पंजाब वैरागना कोकिल कंठी किरण महाराज की आंखों का हुआ सफल आप्रेशन

महासाध्वी श्री स्वर्ण सुधा जैन चैरीटेबल हस्पताल लालबाई की टीम ने किया आप्रेशन

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 28  मार्च    :

डबवाली-लंबी रोड स्थित महासाध्वी श्री स्वर्ण सुधा जैन चैरीटेबल अस्पताल लालबाई पंजाब में एक मैडीकल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संथारा साधिका महासाध्वी स्वर्ण कांता की पौत्र शिष्य व उत्तर भारतीय प्रवर्तनी महासाध्वी सुधा महाराज की शिष्य पंजाब वैरागना कोकिल कंठी महासाध्वी किरण महाराज सहित 36 मरीजों की आंखों का सफल आप्रेशन किया गया। जिस पर जैन समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की और उनके अच्छे स्वास्थय की कामना की है। शिविर में आंख, दांत आदि बीमारियों से पीड़ित सैंकड़ों लोगों की जांच की गई। शिविर में अनुभवी चिकित्सक डाॅ कशिश गुप्ता, डाॅ संदीप गुप्ता डाॅ प्रवीण कुमार ने अपनी सेवाएं निभाई और चयनित मरीजों की आंखों का आप्रेशन करके उचित परामर्श किया।

बता दें कि पंजाब वैरागना कोकिल कंठी महासाध्वी किरण महाराज ठाणे -8 लालबाई पंजाब में विराजमान है और अपने प्रवचनों से समाज के लोगों को बुराईयों से दूर करके धर्म से जोड़ने और समाज हित के कार्य करने के लिए प्रेरित कर रही है। इनके साथ साध्वी डाॅ प्रीति महाराज, साध्वी भारती महाराज, साध्वी भाविका महाराज, साध्वी देशना महाराज, साध्वी आराधना महाराज, साध्वी आंचल महाराज, साध्वी चेतना महाराज भी विराजमान हैै।  

जैन समाज के लोगों ने जाना स्वास्थय

महासाध्वी श्री स्वर्ण सुधा जैन चैरीटेबल अस्पताल लालबाई पंजाब के प्रधान प्रवीण जैन मलोट, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन गिद्डबाहा, मैंबर गोगी जैन व नरेश गर्ग जैन के अलावा कालांवाली से नरेश गर्ग जैन धर्मपुरा वाले, हरबलास राय कुकु, दीपक गर्ग धर्मपुरा वाले,कुसम जैन,राजीव जैन मूनक ने अस्पताल में पहुंचकर महासाध्वी किरण महाराज का स्वास्थय जाना और उनके अच्छे स्वास्थय की कामना की।

अस्पताल वर्ष 2014 से निभा रहा अपनी सेवा  

श्री स्वर्ण सुधा जैन चैरीटेबल अस्पताल लालबाई वर्ष 2014 से अपनी सेवाएं निभा रहा है। अस्पताल में अब तक हजारों आंखों, दांतों के मरीजों का इलाज चुका है। साथ में होम्योपैथी दवाईयों से भी अनेक बीमारियों का इलाज कर रहा है। इसके अलावा लालबाई में लंबी-गिद्डबाहा रोड पर जैन समाज के द्वारा जैन साधना केन्द्र  का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर भी जैन समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Police Files, Panchkula – 28 March, 2024

क्राईम ब्रांच नें पकडा गांजा तस्कर, 580 ग्राम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 मार्च    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 गुरमेल सिंह के नेतृत्व नशीला पदार्था गांजा तस्करी के मामलें मे आरोपी धर्मपाल उर्फ कैला पुत्र चन्द्र पाल वासी मौली जांगरा चण्डीगढ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 580 ग्राम गांजा बरामद किया गया ।

