स्वीगी द्वारा कर्मचारियों के साथ छल की जिला अधिकारी से शिकायत

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर स्विजी फ़ूड सप्लायर कर्मचारियों ने आज जिला अधिकारी अखलेश सिंह को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया, स्विजी कर्मचारियों का कहना था कि हम लोगो स्विजी फ़ूड डिलवरी कम्पनी में डिलवरी का कार्ये करते है जिसका पहले आर्डर मिलने पर हमें 30 रुपये प्रति आर्डर 4 किलोमीटर के मिलते थे। लेकिन अब कम्पनी ने हमारे साथ धोखा किया है कम्पनी ने हमे कुछ भी बताए बिना हमे 10 रुपये घटाकर 20 रुपये प्रति आर्डर व 4 किलोमीटर से बढ़ाकर 9 किलोमीटर कर दिया है। कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से कहा कि अब हम इस कोरोना महामारी में अपने घर का पालन पोषण किस प्रकार से करे। रोज जिस तरह पेट्रोल के दाम बढ़ रहे है और स्विजी कम्पनी ने हमारे पैसे घटाकर हमारे साथ जो किया है उसमें हम लोग कैसे अपने  घरवालों का जीवन यापन किस प्रकार करे हमे समझ नही आ रहा है स्विगी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी अखलेश सिंह से प्राथना की है कि कम्पनी वालो से हमे उच्चित मानध्येह दिलाने की कृपा करें जिससे हम अपने परिवार का पालन पोषण कर अपना जीवन यापन कर सके।

दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर टाटा मैजिक के दर्दनाक हादसे में चालक की मौत

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर – 24 जून :

सहारनपुर बिहारीगढ़, जनपद सहारनपुर के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर थाना बिहारीगढ़ के सुंदरपुर चौक पर जबरदस्त हादसा हुआ घटना आज सुबह की है। बतया जाता है टक्कर इतनी भयानक थी कि ब्रेड से भरा टाटा मैजिक के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई!

सूचना मिलते ही थाना बिहारीगढ पुलिस व 100 डायल की गाड़ी मौके पर पहुंची गयी व पुलिस ने देखा गाड़ी का ड्राइवर खून से लथपथ गाड़ी में फंसा पड़ा है उसको निकाल के लिए पुलिस को गाड़ी को काटकर बाहर निकाला गया गाड़ी ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी पुलिस ने ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाकर आगे की जांच शुरू की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दून हाईवे पर आज सुबह एक अज्ञात वाहन खड़ा जहा वही से गुजर रहे टाटा मैजिक टकरा गया जिसमे ब्रेड भरी हुई थी टक्कर इतनी भयानक थी कि ब्रेड से भरी टाटा मैजिक के परखच्चे उड़ गए वही अज्ञात वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया पूरा मामला थाना बिहारीगढ़ के सुंदरपुर चौक के पास का है।

थाना फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता छुटमलपुर के सर्राफ की दूकान लूटने आए छह बदमाश अस्लेह सहित पुलिस ने धर दबोचे

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी में दिया करते थे लूट की वारदात को अंजाम।

सहारनपुर छुटमलपुर (फतेहपुर थाना ) पुलिस ने अभिसूचना विंग की संयुक्त टीम के साथ मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर जैसे ही घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झौक दिये लेकिन पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए मौके से 6 बदमाशों को अस्लेह सहित गिरफ्तार कर लिया है जिसमे एक अभियुक्त बबलू पुत्र लाल सिंह के कब्जे से 20000रू नगद व एक पिस्टल देशी 32 बोर व तीन कारतूस जिंदा बरामद किए है जिसके ऊपर पहले से ही हरियाणा व सहारनपुर मे 4 मुकदमे दर्ज है।

फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज चौधरी के मुताबिक बीती रात करीब 12 बजे बदमाशों की घेराबंदी जनहित कालेज के समीप की गई थी गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो मे मिन्टू पुत्र नाथीराम निवासी ढायकी से एक तमंचा 315 बोर 1 खोका कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद किया है वहीं इस पर हरियाणा व सहारनपुर मे तीन मुकदमे दर्ज है अभियुक्त अंकित पुत्र महीपाल निवासी ढायकी से 1 तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है जिस पर हरियाणा व सहारनपुर मे तीन मुकदमे दर्ज है अभियुक्त सुमित पुत्र भंवर सिंह निवासी ढायकी से एक तम्चा 32 बोर व एक मोबाइल बरामद हुए है जिस पर हरियाणा व सहारनपुर मे तीन मुकदमे दर्ज है, अभियुक्त हिमांशु पुत्र देवेंद्र निवासी ढायकी से एक तम्चा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया है वहीं जिस पर दो मुकदमे सहारनपुर मे दर्ज है अभियुक्त मोहित पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ढायकी से एक तमंचा मश्कट 315 बोर एक खोका कारतूस एक जिन्दा कारतूस एक मोबाइल फोन बरामद किये है, जिस पर जनपद हरिद्वार व सहारनपुर मे तीन मुकदमे दर्ज है यह शातिर किस्म के बदमाश है।इन बदमाशों ने पुलिस पुछताछ मे बताया है कि हम लोग छुटमलपुर कस्बे में रामचन्द्र ज्वैलर्स की दुकान व मकान मे डैकेती डालने के लिए इकट्ठा होकर आये थे जहां इससे पूर्व भी 60000 की लूट गंगोह मे की थी जिसकी रकम करीब बीस हजार पुलिस ने बरामद की हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम मे मुख्य रूप से थाना प्रभारी मनौज चौधरी वरिष्ठ उप निरिक्षक मनोज कुमार थाना फतेहपुर उपनि. सुनील कुमार प्रभारी अभिसूचना विंग सहारनपुर आदि शामिल रहे।

थाना नगर कोतवाली ने पकड़ा नकली हैंड सेनीटाइजर व सौंदर्य प्रसाधन बनाने के उपकरण

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय के अनुसार व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम जनपद सहारनपुर के कुशल निर्देशन के में चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 20/ 06 /20 को प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नखासा बाजार में नकली हैंड सेनीटाइजर सौंदर्य प्रसाधन का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा औषधि निरीक्षक को फोन करवा कर संपर्क कर बुलवाया गया तत्पश्चात थाना पुलिस व औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त पते पर जाकर छापामारी कर भारी मात्रा में हैंड सैनिटाइजर वसुंधरा प्रसाधन बरामद किए गए तथा मौके से तीन अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया तो अभियुक्त गण मौके से फरार हो गए गिरफ्तारी आयुक्त अभियुक्त गण तथा बरामदगी नकली हैंड सैनिटाइजर वसुंधरा और साधन के आधार पर नगर कोतवाली सहारनपुर पर मुकदमा संख्या 165 बटा 20 धारा 419, 420, 467, 468, 470, 471, 269, 120 बी आईपीसी धारा 63, 65 कॉपीराइट एक्ट धारा 103 धारा 104 औषधि एवं प्रसाधन में पंजीकृत किया गया है

गिरफ्तार इस प्रकार हैं:

 नदीम समसी पुत्र तकी समसी निवासी पक्का बाग थाना मंडी 45 साल,
दानिश पुत्र नसीम शेख निवासी मोहल्ला मुत्रीबान थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर उम्र 63 साल

सोनू अंसारी रफीक अंसारी निवासी मोहल्ला बंजारों का पुलिस थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उम्र 38 साल

फरार अभियुक्त गण

अहमद रजा पुत्र दानिश शेख निवासी मोहल्ला मुत्रीबान थाना कोतवाली नगर
फरहान अख्तर पुत्र काजी मकतूल अख्तर निवासी मोहल्ला पुरानी मंडी अंबाला रोड बड़ी नहर गिरफ्तार का अपराधिक इतिहास बताई जा रही है उसने बताया कि हमारे यहां पर निकली है पिछले 3 साल से कर रहे थे।

गिरफ्तार करने वाली टीम

एसएचओ राकेश कुमार सिंह, एसएसआई अनिल कुमार, एसआई रघुराज सिंह, संदीप कुमार, सुच्चा सिंह, सम्राट, मनजीत सिंह, अर्जुन आदि शामिल रहे।

