Police Files Chandigarh

Purnoor, Chandigarh 18.06.2019

Three arrested for consuming liquor at public place

Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-03, I.T Park & PS-49, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 17.06.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested a lady resident of Sector- 25, Chandigarh from near Toilets, DBC turn, Sector-25, Chandigarh and recovered 05 gram heroin from his possession on 17.06.2019. A case FIR No. 111, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Subhash Chand R/o # 9, Village- Hallomajra, Chandigarh from near Sector- 47, C/D road, Chandigarh while he illegally possessing 48 quarters of Country made liquor on 17.06.2019. A case FIR No. 181, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

03 arrested for Murder

       A case FIR No. 129, U/S 302, 34 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh on the statement of HC. Ashok Kumar 19/CP who reported that on 17.06.2019 after receiving call from control room regarding quarrel at H. No. 1315, NIC, Manimajra, Chandigarh he reached at the spot and when he visited second floor of the said house he saw 03 persons strangulating a woman who is also having injuries on her body. In the mean time other Police Personnel also reached at the spot and nabbed all the 03 persons. During investigation it revealed that deceased lady name is Lalita W/o Mahinder Kumar R/o # 1315, NIC, Manimajra, Chandigarh (age-35 yrs).  03 accused persons namely 1.) Mukesh Kumar R/o # 1315, NIC, Manimajra, Chandigarh (age- 33 yrs) 2.) Sita Ram R/o # 1315, NIC, Manimajra, Chandigarh (age- 63 yrs) 3.) Lalita R/o # 1315, NIC, Manimajra, Chandigarh (age- 60 yrs) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

        A case FIR No. 88, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh on the statement of Badlu Ali R/o # 3930, Mauli Complex, Chandigarh who alleged that unknown driver Tata 407 who sped away after hitting to pedestrian person namely Ghanshyam R/o # 152, NAC, Manimajra, Chandigarh, near Fun Republic, Manimajra, Chandigarh, on 16.06.2019. Pedestrian person got injured and admitted in GMCH- 32, Chandigarh. Then referred to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 150, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the statement of Nand Lal R/o Jhuggi No. 68, Shahpur, Rajiv Colony, Sector- 38 west, Chandigarh who alleged that driver of alto car No. CH-03R-8610 who sped away after hitting to pedestrian person namely Prem Kumar R/o Shahpur Colony, Sector- 38 west, Chandigarh near Sector 33/34/44/45 Chowk, Chandigarh on 16.06.2019. Pedestrian person got injured and admitted in GMCH- 32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kidnapping

A case FIR No. 80, U/S 365, 147, 149 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the statement of Rajesh Kumar Sharma R/o # 2248, Sector- 22/C, Chandigarh who alleged that 5/6 unknown persons occupant of Grey color car who kidnapped one girl from near Sector- 21/22 light point, Chandigarh on 17.06.2019. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Lait Bhardwaj R/o # 459, Sector- 45/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 3,00,000/- (approx), gold & silver jewellery, ATM Cards and some documents from complainant’s residence after breaking from his house after breaking main door locks on 17.06.2019. A case FIR No. 157, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.                                  

Police Files Chandigarh

Purnoor, Chandigarh, 14.06.2019

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 13.06.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Baljit Singh R/o # 2668, Sector- 28/C, Chandigarh (age- 26 yrs) from near BDC Light Point, Sector- 26, Chandigarh, Chandigarh and recovered 07 gram heroin from his possession on 13.06.2019. A case FIR No. 132, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Raja Ram R/o # 1923, Mauli Complex, Chandigarh from near Community Centre, Mauli Jagran, Chandigarh while he illegally possessing 07 boxes (quarters) of Country made liquor carried in auto No. HR-68B-8991 on 13.06.2019. A case FIR No. 102, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later he bailed out. Auto also taken into Police possession. Investigation of the case is in progress.

