“एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति” ने हरियाणा के हित में सुझाया नया ‘जल मार्ग’

फोटो: राकेश शाह


हिमाचल के बद्दी से पिंजौर लाया जा सकता है

राजनैतिक दलों पर लगाया हरियाणा व पंजाब के किसानों की बरगलाने का आरोप

एडवोकट जितेंद्र्नाथ के नेतृत्व मे समिति जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर प्रधान मंत्री को सौंपेगी ज्ञापन


चंडीगढ़, 23 अगस्त-

हरियाणा व पंजाब के बीच राजनैतिक फुटबाल बना एसवाईएल का पानी अगर केंद्र सरकार चाहे तो एक साल के भीतर दक्षिणी हरियाणा के सूखे खेतों को सींच कर हारा-भरा कर सकती है बेशर्ते बिना राजनैतिक स्वार्थ के दृढ़ संकल्प होना चाहिए। यह पानी भी ऐसे रास्ते से आएगा की न पंजाब के किसानों को कोई क्षति होगी ओर न हरियाणा को उसके भाग में कमी आएगी।*

यह रास्ता सुझा रहे हैं “एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति” के अध्यक्ष अडवोकेट जितेंद्र्नाथ। उन्होने आज यहाँ प्रैस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि उन्होने एसवाईएल नहर के पानी को भाखड़ा डैम से हरियाणा तक लाने का शांति व सद्भाव से मार्ग तलाशने के लिए विस्तार से अध्ययन किया। उन्होने जो मार्ग तालाश किया उससे न तो पंजाब के किसानों को कोई एतराज़ होगा ओर न ही हरियाणा के किसानों के हक़ में कोई कटौती होगी। अगर सरकार ने उनके द्वारा सुझाए हुए मार्ग के रास्ते एसवाईएल का पानी लाने के लिए कोई कार्यवाही शुरू नहीं कि तो आगामी 28 अगस्त से शुरू करके करीब 4 महीने तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित कि जाएंगी ओर 1 दिसम्बर 2018 को दिल्ली के जंतर मंत्र पर प्रदर्शन करके प्रधान मंत्री को ज्ञापन सोनपा जाएगा।

उन्होने बताया अगर केंद्र की भाजपा सरकार वास्तव में एसवाईएल के पानी कि समस्या का हल चाहती है तो भाखड़ा डैम से हिमाचल के रास्ते बद्दी होते हुए पिंजौर के साथ से पंचकुला के पास टांगरी नदी से पानी जनसुई हैड तक लाया जा सकता है। उन्होने एक डॉक्यूमेंटरी के मधायम से एसवाईएल के वर्तमान हालात व उनके सुझाए गए रस्तों को दिखते हुए बताया कि जनसुई हैड से आगे नहर का काम पूरा हो चुका है।  भोगोलिक दृष्टि से देखें तो भाखड़ा डैम से वाया हिमाचल हरियाणा कि सीमा मात्र 67 किलोमीटर दूऋ पर है जबकि पंजाब के रास्ते हरियाणा सीमा कि दूरी 156 किलोमीटर पड़ती है।

अडवोकेट जातींद्र्नाथ ने बताया कि उनकी “एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति” ने जो रास्ता सुझाया है उस रास्ते में पड़ने वाली हिमाचल प्रदेश की ज़मीन पहाड़ी व वीरानी है ओर सरकारी भी है जिसको हिमाचल सरकार बड़ी आसानी से दे सकती है। यहाँ उन्होने बताया कि हिमाचल प्रदेश के भाखड़ा डैम का पानी भी तेज़ बहाव से नीचे कि तरफ आता है जिससे बिजली बनाई जाती है। भाखरा डैम से विद्युत उत्पादन के बाद यह पानी सतलुज नदी में गिरता है। हिमाचल में सतलुज नदी 11 किलोमीटर तक बहती है जिसमें कहीं पर भी एसवाईएल को जोड़ कर पानी लाया जा सकता है। समुद्र तल से सतलुज नदी का लेवल वहाँ पर 1203 फीट है, पंचकुला में 1000 फीट  और अंबाला  में 900 फीट व जनसुई हैड तक 823 फीट समुद्र ताल से ऊंचाई है। कहने का भाव यह है कि सतलुज नदी से लेकर जनसुई हैड तक एसवाईएल का पानी सरपट दौड़ता हुआ आएगा।

