Two Hizbul Mujahideen Terrorists, Including Manan Bashir Wani, Killed By Security Forces At Handwara


  • Two terrorists, including top Hizbul commander, Manan Wani, were killed in a gunfight encounter with the security forces in Handwara area of North Kashmir
  • A police official, while confirming the killing of two terrorists in a gunfight said identity of the slain terrorists is being ascertained

Two terrorists, including top Hizbul commander, Manan Wani, were killed in a gunfight encounter with the security forces in Handwara area of North Kashmir’s frontier district Kupwara on October 11.

A police official, while confirming the killing of two terrorists in a gunfight that raged intermittently since 3:00 am in Shatgund, Handwara, following a cordon-and-search-operation (CASO), said identity of the slain terrorists is being ascertained.

While speaking to मीडिया पर्सन्स, top Police senior officer, while wishing anonymity, said that Wani was enrolled as a PhD scholar with the AMU before joining the ranks in January this year. However, sources said Wani along with two of his accomplice had come to the area to receive a group of recently infiltrated terrorists. “There is possibility that the infiltrated group is hiding in the nearby forest area and the operation may take longer than usual,” he revealed. 

Meanwhile, authorities have suspended the Internet services in the Kupwara district “as a precautionary measure”. Schools and colleges have also been closed in the district and also in South Kashmir.

Reports said clashes erupted near the gunfight site with youth pelting the forces with stones who responded by firing tear gas. Clashes were also reported in Lal Chowk, Anantnag. This is the first encounter reported in the valley after municipal election began in J&K.

On 27th September, encounter was reported from Panzan , Budgam district of South Kashmir. In an encounter at Panzan in Budgam district, security forces had “neutralised” two terrorists. The slain terrorists were identified as Sheeraz Ahmad Bhat and Irfan Ahmad Dar of terror outfit Hizbul Mujahideen.

“Dar was working as an SPO before deserting the police force a couple of months ago,” police spokesman claims. 

The police spokesman that time had said the terrorists fired on a search party from a mosque, prompting the security personnel to cordon off the area. “The local Auqaf Committee was engaged to convince the hiding terrorists to come out. Security forces too appealed the terrorists to come out,” said the police spokesperson.

But they turned down the offer, forcing the security personnel to launch the operation. The forces carried out the operation “very cautiously”, ensuring that the sanctity of the mosque is not breached, he said.

चंडीगढ़ में इस बार ऐतिहासिक होगी दीपावली : प्रशासन और चंडीगढ़ जन मिलकर आयोजन करेंगे

कुछ इस तरह जगमगायेगा हमारा चंडीगढ़

चंडीगढ़ ब्रेकिंग

 

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ में इस बार दीपावली को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है । इस संदर्भ में पंजाब के राज्यपाल एवम चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनोर के प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए । गत दिन उनसे मिले पत्रकारों से अनोपचारिक चर्चा के दौरान उन्होंने चंडीगढ़ की जनता को दीपावली में शामिल करने के सुझाव पर चर्चा की । उन्होंने विचार व्यक्त करते कहा कि सुखना झील सहित सभी सरकारी भवनों, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सचिवालय, विधान सभा, हाइकोर्ट, कैपिटल कॉम्प्लेक्स के अतिरिक्त शहर के सभी भवनों को रोशनी से जगमग किया जाए । उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए आम जन से सामाजिक संगठनों से,मार्किट वेलफेयर एवम एन जी ओ, सभी धार्मिक संगठन से भी सहयोग की इच्छा व्यक्त की । उन्होंने इच्छा जताई कि चंडीगढ़ के जीतने भी चौराहे है जिन का राखरखाब जो जो कंपनी या संस्था कर रही है उस दिन रोशनी से जगमग करें । उन्होंने इस सन्दर्भ में शीघ्र ही प्रशासनिक स्तर की एक उच्च अधिकारियों की मीटिंग रखने के संकेत भी दिए । जबकि सुखना झील पर दीपावली का मुख्य कार्यक्रम हो यहाँ चंडीगढ़ की जनता और प्रशासन एक साथ शामिल हों ।
यदि प्रशासक श्री बदनोर का यह प्रयास सफल रहा तो इस बार चंडीगढ़ नया इतिहास रचेगा