Theft

Manjit Singh R/o # 75, sector- 18/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 3,000/- and mobile phone from complainant’s residence on night intervening 11/12.06.2019. A case FIR No. 75, U/S 380 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Gulshan Kumar R/o # 1438/2, Sector- 29/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01BD-6291 while parked near Booth No. 50, Market Sector- 29/C, Chandigarh on 11.06.2019. A case FIR No.138, U/S 379 IPC has been registered in PS- Indst. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

Pardeep Kumar R/o # 142, Village- Behlana, Chandigarh, reported that his daughter age about 14 years have been missing from near Govt. High School, Village- Behlana, Chandigarh on 12.06.2019. A case FIR No. 175, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Later missing girl traced out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for attempt to murder

        A case FIR No. 123 U/s 341, 323, 324, 307 IPC has been registered in PS- IT Park, Chandigarh on the complaint of Bhupinder Kaur R/o Village- Satyawali, PS- Bharowal, Distt.- Taran Taran, Punjab who stated that Shamsher Singh R/o Village- Uppal PS- Bharowal, Distt.- Taran Taran, Punjab (husband) who stabbed complainant in her back with knife near Shastri Nagar Light Point, Chandigarh on 13.06.2019. Complainant got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Accused person namely Shamsher Singh (age- 21 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.    

राहुल फिर मुंह कि खाएँगे

सच्चाई यह है की लगातार 2सरी बार बुरी तरह हारने के बाद और अपने दम पर नेता प्रतिपक्ष का पद हासिल करने योग्य संख्या बल भी नहीं होने के बावजूद राहुल को नकारत्म्क्ता से इतना मोह है की वह वायनाड में अभी तक चुनावी मोड में हैं। यहाँ वह प्रधान मंत्री को ठीक उस तरह कोस रहे हैं जैसा वह चुनावों के दौरान करते थे। उन्हे पता है कि अब 5 साल तो कुछ बदलने वाला है नहीं अत: अपनी भड़ास यूं ही निकाल लो। दरअसल कांग्रेस में अब कोई उन्हे समझाये इतनी समझ किसी में नहीं।

वायनाड (केरल): अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड की यात्रा के दूसरे दिन भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला जारी रखा और कहा कि लोकसभा चुनाव का उनका प्रचार अभियान ‘‘झूठ, जहर और घृणा’’ से भरा हुआ था, जबकि कांग्रेस सच्चाई, प्यार और लगाव के साथ खड़ी थी. वायनाड लोकसभा सीट जीतने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आए गांधी शनिवार को रोड-शो के बाद कालपेटा, कमबलकाडु और पनामरम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

रोड शो के रास्ते में बड़ी संख्या में कांग्रेस नीत यूडीएफ के कार्यकर्ता और महिलाएं मौजूद थीं. राहुल गांधी के विशेष वाहन पर उनके साथ कांग्रेस महासचिव कर्नाटक प्रभारी के. सी. वेणुगोपाल, केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला, केरल कांग्रेस प्रमुख मुल्लापल्ली रामचन्द्रन मौजूद थे. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी ‘हथियार की तरह घृणा, गुस्सा और झूठ का इस्तेमाल करते हैं.’

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री द्वारा दर्शायी जाने वाली ” सबसे बुरी भावनाओं” के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी. राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर से लड़ रहे हैं. मोदी का प्रचार झूठ, जहर, घृणा और देश के लोगों के विभाजन से भरा हुआ था. उन्होंने चुनाव में झूठ का इस्तेमाल किया…. कांग्रेस सच्चाई, प्यार और लगाव के साथ खड़ी रही.’

गांधी ने वायनाड में शुक्रवार और शनिवार को रोड-शो किया. इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ रही और लोगों ने अपने नव-निर्वाचित सांसद का स्वागत किया. कमबलकाडु में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वायनाड में कुछ चुनौतियां हैं जिनसे साथ काम करके पार पाया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा काम पूरे वायनाड का प्रतिनिधित्व करना है. चुनाव में सभी दलों के लोगों ने मेरा साथ दिया. वायनाड में बड़ी चुनौतियां और मुद्दे हैं. हम साथ काम करेंगे और सारी समस्याओं का समाधान करेंगे.’

गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से 4.31 लाख मतों से जीत दर्ज की थी. हालांकि वह गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले अमेठी लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से चुनाव हार गये थे. लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने 52 सीटें जीती हैं. पंजाब और तमिलनाडु़ के बाद केरल तीसरा राज्य है जहां पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सहयोगियों के साथ मिलकर 20 में से 19 सीटें जीती. कांग्रेस अध्यक्ष अपने लोकसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.

सामुहिक बीमा योजना व दुर्घटना बीमा योजना लागू होगी:शिव कुमार जैन

चंडीगढ़, 29 मई:

हरियाणा सरकार व्यापारियों के हित के लिए प्रतिबद्घ है और जल्द ही राज्य के व्यापारियों हित में अहम कदम उठाते हुए उनके लिए सामुहिक बीमा योजना व दुर्घटना बीमा योजना लागू करने जा रही है। आज यहां हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड की चौथी बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिव कुमार जैन ने यह जानकारी दी। बैठक में आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल के अलावा बोर्ड के अन्य सरकारी व गैर-सरकारी सदस्य श्री रत्नेश बंसल, श्री रवि सैनी, श्री रामनिवास गर्ग, श्री खैरातीलाल सिंगला व श्री विजय गुप्ता उपस्थित थे।
श्री जैन ने बताया कि आज की बैठक में छोटे-बड़े व्यापारियों के लिए सामुहिक बीमा योजना बारे चर्चा हुई जिसके बारे में बताया गया कि आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा इस बारे में विस्तृत योजना बनाई जा चुकी है, यह अंतिम पड़ाव पर है और जल्द ही इसको पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा, व्यापारियों के लिए दुर्घटना बीमा योजना का भी आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा खाका तैयार कर लिया गया है, इसको भी अतिशीघ्र लागू कर दिया जाएगा।
बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिवकुमार जैन ने आगे बताया कि आज की महत्वपूर्ण बैठक में राज्य के व्यापारियों के कल्याण हेतु व्यापारी कल्याण कोष गठित करने, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड की जिला स्तर पर सलाहकार समितियां बनाने, व्यापारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी बाजारों व मंडियों में सी.सी.टी.वी कैमरे लगवाने, व्यापारियों को दिए जाने वाले सी-फार्म की वैरीफिकेशन सरकार द्वारा अपने स्तर पर करवाने, उच्चतम करदाता के लिए राज्य स्तर व जिला स्तर पर सम्मान योजना लागू करने, अधिकृत मंडियों में सरकार द्वारा आबंटित प्लाट पर अनेक वर्ष पहले बनी दुकानों का कम्पलीशन सैर्टिफिकेट जारी करने जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
श्री जैन ने कहा कि पिछले पौने पांच वर्षों में राज्य में व्यापार करने के लिए सुरक्षित माहौल बना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों को हर प्रकार की सहूलियत देने का प्रयास किया जा रहा है।

लोक सभा ही नहीं राज्य सभा में भी बढ़ेंगी भाजपा की सीटें

अजेय भाजपा के रथ को रोक्न गठबंधन के भी बस का नहीं है, कारण कई सांसदिया क्षेत्रों में विपक्ष के मिल कर भी उतने मत नहीं हैं जो भाजपा को हटा पाते। लेकिन विपक्ष मोदी की प्रचंड जीत के बाद भी अभी बाज नहीं आया है। कांग्रेस को यकीन है की अब वह लोक सभा में मात्र 44 थे तब उन्होने सांसद नहीं चलने दी थी तो अब तो वह फिर 51 हैं, राज्य सभा में भी विपक्ष बहू संख्या में है इसी लिए विपक्ष अपनी मन मर्ज़ी करेगा। लें राज्य सभा में भारी लत फेर के संकेत हैं।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भारी सफलता के बाद भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पास अगले साल के अंत तक राज्यसभा में बहुमत हो जाएगा और उसके बाद मोदी सरकार के लिए अपने विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने में आसानी हो जाएगी. फिलहाल राजग के पास राज्यसभा में 102 सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन संप्रग के पास 66 और दोनों गठबंनों से बाहर की पार्टियों के पास 66 सदस्य हैं.

