एमएलए हॉस्टल की डिस्पेंसरी में विज की रेड, एप्रन पहने नहीं मिले 2 डॉक्टर और 1 फार्मासिस्ट सस्पेंड

चंडीगढ़:

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज एमएलए होस्टल डिस्पेंसरी, चंडीगढ़ का औचक निरीक्षण किया| इस दौरान 2 डॉक्टर और 1 फार्मासिस्ट(सविता) एप्रन पहने नहीं मिले, जिस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मंत्री विज ने उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया। वहीँ सस्पेंड किए गए डॉक्टरों में एक डाइटिशियन(अपर्णा) और एक फिजियोथैरेपिस्ट(दीपमाला) है।

बता दे कि आज अचानक चंडीगढ़ स्थित एमएलए हॉस्टल की डिस्पेंसरी में विज ने छापेमारी की।जब वह वहां पहुंचे तो ड्यूटी के दौरान चिकित्सकीय स्टाफ ने ऐपरन नहीं डाला हुआ था, जिसके कारण मरीजों एवं अस्पताल स्टाफ में अंतर नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद विज ने स्टाफ को फटकार लगाई और पूछताक्ष की वहीँ इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण तीनों को निलंबित कर दिया गया|

Police File

DATED

27.11.2018

Three arrested for consuming liquor at public place

Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-11, PS-17 & 34, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public place. Later they bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Manpreet Singh R/o Malwa Colony, Bhudsoan Road, Distt.-Patiala, Punjab near Govt. High School, Village-Sarangpur, Chandigarh and recovered 400 gram Opium from his possession. A case FIR No. 291, U/S 18 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa No. HR-01AH-9880 while parked near Khalsa Dry Fruit Shop No.22, Sector-22/D, Chandigarh on 25-11-2018. A case FIR No. 362, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Pankaj R/o # 2245/1, Sector-45/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Swift Car No. HR-43B-6468 while parked at Mela Ground, Sector-34, Chandigarh on 14-11-2018. A case FIR No. 415, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Himanshu Pal Singh R/o # B-2061/D, Block No.26, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bullet Motor Cycle No. RJ-13BS-7002 while parked in the parking of Block No.26, Sector-63, Chandigarh and another bullet Motor Cycle No. CH-46(T)-1066 owned by Vansh Narula R/o # B-2028/D, Block No.22, Sector-63, Chandigarh while parked in the parking of Block No.22, Sector-63, Chandigarh  on 23.11.2018. A case FIR No. 212, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/abducted

A case FIR No. 337, U/S 363 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of a person resident of Village-Daria, Chandigarh who reported that his daughter age about 14 years and one another girl (neighbor) age about 13 years have been missing from their house, Village-Daria, Chandigarh on dated 26.11.2018. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Viney Kumar Garg R/o # 1144, Sector-41/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s purse containing cash Rs. 8,000/- and some documents by pick pocketing at Chhabra Bartan House, Village-Badheri, Sector-41, Chandigarh on 05.11.2018. A case FIR No. 450, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

We know how to give a befitting reply: Punjab CM warns Pak army chief over terror attacks


Vice President M Venkaiah Naidu seconded CM Amarinder Singh saying that the government cannot allow terrorism and let innocents die.

Captain also said,”As a Sikh, I wanted to attend the Pakistan ceremony. But I am also the CM of Punjab.”


Vice President M Venkaiah Naidu and Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Monday laid the foundation stone for the Kartarpur Sahib corridor, which will facilitate easy passage to Sikh pilgrims to the historic Gurdwara Darbar Sahib in Pakistan.

While addressing the gathering, CM Amarinder Singh warned Pakistan Army Chief Qamar Bajwa and said that his government will not allow anyone to enter Punjab and vitiate the atmosphere.

“I am warning you( Pakistan Army Chief Qamar Bajwa), we are also Punjabis, you will not be allowed to enter here and vitiate the atmosphere. We Punjabis know how to give a befitting reply to such forces,” Singh said.