उन्होने बताया कि कि ऐसे में यदि एसवाईएल का निर्माण पंजाब के बजाए हिमाचल से सीधा करवाते हैं तो प्रदेश सरकार को खर्चा भी अधिक वहन नहीं करना पड़ेगा ओर पुनर्वास कि समस्या भी नहीं आएगी। इस रास्ते से हरियाणा में पानी लाये जाने से 1100 मेगावाट बिजली भी बनाई जा सकती है ओर प्रदेश वासियों को उनके हक का पानी भी मिल जाएगा, दक्षिणी हरियाणा की पानी की कमी से जूझती बंजर होती जा रही भूमि सिंचित हो जाएगी। दक्षिण हरियाणा का किसान पिछले करीब 43 साल से एसवाईएल के पानी का इंतज़ार कर रहा है। वहाँ का भूमिगत जल स्तर काफी नीचे चला गया है, खेत व जोहड़ की बात तो दूर पीने का पानी तक खारा हो गया है। ख़राब भूमिगत पानी पीने से लोगों में कैंसर जैसी भयानक बिमारियाँ फैलने लगीं हैं।

उन्होने हरियाणा के पंजाब से अलग होने पर एसवाईएल के पानी के मुद्दे पर अभी तक सत्ता में आए सभी राजनैतिक दलों द्वारा मात्र राजनीति किए जाने का आरोप लगाया। सर्वोच्च नयायालय के निर्णय के बावजूद राजनैतिक दलों ने ऐसे हालात पैदा कर दिये है कि अगर पंजाब के रास्ते जबरन एसवाईएल का पानी हरियाणा में लाया जाता है तो पंजाब के भोलेभाले किसान राजनेताओं के बहकावे में आ कर कोई अवांछित कदम उठा सकते हैं। दोनों प्रदेशों के लोगों में रोटी बेटी का नाता है ओर यहाँ के जवानों का राष्ट्र कि सीमा पर और क्षेत्र के किसानों का राष्ट्र के अन्न भंडार में भरपूर योगदान रहा है। ऐसे में “एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति” चाहती है कि किसी भी कीमत पर हरियाणा व पंजाब के बीच सामाजिक सद्भाव व प्रेम खत्म नहीं होना चाहिए।

फोटो: राकेश शाह

कभी कांग्रेस तो कभी आईएनएलओ ओर भाजपा सरकारें मामले को सर्वोच्च नयायालय में लंबित बता मुद्दे को लटकती आ रहीं हैं॥ पिछले दिनों सर्वोच्च नयायालय ने अपने फैसले में कहा है कि एसवाईएल नहर बनानी चाहिए  ताकि ब्यास नदी का अतिरिक्त पानी दक्षिणी हरियाणा की प्यासी भूमि को मिल सके। यहाँ यह बात उल्लेखनीय है कि न्यायालय ने यह बिलकुल नहीं कहा कि यह पानी पंजाब के रास्ते ही आना चाहिए, या यह पानी हिमाचल के रास्ते नहीं आना चाहिए।

जितेंद्र्नाथ ने बताया कि उनकी समिति द्वारा तैयार किए गए ‘वैकल्पिक’ जल मार्ग का खाका बना कर उन्होने 8 जनवरी 2017 को हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री, राज्यपाल व हिमाचल प्रदेश की सरकार को दिया था, जिसका अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। सरकारों के मंसूबों को भाँप कर सर्वोच्च नयायालय में एक जनहित याचिका दायर की, कि नयायालय केंद्र एवं राज्य सरकारों को समिति द्वारा सुझाए गए जल मार्ग को प्रशस्त करने के लिए प्रोत्साहित कर सके, इस मांग को नयायालय ने अपने कार्यक्षेत्र के बाहर कि बात कह कर समिति को सरकारों के द्वार खटखटाने के लिए कहा।

