डिजिटल पंचायतों की ओर बढ़ते हुए धनखड़ ने हरियाणा की पंचायतों पर गर्व जताया

पंचकूला, 4 सितंबर:

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश में शिक्षित पंचायतें देने के बाद अब पंचायतों को डिजीटल साक्षरता की ओर ले जाने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में विभाग द्वारा लागू 7 स्टार इंद्रधनुष योजना के तहत अगले वर्ष के लिये सभी पंचायतों को स्टार पाने के लिये पंजीकरण अनिवार्य किया गया है तथा स्टार योजना में डिजीटल लिटरेसी को एक नया मानदंड के रूप में शामिल किया जायेगा।
धनखड़ आज यहां सेक्टर एक में रेड बिशप में 7 स्टार इंद्रधनुष योजना के तहत 6 जिलों की स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली 1292 पंचायतों को प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा राज्य है जिसकी पंचायतें पढ़ी लिखी हैं, सक्षम हैं, सामर्थ्य हैं तथा विश्वसनीय हैं। उन्होंने स्टार प्राप्त करने वाले पंचायतों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे बेहतर से बेहतर कार्य कर अपने गांव का गौरव बढ़ायें और आपके द्वारा किये गये काम को गांव के लोग याद रखें कि उक्त सरपंच के समय ग्राम पंचायत ने यह अनूठा कार्य हुआ था। उन्होंने कहा कि 2016 में हरियाणा की पंचायतों का चुनाव हुआ था। उस समय पढ़ी लिखी पंचायतें बनाने का गौरव हरियाणा को ही प्राप्त हुआ है। अब आप का समय 2021 में समाप्त होगा।
उन्होंने कहा कि गांव की गाथा लिखने के लिये शुरू किये गये गौरव पट्ट योजना जिस पर पूरे गांव का इतिहास, गांव के शहीदों, खिलाड़ियों, दानवीरों व अन्य प्रबुद्ध लोगों के नाम अंकित किये गये हैं जिन्होंने गांव का किसी न किसी क्षेत्र में  गौरव बढ़ाया है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने.अपने ग्राम पंचायतों का ग्राम गौरव ढांचा निर्मित करायें। इसके लिये विभाग के पास फंड हमेशा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि गौरव पट्ट योजना के लिये पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को नमन करते हैं जिन्होंने 20 से 25 हजार वीर शहीद का डाटा नई पीढ़ी के लिये गौरव पट्ट योजना के माध्यम से उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के गौरव पट्ट योजना को हिमाचल प्रदेश ने अपनाया है जो हरियाणा के लिये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हमने पंचायतों को सामाजिक सरोकार की ओर बढ़ाया है और पंचायतों ने इसमें भरपूर रूचि दिखाई है। प्रदेश की कुल 6207 पंचायतों में से 85 प्रतिशत पंचायतों में 7 स्टार स्कीम के तहत पंजीकरण कराया है। इस साल 3930 अर्थात 63 प्रतिशत पंचायतों में कोई न कोई स्टार प्राप्त किया है। हर स्टार के लिये एक लाख रुपये ग्राम पंचायत को विकास कार्यों के लिये अतिरिक्त रूप से दिये जाते हैं। इसके साथ ही 50 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि उन पंचायतों को दी जाती है जहां पर लिंगानुपात सुधार व पर्यावरण सरंक्षण में स्टार प्राप्त किया है। आज सम्मान प्राप्त करने वाली अंबाला, करनाल, कुरूक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर व पानीपत की 1292 पंचायतें हैं जिन्होंने एक स्टार पाने वाली 482,दो स्टार वाली 474, तीन स्टार वाली 262 तथा चार स्टार वाली 73 पंचायत शामिल हैं।
