Your Stocks Today

Benchmark indices BSE Sensex and NSE’s Nifty 50 advanced for the second session on Thursday following positive cues from Asian markets. Asian shares edges higher on Thursday as easing trade tensions between US and China helped calm nerves, while tensions in the oil market grew ahead of an Opec meeting. Meanwhile, RBI’s June meeting minutes gave no indication of future rate action, citing uncertainties around oil and food prices. Bond yields fell for 5th session, while the rupee weakens against US dollar.

Jindal Saw shares hit over 10-month low: 

Shares of Jindal Saw Ltd fell nearly 6% to Rs87.1, their lowest since 11 August 2017 and biggest intraday percentage loss since 5 June. The stock down 34% this year, up to Wednesday’s close.The US commerce department on Wednesday said it finds welded pipe from four countries, including India, subsidized and that it was imposing preliminary duties that could top 500%. Imports of large-diameter welded pipe in 2017 were valued at an estimated $294.7 million from India, said US commerce department. Jindal Saw posted sales of large-diameter saw pipes of about 535,000 MT for full year ended March 2018.

Market update: Sensex, Nifty trade flat

BSE Sensex traded higher by 5.75 points, or 0.02%, to 35,553.08, while the Nifty 50 edged down 4.55 points, or 0.04%, to 10,767.50. BSE MidCap was unchanged and SmallCap fell 0.27%.Among the sectoral indices on BSE, energy, IT, teck and consumer durables advanced, while telecom, utilities, power and oil and gas declined. Adani Ports, ICICI Bank, Reliance Industries and Vedanta were among the top gainers, whereas Power Grid, ONGC, SBI and Sun Pharma were major losers.

Adani Ports shares rise over 1% on block dealShares of Adani Ports Ltd rose 1.4% to Rs371 after huge block deal. Around 2.7% stake or 55.20 million shares of the company changed hands. However details of the buyers and sellers were not known.

IndiGo shares jump 4%

Shares of IndiGo parent InterGlobe Aviation Ltd jumped 4% to Rs1,178 after the company said it has not received any notice form the Enforcement Directorate (ED). The company issued the clarification following media reports that ED summoned top management of IndiGo Airlines for violation of Foreign Exchange Management Act.Moreover, regulatory data on Wednesday showed that IndiGo retained its No.1 spot in terms of market share among India’s air passenger careers in May, carrying 4.85 million people during the month. The low-fare airline commanded a 40.9% market share in May, against 39.8% in April, and 41.2% in May 2017.

Bank of Maharastra shares down 7% after CEO arrest

Shares of Bank of Maharashtra fell 7% to Rs12.51 after Maharashtra police arrested the CEO and an executive director of state-run Bank accusing them of misusing their authority in making loans to a property developer. BoM CEO Ravindra Marathe and an executive director, Rajendra Gupta, were among six people arrested, police said. Among the rest are Sushil Muhnot, a former chairman and managing director of the bank, a manager at the bank, and a chartered accountant and an employee of D.S. Kulkarni Developers Ltd, police said.

Market update: Sensex, Nifty open higherBSE Sensex traded higher by 90.22 points, or 0.25%, to 35,637.55, while the Nifty 50 rose 29.55 points, or 0.27%, to 10,801.60.

Bond yields fall for 5th session, rupee weakens against US dollar 

Yields on the 10-year government bonds fell for the fifth consecutive session on Thursday after the Reserve Bank of India’s (RBI) June meeting minutes signalled that the central bank will rely on data for future rate hike decisions. The 10-year bond yield cooled to 7.798% on Thursday morning from the previous day’s close of 7.827%.Meanwhile, the rupee weakened to 68.18 against US dollar, down 0.16% from its previous close, tracking losses in Asian currencies market as traders waited for developments in the US-China trade dispute.

Stocks in focus today

■ Low-fare airline IndiGo (Interglobe Aviation Ltd) retained its No.1 spot in terms of market share among India’s air passenger careers in May, carrying 4.85 million people during the month.

■ German auto parts maker Bosch Group plans to invest 1,700 crores ($250 million) in India over the next three years to meet growing demand in the domestic automotive market, chief executive officer Volkmar Denner said.

■ State Bank of India (SBI) managing director Balasubramanyam Sriram has been appointed the managing director and chief executive officer of IDBI Bank for a period of three months.