जानकारी के मुताबिक 26.03.2024 को इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह व उसकी टीम गस्त पडताल करते हुए पिन्जोर क्षेत्र की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक धर्मपाल उर्फ कालिया अवैध नशीला पदार्थ गांजा तस्करी का कार्य करता है जिस बारे क्राईम ब्रांच नें सूचना प्राप्त करके कौशल्या नदी की तरफ गस्त पडताल करते हुए मौजूद थे । तभी पुलिस को एक सदिग्ध व्यक्ति नजर आया जिस व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यक्ति नें अपना नाम पता धर्मपाल उर्फ कालिया पुत्र चन्द्रपाल बतलाया जिसनें हाथ में एक पोलिथन लिया हुआ था । जिसकी तलाशी लेनें पर व्यक्ति के पास से 580 ग्राम बरामद किया गया । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस व्यक्ति को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच नें पकडा मोबाइल स्नैचर, भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 मार्च    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 गुरमेल सिंह के नेतृत्व में मोबाइल स्नैचिंग के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान लक्की पुत्र राम धनी वासी गाँव सिरसियान जिला मउ उतर प्रदेश हाल किरायेदार आशियाना सेक्टर 26 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता छोटे लाल वासी सेक्टर 26 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह लांज बार में हाउस किपींग का कार्य करता है और दिनांक 18/19 मार्च की रात्रि को जब वह डयूटी खत्म करके घर की तरफ आ रहा था तो रास्ते में चार लडको नें उसे पकड लिया और पैसे मागनें लगें । जिन्होनें पीडित व्यक्ति छोटे लाल का मोबाइल फोन छिनकर भाग गया । जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में क्राईम सेक्टर 26 की टीम नें आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के पास स्नैच किया मोबाइल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक अम्बाला भेजा गया ।

पूर्व डिप्टी मेयर ने बेटे की याद में जरूरतमंदों को अनाज वितरण किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 मार्च    :

गाँव दरिया में रौनक सेवा फाउंडेशन की ओर से आज जरूरतमंद लोगों में अनाज वितरण किया गया। फाउंडेशन के चेयरमैन व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने अपनी पत्नी पार्षद बिमला दुबे और बेटे शानू दुबे के साथ मिलकर अपने स्वर्गीय पुत्र रौनक दुबे के 28वें जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को अन्न वितरण किया। इसके साथ पार्षद अपने परिवार व सहयोगियों के साथ विकास नगर के पार्क में पौधरोपण किया। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ दुबे, राम कुमार द्विवेदी, सुषमा देवी, प्रभा देवी, जेपी राणा, अजीत सिंह रावत, ओम प्रकाश यादव, रवि राजपूत, राम नरेश, नित्यनंद, संदीप कुमार, धीरज राजभर व अन्य लोग उपस्थित थे।

हर किसी पर आंख मूंद कर यकीं मत कीजिए

हर किसी पर आंख मूंद कर यकीं मत कीजिए, अपने दांत भी काट देते है कभी-कभी…

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 मार्च    :

संवाद साहित्य मंच ने अमेरिका के शिकागो से पधारे सुदर्शन गर्ग के सम्मान में महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया, चंडीगढ़ के श्रीमती सकिंदरा देवी मेमोरियल मल्टी मीडिया हॉल में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। एनआरआई सुदर्शन गर्ग विगत कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल, दरिया के विकास में योगदान दे रहे हैं। उनकी सामाजिक सेवाओं को देखते हुए संवाद साहित्य मंच और विद्या धाम ने उन्हें  प्रशस्ति पत्र, मेडल और अंग वस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कवयित्री नीरू मित्तल ने किया। प्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम विज ने नज्म पेश करते हुए कहा- हर किसी पर आंख मूंद कर यकीं मत कीजिए/ अपने दांत भी काट देते है कभी-कभी। नीरू मित्तल ने कहा – पायल सासों कि बज जाए, तन मन अंगड़ाई है छाए, फागुन का रंग है चढ़ा, ओ रसिया आजा न रंग बरसा।  डॉ. सरिता मेहता ने कहा- मजबूत इरादे हैं जिसके, वह सदा यूं ही महकता है। उठो । सी तरह तुम भी महको, पंछी की तरह तुम भी चहको। विमला गुगलानी ने प्रवास पर बोलते हुए कुछ यूं कहा- अपना देश सोने की चिड़िया, कभी इसको छोड़ मत जाना, घूमने फिरने पर कोई रोक नहीं, पर अपना असली यही ठिकाना। डॉ. विनोद शर्मा ने अपनी रचना  फ़रिश्ते के माध्यम से कहा- अस्पताल के बाहर लंगर देखा लगाते,  उसमें लोग ईश्वर का रूप पाते, बिलखते लोगों के आंसू पोंछते देखे, मैंने धरती पर ईश्वर के फरिश्ते देखे। कवयित्री किरण आहूजा ने कहा – इस धरती को प्रणाम मैं करती हूं, पावन गंगा जहां बहती है, कल कल करती पावन धारा,वीरों की गाथा कहती है। बाल कृष्ण गुप्ता ‘सागर’ ने कहा-सी मरघट में शैतान जला, उसी मरघट में विद्वान जला, मिल कर जब दोनों राख हुए, मान अभिमान स्वाभिमान जला। नीलम त्रिखा ने कहा- भारत भूमि पर मिटने वाले नमन मेरा उन दीवानों को, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने वाले नमन मेरा उन जवानों को। सतपाल सिंह  ने कहा- नींद बिन बुलाए ही आती थी, भूख भी टूट कर सताती थी। अशोक आर्य ने कहा दुनिया वालों देव दयानन्द दीप जलने आया था। शिक्षिका किरण प्रभा ने भी कविता पेश की। कार्यक्रम पर केके शारदा, प्रेम विज  और डॉ सरिता मेहता विशिष्ट अतिथि बतौर उपस्थित रहे।  