धनखड़ ने कहा कि विकास एवं पंचायत मंत्री होने के नाते मेरे लिये यह फख्र की बात है कि 2312 मेरी पंचायतें ऐसी है जिनमें कोई मुकदमेबाजी नहीं है, 3604 पंचायतें ऐसी है जहां हर बच्चा स्कूल जाता है, 240 पंचायतें ऐसी हैं जहां प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाता और पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं। इसके अलावा 203 पंचायतें ऐसी हैं जिन्होंने गुड गवर्नेंस को अपनाया है तथा 103 पंचायतें ऐसी है जिन्होंने सामाजिक सहभागीदारिता के साथ अपने गांव में विकास कार्य को आगे बढ़ाया है। बीस पंचायतों ने 6 स्टार प्राप्त किये हैं तथा 58 पंचायतों ने 5 स्टार प्राप्त किये हैं। इन पंचायतों को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र तोमर ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में स्टार देकर सम्मानित किया था। उस समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल रूस के दौरे पर थे और उन्होंने आते ही कहा था कि इन 78 पंचायतों को चंडीगढ़ में भोज देना चाहता हूं और इनको मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर अति विशिष्ट अतिथियों की तरह भोज दिया। मैं चाहता हूं कि अगली बार आप लोगों में से कोई भी 5 से अधिक स्टार जीत कर ऐसे भोज में शामिल हो।
धनखड़ ने कहा कि यह हरियाणा के लोगों के लिये गर्व की बात है कि इस प्रदेश में दुनिया के बेहतर से बेहतर सैनिक, खिलाड़ी, किसान दिये हैं और अब शिक्षित, सक्षम, सामर्थ्य व विश्वसनीय पंचायत देने की मिशाल कायम की है। पिछले पंचायत चुनाव में हरियाणवी समाज में सोशल इंजीनियरिंग में एक नया बदलाव देखने को मिला। चुने प्रतिनिधियों की औसतन आयु 33 वर्ष थी, चुनाव में 56 प्रतिशत सदस्य सर्व सम्मति से चुने गये। महिलाओं के लिये आरक्षित 33 प्रतिशत सीटों पर 42 प्रतिशत महिलायें जीत कर आई, अनुसूचित जाति के लिये निर्धारित 20 प्रतिशत सीटों पर 25 प्रतिशत जीत कर आये तथा पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित 5 प्रतिशत सीटों पर 30 प्रतिशत तक प्रतिनिधि चुनकर आये। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास पर चलते हुये पंचायतों को 20 लाख रुपये तक के विकास कार्य अपने स्तर पर करने के लिये अधिकृत किया है जो पहले रिकार्ड में 5 लाख होता था और दस लाख तक के लिये पंचायतें अधिकृत होती थीं। अब ग्राम पंचायतों में अगर कोई व्यक्ति जाये तो उसे पैसा लगा हुआ दिखता है चाहे वह इंटर लाकिंग गलियों की बात हो या पक्की गलियों या पार्कों की बात हो या तालाबों के पानी को उपचारित करने के लिये तीन या पांच पोंड प्रणाली की बात हो।
विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि विकास एवं पंचायत मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़ जब से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा विकास एवं पंचायत मंत्री बने हैं तब से उन्होंने दोनों की विभागों में अभूतपूर्व बदलाव कर नये आयाम स्थापित किये हैं चाहे वह पढ़ी लिखी पंचायतों की बात हो या पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को सशक्त करने की बात हो। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों में उन्होंने ऐसे कार्य किये हैं जो 50 वर्ष में पहले कभी नहीं हुये।
विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि सात स्टार इंद्रधनुष योजना की प्रेरणा विभाग ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की प्रेरणा से मिली। आज इस योजना के प्रति लोगों में उत्साह है और ग्राम पंचायतों में गहमागहमी है। स्टार पाने के लिये प्रतिस्पर्धा की भावना पंचायतों में बढ़ी है और गावं स्तर पर मूल भूत परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। अस्सी प्रतिशत से अधिक पंचायतें स्वयं स्टार पाने के लिये पंजीकृत किया है। उन्होंने स्टार पाने वाली पंचायतों को बधाई एवं शुभ कामनायें दी।
इस अवसर पर उपायुक्त  मुकेश कुमार अहूजा, विभाग के निदेशक सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त कमलजीत गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा एवं महामंत्री हरेंद्र मलिक के अलावा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व पंचायत राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

