Man beaten and looted in a road rage incident

A case FIR No 425 Dated 19.11.18 u/s 147, 149, 341, 323, 427, 506, 356, 379 IPC was registered on the statement of Sh Shishan Kumar S/o Mahavir Singh R/o Village Raipur Khurd Chd, who stated that on dated 19.11.18 at about 3 PM, he was going to meet his friend at Phase 9, Mohali on his M/Cycle No CH01BH0574, when he reached near ATM CRPF Camp Hallo Majra, one car No. CH03P0353 Black Color closely crossed him in very high speed. He instructed the car driver to drive properly, on this car driver stopped the car and blocked the way of his M/cycle and 6 young boys came out of the car holding baseball, sticks in their hands. They all started beating him without any reason and damaged his M/Cycle. One of them snatched his purse containing Cash Rs 560, R/C & other documents of his M/cycle and sped away from spot.

During the course of investigation, five accused persons namely Vimal S/o Dashrath Pandey R/o H no 257, Hallo Majra, Chd Age 29 yrs, Manoj Kumar S/o Shiv Kumar R/o H No 1, Near Water Tank Hallo Majra, Chd Age 19 yrs, Sandeep S/o Suresh Kumar R/o H No 240 Hallo Majra, Chd Age 21 yrs, Manoj S/o Suresh Kumar R/o H No 240, Hallo Majra, Chd Age 18 yrs and Ashu S/o Jishan R/o H No 573, Hallo Majra, Chd Age 19 yrs have been arrested.

Beti Bachao – Beti Padhaao and now add Beti Khilaao: Smt. Latika Sharma

 

Panchkula;20th Nov.2018

Sh. Krishan Kumar Bedi,Hon’ble  Social Justice And Empowerment Minister Of Haryana unveiled the trophy of Second Girls (seniors) International  Twenty: 20 and 1st All India Boys Under 15 International League Cricket Championship, 2018 for Bharat Ratna Former Prime Minister Sh. Atal Bihari Vajpayee Trophy at International Cricket Stadium Chandigarh(UT) and Panchkula from 21st Nov To 24th Nov, 2018 organised By Cricket Federation Of Haryana Under the aegis of Cricket Fedration Of India, and all India Womens Twenty:20 Cricket Association with the NOC/ApprovalFrom Ministery Of Sports Home Affairs And External Affairs Ministery Of Govt. Of India the both championships has been named after Bharat Ratna Former Prime Minister Sh:Atal Bihari VajpayeeTrophy. In this Occasion MP Smt: Latika Sharma ,MLA&Chairman, Sh:Vijay Arora President Cricket Federation Of Haryana; Sh: Syed Sdiq Pasha, President of CFI:AIWTCA President Smt: Vasuda Rana Were also Present.

According To Smt latika Sharma,MLA and chairman of tournament organising  committee and Smt: Vasudha Rana, President Of All India Womens Cricket association the main motto to organise the second girls girls international twenty:20 league cricket championship as ‘beti khilao’ to follow the theme of  “Beti Bachao Beti Padhao” is a social campaign of the Government Of India that aims to generate awareness and improve the efficiency of welfare services intended to girls.

The association also main motive for boys under 15 junior league cricket championship regularly organise every year since 2008 to restrain the young talent of our rural/backward area from drug addiction and shall chance to villages/rural area/backward section of society young players to show their talent   in international stadiums chandigarh & panchkula with international teams. Amarjit Kumar Secretery General said that the main aim to promote and develop the same of cricket for junior boys from the grass root level in the age group of under 13, under 15, under 17& under 19 age groups and girls both junior and senior age groups.

According To Smt Latika Sharma The 3 Girls International Teams Nepal,Bangladesh And India shall confirm their participation in The Second Girls International 20:20 League Cricket Championship. Total 3 girls teams shall play 4 league matches and top two team shall qualify for the final. Each match of girls league shall play twenty overs innings with white ball and coloured dress. In the boys under:15 international cricket league championship total 3 teams from Nepal, Bangladesh And India. Every boys team shall play 4 league matches & top two teams from each pool shall qualify for the final stage. Every match for the boys under :15 category shall play 30 overs innings with white balls and coloured dress.