■ Textiles-to-retail conglomerate Arvind Ltd is planning to scale up its textiles business to Rs10,000 crore by 2023, from Rs6,000 crore now.

■ Auto component maker Varroc Engineering Ltd will launch its Rs1,955 crore initial public offering (IPO) on 26 June.

■ Biscuit maker Anmol Industries Ltd has filed draft papers with the Securities and Exchange Board of India for its initial public offering 

Opening bell: Cues to look out for before trading today

■ The Nasdaq composite and S&P 500 closed higher on Wednesday, boosted by dealmaking activity and potentially improving trade relations between the US and the European Union. Asian stocks were muted on Thursday as global markets calmed after an elevation in trade tensions between the US and China triggered a sell-off earlier in the week.

■ In stark contrast to previous meetings of the Reserve Bank of India’s (RBI’s) monetary policy committee, the one in June gave no indication of future rate action, citing uncertainties around oil and food prices. However, all the members were unanimous in their readings on inflation and growth.

■ Union minister Arun Jaitley said that chief economic adviser Arvind Subramanian will be leaving the finance ministry because of “pressing family commitments” and will return to the US.

■ The highest GST rate of 28%, plus states levying some amount of local sales tax or value added tax (VAT), on petrol and diesel is likely to be the tax structure when the two auto fuels are covered under the goods and service tax regime.

Yoga is Rahmat not Zahmat Top Muslim Bodies

 

Yoga should not be used as a political tool or linked to a particular community, top Muslim bodies said on Wednesday on the eve of International Day for Yoga.

The organisations also said that Yoga should be seen as form of exercise and not through the prism of religion.

“Islam lays special emphasis on physical fitness and considers things related to fitness as good. Yoga as an exercise is good, but it should not be made compulsory which may not be acceptable to people of other religions.

“The most important thing is that Yoga should not be used as a political tool. But, sadly this practice is going on,” said All India Muslim Personal Law Board spokesman Sajjad Nomani .
He also said that people of every religion and section of society should be encouraged to celebrate Yoga Day on Thursday.

“It is unfair to force upon someone any particular exercise. There should be no dispute vis-a-vis Yoga. People of every religion and section of the society should be encouraged to celebrate International Yoga Day.

“It is important that Yoga should be perceived as a rahmat (mercy) and not a ‘zahmat‘ (worry),” the spokesman said.

“Yoga should not be seen as something linked to a particular community. It is related to the body only. People who have the habit of seeing Yoga through the prism of religion, actually want to see humanity in a sick state of affairs,” AISPLB spokesperson Yasoob Abbas said.

He said several Islamic nations celebrate International Day for Yoga and people participate happily in events.

On Muslims generally having objections to chanting of mantras during different Yoga asanas, Abbas said, “There is no doubt that Muslims worship Allah alone. But, Islam is not that weak that it will break at the slightest instance and moreover, Yoga is not a God.”

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 प्रधान मंत्री की अगुआई में आरम्भ

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में योग सत्र में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने यहां मशहूर फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट यानी एफआरआई में करीब 50,000 लोगों के साथ कई तरह के योगासन किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल डॉक्टर के के पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, केंद्रीय आयुष मंत्री और उत्तराखंड के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे.

इससे पहले पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने योग दिवस के मौके पर अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि उत्तराखंड अनेक दशकों से योग का मुख्य केंद्र रहा है. उन्होंने कहा, “यहां के ये पर्वत स्वत: ही योग और आयुर्वेद के लिए प्रेरित करते हैं, सामान्य से सामान्य नागरिक भी जब इस धरती पर आता है तो उसे एक अलग तरह की दिव्य अनुभूति होती है. इस पावन धरा में अद्भुत स्फूर्ति और सम्मोहन है”

पीएम मोदी ने कहा, “ये हम सभी भारतीयों के लिए गौरव की बात है कि आज जहां-जहां उगते सूरज के साथ जैसे-जैसे सूरज अपनी यात्रा करेगा, दुनिया के उस भूभाग में लोग योग से सूर्य का स्वागत कर रहे हैं. देहरादून से लेकर कर डबलिन तक, शंघाई से लेकर शिकागो, जकार्ता से लेकर जोहान्सबर्ग तक योग ही योग है. योग समूचे विश्व को जोड़ने वाली ताकत बन गया है.”

