हिसार: स्वाइन फ्लू पर सांसद दुष्यंत गम्भीर, विभाग से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर तीन दिन में मांगी रिपोर्ट।

दवाओं और उपकरणों के लिए सांसद निधि से फंड देने की की पेशकश।

हिसार, 29 दिसम्बर
स्वाइन फ्लू के शहर में लगातार बढ़ते जा रहे मामलों को हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने गम्भीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी मांगी है। सांसद चौटाला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखे पत्र के माध्यम से स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ने के कारणों के साथ साथ अब तक इससे हुई मौतों और मरीज़ों की संख्या और इसके रोकथाम के लिये विभाग की तरफ से क्या क्या इंतजाम किए गए है। सांसद ने पत्र के संदर्भ में सम्बंधित विभाग से आगामी तीन दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश दिये है। इसके साथ यह भी जानकारी देने के निर्देश दिए है कि कंही इस मामले में विभाग की लापरवाही तो नही है, और इस जानलेवा बीमारी के रोकथाम के लिये सामान्य हस्पताल में विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में दवाएं और उपकरण भी है या नही।
सांसद चौटाला ने अपनी तरफ से पहल करते हुए स्वास्थ्य विभाग को लिखा है कि अगर इस बीमारी से निपटने के लिये विभाग को दवाएं और उपकरण खरीदने के लिये बजट की जरूरत है तो उन्हें इस सम्बंध मे अवगत करवाये, वे स्वंय सांसद निधि कोष से इसके लिए बजट जारी कर देंगे।
इसके साथ साथ युवा सांसद ने विभाग को निर्देश जारी किए है कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी कॉलेजों और स्कूलों में जाकर इस बीमारी के लक्षण बताने के साथ इसके फैलने के कारण और उपचार के बारे में सब को जागृत करें।

खट्टर सरकार की तानाशाही नहीं चलने देगी आप : योगेश्वर शर्मा

आप कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी ने एमरजेंसी की याद ताजा कर दी तुरंत रिहाई न की गई तो होगा संघर्ष

आप के बनते जनाधान एवं हरियाणा की ओर बढ़ते कदमों से बौखला गई है भाजपा की सरकार

पंचकूला,29 दिसंबर:

आम आदमी पार्टी ने  हरियाणा में भर में अपने विभिन्न नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बीती रात हुई गिरफ्तारी पर कड़ा एतराज जताया है। पार्टी ने इसे एक अहम मुद्दा बनाते हुए खट्टर सरकार पर तीखा हमला किया है। पार्टी का कहना है कि यह हरियाणा की भाजपा सरकार की कैसी तानाशाही है कि खट्टर साहिब को पंजाबियों का मुख्यमंत्री कहने पर कल देर रात 70 युवाओं को गिरफ्तार कर लिया गया?

आज यहां जारी एक ब्यान में आप के अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष व जिला पंचकूला के प्रधान योगेश्वर शर्मा ने कहा कि हरियाणा में जिस तरह रात में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया, उससे भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदम व बढ़ते ग्राफ से भाजपा सरकार पूरी तरह से बौखला गई है और उसकी बेचैनी सामने आ रही है। जिसके चलते वह तानाशाही रुख अख्तियार किये हुए है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैले एक संदेश के आधार पर पूरे हरियाणा में जगह-जगह गिरफ्तारी करना आपातकाल की याद दिलाती है।

योगेश्वर शर्मा ने कहा कि हरियाणा में पहले हुड्डा और चौटाला जाट-जाट  किया करते थे। इस जातिवादी राजनीति से त्रस्त होकर सभी समाज के लोगों ने भाजपा की सरकार बनवाई थी। मगर अब भाजपा वाले भी इसी राह पर चल पड़े हैं और वे भी यही सब करके हरियाणा को बर्बादी की तरफ ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से नगर निगम के चुनावों में अखबारों में बकायदा विज्ञापन दिया गया था कि 52 साल में मिला हरियाणा को पहला पंजाबी मुख्यमंत्री,अगर आज गलती की तो 60 साल में फिर मौका नहीं मिलेगा।

