शास्त्रीय संगीत इबादत, एक जीवन भी पड़ता है कम : सितारवादक अदनान

राहुल मिश्रा और रोहित मिश्रा के जोगिया मन भायो से माहौल बना संगीतमयी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटियाला 23 दिसम्बर  :

नार्थ जोन कल्चर सेंटर के कालीदास ऑडिटोरियम में चल रहे 4 दिवसीय  पटियाला संगीत समारोह में आज का दिन सितारवादक अदनान और गायक मिश्रा बंधुओं के नाम रहा ।

“आज के  समय में भारतीय शास्त्रीय संगीत को कायम रखना काफी मुश्किल हो चुका है। आज की आप धापी और व्यस्तता वाली जिंदगी में  डेढ़ दो घंटे के शास्त्रीय संगीत हेतु दर्शक जुटाना  कठिन ज़रूर  हो गया है लेकिन शास्त्रीय संगीत में सुधि लोगों की रुचि अभी भी बरकरार है ।  इस शास्त्रीय संगीत को जीवित रखने के लिए कलाकारों के साथ साथ  इस तरह के आयोजनों और संस्थाओं की विशेष भूमिका  रहती है। शास्त्रीय संगीत इतना विस्तृत और गहरा है कि जिसके  लिये एक जीवन काफी नहीं है । यह एक इबादत है। इबादत इंसान के साथ ही खत्म होती है।”  यह विचार सितार वादक अदनान ने यहां पटियाला के उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कालिदास आडिटोरियम में चार दिवसीय आयोजित शास्त्रीय संगीत समारोह के दौरान पेश किए। इस दौरान अदनान ने युवा पीढ़ी से गुजारिश करते कहा कि वह इस क्लासिकल म्यूजिक को सीखें और सुने।

अदनान के सितार की मधुर स्वर लहरियों ने मोहा दर्शकों का मन

सितार वादक अदनान ने शास्त्रीय संगीत समारोह में राग चारूकेशी की पेशकश देकर लोगों को बांधे रखा। सितार वादक अदनान ने करीब एक घंटा अपनी प्रस्तुति दी।  उन्होंने पहले सितार पर चारूकेशी राग की प्रस्तुति दी। इसके बाद उनके द्वारा प्रस्तुत तबले के साथ दस मात्राएं व जप ताल व तीन ताल की प्रस्तुति लोगों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान उनका साथ तबला वादक जूहेद अहमद खान ने दिया। अदनान ने कहा कि राग चारुकेशी दक्षिण भारतीय संगीत से लिया गया राग है। इस राग में धैवत और निषाद कोमल लगते हैं, बाकी सारे स्वर शुद्ध हैं। इस राग का वादी स्वर है मध्यम और संवादी है षड़ज। राग के आरोह और अवरोह में सातों स्वरों का इस्तेमाल होता है इसलिए इसकी जाति कहलाती है संपूर्ण-संपूर्ण। बता दें कि कलाकार अदनान खान दिल्ली घराने के मशहूर सितार वादक उस्ताद  सईद खान के सुपुत्र है । इन्होंने सितार वादन की शिक्षा अपने नाना उस्ताद जफर अहमद खां से लेनी प्रारंभ की और सितार की बारीकियां इन्होंने अपने पिता से सीखी । इनके सितार वादन की विशेष गायकी अंग पर इनकी मज़बूत पकड़ है । इसके अलावा सुर,ताल और लय पर विशेष महारथ रखने वाले अदनान आजकल की युवा पीढ़ी में अपनी खास जगह बना चुके है ।