Despite of announcing dates electricity department is not collecting bills at given venue

 

We residents of sector 7 , got two dates ,10 and 11 of this month to deposit our electricity bills in community centre sec 7,like previous , we are waiting from 9 am ,now time is 10 am nobody has come from electricity dept.to collect the payments of bills .Yesterday one staff came only for 1 hr…reason holiday ,than why Elect dept.gave us these dates ..Totally irresponsible Haryana govt .

पंचकूला में पहली बार एक साथ होगा पांच पुतलों का दहन ।

परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में होगा दशहरा समारोह,

पंचकूला, कमल कलसी:

पंचकूला में विजयी दशमी पर देश में पहली बार पांच पुतलों का एक साथ दहन किया जाएगा। आज तक रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन होते हुए ही लोग देखते थे,

परंतु पहली बार परेड ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में गंदगी और नारी अत्याचार के आकर्षक पुतले बना कर फूंके जाएंगे। यह आयोजन हिंदू धर्म सभा श्रीराम मंदिर सेक्टर 2 पंचकूला एवं कृष्ण लाल रामलीला ड्रामाटिक क्लब पंचकूला की ओर से किया जा रहा है।

चेयरमैन श्याम लाल बंसल ने बताया कि देश में आज तक कहीं भी पांच पुतलों का एक साथ दहन नहीं किया जाता लेकिन इस बार पंचकूला में रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के अलावा दो और पुतलों का दहन होगा। इन दो पुतलों में एक बुराई का होगा और दूसरा गंदगी का होगा जिसके जरिए समाज को एक संदेश देने का प्रयास किया जाएगा। गंदगी एवं नारी अत्याचार का पुतला जलाने का निर्णय इसलिए किया गया है, क्योंकि यह दोनों संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के हैं, जिनको सिरे चढ़ाने के लिए इन दोनों बुराइयों का नाश भी किया जाएगा। परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया विशेष अतिथि रहेंगे ।

दशहरा समारोह 19 अक्तूबर को सेक्टर 14 रामलीला स्थल से श्रीराम एवं रावण की सेनाएं शोभायात्रा निकालती हुई, सेक्टर 5 परेड ग्राउंड में पहुंचेंगी, इस दौरान विश्व प्रसिद्ध राम लखन बैंड विशेष तौर से दिल्ली से बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण लाल रामलीला ड्रामाटिक क्लब की ओर से सेक्टर 14 में रामलीला की जा रही है, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 अक्टूबर को सेक्टर 14 रामलीला के स्टेज पर मंचन देखने पहुंचेंगे।

RTI खुलासा: SBI में मौजूदा वित्त वर्ष कि पहली छिमाही में कयल 5,५५५.४८ करोड़ का घोटाला

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान कुल 5,555.48 करोड़ रुपये की बैंकिंग धोखाधड़ी के 1,329 मामले सामने आये. मध्य प्रदेश के नीमच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सूचना के अधिकार के तहत उन्हें यह जानकारी मिली है.

उन्होंने अपनी आरटीआई अर्जी पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की ओर से भेजे गए जवाब के हवाले से बताया कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में बैंक में कुल 723.06 करोड़ रुपये की बैंकिंग धोखाधड़ी के 669 मामले सामने आये. एसबीआई में जारी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कुल 4832.42 करोड़ रुपये की बैंकिंग धोखाधड़ी से संबंधित 660 प्रकरण प्रकाश में आये.

