Police Files, Jalandhar – 04 March, 2024

थाना-1 की पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 04 मार्च    :

थाना-1 की पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया जानकारी देतेहुए थाना -1 के प्रभारी रजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई साहिब सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर बिना नंबरी चोरी की बाइक साथ आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ कालू निकासी कालिया कॉलोनी के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि यह पता चल सके कि वह इससे पहले कहां कहां चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है और उसके गिरोह में और कौन लोग शामिल है।

जालंधर की महिलाओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में मैराथन का किया आयोजन

  • पीएम मोदी के नेतृत्व में नारी शक्ति सुरक्षित : आरती राजपूत

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 04 मार्च    :

जालंधर की महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में मैराथन का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता आरती राजपूत ने की और यह मैराथन भगवान श्री राम चौक से शुरू होकर प्रताप बाग जाकर संपन्न हुई। इसमें जालंधर की 250 से ज्यादा महिलाएं जिसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप, एनजीओ और संस्थाओं ने भाग लिया। इस आयोजन द्वारा महिलाओं ने मोदी सरकार के महिलाओं के उत्थान के लिए उठाए गए कदमों और योजनाओं को पूरी तरह से पूर्ण रूप से स्वीकारा है।आरती राजपूत ने कहा कि 10 सालों में मोदी सरकार में जिस तरीके से महिला शक्ति को बढ़ावा दिया है,इसकी झलक पूरे देश में देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि 2014 -15 आर्म्ड फोर्स में केवल 3 हजार महिला अधिकारी थी और आज उनकी संख्या 10 हजार से ज्यादा है।उज्ज्वला योजना के तहत 12 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिए गए हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से ज्यादा मकान दिए गए, इसमें 66 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं हैं।जन धन योजना में भी 55 प्रतिशत से ज्यादा खाता महिलाओं के खोले गए हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश है देश की नारी सशक्त होगी तो हमारा समाज सशक्त हो जायेगा।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नारी शक्ति पूरी तरह सुरक्षित है।शैली खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस विकसित भारत की बात करते हैं, वह केवल नारी शक्ति के आशीर्वाद से ही संभव है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वो निरंतर प्रयासरत है।शमा चौहान और शालू ने कहा कि मोदी सरकार महिलाओं के लिए कई कार्य कर रहे हैं जिसके लिए हमें आगे भी मोदी सरकार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है।नीलम सोढ़ी और लखविंदर कौर ने कहा कि महिलाओं के लिए मोदी सरकार नई योजना को लेकर आई है जिसका फायदा करोड़ों महिलाओं को मिला है. इसमें प्रमुख रूप से उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, शौचालय योजना, ऋण योजना शामिल है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के प्रयास से ही महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है।इस अवसर पर प्रवीण शर्मा, सुमन सहगल, कमलजीत गिल, प्रवीण भारती, सुषमा, पूनम, ज्योति कुमारी, दीपाली बागड़िया, सीमा रानी, नीतीश, शेली खन्ना, कंचन शर्मा, अंजू बाला, कृष्णा, बागशो, शांति, पल्लवी आदि उपस्थित थी।

खोटे सिक्के अब बाज़ार चलाने लगे हैं… डॉ. अनीश गर्ग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 मार्च    :

संस्कार भारती एवं बृहस्पति कला केंद्र, चण्डीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में मासिक साहित्य सरिता का आयोजन टैगोर थियेटर में हुआ। संस्कार भारती के मार्गदर्शक प्रो. सौभाग्यवर्धन ने बताया कि इस काव्य गोष्ठी में ट्राई सिटी के नामी कवियों और शायरों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवियत्री संतोष गर्ग ने की। 

