Delhi court awards first death penalty in 1984 sikh genocide case after 34 years


The court on November 15 convicted Yashpal Singh, who was sentenced to death, and Naresh Seharawat for killing two Sikhs and injuring three relatives of one of the deceased during the riots.


A Delhi court on November 20 awarded death sentence to one of the convicts in a 1984 anti-Sikh riots case in South Delhi’s Mahipalpur. The other convict was awarded life imprisonment.

The court on November 15convicted Yashpal Singh, who was sentenced to death, and Naresh Seharawat for killing two Sikhs and injuring three relatives of one of the deceased during the riots.

“The prosecution was able to prove beyond reasonable doubt that both accused persons took out the victims, who were hiding inside a room, injured them with dangerous weapons with the intention to kill and threw them down from the first floor, which caused the death of Hardev Singh and Avtar Singh,” Additional Sessions Judge Ajay Pandey said while convicting them.

Counsel for the victims, the Delhi Sikh Gurdwara Management Committed and the prosecution had sought death sentence for the two convicts during arguments on their quantum of sentence.

“Shocking lapse of security. Is this Delhi Police’s incompetent effort to protect an elected CM? (Sic)”Raghav Chadda


The attacker has been arrested.


Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal was on Tuesday afternoon attacked in the Delhi Secretariat by a man who threw red chilli powder at him.

Aam Aadmi Party spokesperson Saurabh Bharadwaj said the Chief Minister was walking out of his office on the third floor of the Secretariat when a man came up to him and threw chilli powder at him. The Chief Minister’s glasses were broken in the incident.

Mr. Kejriwal was leaving to go home for lunch around 2.10 p.m. when the incident happened.

AAP spokesperson Raghav Chadha, who was with Mr. Kejriwal when the incident happened, said in a tweet: “Was right behind CM Arvind Kejriwal at the Secretariat when he was suddenly attacked, on third floor right outside his office. Shocking lapse of security. Is this Delhi Police’s incompetent effort to protect an elected CM? (Sic)”.

According to a Delhi government official who was an eyewitness, the attacker, identified as Anil Kumar Sharma of Naraina, first came towards Mr. Kejriwal under the pretext of touching his feet. The attacker then allegedly said “you are my hope” and then threw the powder, the official said. In the commotion, Mr. Kejriwal’s glasses broke.

The attacker was apprehended and taken into custody at the IP Estate police station, the official said.

Sushma Not to contest in next log sabha elections


She underwent a kidney transplant at the AIIMS on December 10, 2016.


Minister for External Affairs, Sushma Swaraj, declared in Indore on Tuesday that she would not be contesting the next Lok Sabha polls scheduled for 2019 and that the top leadership of the BJP had been informed of the same.

“It is the party which decides, but I have made up my mind not to contest the next elections,” she told reporters on the sidelines of a campaign event in Indore for the Assembly election in Madhya Pradesh.

Ms. Swaraj, one of the senior-most leaders of the BJP, is a Lok Sabha member from Vidisha in Madhya Pradesh. She was the Leader of Opposition in the Lok Sabha during the term of the second UPA government.

Ms. Swaraj’s announcement came out when she was reacting to questions on her diminished political activity following her kidney-related illness and replacement surgery.

“I have not been active for a year because of a kidney condition. You can’t judge whether I am active based on whether I have attended election meetings or not. Today, L.K. Advani comes to all meetings, blesses us, sits in parliament. To say that I am not active just because I didn’t attend an election meeting for a year… if you think that means I should be out of politics, it is unfair,” she said.

Sources in the BJP said that Ms. Swaraj may be offered a Rajya Sabha seat in future.

Close aides of Ms Swaraj said that her reasons were “purely to do with health reasons.”

Ms. Swaraj’s husband, Swaraj Kaushal added a piquant note to the announcement by thanking his wife for the announcement. “At some point even (athlete) Milkha Singh had to stop running,” he said on Twitter.