देश भगत विश्वविद्यालय ने दो विश्वविद्यालय के संचालन का अधिग्रहण किया

देश भगत विश्वविद्यालय ने सेंट विंसेंट और द ग्रेनेडाइंस में सेंट टेरेसा विश्वविद्यालय के संचालन का अधिग्रहण किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 मार्च    :

देश भगत विश्वविद्यालय ने सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस में सेंट टेरेसा विश्वविद्यालय के अधिग्रहण किया है, जो अपने वैश्विक पदचिह्न के विस्तार और अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में इस अधिग्रहण पर बोलते हुए  देश भगत विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ जोरा सिंह और प्रो-चांसलर डॉ तजिंदर कौर ने इन्वेस्ट एसवीजी द्वारा गर्मजोशी से स्वागत और व्यापक समर्थन के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा, “हम सेंट टेरेसा विश्वविद्यालय के इस अधिग्रहण को शुरू करने के लिए रोमांचित हैं, अब सेंट टेरेसा विश्वविद्यालय देश भगत विश्वविद्यालय का एक उद्यम है और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य के लीडर्स का पोषण करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करता है।” 

इन्वेस्ट एसवीजी ने सेंट टेरेसा विश्वविद्यालय में संचालन की आगामी धारणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस द्वीप पर देश भगत विश्वविद्यालय और इसके प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह अधिग्रहण शैक्षिक परिदृश्य में एक नया अध्याय लिखेगा। अब देश भगत विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सेंट टेरेसा विश्वविद्यालय में डॉक्टर ऑफ मेडिसन (एमडी) कार्यक्रम अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अकादमिक विशेषज्ञता के संयोजन से जारी रहेगा। छात्र नई शिक्षण विधियों और व्यापक पाठ्यक्रम के जरिए अपना बौद्धिक और व्यावसायिक स्तर विकसित कर पाएंगे।

इस उपक्रम पर अपने विचार रखते हुए सनाथनाराज कुमार ने कहा, “एसटीयू के संस्थापक होने के नाते मैं इस अधिग्रहण के लिए डीबीयू का आभार व्यक्त करता हूं और वे भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए एक अत्याधुनिक सुविधा और व्यवहार्य सीखने के माहौल का विकासित करेंगे। हम डीबीयूए को आइवी लीग में विश्वविद्यालयों में से एक बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।” इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ संदीप सिंह ने कहा कि देश भगत विश्वविद्यालय सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस में समुदाय और हितधारकों के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए तत्पर है, जबकि शिक्षा और अनुसंधान के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का वादा करता है।

उपाध्यक्ष हर्ष सदावर्ती और इंटरनेशनल डायरेक्टर अरुण मलिक ने सेंट विंसेंट और द ग्रेनेडाइंस में देश भगत विश्वविद्यालय के इस नए उद्यम और छात्रों के लिए अमेरिकन ऑफशोर मेडिकल स्कूल में अध्ययन करने के अवसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ओलंपिक में पदक लाना है भारत का लक्ष्य : ओंकार सिंह 