Mrs Latika Sharma And Mr amarjt Kumar said that the organising committee will provide boarding,loading,and transport facilities to all participants and officials accompanying with the 6 teams of boys and girls. The federation will distribute ss cricket kits to every “man of the match’,best bats man, best bowler, best all-rounder best wicket keeper, best fielder of the championship and the up-ccoming cricketers.

All the matches will be played at the International Cricket Stadiums at Chandigarh (UT), Panchkula (Haryana) with coloured clothings and white balls the qualified Umpires, Online scoring and officials will be deputed in the Mega Second Girls and Boys Under 15 League Cricket Championship.

दिल्ली में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी, पुलिस ने किया हाई अलर्ट


 

नई दिल्ली, 20 नवंबर (एजेंसी)।अमृतसर विस्फोट के दो दिन बाद दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को जैश ए मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर जारी करते हुए राजधानी को हाई अलर्ट कर दिया। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों संदिग्ध गुर्गे राजधानी में हमले को अंजाम दे सकते हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनों की तलाशी के लिए गेस्ट हाउस, होटल्स और उन पेइंग गेस्ट को खंगाला जा रहा है जहां पर विदेशी छात्र रहते हैं। साथ ही, दिल्ली के सभी प्रवेश द्वार कड़ी नजर रखी जा रही है। दोनों संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें शहर के कई जगहों पर लगा दी गई है और सोशल मीडिया पर भी उसे शेयर कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने जो फोटो जारी किया है उसमें दो शख्स एक पत्थर के पास खड़े दिख रहे हैं जिस पर लिखा है फिरोजपुर 9 किलोमीटर और दिल्ली 360 किलोमीटर। पंजाब का फिरोजपुर अमृतसर से 133 किलोमीटर दूर है जहां पर रविवार को एक धार्मिक स्थल पर दो बाइक सवारों की तरफ से फेंके गए हैंड ग्रेनेड में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हुए थे।

गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब में भी आतंकियों के घुसने की खुफिया जानकारी मिली थी।
उधर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईजीआई एयरपोर्ट से मंगवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के उस खूंखार आतंकी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसकी जम्मू पुलिस की सीआईडी यूनिट में काम करने वाले एसआई की हत्या मामले में तलाश थी। पुलिस के हत्थे चढ़ा यह आतंकी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सब इंस्पेक्टर इम्तियाज मीर की हत्या में आरोपी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के जरिये ही उसने एसआई की लोकेशन की जानकारी हासिल कर हिजबुल मुजाहिद्दीन के अपने साथियों को दी थी, जिसके बाद उसे अगवा कर मार डाला गया था।

बेरोजगारों की जेब पर 63 करोड़ से ज्यादा की लूट,फिर भी सरकार नही देती उपयुक्त सुविधाए : विजय बंसल


करोड़ो लूटे युवाओ से-फिर भी सुविधाए नही, परीक्षार्थियों को करना पड़ता है काफी दिक्कतों का सामना, 200 किमी दूर परीक्षा केंद्रों पर आने के बावजूद उपयुक्त सुविधाए नही


