Police Files, Panchkula – 01 November, 2023

नशा तस्करो पर सख्त एक्शन, हेरोइन तस्करी में महिला सहित 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सिंह के नशे के रोकथाम हेतु नशे की लत में पीडितो का इलाज नशा मुक्ति केन्द्र से करवाया जा रहा है इसके अलावा पुलिस उन व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है जो व्यक्ति नशे की काली कमाई से अवैध संपति बनाई है या उस अवैध संपति का इस्तेमाल करके नशा की सप्पलाई कर रही है इस कार्रवाई में पुलिस की दो व्यक्ति की संपति को नष्ट किया है इसके अलावा पुलिस उन व्यक्ति के साथ पुछताछ कर रही है जो पहले नशीले पदार्थ के साथ पकडे गये उन व्यक्तियों को कडे शब्दो में कहा जा रहा है या इस क्षेत्र को छोड दो या नशा बेचना छोड दो इसी कार्रवाई में पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के नेतृत्व में जिला पंचकूला की एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. राजेश कुमार व उसकी टीम नें नशील पदार्थ हेरोइन की तस्करी में महिला सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शमा वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला  तथा गोपी पुत्र संजीत कुमार वासी खडक मंगौली पचकुला के रुप में हुई ।

घटना-1 जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें 16.04.2023 को खडक मगोंली की तरफ नदी के पास के एक महिला आरोपी रजनी पुत्री दर्शन लाल वासी खडक मगोंली को अवैध नशीला पदार्थ 6.15 ग्राम हेरोइन सहित महिला को गिरफ्तार किया गया था महिला आऱोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके न्यायिक हिरासत भेजा गया था जिस मामलें अन्य सलिप्त अन्य महिला आरोपी शमा वासी खडक मगोंली का खुलासा हुआ था जो महिला करीब 6 महीने से फरार चल रही थी जिस महिला आरोपी को पुलिस एंटी नारकोटिक्स की टीम नें पटियाला से कल गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

घटना-2 इसके अलावा एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें 29.10.2023 को दबिश करते हुए खडक मगोली से नशीला पदार्थ हेरोइन तस्कर गोपी पुत्र संजीत कुमार वासी खडक मंगौली पचकुला को नशीला पदार्थ हेरोइन 8.35 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 मे मामला दर्ज करके आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया । 

कांग्रेसी नेताओं ने पंजाब विधान सभा में व्हाइट पेपर लाकर एस. वाई. एल. नहर का गुणगान किया था : मुख्यमंत्री

  • सतलुज-यमुना लिंक नहर पंजाब की लीडरशिप द्वारा अपने ही राज्य और लोगों के विरुद्ध फ़रेब, गद्दारी और गुनाहों भरी गाथा
  • बादल और बरनाला ने गर्मजोशी के साथ एस. वाई. एल. के प्रोजेक्ट की योजना बनायी और पूरे उत्साह के साथ प्रोजेक्ट लागू करने की कोशिश भी की
  • राज्य के विरुद्ध घिनौना मंसूबा रचने के लिए राजनैतिक नेताओं ने पार्टी स्तर से ऊपर उठ कर आपस में सांठगांठ की

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 01नवम्बर  :

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज कहा कि कांग्रेस लीडरशिप ने बेझिझक होकर ’80के दशक में पंजाब विधान सभा के सदन में व्हाइट पेपर लाकर सतलुज- यमुना लिंक ( एस. वाई. एल.) नहर के हक में कसीदे पढ़े थे। 