राजग के खेमे में अगले साल नवंबर तक लगभग 18 सीटें और जुड़ जाएंगी. राजग को कुछ नामित, निर्दलीय और असंबद्ध सदस्यों का भी समर्थन मिल सकता है. राज्यसभा में आधी संख्या 123 है और ऊपरी सदन के सदस्यों का चुनाव राज्य विधानसभा के सदस्य करते हैं. अगले साल नवंबर में उत्तर प्रदेश में खाली होने वाली राज्यसभा की 10 में से अधिकांश सीटें भाजपा जीतेगी. इनमें से नौ सीटें विपक्षी दलों के पास हैं. इनमें से छह समाजवादी पार्टी (सपा) के पास, दो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और एक कांग्रेस के पास है.

अगले साल असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश में सीटें मिलेंगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाजपा के 309 सदस्य हैं. सपा के 48, बसपा के 19 और कांग्रेस के सात सदस्य हैं. अगले साल तक बीजेपी को असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश में सीटें मिलेंगी. भाजपा राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सीटें गंवाएगी. महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के परिणामों का भी राजग की सीट संख्या पर असर होगा. हालांकि असम की दो सीटों के चुनाव की घोषणा हो चुकी है, जबकि तीन अन्य सीटें राज्य में अगले साल तक खाली हो जाएंगी. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के पास राज्य विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत है.

एक तिहाई सीटें जून और नवंबर में खाली होंगी
ऊपरी सदन की लगभग एक-तिहाई सीटें इस साल जून और अगले साल नवंबर में खाली हो जाएंगी. दो सीटें अगले महीने असम में खाली हो जाएंगी और छह सीटें इस साल जुलाई में तमिलनाडु में खाली हो जाएंगी. उसके बाद अगले साल अप्रैल में 55 सीटें खाली होंगी, पांच जून में, एक जुलाई में और 11 नवंबर में खाली होंगी.

कई अहम बि‍ल पास करा सकेगी बीजेपी
भाजपा नेतृत्व वाली सरकार का प्रयास अपने विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने का होगा, जो पिछले पांच सालों के दौरान विपक्ष के विरोध के कारण आगे नहीं बढ़ पा रही थीं. सरकार तीन तलाक विधेयक को पास नहीं करा सकी, जबकि यह विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है. नागरिकता संशोधन विधेयक भी पास नहीं हो पाया है. बीजू जनता दल और तेलंगाना राष्ट्र समिति दोनों ने हालांकि भाजपा और कांग्रेस से समान रूप से दूरी बना रखी है, लेकिन दोनों दलों ने पिछले साल राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए हरिवंश का समर्थन किया था.

भारत के लिए मोदी ईश्वरीए चमत्कार से कम नहीं : शिव राज सिंह चौहान

NDA 347 UPA 92 Others 102

विधान सभा में NOTA दबाने वाले मतदाताओं ने इस बार अपनी गलती न केवल स्वीकारी अपितु प्र्याश्चित स्वरूप सूद समेत लोक सभा सीटों के रूप में शिवराज मामा की झोली भर दी है। शिवराज चौहान ने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष (अमित शाह) शुरू से कह रहे थे कि हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाकी है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा अभी बाकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं, अब परिणाम भी वैसे आ रहे हैं.”

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के शुरुआती रुझान और नतीजे 2019 (Lok Sabha Election Results 2019) आने लगे हैं. ताजा रुझानों में मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस को बढ़त मिली हुई है. मध्य प्रदेश की कई सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी करीब एक लाख वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. चुनावी रुझानों में दिख रही प्रचंड ‘मोदी लहर’ के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता के लिए ईश्वरीय चमत्कार बताया है. 

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया में शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “इस चुनाव से देश में नई राजनीति का उदय हुआ है. क्षेत्रवाद, जातिवाद और पंथवाद इस चुनाव से मिट गया. सारा देश एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़ा हो गया.” उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी जनता की श्रद्धा हैं, आस्था हैं और ईश्वरीय चमत्कार हैं. सबका साथ-सबका विकास उनका मूल मंत्र है और सारा देश उनके पीछे खड़ा हो गया.”