हरियाणा सरकार के हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओ की जेब पर डाका डालने का काम किया है , जिसमे प्रमुख रूप से युवाओ से परीक्षाओं के नाम पर चार साल में 63 करोड़ 36 लाख 62 हजार 295 रुपये की राशि तो 64526 रिक्त पदों की परीक्षाओं के लिए लेली परन्तु युवाओ को परीक्षा केंद्रों पर व आने जाने के लिए तथा अन्य उपयुक्त सुविधाए मुहैया करवाने में सरकार विफल साबित रही।हरियाणा सरकार में पूर्व चेयरमैन रहे व हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष विजय बंसल ने सरकार द्वारा युवाओ की जेब पर डाका डालने वाली इस नीति की कड़ी शब्दो मे निंदा करी है।विजय बंसल ने कहा कि सरकार द्वारा परीक्षा केंद्र 200-200 किमी दूर बनाए गए, पद के अनुसार प्रश्न नही बनाए जबकि बन्सल ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेज कर मांग करी है कि युवाओ के लिए विशेष रूप से बेहतर व उपयुक्त यातायात सुविधाए मुहैया करवाई जाए, परीक्षार्थियों के लिए खान-पान व रहन-सहन की सुविधाएं मुहैया करवाई जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके और रहने के लिए युवाओ को भटकना न पड़े।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन,एनएसयूआई के आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर दीपांशु बंसल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर खुलासा किया गया है कि चार वर्षो में सरकार के हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 63 करोड़ 36 लाख 62 हजार 295 रुपये की राशि 64 हजार 526 रिक्त पदों को भरने के लिए इकट्ठी करी है जिसमे वर्ष 2015 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 36 करोड़ 24 लाख 22 हजार 942, 2016 में 8 करोड़ 58 लाख 88 हजार 359 रुपये, 2017 में 17 करोड़ 47 लाख 17 हजार 717 व 2018 में जुलाई से पूर्व तक 96 लाख 33 हजार 277 रुपए की राशि एकत्रित करी जबकि परीक्षार्थियों के आवेदन के खर्चे के लिए एचकेसीएल को 13 करोड़ 50 लाख 54 हजार 925 रुपये तथा सी-डीएसी मोहाली को 8 करोड़ 18 लाख 57 हजार 136 रुपये खर्च किया गया ,जिसमे कुल मिलाकर 21 करोड़ 69 लाख 12 हजार 61 रुपये ही खर्च किया गया।
विजय बंसल ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा युवाओ से करोड़ो की राशि मे आवेदन शुल्क तो लिया जाता है परन्तु युवाओ के लिए उपयुक्त सुविधाए मुहैया नही करवाई जाती जिससे न केवल बेरोजगार युवाओ का आर्थिक शोषण होता है बल्कि सरकार की युवाओ के प्रति सवेंदना पर भी शक जाता है।सरकार ने न तो रोजगार दिया है, न ही बेरोजगारी भत्ता बल्कि आवेदन के नाम पर प्रदेश के युवाओ से करोड़ो रुपये ठग लिए और सुविधाए मुहैया नही करवाई।

केजरीवाल को शहीद के घर आने से भी रोकेंगे क्या खट्टर-जयहिन्द


– एक बार रोका है 10 बार आयेंगे केजरीवाल, दूसरी बार रोका तो 20 बार करेंगे जनसभाएं – जयहिन्द
-कांग्रेस व इनेलो के पोस्टर क्यों नही फाड़ती खट्टर सरकार – जयहिन्द


चंडीगढ़, 20 नवंबर:

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल बुधवार को सोनीपत में शहीद नरेंद्र दहिया के घर उसके परिजनों से मुलाकात करके उन्हें एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देना चाहते हैं। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट करें कि क्या वह फिर से भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से केजरीवाल का रास्ता रोकने का प्रयास करेंगे। मोदी के दौरे के दौरान भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोका गया है |

नवीन जयहिन्द ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हमें करनाल में जनसभा करने से रोका लेकिन अब करनाल ही नहीं बल्कि हरियाणा के सभी दस लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा। एक बार रोका तो 10 बार आयेंगे केजरीवाल, दूसरी बार रोका तो 20 बार जनसभा करने आयेंगे केजरीवाल| उन्होंने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री 24 नवंबर को गुरुग्राम, दो दिसंबर को फरीदाबाद, तीन दिसंबर को नारनौल व नौ दिसंबर को करनाल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