आज यहाँ ‘ मैं पंजाब बोलदा हां’ बहस के दौरान इक्ट्ठ को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा, “ सतलुज यमुना लिंक नहर पंजाब के राजनैतिक नेताओं की तरफ से अपने ही राज्य और लोगों के साथ किये फ़रेब, गद्दारी और गुनाह की दर्द भरी गाथा है। “ उन्होंने कहा कि राज्यों के दरमियान पानियों के मसले हल करने के लिए देश भर में एकमात्र-‘ अंतर- राज्यीय दरियाई पानी विवाद एक्ट- 1956’ लागू है परन्तु सिर्फ़ पंजाब ही ऐसा राज्य है जहाँ ‘पंजाब पुनर्गठन एक्ट- 1966’ में पंजाब और हरियाणा के दरमियान पानी के वितरण के लिए अलग व्यवस्था की गई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के साथ हमेशा ही भेदभाव किया है परन्तु पंजाब के नेताओं ने इस विश्वासघात वाले कदम को सही ठहराने के लिए व्हाइट पेपर लाये जोकि शर्मनाक बात है। 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘पंजाब पुनर्गठन एक्ट- 1966’ के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के दरमियान सभी संसाधनों के वितरण 60ः40 के अनुपात मुताबिक हुई थी परन्तु समकालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने 24 मार्च, 1976 को नोटिफिकेशन जारी करके धक्केशाही के साथ पंजाब और हरियाणा के दरमियान रावी- ब्यास पानियों के वितरण 50ः 50 के अनुपात के साथ कर दिया जो सीधे तौर पर पंजाब के हितों के खि़लाफ़ था। उन्होंने कहा कि उस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री ज्ञानी जेल सिंह ने पंजाब के हितों को अनदेखा किया और केंद्र सरकार की कठपुतली की तरह भूमिका निभाई। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यहाँ ही बस नहीं, बल्कि 16 नवंबर, 1976 को उन्होंने एक करोड़ रुपए का चैक प्राप्त किया और एस. वाई. एल. के निर्माण में तेज़ी लाई। 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि साल 1977 में सत्ता संभालने के बाद प्रकाश सिंह बादल ने हरियाणा को एस. वाई. एल. के द्वारा पानी देने के काम को एक बार भी नहीं रोका। उन्होंने बताया कि बादल ने 4 जुलाई, 1978 को पत्र नंबर 23617 के द्वारा एस. वाई. एल. के निर्माण के लिए अतिरिक्त तीन करोड़ रुपए की माँग की। उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 1979 को समकालीन अकाली सरकार ने एस. वाई. एल. नहर के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार से 1.5 करोड़ की राशि प्राप्त की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बादल ने एमरजैंसी क्लॉज लागू करके बहुत थोड़े समय में एस. वाई. एल. नहर के निर्माण के लिए अपेक्षित ज़मीन अधिग्रहित की। उन्होंने कहा कि अकाली दल की हरियाणा सरकार के साथ सांझ इस तथ्य से स्पष्ट हो जाती है कि हरियाणा विधान सभा के सत्र ( 1 मार्च, 1978 से 7 मार्च, 1978 तक) के दौरान हरियाणा के समकालीन मुख्यमंत्री चौधरी देवी लाल ने कहा, “बादल के साथ मेरे निजी रिश्तों के कारण पंजाब सरकार ने एस. वाई. एल. नहर के लिए धारा- 4 और धारा- 17 ( एमरजैंसी क्लॉज) के अंतर्गत ज़मीन अधिग्रहित की और पंजाब सरकार इस कार्य के लिए अपने तरफ से पूरी ताकत लगा रही है।