He further questioned Bajwa that “which army teaches to violate ceasefire and kill jawans on the other side”.

“Which army teaches to send people to attack Pathankot and Amritsar? This is cowardness,” Singh added.

Continuing his tirade against the Pakistan army chief, Singh said, “It is my duty to maintain peace in Punjab. But, there are people like Bajwa who want to create disturbances. I will not allow such conspiracies. Bajwa should wake up. Only the Army runs the government in Pakistan.

“The Pakistan PM should control the Army and ISI. We have a bigger army than Pakistan. There is a limit of tolerance. People are telling me on Facebook to go to Pakistan. But I can’t go until there is peace,” he added.

Singh also added that he will not attend the inauguration ceremony of the Kartarpur corridor in Pakistan.

“Stop the attacks on Indian soil. This is why I am not going on to Pakistan despite an invitation from them. As a Sikh, I wanted to attend the Pakistan ceremony. But I am also the CM of Punjab,” he said.

Vice President M Venkaiah Naidu seconded Singh saying that the government cannot allow terrorism and let innocents die.

The decision to build the passage — from Dera Baba Nanak in Gurdaspur district to the International Border — was taken by the Union Cabinet on November 22.

Kartarpur is located in Shakargarh in Narowal district of Pakistan’s Punjab. Guru Nanak Dev, the founder of Sikhism, had spent more than 18 years of his life there.

The Kartarpur Sahib Gurdwara is located on the banks of the Ravi river, about three-four km from the border in Pakistan.

Three people were killed and 20 injured when two motorcycle-borne men threw a grenade at the Nirankari Bhawan in Adliwal village in Rajasansi area, about 15 km from Amritsar, on November 18.

Amarinder Singh had accused the Pakistani Intelligence Agency ISI for the attack on Nirankari Bhawan in Amritsar saying the incident was a “pure case of terrorism”.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सुनील अरोड़ा को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया


2 दिसम्बर को ओ पी रावत से कार्यभार संभालेंगे


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सुनील अरोड़ा को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है. अरोड़ा 2 दिसंबर को ओपी रावत से पदभार संभालेंगे. सुनील अरोड़ा एक पूर्व नौकरशाह हैं. उन्हें पिछले साल सितंबर में इलेक्शन बॉडी में नियुक्त किया गया था. इसके पहले 62 वर्षीय अरोड़ा, सूचना विकास और उद्यमिता मंत्रालय, और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में सचिव रहे थे.

अरोड़ा राजस्थान कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. अरोड़ा ने वित्त, वस्त्र और योजना आयोग जैसे मंत्रालयों और विभागों में काम किया है.

उन्होंने 1999-2002 के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय में ज्वाइंट सेकरेट्री और इंडियन एयरलाइंस में सीएमडी के तौर पर पांच साल (दो साल अतिरिक्त प्रभार और तीन साल पूर्ण प्रभार) कार्य किया है.

अरोड़ा वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की जगह लेंगे. रावत ने ईवीएम में किसी भी तरह की अनियमिता की जांच के लिए वीवीपैट मशीनों के व्यापक उपयोग के लिए आवाज उठाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके साथ ही उन्होंने फेक न्यूज के खतरों और चुनावी प्रक्रियाओं पर प्रतिकूल प्रभाव को भी रेखांकित किया है. इसके साथ ही केंद्रीय और राज्य स्तर पर एक साथ चुनाव कराना एक उचित कानूनी ढांचे के बिना लगभग असंभव हैं इस बात को भी बार बार दोहराते रहे हैं.