  • बीसवीं  राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग प्रतियोगिता का  एशियाई साइकलिंग महासंघ के महासचिव ओंकार सिंह ने किया शुभारंभ

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 28 मार्च :

हरियाणा राज्य साइकिलिंग संघ द्वारा मोरनी में आयोजित 20वी राष्ट्रीय माउंटेन बाइक  साइकिलिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ  भारतीय साइकिलिंग महासंघ के चेयरमैन व एशियन साइकिलिंग महासंघ के महासचिव ओंकार सिंह द्वारा किया गया। ओंकार सिंह ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के साईकलिस्ट प्रशिक्षण प्राप्त करके एशियन में पदक ला सकते हैं वहीं उन्होंने कहा कि देश की साइकिलिंग व्यवस्था में बहुत बड़ा सुधार आया है और एशिया कप व एशियन प्रतियोगिता में भी कई पदक देश के खिलाड़ियों ने प्राप्त किए हैं ।

हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ साइकिलिंग राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए एक अच्छे ट्रैक का चयन किया है और गत वर्ष 20 स्थान पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हुई थी जो काबिले तारीफ रही है उन्होंने कहा कि साइकलिंग आने वाले समय में ओलंपिक में पदक ले इसके लिए अभी से प्रयास जारी हैं। इस प्रतियोगिता में देश भर से 28 राज्यों के 390 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सीवेन हरियाणा की ओर से खेल रहा है। 

 इस मौके पर सीएफआई के डायरेक्टर वीएन सिंह ,भारतीय साइकलिंग महासंघ के सहायक सचिव एवं हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ के सचिव नीरज तंवर ,भारतीय साइकलिंग महासंघ के चीफ कमिश्नर पैनाकी, सहित अनेक साइकलिंग संघ से जुड़े हुए खेल प्रेमी मौजूद थे. ।

चंद्रमोहन को विश्व हिन्दू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत उनको समर्थन देगा : शांडिल्य

  • कांग्रेस ने हिसार से चंद्रमोहन को टिकट दिया तो विश्व हिन्दू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत उनको समर्थन देगा: शांडिल्य 
  •  वीरेश शांडिल्य आज विश्व हिन्दू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत का समर्थन पत्र पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को सौंपा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 मार्च :

विश्व हिन्दू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम व पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन को कहा कि यदि उन्हें कांग्रेस हिसार लोकसभा से टिकट देती है तो उनका संगठन विश्व हिन्दू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत सहित एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया उन्हें समर्थन देगा।

वीरेश शांडिल्य आज चंद्रमोहन को उनके निवास पंचकूला में मिले और उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया और साथ ही विश्व हिन्दू तख्त और ब्राह्मण महापंचायत की तरफ से उन्हें हिसार लोकसभा का चुनाव लड़ने पर समर्थन देने का पत्र सौंपा और शांडिल्य ने समर्थन पत्र की प्रति कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे को भी समर्थन पत्र की प्रति भेजी।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भजन लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए हरियाणा, पंजाब में आतंकवाद के खात्में की मुहिम छेड़े रखी और पंजाब के मुख्यमंत्री रहे बेअंत सिंह से मिलकर आतंकवाद का सफाया किया। शांडिल्य ने कहा कि उनकी नजरों में भजन लाल व उनका परिवार देश भक्त है और चंद्रमोहन जैसे काबिल लोगों की देश की लोकसभा में जरूरत है।

उन्होने कहा कि गांव का सरपंच दूसरी बार बनना मुश्किल है लेकिन चंद्रमोहन के पिता भजन लाल आदमपुर से लगातार दस बार विधायक रहे। चंद्रमोहन कालका से लगातार 4 बार विधायक रहे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनके द्वारा चलाए जा रहे सभी संगठन गैर राजनीतिक हैं और अगर हिसार से कांग्रेस चंद्रमोहन को टिकट देती है तो वह हिसार में खुलकर उनका प्रचार करेंगे और साथ ही शांडिल्य ने कहा कि जल्द ही हरियाणा की 9 सीटों पर व पंजाब की 13 सीटों पर ओर चंडीगढ़ की एक सीट पर विश्व हिन्दू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत निर्णय लेगी कि किन उम्मीदवारों व किस पार्टी को समर्थन करना है इस पर बैठक करेंगे।