भावी पीढियों को शुद्ध वातावरण व शुद्ध आहार उपलब्ध करवाना विशेष प्राथमिकता होनी चाहिये: धनखड

पंचकूला, 4 सितम्बर:

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड ने कृषि अधिकारियों और वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि वे कृषि उत्पादन को ओैर अधिक बढाने की बजाए गुणात्मक उत्पादन पर बल दे। उन्होंने कहा कि भावी पीढियों को शुद्ध वातावरण व शुद्ध आहार उपलब्ध करवाना विशेष प्राथमिकता होनी चाहिये और इसके लिये कृषि क्षेत्र में जहरीली दवाओं व रासयानिक खादों के प्रयोग में कमी लाना सबसे बडी चुनौती है । उन्हांेन कहा कि इसके लिये राज्य और जिला मुख्यालयोें पर प्रयोगशालाएं स्थापित करना पर्याप्त नही है बल्कि हर व्यक्ति को मिट्टी की जांच की प्रक्रिया का ज्ञान होना चाहिये । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिक्षा विभाग के साथ मिलकर दो या तीन गांवों के लिये विद्यालय स्तर पर मिट्टी जांच प्रयोगशालाओं की स्थापना करने की कार्य योजना तैयार करे । उन्होंने कहा कि इस से जहां किसानों को अपने नजदीकी स्थान पर जांच सुविधा उपलब्ध होगी वहीं विद्यार्थियों को भी मृदा जांच की प्रक्रिया का ज्ञान उपलब्ध हो सकेंगा ।

धनखड आज सैक्टर-21 पंचकूला में कृषि भवन में भूमि परीक्षण प्रयोगशाला के द्वितीय व तृतीय तल के भवन का शिलान्यास करने के उपरान्त उपस्थित प्रतिभागगियों को सम्बोधित कर रहे थे । इस विस्तार भवन के निर्माण पर 309ः76 लाख रूपये की राशि खर्च की जायेगी और यह कार्य एक वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि धरती सभी जीवों का मां की तरह पोषण करती है और जीवों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये मां का स्वास्थ्य ठीक रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों में कीटनाशकों और खरपतवार नाशकों के अन्धाधूंध प्रयोग के कारण भूमि की सेहत खराब हुई है और इसका प्रभाव मनुष्य व जीवों के स्वास्थ्य पर भी विभिन्न घातक बीमारियों के रूप में देखा जा सकता हेै ।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रगति के साथ साथ प्रकृति का संतुलन बनाए रखना भी जरूरी है । उन्होंने कहा कि इसके लिये किसानों को जागरूक करने के लिये जन आन्दोलन बनाने की आवश्यकता है और कृषि अधिकारी इसके लिये जमीनी स्तर पर कार्य करे । उन्होंने कहा कि प्रदेश को केवल धान और गेंहू के कटोरे तक सीमित ना रखे बल्कि किसानों की आय में बढौतरी करने के लिये फल,सब्जियां,फूल,अण्डा और मछली उत्पादन से जुडे कार्यो के लिये किसानों को प्रेरित करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि कृषि को व्यावसाय का रूप देकर किसान की आय को एक लाख रूप्ये प्रति एकड तक लेजाने का लक्ष्य निधारित करके प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आय 2022 तक दौगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। श्री धनखड ने कहा कि पिछले दशकों में कृषि के क्षेत्र में जाने-अनजाने में जो खामियां रही है,उनकी पहचान करके उनके सुधार के लिये तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है ।
इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, महानिदेशक अजीतबाला जी जोशी, वरिष्ठ अतिरिक्त निदेशक सुरेश गहलावत, संयुक्त निदेशक प्रशासन कुलधीर सिंह सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

Discussion Programme on Kumar Vikal

Korel, Chandigarh September 4, 2019

Department of Evening Studies – MDRC (Hindi Dept.), Panjab University, Chandigarh in collaboration with Publication Bureau of Panjab University, Chandigarh organized a discussion programme to commemorate the memories of Kumar Veekal. The programme started with poetical recitation of Kumar Veekal’s Poems by the students of the Department.