यह कारीडोर दोनों देशों के नागरिकों को साझी विरासत से जोड़ेगा – उपराष्ट्रपति एम• वेंकैया नायडु

गुरदासपुर, 26 नवम्बर
चंड़ीगढ़,(कमल कलसी,एस के जैन) वॉयस ऑफ़ पंजाब( पाकिस्तान) की ओर से जारी किए गये एक वीडियो में डेरा बाबा नानक साहिब- करतारपुर कारीडोर के बारे में बताया गया कि वहाँ सड़क बनाने का काम शुरू हो चुका है,

भारत पाक संबंधों में एक नये अध्याय की शुरूआत करते हुए उपराष्ट्रपति एम• वेंकैया नायडु ने सोमवार को गुरु नानक देव जी की 550वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में डेरा बाबा नानक के मान गांव में करतारपुर कारीडोर की आधारशिला रखी। यह कारीडोर सिख श्रद्धालुओं के लिए पाकिस्तान में करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब तक की तीर्थयात्रा को सुगम बनायेगा। आशा है कि इस प्रकार के संपर्कों से दोनों देशों के मध्य तनाव कम करने में सहायता मिलेगी।

आधारशिला रखते हुए, उपराष्ट्रपति ने इसे एक ऐतिहासिक अवसर बताया। उन्होंने बताया ‘यह हमारी पुरानी मांग रही है कि सिख बहनों और भाइयों की करतारपुर तक की तीर्थयात्रा को सुगम बनाया जाये।’ उन्होंने कहा इस मांग पर दो दशक पहले विमर्श हुआ था और आज यह स्वप्न पूर्ण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आज का दिन सचमुच हमारी भावी नियति का निर्धारण करेगा और बदलाव की नयी राह दिखायेगा। इस कारीडोर को पाकिस्तानी भाग में भी विकसित करने की भारत की मांग को स्वीकार किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि ‘यह कारीडोर हमें पूज्यनीय गुरु और उस स्थान से जोड़ेगा जहां उन्होंने जीवन के अंतिम 18 वर्ष व्यतीत किये।’ पूज्यनीय गुरु नानक देव जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि ‘वे संत, विद्वान, कवि, पथ-प्रदर्शक तथा क्रांतिकारी विचारक थे जिन्होंने पिछले पांच शताब्दियों से अधिक समय से मानवता के उत्कर्ष को प्रकाशित किया है।’

इस कारीडोर को दोनों देशों के नागरिकों और उनकी साझा संस्कृति के बीच एक महत्वपूर्ण पुल मानते हुए, उपराष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की कि यह कारीडोर दोनों देशों के नागरिकों और उनकी सांझी विरासत के बीच नयी संभावनाओं के नये द्वार खोलेगा और नागरिकों को प्रेम, भाईचारे और साझी आध्यात्मिक विरासत के अदृश्य धागे से जोड़गा। उन्होंने कहा ‘यह कारीडोर शांति, सौहार्द और मानवता की पवित्र पीठ का मार्ग है, यह उस सार्वभौमिक दर्शन का मार्ग है जो अखिल विश्व को एक परिवार मानता है, यह मानव सेवा के उदार आदर्श का मार्ग है।’

श्री नायडु ने कहा कि ‘भारतीय परंपरा में सदियों से वसुधैव कुटुम्बकम की परिकल्पना को अपने विश्वदर्शन में अंगीकार किया गया है और आज का यह अवसर इस विश्वास को और दृढ़ करता है।’

पूज्यनीय गुरु नानक देव जी की 550वीं जन्म जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई पहलों की सराहना करते हुए, श्री नायडु ने कहा कि गुरु नानक देव जी का दर्शन कालातीत है। वह आज कहीं अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने हर्ष व्यक्त किया कि इस कारीडोर का निर्माण टीम इंडिया के रूप में केन्द्र और राज्य सरकारों के साझा सम्मिलित प्रयासों से हो रहा है।

हाल में बढती आतकंवादी घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा आतंकवाद वैश्विक समस्या है और इसके विरूद्ध विश्व समुदाय के साझा प्रयासों की आवश्यकता है। हमे सम्मिलित रूप से एक न्यायपूर्ण और उत्तरदायी विश्व व्यवस्था के लिए प्रयास करना चाहिए जिससे अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के विरूद्ध संयुक्त राष्ट्र की व्यापक संधि पर शीघ्र अंतिम निर्णय हो सके। हम आतंकवाद के इस अंधकार को और अधिक मानवता के विकास का मार्ग अवरूद्ध करने नहीं दे सकते।