आप के अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष व जिला पंचकूला के प्रधान योगेश्वर शर्मा ने कहा, कि वह खट्टर साहब से यह पूछना चाहते हैं कि अगर आप सिर्फ पंजाबी समाज के मुख्यमंत्री बन गये हैं तो भाजपा को वोट देने वाले ब्राह्मण, बनिया, यादव, गुर्जर, सैनी,दलित समाज के लोग अपनी समस्याओं को लेकर किसके दरवाजे पर जाएं। उन्होंने कहा कि खट्टर साहब और भाजपा को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए। हरियाणा के लोग अब जाति-धर्म कीराजनीति बर्दाश्त नहीं करेंगे। शर्मा ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद में भी हमारे राष्ट्रीय संयोजकअरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं की इस तरह गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि ये अघोषित तानाशाही बंद की जाए। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाईकी जाए।

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए योगेश्वर शर्मा ने कहा, बीती रात आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों पर देर रात पुलिस पहुंची।  उन्होंने कहा कि 10 – 10 पुलिस वाले एके-47 लेकर रात डेढ़ बजे पहुंचे। हमारे कार्यकर्ताओं को उनके  घरों से उठाया गया। हमारे सैकड़ों  कार्यकर्ताओं के फोन नहीं मिल रहे। कुछ कार्यकर्ताओं का जब हमें पता किया तो उनके परजिनों ने बताया कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके ले गयी है। उन्होंने इन आप कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की तुरंत रिहाई किये जाने की मांग करते हुए कहा है कि सरकार अपना यह एमरजेंसी वाला फैसला वापिस ले अन्यथा आम आदमी पार्टी इसके लेकर संघर्ष करेगी और भाजपा को आमजन में बेनकाब करेगी। 

विधायक लतिका शर्मा ने स्वस्थ्य भारत यात्रा का काल्का में स्वागत किया

पंचकूला, 29 दिसम्बर:

कालका की विधायिका श्रीमति लतिका शर्मा ने ईट राईट इंडिया-मिशन के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए सम्पूर्ण भारत साईकिल यात्रा व पोषण अभियान का कालका में पंहुचने पर स्वागत किया। इस मौके पर श्रीमति लतिका शर्मा ने कहा कि भारत सरकार ने गत 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस के मौके पर इस यात्रा का शुभारंभ किया था। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण भारत साईकिल यात्रा व पोषण अभियान पंजाब चण्डीगढ से होते हुए जिला पंचकूला में 28 दिसंबर को पहुंची थी और 29 दिसंबर को कालका पहुंची है।उन्होंने बताया कि इस साईकल यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को साफ सुथरा भोजन करने की दिशा में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हम अपने स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान नहीं देते और भोजन के मौलिक तत्वों की जानकारी के बिना ही उसका सेवन करते है, जो कि हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने बताया कि गांधी चैक कालका में लोगों को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य पदार्थो की गुणवता बनाए रखने की जानकारी दी गई। इसके साथ साथ मोबाईल फुड वेन लैबोरेटरी में खाद्य पदार्थो की जांच भी की गई। इसी दिन सब्जी मण्डी कालका में सभी खाद्य निर्माताओं व खाद्य व्यापारियों के लिए एफएसएसएआई द्वारा एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गई। उन्होंने बताया कि 30 दिसम्बर को सुबह 10 बजे अम्बेडकर भवन से साईकिल यात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा जो कि हिमाचल सीमा नजदीक काली माता मंदिर तक जाएगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा ने इस साईकिल यात्रा के यहां पंहुचने पर भव्य स्वागत किया और उनके ठहरने की उचित व्यवस्था भी की। उन्होंने इस यात्रा के समस्त शैड्यूल के बारे भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा पंजाब से पंचकूला पंहुची है और 30 दिसंबर के बाद यह हिमाचल, उतराखंड व उत्तर प्रदेश व दिल्ली पंहुचेगी।  इस मौके पर श्री सुखविंद्र सिंह व यात्रा में शामिल अन्य युवाओं ने जिला प्रशासन का विशेषतौर पर आभार प्रकट करते हुए कहा  िकइस यात्रा के यहा पंहुचने पर भव्य स्वागत किया गया।उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य साफ सुथरा भोजन खाने से पूर्व उसे चैक करना चाहिए के बारे में लोगों को जागरुक करना है। उन्होंने बताया कि हमें स्वास्थ्य लाभ लेने के लिये नमक, तेल व चीनी का कम से कम प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ साथ दूषित भोजन खाने से हमें कईप्रकार की बीमारियां जिनमें विशेषकर शुगर, बीपी, केंसर, किडनी फेल होना आदि जल्दी लग जाती है।