Rakesh Dahiya will receive most prestigious “Rashtriya Yuva Gaurav Samman-2018” at Andhra Bhawan, New Delhi

Chandigarh (20.11.2018):

Rakesh Dahiya; photo: Rakesh Shah

First ever ‘Indira Gandhi National Award’ recipient teacher of UT Chandigarh, Mr. Rakesh Dahiya from Government Model Sr. Sec. School, Sector 38 (West)DMC, Chandigarh have been selected for the most prestigious award “ Rashtriya Yuva Gaurav Samman-2018 (National Award)” which will be presented by the Hon’ble Union Minister of State for Statics and Programme Implementation Mr. Vijay Goel Ji, Hon’ble Union Minister of Social Justice and Empowerment Mr. Ramdas Athawale Ji and Hon’ble Union Minister of State for Human Resource Development Dr. Satya Pal Singh Ji on 21st November, 2018 at Andhra Bhawan, New Delhi (Near India Gate).

This prestigious Award will be given away by the Hon’ble Union Ministers during 1st National Youth Awardees Convention ‘Youth for India & Youth Parliament’ organized by the National Youth Awardees Federation of India (Regd. By Govt. of India) to the National Youth Awardees and Indira Gandhi National NSS Awardees of India for their tremendous leadership and outstanding voluntary work rendered in the field of selfless social service to the community.

Rakesh Dahiya is also a recipient of various National & State level awards and recognitions for variety of social awareness and environment awareness activities from esteemed personalities of the country.

कांग्रेसियों ने सचिन पाइलट को टोंक से वापिस भेजा

कांग्रेसियों ने टोंक में सचिन पायलट वापस जाओ सचिन पायलट वापस जाओ के नारे टोंक में घुसने भी नहीं दिया

ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा सैक्टर 17 में कोमयूनिटी सेंटर का भूमि पूजन