उपराष्ट्रपति ने ज़ोर दे कर कहा कि भारत अपने पड़ोसियों सहित सभी देशों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है। उन्होंने कहा कि अतांकवादियों द्वारा मासूम लोगों की अकारण हत्या की कड़े शब्दों में भर्त्सना होनी चाहिए।

उन्होंने कहा ये क्षेत्र अशिक्षा, लैंगिक भेदभाव जैसी कुरीतियों से जूझ रहा है, जिनके विरुद्ध युद्ध स्तर पर निपटने की आवश्यकता है। इस क्षेत्र के लोग शांति और विकास की आकांक्षा रखते हैं और इस दिशा में साझे प्रयास किए जाने चाहिए।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, हरसिमरत कौर, हरदीप सिंह पुरी विजय सांपला तथा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

सरदार जी की बहदुरी से करर लौटने से बची

फोटो और ख़बर: कपिल नागपाल

पंचकूला बिग ब्रेकिंग पंचकूला के सेक्टर 8 में जिम करने आये अपर्णा नामक युवती से गन पॉइंट पर कार लूटने से बची। एक नाकाबपोश युवक ने गन पॉइंट पर कार लूटने की कोशिश। एक सरदार जी को बहादुरी से कार लुटने से बची।

 

फोटो: कपिल नागपाल

 

कांग्रेस की स्थिति ऐसी कि ‘माया मिली न राम’: नक़वी


नकवी ने कहा, मोदी सरकार ने पहले दिन से ही गांव, गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखकर काम किया है


केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘कमरे में टोपी और सड़क पर तिलक, एक तरफ धर्म निरपेक्षता का चोला और दूसरी तरफ सांप्रदायिकता का झोला, ये कांग्रेस जैसी ग्रांड ओल्ड पार्टी की ब्रांड न्यू पहचान बनी हुई है.’

नकवी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ‘स्थिति ये है कि न माया मिली और न राम.’ पीएम मोदी पर निशाना साधने वाले नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए नकवी ने कहा, ‘जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस के नेता कर रहे हैं, उससे उनकी मानसिक स्थिति पता लगती है.’

नकवी ने कहा, ‘मोदी सरकार ने पहले दिन से ही गांव, गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखकर काम किया है जिससे देश का विकास हो. इसके अलावा बीते साढ़े चार सालों में 32 करोड़ 80 लाख बैंक खाते खोले गए हैं.’

केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए नकवी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर हिस्से को मिला है. हम भारत को विश्व गुरू बनाने के रास्ते पर आगे ले जा रहे हैं. समावेशी-सर्वस्पर्शी विकास भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रनीति है.


Room me topi, aur road pe tilak. Ek taraf dharm nirpekshata ka chola aur dusri taraf sampradayikta ka jhola- ye Congress jo grand old party hai uski brand new pehchan bani hui hai. Stithi ye hai ki na maya mili na Ram: Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi

CBI got nod to sue, Chidambram got bail extended till 18 Dec


Besides Mr. Chidambaram, sanction is required for the prosection of five public servants.


The sanction required to prosecute former Union Minister P. Chidambaram in the Aircel-Maxis case has been obtained from the authorities concerned, the CBI told a court on November 26.

The court, which further extended the protection from arrest to Mr. Chidambaram and his son Karti till December 18, also granted three weeks to the agency to get sanction against some other people who are accused in the case.

Special Judge O. P. Saini posted the next date of hearing on December 18. There are 18 accused in the case. Besides Mr. Chidambaram, sanction is required for the prosecution of five public servants.

Solicitor General Tushar Mehta submitted on behalf of the CBI that “the competent authority in the central government has accorded sanction for prosecution of accused P. Chidambaram under section 197 of CrPC and section 19 of Prevention of Corruption Act.”