स्कूलों के सुरक्षा नियमकों की जांच की गयी

पंचकूला, 29 दिसंबर:

            उपायुक्त श्री मुकुल कुमार के दिशानिर्देशा अनुसार स्कूल सेफटी रेवुलेशन कमेटी के सदस्यों ने विशेष अभियान चलाकर सैक्टर-1 स्थित जनेन्द्रा पब्लिक स्कूल व सैक्टर-11 स्थित चमन लाल डी0ए0वी0 स्कूल की बसों की चैकिंग की गई।

                चैकिंग अभियान के तहत बसों में सुरक्षा की दृष्टि से सभी सुरक्षा उपायांे को चैक किया गया। इसके साथ- साथ टीम ने बस चालकों को पूर्ण दस्तावेजों, सुरक्षा उपकरणों व प्राथमिक चिकित्सा सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि इनकी कमी पाए जाने पर बस के चालान से बच सके। इसके साथ- साथ सर्दी के मौसम में धुुंध पड़ने पर बसों को धीमी गति पर चलाने के बारे में भी जागरूक किया गया। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके साथ- साथ बसों पर रिफलेक्टर लगाने की दिशा में भी निर्देश दिए गए। उक्त कमेटी के चेयरमैन उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री पंकज सेतिया को नियुक्त किया गया है। जो समय-समय पर कमेटी द्वारा की गई गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा सुनिश्चित करेंगे। इस कमेटी में रायपुररानी के तहसीलदार पुष्यदीप शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी, पिंजौर अजीत सिंह चुघ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर -6 के अंग्रेजी के प्रवक्ता सुभाष शर्मा, न्यू इंडिया स्कूल के निदेशक कुसुम कुमार गुप्ता, समाजसेवी व जिला सड़क सुरक्षा संगठन के प्रधान सुभाष कपूर व सेंट टेरेसा की प्राचार्या व पीटीए भारत भूषण बंसल शामिल है। 

केरम प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया

पंचकूला,  29 दिसम्बर युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति हैए यदि उन्हें प्रारंभिक जीवन से अच्छी शिक्षा एवं संस्कार मिलें तो वे आगे चलकर देश के अच्छे नागरिक बनकर एक आदर्श समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यह बात हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर .14 में हरियाणा कैरम एसोसिएशन द्वारा प्रदेशस्तरीय तीन दिवसीय कैरम प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण के अवसर पर बोलते हुए कही। उन्होंने ऐसासिएशन के अध्यक्ष अत्तिरिक्त मुख्य सचिव यगृहद्ध हरियाणा एवं हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डॉ एस॰एस॰प्रसाद की सराहना करते हुए कहा  कि वे गत 26 वर्षों से एसोसिएशन की गतिविधियों को बेहतरीन ढंग से संचालित कर रहे हैं और उनके मार्गदर्शन के चलते हरियाणा प्रदेश ने कैरम खेल में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हरियाणा सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में बेहतर पारदर्शी व्यवस्था की सराहना की थी कि हरियाणा ने इस विभाग में सर्वोच्च सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसका श्रेय डाॅ एस॰एस॰प्रसाद को जाता है क्योंकि उस समय डाॅ प्रसाद खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव थे। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में कैरम खेलों में देश ने पांच बार गोल्ड मैडल भी प्राप्त किए हैं।

           उन्होंने कहा कि कैरम एक ऐसा खेल है,जिससे न केवल बौद्दिक विकास होता हैए वहीं यह खेल विद्यार्थी की गणित के ज्योमैट्री व् विज्ञान के विषय में रूचि बढ़ाने में सहायक होता है। खिलाडियों को अनुशासन को जीवन में अपनाना चाहिये। मेहनत व आत्मविश्वास के द्वारा ही हर व्यक्ति जीवन के लक्ष्य को प्राप्त  कर सकता है।

          उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की बेटीयां भी शिक्षा के साथ. साथ खेलों में बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं और इस तीन दिवसीय कैरम प्रतियोगिता में भी बेटियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित महिला दो परिवारों को शिक्षित करती है। उन्होंने इस मौके पर एसोसिएशन को 2 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा भी की।                    इस मौके पर हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डॉ एस॰एस॰प्रसाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 17 जिलों से 300 खिलाडियों ने भाग लिया।उन्होंने कहा कि इस प्रत्रियोगिता में कुछ लोग जीते हैं और कुछ विजयी नहीं हुएए लेकिन सफलता उनके ही कदम चूमती है जो अपनी हार से प्रेरित होकर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा की हार.जीत जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैए हार को हमेशा सफलता के रूप में ही लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कैरम के खिलाड़ी हर वर्ष दिसंबर मास का इंतजार करते हैं ताकि कैरम की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जोहर दिखाने का मौका मिल पाएं।

          इस अवसर पर जिला पुलिस आयुक्त कमलदीप गोयल ने कहा कि तीन एस स्पीड, स्टैमिना और स्ट्रैंथ पर बल देते हुए कहा की कैरम एक मानसिक एकाग्रता को बढ़ाने वाला खेल है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हारने वालों को अपना मनोबल नहीं गिराना चाहिए और निरंतर प्रयास करके जीत की ओर अग्रसर होना चाहिए।        

हरियाणा कैरम एसोसिएशन के महासचिव व कैरम के खेल में अंतरराष्ट्रीय इंपायर एस0के0शर्मा ने कहा कि हरियाणा कैरम एसोसिएशन का गठन 1992 में तत्कालीन फरीदाबाद के उपायुक्त एस0एस0प्रसाद की अगुवाई में किया गया था। उनके संरक्षण में 25 दिसंबर को यह एसोसिएशन 25 वर्ष पूरे कर लेगी। उन्होंने बताया कि भारतीय कैरम फैडरेशन का गठन 6 मार्च 1956 में एवंम् हरियाणा कैरम फैडरेशन का गठन 1984 में किया गया था। डाॅ॰ प्रसाद के नेतृत्व में 2012 श्रीलंका में 2012 भारत वल्र्ड चैंपियन बना। तत्पश्चात् 2014 में मालदीव में कई गोल्ड मैडल जीत कर विजय पताका फहराई थी। उन्होंने बताया कि 25 वर्ष के छोटे से सफर में प्रदेश को कैरम की सब.जूनियर नैशनल चैंपियनशिप कराने का भी मौका मिला है। उन्होंने बताया कि कुछ माता .पिता को यह भ्रांति है कि कैरम खेलने वाले खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिलती हैए जबकि अब तक लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। हरियाणा में भी इसे हरियाणा खेल नीति में जगह मिले इसके लिए एसोसिएशन प्रयासरत हैए जिसके जल्द ही बेहतर परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कई पब्लिक सैक्टर अंडरटेंिकंग में स्काॅलरशिप का भी प्रावधान है। इस अवसर पर हरियाणा कैरम एसोसिएशन के आयोजन सचिव नरेश शर्मा ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोजए अत्तिरिक्त मुख्य सचिव यगृहद्ध हरियाणा एवं हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डॉ एस0एस0प्रसाद व कैरम एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियोंए एसोसिएशन के जिला सचिवों एवं खिलाड़ियों के 26वीं कैरम प्रतियोगिता में पहुंचने पर हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत किया। परिणाम:  हरियाणा कैरम एसोसिएशन द्वारा करवाई गई राज्यस्तरीय कैरम प्रतियोगता के विजेता खिलाड़ियों को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोजए अत्तिरिक्त मुख्य सचिव यगृहद्ध हरियाणा एवं हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डॉ एस॰एस॰प्रसाद ने पुरस्कार देकर सम्मनित किया। अंडर.12 कैडेट लड़कों के मुकाबलों में फरीदाबाद के युवराज व विवेक व रेवाड़ी के रूपेश राॅय ने क्रमशः प्रथमए द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर .12 कैडेट  लड़कियों के मुकाबले में सिरसा की चंचल ठाकुर ने प्रथमए भिवानी की मनीक्षका ने दूसरा व रेवाड़ी की प्राप्ति ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर .14 सब.जूनियर लड़कियों के मुकाबले में रेवाड़ी की ईशा गुप्ता ने पहले पंचकूला की अन्नया ने दूसरा व भिवानी की हिमानी तीसरे स्थान पर रही। अंडर .14 सब.जूनियर लड़कों के मुकाबले में झज्जर के अक्षय पंचाल ने प्रथमए फरीदाबाद के पारस व तनिष्क ने क्रमशः दूसरा व तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। अंडर .18 जूनियर गर्ल्ज़ मुकाबले में फरीदाबाद की इशिकाए गुरनीश ने क्रमशः पहला व दूसरा एवं भिवानी की निशा ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर लड़कों के अंडर .18 के मुकाबलों में फरीदाबाद के अंशुल रावत व जेयंत ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान एवं पलवल के कृष्णा ने तीसरा स्थान अर्जित किया। महिला एकल मुकाबले में फरीदाबाद की नंदिनी व अदिति ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय व अंबाला की रजनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुरूष एकल में फरीदाबाद का दबदबा रहा। पुरूष एकल फरीदाबाद के महेन्द्र शर्माए मोहित शर्मा व आन्नद प्रकाश ने प्रथमए द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला टीम में फरीदाबाद ने प्रथम अंबाला ने द्वितीय व भिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष टीम में भी पहला स्थान फरीदाबाद नेए द्वितीय स्थान अंबाला व तृतीय स्थान हिसार ने प्राप्त किया। 

