हरियाणा बीजेपी सरकार के मंत्री श्री कृष्ण पंवार के चहेते रिश्तेदार बीजेपी नेता बरौदा से पूर्व विधायक श्री रामफल चिड़ाना ने 200 करोड़ की ठगी करने वाले भतीजे को दिया संरक्षण
हरियाणा के बीजेपी नेता पूर्व विधायक श्री रामफल चिड़ाना के भतीजे परवीन सपुत्र श्री सतबीर गांव चिड़ाना व उसके साथियो ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में गरीब लोगों के साथ चिटफंड कंपनी के माध्यम से लगभग 200 करोड़ रुपये की ठगी करके फ्रॉड किया है
चिड़ाना गांव के लोगों का कहना है कि परवीन व इसके साथियो के इस चिटफंड कंपनी के लगभग 200 करोड़ के फ्रॉड में बीजेपी नेता पूर्व विधायक श्री रामफल चिड़ाना,इसके दोनों बेटे मोहिंदर और देवेंदर की भी सांठगांठ है
लोगो ने ये भी कहा कि इन लोगों के पास कोई काम-धाम तो है नहीं इन्ही चिटफंड कंपनी के पैसे से इनकी फॉर्चूनर गाड़ी खरीदी गई है और इसमें तेल डाला जा रहा है
परवीन और इसके साथियो दुवारा जिला सोनीपत और हरियाणा के अन्य ज़िलों के लोगों को भी चिटफंड कंपनी के नाम से ठगा जा चूका है
बीजेपी नेता श्री रामफल चिड़ाना ने परवीन के परिवार को बीजेपी पार्टी ज्वाइन करवाई हुई है
इसलिए लगभग 200 करोड़ की ठगी के भगोड़े परवीन और इसके साथी बीजेपी नेता पूर्व विधायक, उसके बेटे मोहिंदर और देवेंदर के संरक्षण में सरे आम गोहाना मे घुम रहे है
जिस फॉर्चूनर गाड़ी में बिना रोक-टोक के घुम रहे है
उस गाड़ी मे पूर्व विधायक व उसके बेटों की सुरक्षा मे हरियाणा पुलिस के गनमैन मौजूद रहते है और इनकी फॉर्चूनर गाड़ी पर हरियाणा के वर्तमान विधायक का स्टीकर लगा हुआ है
पूर्व विधायक के बेटों दुवारा अपने इलाके के लोगों को कहा जा रहा है कि हम सरकारी तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के साथ एटैच है
इसके इलावा पुरे चिड़ाना गांव और गोहाना में खबर ये भी है कि बीजेपी सरकार में मंत्री कृष्ण पंवार,मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के पीए श्री अभिमन्यु और हरियाणा के कुछ आईएएस /आईपीएस /एच सी एस अफसरों के नाम का रौब दिखाकर जिला सोनीपत के पुलिस-प्रशासन, गोहाना की लोकल पुलिस मे अपना प्रभाव बनाया हुआ है जिससे लोकल लोग भी इनके झांसे मे फंसकर इन पर पैसे लुटाते है
गोहाना के लोगों ने लोकल पुलिस पर ये भी आरोप लगाया है कि जब भी हिमाचल पुलिस गोहाना में आरोपियों को छापे मारकर पकड़ने आती है तो लोकल पुलिस इनको पहले ही आगाह कर देती है
इसलिए ये लोग सरे आम लगभग 200 करोड़ की ठगी करने वाले फ्रौडियो को संरक्षण देने में कामयाब हो रहे है
बीजेपी नेता पूर्व विधायक श्री रामफल चिड़ाना,इसके दोनों बेटे मोहिंदर,देवेंदर,परवीन के पिता सतबीर,गांव चिड़ाना के पूर्व सरपंच कई बार हिमाचल मे इस केस की पैरवी करने के लिए जा चुके है
इनके साथ ही हरियाणा बीजेपी के नेता और अपने गुर्गो भी हिमाचल प्रदेश सरकार के बीजेपी नेताओं और पुलिस अधिकारियो से मिल चुके है।
इस मामले मे रसूखदार लोगों से फोन कारवार कार्यवाही व गिरफ्तारी न करने बारे सिफारिश करवा चुके है
कमाल कि बात ये भी है कि पूर्व विधायक के बेटे मोहिंदर और देवेंदर इन मुलजिमों के वकील बनकर भी ऊना पुलिस के आखों में धुल झोंकने का प्रयास कर चुके है अब हिमाचल पुलिस के उच्च अधिकारीयो को इस बात की भी भनक लग चुकी है कि आरोपी परवीन सपुत्र श्री सतबीर गांव चिड़ाना इन विधायक के बेटों के चाचा का लड़का है
इस मामले में वांछित परवीन और इसके अन्य आरोपी साथियो की लगभग 200 करोड़ की ठगी के केस को ये लोग हर पैतरे से खत्म और खुर्दबुर्द करना चाहते है इसलिए ऊना पुलिस के पुलिस-प्रशासन को भी बीस लाख रुपये रिश्वत दी गई बताई जा रही है
हरियाणा बीजेपी की सरकार व हिमाचल की बीजेपी सरकार इस मामले में संलिप्त नेताओं,पुलिस अधिकारियों तथा उपरोक्त व्यक्तियों के मोबाइल की लोकेशन और आपसी बातचीत की जाँच पड़ताल गंभीरता से नहीं करती है तो विपक्ष को बैठे- बैठाये मुद्दा मिल सकता है।
बीजेपी नेताओं की मिलीभगत की जाँच न करवाने से चिटफंड कंपनी के द्वारा लगभग ₹ 200 करोड़ के फ्रॉड से बीजेपी सरकार की किरकिरी हो सकती है।
क्योंकि हरियाणा और हिमाचल में दोनों जगह बीजेपी की सरकार है और अभी वर्तमान में देश के कई राज्यों में विधान सभा चुनाव होने वाले है
अब देखना ये होगा की दोनों राज्यों की बीजेपी सरकार क्या निर्णय लेती है और कैसे गरीब लोगों के लुटे हुए लगभग 200 करोड़ रुपये ठगो से वापिस दिलवाती है