कांग्रेस द्वारा ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिए जाने के सवाल पर चौहान ने कहा, “चुनाव में कांग्रेस ने बचकानी हरकतें कीं, राहुल बाबा को परिपक्व होना चाहिए, जिस तरह से वह गालियां देते रहे, चौकीदार चोर है के नारे लगवाते रहे. वहीं दूसरी ओर जनता कसम खाती रही कि पीएम मोदी के बारे में ऐसा कह रहे हैं, इसका हम बदला लेंगे और वह चुनावी नतीजों में दिख रहा है.” भाजपा को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मिली सफलता के सवाल पर चौहान ने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष (अमित शाह) शुरू से कह रहे थे कि हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाकी है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा अभी बाकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं, अब परिणाम भी वैसे आ रहे हैं.”

भावना कान्त त्रिदेवियों में शामिल

अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह के बाद अब फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत किसी हवाई युद्ध में शामिल हो सकती हैं. फ्लाइट लेंफ्टिनेंट भावना नवंबर 2017 में फाइटर पायलट के तौरपर वायुसेना में शामिल हुई थीं और उन्होंने मार्च 2018 में मिग-21 बायसन एयरक्राफ्ट में पहली अकेली (SOLO) उड़ान भरी थी. भावना कांत बिहार के बेगुसराय जिले की रहने वाली हैं। बिहार के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि बिहार की बेटी पहली महिला फाइटर पायलट की लिस्ट में जुड़ गईं है। यह पहली बार है कि महिला को फाइटर प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई। पहले फाइटर प्लेन के कॉकपिट में महिलाओं का बैठना वर्जित था।

नई दिल्‍ली: फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत भारतीय वायुसेना की पहली ऑपरेशनल फ़ाइटर पायलट बन गई हैं. उन्होंने फ़ाइटर एयरक्राफ्ट में दिन में उड़ान भरने की ट्रेनिंग पूरी कर ली है. इसका अर्थ है कि अब फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंत किसी हवाई युद्ध में शामिल हो सकती हैं. फ्लाइट लेंफ्टिनेंट भावना नवंबर 2017 में फाइटर पायलट के तौरपर वायुसेना में शामिल हुई थीं और उन्होंने मार्च 2018 में मिग-21 बायसन एयरक्राफ्ट में पहली अकेली (SOLO) उड़ान भरी थी.

फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना वायुसेना में शामिल होने वाली महिलाओं के पहले बैच की सदस्य हैं. राजस्थान में पाकिस्तान की सरहद से लगने वाले एक फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात भावना अब आसमान में अपने जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं.

भावना के अलावा अवनि चतुर्वेदी और मोहना सिंह भी पहले बैच की फाइटर पायलट हैं, जो अलग-अलग एयरबेसों में अपनी ट्रेनिंग के आखिरी दौर में हैं. किसी फाइटर पायलट को युद्ध में उतरने से पहले ट्रेनिंग की लंबी प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है. एयरफोर्स अकादमी में बेसिक ट्रेनर पर उड़ान भरने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें एडवांस जेट ट्रेनर हॉक पर उड़ान का प्रशिक्षण लेना होता है. इसके बाद वायुसेना में शामिल होने के बाद किसी फाइटर जेट पर ट्रेनिंग का दौर शुरू होता है.

सबसे पहले ट्रेनर एयरक्राफ्ट में किसी सीनियर के साथ उड़ान भरने के शुरुआती सबक लिए जाते हैं. इसके बाद अकेले उड़ान भरने का मुश्किल पड़ाव आता है. इसके बाद दिन और फिर रात में उड़ान भरने और हमला करने की ट्रेनिंग की बारी आती है. लेकिन एक बार दिन में उड़ान और हमले की ट्रेनिंग पूरी होते ही पायलट पूरी तरह ऑपरेशनल पायलट बन जाता है यानि उसका कमांडिंग अफसर उसे युद्ध में भेज सकता है.