EVE friendly security measures for new year eve

A meeting to discuss on the points in connection with the forthcoming New Year Celebrations was convened at Conference Hall of PHQ, Sector-9, Chandigarh under the chairmanship of Ms. Nilambari Jagadale, IPS, Senior Superintendent of Police and the same was attended by the Manager, Organizers & owners of the all prominent hotels, clubs, Restaurants, Malls etc. and Police Officers/Officials. The members from different establishments have attended the meeting. During the meeting, all the organizers were apprised regarding the arrangements to be made and security measures/precautions to be taken by them at and around their Hotels/Clubs/Restaurants on 31.12.2018. 

Guidelines:-

  • Emphasis was laid on NO drunken driving. The Managers were informed that the strict nakas would be put across to check drunken driving and they were encouraged to advise the customers not to indulge in any illegal activities. Also it was advised that they should assist the customers in ensuring safe driving. Adequate arrangements be made in this regard, which may include prior arrangement of Cab/Taxis, at least one sober companion and at last police help by dialing No. 100. 
  • If any female needs help, Restaurants, Bars, Pubs etc., owners/managers are directed to call 100/1091 for Chandigarh police pick and drop facility. 
  • During the meeting, owners/managers of Hotels, Restaurants, Bars, Pubs etc., have been directed to take identities of customers to ensure safety measures. 
  • lt was strongly affirmed by SSP/Chd that no sale of liquor to a person below the age of 25 years should be allowed. In this regard, owners were directed to install/display sign board at a visible point on the entry of their establishment.
  • Timing of functions should be strictly maintained as permitted by the Office of District Magistrate, U.T, Chandigarh.
  • In case the programme is organized in the open ground, the venue of the function should be properly barricaded, well lit and sound limit and timing should be adhered to. 
  • It was told to all that safety of a woman is of top priority. The owners of the establishments were advised to make arrangements for the safe passage and dispersal of guests especially woman, apart from the arrangement made by the police. 
  • CCTV cameras are mandatory to be installed at venue, entry/exit points and parking areas of the venue. A cameraman for video-grapy should be available in all the venues for proper coverage of the programme.
  • If any celebrity/VIP visits/comes to attend the function, the owners/managers of establishments/hotel/restaurant etc. will inform the concerned DSPs as well as SHOs and Police Stations.
  • It was directed by the SSP/Chd the SHO’s would ensure in their respective jurisdiction that the wine shop/Ahatas will be closed timely as per the legal guidelines. A citizen can take help of local police by informing them if he/she finds non-compliance of this rule/Guideline.  
  • All concerned officers including SDPOs, SHOs and I/C PPs were directed to liaise with the establishments/ hotels/ restaurants/ pubs, take stock of the actual situation and ensure the compliance of all advisories issues which are required for the safety and security of the citizens and ensure that all the arrangement done in this regard i.e. installation of CCTV cameras, lighting system at the entry and exit points, parking area are in proper place.
  • The owners were advised to employ additional staff to assist them in smooth occurrence of the year end event, which may include female bouncers, private security guards, ushers at the parking area etc
  • Organizers to deploy Security Guards, Bouncers and lady Bouncers at the venue of party and they will be briefed not to manhandle anybody or take law in their hands. Persons creating nuisance will be apprehended and handed over to the police deployed nearby the event.  
  • All organizers to ensure that no person is allowed to carry any type of weapon inside the venue. 
  • Proper placement of Fire fighting / fire extinguisher equipments at and around the venue.