जितेंद्र्नाथ ने कहा कि एसवाईएल मामले पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा उदासीन रवैये के चलते वह अपने वैकल्पिक जल मार्ग का रास्ता जनता के बीच ले कर आए हैं ताकि प्रदेश की जनता को साथ लेकर सरकार पर दबाव बनाया जा सके। इसके लिए उनकी समिति पूरे हरियाणा में 28 अगस्त से जागरूकता अभियान चलाएगी ओर करीब चार महीने तक गाँव, ब्लाक, कालेज व विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को एसवाईएल के पानी के महत्व व सरकार द्वारा इस मुद्दे की उपेक्षा के बारे में समझाया जाएगा। बाद में, ‘एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति’ के नेतृत्व में प्रदेश की जनता द्वारा एक दिसंबर 2018 को जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर देश के प्रधान मंत्री श्री मोदी को ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें एसवाईएल का पानी समिति द्वारा सुझाए गए मार्ग से लाने की मांग की जाएगी। इससे पंजाब व हरियाणा के बीच सामाजिक सद्भाव भी बना रहेगा और हरियाणा के किसानों को उनके हक का पानी भी मिल जाएगा।

एडवोकेट जितेंद्र्नाथ ने एसवाईएल नहर के पानी के मुद्दे के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि 29 जनवरी 1955 को पंजाब, राजस्थान व जम्मू कश्मीर के पानी का बटवारा हुआ था। वर्ष 1966 में हरियाणा बनाने के बाद पंजाब के पानी का बंटवारा हुआ था जिसमें हरियाणा को 3.50 मिलियन एकड़ फुट पानी दिया गया था जो एसवाईएल नहर का निर्माण कर दक्षिण हरियाणा कि भूमि को पंहुचना था, उस नहर का निर्माण आज तक नहीं हुआ।इस पर पिछले 43 सालों से पंजाब ओर हरियाणा में विवाद चल रहा है। वर्ष 1990 तक नहर का थोड़ा बहुत निर्माण चलता रहा परंतु 2 जुलाई 1990 को एक मुखी अभियंता, एक अधीक्षक अभियंता व 22 मजदूरों कि गोली मर कर हत्या कर देने के बाद से नहर निर्माण के लिए पंजाब में कोई नहीं गया। वर्ष 1996 में हरियाणा सरकार उच्चतम नयायालय में चली गयी, जिसका फैसला 2002 में आया लेकिन उस पर भी अमल नहीं हुआ। हम सब जानते हैं कि पंजाब सरकार ने पिछले दिनों नहर कि भूमि के आबंटन रद्द कर नहर कि भूमि किसानों को लौटा दी व पंजाब के किसानों के इंतकाल कार्वा दिये गए।इस हालत में नहर के पुनर्निर्माण के लिए ज़मीन सरकार के पास नहीं है, पंजाब सरकार ने उच्च नयायालय मे शपथ पत्र दाखिल कर कहा है कि पंजाब के पास नहर के पुनर्निर्माण के लिय भूमि नहीं है।

ऐसे में केंद्र व राज्य सरकारों से समिति का अनुरोध है कि दोनों प्रदेशों के भाई चारे व हरियाणा के किसानों के हित को देखते हुए इनके द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक जल मार्ग से एसवाईएल का पानी हरियाणा को दिया जाये

 

बालक की हत्या का दोषी कौन: यह भी एक राजनैतिक रहस्य बन कर रह जाएगा


एक निर्दोष बालक के मरने पर निर्भीकता से राजनीति की जा रही है, इस मामले में कौन दोषी है किसको सज़ा होनी चाहिए परंतु किसको होगी या नहीं भी होगी। राजनेता तो बस……. 