            The introductory remarks addressed the nature and poems of Kumar Veekal by Dr. Deepak Manmohan Singh and highlighted the importance of hindi as a national language.

            Prof. Jatinder Mohan viewed how Kumar Veekal was one of the most influential poet in modern hindi and Prof. Bhupinder Brar discussed his friendship and his national poems that are popular among Indians.

            Nirupama Dutt discussed his famous works and provided a gateway to new perspectives of his works for future generation.

            Dewan Mana, a famous photographer rendered his self-composed poetry filled with full splendour and variety.    

            Mrs. Sudarshan, wife of Kumar Veekal highlighted the importance of family in his poems.

            Professor Neeraj Jain, Coordinator, Hindi Dept. touched a deep emotional chord of his poetry.

            Professor Gurpal Singh thanked the guests and students for their presence.

आज का राशिफल

Aries

04 सितंबर 2019: व्यापारियों के लिए समय ठीक नहीं है, किसी को उधार पैसा देने से बचें‌. कोई पुराना उधार आपको टेंशन दे सकता है‌. नौकरीपेशा लोग संभलकर रहें‌. ऑफिस में परेशानी हो सकती है‌. किसी बात का टेंशन हो सकता है‌. किसी से विवाद भी हो सकता है‌. मानसिक तनाव बढ़ेगा‌. पार्टनर की किसी बात पर मूड खराब हो सकता है‌. मौसमी बीमारियों से बचें‌. खाने-पीने का खास ध्यान रखें‌.

Taurus

04 सितंबर 2019: सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे‌. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं‌. आपके सोचने के तरीके में सकारात्मक बदलाव हो सकता है‌. संतान से सहयोग मिलेगा‌. अपनी प्लानिंग को मेहनत से पूरा करेंगे और उसका फायदा भी आपको मिल सकता है‌. दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिल सकता है‌. पार्टनर से प्रेम और सहयोग कम ही मिलेगा‌.

Gemini

04 सितंबर 2019: बिजनेस में अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं‌. पार्टनर से आपको सहयोग मिल सकता है‌. पार्टनर का सुझाव आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है‌.आपको अचानक धन लाभ हो सकता है‌. फंसा हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है‌. आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं‌. अच्छा और मीठा बोलकर आप अपने काम पूरे करवा लेंगे‌. सेहत को लेकर टेंशन बढ़ सकती है‌. भोजन में सावधानी रखें‌.

Cancer

04 सितंबर 2019: कार्यस्थल पर वातावरण आपके हिसाब का नहीं होने से मूड खराब होगा‌. लव लाइफ की अनबन में कोई फैसला नहीं कर पाएंगे‌. रोजमर्रा के कामों की परेशानियां बनी रह सकती है‌. आपके वो काम भी पूरे नहीं हो पाएंगे जिनकी प्लानिंग आपने कर रखी थी‌. विवाद और प्रतिस्पर्धा से बचने की कोशिश करें‌. किसी पर डिपेंड न रहें‌. सेहत संबंधी उतार-चढ़ाव भी आ सकते हैं‌.

Leo

04 सितंबर 2019: आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा‌. आज आप लोगों को भी प्रभावित करेंगे‌. आपके सोचने का तरीका लोगों को पसंद आएगा‌. आपकी दी गई सलाह से लोगों को फायदा होगा‌. किसी अच्छी खबर का इंतजार आपको रहेगा‌. लव लाइफ के लिए दिन सामान्य है‌. पार्टनर आपकी भावना समझेगा‌. जोड़ों का दर्द भी आपको परेशान कर सकता है‌.