जनपद में कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा निर्णय लिया है

  • अब प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, केवल मेडिकल इमरजेंसी दूध की दुकानों को इजाजत होगी।
  • जनपद में पूर्ण लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा, बॉर्डर से आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर जिला अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सहारनपुर जिले में कोरोना ग्राफ  2 दिन में अचानक बढ़ा है, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ की ओर से आवाजाही  से दिक्कते बढ़ी है, उन्होंने बताया कि रविवार को जनपद में पूर्ण लॉकडॉउन रहेगा ,बॉर्डर पूरी तरह से सील रहेगा, किसी को आवाजाही की इजाजत नहीं होगी, जिन्हें बहुत जरूरी होगा उनके लिए पास की व्यवस्था होगी, लेकिन केवल जरूरी सेवाओं को ही होंगी, केवल यह व्यवस्था लागू होगी।

उन्होंने बताया कि बॉर्डर से अखबार के लाने ले जाने पर हालांकि कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट  कहा कि अगले आदेश तक ये व्यवस्था लागू रहेंगी, साथ ही।

उन्होंने यह भी बताया की  रविवार यानि पूर्ण  लोकडॉउन के दौरान केवल  दूध,इमरजेंसी सेवा, इमरजेंसी अस्पताल की जो सेवाएं दे रहे है,उन्हें खोलने की  केवल इजाजत होगी,किरयाना ,सब्जी,फल फ्रूट सहित सभी दुकाने रविवार को पूरी तरह बन्द रहेगी।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 19.06.2020

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Karan R/o # 154/C, Part-2, Mauli Jagran, Chandigarh (aged 20 years) and recovered 18 bottles of country made liquor from his possession near Pepsi turn, Mauli Jagran, Chandigarh on 18.06.2020. A case FIR No. 130, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under Arms Act

Chandigarh Police arrested Shivam R/o # 1374, Rajiv Colony, Sector-17, Panchkula (HR) (aged 22 years) and recovered one knife (kamanidar) from his possession near Khera Mandir, Mauli Jagran, Chandigarh on 18.06.2020. A case FIR No. 131, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Sanjeev R/o # 639, Charan Singh Colony, Mauli Jagran, Chandigarh while playing satta near # 2100, Mauli Complex, Chandigarh on 18-06-2020. Total cash Rs. 3200/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 132, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Ludhiana, Punjab harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 46, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Naya Gaon, Distt. Mohali, Punjab harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 47, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Chandigarh harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 48, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Burglary

Yad Ram R/o # 768/B, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away gold chain, mangal sutra, ring, tikka, earrings, silver items, 3 silver coins and cash Rs. 23000/- from his house after breaking the locks of main door between 19.03.2020 to 15.05.2020. A case FIR No. 88, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A lady resident of EWS Colony, Dhanas, Chandigarh alleged that her son-in-law namely Jagannath R/o Village Matha, Sant Kabir Nagar (UP) pushed complainant’s daughter age about 16 years from balcony of her house on 11.06.2020. She got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. A case FIR No. 89, U/S 325 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

Theft

Praveen Kumar Agarwal, Branch Manager, Andhra Bank (Now Union Bank of India), Village Kishangarh, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs. 7,64,500/- from ATM machine of said branch on 17.06.2020. A case FIR No. 143, U/S 380 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Tejpal Singh R/o # 3047, Sector-37, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Platina M/Cycle No PB11-BR-5231 parked near his house on the night intervening 17/18-06-2020. A case FIR No. 199, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के मंडल प्रतिनिधि ने आज जिला अधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर आपको बतादे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के मंडल प्रतिनिधि ने किसानों और मजदूरों की गम्भीर समस्या को लेकर आज जिला अधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया गया जिसमें पार्टी ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री किसान एव सर्वहित बीमा योजना प्रदेश में चला रखी थी जिसमे कोई भी दुर्घटना से मृत्यु पर 5 लाख रुपये सहायता दी जाती थी इस योजना की जिम्मेदारी ओरिएंटल बीमा कंपनी को दी गयी थी किंतु खेद के विषय ये रहा कि बीमा कंपनी द्वारा अपनी कंपनी को लाभ पहोचने के उद्देश्य से योजना पात्र पीड़ितों तक कंपनी द्वारा योजना का कोई लाभ नही दिया गया साथ ही सरलता से मिलने वाली आर्थिक सहायता गरीब आश्रित परिवारों को इस योजना का लाभ नही मिल सका इसमें अधिकतर अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के लोग है.