पंचकूला, 20 नवम्बर:
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि पंचकूला शहर के विकास के लिए और ज्यादा बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि पंचकूला शहर को ट्राईसिटी शहरों में अव्वल बनाया जा सके और इस दिशा में बहुत से विकास कार्य पूरे करवाए जा चुके हैं और शेष कार्यो पर निर्माण तेजी से चल रहा है।
श्री गुप्ता सैक्टर 17 में सामुदायिक केन्द्र के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेें पहुंचकर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सामुदायिक केन्द्र की लम्बे समय से मांग की जा रही थी लेकिन स्थान का चयन न होने के कारण यह मांग  पूर्ण नहीं हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि बार बार प्रयास करने से उचित पर्याप्त स्थान उपलब्ध हुआ है और गत माह मुख्यमंत्री श्री मनोहरल लाल ने इसकी आधारशिला रखी थी। सैक्टर वासियों की इस लम्बित मांग को मुख्यमंत्री ने पूर्ण किया। इसके साथ साथ उन्होंने सैक्टर वासियों को एक और बड़ी सौगात देकर 10 करोड़ रुपए की राशि यहां से गुजरने वाले नाले को ढकने के लिए स्वीकृत प्रदान की है और शीघ्र ही इस दिशा में कार्य आरम्भ किया जाएगा। इस नाले के ढकने के बाद इस क्षेत्र को भी साफ एवं सूथरा बनाया जाएगा और गंदे पानी की बदबू से भी लोगों को निजात मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सैक्टर के लोगों को बिना सामुदायिक केन्द्र के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसके निर्माण से यहां पर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम कर सकेंगें। उन्होंने कहा कि सैक्टर 23 के सामुदायिक भवन की तर्ज पर बनने वाले इस केन्द्र मेें युवाओं के लिए बैडमिंटन, जिम आदि खेलों की सुविधाएं भी मिलेगी। इसके साथ ही लाईब्रेरी का भी निर्माण करवाया जाएगा जिसमें लोगों को अखबार व किताबें पढने के लिए भी एक बेहतर स्थान उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान पंचकूला में हुए विकास कार्य नजर आने लगे हैं इसे और ज्यादा स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए लोगों के जनसहयोग की आवश्यकता है।
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के गंावों और शहरों में 24 घण्टे बिजली मुहैया करवाने के साथ साथ शहर एवं गांवों में सडक़ों का जाल बिछाकर उपेक्षित सडक़ों का जीर्णोंद्धार करवाया गया है। कजौली वाटर वकर्स कैनाल से पंचकूला को 12 एमजीडी पानी की सप्लाई हेतू 62 करोड़ रुपए की लागत से पाईप लाईन डालकर 30 सालों से लम्बित पड़ी मांग को पूरा किया गया है। अब पंचकूला के शहर एवं गांवों में पेयजल की कोई समस्या नहीं रही है। उन्होंने बताया कि पंचकूला के जनरल होस्पीटल को 300 बैड का अपग्रेड करके इसमें एमआरआई, सीटी स्कैन, डायलेसिस एवं हृदय रोगों से संबधित सेवाएं मुहैया करवाई गई है ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
विधायक ने कहा कि पंचकूला शहर में परिवहन सेवाओं का विस्तार किया गया है तथा यहां पर डिपो एवं कार्यशाला की मंजूरी दिलवाकर निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा हेतू सैक्टर 5 में 3 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से महिला थाने का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बूथों एवं बे-शॉप पर पहली मंजिल बनाने की स्वीकृति दिलवाकर पूरे   प्रदेश के सैक्टरों में रहने वाले सभी नागरिकों को लाभ दिलवाया है।
भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यंमंत्री ने पंचकूला में चहुंमुखी विकास किया है और विधायक ने बड़ी सौगात दिलवाई है। पिछली सरकारों में उपेक्षित रहे पंचकूला के सैक्टरों में ही नहीं गांवों में भी सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो का रखरखाव करना भी हमारा सभी का उतना ही दायित्व है जितना सरकार का। इसलिए इस ओर ध्यान देते हुए हमें शीघ्र पूरा करवाने में सहयोग करना चाहिए। सभी सुविधाओं से युक्त एक बहुत ही शानदान भवन नागरिकों के लिए तैयार किया जा रहा है। शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग एक एकड़ पर बनाए जाने वाले इस दो मंजिले सामुदायिक केन्द्र पर लगभग साढे तीन करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस केन्द्र में मल्टीपर्पज हॉल तथा सुट की भी व्यवस्था की गई है तथा इसे आगामी दिवाली से पूर्व तैयार कर लिया जाएगा।
सैक्टर 17 की हाउस ऑनर वैलफेयर फेडरेशन के प्रधान बलदेव नैयर ने अपने स्वागतीय भाषण में बोलते हुए कहा कि विधायक ने सैक्टर 17 में मुख्यमंत्री से मिलकर सामुदायिक केन्द्र व नाला ढकने की बड़ी सौगात दी है वे सदा ही मुख्यमंत्री व विधायक के आभारी रहेंगे।  इस मौके  पर कार्यक्रम में एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता पायल, फाउडेंशन के पैट्रन एवं चेयरमैन बाल किशन, जिला भाजपा के महामंत्री हरेन्द्र मलिक, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, जिला युवा मोर्चा के प्रधान जोगेन्द्र शर्मा, एमसी अरूणा, आर के गोयल, डिम्पल, सीमा, युवराज सहित पार्टी व एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिला सूचना एवं संपर्क विभाग ने रात्री कार्यक्र्म में फसल अवशेषों को न जलाने के प्रति जागरूक किया