Police File

DATED 29.12.2018:

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place. Later he bailed out. 

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Accident

A case FIR No. 361, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the statement of Ravi Parcha R/o # 2683/1, Sector-49, Chandigarh, who alleged that unknown Car sped away after hitting to complainant’s brother activa No. CH-01BK-8626 at Dhanas Jungle road, Chandigarh on 28.12.2018. Complainant’s brother namely Amit Parcha got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 339, U/S 279, 337, 427 added 304-A IPC has been registered in PS-19, Chandigarh against Vikram Singh R/o # 72, Phase-6, Distt.-Mohali, Punjab driver of Baleno car No. CH-01BJ-0072 which was over turn near Sector-19/27 Dividing road on 28.12.2018. The passenger in car namely Prathamvir Singh R/o # 3535, Sector-71, Distt.-Mohali, Punjab got injured and admitted in PGI, Chandigarh where doctor declared him brought dead. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 385, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the statement of Trilok Jain R/o # 1546, Sector-7/C, Chandigarh, who alleged that driver of Maruti-800 car No. CH-01Y-1347 namely Arvind Bal Gupta R/o # 1, NITTR, Sector-26, Chandigarh hit to cyclist at inner market, Sector-7, Chandigarh near sports complex on 28.12.2018. Cylist namely Ravi Kumar R/o Village-Kishangarh, Chandigarh got injured and admitted in GH-16, Chandigarh where doctor declared him brought dead.  Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Defacement of Property Act

A case FIR No. 384, U/S 3 (1) Delhi Prevention of Defacement of Public Property Act 2007 has been registered in PS-26, Chandigarh against unknown person who put black paint/color on the sign board of Rajeev Gandhi College Bhawan, Sant Kabir Turn towards Police Line, Sector-26, Chandigarh road on 28.12.2018. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Jagjit Singh R/o # 127, Singha Devi Colony, Village- Naya Gaon, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. PB-10ER-3496 from parking Shastri Market, Sector-22, Chandigarh on 22.12.2018. A case FIR No. 395, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Balkishan Yadav R/o # 50, Village-Raipur Khurd, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s pulsar motor cycle No. CH-01AW-9885 while parked near his residence on night intervening 21/22.12.2018. A case FIR No. 357, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sanjay Kumar Koli R/o # 1765, DMC, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s active scooter No. CH-01BG-8245 while parked near Sabji Mandi, DMC, Chandigarh on 23.12.2018. A case FIR No. 245, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Gurpreet Singh R/o # 2292, Sector-24, Chandigarh reported that unknown person stolen away battery from complainant’s car and one other from neighbor car while parked near his residence on night intervening 27/28-12-2018. A case FIR No. 362, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

 Vinayak Bangiya R/o # 159, Top Floor, Village- Burail, Chandigarh alleged that Rajat Kausal, Aditya Gautam, Chanchal Gautam, Rahul Negi, Hemant and 5/6 unknown persons attacked on complainant at market, Sector-46, Chandigarh on 28.12.2018. A case FIR No. 440, U/S 323, 341, 147, 149, 506 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Complainant’s got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Suraj Bhan R/o # 1102, small flats, village-Dhanas, Chandigarh alleged that Sajan Sharma contacted complainant through OLX for buying his mobile phone. He given a cheque of Rs.13,600/- to complainant but the said cheque was returned unclear by the bank. When complainant contacted alleged person on his mobile number but it was found switched off. A case FIR No. 363, U/S 420 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to murder