“Sanction for prosecution in respect of remaining accused public servants [five] are still awaited,” he said, seeking two more weeks to get the nod.

The CBI said that court’s refusal to grant more time to obtain the sanction for other accused “in a matter pertaining to such a serious offences, may frustrate the cause of justice“.

It further said, “In view of the facts and circumstances stated above, it is most humbly and respectfully prayed that the prosecution sanction received from the competent authority in the central government in respect of accused P. Chidambaram may kindly be taken on record and a further time may be given to file sanction for prosecution in respect of remaining accused public servants.”

Custodial interrogation required

On behalf of the Enforcement Directorate (ED) in a related money laundering case, Mr. Mehta orally told the court that the accused “misled the agency and made false statement. He suppressed information about the bank accounts in other countries and the money received from various sources.”

“Custodial interrogation is required since various new materials have surfaced after filing of the charge sheet,” the ED, also represented by special public prosecutors N.K. Matta and Nitesh Rana, said.

Senior advocate Kapil Sibal, appearing for Mr. Chidambaram, requested the court to extend the protection of the former Union Minister, as well as his son and co-accused Mr. Karti in the both the cases filed by the CBI as well the ED. The father-son duo recently denied the allegations of both the agencies that they were evasive and non-cooperative during the probe in the case, and said the allegations against them were “unsubstantiated” and there was no need of their custodial interrogation.

The submissions were made in their rejoinder, filed by advocates P.K. Dubey and Arshdeep Singh, in response to the replies of the probe agencies. The CBI and ED, in their replies to the anticipatory bail pleas of Chidambarams, had alleged that they were not cooperating in the investigations.

Mr. Chidambaram filed his anticipatory bail application in May this year. His protection from arrest has been extended from time to time. The agencies have sought the custodial interrogation of both the accused, saying they have not been cooperating and, therefore, making it difficult to complete the investigation in a time-bound manner as directed by the Supreme Court.

The senior Congress leader and his son have come under the scanner of investigating agencies in the ₹3,500-crore Aircel-Maxis deal and the INX Media case involving ₹305 crore.

In its charge sheet filed earlier in the case against former telecom minister Dayanidhi Maran, his brother Kalanithi Maran and others, the CBI alleged that Mr. Chidambaram granted FIPB (Foreign Investment Promotion Board) approval in March 2006 to Mauritius-based Global Communication Services Holdings Ltd., a subsidiary of Maxis. The Maran brothers and the other accused named in the CBI charge sheet were discharged by the special court, which said the agency had failed to produce any material against them to proceed with the trial.

The ED is also probing a separate money-laundering case in the Aircel-Maxis matter, in which Mr. Chidambaram and Mr. Karti have been questioned by the agency and currently their anticipatory bail is pending

खटोली मर्डर केस पंचकूला: लवली को किया कोर्ट में पेश दो दिन का मिला पुलिस रिमांड

कमल कलसी,पंचकूला:

खटोली मर्डर केस पंचकूला, पंचकूला के खटोली मर्डर केस में 2 साल पहले सुधा गुप्ता हुई थी गायब,पंचकूला के खटोली मर्डर केस में आज पंचकूला कोर्ट में लवली बुआ को किया कोर्ट में पेश दो दिन का मिला पुलिस रिमांड।जिसने सुधा गुप्ता को जलाकर मारा था

पारसी दादा, ईसाई मां: राहुल गांधी फिर भी कैसे हैं कौल ब्राह्मण !!!

दिनेश पाठक अधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर। विधि प्रमुख विश्व हिन्दु परिषद

अब तक आपने कई घोटालो के बारे मे सुना होगा जिसमे एक निश्चित राशि बताई जाती थी कि इतने लाख का घोटाला हुआ और उस घोटाले का एक नाम होता होता था जैसे 2 जी घोटाला, कोल घोटाला, बोफोर्स घोटाला ये सारे घोटाले देश मे कांग्रेस द्वारा किये गये लेकिन आज पुष्कर मे बिना राशि का ऐसा घोटाला देखने को मिला जो स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा किया गया जिसे लेकर देश के नागरिकों मे जिज्ञासा है जानने की कि आखिर ये हुआ कैसे ?