चंडीगढ़, 23 अगस्त:

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने स्वास्थ्य महानिदेशक को सोनीपत में कांग्रेस की साइकिल रैली के दौरान एंबूलेंस के सामने पैदा हुए अवरोध से हुई नवजात की मौत की जांच रिपोर्ट 24 घंटे में देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से पुलिस कार्रवाई करने हेतु बात की है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सोनीपत पुलिस अधिक्षक को एसआईटी गठित कर शीघ्र जांच एवं आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है ताकि दोषी लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि पीडि़त पक्ष से इस संबंध में शिकायत मिलने पर तुरन्त मामला दर्ज करने का कहा गया है। ज्ञात रहे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर द्वारा सोनीपत में निकाली जा रही साईकिल रैली में एंबूलेंस फंस जाने से नवजात बच्चे की मौत हो गई थी।

श्री विज ने मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि किसी भी सूरत में एंबुलेंस को इस तरह रोके जाना असहनीय एवं अमानवीय है। उन्होंने कहा कि यह बताया जा रहा है कि अशोक तवर की रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता एंबुलेंस के आगे डांस करते रहे और एंबुलेंस को काफी देर तक असहाय अवस्था में खड़ा रहना पड़ा, जिसके कारण नवजात बच्चा असामयिक मौत का ग्रास बन गया। यह गंभीर मामला है, जिसकी जांच में दोषी पाएं जाने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

जबकि दूसरी ओर अशोक तंवर के बयान के मुताबिक यदि किसी पर भी इस दुर्घटना की ज़िम्मेदारी बनती है तो केवल हस्पताल की।

Congress gear up to corner BJP’s ‘8 month rule ‘

 

Monsoon session of Himachal Pradesh Assembly is, however, set to begin on somber note on 23 August with obituary references for former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee, who always showered special concern on the hill state.

The Opposition Congress is geared up to corner Bharatiya Janata Party (BJP) government on ‘administrative’ failures in its eight months rule in Himachal, right from Kasauli shoot out over demolition drive, that claimed two lives, to the worst ever water crisis in Shimla.

“Just because of the myopic vision of the present government, Shimla got defamed for the water crisis nationally as well as internationally for the water crisis. The government swung into action only after people took to streets over the water scarcity in Shimla. The Congress party will raise this issue strongly,” said Sukhvinder Singh Sukhu, state Congress president, Himachal Pradesh, who represents Nahan Assembly segment in the Assembly.

Sukhu said the Congress will also question the government on the Kasauli shoot out, which occurred just because of laxity on the part of administration. “There was total lack of official preparedness while implementing Supreme Court orders on demolition of unauthorised buildings,” he said.

Besides, the Congress party is likely to rake up debate on drug menace in HP, an issue that has acquired serious proportions in the state lately. “The crime rate in state has increased and the menace of drugs is going out of hands. The government needs to draw a joint strategy with neighbouring states to nab the networking of drug peddlers. Our party wants strict implementation of the law to check drug pedalling,” said Congress leaders.

The nine-day session till 31 August will have seven sittings, including a private members day on 30 August. The members, across the parties, are prepared to take up the issue of damage in different districts due to rains and the condition of roads.

The BJP Legislative Party, headed by Chief Minister Jai Ram Thakur will, however, chalk out its floor strategy for the Monsoon session in a meeting late in the evening, the insiders said ruling benches are also fully prepared to counter the Congress attack.

“Chief Minister Jai Ram Thakur has done good work in eight months and has jumped into the problems to solve them. He has never evaded any issue, whether it is about drug menace, the Kasauli shoot out or the water crisis. Rather, he is the only CM who took lead in monitoring the water situation day to day in Shimla till it got normal,”he said.

He said the strength of BJP is the honest function of the CM, and the Congress party can’t draw any mileage over any issue by making it controversial.

Assembly Speaker, Dr Rajeev Bindal, who is extra cautious to run the session smoothly, has already convened all party meeting in this regard. “I hope the members fully utilise the opportunity to raise the issues of public importance,” said the Speaker.

Bimal – Rajnath to talk ‘other issues’

Darjeeling MP SS Ahluwalia with GTA chief Bimal Gurung a file photo


Ahluwalia hopes for tribal status for 11 Hill communities during House winter session


Darjeeling Member of Parliament SS Ahluwalia on Wednesday said Home Minister Rajnath Singh and leaders of the Gorkha Jan Mukti Morcha (GJMM), Bimal Gurung camp, will talk “other issues” pertaining to the Hills in an “official-level” meeting to be held in September. Mr Ahluwalia also expressed hope that the winter session of Parliament will do the needful, like amending the constitution, about granting tribal status to 11 Gorkha communities in the Hills.

