नगर कीर्तन जहा से भी गुजरा वहां का माहौल हो गया गुरुमय

पंचकूला :

गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला की ओर से धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित दोपहर 12 :३० बजे नगर कीर्तन आरम्भ किया गया | नगर कीर्तन के सबसे आगे पंच प्यारे चल रहे थे। नगर कीर्तन में गुरु नानक देव समेत दसों गुरुओं के जीवन पर आधारित झांकियां शामिल थीं। कीर्तनी जत्थे नगर कीर्तन करते हुए चल रहे थे। नगर कीर्तन जिस क्षेत्र से भी गुजरा वहां का माहौल गुरुमय हो गया। स्कूली बच्चे भी कीर्तन करते हुए चल रहे थे।

नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला से शुरू होकर सेक्टर 7 ,8 ,9 ,10 ,11 , गुरुद्वारा सेक्टर 12, रैली चोक से होता हुआ गुरु द्वारा साहिब सेक्टर 15 में सम्पन हुआ । नगर कीर्तन में गुरु ग्रन्थ साहिब जी के साथ सुशोभित पालकी के इलावा गतका पार्टिया , अलग अलग श्री सुखमनी साहिब सोसायटीयां , मनीमाजरा ,चंडीगढ़ , मोहाली , बलटाना और जीरकपुर से संगत और स्कूलों के बच्चे विशेष तोर पर भाग लिया। नगर कीर्तन के स्वागत के लिए जगह-जगह जलपान स्टॉल लगाए गए थे नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला से आरम्भ होकर सेक्टरों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 15 में सम्पन हुआ ।

गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 21 नवंबर को सुबह साढे 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब आरम्भ होंगे और भोग 23 नवंबर को डाला जाएगा ।गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला के जनरल सेक्रेटरी कँवर पाल सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के दिन 23 नवंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 :30 बजे तक मुख्य विशेष समारोह होगा और लंगर 1 बजे शरू होकर अटूट चलेगा । गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के दिन 23 नवंबर की शाम को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला में दीवान सजाए जाएगे और दीप माला की जाएगे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply