आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में हरियाणा कला परिषद अंबाला मंडल के सहयोग से अभी रंग मंडली के कलाकारों द्वारा सेक्टर 7 स्थित डीसी मॉडल स्कूल में नाटक लॉटरी का मंचन किया गया।
हरियाणा कला परिषद अंबाला मंडल के अतिरिक्त निदेशक श्री नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित नाटक लॉटरी लालच में आकर मूर्ख बनने वालों के लिए सबक है। नाटक की कहानी उस समय पर आधारित है जब भारत में लॉटरी सिस्टम का नया ट्रेंड शुरू हुआ था। नाटक में गांव माधवपुर के ठाकुर महेंद्र प्रताप के परिवार की कहानी दिखाई गई कि कैसे परिवार के सभी लोग अलग-अलग लॉटरी खरीदते हैं और परिणाम से पहले ही इनामी राशि को लेकर एक दूसरे से झगड़ते रहते हैं। इनाम पाने के लिए वे यज्ञ ,पूजा और हवन आदि भी करवाते हैं। जब लॉटरी का परिणाम आता है तो पता चलता है कि ठाकुर परिवार के किसी भी सदस्य की लॉटरी नहीं निकली। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य अपनी मूर्खता पर हंसते हैं कि वह उस धन के लिए आपस में झगड़ रहे थे जो उनका कभी था ही नहीं। मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित नाटक का निर्देशन और संगीत योगेश अरोड़ा ने दिया। अभी रंग मंडली के कलाकारों ने अपने इस नाटक के जरिए मशहूर रंगकर्मी स्वर्गीय सचिन शर्मा को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर श्रीमती उषा गुप्ता प्रिंसिपल डीसी मॉडल स्कूल, श्री सुरेश गोयल, अध्यक्ष संस्कार भारती पंचकूला, सतीश अवस्थी, मंत्री संस्कार भारती पंचकूला और बलकार सिद्धू, वाइस चेयरमैन संगीत नाटक अकैडमी चंडीगढ़ मौजूद रहे। नाटक में मुख्य भूमिका में योगेश अरोड़ा , मनीष कपूर राजीव मेहता, भूपेंद्र सिंह संधू, ज्योति भारद्वाज ,प्रियंका सिंह ,गौरी तथा सतपाल सिंह थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/DSC03623.jpg6831024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-22 15:51:382022-03-22 15:51:58आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत सेक्टर 7 डीसी मॉडल स्कूल में नाटक ‘लॉटरी’ का किया मंचन
हाल ही में आई विवेक की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की जहाँ तारीफ हो रही है, वहीं वह कट्टरपंथियों के निशाने पर भी आ गए हैं। इंटरनल रिपोर्ट में हमले की आशंका को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा देने का फैसला किया है। वहीं दूसरी ओर फिल्म को मुस्लिम समूहों द्वारा कई देशों में बैन करने के लिए वहाँ की सरकारों पर दबाव डाला जा रहा है। सिंगापुर, क़तर जैसे कई देशों में पहले से ही फिल्म बैन है।
नयी दिल्ली(ब्यूरो) :
कश्मीरी पंडितों के दर्द पर आधारित बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को सरकार की ओर से शुक्रवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बड़े पर्दे पर देखने के बाद उन लोगों को भी कश्मीर में हुए भयंकर नरसंहार के बारे में पता चला है। अब तक मीडिया और प्रदर्शनों के जरिए कश्मीर पंडित अपने दर्द को बयां करते थे लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म बनाकर घर-घर में हिंसा की दास्तान को लोगों तक पहुंचा दिया है। कश्मीरी आतंकवादी ताकतें बेनकाब हो गई हैं। जिसके बाद कश्मीरियत और कश्मीर में शांति की बात करने वाले लोग इस कदर बौखला गए हैं कि उनके इशारे पर चंद मुट्ठीभर लोग विवेक अग्निहोत्री को धमकियां दे रहे हैं।
इस फिल्म की रिलीज को एक हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म थमने के मूड में बिल्कुल नहीं है बल्कि हर दिन के साथ इसकी कमाई में भी उछाल आता जा रहा है। आज से फिल्म का दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है। फिल्म अब 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। गुरुवार को 7वें दिन फिल्म ने लगभग 18.05 रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म ने 97.30 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने शुक्रवार को 3.55 करोड़, शनिवार को 8.50 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़, मंगवार को 18 करोड़, बुधवार को 19.05 करोड़ की कमाई की थी।अनुमान है दूसरे हफ्ते भी फिल्म की रफ्तार कम नहीं पड़ने वाली है।
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी इस फिल्म को पूरे देश में भारी समर्थन मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कश्मीरी पंडितों के संघर्ष और दर्द को दिखाने के लिए फिल्म और फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की सराहना की है। सूत्रों की माने तो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने खतरे की आशंका को अंजाम देते हुए यह सिफारिश की कि द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को वीआईपी सुरक्षा दी जानी चाहिए।
जिसको देखते हुए मोदी सरकार ने निर्देशक को सुरक्षा प्रदान की है। ANI ने सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया है, “विवेक अग्निहोत्री को Y कैटेगरी की यह सुरक्षा सीआरपीएफ कवर के साथ दी गई है। यह सुरक्षा पूरे भारत के लिए है।”
हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की जहाँ तारीफ हो रही है, वहीं वह कट्टरपंथियों के निशाने पर भी आ गए हैं। इंटरनल रिपोर्ट में हमले की आशंका को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा देने का फैसला किया है।
वहीं दूसरी ओर फिल्म को मुस्लिम समूहों द्वारा कई देशों में बैन करने के लिए वहाँ की सरकारों पर दबाव डाला जा रहा है। सिंगापुर, क़तर जैसे कई देशों में पहले से ही फिल्म बैन है।
अब विवेक रंजन अग्निहोत्री में एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया, “कुछ सांप्रदायिक समूह #TheKashmirFiles पर प्रतिबंध लगाने के लिए न्यूज़ीलैंड के सेंसर बोर्ड पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं सभी भारतीयों से एकजुट होने और कट्टरपंथियों द्वारा इस अलोकतांत्रिक रणनीति का अत्यंत विनम्रता के साथ विरोध करने और मानवता और मानवाधिकारों की रक्षा हेतु इस फिल्म को रिलीज करने का अनुरोध करता हूँ।”
इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने #एफओई अर्थात फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन का हैस टैग भी लगाया।
गौरतलब है कि कश्मीरी पंडितों की कहानी पर आधारित फिल्म ‘The Kashmir Files’ में साल 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के एक छोटे हिस्से को दिखाया गया है। देश-विदेश के ज्यादातर शहरों के सिनेमाघरों में शो हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म के माध्यम से विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों पर हुए हिंसा की दास्तान को घर-घर तक पहुँचा दिया है।
इस फिल्म के माध्यम कई दूसरी कहानियाँ भी सामने आई हैं। जिससे आतंकवादी ताकतें बेनकाब हो चुकी हैं। जिसके बाद कश्मीरियत और कश्मीर में शांति की बात करने वाले वामपंथी और एकतरफा नैरेटिव फैलाने वाले लोग इस कदर जल उठे हैं कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को लगातार गालियाँ और धमकियाँ दे रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/kasmir-files.jpg400700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-18 09:48:332022-03-18 09:48:50‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को मिल रही थीं धमकियां, दी गई Y कैटेगरी की सुरक्षा
जूनी दी लास्ट प्रेयर की स्टार कास्ट आज पहुंची सेक्टर 34 स्तिथ सी बिट्स संस्थान, मकसद था होली के त्योहार को प्राकृतिक तरीके से मनाना व स्टूडेंट्स को फूलों भरी होली के त्यौहार की सौगात देना।अभिनेता डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने बताया की बड़ी मुश्किल से करोना से पीछा छूटा है लेकिन केमिकल रंगों व अन्य हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल होली के मजा को किरकिरा कर देता है इसलिए आज वह सी बिट्स संस्थान के स्टूडेंट व फैकल्टी को एक संदेश लेकर आए हैं कि हर्बल व प्राकृतिक तरीके से फूलों के साथ होली मनाएं और इस पावन त्यौहार पर सुरक्षित रहें ।संस्थान के डायरेक्टर नवनीत शर्मा ने जुनी द लास्ट प्रेयर स्टार कास्ट का धन्यवाद किया। इस मौके पर संस्थान के स्टूडेंट्स व फैकल्टी ने जुनी द लास्ट ईयर का ट्रेलर भी देखा वह 8 मार्च को सिनेमाघरों में जाकर आस्था पर जुड़ी इस फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220317-WA0118.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-17 13:47:162022-03-17 13:47:29फिल्म कलाकारों ने स्टूडेंट्स व फैकल्टी के साथ संस्थान में खेली फूलों की होली
46 स्थित स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय में चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर आज यहां काफी उत्साह के साथ समाप्त हुआ। प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि अमेरिका के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. नेलू का पुष्पांजलि अर्पित कर स्वागत किया। डॉ. सुदर्शन ने शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एनएसएस कार्यक्रम के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने स्वयंसेवकों को एनएसएस के आदर्श वाक्य “मैं नहीं, बल्कि आप” का पालन करने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि डॉ. नेलू ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित प्रतिभा पर खुशी साझा की। उन्होंने जीवन में सामुदायिक सेवा और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगे कहा कि असली खुशी दूसरों की सेवा करने और हमारे आसपास की दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने में निहित है। उन्होंने कहा कि ये शिविर टीम वर्क और सामुदायिक सेवा सीखने का एक शानदार अवसर हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्र की सेवा के लिए प्राप्त ज्ञान का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मॉडलिंग, संगीत, नृत्य, नाटक और कविता पाठ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों को शिविर के दौरान उनके प्रदर्शन के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कॉलेज के डीन डॉ राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. सिम्मी अरोड़ा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। शिविर का आयोजन प्रवीण चौबे, डॉ. रितु सरसोहा, सुश्री पूजा गुप्ता और अरविंदर सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा किया गया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220317-WA0105.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-17 12:49:112022-03-17 12:49:49स्वयंसेवक एनएसएस के आदर्श वाक्य “मैं नहीं, बल्कि आप” का पालन करें : डॉ. आभा सुदर्शन
Theatrical adaptation performance marked the launch of the trailer of Juni – The Last Prayer – a thriller based to release on 8 April
Bollywood stars Rakesh Bedi and Pankaj Berry extended their best wishes via video messages for the entire team of Juni – The Last Prayer, the Bollywood Feature film. The film will be released on the 8th of April in theatres across India. This thriller is based on the misuse of Section 498A of the Indian Penal Code has Anurag Sharma, Manisha Rathour, Lavanika Sharma, and Suchitan Sidhu playing the lead roles.
Speaking to the media, Anurag Sharma who is also the director of the film says, “Juni – The Last Prayer also explores human behavior as regards to myths around God, religion, and spirituality. The core being the exploitation of the powers vested upon women to file complaints against men under the controversial section 498 A and the impact on a man who is spiritual at heart yet is confronted with the harsh realities of life.”
The story revolves around the central character played by Anurag Sharma who has portrayed a young entrepreneur facing domestic and business issues at the same time and how he overcomes them. This spiritually bent individual faces turbulent times in life and reaches to that extent that from being a God-fearing religious man he turns into an atheist in life. It is about how he differentiates between his conscious and subconscious mind.
“Title of the film Juni – The Last Prayer itself says it all, that all through his life, the protagonist is religious-minded, but having gone through all the troubles in his life, at one point he decides that enough is enough, and therefore he makes up his mind for one last prayer to God, and that is the midpoint of the story, rest of it is a thrilling tale. Every person in his life must have gone through this phase at one time or the other and the story will relate to almost everyone,” says Anurag Sharma who is debuting in Bollywood as a director as well as an actor. Though he has made several short films and even a 90 minutes film on meditation. He is also into making music videos with a new music video coming up.
Sharma has picked up bits and pieces of the lives of people having observed them, stressing how the Dowry act impacts the life of a man and how priorities change throughout his life’s journey portrayed right from the age of 15 till he reaches 75. The film will connect to a person in his teens, collegian, office goers or a businessman and even up to the ripe age of Senior Citizens.
The film has four songs, Rab Tera Banda, Akad Bum Bum that relates to the youth, a romantic song Tere Bin and Hone Laga Mujhe Pyaar Ka Asar when one falls in love for the first time. It has been shot in Mumbai, Chandigarh, Haryana, and Himachal Pradesh.
‘Juni – The Last Prayer’ the film beautifully portrays the thin line between faith and superstition and the enlightenment of internal awareness. It is an entertaining thriller for the masses,” revealed Sonu Tyagi of Approach Entertainment that handles the PR and promotional events of the film that are being held across the country.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220315-WA0043.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-15 12:33:322022-03-15 12:33:35Trailer of Film Juni The Last Prayer released by Theatrical Adaptation with best wishes from Senior Bollywood Actors Rakesh Bedi and Pankaj Berry
Cricket Match was organized by Chandigarh Police in collaboration with Chandigarh Press Club at the ground of Police Lines, Sector 26, Chandigarh. Dharampal, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh graced the occasion by participating in the cricket match beyond his precious time. Parveer Ranjan, IPS, Director General of Police led the police team, while Kamleshar Singh captained the Press Club team. In this cricket match all the top rank officers took everyone by surprise by their bowling and batting performance. A great match was played between Chandigarh Police and Press Club in which all the top rank officers of Chandigarh Police participated including IGP/UT Sh. Omvir Singh Bishnoi, SSP UT Kuldeep Singh Chahal, SSP Traffic Ms. Manisha Chaudhary, SP/HQrs Manoj Kumar Meena, SP/City Ketan Bansal along with DSPs and other team players. ASP Shruti Arora and DSP Palak Goyal represented the women power in this cricket match and participated in every corner with bowling batting and fielding. Nalin Acharya, President, Press Club along with his team was also present.
Winning the toss, the Chandigarh Police team opted to bowl first against which Press Club made 160 runs in stipulated 15 overs with their batting. The Chandigarh Police team chased the target with good sports spirit and made 160 runs in 15 overs which resulted in a tied match. Sh. Dharampal, IAS, Adviser from Chandigarh Police team was declared man of the match (Man of the Day) for his great contribution to the team with batting, where as Sh. Gaurav from Press Club also declared best batsman of the match. The match was played in good sports spirit by the both teams.
Addressing the gathering on the occasion, Sh. Parveer Ranjan, IPS, DGP, Chandigarh appreciated the both team players for their best participation in this sports activity along with their professionalism. He said such physical activity can revive the sports spirit and in future more sports activities will be organized. Sh. Dharampal, IAS, Adviser to the Administrator also boosts the morale of all the participants in this match.
Besides this, DGP/UT also gave his presence at a Shooting Volleyball Tournament which was also organized at Volley Ball ground of Police Lines, Sector 26, Chandigarh by Chandigarh Police Shooting Volley Ball Club in the memory of their former players on 12 & 13 march 2022. DGP/UT encouraged all the players and boosted their morale for participation in such sports activities.
A press meet was also organized by Chandigarh Press Club today, in which Sh. Parveer Ranjan IPS, DGP/UT, Sh. Omvir Singh Bishnoi, IPS, IGP/UT, Sh. Kuldeep Singh Chahal, IPS, SSP/UT interacted with the media persons at Chandigarh Press Club. DGP/UT shared the history, present liability & responsibility, accountability, challenges along with achievements of Chandigarh Police. Discussing the old times, DGP/UT told that Chandigarh Police has very proud history. The assassination of S. Beant Singh was the biggest challenge during terrorism times but Chandigarh Police solved it very well. And from that time onwards Chandigarh Police has been raised up to the manpower of 7000. Currently, Chandigarh is having 17 police stations under 5 subdivisions of Chandigarh Police. Lots of the challenges were faced by Chandigarh Police in the recent like Covid-19, farmer agitation, election times etc., but Chandigarh Police did commendable job in every sphere with the cooperation of the public as well as media. We are trying to make overall development of Chandigarh Police as per the coming days and becoming Chandigarh Police more responsible & accountable. Now, Chandigarh Police has two priorities i.e. 1) Transparency in working and 2) becoming more responsive and Accountable. DGP UT, shared that Chandigarh Police has also got first place in implementation of Integrated Criminal Justice System launched by the Govt. of India. Chandigarh Police is also going to implement Integrated Complaint System in all police stations by which we can capture online complaint, its progress and having feedback mechanism. The first E-Police Station was also declared in Chandigarh Police in which we are giving online FIR facility to the people. In this facility, FIR can be registered online in all types of theft incidents. We are also working on project to tackle the Cyber Crime and which will help in cyber crime investigation. On the other hand, under the Cyber Swachtta Mission, the Cyber Internship Programme was also launched in which the students of various colleges/institutes have taken part in this programme as Cyber Volunteers to inculcate CyberHygiene and spread cyber awareness among general public. On the side of welfare of Chandigarh Police, the promotions have been given to the police officials to boost up their morale. New houses for the allotments have been built at CAP, Dhanas, Chandigarh which will be soon allotted to them. The cashless medical facility will be provided to the Police officials.
At the end, DGP/UT also appreciated the press/media of Chandigarh for their impartial and neutral behavior and professionalism.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-13-at-18.11.36.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-14 11:31:492022-03-14 11:31:53Cricket Match & Press Meet was organized by Chandigarh Police
हिट एंड रन, पव्वे दा नशा, टू लेट ट्रैक पर खूब रंग जमाया पंजाबी यूथ आईकॉन सिंगर नोबी सिंह ने 20 मार्च तक चलने वाले शालीमार बाग के साथ लगे पंचकूला मेले में आज पंजाब यूथ आईकॉन सिंगर नोबी सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मेले में आए सभी युवाओं को अपनी धुनों पर खूब नचाया।
गौरतलब है कि नोबी सिंह युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुके हैं व लगातार अपनी वायरल वीडियो व ट्रैक के जरिए पापुलर हो रहे हैं। जल्दी नोबी साउथ की एक फिल्म में भी एक्शन करते हुए नजर आ सकते हैं व नोबी सिंह की पांच गानों की एक एल्बम देसी क्रू के के साथ भी पाइप लाइन में है।
गौरतलब है कि जनता की पुरजोर मांग पर पंचकूला में शालीमार मॉल के साथ चलने वाला यह मेला 20 मार्च तक अब चलेगा
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220310_191657-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-11 14:20:052022-03-11 14:20:27गुरलेज अख्तर व देसी क्रू के साथ नोबी सिंह के हाल ही में लांच ट्रैक हरख्या जट की धुन पर खूब नाचे पंचकूला मेले के दर्शक
पंजाब के महान गायक सरदूल सिकन्दर को श्रद्धांजलि का वीडियो असीं जिस लयी दुनिया छड दिति और फिर सिग्नेचर स्टेप्स वाली वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर ट्रेंडिग पंजाबी सिंगर नोबी सिंह अक्सर लीक से हट कर परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं । करोना की दूसरी वेव में चंडीगढ़ में मिनी कोविड केयर सेंटर में पीपी किट पहनकर करोना मरीजों के लिए लाइव परफारमेंस से चर्चा में आए पंजाबी म्यूजिक के युवा आइकॉन नोबी सिंह करेंगे लाइव परफॉर्मेंस पंचकूला मेले में वीरवार शाम 5 बजे । गौरतलब है पंचकूला सेक्टर 5 शालीमार मॉल के साथ कई वर्षों बाद मेला लगा है , जिसमें आस-पास के दर्शक भी बड़ी संख्या में इस मेले में रोबोटिक डायनासोर, देश के लगभग सभी राज्यों से आए शिल्पकार ,आर्टिस्ट स्टॉल्स व झुलों का आनंद उठा रहे हैं।Attachments area
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/Screenshot_20220309-154643__01.jpg16101080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-09 12:54:012022-03-09 12:54:25पंजाबी यूथ आईकॉन सिंगर नोबी सिंह वीरवार को पंचकूला मेले में लाइव परफॉर्मेंस देंगे
5 मार्च शनिवार को पंचकुला के सेक्टर-5 के होटल पल्लवी में राष्ट्रीय महिला जागृति मंच एवं एम्पायर मॉडल्स द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बहुत ही धूम-धाम से किया गया जिसमें पंचकुला की जानी मानी ऐक्टर, मॉडल और समाज सेविका शालू गुप्ता को सम्मानित किया गया। शालू गुप्ता ने बताया कि इस साल हम 111वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं जो दुनियाभर में महिला अधिकारों को लेकर और महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार को व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। शालू ने कहा की महिलाओं को हमेशा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिये और उनको सिर्फ़ घर पर सीमित ना रहकर हर क्षेत्र में पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ना चाहिए और देश की तरक़्क़ी में अपना योगदान देना चाहिए।
इस कार्यक्रम का आयोजन सोनिया मनचंदा एवं अदिति भारद्वाज द्वारा करवाया गया जिसमें राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक एवं चेयपर्सन श्रीमती अम्बिका शर्मा और मुख्य अतिथि श्रीमती मनु गर्ग और वी. आई. पी गेस्ट सुरेश गर्ग जी उपस्थित हुए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-06-at-8.31.31-PM.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-06 15:28:462022-03-06 15:30:31राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शालू गुप्ता हुई सम्मानित
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.