विभागीय कलाकार गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए

रायपुररानी/बरवाला 20 नवम्बर:
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा खंड रायपुररानी के गांव रामपुरा में आयोजित रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रामीणों व किसानों को पराली / फाने न जलाने के प्रति जागरुक किया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में मौजूदा केंद्रीय व हरियाणा सरकार की जन हितैषी योजनाओं का लाभ उठाने की ग्रामीणों से अपील भी की गई। डीआईपीआरओ परमजीत सैनी ने गांव की सरपंच कमलजीत को सरकार की चार साल की उपलब्धियों के विभागीय फोल्डर भी भेंट किया।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरों के दिशा निर्देशानुसार हर जिला में हर माह दो रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस कड़ी में पंचकूला जिला के गांव रामपुर में आयोजित इस रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभागीय कलाकारों ने जहां गीतों, भजनों व वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सितेन्द्र कुमार ने ग्रामीणों को फसल अवशेष न जलाने के प्रति जागरुक किया। अपने संबोधन में
एआईपीआरओ ने सरकार द्वारा किसानों व ग्रामीणों के हित में बिजली के दाम लगभग आधा करने, बाजरे की 1950 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीद, फसल अवशेष प्रबंधन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता ही सेवा अभियान, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों व विकास कार्यों की ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने का भी आह्वान भी किया।
उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि किसान यह सोचकर फसलों के अवशेषों को आग लगा देते हैं कि यह अवशेषों के प्रबंधन का आसान तरीका है। लेकिन उसे इस बात का जरा भी अहसास नहीं होता कि जो यह कार्य कर रहा है, इससे पूरी मानव जाति को नुकसान होता है। फसल अवशेष जलाने पर निकलने वाला धुंआ जहरीला होता है, जोकि पर्यावरण को पूरी तरह से दूषित कर देता है। इस दूषित पर्यावरण के कारण लोगों को कई शारीरिक व मानसिक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश सरकार ने फसल अवशेष प्रबंधन बारे योजना बनाई है, जिसके तहत किसान अनुदान पर कृषि यंत्र लेकर फसल अवशेष का उचित प्रबंधन कर सकता है। इसलिए किसान इस योजना का लाभ उठाकर न केवल पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते हैं, बल्कि इसे अपनी आय का स्रोत भी बना सकते हैं।
फौज से सेवानिवृत मुखत्यारा राम ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए ग्रामीणों से कहा कि सरकार ने ग्रामीणों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं। योजनाओं का क्रियांवयन इस प्रकार से किया गया है, जिससे हर पात्र व्यक्ति को इनका लाभ पहुंचे। लोगों को चाहिए कि वे इन योजनाओं से अवगत होकर इनका लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम करें। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में समान विकास कार्य किए जा रहे हैं। हर व्यक्ति प्रदेश सरकार की सबका साथ-सबका विकास नीति का कायम है। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी तर्ज पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार विकासात्मक योजनाओं के साथ-साथ अनेक सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों के प्रति जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक कर रही है। इनमें बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान, स्वच्छता अभियान आदि शामिल हैं। इसके अलावा फसल अवशेष प्रबंधन को भी सरकार ने एक अभियान के रूप में लिया है। सरकार फसल प्रबंधन के लिए अनुदान पर कृषि संयंत्र उपलब्ध करवा रही है, ताकि किसान फसल अवशेषों को जलाने की बजाए इनका उचित निपटान करने के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी ले सकें।
विभाग के कलाकारों भजन पार्टी लीडर जगबीर सिंह एवं जुल्फकार अलि, सदस्य धर्मबीर आदि ने भजनों के माध्यम से बेटियों की कमी से समाज में पैदा होने वाली विसंगतियों की ओर ग्रामीणों का ध्यान खींचते हुए उनसे आह्वान किया कि वे बेटियों को बोझ न समझें और उन्हें जन्म लेने दें तथा शिक्षित होने के अवसर दें। यदि वे बेटियों को मौका देंगे तो वे निश्चित ही उनका मान बढ़ाएंगी। इस अवसर पर विभाग की ओर से  सुखबीर ने प्रोजैक्टर के माध्यम से प्रदेश सरकार की योजनाओं व मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए संदेश को भी दिखाया गया।   इस अवसर पर पालाराम, रमेश चंद, सुरेश पाल, बरखाराम  सहित पंचायत सदस्य व गांव के आमजन भी मौजूद रहे।
Chandigarh-Police