पिछले कई वर्ष में कई बार ए डी एम एफ से मुलाकात के बाद समीक्षा बैठक बुलाई गई समीक्षा बैठक में दावों को पास कर भुगतान के आदेश भी किये गए लेकिन बीमा कंपनी ने समीक्षा बैठक की भी धज्जियां उड़ाते हुए अभी तक कोई भुगतान नही किया है जो कि चिंता का विषय है. बीमा कंपनी द्वारा ये एक बहोत बड़ा घोटाला है जो सीधा सीधा यू पी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहा है,  इसलिय रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने अपनी मांग की है कि बीमा कंपनी के खिलाफ समीक्षा बैठक बुलाकर कानूनी कार्यवाही की जाए। जिससे इस योजना से संबंधित पात्रो को इस योजना का लाभ मिल सके। जिला अधिकारी ने पार्टी से बात कर उनको आश्वासन दिया कि समीक्षा बैठक बुलाकर पुन इस पर विचार किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालो में अरविंद मौर्य मण्डल अध्यक्ष, सन्नी मौर्य, दीपक लाम्बा, सुशील लाम्बा, इन्द्रराज, कमलेश, अश्वनी, बृजेश, आदि मौजूद रहे।

अत्महत्या की अनसुलझी पहेली है डेटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी उर्फ सुशांत राजपूत की

मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली है. खुदकुशी की वजह अभी साफ़ नहीं हो पाई है.

  •  बांद्रा पुलिस स्टेशन में सुशांत सिंह राजपूत के नौकर ने इस बारे में जानकारी दी है.
  • टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने हाल के सालों में बड़े पर्दे पर अपनी उल्लेखनीय मौजूदगी दर्ज की थी.

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर पर खुदकुशी कर ली. उन्होंने बांद्रा में अपने घर फांसी लगाकर जान दे दी. खुदकुशी के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मुंबई पुलिस उनके घर पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. सुशांत काफी लंबे समय से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं गया है. सुशांत ने आखिरी पोस्ट इंस्टाग्राम में 3 जून को मां की फोटो पोस्ट की थी. 

मुंबई(ब्यूरो) – जून 14 :

बॉलीवुड से एक बेहद ही दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में सुसाइड कर लिया है. सुशांत ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी है. सुसाइड की वजह क्या है अभी इस बात की जानकारी नहीं है.

सुशांत सिंह राजपूत ने एम एस धोनी की बायोपिक ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कई मशहूर फिल्मों में अभिनय किया है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘छिछोरे’ में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा था. स्शंत ने अपना फिल्मी सफर ‘काई पो चे ‘ से शुरू किया था. उनकी बंगला जासूसी किरदार ब्योमकेश बक्शी पर बनी ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ में बहुत असरदार अभिनय किया था।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल की थी, ‘पवित्र रिश्ता’ की थी में अंकिता लोखंडे के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री वजह से दर्शकों के दिलों में उनके लिए खास जगह बन गई. सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी से अपना करियर शुरू करके फिल्म तक का रुख किया और जिस तरह से टीवी जगत में उन्हें प्यार मिला, वैसे ही फिल्म जगत में भी उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा.

काफी लंबे समय से तनाव में थे राजपूत
सूत्रों के मुताबिक, सुशांत काफी लंबे समय से थे तनाव में थे. बहुत समय से पार्टी और मेन स्ट्रीम में दिखाई नहीं दे रहे थे. कुछ दिनों पहले उनकी एक्स मैंनेजर ने भी खुदकुशी कर ली थी. उन्होंने काई पे चे अपने करियर की शुरुआत की थे. उन्होंने अपने छोटे से करियर में खास छाप छोड़ी थी. फिल्म एमएम धोनी में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. 

सुशांत अपनी मां के काफी करीब थे लेकिन 2002 में उनके निधन के बाद वह काफी हताथ हो गए थे. सुशांत ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के एंट्रेस एग्जाम 2003 में ऑल इंडिया में 7वीं रैंकि हासिल की थी. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र थे पर एक्टिंग के लिए थर्ड ईयर में कॉलेज छोड़ दिया था.

