वीरेश शांडिल्य ने कनाडा को आतंकवादी राष्ट्र बताया  

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के पीछे मोदी, शाह व डोभाल की साजिश बताने वाले कनाडा को आतंकवादी राष्ट्र बताया : वीरेश शांडिल्य 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य कनाडा के राष्ट्रीय सलाहकार अधिकारी के ब्यान पर भड़के और कहा कि पूरे देश में जलाएंगे कनाडा का राष्ट्रीय ध्वज

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22      नवंबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कनाडा को पाकिस्तान की तरह भारत के खिलाफ आतंकवादी तैयार करने व भारत में खालिस्तान की मुहिम चलाने का आरोप लगाया और वीरेश शांडिल्य कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी के मीडिया में दिए इस ब्यान पर भड़के कि खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या की साजिश प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की है। शांडिल्य ने आज घोषणा की कि वह खालिस्तान के झंडे के साथ साथ कनाडा के राष्ट्रीय ध्वज को पूरे देश में जलाकर कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी के इस ब्यान के खिलाफ मुहिम छेड़ेंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान में भारत के खिलाफ आतंकवादी तैयार किए जाते हैं वैसे ही आतंकवादी खालिस्तानी आतंकवादियों के रूप में भारत के खिलाफ कनाडा तैयार कर रहा है और भारत में खालिस्तान की मुहिम को ताकत दे रहा है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इस मामले को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जया शंकर व गृह मंत्री अमित शाह को मिलकर ज्ञापन देंगे और कनाडा व पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने की मांग करेंगे व मुहिम चलाएंगे। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप भारत के प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व अजीत डोभाल पर लगाकर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफयुद्ध जैसा माहौल खराब कर दिया है। भारत के लोगों को कनाडा से अपने बच्चो को वापिस बुलाना चााहिए जैसे पाकिस्तान के संरक्षण में भारत के वांटेड आतंकवादी बैठे हैं वैसे ही भारत के खिलाफ मुहिम चलाने वाले खाल्सितानी आतंकवादियों को कनाडा संरक्षण दे रहा है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ सहित देश में कनाडा के खिलाफ मुहिम छेड़ेंगे और पाकिस्तान व कनाडा को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने की मुहिम चलाएंगे।

विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फोड़ा

विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फोड़ा, अब किसी भी चुनाव में नहीं चलने वाला कांग्रेस का झूठ:- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 21       नवंबर :

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार शाम को जिला यमुनानगर के महाराजा अग्रसेन कालेज जगाधरी में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा है कि भाजपा पार्टी का सम्मान करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान पार्टी की भी प्राथमिकता है। भाजपा के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं, जल्दी ही हम सदस्यता अभियान के तय लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि सदस्यता अभियान का मकसद जनहित के कार्य के लिए संगठन को अधिक से अधिक मजबूत करना है। कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा जनता ने विधानसभा चुनाव में फोड़ दिया और अब कांग्रेस का झूठ किसी भी चुनाव में नहीं चलने वाला। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली बडौली ने दावा किया कि भाजपा नगर निकाय चुनावों के लिए भी तैयार है और कल्याणकारी कार्यों, संगठन शक्ति और जनता के आशीर्वाद से आने वाले हर चुनाव भी भाजपा जीतेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता संगठन को तो मजबूत कर ही रहे हैं, साथ ही सरकार द्वारा किए जा रहे एतिहासिक कार्यों को जनता तक पहुंचाकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मदद कर रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडोली ने कहा कि भाजपा का संगठन पर्व चल रहा है, वर्ष 2019 में भाजपा के 33 लाख प्राथमिक सदस्य बने थे, लेकिन इस बार हरियाणा में 50 लाख प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। हरियाणा में 20 हजार से अधिक बूथ हैं और  हर बूथ पर 250 नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया हुआ है। 

नगर निगम चुनाव जल्द होंगे, भाजपा हर चुनाव जीतेगी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडौली ने कहा कि भाजपा एक चुनाव के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी में जुट जाती है। सदस्यता अभियान के जरिए हम संगठन को और अधिक मजबूत कर रहे हैं। आने वाले किसी भी चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव जल्द ही होंगे और हर चुनाव हम स्पष्ट बहुमत के साथ जीतेंगे।