कार्यक्रम के संचालक एवं संस्कार भारती के विधा प्रमुख डॉ. अनीश गर्ग ने वर्तमान दौर के चलन पर तंज कसते हुए कहा, “खोटे सिक्के अब बाज़ार चलाने लगे हैं…लोग पानी से आग जलाने लगे हैं”, शायर भट्टी ने कहा, “बेशक उसका नाम अभी नवाबों नहीं आता। मिलती है रात जब अँधेरे से जानने उजाले के रहस्य कि जलने के उस विस्तार को क्यों अब तक भस्म हो जाना चाहिए था”, वरिष्ठ कवि विजय कपूर ने कुछ यूं कहा, “नींद पूरी नहीं होती जब तक ख्वाबों में नहीं आता”, अरुणा डोगरा ने पढ़ा, “बोझिल मन है तन थका, क्या पतझड़ ऋतुराज…वृद्ध अवस्था में सखी, कौन सुने आवाज़”,  दलजीत कौर ने कहा,” बसंत आया तो है…डाली पर फूल मुस्काया तो है वीरान पेड़ पर हरी कोंपल फूटी तो है”, बबिता कपूर ने कहा,”सोचने के लिए कुछ ऐसा होना चाहिए…कि छोटी सी खोपड़ी में कुटिल शिराएं सोच में पड़ जाएं”। संतोष गर्ग ने सभी आमंत्रित कवियों की कविताओं की समीक्षा की और अपनी पंक्तियां साझा की, “सब थक जाते हैं पर मैं नहीं थकती…सबको खिलाए बिना सबको सुलाए बिना मैं सो नहीं सकती”। 

इस कार्यक्रम में मनोज सिंह, यश कांसल, गौतम शर्मा, सर्वजीत सिंह लहरी, विमल छिब्बर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष यशपाल कुमार ने आए हुए सभी कवियों एवं श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Police Files, Panchkula – 04 March, 2024

*डिटेक्टिव स्टाफ नें हेरोइन तस्कर को किया काबू, 130 ग्राम हेरोइन बरामद*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 मार्च    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कबिराज के मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किए हुए है जिन निर्देशो के तहत डिटेक्टिव स्टाफ इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के द्वारा कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 03.03.2024 को अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ अभी पुत्र जंग वासी गांव खाई फेमे की फिरोजपुर पंजाब हाल त्रीशाला सोसाईटी पीर मुच्छला पंजाब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध 130 ग्राम हेरोईन बरामद की गई ।

 जानकारी के मुताबिक डिटेक्टिव पुलिस स्टाफ की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु पेट्रोलिंग करते हुए सेक्टर 20 की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त अभय उर्फ अभी नाम का व्यक्ति जो त्रिशला सोसाईटी पीर मुच्छला पंजाब में रहता है और जीरकपुर पंजाब तथा सेक्टर 20 पंचकूला में अवैध नशीला पदार्थ की तस्करी करता है जिस बारे पुलिस नें सूचना प्राप्त करके सूचना मुताबिक रेड करते सन् सिटी सोसाईटी सेक्टर 20 के पास कार से व्यक्ति को काबू किया । जिस व्यक्ति की तलाशी लेनें पर व्यक्ति के पास से 130 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । पुलिस की टीम नें तुरन्त थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । आरोपी को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

ओलावृष्टि से  नष्ट फसल के मुआवजे के लिए ₹50000 प्रति एकड़ की रखी मांग

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 04 मार्च    :

खिल भारतीय किसान सभा तहसील उकलाना  द्वारा 2 मार्च को उकलाना क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान की भरपाई के लिए तहसील कार्यालय उकलाना पर धरना व प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार उकलाना के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा सरकार को भेजा।

 किसान ठेका पर खेती लेकर करते हैं उनको भारी नुकसान हुआ है किसान पहले से ही प्राकृतिक आपदाओं जैसे गुलाब भी सुंडी जल भराव सुखा तथा मंडी की मार से तबाह हो रहा है इसलिए मांग की गई कम से कम ₹50000 मुआवजा प्रति एकड़ का हिसाब से किसानों को दिया जाए। जल भराव  से कुछ गांव में 6 फसलों का लगातार नुकसान हुआ काफी जमीन खाली रही बीमा क्लेम  का मुआवजा गुलाबी सुंडी से बर्बाद फसल का मुआवजा आदि मांगों को लेकर संत किसान मोर्चा द्वारा चलाया जाए रात दिन के 60 दिन के पड़ाव मैं भी किसानों ने भाग लेने की अपील की। प्रदर्शन में 14 मार्च के दिल्ली कुंज की घोषणा की गई जिसमें उकलाना क्षेत्र से भारी संख्या किसान भाग लेंगे। इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील  प्रधान भूप सिंह नयागांव बलबीर सिंह नंबरदार पाबड़ा की अध्यक्षता में प्रदर्शन में धरना दिया। ग मंच संचालन किसान सभा के सचिव दयानंद डूकिया ने किया।