आज सुशांत सिंह राजपूत के असमय निधन की वजह से सारा बॉलीवुड अभिनेता के इस कदम से शॉक में हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान ने मुंबई के मालाड के मालवणी इलाके की एक इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. दिशा सालियान ने मालवणी के जनकल्याण नगर में जिस इमारत के फ्लैट से कूदकर खुदकुशी की, वो उनके मंगेतर रोहन राय का घर था, जो कि एक एक्टर और मॉडल हैं.

दबंगो ने किया युवक पर चाकू से वार कर जानलेवा हमला

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर – 10 जून:

सहारनपुर देवबंद थाना क्षेत्र के गांव भायला खुर्द का जहाँ 3 दबंगो द्वारा भायला खुर्द गांव के युवक पर चाकू से वार कर जान लेवा हमला किया गया व हमला कर दबंग मौके से फरार हो गए।

आपको बतादे पूरा मामला सहारनपुर देवबंद थाना क्षेत्र के गांव भायला खुर्द का जहा 5 जून 2020 को गौतम उर्फ पिंटू अपने खेत से घर आकर बैठा ही था कि गांव के ही रहने वाले तरसैन पुत्र महेंद्र ने गौतम को फोन करके घर बुलाया जहा उन्होंने गौतम पर चाकू से हमला कर लहूलुहान किया गौतम का आरोप है कि तरसैन दबंग किस्म के लोग है जो शराब पीकर मेरे घर के पास गंद मचाते है जिसके लिए जब हमने उनको इस गलत काम के लिए रोकना चाहा तो उन्होंने मेरे साथ मार पीट कर मुझपर चाकू से वार कर जानलेवा हमला किया और साथ ही कहा अगर हमारी कही शिकायत की तो तुझे जान से मार देंगे। अपने साथ हुई घटना के लिए गौतम ने थाने में तहरीर दी किंतु पुलिस ने सिर्फ खाना पूर्ति करते हुए एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया बाकी सब आजादी से घूम रहे है और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे है आज 11 जून को जब देवबंद थाना क्षेत्र से पीड़ित को इंसाफ नही मिला तो पीड़ित एस पी देहात के पास पहोचा जहाँ एस पी देहात विद्या सागर मिश्र ने उनको उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया जिससे गौतम को इंसाफ की उम्मीद जगी है।

एस एस पी ने किया वाहन चोर गिरोह का खुलासा

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर – जून 11:

सहारनपुर एस एस पी दिनेश कुमार पी ने प्रेसवार्ता कर वाहर चोर का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद में चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत थाना गागलहेडी पुलिस द्वारा आज एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए,इस गिरोह के पांच शातिरो को गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है इन शातिर चोरो की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न प्रदेशों से चुराई गयी 11 बाईके भी बरामद कर ली।यही नही इनकी तलाशी लेने पर दो देशी तमन्चे, कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया।

आपको बता दें कि थाना गागलहेडी प्रभारी भानू प्रताप सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ यहां जैन बाग के पास तिवाया रोड पर वाहन चैकिंग कर रहे थे,कि अचानक कुछ युवक पुलिस को देखते ही अपनी-अपनी बाईको से भागने लगे,गागलहेडी पुलिस ने भी अपने साहस का परिचय देते हुए कुछ ही दूरी पर इन सभी को चोरी की बाईको सहित पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाश राहुल पुञ नरेश, तालिब उर्फ शालू पुञ तथ्य, आरिफ पुञ नोशाद, सालिम पुञ सलीम, तथा समीर पुञ अल्ताफ ये सभी निवासी ग्राम धडकोली थाना गागलहेडी के रहने वाले है पुलिस ने इनकी निशानदेही पर विभिन्न प्रदेशों से चुराई गयी 11 मोटर साइकिल बरामद की साथ ही इनकी तलाशी लेने पर दो देशी तमन्चे, जिंदा कारतूस तथा एक अदद चाकू भी बरामद किया। पुलिस ने इन सभी का चालान कर जेल भेज दिया है।पुलिस का कहना हे कि इस शातिर चोर गैंग की पुलिस को काफी समय से तलाश थी,जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया।एस,एस,पी,दिनेश कुमार पी द्वारा भी इस गैंग के बारे में कुछ अहम जानकारी दी गयी।