Asked if the demand for a separate state of Gorkhaland will be discussed in the meeting with the Home Minister, Mr Ahluwalia, who is on a two-day visit here, said there are “other issues” that can be discussed, like the tribal status for the 11 communities.

“In a meeting with the Home Minister on Tuesday, the Morcha leaders apprised him of the deceit and onesided decisions being taken in the Hills, like the names of leaders and their families being struck off the voter rolls…,” the MP, who is also the union minister of state for Electronics and Information Technology, said.

According to him, the Morcha delegation also talked about the Home Minister’s plea on 26 September last year to withdraw the protracted Hill shutdown and his offer to hold talks within a fortnight then.

“However, when the Centre asked the state government to communicate as to who would represent the state in the tripartite talks to be held then, the state refused to attend such talks and asked us not to hold the talks too,” the MP clarified.

On the demand for tribal status for the Gorkha communities, Mr Ahluwalia said that Union Tribal Minister Jual Oram has assured he would have a full report, with recommendations, from the committee studying the same in six weeks’ time.

He also slammed chief minister Mamata Banerjee for her Hill policies and said that peace cannot be restored by “picking lame horses (a veiled reference to Morcha leader Binoy Tamang and his group of leaders) breaking houses, breaking political parties and creating a divide in society.”

He further expressed concern about the alleged Rohingya Muslims settling down in Bengal, including in Kalimpong areas. “An effort to make a demographic change in the Hills is a dangerous trend, and not good for national security,” he said. On the issue of minimum wages for tea workers, Mr Ahluwalia said he is for implementing the Minimum Wages Act in tea plantations.

“The salary is rising in every sector and the prices of commodities are ever rising, but nothing is happening in the gardens,” he said, adding that he also demands Hindi or English schools for children of tea workers so that they can learn the “language of opportunity.” He further demanded retirement benefits and provident funds for workers.

Alleging that massive corruption was happening in West Bengal in the Prime Minister’s Aawas Yojana (housing scheme), he sought investigations into it. He also came down on the land mafia that is active in Bengal and which has been grabbing plots of land.

“There was action on some persons regarding this, but the mafia is still there,” he said. Asked where fugitive Morcha leader Bimal Gurung was, he said he is very much in India and “in Darjeeing and Dooars.”

Punjab Settlement of Agricultural Indebtedness Bill, 2018 will get introduced in Vidhan Sabha tomorrow


Chandigarh, August 23, 2018:

The Punjab government has decided to streamline the system of money lending to farmers by fixing a limit on the advance on per acre of land, with the rate of interest also to be duly determined by the government.

The state cabinet, at a meeting chaired by Chief Minister Captain Amarinder Singh, has approved the introduction of the Punjab Settlement of Agricultural Indebtedness Bill, 2018, in the Vidhan Sabha session beginning tomorrow.

The Bill, aimed at further relieving the state’s farmers from the vice of debts, proposes a series of measures to protect the interests of the farming community, saving them from the clutches of unauthorized money lenders who charge exorbitant rates to give unlimited amounts as loans.

With the enactment of the Bill, only licensed money lenders will be allowed to advance the money, with lending by others deemed to be illegal. Only these licensed money lenders will be allowed to move the debt settlement forums, which will be headed by Commissioners. The lender would be required to submit proof of the amount lent to the farmer.

It has also been decided to bring down the total number of debt settlement forums from 22, as per the existing Act passed in 2016, to five, according to an official spokesperson. The new forums would be constituted at the divisional levels. This would help in ensuring a more systematic approach to handling farm debt cases.

The decision to amend the existing law on farm loans has been taken to curb the growing trend of agricultural indebtedness, resulting in mismatch between the prices of agricultural inputs and minimum support price of agricultural produce. The farmers raise loans from both institutional and non-institutional resources. However, while the institutional loans are regulated through various special legislations governing the institutions providing such loans, non-institutional loans are largely unregulated having no mechanism for redressal of grievances of debtor.