गौड़ ने अपनी आरटीआई अर्जी में एसबीआई से यह भी पूछा था कि आलोच्य अवधि के दौरान बैंकिंग धोखाधड़ी से खुद बैंक को कितना वित्तीय नुकसान हुआ. इस पर बैंक ने जवाब दिया कि इस नुकसान की रकम का परिमाण तय नहीं किया जा सकता. आरटीआई कार्यकर्ता ने एसबीआई से यह भी जानना चाहा था कि आलोच्य अवधि में उसके कितने ग्राहक बैंकिंग धोखाधड़ी के शिकार हुए और इस वजह से उन्हें कितनी रकम गंवानी पड़ी.

हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने संबंधित प्रश्न पर कहा कि चूंकि इस तरह की जानकारी उसके द्वारा सामान्य तौर पर इकट्ठी नहीं की जाती. इसलिए सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के सम्बद्ध प्रावधानों के तहत उसे इसके खुलासे से छूट प्राप्त है.

पूर्व महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा बड़ी राहत


  • बरगाड़ी मामले में कई पुलिस अधिकारियों को दोषी ठहराया था रणजीत सिंह आयोग ने

  • भ्रष्टाचार के मामले में भी पंजाब विजिलेंस कमिशन द्वारा तलब किए जाने की चर्चाएं गर्म


Oct 11, 2018

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के पूर्व महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस गुरविंदर सिंह गिल की पीठ ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। इसमें सरकार को आदेश दिए गए हैं कि अगर किसी मामले में सैनी की गिरफ्तारी जरूरी हो तो इसके लिए एक सप्ताह का नोटिस दिया जाए।

सैनी ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि पंजाब में सत्ताधारी दल उन्हें किसी मामले में फंसाने की कोशिश कर सकता है। उनकी मांग है कि उनके खिलाफ किसी भी मामले की जांच सीबीआई या किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से करवाई जाए। गुरुवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने सरकार की ओर से पक्ष रखा। पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

सैनी का नाम हाल ही में जस्टिस रणजीत सिंह आयोग द्वारा दी गई रिपोर्ट से सुर्खियों में आया था। दरअसल पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के कई मामले पेश आने के बाद बरगाड़ी में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोली चलाई थी, जिसमें दो सिख प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी। जस्टिस रणजीत सिंह आयोग ने अपनी रिपोर्ट में लगभग 3 साल पहले बरगाड़ी में सिख प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कर्मियों द्वारा गोली चलाए जाने के मामले में सैनी समेत कई पुलिस अधिकारियों को दोषी ठहराया था। इसके अलावा हाल ही में एक भ्रष्टाचार के मामले में भी पंजाब विजिलेंस कमिशन द्वारा पूर्व पुलिस महानिदेशक सैनी को तलब किए जाने की चर्चाएं इन दिनों जोर पकड़ रही हैं।

1984 से लेकर 2018 जातिगत हिंसा, कांग्रेस का लम्बा इतिहास

दिनेश पाठक अधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर। विधि प्रमुख विश्व हिन्दु परिषद

सन 84 में हिन्दुओं ने सिक्खों का मारा न गुजरात मे यूपी बिहार के लोगो को गुजरातीयो ने मारा 84 में भी कांग्रेसियो ने मारा और अब यूपी बिहार के लोगो को भी गुजरात मे कांग्रेसी ही मार रहे है गुजरात चुनाव के समय कांग्रेस ने जातिवाद का कार्ड खेला जिसमे सफल नही हो पायी और मुंह की खानी पडी अब जो यूपी बिहार के लोगो के साथ मारपीट एक साजिश 2019 के लोकसभा के चुनावो के लिये रची जा रही है वो भी सिर्फ एक बनारस की सीट को ध्यान मे रखकर कि इस मारपीट का सीधा असर नरेन्द्र मोदी की सीट पर पडे और उनको बनारस से जीतने से इस आधार पर रोका जाये कि गुजरात मे हमारे लोगो को मारा पीटा गया तो हम एक गुजराती को वोट क्यो दे? इस सब साजिश को अंजाम देने की जिम्मेदारी एक जातिवादी नेता नही गुंडे अल्पेश ठाकोर को दी और उसने अपनी ठाकोर सेना को अपने भाषणो से उकसाया और ठाकोर सेना ने इस साजिश को अंजाम दिया जबकि यही अल्पेश ठाकोर बिहार कांग्रेस का पर्यवेक्षक है जब वो बिहार जायेगा तो उसके साथ भी ऐसी घटना घट सकती है जैसा कि आज बिहार की जनता ने बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष पर हमला करके किया !