मिश्रा बंधुओं के जोगिया मन भायो ने माहौल बनाया संगीतमयी

शास्त्रीय संगीत समारोह में गायक राहुल मिश्रा और रोहित मिश्रा ने  राग केदार में विलम्बित एक ताल से जोगिया मन भायो की प्रस्तुति दी जिससे समारोह का माहौल संगीतमयी बना रहा। इसके अलावा उन्होंने  सुहाये, रही रही जिया घबराय, मारे करेजवा प तीर गोरी तोरे नैन, ओ मियां व जाने वाले, राग गौरी में दिवाना किए श्याम क्या जादु डारा, धन्य भाग्य सेवा का अवर पाया की पुस्तुति दी। मिश्रा बंधुओं की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया। समारोह में शामिल लोगों ने मिश्रा बंधुओं द्वारा दी विभिन्न  प्रस्तुतियों को काफी पंसद किया। मिश्रा बंधु संगीत के बनारस परांपरा के दो सबसे सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखते है, उनके दादा स्वर्गीय पंडित बैजनाथ प्रसाद मिश्रा सारंगी के बनारस घराने के महान कलाकार थे व नाना तबला सम्राट स्वर्गीय पंडित शारदा सहाय थे जो पंडित राम सहाय के प्रत्यक्ष वंशज जो स्वयं बनारस शैली के तबला वादन के संस्थापक थे। राहुल मिश्रा और रोहित मिश्रा  पेशेवर रूप से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के अधिकांश रूपों में प्रशिक्षित हैं , जो बनारस घराने के विशिष्ट है जिनमें ख्याल,ठुमरी,टप्पा, दादरा, चैती,कजरी,होरी व भजन आदि शामिल है।

शास्त्रीय संगीत समारोह 25 दिसंबर तक रहेगा जारी

उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने कहा कि शास्त्रीय संगीत समारोह 25 दिसंबर तक जारी रहेगा।  24 दिसंबर को सितार वादक मोर मुक्त केडिया,  सरोद वादक मनोज कुमार केडिया और गायक  मोहम्मद अमान खान अपनी पेशकश देंगे।  इसके अलावा 25 दिसंबर को कलाकारों में विश्व मोहन भट्ट, मोहन वीणा, सलील भट्ट, सत्विक वीणा, हरीश तिवारी अपनी पेशकश देंगे। ।

अनु दाँगी को हरियाणा रूरल डेवलपमेंट काउन्सिल की स्टेट प्रेसिडेंट मनोनीत किया गया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रोहतक – 04     मई  :

 आज विमेंस इंडीयन चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने एडवोकेट अनु दाँगी को हरियाणा रूरल डेवलपमेंट काउन्सिल का स्टेट प्रेसिडेंट मनोनीत किया। विमन इंडीयन चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने तथा उनके लिए बिज़नेस के नए अवसर प्रदान करने वाला अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का संगठन है। ये संगठन  सरकारी एवं ग़ैर सरकारी संस्थानो से मिलकर अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों का वहन भी करता है। श्रीमती अनु ने बताया की वह इस काउंसिल के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर कार्य करेंगी।

उनका मानना है की आज के समय में लड़कियों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपने व्यक्तित्व विकास तथा सॉफ्ट स्किल्स पर भी ध्यान देना चाहिए। महिलाओं को सिर्फ़ नौकरी ही नहीं बल्कि उधोग जगत में  भी आगे आना चाहिये। जो महिलाएँ पहले से ही अपने क्षेत्र में अच्छे से स्थापित है उन्हें आने वाली पीढ़ियों की महिलाओं को प्रोत्साहित तथा गाइड करना चाहिए । उनकी काउंसिल के माध्यम से वे महिलाओं को अपने अधिकारों के लिये भी जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएगी। श्रीमती अनु दाँगी सामाजिक गतिविधियों में अग्रणिय रहती है । वह नारी के सर्वांगीण विकास में विश्वास रखती है। कई सालों से वो महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। 

इसके साथ ही वाईस प्रेसिडेंट श्रीमती प्रीति बंसल को बनाया गया है | श्रीमती बंसल एक अच्छी ऊधमी होने कि साथ साथ सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाली काफ़ी कार्यशील तथा कर्मठ समाज सेविका है।

इसके साथ ही काउंसिल में रोहतक शहर की विशिष्ट् महिलाओं को स्थान दिया गया जिनमे डॉक्टर रागिनी,डॉक्टर मयंका बतरा,प्रोफेसर नीलम हुड्डा,शीतल,स्मृद्धि जैन प्रमुख हैं । ये सभी महिलायें अपने अपने क्षेत्र में ना केवल पूर्ण स्थापित हैं बल्कि महिला सशक्तिकरण की भी मिसाल हैं।शी इकॉनमी , वीमेन इकॉनमी फोरम तथा विक़ी की फाउंडर हरबीन अरोड़ा ने टेक्नोलॉजी इम्पोवरमेंट काउंसिल को शुभकामनाएँ दी ।टेक्नॉलजी इम्पोवरमेंट काउंसिल  की प्रेसिडेंट प्रियंका पुनिया ने बताया की वीमेन इण्डियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को इस काउंसिल से बहुत अपेक्षाएं है ।

मिस इंडिया-2023 की फर्स्ट रनर-अप श्रेया पूंजा का संबंध है इस क्षेत्र से

  • उनका कहना है कि वह मनोरंजन और शो बिजनेस में नाम बनाना चाहती हैं अपना

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 03     मई  :

हाल ही में इम्फाल में आयोजित  मिस इंडिया-2023 सौंदर्य प्रतियोगिता के फिनाले में फर्स्ट रनर-अप रहीं श्रेया पूंजा की जड़ें इसी रीजन में हैं। उनके पिता संजय पूंजा एक पंजाबी होने पर गर्व महसूस करते हैं। उनके पूर्वज पाकिस्तानी पंजाब से थे जो विभाजन के बाद भारतीय पंजाब आ गए थे। उनकी मां भारती पूंजा हिमाचल से हैं। श्रेया और उनका परिवार फिलहाल दिल्ली में है।

श्रेया इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मां भारती पूंजा और अपने पिता संजय पूंजा को देते हुए कहती हैं, “मेरी जीत में मेरे माता-पिता का अहम योगदान रहा। मेरी जीत का रास्ता आसान नहीं था। हालांकि, मेरे करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने मेरे विजन को सपोर्ट किया और जब भी आवश्यक हुआ मुझे ताकत दी और प्रोत्साहित किया।”

श्रेया अपनी कभी हार न मानने की भावना से ताकत प्राप्त करती हैं। “मेरा मानना है कि कभी हार न मानने की भावना ने मुझे मिस इंडिया-2023 का फर्स्ट रनर-अप का ताज जीतने में मेरी मदद की। यह एक ऐसा गुण है जिसे मैंने अपने व्यक्तित्व में शामिल किया है और यह निश्चित रूप से सबसे महत्वपूर्ण पहलू है जो मुझे जीवन की बाधाओं को दूर करने में मदद करता है। मैं खुद पर लगातार काम करने और हर दिन अपना बैस्ट वर्जन विकसित करने में विश्वास करती हूं और इस पर मैंने पूरा फोकस रखा,” श्रेया ने कहा। 

प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप स्थान जीतने पर अपनी भावनाओं को साझा करते हुए श्रेया ने कहा: “पिछले कुछ वर्षों में मैंने बहुत सारे प्रयास किए थे और आखिरकार इसे हासिल करने में सक्षम होने से मुझे पूर्णता का एहसास होता है। प्रयासों ने मेरी जीत को मान्यता दी है।

 मिस इंडिया की अब तक की जर्नी के बारे में श्रेया ने कहा, “मैंने 40 दिनों के इस सफर में हर दिन अपने आप को विकसित किया। प्रतियोगिता के साथ-साथ नई चीजें सीखती रही। शेड्यूल बहुत टाइट था और हमारा हर दिन अनुशासन में बीता। वहां हर किसी में कुछ न कुछ खास बात थी और सभी से कुछ न कुछ सीखने को मिला। अब मैं बीते हुए हर पल को याद करती हूं।”

टाइटल की तैयारी कर रही युवतियों के लिए टिप्स देते हुए, श्रेया ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप जो करते हैं उससे वास्तव में खुशी प्राप्त करें और छोटी अवधि की जीत या हार को अपने ऊपर हावी न होने दें।

भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा, “जहां तक मुझे याद है, मुझे हमेशा ही कैमरे से प्यार रहा है! मुझे मनोरंजन और शो बिजनेस में गहरी दिलचस्पी है और 17 साल की उम्र से ही इस दिशा में काम कर रही हूं। मैं जल्द ही काम शुरू करने की उम्मीद करती हूं।”

मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के पोर्टल को 25  को पंचकूला में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता करेंगे लांच : संजय भुटानी

  • पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस भी करेंगे प्रदान 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 19  अप्रैल :

मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड)  ने अपना एम डब्ल्यू बी पोर्टल बनाया है, इसे 25  अप्रैल को पंचकूला के रेड बिशप में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यातिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता लांच करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता  युग मार्ग अखबार के संपादक वरिष्ठ पत्रकार चंद्र त्रिखा करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अर्थ प्रकाश के संपादक महावीर जैन होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र भरतरिया  होंगे। इस अवसर पर गुप्ता पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस भी प्रदान करेंगे।

मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के प्रदेश वाईस प्रेसीडेंट संजय भुटानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा हरियाणा के 60 साल की आयु से अधिक के 3 पत्रकारों  इंद्रसेन सहगल (यमुनानगर),देवेन्द्र उप्पल ( हिसार ) और  अम्बरीष(पानीपत) को सम्मानित किया जाएगा।

संजय भुटानी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान डिजिटल पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी  किया जाएगा। 

भुटानी ने बताया कि एसोसिएशन हरियाणा में पत्रकारों का 10-10 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस संस्था की तरफ से करवा रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 151 पत्रकारों को टर्म इंश्योरेंस प्रदान किए गए। इससे पहले गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा 101 पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए थे।संस्था ने यमुनानगर के एक पत्रकार के अस्वस्थ होने पर 1 लाख रुपए की व अन्य कई पत्रकारों की वित्तीय सहायता भी समय -समय पर की है।

मिस एंड मिसेज इंडिया 2023 क्लासिक क्वीन का 16 अप्रैल को जीरकपुर में होगा आयोजन: मीत संधू

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जीरकपुर  – 13 अप्रैल :

आज फैशन शो आयोजक विद संधू ने बताया की एम एस एंटरटेनमेंट 16 अप्रैल को जीरकपुर में मिस एंड मिसेज इंडिया क्लासिक क्वीन 2023 सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। यह इस क्षेत्र की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक होगी।मीत संधू, निदेशक, एम एस एंटरटेनमेंट ने कहा कि सेलिब्रिटी ज्यूरी में पुष्पांजलि नंदा, प्रवेश रावत, बहनिशिखा कर, अल्पा शाह, श्रीमती निशा प्रधान और पल्लवी चोपड़ा शामिल होंगी। सेलिब्रिटी मेहमान नयना थिगले, गायिका शहजादा, श्रीमती काजल पठानिया, नमृता मलिक, श्रीमती मिलन अरोड़ा, श्रीमती गायत्री, दिशा भटनागर, प्रिया तिवारी, श्रीमती रूचि मंशानी और अल्ता शर्मा होंगी।विशेष मेहमानों में पंजाब सिंह चीमा, बिक्रमजीत सिंह,अलीशा मान, श्रीमती गरिमा खुंगर, विपुल खुंगर, श्रीमती उपासना कालरा और श्रीमती गायत्री जैसे नाम ब्रांड आइकन के रूप में शामिल होंगे, और अर्चना शेफर ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल होंगी। अंजना सिद्धू विशिष्ट अतिथि होंगी।

शो ओपनर श्रीमती अंजलि बड़गोती होंगी और शो स्टॉपर मिस सोनाली और श्रीमती श्वेता चौबे होंगी। शो का निर्देशन सिमोन कंबोज करेंगे और सह-आयोजक मोनिका हैं।सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं कशिश चौरसिया, मीनाक्षी शर्मा, ज्योतिका चौहान और जिया उर रहमान।

इस शो को शिवानी (इवेंट पार्टनर), गुरमीत चावला (सेलिब्रिटी एंकर), हीना गोसाईं (सेलिब्रिटी ग्रूमर), अदनाज़ रज़िया और संजना बागरी (सेलिब्रिटी डिज़ाइनर) का सहयोग मिलेगा।

 आम आदमी के संघर्ष को बयां करता काव्य संग्रह- काठ होता आदमी

  • वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज की 20वीं पुस्तक काठ होता आदमी का हुआ विमोचन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 11 अप्रैल :

समाज, परिवार व मार्मिक रिश्तों को कविता रूपी सूत्र में पिरोहना, फिर समाज के समक्ष उसे एक मजबूत ढंग से प्रस्तुत करना और पाठकों को गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर देना, यही तो लेखक करता है। इससे समाज को एक दशा से दिशा मिलती है। ऐसी ही एक पुस्तक काठ होता आदमी को 61 कविताओं में माध्यम से पाठकों के समक्ष प्रस्तुत किया है वरिष्ठ साहित्यकार कवि प्रेम विज ने। 


साहित्यकार प्रेम विज की 20वीं पुस्तक काठ होता आदमी का विमोचन पंजाब यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर रेणु विज तथा पूर्व सांसद व भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन ने पंजाब यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर के कार्यालय में किया। इस दौरान उनके साथ साहित्यकार की पत्नी राज विज, वाइस चांसलर के पिता जय देव चीमा, आचार्यकुल, चंडीगढ़ के अध्यक्ष के के शारदा, साहित्यकार डॉ विनोद शर्मा, कवियत्री नीरू मित्तल उपस्थित थे। जिन्होंने प्रेम विज की इस पुस्तक की सराहना की और इसे सभी वर्ग को पढ़ने की जरूरत पर जोर दिया।


पंजाब के जालंधर शहर में मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में प्रेम विज को पढऩे, लिखने का शौक बचपन से ही रहा, लेकिन बड़े भाई के 1962 के युद्ध में शहीद हो जाने के बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई,जिससे उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ गई और जब नौकरी मिली तो साथ साथ उन्होंने अपने पढ़ाई के शौक को पूरा करते हुए एमए, एलएलबी प्राइवेट व इवनिंग क्लासेस के माध्यम से पूरी की। 


लेखन में रूचि होने के कारण उन्होंने 19 पुस्तकें लिखी, जिनमें उनकी पहली किताब हास्य व्यंग्य भीड़ का भूगोल थी जिसे पाठकों ने खूब सराहा। उन्होंने अपनी एक अन्य हास्य व्यंग्य किताब परदे के पीछे बखूबी लिखी जिसके लिए उन्हें पंजाब सरकार के भाषा विभाग ने पुरस्कृत भी किया। इससे पूर्व उन्हें पंजाब सरकार ने उनकी कविता संग्रह निहत्थी लड़ाई लड़ते हुए, के लिए सम्मानित किया।


प्रेम विज संवाद-साहित्य अकादमी, चंडीगढ़ के अध्यक्ष हैं, तथा चंडीगढ़ साहित्य अकादमी के पूर्व सचिव भी रहे हैं। उनको अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर कई मर्तबा उनके लेखन के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित साहित्यिक मंचों द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। उनकी 19 पुस्तकें  कविता, काव्य, कहानी आलोचनात्मक लेखन पर आधारित है । उन्होंने रेडियो पत्रकारिता पर भी पुस्तक लिखी है। उनके सक्रियता से चलती कलम के कारण उन्हें पंजाब सरकार द्वारा स्टेट अवार्ड तथा चंडीगढ़ साहित्य एकेडमी अवार्ड ऑफ रिकॉग्नाइज्ड और भाषा विभाग, पंजाब द्वारा से भी सम्मानित किया जा चुका है। 
वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज ने बताया कि अपनी लेखन यात्रा के दौरान सबसे पहले साक्षी साहित्य मंच और बाद में संवाद साहित्य मंच के साथ जुड़ कर गौरवान्वित महसूस हुआ। पुस्तक काठ होता आदमी के बारे में उन्होंने बताया कि यह किताब काव्य संग्रह है। इसमें 61 कविताएं हैं जो  समाज, रिश्ते, परिवार, परिवेश संबंधों को लेकर कविता के रूप में पिरोही गई है। इस काव्य को लिखने में उन्हें 6 वर्ष लगें।  उन्होंने बताया कि किताब के शीर्षक कविता काठ होता आदमी में आम आदमी की विषम परिस्थितियों का उल्लेख बखूबी किया गया है। 
किताब में जीवन के अनुभवों जो प्रत्येक व्यक्ति के साथ कहीं न कहीं घटित होता है, को दर्शाया गया है। किताब लिखने से पूर्व सभी चीजों को बहुत गहनता से महसूस किया। किताब समाज का जीता जागता आईना है। किताब में फौजी का संदूक, अफसर बेटा, मां, बेगाने कविता, गहरे रिश्ते को बयां करती है। एक अन्य कविता उम्र अब रंग दिखाने लगी है, बुजुर्गों की अभिव्यक्ति दर्शाती है। 
उन्होंने बताया कि काठ होता आदमी काव्य संग्रह में आम आदमी का जीवन और संघर्ष को चित्रित करती है। पाठक पुस्तक की सभी रचनाओं को पढ़ते समय अपने आसपास के परिवेश या संघर्ष का आभास करेंगे।
साहित्यकार प्रेम विज की पुस्तक काठ होता आदमी, पंजाब बुक सेंटर, सेक्टर 22 में सोमवार से पाठकों के लिए उपलब्ध होगी।

गाने से पहले ग़ज़ल और नज़्म के भाव समझें फिर ही गाएँ : रणबीर कुमार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रटिक फ्रंट – चंडीगढ़ – 01 अप्रैल :

ग़ज़ल गायकी को रणबीर कुमार ने अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा मान लिया है ।

स्वभाव से बहुत ही विनम्र रणबीर कुमार की गायिकी सुनकर ऐसा महसूस होता है कि मानो गजल सम्राट जगजीत सिंह उनके कंठ में अवतरित हो गए हैं । इस युवा गायक की आवाज़ और शैली बिल्कुल जगजीत सिंह से मिलती है। रणबीर कुमार का कहना है बचपन से ही वह जगजीत सिंह से प्रभावित रहे हैं उनकी शैली कब उनके गायन का हिस्सा बन गई उन्हें पता ही नहीं चला । रणवीर ने बताया कि कई बार लोग यह मानने को तैयार ही नहीं होते की एल्बम में आवाज उन्हीं की है । ऐसा उनके साथ कई बार हो चुका है।

रणबीर कुमार की आवाज़ गजल के लिए बनी है या कि यूं कहें कि उनकी आवाज गजल की सी ही हसीन है।

बचपन से ही संगीत के माहौल में पले बढे रणबीर ने मिर्जा गालिब की कई गज़लें गाई।गालिब के अलावा उन्होंने राजेंद्र नाथ रहबर, मोहसिन अली आरज़ू जैसे बड़े शायरों की रचनाओं को संगीतबद्ध किया । सारेगामा के लिए मोहसिन अली आरज़ू की ग़ज़ल,” राज़ ए उल्फत तेरे होंठों में दबा है कि नहीं” गाई और संगीतबद्ध की जोकि बहुत ही लोकप्रिय है।

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मशहूर शायर निदा फ़ाज़ली की ग़ज़लों को संगीत बद्ध करने के लिए इन्हें एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा क्योंकि शुरुआत में निदा फ़ाज़ली रणबीर को मिलने का ही समय नहीं दे रहे थे । उन्होंने बताया की उर्दू के जानेमाने साहित्यकार शम्स तबरेजी की सिफारिश से निदा फ़ाज़ली मिलने के लिए राज़ी हुए फिर उन्होंने रणबीर को अपना दीवान ही दे दिया और कहा इसमें से जो ग़ज़ल चाहिए ले लेना।