In the light of this, the Government has thus enacted the Punjab Settlement of Agricultural Indebtedness Act, 2016 which provide a framework for regulation and settlement of agricultural debts.

वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का 95 वर्ष की उम्र में निधन


वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैय्यर का निधन, 1 बजे लोधी घाट में होगा अंतिम संस्कार


नई दिल्ली: भारतीय पत्रकारिता जगत के अहम चेहरा रहे वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का 95 साल की उम्र में आज निधन हो गया. बताया जा रहा है कि कुलदीप नैयर बीते तीन दिनों से दिल्ली के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. काफी समय में से उनकी सेहत बहुत खराब थी. बुधवार की रात करीब साढ़े बारह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. आज दोपहर एक बजे लोधी रोड पर स्थित घाट में अंतिम संस्कार होगा.

बता दें कि कुलदीप नैयर कई किताबें लिख चुके हैं. कुलदीप भारत सरकार के प्रेस सूचना अधिकारी के पद पर कई वर्षों तक कार्य करने के बाद वे यू.एन.आई, पी.आई.बी., ‘द स्टैट्समैन’, ‘इण्डियन एक्सप्रेस’ के साथ लम्बे समय तक जुड़े रहे थे. वे पच्चीस वर्षों तक ‘द टाइम्स’ लन्दन के संवाददाता भी रहे हैं.

गौरतलब है कि पत्रकारिता की दुनिया में कुलदीप नैयर पत्रकारिता अवार्ड भी दिया जाता है. 23 नवम्बर, 2015 को वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक कुलदीप नैयर को पत्रकारिता में आजीवन उपलब्धि के लिए रामनाथ गोयनका स्मृ़ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में केद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने प्रदान किया था. कुलदीप नैयर अगस्त, 1997 में राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए.

शुरुआती दिनों में कुलदीप नैय्यर एक उर्दू प्रेस रिपोर्टर थे. वह दिल्ली के समाचार पत्र द स्टेट्समैन के संपादक थे और उन्हें भारतीय आपातकाल (1 975-77) के अंत में गिरफ्तार किया गया था. वह एक मानवीय अधिकार कार्यकर्ता और शांति कार्यकर्ता भी रहे हैं. वह 1996 में संयुक्त राष्ट्र के लिए भारत के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य थे. 1990 में उन्हें ग्रेट ब्रिटेन में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था, अगस्त 1997 में राज्यसभा में नामांकित किया गया था. वह डेक्कन हेराल्ड (बेंगलुरु), द डेली स्टार, द संडे गार्जियन, द न्यूज, द स्टेट्समैन, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून पाकिस्तान, डॉन पाकिस्तान, सहित 80 से अधिक समाचार पत्रों के लिए 14 भाषाओं में कॉलम और ऐप-एड लिखते रहे.

आज का राशिफल

♥राशिफल♥

टिप्स फॉर 23-08-2018 गुरूवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे सबका मंगल हो

*आज प्रदोष व्रत – आयुष्यमान योग – सौम्या योग – तिथि शुक्ल एकादशी और उत्तरा अषाढा नक्षत्र…

आज के योग के अनुसार आज केसर मिश्रित दूध से शिवलिंग पर अभिषेक करे और बाद में शिव शहस्त्र नाम स्तोत्र करे

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ महेश्वराय नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

आज क्या करे – किसी नए काम का प्लानिंग कर शकते हे, सभी प्रकार की आध्यात्मिक एक्टिविटी करे, रोमेंस करे, नए मकान में प्रवेश…

आज क्या ना करे – ट्रावेल ना करे, आज एक बात का जरुर ध्यान रक्खे की अपने नेचर को सही रक्खे, सभी प्रकार से शान्ति बनाये रक्खे ..

आज कहा जाना शुभ रहेगा विशेष रूप से आज किसी भी धर्मस्थान में दर्शन करने जाना शुभ रहेगा …

आज दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज सुबह खाली पेट शहद जरुर खाए

दान पुण्य उपाय – आज किसी ब्राह्मण को पंचामृत खिलाये

वस्त्र उपाय – आज पीले वस्त्र धारण करे ..