 इस मौके पर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजीत लितानी

 कामरेड मिया सिंह बिठमडा ओमप्रकाश पावड़ा  सतबीर सिंह बलौदा रामस्वरूप ढाका रमेश कंंडूल इंदर सिंह धतरवाल कर्माराम बिठमडा काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष जय इंदर कौर ने भारत सरकार की महिला समर्पित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पटियाला में नारी शक्ति वंदन मैराथन का आयोजन किया

प्रधानमंत्री मोदी देश में महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं – जय इंद्र कौर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह)

पंजाब भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष जय इंदर कौर के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रचार प्रसार के लिए आज पटियाला में नारी शक्ति वंदन मैराथन का आयोजन किया गया।

इस मैराथन में पटियाला जिला महिला मोर्चा और पटियाला की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की टीमों ने भाग लिया।

मैराथन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए जय इंदर कौर ने कहा, ”आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा हमारे देश की महिलाओं को समर्पित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा लोन योजना, ड्रोन दीदी योजना, लखपति योजना आदि योजनाएं शामिल हैं।

हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी हमारे देश की महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। वह न केवल महिलाओं के विकास के लिए समर्पित हैं, बल्कि यह भी चाहती हैं कि ”विकास का नेतृत्व महिलाएं करें।”

पंजाब महिला मोर्चा की अध्यक्ष बीबा जय इंदर कौर ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने महिलाओं के लिए 33% आरक्षण लेकर आए है, जिससे संसद में महिलाओं का उचित प्रतिनिधित्व भी सुनिश्चित हुआ है और इसके लिए हम उनके बहुत आभारी हैं।”

जय इंदर कौर ने कहा, “महिलाओं की इस मजबूत भावना को प्रदर्शित करने के लिए, आज पटियाला जिले सहित पूरे पंजाब की महिलाएं आगे आईं और इस महिला शक्ति वंदन कार्यक्रम और महिलाओं के लिए प्रधान मंत्री के समर्थन के तहत मैराथन में भाग लिया। हमारा महिलाएं नरेंद्र मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

टिहरी गढ़वाल विकास परिषद, चण्डीगढ़

टिहरी गढ़वाल विकास परिषद, चण्डीगढ़ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न :  दीपक उनियाल बने प्रधान, महासचिव गौतम सिंह बिष्ट 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 मार्च :

टिहरी गढ़वाल विकास परिषद, चण्डीगढ़ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मुख्य चुनाव आयुक्त एडवोकेट संजीव सिंह ठाकुर, सह चुनाव आयुक्त रघुवीर सिंह खरोला की उपस्थिति में किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित प्रधान दीपक उनियाल एवं महासचिव गौतम सिंह बिष्ट तथा कोषाध्यक्ष जयेंद्र सिंह भंडारी समेत अन्य नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पूर्व महासचिव राय सिंह बिष्ट, सुंदर सिंह बिष्ट,

जगदीश असवाल, रविंद्र भंडारी, गुलाब सिंह खरोला, बलबीर सिंह रावत, शंकर सिंह पंवार, रघुवीर सिंह पंवार, दीपक असवाल , कमल रणावत, अंगद बिष्ट, मेहताब सिंह भंडारी, कुलबीर सिंह बिष्ट, रमेश बर्त्वाल, संजय उनियाल, करण सिंह पंवार, जसपाल सिंह नेगी, सम्मन सिंह सजवाण, मान सिंह पंवार, सतीश जोशी, सोबन सिंह नेगी, बलवंत बिष्ट, निधि बलोनी, विमला भंडारी, रोमी बुटोला समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