कांग्रेस के पास ना नेता, ना नीति और ना नीयत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कहा कि कांग्रेस के पास नेता नहीं है। उन्होंने कहा कांग्रेस के पास नीति, नेता और नीयत की कमी है। बडौली ने कटाक्ष किया कि निर्दलीय या फिर इनेलो के विधायकों में से कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष चुन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस घटेगी और भाजपा आगे बढ़ेगी। जनता ने भी देश और प्रदेश को कांग्रेस मुक्त बनाने की ठान ली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नायब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करके वंचित लोगों को न्याय देने का काम किया है। 

हर कार्यकर्ता पर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की जिम्मेदारी – प्रदेश सदस्यता संयोजक एडवोकेट वेदपाल

सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक एडवोकेट वेदपाल ने जिला अध्यक्ष राजेश सपरा की अध्यक्षता में हुई कार्यकर्ता बैठक में अब तक चले सदस्यता अभियान की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं से संवाद किया और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से जल्दी से जल्दी दिए गए लक्ष्य को पूरा करने का भी निवेदन किया। उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर व 24 नवम्बर को सदस्यता अभियान के लिए भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर प्रवास करेंगे व सदस्यता अभियान को तेज गति प्रदान करेंगे 

इस दौरान सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक जिला प्रभारी एडवोकेट वेदपाल, कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा,पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ,पूर्व विधायक बलवंत सिंह ,जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठसका ,पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग , पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद ,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, पूर्व विधायक ईश्वर कलाकार , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, प्रदेश आईटी प्रमुख आदित्य चावला,राकेश त्यागी, निश्चल चौधरी, विपुल गर्ग, रामपाल सिंह आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

श्री गुग्गा माड़ी मंदिर सोसाइटी की नई कमेटी का गठन 

श्री गुग्गा माड़ी मंदिर सोसाइटी की नई कमेटी का गठन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  21  नवंबर:

श्री गुग्गा माड़ी मंदिर सोसाइटी, रामदरबार फेस-2 की एक बैठक संस्था के अध्यक्ष दीपक राणा की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से समिति की सदस्यता छोड़ चुके सदस्यों के स्थान पर नए सदस्यों को शामिल किया गया तथा नई कमेटी गठित की गई जिसके तहत दीपक राणा को अध्यक्ष व धर्मपाल को महासचिव नियुक्त किया गया। इनके अलावा हरि राम  को वरिष्ठ अध्यक्ष, लेख राम को उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार को उप महासचिव, राकेश कुमार को कैशियर, विनोद कुमार को वित्त सचिव, शैलेन्द्र कुमार को सलाहकार, नरेंद्र कुमार को संगठन सचिव, नीलम देवी को प्रचार सचिव व मांगे को केयरटेकर चुना गया। 

डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल

  • डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल गरीब मजदूर किसानो के हक्कों  की राखी के लिए हमेशा वचनबद्ध :  खोसला
  • डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल की बेहतरी के लिए दिन-रात काम करेंगे :  प्रेम सरसर 

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 21       नवंबर :

डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल की एक अहम मीटिंग रणजीत राणा के ग्रह मैं डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोसला की अध्यक्षता में गांव वारियाणा मे की गई! मीटिंग को संबोधित करते हुए गुरमुख सिंह खोसला ने कहा कि डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल गरीब मजदूर किसानों की हकों की राखी के लिए हमेशा वचनवध है! उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल 2025 में एक बड़े स्तर पर उबर कर सामने आएगी! इस मौके पार्टी में नए साथियों को शामिल किया गया जिनमें प्रेम सरसर, रणजीत राणा, बलविंदर सिंह, अमरजीत कौर बनवारी लाल गांव भीखा नंगल से युवा साथी विक्रम, गगनदीप को शामिल किया गया! शामिल हुए साथियों का धन्यवाद करते हुए गुरमुख सिंह खोसला ने कहा कि बहुत जल्दी ही इन साथियों को डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल की ओर से मान संमान दिया जाएगा! इस मौके प्रेम सरसर ने कहा कि हम डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं और पार्टी की बेहतरी के लिए दिन रात काम करेंगे! इस वक्त औरों के अलावा मंगत राम कल्याण राष्ट्रीय सचिव, नीलम गिल महासचिव महिला विंग पंजाब डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल आदि साथी मौजूद थे!