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें मोटापे रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

23 अगस्त जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज किसी बुजुर्ग व्यक्ति को वस्त्र भेट करे और उनका आशीर्वाद ले ..

💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत्।।

🐏मेष
कोर्ट-कचहरी में अनुकूलता रहेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। झंझटों में न पड़ें। उधार दिया धन मिलने से राहत हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग उलझे मामले सुलझाने में सहायक हो सकेगा। वाहन सावधानी से चलाएं।

🐂वृष
चोट, चोरी व विवाद से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कुसंगति से हानि होगी। अपने काम से काम रखें। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। आवास संबंधी समस्या हल होगी। आलस्य न करें। सोचे काम समय पर नहीं हो पाएंगे।

👫मिथुन
राजकीय बाधा दूर होकर लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें। लाभ होगा। रुके हुए काम समय पर पूरे होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। परिवार की समस्याओं का समाधान हो सकेगा। व्यापार में नई योजनाएं बनेंगी। व्यापार अच्छा चलेगा।

🦀कर्क
भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभ देंगे। रोजगार मिलेगा। शत्रु भय रहेगा। निवेश व नौकरी लाभ देंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। कार्य के विस्तार की योजनाएं बनेंगी। रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। लाभदायक समाचार मिलेंगे।

🐅सिंह
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद न करें। सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी। आर्थिक अनुकूलता रहेगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं।

🙎‍♀कन्या
उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। शोक समाचार मिल सकता है। थकान महसूस होगी। व्यावसायिक चिंता रहेगी। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा। सहयोगी मदद नहीं करेंगे। व्ययों में कटौती करने का प्रयास करें। वाहन चलाते समय सावधानी रखें।

⚖तुला
मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएं रखें। धनार्जन होगा।

🦂वृश्चिक
अतिथियों का आवागमन रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। स्वाभिमान बना रहेगा। नई योजनाओं की शुरुआत होगी। संतान की प्रगति संभव है। भूमि व संपत्ति संबंधी कार्य होंगे। पूर्व कर्म फलीभूत होंगे। परिवार में सुखद वातावरण रहेगा। व्यापार में इच्छित लाभ होगा।

🏹धनु
बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। जोखिम न लें। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें। सत्कार्य में रुचि बढ़ेगी। प्रियजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक चिंताएं दूर होंगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

🐊मकर
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्ययवृद्धि होगी। तनाव रहेगा। अपरिचितों पर विश्वास न करें। प्रयास में आलस्य व विलंब नहीं करना चाहिए। रुके हुए काम समय पर होने की संभावना है। विरोधी परास्त होंगे। यात्रा कष्टप्रद हो सकती है। धैर्य एवं संयम बना रहेगा।

🍯कुंभ
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रुका हुआ धन मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। प्रियजनों से पूरी मदद मिलेगी। धन प्राप्ति के योग हैं। स्वयं के सामर्थ्य से ही भाग्योन्नति के अवसर आएंगे। संतान के कार्यों में उन्नति के योग हैं।

🐟मीन
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें। कार्यक्षमता एवं कार्यकुशलता बढ़ेगी। कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह रखें। व्यापार में नई योजनाओं से लाभ होगा।

आज का पांचांग

पंचांग

23 अगस्त 2018, गुरूवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – शरद
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
तिथि – द्वादशी
नक्षत्र – उत्तराषाढा
योग – आयुष्मान
करण – बालव

राहुकाल –
1:30PM – 3:00PM

सूर्योदय – 05:57 (चण्डीगढ)
सूर्यास्त – 18:52 (चण्डीगढ)

व्रत –
प्रदोष व्रत।

विशेष –
इस दिन शरद ऋतु प्रारम्भ होती है और शक वर्ष के भाद्रपद मास का पहला दिन है।

चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
शुभ 05:54 07:31 शुभ
लाभ 12:23 14:00 शुभ
अमृत 14:00 15:38 शुभ
शुभ 17:15 18:52 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
अमृत 18:52 20:15 शुभ
लाभ 00:23 01:46 शुभ
शुभ 03:09 04:32 शुभ
अमृत 04:32 05:55 शुभ