राज्यपाल के भाषण से भाग जाने पर विरोधी पक्ष पर जम कर बरसे मुख्यमंत्री

पंजाब और पंजाबियों की तरक्की और ख़ुशहाली विरोधियों को हज़म नहीं हो रही

विरोधी पक्ष के विधायकों के सदन में से भागने से रोकने के लिए विधान सभा के स्पीकर को तोहफ़े के तौर पर ताला भेंट किया

विरोधी पार्टी को मौकाप्रस्त और दल-बदलूओं की जुंडली बताया जो निजी हितों के लिए बार-बार वफादारियां बदलते हैं

मुख्य मसलों से भाग जाना कांग्रेस के डी. एन. ए. में

राज्य के हरेक क्षेत्र में हो रहा बेमिसाल विकास

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज राज्यपाल के भाषण से भाग जाने के लिए विरोधी पक्ष पर जम कर बरसते हुये कहा कि वास्तव में राज्य की तरक्की और ख़ुशहाली के लिए किये जा रहे प्रयास विरोधी पार्टी के विधायकों को हज़म नहीं हो रहे।
सदन में राज्यपाल के भाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी नेताओं को राज्य की जरा भी परवाह नहीं बल्कि यह लोग किसी न किसी ढंग से राजनैतिक चौधरी बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार किसानों की भलाई के लिए अथक यत्न कर रही है तो विरोधी पार्टी अन्नदाताओं के मुद्दों पर सिर्फ़ मगरमच्छ के आंसू बहा रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन नेताओं के शक्की किरदार करके इनको राज्य के लोगों ने मुँह नहीं लगाया और अब आगामी लोक सभा चुनाव में भी यह पंजाब निवासी इनको सबक सिखाएँगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो सालों में राज्य सरकार ने लोगों की भलाई के लिए बेमिसाल कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विरोधी पक्ष को लोगों की भलाई या लोगों की खुशहाली के साथ कोई लेना-देना नहीं बल्कि इन नेताओं को सिर्फ़ सत्ता हासिल करने की चिंता है। भगवंत सिंह मान ने कहा, “ इन लोगों की बुरी नीतियों ने राज्य का भविष्य तबाह कर दिया है। लोगों को दो समय की रोटी का बंदोबस्त करने के लिए मामूली जैसी नौकरियाँ करनी पड़ीं हैं, जबकि इन लोगों ने अपने पिता-दादों के तस्करी के ’सोने के बिसकुटों’ के सहारे ज़िंदगी का आनंद माना है। “
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो सालों में सरकार ने एक बार भी यह नहीं कहा कि राज्य का ख़ज़ाना खाली है। उन्होंने कहा कि राज्य का एक-एक पैसा लोगों की भलाई के लिए सूझ-बूझ के साथ इस्तेमाल किया गया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पिछले दो सालों के दौरान राज्य ने बेमिसाल तरक्की और विकास किया है जिसको यह नेता हज़म नहीं कर सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नेताओं को आम आदमी क्लीनिक, तीर्थ यात्रा योजना, स्कूल आफ एमिनेंस, मुफ़्त बिजली, बुनियादी ढांचे का बड़े स्तर पर विकास या अन्य जन हितैषी पहलकदमियों की कोई परवाह नहीं। उन्होंने कहा कि इन लालसी नेताओं को सिर्फ़ सत्ता की भूख है क्योंकि यह लोग इसके बिना नहीं रह सकते और विरोधी पक्ष में रह कर इनका गुज़ारा अब बहुत कठिन हो रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन नेताओं की निराशाजनक कारगुज़ारी से तंग आकर लोगों ने साल 2022 में ग़ैर-राजनैतिक पृष्टभूमि वाले 95 प्रतिशत लोगों को अपने विधायक चुना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 1080 करोड़ रुपए की लागत के साथ निजी कंपनी के जी. वी. के. पावर की मालिकी वाले गोइन्दवाल पावर प्लांट को खरीद कर सफलता की नयी कहानी लिखी है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार उल्टा रुझान देखने को मिला है क्योंकि सरकार ने प्राईवेट पावर प्लांट खरीदा है जबकि पहले राज्य सरकारें अपनी जायदादें चहेते