पीएम मोदी ने कहा, आज की आपाधापी में योग व्यक्ति के जीवन में शांति की अनुभूति कराता है. व्यक्ति को परिवार से जोड़कर शांति स्थापित करता है और साथ लाता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम अपनी विरासत पर गर्व करेंगे तभी पूरी दुनिया इसे स्वीकार करेगी. आज पूरी दुनिया में ऐसा माहौल है जो योग के लिए सभी को बढ़ावा देता है.

उन्होंने कहा, योग हर परिस्थिति में जीवन को समृद्ध कर रहा है, जब तोड़ने वाली ताकतें हावी होती है तो बिखराव आता है तो व्यक्तियों और समाज और राष्ट्रों के बीच बिखराव होता है, समाज में विवाद बढ़ते हैं, यहां तक कि व्यक्ति खुद ही बिखरता है और जीवन में तनाव बढ़ता चला जाता है. इस बिखराव के बीच योग जोड़ता है.

आज हमारी दुनिया में ऐसे करोड़ों लोग हैं जो कि हार्ट की बीमारी से ग्रसित हैं ऐसे में योग उन बीमारियों को दूर करने में भी मदद करता है. उन्होंने कहा कि योग के कारण दुनिया आज illness से wellness की तरफ बढ़ रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग करने के लिए न सिर्फ कॉलेज के विद्यार्थी अलग-अलग जगह से रात के 12 बजे से ही इंतज़ार में बैठे थे कि गेट खुले और वो अंदर जाए, बल्कि 6 साल की एक छोटी बच्ची भी इस इंतज़ार में थी कि मोदी अंकल के साथ योग कर सके, उसकी माने तो मोदी उसके नेता हैं और देश के लिए अच्छा ही कर रहे हैं.

आपको बता दें कि ये चौथा योग दिवस है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग शहरों में जाकर योग दिवस मनाया था. पीएम मोदी ने पहला योग दिवस दिल्ली में, दूसरा योग दिवस चंडीगढ़ में, तीसरा योग दिवस लखनऊ में मनाया था.

इन सभी आयोजनों में भी प्रधानमंत्री के साथ 50,000 से अधिक लोगों ने योग किया था. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा.

आपको बता दें कि अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी प्रधानमंत्री ने योग दिवस का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि अगर हम फिट रहेंगे, तो भारत फिट रहेगा.” 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले उन्होंने कहा, “मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वह अपनी योग की विरासत को अपनाएं और एक स्वस्थ, सुखद और सुव्यवस्थित राष्ट्र का निर्माण करें.”

वह एक ऐतिहासिक क्षण था. 11 दिसंबर 2014 – यूनाइटेड नैशंस की आम सभा ने भारत द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में घोषित कर दिया. इस प्रस्ताव का समर्थन 193 में से 175 देशों ने किया और बिना किसी वोटिंग के इसे स्वीकार कर लिया गया.

यूएन ने योग की महत्ता को स्वीकारते हुए माना कि योग मानव स्वास्थ्य व कल्याण की दिशा में एक संपूर्ण नजरिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 सिंतबर 2014 को पहली बार पेश किया गया यह प्रस्ताव तीन महीने से भी कम समय में यूएन की महासभा में पास हो गया.

भारतीय राजदूत अशोक मुखर्जी ने ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ का प्रस्ताव यूएन असेंबली में रखा था, जिसे दुनिया के 175 देशों ने भी सह-प्रस्तावित किया था. यूएन जनरल असेंबली में किसी भी प्रस्ताव को इतनी बड़ी संख्या में मिला समर्थन भी अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया. इससे पहले किसी भी प्रस्ताव को इतने बड़े पैमाने पर इतने देशों का समर्थन नहीं मिला था. और यह भी पहली बार हुआ था कि किसी देश ने यूएन असेंबली में कोई इस तरह की पहल सिर्फ 90 दिनों के भीतर पास हो गयी हो. यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

21 जून को ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बनाए जाने के पीछे वजह है कि इस दिन ग्रीष्म संक्रांति होती है. इस दिन सूर्य धरती की दृष्टि से उत्तर से दक्षिण की ओर चलना शुरू करता है. यानी सूर्य जो अब तक उत्तरी गोलार्ध के सामने था, अब दक्षिणी गोलार्ध की तरफ बढ़ना शुरू हो जाता है. योग के नजरिए से यह समय संक्रमण काल होता है, यानी रूपांतरण के लिए बेहतर समय होता है.