Virgo

04 सितंबर 2019: परिवार की मदद मिल सकती है‌. आपकी मानसिक संतुलित रहेगी और इससे आपके पारिवारिक जीवन में भी खुशी मिल सकती है‌. काम पूरे हो सकते हैं‌. आज आपको करियर और निवेश के क्षेत्रों में कुछ नए और शानदार मौके भी मिल सकते हैं‌. पैसों की और परिवार की स्थिति पर आपको पूरा ध्यान देना चाहिए‌. सेहत में भी सुधार हो सकता है‌. बहुत दिनों से चली आ रही सेहत संबंधी परेशानी में राहत मिल सकती है‌.

Libra

04 सितंबर 2019: आपको मेहनत से सफलता मिलेगी‌. आपकी इच्छाएं पूरी भी हो जाएंगी‌. प्रमोशन मिलने के पूरे चांस भी बन रहे हैं‌. किसी भी तरह का मौका न जाने दें‌. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको जरूरी मदद मिलती जाएगी‌. आप लोगों से अपने काम निकलवाने में बहुत हद तक सफल रहेंगे‌. दिन अच्छे से बीतेगा‌. आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी‌.

Scorpio

04 सितंबर 2019: पैसों के मामलों में नुकसान हो सकता है‌. कुछ कानूनी मामलों में आप उलझ सकते हैं‌. समय का ध्यान रखें‌. कुछ खास कामों आपको ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती है‌. आज अचानक होने वाले किसी घटनाक्रम पर आप तुरंत कोई फैसला लेने से भी बचें‌. आपकी सेहत सामान्य रहेगी‌. थोड़ी थकान भी हो सकती है‌.

Sagittarius

04 सितंबर 2019: शेयर मार्केट में सोच-समझकर निवेश करें‌. आज आप बॉस के साथ अपने संबंधों को लेकर थोड़े सावधान रहें‌. जो लोग आपके करियर के लिए महत्वपूर्ण हैं, वे आज आपको थोड़ा परेशान भी कर सकते हैं‌. आपको अपनी बात रखने का अवसर थोड़े समय बाद मिलेगा‌. कोई खास काम पूरा होने की उम्मीद थी, आज वो पूरा न हो तो तनाव में न आएं‌. आज आपको थोड़ा धैर्य रखना चाहिए‌. शांति से दिन निकाल लें‌. आपकी सेहत सामान्य रहेगी‌.

Capricorn

04 सितंबर 2019: आपको नुकसान हो सकता है‌. दिखावे और आडंबर से दूर रहें‌. परिवार में आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ बहस हो सकती है‌. एक्स्ट्रा जिम्मेदारी मिल सकती है‌. आज आपको पैसों के मामले में सावधान और चौकन्ना रहना होगा, वरना बड़ा नुकसान हो सकता है‌. आप थोड़े परेशान भी रहेंगे‌. पार्टनर के व्यवहार से दुखी हो सकते हैं‌. सेहत के लिहाज से सितारे कमजोर रहेंगे‌.

Aquarius

04 सितंबर 2019: करियर संबंधी कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है‌. दुश्मनों पर आप हावी रहेंगे‌. पुराने विवाद भी सुलझाने की कोशिश करेंगे और स्थिति अपने फेवर में कर लेंगे‌. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है‌. कुछ उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं‌. आज नए लोगों से मुलाकात होगी‌. आपको मदद भी मिल सकती है‌. बिजनेस में कुछ नया करने में सफल भी हो सकते हैं‌. सेहत के मामले में संभलकर रहें‌.