भारतीय वायुसेना में कुल 94 महिला पायलट हैं, लेकिन ये मिग, मिराज, जेगुआर या सुखोई जैसे फाइटर एय़रक्राफ्ट नहीं उड़ातीं. महिला पायलट हेलीकॉप्टर और परिवहन एयरक्राफ्ट पर ही तैनात की जाती हैं. लेकिन महिला फ़ाइटर पायलटों को मौका देकर भारतीय वायुसेना देश की पहली ऐसी सशस्त्र सेना बन गई, जिसने महिलाओं को सीधे मोर्चे पर उतार दिया. वायुसेना में कुल 1500 महिलाएं अफसर हैं जो शिक्षा, इंटेलीजेंस, लीगल, कम्यूनिकेशन जैसे अलग-अलग विभागों में काम कर रही हैं.

सुखोई पर आरूढ़ ब्राहमोस 300 किलोमीटर दूर ही से लक्ष्य भेद लेगी

वायुसेना को मिली बड़ी ताक़त. सुखोई 30 से ब्रह्मोस मिसाइल ने ज़मीनी निशाने को तबाह किया. जल, थल ओर नभ सभी पर ब्रह्मोस की पहुँच से भारतीय सेना का बल बढ़ा। अब भारतीय वायुसेना के विमान भारतीय सीमा ही में रह कर शत्रु का विनाश कर सकते हैं। इस भागीरथ प्रयास में HAL ने भी महती भूमिका निभाई है।

नई दिल्‍ली: भारतीय वायुसेना ने पहली बार सुखोई-30 लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस मिसाइल को जमीनी टार्गेट पर कामयाबी से इस्तेमाल किया. सुखोई से फायर की गई ब्रह्मोस ने अपने निशाने पर अचूक निशाना लगाया और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया. ब्रह्मोस को सुखोई के जरिए 22 नवंबर 2017 को समुद्र में निशाने के तौर पर इस्तेमाल होने वाले एक जहाज पर फायर किया जा चुका है. लेकिन ज़मीनी निशाने पर कामयाबी से हमला एक बड़ी उपलब्धि है. यानि अब भविष्य में बालाकोट जैसे किसी ठिकाने को तबाह करने के लिए फ़ाइटर एयरक्राफ्ट भेजने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि उसे 300 किमी दूर से ही ब्रह्मोस के ज़रिए तबाह किया जा सकेगा.

भारतीय वायुसेना लंबे अरसे से ब्रह्मोस को सुखोई 30 से फायर करने के लिए काम कर रही है. ब्रह्मोस भारत और रूस के सहयोग से बनाई गई है, जिसे पहले जमीन से फायर करने के लिए बनाया गया था. बाद में इसे नौसेना के जंगी जहाजों में भी लगाया गया, लेकिन किसी फाइटर एयरक्राफ्ट से फायर करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी.

पहले रूस से सहयोग मांगा गया, लेकिन लागत बहुत ज्यादा बढ़ जाने की वजह से वह योजना ठंडे बस्ते में चली गई. बाद में हिंदुस्तान एयरनॉटिक्स लिमिटेड ने इसकी ज़िम्मेदारी ली. इसके लिए सुखोई-30 में कुछ बदलाव करने पड़े और ब्रह्मोस मिसाइल में भी बदलाव किए गए. फाइटर एयरक्राफ्ट से फ़ायर करने के लिए मिसाइल का वजन घटाकर 2.5 टन किया गया.

22 नवंबर 2017 को समुद्र में जहाज पर फायर करने के बाद ज़मीनी निशाने पर सटीक फायर करने के लिए भी दो साल तैयारी की गई. जमीन पर फायर करने के लिए मिसाइल को ज्यादा सटीक होना चाहिए. ताकि न केवल निशाने को तबाह किया जा सके बल्कि आसपास किसी किस्म के नुकसान को भी टाला जा सके. सुखोई-30 से ब्रह्मोस की कामयाबी से वायुसेना की मारक क्षमता में जबरदस्त बढ़ोत्तरो होगी. ब्रह्मोस की 300 किमी की रेंज में फ़ायटर एयरक्राफ्ट की रेंज भी मिल जाने से अब दुश्मन के बहुत दूर के ठिकाने भी अब वायुसेना की मार में होंगे. ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल है, जिसकी रफ्तार 2.8 मैक है. यानि ये आवाज़ की रफ्तार से ढाई गुना रफ्तार से हमला करेगी.