भारतीय संविधान हर नागरिक को स्वतंत्रता से देश के किसी भी हिस्से मे रहने और व्यापार करने की आजादी देता है लेकिन कांग्रेस एक सीट के लिये संविधान को ताक पर रखकर ऐसी साजिश करेगी शायद ही देश के किसी नागरिक ने ऐसा सोचा होगा ! क्या कांग्रेस ने कभी ये सोचा कि गुजराती भी देश के विभिन्न राज्यो मे रहकर व्यवसाय कर रहे है उनकी सुरक्षा खतरे मे तो नही आ जायेगी उसकी इस साजिश से? इस तरह की घटना पहले राज ठाकरे की पार्टी करती थी उसका अंजाम सबके सामने है सिर्फ नाम की पार्टी रह गयी है, क्या कांग्रेस उसी दिशा मे जा रही है ? विचारणीय बिषय है कांग्रेस के अलावा गैर कांग्रेसी दलो को भी मंथन करना होगा

अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल सभा द्वारा रक्त दान शिविर आयोजित विपुल गोयल थे मुख्य अतिथि

पंचकूला 11 अक्तूबर:
हरियाणा के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि वर्तमान सरकार महाराजा अग्रसेन के -एक रुपया एक ईंट-के सिद्धांतानुसार -सबका साथ सबका विकास- को लेकर कार्य कर रही है।  महाराजा अग्रसेन का समाजवाद का सिद्धांत पूर्ण रूप से आज भी प्रसांगिक है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महाराजा अग्रसेन के दरबार में पुष्प अर्पित कर, उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।  उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और अग्रोहा धाम की यात्रा करके अपने बच्चों को अग्रसेन महाराज के जीवन दर्शन करवाने चाहिए ताकि उनमें भी समाजवाद के संस्कारों का समावेश हो सके। सभा के प्रत्येक सदस्य को 5-5 अन्य लोगों को भी अग्रोहा धाम की यात्रा करवानी चाहिए। उन्होंने महाराजा अग्रसेन का वृतांत सुनाते हुए कहा कि आज से लगभग 5115 साल पूर्व महाराजा अग्रसेन ने राष्ट्र यज्ञ किया। उसमें क्षत्रिय धर्म की पालनानुसार पशुबलि दी जाती थी। जब महाराजा ने उस पशु की आंखें नम देखी तो पशुबलि त्याग कर वैश्य समाज की स्थापना की थी।
श्री गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसैन की जयंती पर यह संकल्प लेना चाहिए कि वे अपने बच्चों को महान सख्शियत के जीवन दर्शन करवाएगें। अग्रोहा धाम की अब तक केवल 8 प्रतिशत खुदाई हुई है। हरियाणा सरकार ने अग्रोहा धाम की खुदाई के लिए 30 करोड़ रुपये की राशि जारी की है ताकि हमारे पूवर्जो के इतिहास के बारे में पूरे विश्व को अवगत करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को राजनीति में भाग लेकर इसका मंथन करना चाहिए। इसके अलावा महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें। यही उनके  प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
नेक कमाई में से अवश्य करें दान।
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के लोगों को अपनी कमाई में से 10 प्रतिशत हिस्सा अवश्य ही दान करना चाहिए। दान करने से पुण्य का फल मिलता है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल सभा ने केरल में बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए एक लाख रुपये की राशि का सहयोग करना बड़ा ही सराहनीय कार्य है। इसके अलावा सभा धार्मिक एंव सामाजिक कार्यो में भी बढ़चढ़ कर भाग ले रही है। महाराजा अग्रसेन जयंती पर लगातर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
रक्तदान शिविर आयोजित
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए उपायुक्त मुकुल ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में  पीछे नहीं है। समाज में यह धारणा है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान कर समाज में फैली हुई इस धारणा को मिथ्या साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि नेत्रदान सुन्दर संसार को दिखाता है तो रक्तदान जीवन की बुझती हुई ज्योति को जगाने का कार्य करता है। इसलिए हमें जीवन में अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए।  रक्त का कोई विकल्प नहीं होता, रक्त दान देकर ही इसकी आवश्यक पूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है।
इस शिविर में 147 रक्तदाताओं ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भेंट कर एवं बैज लगाकर सम्मानित किया।  सभा की ओर से स्वच्छता पर कैलेण्डर भी जारी किया गया। कार्यक्रम में जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, रैडक्रास सचिव जोशी, तेजपाल, मोतीलाल जिन्दल, बृजलाल मेधराज, बालकिशन गुप्ता, दीपक गुप्ता, कृष्ण कुमार सहित सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के राज्य मंत्री डॉ० बनवारी लाल ने दूसरे नवरात्रे के शुभ अवसर पर अपने परिवार के साथ श्री माता मनसा देवी मंदिर पहुंच कर माता के चरणों में शीश नवाजा और पूजा-अर्चना की