Pisces

04 सितंबर 2019: करियर से जुड़े संवेदनशील फैसले लेने में आज आप सावधानी रखें‌. सोच-समझकर निवेश करें‌. आज आप कोई खास काम भूल सकते हैं‌. आपके कामकाज में गलतियां हो सकती हैं‌. दूसरे लोग भी अपने हिस्से का काम आपको दे सकते हैं‌. आज आप जरूरत से ज्यादा थक भी सकते हैं‌. लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं‌. सेहत पर ध्यान दें, छोटी-छोटी परेशानियां बढ़ सकती हैं‌.

आज का पंचांग

पंचांग 04 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी रात्रि 09.45 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रविशाखाः रात्रि 04.07 तक है, 

योगः ऐन्द्र रात्रि 08.29 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालःदोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.04, 

सूर्यास्तः 06.35 बजे।

नोटः आज सूर्य षष्ठी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

Documentation सेन्टर की आड़ में करोडों के फ़र्ज़ी मेडिकल बिल बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

चंडीगढ़ / शिमला: सितंबर 3, 2019(सारिका तिवारी, कोरल)

हिमाचल प्रदेश क्राइम एवम विजिलेंस ब्यूरो ने शहर में अलग अलग स्थान पर दबिश दी और करीब छः घण्टे गहन पूछताछ औऱ खोजबीन के पश्चात भी कुछ हाथ न लगने पर पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। सेक्टर 11 स्थित दुकान अरोड़ा documentation, खुड्डा जस्सू और नया गांव आदर्श नगर पर दबिश दी गई जहां से कुछ दस्तावेज और एक लैपटॉप सील कर के कब्जे में ले लिया। जबकि घर पर खाली बक्से और सूटकेस ही मिले ।

जाने क्या है मामला

गत वर्ष स्थानीय पत्रकारोँ ने सी एम विंडो के माध्यम से एक शिकायत दी कि शहर में नकली मेडिकल बिलों का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है और कई सरकारी कर्मचारी जाली मेडिकल बिल के माध्यम से सरकार को चूना लगा रहे हैं। इस काम मे पी जी आई के कर्मचारी, केमिस्ट और डॉक्यूमेंट सेन्टर वाले शामिल हैं।

शिकायत के अनुसार मुख्य आरोपी प्रकाश चन्द्र अरोड़ा और उसका बेटा प्रवीण अरोड़ा उर्फ प्रवीण शर्मा सेक्टर 11 की मिनी मार्केट और नया गांव स्थित घर से यह गोरखधंधा चला रहे हैं। इतना ही नहीं यह एक या दो लोगों की बात नहीं बल्कि पूरे गिरोह है जो कि विभिन्न राज्यों में सक्रिय है।
आज चंडीगढ़ के अलावा हिमाचल प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ( HIPA ), हिमाचल के एक कर्मचारी चन्दरमणि को प्राथमिक पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। सूत्रों के अनुसार चन्दरमणि सरकार को बीस लाख से ज़्यादा का चूना लगा चुका है और शिमला स्थित कई विभागों के कर्मचारियों को भी इसी माध्यम से बिल वसूलने में मदद करता है।

अलग अलग राज्यों के बड़े अस्पतालों में बिना भर्ती हुए ही कागजों में बड़े बड़े ऑपरेशनों और महंगी दवाओं के बिल कर्मचारी राज्य सरकारों से वसूल रहे हैं और कागजों पर डॉक्टरों के फर्जी हस्ताक्षर ओर मोहर लगा कर असली सी आर नम्बर लगाए जाते हैं इस प्रक्रिया में पी जी आई के रिकॉर्ड रूम के कर्मचारी भी शामिल हैं। पी जी आई कई फाइलों के जाली होने की पुष्टि कर चुका है।पूरी फाइल बनाने की एवज में प्रकाश चन्द्र अरोड़ा और प्रवीण कुल राशि का चालीस प्रतिशत वसूलते हैं।

छापेमारी में शामिल अधिकारियों ने बताया कि जल्दी ही सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा ।