प्राकृतिक संतुलन के लिये पेड़ पौधों के साथ साथ जीव जंतुओं का संरक्षण भी जरूरी है : धनपत सिंह

पंचकूला, 22 मई:

परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन के लिये पेड़ पौधों के साथ साथ जीव जंतुओं का संरक्षण भी जरूरी है। 

धनपत सिंह आज राज्य जैव विविधिकरण बोर्ड द्वारा वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण विभाग के सहयोग से मोरनी के नजदीक थापली में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीव जंतुओं और पेड़ पौधों का मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में पाये जाने वाले गोरिया पक्षी गत वर्षाें से लगातार कम होते जा रहे है और इस प्रकार के जीव जंतुओं को जटायु संरक्षण की तर्ज पर संरक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति में जीव जंतुओं के महत्व से जुड़े विभिन्न संस्मरण भी बताये। 

इस अवसर पर गुलशन कुमार अहुजा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि वर्ष 2000 से प्रति वर्ष 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जैव विविधता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इसके लिये राष्ट्रीय स्तर पर नैशनल जैव विविधता आॅथरिटी का गठन भी किया गया है और हरियाणा में राज्य जैव विविधता बोर्ड गठित किया गया है। इन प्रयासों का उद्देश्य जीव जंतुओं, कीट पतंगों और मछलियों व अन्य समुंद्री जीवों की घटती हुई संख्या के प्रति मानव जाति को जागरूक करना है। 

इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक वीएस तंवर ने बच्चों को प्रेरित किया कि वे प्रकृति और जीवों के संरक्षण में सहयोग का संकल्प लें। इसी प्रकार अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक विनोद कुमार ने जैव विविधता के विभिन्न पहलुओं और पर्यावरण परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की।

कार्यक्रम में दिल्ली और चंडीगढ़ से आये विख्यात चित्रकारों ने अपनी चित्रकला के माध्यम से जैव विविधता पहलुओं का प्रभावी चित्रण किया। इस मौके पर स्कूली छात्राओं को शामिल करके चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की। स्कूली बच्चों ने लघु नाटिका व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जैव विविधता के महत्व की जानकारी दी। प्रतिभागी चित्रकारों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में गुलशन कुमार अहुजा के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वीएस तंवर, हरियाणा एग्री इंडस्ट्री के प्रधान मुख्य वन संरक्षक जगदीश चंद्र, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक विनोद कुमार, वन एवं वन्य प्राणी विभाग के सचिव सुरेश दलाल, मुख्य वन संरक्षक एमएल राजवंशी, श्याम सुंदर, शिव सिंह, धर्मबीर सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Mock interviews conducted at PU IAS Centre

Purnoor, Chandigarh May 15, 2019
IAS Centre, Panjab University conducted mock interviews for the candidates of PCS Executive and Assistant Commandant, Central Armed Police Forces on 15th May.  The
panellists for the mock interviews comprised of Lt. Gen. PK Grover, former Chief Western Command,  Dr. Krishan Mohan, former Home Secretary, Haryana,  Prof.  Anil Monga,  Prof. Parmjit Kaur,  Director, IAS Centre and Dr. Shruti Bedi, Coordinator, IAS Centre.  
        The candidates were suitably interviewed and grilled for the upcoming 
interviews.  The were asked questions on the situation existing in Punjab and the issues confronting the bureaucracy in the State. The candidates for the Police Forces were questioned about the role of police and on the reasons of the problems being faced by the police forces.  
      Each candidate was interviewed  for at least half an hour. They were also give feedback as to how to improve their presentation  and answers. The candidates  greatly benefited  from the session. These interviews being conducted by the IAS Centre, Panjab University is the second in the series.