ये है गोत्र घोटाला आज राहुल गांधी पुष्कर यात्रा पर थे जहां ब्रह्मा मन्दिर मे संकल्प के दौरान उन्होने पुजारी द्वारा गोत्र पूछने पर दत्तात्रेय गोत्र बताया जिसे सुनकर देश के हर नागरिक के मन मे ये विचार कौंध रहा है कि ये हुआ कैसे इसकी जानकारी न कभी उनके पिता स्व राजीव गांधी ने न उनके दादा फिरोज खान ने कभी कहीं इस दत्तात्रेय गोत्र का उल्लेख किया कहीं ये देश के मतदाताओ के भ्रमित करने के लिये गोत्र घोटाला तो नही ?

वैसे तो कोई भी व्यक्ति किसी जाति का हो धर्म का हो उसका निजि मामला है लेकन राहुल गांधी सार्वजनिक जीवन जीते है तो स्वभाविक है लोगो की उत्सुकता और बढ जाती है कि उनके दादा फिरोज खान थे तो उनका गोत्र दत्तात्रेय कैसे हो सकता है क्या फिरोज खान के पिता ,दादा भी दत्तात्रेय गोत्र के थे और कौल ब्राह्मण थे? या सिर्फ ये गोत्र घोटाला है.

गोत्र मोटे तौर पर उन लोगो के समूह को कहते है जिसका वंशज एक मूल पुरूष पूर्वज से अटूट क्रम से जुडा है ! व्याकरण के प्रयोजनों के लिये पाणिनी मे गोत्र की परिभाषा है अपात्यम पौत्रप्रभ्रति गोत्रम’ अर्थात गोत्र शब्द का अर्थ है बेटे के बेटेके साथ शुरु होने वाली (एक ऋषि )की संतान ! गोत्र कुल या वंश की संज्ञा है जो उसके किसी मूल पुरुष के अनुसार होती है

पुष्कर पूजन के दौरान संकल्प कराते समय राहुल गाँधी ने अपने आप को कौल ब्राहम्ण और अपना गोत्र ‘दत्तात्रेय ‘बताया ।

आपको ज्ञात होगा कि इससे पहले राहुल ने किसी स्थान पर पुरोहित द्वारा गोत्र पूछे जाने पर प्रश्न किया था कि गोत्र क्या होता है ।इस प्रसंग की बहुत चर्चा हुई थी ।जगह जगह लोगों ने चुटकी ली थी कि ‘जनेऊ धारु’को यह तक पता नहीं है कि गोत्र क्या होता है ।

गोत्र का अभिप्राय उन व्यक्तियों से हैं जिनके आपस में पूर्वजों अथवा वंशजों की सीधी पिता की परम्परा द्वारा रक्त सम्बन्ध है। यह पितृ पक्ष के वंशजों की अटूट शृंखला है ।

यह जानने के लिए कि किसी व्यक्ति का क्या गोत्र है,उस व्यक्ति के 7तक पूर्वजों को गिना जाता है और जो 7वे पूर्वज का गोत्र होता है वही उस व्यकित का गोत्र होता है ।

राहुल का गोत्र जानने के लिए राहुल,राजीव,फिरोज,फिरोज के पिता,फिरोज के दादा,फिरोज के परदादा और अन्त में फिरोज के पर दादा का गोत्र ही राहुल का गोत्र होगा ।

दुनिया जानती है कि राहुल की 7पीढ़ी के पूर्वज हिन्दू नहीं थे और न ही हिन्दुओं की तरह से गोत्र परम्परा थी अत राहुल का कोई गोत्र कैसे हो सकता है।

पुष्कर में राहुल गोत्र का फर्जिवाड़ा कर गया है ।