ईडी द्वारा डीके शिवकुमार गिरफ्तार

  1. कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार गिरफ़्तार
  2. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई गिरफ़्तारी
  3. बुधवार को डीके शिवकुमार की कोर्ट में होगी पेशी
  4. जेडीएस-कांग्रेस की ‘दोस्ती’ को बचाए रखने की डीके शिवकुमार ने की थी भरसक कोशिशें
  5. बागी विधायकों को मनाने पहुंचे तो मुंबई पुलिस ने होटेल के सामने से हिरासत में ले लिया था

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेताओं के गिरफ्तार होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को कांग्रेस के बड़े नेता डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. डीके शिवकुमार कर्नाटक में कांग्रेस के बड़े नेता हैं. इन्होंने जदयू और कांग्रेस की गठबंधन सरकार को कई मौकों पर गिरने से बचाया था, हालांकि अब यह सरकार गिर चुकी है.

यहां आपको बता दें कि कर्नाटक में डीके शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है. 2017 में आयकर विभाग ने डीके शिवकुमार के 64 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान डीके शिवकुमार के ठिकानों से करीब 8 करोड़ रुपये जब्त हुए थे. पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हो सकते हैं. कर्नाटक हाई कोर्ट ने गुरुवार को उनकी एक याचिका खारिज कर दी थी. इस याचिका में शिवकुमार ने ईडी के समन को निरस्त करने की मांग की थी.

याचिका खारिज होने के बाद शिवकुमार को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन उन्होंने इसमें लापरवाही बरती, जिसके बाद मंगलवार को उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. 

तीन बार पहले भी शिवकुमार से हो चुकी है पूछताछ
डीके शिवकुमार इससे पहले तीन बार ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हो चुके हैं. डीके शिवकुमार से मनी लॉड्रिंग के एक मामले में शुक्रवार को ईडी ने चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. अधिकारियों ने बताया था कि शिवकुमार शाम करीब साढ़े छह बजे यहां खान मार्केट में लोक नायक भवन स्थित एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ उनके समर्थक भी थे. वह रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर वहां से निकले. अधिकारियों ने बताया था कि धनशोधन रोकथाम कानून के तहत शिवकुमार का बयान दर्ज कर लिया गया है.

गुरुवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने कनकपुरा विधानसभा सीट से विधायक शिवकुमार की वह याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें उन्होंने ईडी द्वारा जारी किए गए समन को चुनौती दी थी. इसके बाद उन्हें एजेंसी के सामने पेश होना पड़ा. 

शिवकुमार ने मीडिया में कहा था कि 2017 में राज्यसभा चुनाव के दौरान गुजरात के कांग्रेस विधायकों को कर्नाटक के एक रिसॉर्ट में सुरक्षित रखने में उनकी ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ आयकर छापों और बाद में ईडी की कार्रवाई का कारण है. केंद्रीय एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार, नई दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के एक कर्मचारी और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था. ईडी का मामला आयकर विभाग द्वारा पिछले साल बेंगलुरु की एक विशेष अदालत के समक्ष दायर एक आरोपपत्र पर आधारित है जिसमें करोड़ों रुपये की कर चोरी और हवाला लेनदेन का आरोप लगाया गया था. 

मालूम हो कि लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस के बड़े नेता पी चिदंबरम फिलहाल गिरफ्तार हैं. इनके बेटे भी कार्ति चिदंबरम भी जेल जा चुके हैं. इसके अलावा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल पर भी ईडी का शिकंजा कसा हुआ है.