अंबाला जेल अधीक्षक सतविंदर ने जेल रोड बंद की हुई है

अंबाला जेल अधीक्षक सतविंदर ने जेल रोड बंद की हुई है कि लोग मोबाइल न फैंके, फिर कुरूक्षेत्र जेल में मोबाइल कैसे पहुंचे: शांडिल्य  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21      नवंबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कुरूक्षेत्र जेल अधीक्षक द्वारा जेल में खुद मोबाइल सप्लाई करने की घटना को गंभीर बताया और कहा कि जो जेल में बंद कैदियों व बंदियों पर मोबाईल चलाने के आरोप लगते हैं वह फर्जी होते हैं यह बात कुरूक्षेत्र जेल अधीक्षक सोमनाथ पर दर्ज एफआईआर के बाद साबित हो गई जबकि जेल में मोबाइल मिलने पर मजबूर कैदियों व बंदियों पर केस दर्ज कर दिए जाते हैं क्योंकि जेल की चार दिवारी का मालिक जेल अधीक्षक व उसके अधीनस्थ अधिकारी होते हैं और वह जेल में बंदियों को क्या यातनाएं देते हैं यह वही आदमी बता सकता है जो जेल में रहा होता है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अंबाला के जेल अधीक्षक जो अपने आप को ईमानदार मानते हैं वह कुरूक्षेत्र जेल में जेल अधीक्षक सोमनाथ द्वारा मोबाइल सप्लाई किए जाने की घटना पर अपना पक्ष दें क्योंकि सतविंदर कुमार का कुरूक्षेत्र जेल अधीक्षक सोमनाथ कुलिक है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो सतविंदर कुमार गैर कानूनी तरीके से अंबाला जेल रोड बंद होने पर उनकी याचिका पर हाईकोर्ट में मनघडंत फर्जी उन पर आरोप लगा सकता है वह अब श्वेत पत्र जारी करे कि जेल अधीक्षक सोमनाथ के खिलाफ यह मामला सही दर्ज हुआ है या गलत और बीते बुधवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने जेल में मोबाइल सप्लाई करने के आरोपों पर जेल अधीक्षक सोमनाथ की अग्रिम जमानत रद्द कर दी और कहा कि जेल अधीक्षक की पुलिस हिरासत में पूछताछ जरूरी है।

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जितने भी हरियाणा की जेलों में बंदियों व कैदियों पर केस दर्ज होते हैं उसकी जांच हाईकोर्ट का सिटिंग जज करे तो कई जेल अधीक्षक व जेल अधिकारियों पर सोमनाथ की तरह केस दर्ज हो जाएंगे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अंबाला के जेल अधीक्षक सतविंदर कुमार से सवाल किया कि वह बताएं कि सोमनाथ पर दर्ज एफआईआर झूठी है या सच्ची इस तरह के धंधे हरियाणा की जेलों में होते हैं या नहीं? वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि हाईकोर्ट के जज हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ की जेलों में औचिक निरीक्षण करेंगे तो पता चल जाएगा कि कैदियों व बंदियों को जेल अधीक्षक व जेल अधिकारी कैसे प्रताड़ित करते हैं और वीरेश शांडिल्य ने अंबाला के जेल अधीक्षक सतविंदर कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि वह श्वेत पत्र जारी कर दें कि अंबाला की जेल में मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं होता। आज भी जेल में बंद कैदी व बंदी समाज से दूर नहीं बल्कि अंग्रेजों के समय जैसी सजा भुगतते हैं। जानवरों जैसी रोटी गर्मी सर्दी में मिलती है। रोटी जेल में ऐसे दी जाती है जैसे भीख दी जाती है। नहाने धोने वाले बाथरूम के दरवाजे नहीं है। कैदियों व बंदियों की सर्दियों में कोई हिफाजत नहीं होती। दवाई के नाम पर नींद की गोलियां दी जाती हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जेल अधीक्षक सतविंदर कुमार ने जो साजिश हाईकोर्ट में उनके खिलाफ उनके विरोधियों के खिलाफ मिलकर दी उसको लेकर वह खामोश बैठने वाले नहीं हैं और जेल अधीक्षक अंबाला ने कहा कि जेल में मोबाइल बाहर से फेंके जाते हैं इसलिए जेल रोड को बंद किया है अब अंबाला के जेल अधीक्षक बताएं कि कुरूक्षेत्र की जेल में मोबाइल कैसे चले गए। प्रताड़ित जेल में बंद कैदी व बंदी होते हैं जबकि अंडर ट्रायल बंदियों के साथ भी कैदियों से बद्तर व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन हरियाणा की जेलों में बंदियों के हितों को लेकर नवनियुक्त जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा को ज्ञापन देंगे।