 

Femina Miss India World 2018: Miss Anukreethy Vas

 

Femina Miss India World 2018: Miss Anukreethy Vas from Tamil Nadu was declared the winner of the 55th edition of Femina Miss India 2018 pageant held at Dome, NSCI Stadium whereas Miss Meenakshi Chaudhary from Haryana and Miss Shreya Rao from Andhra Pradesh bagged the first and second runner up positions respectively.

Miss Anukreethy Vas,Femina Miss India World 2018 will represent India in Miss Universe contest.

Translators required @APANONews, Oregon (USA)

 

Valarie Kaur a lawyer in Oregon in her tweet stated that atleast 70 out of 123 immigrants detained are South Asians , 52 of them are from India who speak Punjabi who need translators.

She has requested for translators and has further requested to contact @APANONews

फीफा वर्ल्ड कप 2018 का 5 वां दिन

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के पांचवें दिन के खेल में ग्रुप एफ में स्वीडन ने साउथ कोरिया को हराया. वहीं पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही पनामा को बेल्जियम ने 3-0 से मात दी. इसके अलावा हैरी केन के गोल ने इंग्लैंड को ग्रुप जी के मैच में ट्यूनिशिया के खिलाफ जीत दिलाई. फीफा वर्ल्ड कप के पांचवें दिन स्वीडन का दक्षिण कोरिया से मुकाबला हुआ. (सभी तस्वीरें एएफपी)
FIFA World Cup 2018: बेल्जियम की शानदार जीत, इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को हराया
स्वीडन के कप्तान आंद्रियास ग्रैनक्विस्‍ट ने इस मैच में एक गोल दागा.
FIFA World Cup 2018: बेल्जियम की शानदार जीत, इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को हराया
मेक्सिको की जर्मनी पर आश्चर्यजनक जीत के बाद ग्रुप एफ में स्वीडन साझा टॉप लिस्ट में है.
FIFA World Cup 2018: बेल्जियम की शानदार जीत, इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को हराया
पनामा ने फीफा वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू मैच बेल्जियम के साथ खेला, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा.
FIFA World Cup 2018: बेल्जियम की शानदार जीत, इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को हराया
बेल्जियम ने सभी गोल खेल के दूसरे हाफ में किए. पनामा बेशक इस मैच को गंवा बैठी, लेकिन इस टीम ने पहले हाफ में जो प्रदर्शन किया वो जबरदस्त था.
FIFA World Cup 2018: बेल्जियम की शानदार जीत, इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को हराया
बेल्जियम ने फिस्ट स्टेडियम में अपनी 20वीं जीत का जश्न मनाया.
FIFA World Cup 2018: बेल्जियम की शानदार जीत, इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को हराया
हैरी केन ने टूर्नामेंट के पांचवे दिन के खेल के फाइनल मुकाबले में ओपनिंग गोल किया.
FIFA World Cup 2018: बेल्जियम की शानदार जीत, इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को हराया
ट्यूनीशिया के फिरजानी सस्सी हाफ टाइम में एक गोल करके इंग्लैड के खिलाफ मैच को बराबर किया.
FIFA World Cup 2018: बेल्जियम की शानदार जीत, इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को हराया
वहीं हैरी केन ने स्टॉपेज टाइम में गोल करके ट्यूनीशिया को 2-1 से हराया.

 

जापान कोलम्बिया से 2-1 से जीता

सचमुच फीफा वर्ल्ड कप 2018 उलटफेर का वर्ल्ड कप बनता जा रहा है. अब एक और बेहद मजबूत टीम कोलंबिया को खुद से काफी कमजोर टीम जापान से हार का सामना करना पड़ा है. विश्व रैंकिंग में 16 नंबर की टीम कोलंबिया को 61वें नंबर की जापान ने 2-1 से हरा दिया. आपको बता दें कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी एशियाई टीम ने साउथ अमेरिकन टीम को हराया हो.

इस मैच में कोलंबिया के कप्तान, स्टार स्ट्राइकर और साल 2014 के गोल्डन बूट विजेता जेम्स रॉड्रीगेज पहले हाफ में बेंच पर ही बैठे रहे थे लेकिन दूसरे हाफ में वो मैदान पर आए और खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए.

जापान के शिंजी कगावा ने आसान पेनल्टी को गोलपोस्ट में डाला और जापान को 1-0 से बढ़त दिला दी. हालांकि हाफ टाइम से ठीक पहले जुआन फर्नान्डो क्विंटेरो ने (39वें मिनट)एक शानदार गोल के साथ कोलंबिया को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया.