पंचकूला, 11 अक्तूबर-  हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के राज्य मंत्री डॉ० बनवारी लाल ने दूसरे नवरात्रे के शुभ अवसर पर
अपने परिवार के साथ श्री माता मनसा देवी मंदिर पहुंच कर माता के चरणों में शीश नवाजा और पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेशवासियों को अश्विन नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता की अपार कृपा उन पर बनी रहे और प्रदेश सुख व शांति के माहौल में तरक्की करे।
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त पंचकूला मुकुल कुमार व बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बोर्ड द्वारा पुख्ता प्रबंध किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। विशेष आवश्यक्ता वाले लोगों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें माता के दर्शन करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड द्वारा 11 से 17 अक्तूबर तक सायं सुप्रसिद्ध व टीवी कलाकारों द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस मौके पर जिला जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता शिव राज सिह,  श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सचिव शारदा प्रजापति सहित बोर्ड के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अश्विन नवरात्र के दूसरे दिन कालका में स्थित माता काली मंदिर में माता के दर्शन किए व उनके चरणों में शीश नवाजा

कालका/पिंजौर, 11 अक्तूबर:
हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अश्विन नवरात्र के दूसरे दिन कालका में स्थित माता काली मंदिर में माता के दर्शन किए व उनके चरणों में शीश नवाजा। इस मौके पर कालका की विधायक लतिका शर्मा ने भी माता के दर्शन कर मां के चरणों में पूजा-अर्चना की।
श्री सैनी व कालका विधायक लतिका शर्मा ने कालका मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में भी पूजा-अर्चना की व हवन में आहूतियां डाली। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दूसरे नवरात्र के अवसर पर वे माता के दर्शन करने कालका काली माता मंदिर में आए हैं क्योंकि हमारी संस्कृति है कि हम नवरात्रों में माता की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र, प्रदेश व देशवासियों के लिए लोगों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की है ताकि माता का आर्शीवाद प्रदेशवासियों पर बना रहे और वे अपने जीवन में प्रगति की ओर अग्रसर हों। इसके पश्चात श्री सैनी ने श्री काली माता मंदिर के साथ लगते श्री गुरूद्वारा साहिब में भी माथा टेका।
इस अवसर पर जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष विकास कालिया, इ्रन्द्र कुमार, सुनील, हरविन्द्र कौर, राजवर्मा, किशोरी शर्मा, संजीव कौशल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भी थे।