आम आदमी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में स्कूल व अस्पताल बेहद दयनीय स्थिति में है। इस मुद्दे पर हरियाणा की भाजपा सरकार पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है। दस लोकसभा क्षेत्रों में होने वाली जनसभाओं के दौरान यहां के लोगों स्कूलों व अस्पतालों की दयनीय हालत से रूबरू करवाते हुए दिल्ली के सरकारी स्कूलों व मोहल्ला क्लीनिक देखने का न्यौता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इतनी घटिया राजनीति पर उतर चुकी है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी द्वारा लागए जा रहे बोर्ड, होर्डिंग व पोस्टरों को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फाड़ा जा रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी प्रदेश के लोगों को दिलों में बस चुकी है और भाजपा को बेनकाब करने का काम कर रही है। नवीन जयहिन्द ने सवाल उठाया कि कांग्रेस व इनेलो के पोस्टर कही नही फाड़े जाते है | इससे सीबीआई( कांग्रेस , भाजपा, इनेलो) का गुप्त गठ्बन्धन उजागर होता है | आम आदमी पार्टी भाजपा को पूरी तरह से बेनकाब कर रही है वही इनेलो व कांग्रेस पूरी तरह से चुप है | हरियाणा के लोगों को भाजपा की असलीयत पता लग गई है कि इन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर प्रदेश के लोगों को सिर्फ गुमराह किया है।

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द के साथ प्रदेश प्रवक्ता विशाल खुब्बर , प्रदेश सह-सन्गठन मंत्री अजय गौतम , करनाल लोकसभा अध्यक्ष बीके कौशिक , करनाल लोकसभा संगठनमंत्री अनूप संधू व कुरुक्षेत्र लोकसभा संगठन मंत्री इंजीनियर सुखवीर चहल उपस्थित रहे |

रंजीता मेहता के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले सतीश कुमार वोहरा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

 

सोशल मीडिया पर हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता रंजीता मेहता के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले सतीश कुमार वोहरा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज ।

धारा 506,499,500 के अंतर्गत वोहरा पर कोर्ट के आदेश से दर्ज हुआ था केस ।

रंजीता मेहता के वकील उदित मेहंदीरत्ता ने कोर्ट में दिए कई साक्ष्य…

सतीश कुमार वोहरा पर उत्तरप्रदेश, हिमाचल ,चंडीगढ़ में काफी लोगों से पहले भी ठगी के हैं कई आरोप ।

रंजीता मेहता को धमकी देने के आरोपों का भी दिया साक्ष्य ।

पुलिस जल्द करेगी सतीश कुमार वोहरा को गिरफ्तार…

रंजीता ने कहा कि न्यापालिका पर है पूरा विश्वास । महिलाओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों के लिए सबक ।

नगर कीर्तन जहा से भी गुजरा वहां का माहौल हो गया गुरुमय

पंचकूला :

गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला की ओर से धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित दोपहर 12 :३० बजे नगर कीर्तन आरम्भ किया गया | नगर कीर्तन के सबसे आगे पंच प्यारे चल रहे थे। नगर कीर्तन में गुरु नानक देव समेत दसों गुरुओं के जीवन पर आधारित झांकियां शामिल थीं। कीर्तनी जत्थे नगर कीर्तन करते हुए चल रहे थे। नगर कीर्तन जिस क्षेत्र से भी गुजरा वहां का माहौल गुरुमय हो गया। स्कूली बच्चे भी कीर्तन करते हुए चल रहे थे।

नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला से शुरू होकर सेक्टर 7 ,8 ,9 ,10 ,11 , गुरुद्वारा सेक्टर 12, रैली चोक से होता हुआ गुरु द्वारा साहिब सेक्टर 15 में सम्पन हुआ । नगर कीर्तन में गुरु ग्रन्थ साहिब जी के साथ सुशोभित पालकी के इलावा गतका पार्टिया , अलग अलग श्री सुखमनी साहिब सोसायटीयां , मनीमाजरा ,चंडीगढ़ , मोहाली , बलटाना और जीरकपुर से संगत और स्कूलों के बच्चे विशेष तोर पर भाग लिया। नगर कीर्तन के स्वागत के लिए जगह-जगह जलपान स्टॉल लगाए गए थे नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला से आरम्भ होकर सेक्टरों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 15 में सम्पन हुआ ।

गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 21 नवंबर को सुबह साढे 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब आरम्भ होंगे और भोग 23 नवंबर को डाला जाएगा ।गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला के जनरल सेक्रेटरी कँवर पाल सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के दिन 23 नवंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 :30 बजे तक मुख्य विशेष समारोह होगा और लंगर 1 बजे शरू होकर अटूट चलेगा । गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के दिन 23 नवंबर की शाम को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला में दीवान सजाए जाएगे और दीप माला की जाएगे।