अपने डिफेंस को और भी मजबूत कर दूसरे हाफ में उतरी कोलंबिया ने 54वें मिनट में जापान की ओर से की गई गोल की एक अच्छी कोशिश को नाकाम कर दिया. ओसाका ने शॉट मारा, लेकिन कोलंबिया के गोलकीपर ओस्पिना ने इसे बेहतरीन तरीके से सेव कर लिया. जापान के खिलाड़ी दूसरे हाफ में कई बार कोलंबिया के गोल पोस्ट तक पहुंचे लेकिन गलत शॉट के कारण बढ़त हासिल नहीं कर पाए.

जापान का डिफेंस और गोलकीपर कावाशीमा इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे.अपने डिफेंस के साथ कोलंबिया की सारी कोशिशों को नाकाम करते हुए अंत में जापान ने 2-1 से जीत हासिल की.

Pak has more nukes but India is confident over its detterence capability

 

Pakistan  may continue to remain slightly ahead of India in terms of the number of nuclear warheads, with China having double the quantity, but the Indian defence establishment believes its deterrence capability is “robust”, designed to ensure “survivability” for retaliatory strikes and firmly on track for further modernization.

Pakistan now has 140-150 nuclear warheads as compared to 130-140 of India, with China hovering around 280, as per the latest assessment of the Stockholm International Peace Research Institute(SIPRI), which was released on Monday.

The US and Russia are in a different league altogether with 6,450 and 6,850 nuclear warheads respectively, together accounting for 92 per cent of the 14,465 nuclear weapons around the globe. Arsenals of the other seven nuclear-armed countries are considerably smaller, but all are either developing or deploying new nuclear weapon systems.

“India and Pakistan are both expanding their nuclear weapon stockpiles as well as developing new land, sea and air-based missile delivery systems. China continues to modernize its nuclear weapon delivery systems and is slowly increasing the size of its nuclear arsenal,” said SIPRI.

Defence establishment sources here say India, confronted with the collusive threat from China and Pakistan, has no other option but to systematically build nuclear deterrence that is “credible” and capable of inflicting massive damage in a retaliatory strike to any first strike by an adversary.

“The number of warheads do not really matter. With a declared no-first use (NFU) nuclear policy, India is keen to ensure survivability and credibility of our assets and NC3 (nuclear command, control and communication) systems for assured second-strike capabilities…We have achieved this to a large extent,” said a source.

Pakistan, of course, has deliberately kept its nuclear policy ambiguous to deter India from undertaking any conventional military action despite repeated provocations, even as it fast supplements its enriched uranium-based nuclear programme with a weapons-grade plutonium one through the four heavy water reactors at the Khushab nuclear complex with help from China.

Islamabad also often brandishes its 70-km range Nasr (Hatf-IX) nuclear missiles as an effective battlefield counter to India’s “Cold Start” strategy of swift, high-voltage conventional strikes into enemy territory. “For India, nuclear weapons are not war-fighting weapons. But we need credible minimum deterrence, with the certainty of massive retaliation against adversaries,” said the source.

China, with its rapid military modernization and expanding nuclear and missile arsenals, of course remains a major worry. Towards this end, it’s estimated that India, which has a largely plutonium-based nuclear weapons programme, would like to achieve a stockpile of around 200 warheads in the decade ahead.

The tri-Services Strategic Forces Command is now in the process of inducting India’s first intercontinental ballastic missile, the over 5,000-km range Agni-V missile, which can hit even the northernmost region of China.

But the continuing lack of an adequate number of nuclear-powered submarines armed with long-range nuclear-tipped missiles, which can silently stay underwater for extended periods, needs to be plugged to achieve a credible nuclear weapons triad. “Projects are underway to achieve this,” said the source.