टिकट चैकिंग स्टाफ ने यात्री का ट्रेन में छूटे कीमती सामान को सुपुर्द कर दिया ईमानदारी का सबूत

करणीदान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 28 मार्च :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने वीरवार को कहा कि कल श्री आकिब अहमद डार तथा श्रीमती रोमाना रौफ सीनियर टी.टी.ई. (मुख्यालय श्रीनगर) द्वारा ट्रेन संख्या-04667 (संगलदान-बारामुल्ला डीएमयू स्पैशल) में टिकट चैकिंग के दौरान कीमती सामान के साथ एक लैपटॉप पाया गया। दोनों टी.टी.ई.द्वारा बैग की जाँच करने पर उन्हें इसके मालिक का मोबाइल नंबर मिल गया। उन्होंने सामान के मालिक से फ़ोन पर संपर्क किया तो पता चला कि यात्रा के दौरान भूलवश उसका सामान ट्रेन में छूट गया था। दोनों टी.टी.ई.ने आर.पी.एफ. की मौजूदगी में लैपटॉप के साथ कीमती सामान उसे सपुर्द कर दिया। यात्री ने भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया और रेलवे स्टाफ की ईमानदारी और काम के प्रति समर्पण की सराहना की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए दोनों सीनियर टी.टी.ई .श्री आकिब अहमद डार तथा श्रीमती रोमाना रौफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चैकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।

 सोशल मीडिया के जरिए लाखों की ठगी करने वाले 6 अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार

  • इंस्टाग्राम  , टेलीग्राम के माध्यम से करते थे ठगी, फ़र्ज़ी अकाउंट के जरिए बनाते थे लोगों को अपनी ठगी का शिकार

कुलदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 28 मार्च :

प्रदेश के नोडल साइबर थाने ने अलग-अलग मामलों की जांच करते हुए 06 लोगों को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। ठगी करने वाले आरोपी अक्सर अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हुए ठगी कर रहे थे। जांच में सामने आया कि साइबर ठग, ठगी करने के बाद, ठगी की रकम को अन्य फ़र्ज़ी खातों में भेज रहे थे और वहां से कैश निकलवा रहे थे। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोडल साइबर थाने, पंचकूला ने कार्रवाई करते हुए 4 साइबर ठगो को राजस्थान से गिरफ्तार किया है वहीं अन्य दो आरोपियों में से एक आरोपी को मेवात व एक आरोपी को जींद से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ठग सोशल मिडिया पर अकाउंट बनाकर लोगों को अलग अलग तरीके से लालच दे रहे थे और ब्लैकमेल कर रहे थे। जब इनकी शिकायत साइबर नोडल थाने में पहुंची तो पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है और संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

कभी फेक वीडियो बनाकर तो कभी फौजी अफसर बनकर कर रहे थे ठगी

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान से गिरफ्तार साइबर ठग कभी अश्लील वीडियो बनाकर तो कभी खुद को फौजी बताकर ठगी करते है। साइबर नोडल थाने को पंचकूला निवासी पीड़ित ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसके पास कॉल आई जिसमें ठग ने खुद को आर्मी अफसर बताया और आर्मी कैंट में योग शिक्षक के तौर पर नौकरी ज्वाइन करने को कहा। साइबर ठग ने एडवांस पेमेंट देने के बहाने गूगल पे आईडी लेकर पीड़ित के साथ 1,99,996 रूपए की ठगी की। जब पीड़ित के खाते में रूपए आने के बजाए, खाते से निकल गए, तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। शिकायत मिलने पर साइबर नोडल थाने ने तुरंत शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मेवात से साइबर ठग को गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य शिकायत में पंचकूला निवासी पीड़ित ने शिकायत दी कि उसके दोस्त के बेटे के साथ अश्लील वीडियो बनाकर और ब्लैकमेल कर 51000 रूपए की ठगी की गई है । एक अन्य शिकायत में इंस्टाग्राम आईडी बनाकर बाइक बेचने और कुरियर करने के लिए पीड़ित को बातों में उलझा कर उससे तक़रीबन 90000 रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया।

एसपी साइबर क्राइम अमित दहिया ने बताया कि उक्त दोनों शिकायतों पर साइबर नोडल थाने ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजस्थान से 4 साइबर ठगों को, एक को मेवात से व अन्य एक को जींद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