Police File

DATED

20.11.2018

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place. Later he bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Sikandar Satia R/o Flat No.16, MS Enclave, Dhakoli, Distt.-Mohali, Punjab near Shanti Nagar Parking, Manimajra, Chandigarh and recovered 06 injections and 8.2 gram heroin/smack from his possession on 19.11.2018. A case FIR No. 442, U/S 21, 22 NDPS Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Indeervar Chadha R/o # 880, Sector-38/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bi-Cycle from near his residence on the night intervening dated 15/16.11.2018. A case FIR No. 442, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

        A case FIR No. 441, U/S 420 IPC has been registered in PS-Mani Majra, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Mouli Complex, Chandigarh who alleged that unknown person met her in PNB, SCO No. 809, NAC, MM, Chandigarh on 19.11.2018. He offered to help complainant for depositing her Rs. 45,000/- in account. But he skipped away with said amount from bank. Investigation of the case is in progress.

Criminal Breach of Trust

A case FIR No. 293, U/S 406 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh on the complaint of Sh. Sukhdev Singh R/o # 1438, New Indira Colony, Manimajra, Chandigarh who alleged that Rajiv Tandon R/o # 119, Hargobind Nagar, Sector-10, Govindgarh City, Khanna, Punjab borrowed his car No. CH-01AH-1824 for treatment of her mother at PGI. But alleged person did not return his car.  Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

        Sh. Shishan Kumar R/o # 79, Village-Raipur Khurd, Chandigarh alleged that 6-7 unknown persons attacked, beaten, threatened complainant & snatched purse containing Cash Rs.560/-, Insurance and pollution certificate and also damaged complainant’s Motor Cycle No.CH-01BH-0574 from near ATM, CRPF Camp, Village-Hallo Majra, Chandigarh on 19.11.2018. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. A case FIR No. 425, U/S 147, 149, 341, 323, 427, 506, 356, 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Robbery

        Arshad R/o # 636, Charan Singh Colony, Village-Mauli Jagran, Chandigarh stated that he is working as gas cylinder supplier in Indane Gas Agency, further he  alleged that while he was delivering gas cylinder at house Sector 52, Chandigarh meanwhile two unknown persons came to him and asked to deliver cylinder at their home. They robbed away purse containing cash Rs. 13,000/-, Aadhar Card & photo from complainant when he reached with them at # 1827, Sector-52, Chandigarh on 19.11.2018. A case FIR No. 407, U/S 392, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Damage to property

A case FIR No. 288, U/S 435 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Narender R/o # 1992/B, EWS Colony, Village-Dhanas, Chandigarh who alleged that unknown person burnt left side wheel of his Kwid Car No. CH-01BP-1512 while parked near his house on night intervening dated 18/19.11.2018. Investigation of the case is in progress.

Amritsar blast: localites involved claim agencies


There is unrest after the demise of Satguru Baba Hardev Singh and his younger son in law Avneet Setia as most of the sangat wants probe into the matter


Investigations into grande explosion on Nov 18 in Amritsar Nirankari Bhavan rule out involvement of any militant group. Rather the local youths are behind the activity.

Eye witnesses told the police that the masked youth were well versed in local dialect.

Intelligence agencies are of the view that there is no tension between the two sects. As per the reliable sources from the mission there is unrest after the demise of Satguru Baba Hardev Singh and his younger Son in law Avneet Setia as most of the sangat wants probe into the matter. On the condition of anonymity a satsang member said that it may be the act by certain elements who want to divert sangat’s mind from the demand of probe.

Although Chief Minister Capt Amrinder Singh had earlier told the media that Pak agencies were behind the attack yet he refused to relate the attack to April, 1978 Sikh Nirankari Conflict. On April 13, 1978 the Nirankari Samagam was attacked by some Sikh radicals where 13 sikhs and 3 Nirankaris were killed and subsequently led to terrorism in the state.