व्यक्तियों को कौड़ियों के भाव बेचती थीं। भगवंत सिंह मान ने बताया कि इस थर्मल प्लांट का नाम तीसरे सिख गुरू श्री गुरु अमरदास जी के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने अपना ज़्यादातर समय गोइन्दवाल साहिब में बिताया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इनमें से बहुत से नेता ‘मौकाप्रस्त और दल-बदलते’ हैं जो अपने स्वार्थों अनुसार वफ़ादारी बदल लेते हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने कभी भी आम आदमी की भलाई की परवाह नहीं की और हमेशा अपने हितों को पहल दी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन नेताओं ने सिर्फ़ अपनी हाईकमान को खुश करने के लिए पंजाब का पैसा दूसरे राज्यों में लुटा दिया है, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुक्सान हुआ है और इसको सहन नहीं किया जा सकता।
मुख्यमंत्री ने सदन के स्पीकर को ताला भेंट करके विधान सभा सदन के गेट को अंदर से ताला लगाने की अपील की जिससे विरोधी पक्ष बाहर न जा सके। उन्होंने कहा, “राज्यपाल के भाषण के दौरान विरोधी पक्ष सदन से भाग गई थी, सदन के निगरान के तौर पर स्पीकर को यह यकीनी बनाना चाहिए कि विरोधी पक्ष सदन से न भागे। विरोधी पक्ष को रोज़मर्रा के किसी न किसी बहाने सदन से भागने की आदत है, जिसकी इजाज़त नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि यह सदन का मज़ाक है।“ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के समूचे इतिहास में स्पीकर को कभी भी किसी ने ऐसा तोहफ़ा नहीं दिया होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने इन नेताओं को सदन की कार्यवाही के दौरान भागने के लिए नहीं चुना, बल्कि इनको बहसों में हिस्सा लेने के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतंत्र को बचाने का एकमात्र मकसद है और इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि विरोधी पक्ष राज्यपाल के भाषण से सिर्फ़ इसलिए भाग गया है क्योंकि वह सच्चाई सुनना नहीं चाहते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी पक्ष विधान सभा के लम्बे सैशन की माँग करता था परन्तु अब वह इसमें उपस्थित होने से भाग रहा है। उन्होंने कहा कि यदि विरोधी पक्ष ने वॉकआउट करके अपनी बैठकों को खतरे में डालना है तो लम्बे सैशनों का कोई फ़ायदा नहीं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस तरह सदन में से भाग जाना विरोधी पक्ष के पतन का कारण है क्योंकि लोक महत्व वाले मुद्दों से भागने के उनके ऐसे रवैये को लोग पहले ही नकार कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य मसलों से भाग जाना कांग्रेस के डी. एन. ए. में है और इसी राह पर राज्य कांग्रेस चल रही है। इसकी मिसाल देते हुये उन्होंने कहा कि जब देश में बजट सत्र चल रहा था तो उस समय पर कांग्रेस का सीनियर नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के जंगलों में भटक रहा था। भगवंत सिंह मान ने कहा कि देश में कांग्रेस सबसे ग़ैर-जिम्मेदाराना पार्टी है जिसको आम व्यक्ति की जरा भर भी परवाह नहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह नेता मेरे साथ ईर्ष्या करते हैं क्योंकि यह इस बात से बुरी तरह बौखलाए हुए हैं कि साधारण व्यक्ति का पुत्र राज्य सरकार की बागडोर क्यों संभाले बैठा है। आम लोगों के उलट यह नेता महंगे शाल और गहनों का प्रदर्शन करते हैं। “ भगवंत सिंह मान ने कांग्रेसी नेताओं को यह बताने की चुनौती दी कि क्या उनको इस पवित्र सदन का कीमती समय बर्बाद करने के लिए चुना गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोग शहीद भगत सिंह जैसे नायकों