and nail.

Com Vipin Beri , Com. Harvinder Singh , Com. Pankaj Sharma, Com. Sachin Kumar, Com. Trighatia, Com Arun Sikka, Com D N Sharma, Com. H S Loona, Com. Balwinder Singh, Com. Nisha and Com. Shivani were also present.

आज का राशिफल

मेष– दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। शत्रुओं से सावधान रहें। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। कार्यों में गति आएगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा।

वृष— भेंट व उपहार की प्राप्ति से मान बढ़ेगा। बेरोजगारी दूर होने के योग हैं। यात्रा लाभदायक रहेगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। जल्दबाजी न करें। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। समय की अनुकूलता का लाभ लें। बड़ा काम करने का मन बनेगा। भाग्य का साथ मिलता रहेगा।

मिथुन— फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। कर्ज लेना पड़ सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। अपेक्षित कार्यों में विलंब होने से तनाव रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। कीमती वस्तुएं गुम हो सकती हैं। जल्दबाजी व लापरवाही न करें। लाभ में कमी रहेगी।

कर्क— रुका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना है। यात्रा लाभदायक रहेगी। आय में वृद्धि होगी। भाइयों का सहयोग आत्मशांति देगा। शत्रु पस्त होंगे। नौकरी में अधिकारी आप पर ध्यान देंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। व्यापार वृद्धि के लिए प्रयास हो सकते हैं। समय अनुकूल है। विवाद को बढ़ावा न दें।

सिंह —कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। व्यापार वृद्धि के लिए योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। लाभ में वृद्धि होगी। मान-सम्मान मिलेगा। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। पारिवारिक चिंता रहेगी। आशंका-कुशंका बने रहेंगे।

कन्या —तीर्थदर्शन सुलभ हो सकते हैं। राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। नौकरी में तनाव रहेगा। कार्यभार बढ़ सकता है। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है। शत्रु सक्रिय रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। प्रमाद न करें।

तुला — शुभ समय है बुद्धि बल से अपने कार्य हल करें |जल्दबाजी न करें। जीवनसाथी से तनाव रह सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी अन्य व्यक्ति के उकसावे में न आएं। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। झंझटों से दूर रहें। निवेश करने का सही समय नहीं है। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं।

वृश्चिक—- प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। वरिष्ठजनों का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। भाग्य अनुकूल है। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी महसूस हो सकती है। घर के वृ‍द्धजनों के स्वास्थ्य पर व्यय होगा। जल्दबाजी न करें। लाभ होगा।

धनु —-संपत्ति के कार्य लाभप्रद रहेंगे। कोई बड़ा कार्य हो सकता है। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाइयों से सहयोग प्राप्त होगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। लापरवाही से कोई भी कार्य न करें। चोट व दुर्घटना का भय है। आशंका-कुशंका रहेगी। विवाद से बचें।

मकर—- रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पठन-पाठन व लेखन आदि में मन लगेगा। पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त हो सकता है। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। मित्रों के साथ मजोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। झंझटों से दूर बनाए रखें।

कुंभ —दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी अपरिचित पर अतिविश्वास हानि का कारण बनेगा। जोखिम …

dustbin free? yes, it is!

Purnoor

चण्डीगढ़ और पंचकूला स्मार्ट सिटीज़ की दौड़ में जहां अपना अहम मुकाम बनाना चाहते है वहीं शहर के बाहरी हिस्सों ख़ास तौर पर उन इलाकों जो क़ि हाइवे से दूर हैं के साथ बिल्कुल सौतेला रवैया इख्तयार करते हैं। इसका उदाहरण आप इस वीडियो में देख सकते है।
पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जाती यह पक्की सड़क है जिसे स्थानीय लोगों ने डम्पिंग ग्राउंड का रूप दे दिया है।
डस्टबिन फ्री सिटी का दावा यहाँ बिल्कुल खोखला नज़र आ रहा है।

जीरकपुर में देहव्यापार के रेकेट का पर्दाफाश

जीरकपुर बिग ब्रेकिंग जीरकपुर के पड़ते बलटाना में होटल नाइन सिटी में सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश गुप्त सूचना के आधार पर जीरकपुर और बलटाना पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन करके सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश 8 लड़कियों और 3 लड़कों को किया गिरफ्तार कल किया जाएगा डेराबस्सी कोर्ट में पेश