हिन्दू धर्म त्यागने वाले देवस्थान की नौकरी भी छोड़ें: जगन मोहन रेड्डी

आंध्र प्रदेश सरकार ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् में कार्यरत गैर हिंदू कर्मचारियों के लिए नौकरी छोड़ने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, मंदिर ट्रस्ट में कार्यरत गैर हिंदू या जिन्होंने हिंदू धर्म को छोड़कर किसी अन्य धर्म को अपना लिया है उन कर्मचारियों को नौकरी छोड़नी होगी।

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् में वर्तमान समय में 48 गैर हिंदू कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसके अलावा अपने आदेश में सरकार ने सभी कर्मचारियों के जांच करने के लिए भी कहा है। राज्य के मुख्य सचिव एलवी सुब्रमण्यम ने कहा कि ट्रस्ट में काम करने वाले कई कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर किसी अन्य धर्म को अपना लिया है। हालांकि यह उनका चयन है। उन्हें ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता, लेकिन वे तिरुपति की नौकरी नहीं कर सकते हैं।

आंध्रा सरकार ने यह आदेश कुछ संगठनों द्वारा तिरुमला में बढ़ते धर्मांतरण को लेकर जताई गई चिंता के बाद जारी किया है। कुछ दिन पहले ही राज्य के मुख्य सचिव एलवी सुब्रमण्यम ने मंदिर का दौरा भी किया था।

PU Results

Chandigarh September 2, 2019

                It is for the information of the general public and
students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in
particular that result of the following examinations have been
declared:-

                  1. M.Phil Guru Granth Sahib Studies Ist Semester, Feb-19

                  2. M.Phil Punjabi Ist Semester, Feb-19

                  3. Diploma in French, May-19

                  4. Certificate Course in Vivekanand Studies, May-19

                  5. BFA-4th Semester, May-19

                  6. Advanced Diploma Course in French, May-19

                  7. Bachelor of Dental Surgery-Ist Semester, May-19

                  8. MA (Public Administration)-Ist Semester, May-19

                  9. MA (Public Administration)-3rd Semester, May-19

                  10.B.Voc(Hospital & Tourism Management )2nd Semester,May-19

               The students are advised to see their result in their
respective Departments/Colleges/University website.

विवादित बयानों के चलते दिग्विजय सिंह को कानूनी कार्यवाही झेलनी पड़ सकती है

हिन्दू आतंकवाद, आरएसएस की शाखाएँ आतंकी कैंप इत्यादि इत्यादि। यह फेरहिस्ट बहुत लंबी है। यूपीए के शासन काल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए भी दिग्विजय सिंह ने हिंदू विरोधी बातें कह कर एक धर्म विशेष को खुश करने की राजनीति की थी। उसी दौर की फसल थी कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा यह कहना की भारत में प्राकृतिक संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। यह सब तुष्टीकरण की राजनीति है जिससे पीछा छुड़ाना काँग्रेस के बस से बाहर होता जा रहा है। अभी हाल ही में दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि बजरंग दल और बीजेपी के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा ISI से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ा है.

संभल/दिल्ली:

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह हमेशा ही अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. दिग्विजय सिंह द्वारा बीजेपी और बजरंग दल के सदस्यों पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसे जासूसी के हालिया आरोपों के बाद से ही उनकी लगातार आलोचना हो रही है. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के संभल में दिग्विजय सिंह के इस बयान को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है. संभल की चंदौसी कोलतवाली में बीजेपी के नगर महामंत्री सतीश अरोड़ा ने यह केस दर्ज कराया है. 

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि बजरंग दल और बीजेपी के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ा है. दिग्विजय सिंह ने ट्विटर लिखा कि मैंने यह आरोप लगाया है, जिस पर मैं आज भी क़ायम हूं. वहीं, एक अन्य बयान में दिग्विजय सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए मुस्लिमों से ज्यादा से गैर मुसलमान जासूसी कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने यह बयान मध्य प्रदेश के भिंड में दिया था. 

उनके इस बयान के बाद बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि हम दिग्विजय सिंह के बयान की निंदा करते हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और मानहानि का दावा भी करेंगे. वहीं, टेरर फंडिंग के आरोपी सतना के बलराम के मामले में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी ने कहा कि बलराम बजरंग दल का कार्यकर्ता न कभी था और ना ही कार्यकर्ता है और ना ही उसका परिवार बजरंग दल से जुड़ा है. बजरंग दल का बलराम से कोई लेना देना नही है.