केजरीवाल के बढ़ते रसूख से परेशान भाजपा अपना रही है ऐसे ओछे हथकंड: योगेश्वर शर्मा


केजरीवाल पर हमले की निंदा की आप ने


पंचकूला,20 नवंबर:

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज हुए मिर्चीे हमले की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने इसे केजरीवाल के प्रति गहरी साजिश बताते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाये जाने की भी मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज उसके खिलाफ सख्त कारवाई किये जाने की भी मांग की है। नई दिल् ली में आज मुख्यमंत्री केजरीवाल पर उस समय हमला किया जब वह सचिववालय से दोपहर दो बजे खाना खाने के लिए निकल रहे थे।  उन पर एक व्यक्ति ने अचानक हमला किया और उन पर मिर्ची पाउडर फैंका। उसके बाद उस व्यक्ति ने उनके साथ धक्का मुक्की भी की। इस हमले में उनका चश्मा भी टूट गया।

आज यहां जारी एक ब्यान में पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि यह सब एक षडयंत्र के तहत हो रहा है। पहले केजरीवाल को हरियाणा में असंध विधानसभा के बाल पबाना गांव में रोके गया और अब यह मिर्ची हमले की कारवाई, सब एक के बाद एक कड़ी जुड़ रही हैं।  पार्टी का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर पूरे दिल् ली व हरियाणा में लोगों के बीच नाराजगी है।  भाजपा की केंद्र व हरियाणा की सरकार अरविंद केजरीवाल के दिन प्रति दिन बढ़ते जनाधार से विचलित है, इसी लिए ऐसे ओछे हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस षडयंत्र का जबाबक आने वाले चुनावों में जनता वोट की चोट से देगी।

Delhi court awards first death penalty in 1984 sikh genocide case after 34 years


The court on November 15 convicted Yashpal Singh, who was sentenced to death, and Naresh Seharawat for killing two Sikhs and injuring three relatives of one of the deceased during the riots.


A Delhi court on November 20 awarded death sentence to one of the convicts in a 1984 anti-Sikh riots case in South Delhi’s Mahipalpur. The other convict was awarded life imprisonment.

The court on November 15convicted Yashpal Singh, who was sentenced to death, and Naresh Seharawat for killing two Sikhs and injuring three relatives of one of the deceased during the riots.

“The prosecution was able to prove beyond reasonable doubt that both accused persons took out the victims, who were hiding inside a room, injured them with dangerous weapons with the intention to kill and threw them down from the first floor, which caused the death of Hardev Singh and Avtar Singh,” Additional Sessions Judge Ajay Pandey said while convicting them.

Counsel for the victims, the Delhi Sikh Gurdwara Management Committed and the prosecution had sought death sentence for the two convicts during arguments on their quantum of sentence.

“Shocking lapse of security. Is this Delhi Police’s incompetent effort to protect an elected CM? (Sic)”Raghav Chadda


The attacker has been arrested.


Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal was on Tuesday afternoon attacked in the Delhi Secretariat by a man who threw red chilli powder at him.

Aam Aadmi Party spokesperson Saurabh Bharadwaj said the Chief Minister was walking out of his office on the third floor of the Secretariat when a man came up to him and threw chilli powder at him. The Chief Minister’s glasses were broken in the incident.

Mr. Kejriwal was leaving to go home for lunch around 2.10 p.m. when the incident happened.

AAP spokesperson Raghav Chadha, who was with Mr. Kejriwal when the incident happened, said in a tweet: “Was right behind CM Arvind Kejriwal at the Secretariat when he was suddenly attacked, on third floor right outside his office. Shocking lapse of security. Is this Delhi Police’s incompetent effort to protect an elected CM? (Sic)”.

According to a Delhi government official who was an eyewitness, the attacker, identified as Anil Kumar Sharma of Naraina, first came towards Mr. Kejriwal under the pretext of touching his feet. The attacker then allegedly said “you are my hope” and then threw the powder, the official said. In the commotion, Mr. Kejriwal’s glasses broke.

The attacker was apprehended and taken into custody at the IP Estate police station, the official said.