पाकिस्तान के साथ “त्रिपक्षीय वार्ता” नामंजूर

 

भारत ने यह कहते हुए चीन के राजदूत लुओ झाओहुई के त्रिपक्षीय वार्ता का सुझाव सोमवार को ठुकरा दिया कि पाकिस्तान के साथ उसके संबंध पूरी तरह से द्विपक्षीय हैं और इसमें किसी भी तीसरे देश को हस्तक्षेप करने का सवाल ही नहीं उत्पन्न होता।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने चीन के इस सुझाव की प्रतिक्रिया में कहा कि भारत और पाकिस्तान से जुड़े मसले पूरी तरह से द्विपक्षीय हैं और इसमें किसी तीसरे देश की हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं पैदा होता। कुमार ने कहा,’हमने इस संबंध में चीन के राजदूत की टिप्पणियों की रिपोर्ट देखी हैं लेकिन हमें चीन की सरकार की ओर से इस तरह का कोई सुझाव नहीं मिला है। हम समझते हैं कि यह राजदूत का निजी विचार है।’

भारत में चीन के राजदूत ने आज सुझाव दिया कि शंघाई सहयोग संगठन से इतर भारत-पाकिस्तान और चीन को त्रिपक्षीय वार्ता करनी चाहिए। लुओ ने एक सेमिनार में कहा कि उन्होंने  कुछ भारतीय मित्रों ने सुझाव दिया है कि भारत, चीन और पाकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन से इतर अपनी त्रिपक्षीय वार्ता कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जब चीन, रूस और मंगोलिया त्रिपक्षीय वार्ता कर सकते हैं तो भारत, पाकिस्तान और चीन ऐसा क्यों नहीं कर सकते। चीनी राजदूत ने कहा कि हमें शंघाई सहयोग संगठन, ब्रिक्स और जी 20 देशों के समूह में तालमेल तथा सहयोग बढाने की भी जरूरत है जिससे कि वैश्विक चुनौतियों का सामना किया जा सके।

भारत और पाकिस्तान ने शंघाई सहयोग संगठन का पूर्ण सदस्य बनने के बाद इसी महीने चीन के क्विंगदो में हुए शिखर सम्मेलन में पहली बार हिस्सा लिया था।

सवालों के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि त्रिपक्षीय वार्ता का विचार भारत के उनके कुछ मित्रों का है और यह एक सकारात्मक विचार है। उन्होंने कहा कि भले ही अभी नहीं लेकिन भविष्य में यह सही दिशा में उठाया गया कदम साबित हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दो महीनों में चीन के प्रधानमंत्री के साथ औपचारिक और अनौपचारिक वातार्ओं के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है।

फीफा ने बढ़ाए हवाई यात्रा के दाम

भारत के संबंध में कहा जाता है कि यहां क्रिकेट से बड़ा कोई खेल नहीं है। लेकिन जब बात विश्व की हो तो सबसे पहले नाम फुटबॉल का आता है। फुटबॉल फैंस के लिए यह कोई खेल नहीं बल्कि एक धर्म है और फुटबॉल वर्ल्ड कप महाकुंभ से कम नहीं है। चार साल में एक बार होने वाले इस महाकुंभ में हर फैंस शामिल होना चाहता है। इस बार फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 रूस में हो रहा है और इसे देखते हुए हवाई किराए में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। रूस की सरकार एयरलाइन एरोफ्लोट के दिल्ली से मॉस्को किराए में 150 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

वहीं अन्य प्रसिद्ध एयरलाइन कंपनियों के टिकट कीमत में लगभग 100 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है। रूस और भारत की दोस्ती जग जाहिर है। वहीं फुटबॉल वर्ल्ड कप के मौके पर रूस के लिए फ्लाइट सर्च के वॉल्यूम में बढ़ोत्तरी हुई है।

मई में नई दिल्ली से मॉस्को तक के टिकट की कीमत जहां 25,645 रुपए थी, वहीं जून में ये बढ़कर 66,070 रुपए हो गई है। फीफा की आधिकारिक टिकट बेचने वाली एजेंसी ने बताया कि टिकट बुकिंग के मामले में भारत टॉप 10 देशों में शामिल है। इस लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है।

अमेरिकी के अलावा इस लिस्ट में अर्जन्टीना, कोलंबिया, मेक्सिको, ब्राजील, पेरू, जर्मनी, चीन, ऑस्ट्रेलिया और भारत शामिल है। कटिंग एज के अध्यक्ष मयंक खंडेलवाल ने बताया कि फीफा ट्रैवल के लिए बुकिंग नवंबर 2015 में खोली गई थी और हमें अपने साथ रूस चलने के लिए 2000 लोगों को चुना। सभी टिकट होल्डर्स को स्टेडियम में एंट्री के लिए टिकट के साथ एक फैन आईडी रखनी होगी। फैन आईडी होने पर वीजा फ्री एंट्री मिल रही है।