A case FIR No. 314, U/S 307 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh on the complaint of a lady resident of NIC, Manimajra, Chandigarh who alleged that a person namely Toukeer Ahmad R/o Village-Kiratpur, Mohalla Ladpura, Distt.-Bijnor, Uttar Pradesh put fire on his wife (complainant’s daughter) at 1st floor # 1042, NIC, Manimajra, Chandigarh on 28.12.2018. The burnt lady admitted in GH-16, Chandigarh. Accused person namely Tokeer Ahmad has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

गाँव बटवाल में संध्या जनसुनवाइ के तहत ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए अधिकारी

प्ंचकूला, 29 दिसंबर

              उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में जिला के अंतर्गत पड़ने वाले गांव बटवाल में स्थित सामुदायिक केन्द्र में संध्या जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त ने गांव बटवाल व आसपास के गांव के लोगों की निजी एवं सामूहिक समस्याएं सुनी। उपायुक्त के समक्ष विभिन्न प्रकार ने 52 समस्याएं रखी और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए।

               इस कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारियों ने उनके विभाग के माध्यम से राज्य सरकार की चलाई जा रही विभिन्न समाज कल्याण की स्कीमों की जानकारी दी। इसके साथ- साथ विभागों द्वारा स्टाॅल भी लगाए गए, यहां पर योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उपायुक्त के समक्ष गांववासियों ने गांव में बच्चों के खेलने का मैदान बनवाने, डिस्पेंसरी खुलवाने की मांग रखी। गांववासियों ने बताया कि उनके खेतों के नजदीक से जो नदी गुजर रही है, उसमें एक कंपनी के मालिक की ओर से नदी के पानी के बहाव को बंद करने के बाबत शिकायत दर्ज की। उन्होंने कहा कि नदी का बहाव रोक देने से पानी उनके खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। पानी के बहाव के रूकने से उन्हें बरसात के समय नदी का पानी गांव में घुसने का डर लगा रहता है। इस समस्या को उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। गांववासियों ने मक्खियों के प्रकोप को लेकर आ रही समस्या के बारे में उपायुक्त को अवगत कराया। वहीं गांव बटवाल की एक लड़की ने ढंडारडू विद्यालय में अध्यापकों की कमी की समस्या रखी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली व राजकीय मिडल स्कूल ढंडारडू में जाने के लिए साईकल मुहईया कराने की मांग रखी। अधिकतर लोगों ने गरीबी रेखा के कार्ड बनवाने के बारे में उपायुक्त से मांग की।

            जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अंतोदय भवन व सरल केन्द्रों पर आधारित डाक्यूमेंटरी फिल्म दिखा कर गांववासियों को सरकार की इस पहल के बारे जागरूक किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा  कि वे अपने बच्चों को विशेषकर लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलवाएं। उन्होंने गांव में साफ- सफाई व कूड़ा करकट का निर्धारित स्थान पर निपटान करने को कहा। उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण ही हम अनेकों बीमारियों से ग्रस्त होते हैं। इस अवसर पर जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल,उपमंडल अधिकारी नागरिक पंकज सेतिया, जिला विकास व पंचायत अधिकारी उत्तम डालिया, जिला शिक्षा अधिकारी एच॰एस॰सैणी, जिला खंड विकास व पंचायत अधिकारी विशाल पराशर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

राहगीरी कार्यक्रम – पंचकुला मांगे more

प्ंाचकूला, 29 दिसंबर:

       जिला प्रशासन  द्वारा सैक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क में राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें व्याखाात कलाकारों व स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों, युवाओं व बुर्जर्गों को मस्ती में झूमने पर मजबूर कर दिया। यही ही नहीं पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता, उपायुक्त मुकुल कुमार, जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त जगपीत ढांडा, उपमंडल अधिकारी नागरिक पंकज सेतिया सही अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों सहित भव्य भीड़ के साथ मौज-मस्ती के साथ नृत्य किया।