नौकरी के प्रलोभन, टेलीग्राम टास्क और इंटरनेट पर अधिकारी बनकर सामान बेचने वालों से रहे सावधान : एडीजीपी साइबर 

प्रदेश में साइबर की कमान संभाल रहे एडीजीपी साइबर ओ. पी. सिंह , आईपीएस ने बताया कि आम जनता को साइबर ठगी के नए नए तरीकों के बारे में जागरूक होने की ज़रूरत है। वहीं साइबर हेल्पलाइन 1930 पर हरियाणा पुलिस की टीम 24 घंटे कार्यरत है। यदि लोग साइबर ठगी को समझ लेते है तो इस प्रकार के अपराध से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है। लेकिन फिर भी अगर पीड़ित ठगी का शिकार हो जाते है तो तुरंत अपनी शिकायत जल्द से जल्द साइबर हेल्पलाइन नंबर -1930 पर दें। साइबर ठग अक्सर सोशल मिडिया पर अकाउंट बनाकर ठगी को अंजाम दे रहे है। कभी टेलीग्राम पर टास्क करने पर पैसे देने का लालच देते है तो कभी इंटरनेट पर फौजी बनकर कम रेट पर बाइक या गाडी बेचने का लालच देते है। इसके अलावा फौजी बनकर नौकरी के प्रलोभन से भी सावधान रहने की ज़रूरत है। प्रदेश पुलिस  द्वारा हर महीने के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है। इसके अलावा भी प्रदेश पुलिस इंस्टाग्राम व सोशल मिडिया प्लेटफार्म “एक्स” पर जागरूकता की वीडियो बना रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में प्रतिदिन ठगी से पीड़ितों की रोज़ाना 1500 से अधिक कॉल आ रही है, जिसपर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए और सतर्क रहें।

श्री गुरुनानक सेवा मिशन संस्था के सौजन्य से 21 अप्रैल को निःशुल्क धार्मिक यात्रा रवाना होगी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -28 मार्च :

श्री गुरुनानक सेवा मिशन की ओर से लगभग पिछले 8 महीने से श्री गुरुद्वारा हरमिंदर साहिब अमृतसर  दर्शन हेतु निशुल्क यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा की रवानगी गुरुद्वारा कलगीधर साहिब नजदीक लक्ष्मी सिनेमा यमुनानगर के प्रांगण से की जाती है। यह धार्मिक यात्रा समाजसेवी एवं गुरुप्रेमी राजेश सेठ के नेतृत्व में निकली जा रही है। गौरतलब है की यात्रा की शुरुआत बसों के माध्यम से की गई थी परंतु श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए, वर्तमान में यह यात्रा ट्रेन के माध्यम से रवाना की जा रही है। आपको बता दें कि यात्रियों के लिए शुरुआती समय एवं रास्ते में लंगर की व्यवस्था गुरुद्वारा बुड़िया साहिब के सेवादार रूबी सिंह के द्वारा की जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए सेवादार अनिल सेठ ने बताया कि इन धार्मिक यात्राओं की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को यात्रा निकाली जाएगी। इस बार यात्रियों के लिए विशेष रूप से संस्था द्वारा ट्रेन की व्यवस्था की गई है। यात्रा जनशताब्दी ट्रेन से शाम 4:40 पर रवाना होगी। अमृतसर पहुंचकर श्रद्धालुओं द्वारा गुरुद्वारा हरमिंदर साहिब(स्वर्ण मंदिर) में माथा टेका जाएगा। संस्था के सदस्यों के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को विभिन्न धार्मिक स्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा। इस दौरान रहने खाने की बेहतर व्यवस्था भी संस्था के सौजन्य से की जाती है। इस यात्रा की वापसी 23 अप्रैल दिन मंगलवार सुबह 7 बजे जनशताब्दी के माध्यम से ही यमुनानगर के लिए होगी। यात्रा एवं संस्था के अन्य सामाजिक व धार्मिक कार्यो के संदर्भ में मिशन के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें यात्रा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। मौके पर जसबीर सिंह, हनी सिंह, रविंद्र सिंह दुआ, सुरेंद्र सिंह,अनिमेश,चरणजीत सिंह, भगवंत कौर एवं गुरुशरण सिंह उपस्थित रहे।