इसके बाद रणबीर की संगीतबद्ध की हुई घटनाएं अनुराधा पौडवाल और कमाल अहमद ने गायीं। निदा फ़ाज़ली ने उनकी तारीफ करते हुए कहा “जगजीत सिंह के बाद तुमने मेरी गजलों के साथ इंसाफ किया” । उनकी यह तारीफ रणबीर के लिए किसी अवार्ड से कम नहीं।

इस युवा गजल गायक के लिए संगीत साधना है जो कि जीवन के पर्याय बदल देती है। उन्होंने कहा की कोशिश करके हर व्यक्ति को संगीत से जुड़ना चाहिए किसी कारण से गा ना सके तो कम से कम संगीत सुनना अवश्य चाहिए।

संगीत में गाने के साथ साथ होने वाले प्रयोग कई बार भाव को अनदेखा कर देते हैं। तकनीक के प्रयोग से गीत की आत्मा कहीं ना कहीं आहत होती है ।
इस क्षेत्र में आने वाले नए गायकों को प्रेरणा देते हुए रणबीर कहते हैं कि पहले गजल , नज़्म और और गीत के भावों को समझना चाहिए उसके बाद ही गाना चाहिए, इससे गाने और सुनने दोनों में आनंद मिलता है ।

Rashifal

राशिफल, 10 नवम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 10 नवम्बर 22 :

aries
मेष/aries

10 नवम्बर 2022 :

आपके पति/पत्नि की सेहत तनाव और फ़िक्र की वजह बन सकती है। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 नवम्बर 2022 :

खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। प्रतिस्पर्धा में बढ़त के लिए व्यवसायियों को नई योजनाओं और रणनीतियों पर काम करने की ज़रूरत है। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

10 नवम्बर 2022 :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 नवम्बर 2022 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 नवम्बर 2022 :

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 नवम्बर 2022 :

स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 नवम्बर 2022 :

आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 नवम्बर 2022 :

झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। काम में आपको पेशेवर उपलब्धियाँ और फ़ायदा मिलेगा। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

10 नवम्बर 2022 :

दाँत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

10 नवम्बर 2022 :

गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। अगर आप थोड़ी देर अनुभवी लोगों की संगत में गुज़ारेंगे, तो आपको काफ़ी ज्ञान मिलेगा। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

10 नवम्बर 2022 :

सेहत अच्छी रहेगी। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

10 नवम्बर 2022 :

उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। दोस्त आपको तारीफ़ से सराबोर कर देंगे, क्योंकि आप बहुत कठिन काम पूरा करने में क़ामयाब रहेंगे। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 10 नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 10 नवम्बर 22 :

नोटः आज ग्रहण वेध दिन।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया, सांयः 06.33 तक है, 

वारः गुरूवार। 

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रोहिणी अरूणोदय कालः 05.08 तक है, 

योगः परिघ रात्रिः काल 09.12 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.44, सूर्यास्तः 05.26 बजे। 

राशिफल, 07 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 05 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

07 सितंबर 22 :

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 सितंबर 22 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

07 सितंबर 22 :

यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07 सितंबर 22 :

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। आपका आत्मविश्वास आपकी पेशेवर ज़िंदगी में ख़ास असर छोड़ेगा। यह दूसरों को आपका नज़रिया समझाने और उनकी मदद हासिल करने में कारगर रहेगा। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07 सितंबर 22 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07 सितंबर 22 :

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। पारिवारिक मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07 सितंबर 22 :

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07 सितंबर 22 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। कोई आपको दिल से सराहेगा। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

07 सितंबर 22 :

भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

07 सितंबर 22 :

मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। दोस्त और रिश्तेदार साथ में ज़्यादा वक़्त बिताने की मांग करेंगे लेकिन यह सभी दरवाज़े बन्द करके राजसी आनन्द लेने का समय है। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

07 सितंबर 22 :

असुरक्षा/ दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

07 सितंबर 22 :

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932