               इस अवसर पर  विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने युवाओं से सीधे तौर पर बातचीत करते हुए पूछा  कि इस राहगिरी कार्यक्रम से आपको कैसा महसूस हो रहा है। इस पर उपस्थित सभी युवाओं ने सामूहिक रूप से एक आवाज़ से कहा कि वो बहुत आन्नदित महसूस कर रहे हैं ओर यह कार्यक्रम हर मास होना चाहिए। इस पर विधायक ने उपायुक्त को कहा  कि वे हर मास राहगिरी कार्यक्रम आयोजित करने का पुरजोर प्रयास करें । जिससे कि शहरवासी इस कार्यक्रम का पूर्ण तौर पर लुत्फ उठा सकें। इस मौक पर उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य पंचकूला जिलावासियों को तनाव मुक्त करना है। उन्होेंने यह भी कहा कि प्रशासन द्वारा यह कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित करवाया जाएगा और अगला कार्यक्रम इससे भी भव्य होगा ओर उसमें शहरवासी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।

 राहगिरी कार्यक्रम में शहरवासियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आन्नद लिया। इसके साथ- साथ नई उंमग व ऊर्जा के साथ जहां युवाओं व प्रतिभा कलाकारों ने मंच सांझा किया और बच्चों से लेकर बुजुर्गो व महिलाओं ने विभिन्न खेल स्र्पधाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढचढ कर भाग लिया।कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-19 की पंजाबी की शिक्षिका मोनिला दूहन जोकि वर्तमान में दुर्घटनाग्रस्त हैं और चलने फिरने में असमर्थ है, ने भी बच्चों के साथ मौजमस्ती के साथ नृत्य किया। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-19, सैक्टर-6, सैक्टर-7 व  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-15 के विद्यार्थियों के द्वारा भी अपनी प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ -साथ कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा , पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर पेटिंग बनाई गई। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-19 के विद्यार्थियों द्वारा मिट्टी से बनाए अकृातियां बनाई गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-19 के विद्याथियों ने धागे से बनाई वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई। इसके अलावा सड़क यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए आयोजित पैंटिंग प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने बढचढ कर भाग लिया।  एसीपी विजय देशवाल, जिला सड़क यातायात संगठन के प्रधान सुभाष कपूर, प्रिंसीपल मोहिंद्र सिंह चैहान  सहित जिला के कई अधिकारियों ने राहगिरी कार्यक्रम में भाग लेकर भाग ले रहे युवक युवतियों को प्रोत्साहित किया।

This skill development training programme will be benefiting juvenile offenders, victims of crime: Jayanta Dass

Today, Mega Counseling Session of skill development programme under “Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojna” by Chandigarh Police was completed at Multi-Purpose Hall, Police Lines, Sec-26, Chandigarh in which about 600 male/female participated. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police UT, Chandigarh was the Chief Guest on this occasion. Ms. Nilambari Jagadale, IPS, SSP/UT- Nodal Officer for project, was present at this function. A welcome address was given by Ms. Nilambari Jagadale, IPS, SSP/UT and all participants were made familiar/conversant with skill programme of Govt i.e. “Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojna”. Jayanta Dass, Primero Skills founder gave lecture on youth development. He shared success stories of children in yuva programme of Delhi Police. DGP/UT in official address said “This skill development training programme will be benefiting juvenile offenders, victims of crime, poor youths and youth likely to fall into habit of drugs. Chandigarh Police will stand beside them to get a better place in society and live life peacefully. He requested parents of youths to ensure that they should attend this skill development programme regularly. The youth will also be made aware about traffic rules, bad effects of drugs in their lives under this programme.” W/DGP UT also interacted with the students and gave his guidance to students on this programme. In a lively address, W/DGP urged youth to respect women and not to engage in domestic violence/ molestation/ eve-teasing.

            Thereafter, counseling and interview session of the participants/candidates held accordingly, to choose their course according to their interest and caliber. This programme is for youths who are unemployed and may land in wrong company & crime. This skill development programme of Chandigarh Police for youths has also been approved by skill ministry. Govt. is also providing mudra loan to start own business to trainees once they pass out.

            Chandigarh Police is giving this training free of cost and will also help them to get better placement. Inauguration of this Skill Development Programme will be held soon. Under this skill development program 480 students will be trained under vocational courses in (1) Beauty and wellness (2) General Duty Hospital Assistant (3) Retail Store Assistant (4) Food & Beverage assistance. The classes for this training will be held in Police Station – 34, 26 and Police Post 24.

            This Skill Development Programme will help to reduce unemployment which is being faced by the youths in the modern era. Such type of courses will motivate these unemployed youths to live their life peacefully and will help in creating a better society; it is a community policing initiative to bridge the gap between police and public.