के महान बलिदानों का निरादर कर रहे हैं जिन्होंने देश में लोकतंत्र प्रणाली लागू करने के लिए जानें न्योछावर कर दीं थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी विधायकों को सदन में मिले समय के दौरान नारेबाज़ी करने में समय बर्बाद करने की बजाय राज्य सरकार की जनहित मुद्दों पर विरोध करना चाहिए था। भगवंत सिंह मान ने राज्य में लोकतांत्रिक मूल्यों का नुकसान पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी की सख़्त अलोचना की। उन्होंने कहा कि आगामी मतदान में इस पार्टी का राज्य में नामो-निशान मिट जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब घुटनों के बल पर आ गयी है और यह पार्टी हर रोज़ ’आप’ के पास गठजोड़ करने के लिए बेनतियां कर रही है। उन्होंने कहा कि यह राजनैतिक नेता चल हुए कारतूस हैं, जिनका लोगों में कोई आधार नहीं है और लोगों की तरफ से इनको पूरी तरह नकारा जा चुका है। भगवंत सिंह मान ने कहा “जहाँ ‘आप’ के विधायक बचपन से ही आटो के बने बिस्कुट खाते आ रहे हैं, वहीं कांग्रेस के चोटी के नेताओं के पास अपने पिता-दादों की तरफ से तस्करी के द्वारा लाए गए सोने के बिस्कुट थे। “
बादल परिवार द्वारा निजी फ़ायदे के लिए राज्य के करोड़ों रुपए लूटने की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखविलास होटल के निर्माण के लिए बादलों को लाभ पहुंचाने के लिए सात सितारा रिजॉर्ट के लग्जरी टैक्स और अन्य को माफ किया गया। उन्होंने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस रिजॉर्ट के 108 करोड़ रुपये माफ कर दिए गए जिससे सरकारी खजाने को भारी नुक्सान हुआ है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वास्तव में मेट्रो इकौ ग्रीन रिजोर्ट गांव पल्लणपुर जिसको अब सुखविलास कहा जाता है, राज्य के लिए असली दुख विलास है क्योंकि यह पंजाबियों के ख़ून निचौड़ कर बनाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नेता देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कलंक हैं क्योंकि इनमें शिष्टाचार की कमी है। उन्होंने कहा कि चाहे यह कान्वेंट स्कूलों में पढ़े हैं, परन्तु इनमें किसी के साथ बात करने की तहज़ीब भी नहीं है क्योंकि यह अहंकारी और सत्ता के नशे में हैं। नवजोत सिंह सिद्धू की तुलना कठुआ से पंजाब की ओर बिना चालक के चली माल गाड़ी के साथ करते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा “ सिद्धू वन मैन शो है, जिसको किसी की परवाह नहीं है।“
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पुराने मॉडल की फिएट कार की तरह है, जिसको आधुनिक ज़रूरतों के मुताबिक अपडेट नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, आम आदमी क्लीनिक, स्कूल आफ एमिनेंस, सडक़ सुरक्षा फोर्स और अन्य कई स्कीमें शुरू की गई हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब सरकारी अस्पतालों में ही लोगों को मुफ़्त दवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं और इसी तरह राज्य के सरकारी स्कूलों में भी मानक शिक्षा दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य एक नये युग का गवाह बना है क्योंकि माता-पिता अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूलों से सरकारी स्कूलों में ट्रांस्फर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने सभी 13 लोक सभा सीटें ‘आप’ को देने का मन बना लिया है जिससे चल रहे विकास को और प्रोत्साहित किया जा सके। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार ‘ रंगला पंजाब’ सृजन करने के लिए पंजाब के लोगों की पूरी लगन के साथ सेवा करने के प्रयास जारी रखेगी। 