शहीदों के कर्ज को कभी चुकाया नहीं जा सकता : रणबीर गंगवा

  • शहीदों के कर्ज को कभी चुकाया नहीं जा सकता : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
  • बरवाला विधानसभा क्षेत्र के धन्यवादी दौरे के दौरान नागरिकों की समस्या सुन अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 21       नवंबर :

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर एवं नियाणा का धन्यवादी दौरा कर स्थानीय नागरिकों की समस्या सुनकर समाधान की दिशा में निर्देश दिए।

धन्यवादी दौर के दौरान गांव मिर्जापुर स्थित शहीद लेफ्टिनेंट हवा सिंह (वीर चक्र) स्मारक स्थल पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने उपरांत लेफ्टिनेंट हवा सिंह (वीर चक्र) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव मिर्जापुर में आयोजित 54वें शहीद सम्मान समारोह में शिकरत कर जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को उनका निदान करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने गांव नियाणा स्थित श्री शिव गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ष गौशालाओं की देखभाल के लिए अनुदान राशि में वृद्धि कर रही है। श्री गंगवा ने बताया कि हमारी संस्कृति में गौ माता को महत्वपूर्ण स्थान हासिल है। श्री गंगवा ने गौ रक्षा का संकल्प देते हुए कहा कि गौ बहुउपयोगी है इसलिए हम गौ माता का पूजन करते हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करने का प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है, उसी तरह गाय माता की भी निस्वार्थ भाव से सेवा करने का सभी का दायित्व है। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मानव सेवा से भी बड़ी सेवा गौ माता की सेवा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर में गाय का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निवारण की दिशा में समाधान करने का भी आश्वासन दिया।

श्री गुरु नानक देव जी की नकल करना  सिख मर्यादा के खिलाफ : धामी

  • श्री गुरु नानक देव जी की नकल करना  सिख मर्यादा के खिलाफ  – एडवोकेट धामी
  • वीडियो वायरल होने के बाद प्रचारकों को शिरोमणि कमेटी ने जांच के लिए भेजा

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 20       नवंबर :

प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी का रूप धारण कर सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इसकी जांच के आदेश जारी किए हैं ।शिरोमणि कमेटी कार्यालय की ओर से जारी बयान में एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मध्य प्रदेश के शहडोल में सिंधी समुदाय के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सिख धर्म में गुरु साहिबान की नकल करना सख्त मना है और इस वीडियो से सिख भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। एडवोकेट धामी ने कहा कि सिंधी समुदाय श्री गुरु नानक देव जी के प्रति बहुत श्रद्धा रखता है और उनसे जुड़े दिनों को भी मनाता है, लेकिन सिख धर्म की परंपराओं और शिष्टाचार का ध्यान रखना सभी के लिए बहुत जरूरी है। किसी को भी गुरुओं की नकल करने और नैतिकता के विरुद्ध कार्य करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।उन्होंने कहा कि इस संबंध में धर्म प्रचार कमेटी के मध्य प्रदेश में चल रहे सिख मिशन ओजैन के प्रचारकों को जांच कर पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है, जो रिपोर्ट मिलने के बाद श्री अकाल तख्त साहिब को भेजी जाएगी।

युवाओं ने किया चण्डीगढ़ यूथ क्लब का गठन

युवाओं ने किया चण्डीगढ़ यूथ क्लब का गठन: राहुल चौधरी बने सर्वसम्मति से अध्यक्ष

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  20  नवंबर:

शहर के विभिन्न संगठनों से संबंधित युवाओं की एक संयुक्त बैठक मनीमाजरा में हुई जिसमें कन्या भ्रूण हत्या, नशा रोकने व महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष की योजना बनाई गई। इसके लिए चण्डीगढ़ यूथ क्लब के नाम से एक युवा क्लब बनाया गया। समाजसेवी राहुल चौधरी को सर्वसम्मति से चंडीगढ़ यूथ क्लब का अध्यक्ष चुना गया। सूरज राठोड़, लक्षदीप राणा सीनियर उपाध्यक्ष और शिवा कठेरिया, समीर, मनोज और विनायक बंगिया को उपाध्यक्ष व निखिल और अंकुश गोयल को महासचिव बनाया गया। इसके अलावा करण धीमान, विमल अवास्टी, अनिल काकू, करण, आकाश अक्की को सचिव, अरुण और अरुण को कैशियर, गोयल और उस्मान को सोशल मीडिया सचिव नियुक्त किया गया।

अप्रवासी पंजाब की सांस्कृतिक विरासत को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहे हैं

  • पंजाबी अप्रवासी पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहे हैं: बेगमपुरा टाईगर फोर्स 
  • प्रवासी मजदूरों द्वारा गरीब परिवार के दो युवकों की चाकू मारकर हत्या करना सरकार को चुनौती देने से कम नहीं: राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 20       नवंबर :

बीते दिनी गांव कुंबड़ा में प्रवासी मजदूरों ने एक गरीब परिवार के दो युवकों की चाकू मारकर हत्या करने की घटना ने पूरे पंजाब को हिला के रख दिया है ।  प्रवासियों द्वारा गांवों और कस्बों में मासूम लड़कियों और बहनों के साथ बलात्कार करने और पंजाबियों के घरों में उनकी हत्या करके धन लूटने के अपराध दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं।  ये बातें बेगमपुरा टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही उन्होंने कहा कि  एक गहरी साजिश के तहत पंजाब के पते पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड बनाकर उन्हें पंजाब का  निवासी बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि पंजाब की मौजूदा भगवंत मान सरकार को एक बैठक कर पंजाब के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अप्रवासियों द्वारा पंजाब में जमीन खरीदने, आधार कार्ड बनाने, वोटर कार्ड बनाने और राशन कार्ड बनाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए बैठक में जमीन खरीदने पर उसी प्रकार कानून बनाया जाए जिस तरह राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल आदि राज्यों में वहां की सरकारों ने दूसरे राज्यों के निवासियों पर जमीन खरीदने पर पूर्ण कानूनी प्रतिबंध लगा रखा है।   उन्होंने कहा कि अगर केंद्र के सांप्रदायिक शासन की इस सूक्ष्म और गहरी साजिश को नहीं पहचाना गया और सही समय पर इस घटना के खिलाफ सामूहिक रूप से गंभीर कार्रवाई नहीं की गई, तो निकट भविष्य में ये प्रवासी श्रमिक हमारे घरों और संपत्तियों पर कब्जा कर लेंगे।

पहले दिन टैगोर थिएटर में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा

  • संस्कार भारती एवं राष्ट्रीय कवि संगम का पांच दिवसीय वार्षिक समारोह 20 नवंबर से 
  • पहले दिन टैगोर थिएटर में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  19  नवंबर:

संस्कार भारती, चण्डीगढ़ एवं राष्ट्रीय कवि संगम, चण्डीगढ़ के सांझे तत्वाधान में पांच दिवसीय वार्षिक समारोह में पहले दिन 20 नवंबर को टैगोर थिएटर के मेन ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। संस्कार भारती के मार्गदर्शक प्रोफेसर सौभाग्य वर्धन ने बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम के संस्थापक एवं प्रसिद्ध राष्ट्रीय चिंतक जगदीश मित्तल की अध्यक्षता में इस काव्य गोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन व्यवस्थापक सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि गुड़गांव से अंतरराष्ट्रीय कवि अशोक बत्रा, बनारस से प्रियंका राय, हापुड़ से मोहित शौर्य, दिल्ली से हास्य कवि पी के आज़ाद एवं हिमाचल से यश कांसल विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन चंडीगढ़ के चर्चित कवि डॉ अनीश गर्ग करेंगे। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्षा संतोष गर्ग एवं संस्कार भारती के अध्यक्ष यशपाल कुमार इस कार्यक्रम को भव्य स्तर पर ले जाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। इस सम्मेलन में प्रवेश निशुल्क रहेगा और आमंत्रण कार्ड एक दिन पहले टैगोर थिएटर में उपलब्ध रहेंगे।