भाजपा ने  सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में जीत का मनाया जश्न

चंडीगढ़ सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर  चुनाव में भाजपा की जीत मोदी की गारंटी तथा भाजपा की नीतियों की जीत, मेयर अल्पमत में नैतिकता के आधार पर दे इस्तीफा- जितेंद्र पाल मल्होत्रा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) :  भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल  मल्होत्रा ने चंडीगढ़ मे सीनियर डिप्टी मेयर तथा डिप्टी मेयर चुनाव में भाजपा के प्रत्याशीयो की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटीयो, भाजपा की नीतियों तथा विचारधारा की जीत बताया है और साथ ही साथ  इसे इंडि गठबंधन  के पतन की शुरुआत बताई है।
 आज यहां प्रदेश कार्यालय कमलम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए  जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि शहर के पार्षद शहर का विकास चाहते हैं तथा विकास केवल भाजपा द्वारा ही संभव है ।नगर निगम में  आम आदमी पार्टी के मेयर को कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा  दे देना चाहिए क्योंकि नगर निगम हाउस में अब वे अल्पमत में आ गए हैं।
  मल्होत्रा ने कहा कि आज से इंडी गठबंधन की हार की शुरुआत है। इंडी गठबंधन की सच्चाई सबके सामने आ गई है यह बेमेल का गठबंधन है जो टांय टांय फिस्स  हो रहा है । हर जगह से गठबंधन टूट रहा है और अब इसका कोई वजूद नहीं बचा है। इसी प्रकार लोकसभा चुनाव में भी यह ठगबंधन फेल होगा व भाजपा की जीत होगी।
मल्होत्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल व भगवंत सिंह मान  बार-बार नैतिकता की बात करते हैं कोई उनसे पूछे कि अब नैतिकता कहां है ? क्या उन्हे केवल 10 से पार्षदों के साथ  मेयर पद पर रहने का अधिकार है,  अगर इनमें कहीं भी नैतिकता है तो मेयर पद से  तुरंत इस्तीफा दिलवा  देना चाहिए।  उन्होंने यह भी कहा कि केवल फ्री में सुविधा देने से विकास नहीं होता विकास के लिए योजना व इच्छा शक्ति होना जरूरी है।
मल्होत्रा ने पवन कुमार बंसल पर हमला बोलते हुए कहा कि पवन कुमार बंसल ने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा तथा अपनी राजनीतिक लालच के लिए पार्टी और पार्टी के नेताओं की बलि दे दी है।
इस बीच नवनिर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह संधू, डिप्टी मेयर राजेंद्र शर्मा भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां सभी पदाधिकारीयो तथा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल नगाड़े बजाकर व एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर  जीत की खुशियां मनाई ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा के अलावा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद,  प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद जैन, जगतार सिंह जग्गा, प्रदेश महामंत्री हुकम चंद, अमित जिंदल, प्रदेश सचिव संजीव राणा, कार्यालय सचिव संजय पुरी, मनीष शर्मा, सभी पार्षद, जिला अध्यक्ष-महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष-महामंत्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा पंचकूला ओबीसी मोर्चा ने जारी की नए ज़िला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की सूची

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 मार्च    :

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पंचकूला ओबीसी मोर्चा ने जारी की नए ज़िला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की सूची। भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील धीमान ने सोमवार को मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री करण देव कंबोज, प्रदेश नेतृत्व व भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा से विचार विमर्श कर अपनी नई जिला टीम की घोषणा कर दी। नई सूची में पुराने चेहरों के साथ कुछ नए चेहरे शामिल किए गए हैं।

मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग ने बताया कि ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ने अपनी जिला टीम में सुनील चौधरी, कश्मीरा सिंह, गुरचरण कश्यप, रोहित सैनी एवं भूपेंद्र बैरागी को जिला उपाध्यक्ष गुरमीत चौधरी और प्रवीण सैनी को महामंत्री की जिम्मेवारी दी है। इस निमित्त श्रीमती बलवीर कौर, दर्शन प्रजापति, सतपाल धीमान, मदनपाल एवं श्रीपाल सैनी को जिला सचिव बनाया गया है। दीपक सिंह बेलदार को कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार को मीडिया और चंद्रभान सैनी को सोशल मीडिया का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

श्री गर्ग ने बताया कि  ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील धीमान ने पंचकूला जिला के सभी आठों मंडलों के मोर्चा अध्यक्षों की भी नियुक्ति कर दी है। जिसमे गुरदयाल चौधरी को कालका मंडल अध्यक्ष, गजेंद्र शर्मा को पिंजौर मंडल, दीपक शर्मा को मोरनी मंडल , नरेश चौधरी को रायपुर रानी मंडल, नरेश कुमार को बरवाला मंडल, शेखर चौरसिया को नाड्डा मंडल, महेंद्र धीमान को चंडी मंडल और सुनील धीमान को मनसा मंडल के अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है।