“ भगवंत सिंह मान ने कहा कि इससे इन नेताओं की तरफ से राज्य को अपने पानियों से खाली करने की आपसी सांठगांठ का पता लगता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कहानी यहाँ ही ख़त्म नहीं हुई क्योंकि साल 1998 में जब प्रकाश सिंह बादल एक बार फिर मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने भाखड़ा मैन लाईन के किनारों को लगभग एक फुट ऊँचा कर दिया जिससे हरियाणा को और पानी दिया जा सके और इस मंतव्य के लिए हरियाणा से 45 करोड़ रुपए भी हासिल किये। उन्होंने कहा कि बादल ने ‘बालासर नहर के निर्माण’ के लिए पंजाब के साथ धोखा किया। बालासर नहर बादल के फार्म हाऊस तक बनाई गई जो कि हरियाणा सरकार ने पंजाब के साथ की गद्दारी के एवज़ में बादल को सौग़ात दी थी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन कदमों के द्वारा बादल ने अपने निजी हितों के लिए हरियाणा को पानी दिया और हरियाणा ने तोहफ़े के तौर पर फार्म के लिए नहर बना कर दी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इस बात से स्पष्ट है कि अकाली सरकार ने पंजाब के लोगों के हितों के साथ धोखा करके लोगों की अपेक्षा अपने निजी हितों को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि पंजाब के पानियों के वितरण के बारे 31 दिसंबर, 1981 को तब के मुख्यमंत्री दरबारा सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री के बीच श्रीमती इंदिरा गांधी की हाज़िरी में समझौता हुआ था क्योंकि उस समय केंद्र और इन तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकारें थीं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उस समय के कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के नाजायज आदेश पर पंजाब के हितों को नजरअन्दाज किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समझौते अनुसार रावी- ब्यास का 75 फीसद पानी ग़ैर- रिपेरियन राज्यों हरियाणा और राजस्थान को दिया गया और किसानों के सख़्त विरोध के बावजूद श्रीमती इंदिरा गांधी और कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 08 अप्रैल, 1982 को चौधरी बलराम जाखड़ की हाज़िरी में चाँदी की कस्सी के साथ कट(खोदने) लगाने की रस्म अदा करके एस. वाई. एल. के निर्माण का आधार बांधा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन के दौरान भी शिरोमणि अकाली दल ने 24 जुलाई, 1985 को श्री राजीव गांधी और अकाली नेता संत हरचन्द सिंह लोंगोवाल के दरमियान राजीव- लोंगोवाल समझौते पर दस्तखत किये थे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इसने भी एस. वाई. एल. नहर के निर्माण को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अकाली दल ने अपने इस कारनामे के द्वारा यह पक्का कर दिया कि पंजाब को भविष्य में दरियाई पानियों पर उसका हक न मिले। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला ने अपने कार्यकाल ( 1985 से 1987) के दौरान न सिर्फ़ एस. वाई. एल. के लम्बित निर्माण को यकीनी बनाया, बल्कि इस समय के दौरान नहर के निर्माण का ज़्यादातर काम मुकम्मल भी हुआ। 

भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस प्रोजैक्ट के लिए ज़मीन अधिग्रहित करके एस. वाई. एल. के निर्माण का आधार बांधने का श्रेय प्रकाश सिंह बादल को जाता है जबकि अकाली मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला ने नहर के निर्माण का काम मुकम्मल करवाया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2007 में प्रकाश सिंह बादल ने ऐलान किया था कि अकाली सरकार के सत्ता में आने पर 2004 के एक्ट की धारा 5 को हटा दिया जायेगा परन्तु एक दशक सत्ता में रहने के बावजूद बादल सरकार ने इस संबंधी कोई कार्यवाही नहीं की। उन्होंने कहा कि एस. वाई. एल. के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में पंजाब के खि़लाफ़ साल 2002, 2004 और 2016 में तीन विरोधी फ़ैसले हुए। 

भगवंत सिंह मान ने कहा कि इनमें से दो फ़ैसले तो शिरोमणि अकाली दल की सरकार के कार्यकाल के दौरान आए थे परन्तु वकीलों पर अंधाधुन्ध पैसा ख़र्च करने के बावजूद उन्होंने इन फ़ैसलों की उचित ढंग के साथ पैरवी नहीं की। 

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य के पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए कोई अतिरिक्त पानी नहीं है, इसलिए सतलुज यमुना लिंक (एस. वाई. एल.) नहर की बजाय अब इस प्रोजैक्ट को यमुना सतलुज लिंक ( वाई. एस. एल.) के तौर पर विचारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सतलुज दरिया पहले ही सूख चुका है और इसमें से पानी की एक बूँद भी किसी अन्य राज्य को देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इसके उलट गंगा और यमुना का पानी सतलुज दरिया के द्वारा पंजाब को सप्लाई किया जाना चाहिए और वह यह मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष भी उठा चुके हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब के पास पानी की कम उपलब्धता के मुद्दे को ज़ोरदार ढंग के साथ पेश किया है और यह सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले में भी दर्ज है। उन्होंने कहा कि अकाली दल पिछले 30 सालों से पंजाब के लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहा है और अब भी इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह भी कर रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार के वकीलों ने नहर मुकम्मल होने सम्बन्धी कहीं भी कोई ज़िक्र नहीं किया। 

37वीं नेशनल गेम्स में चंडीगढ़ के आठ शूटर्स देंगे चुनौती 

ऐशियन चैंपियनशिप से लौटे शूटर भी लेंगे हिस्सा 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 01 नवम्बर  :

गोआ में आयोजित 37वीं नेशनल गेम्स में चंडीगढ़ के आठ शूटर्स का अलग-अलग इंवेंट्स के लिए सलेक्शन हुआ है। चयनित सभी शूटर्स को चंडीगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा बुधवार को स्पोर्ट्स किट दी गई। इस किट में ट्रैकसूट, ब्लेजर, शूज और ट्राली शामिल हैं। 

हाल ही में दक्षिण कोरिया के चांगवान में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप से लौटे भारतीय शूटर देवांश वशिष्ठ समेत बाबूराम और संयम भी 37वीं नेशनल गेम्स में चुनौती बनेंगे। देवांश वशिष्ठ  25 मीटर रैपिड फायर, बाबूराम और संयम 10-10 मीटर एयर पिस्टल में हिस्सा लेंगे। इनके अलावा शूटर तन्वी सोनकर 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल, उदय प्रताप ट्रैप, हर्ष सिंगला, माहित संधू और दानिश बेदी 10 मीटर राइफल में हिस्सा लेंगे। शूटर्स के साथ उनके कोच विकास प्रसाद भी मौजूद रहेंगे। 

गौरतलब है कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के फैसले के अनुसार 37वें नेशनल खेल गोआ के पणजी, मडगांव और वास्को डी गामा समेत अन्य विभिन्न स्थानों पर खेले जाएंगे। 

हरियाणा की जनता की सेवा करना व उन्हें तीव्र गति से न्याय दिलवाना मेरा मुख्य उद्देश्य: अनिल विज 

  • प्रमोद वालिया व वीरेश शांडिल्य, हेमंत वालिया ,गिरधारी लाल सहित सैंकड़ो ने किया कालका चोंक पर गृह मंत्री का जोरदार स्वागत 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 01 नवम्बर  :

जब तक शरीर मे अंतिम सांस व खून की अंतिम बून्द दौड़ती रहेगी अम्बाला व समस्त हरियाणा वासियो की सेवा करता रहूंगा और प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता को तीव्र गति से दिलवाना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। उपरोक्त शब्द हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कालका चोंक पर हेमंत साड़ी एव लाइफस्टाइल स्टोर के उद्धघाटन के मौके पर शहर वासियों के बीच कहे। अम्बाला सिटी आगमन पर हेमंत साड़ी के प्रमोद वालिया व हेमंत सहित विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य, बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा, समाज सेवी गिरधारी लाल अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल राजू, रतन लाल अग्रवाल, पंजाबी समाज के नेता एडवोकेट संदीप सचेदवा, हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, कुरुक्षेत्र से भद्रकाली मंदिर प्रमुख सतपाल महाराज, भाजपा नेता अनुभव अग्रवाल, पार्षद यतिन बंसल, एडवोकेट शिवम सचदेवा, दिनेश ग्रोवर, मोहिंदर कुमार सहित सैंकड़ो शहरवासियों, व्यापारियों व बीजेपी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। 

इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज की गरिमामय मौजूदगी में प्रमोद वालिया को माता की चुनरी व स्मृति चिन्ह भेंट किया व अनिल विज को हरियाणा की जनता की आवाज बताया और कहा कि हरियाणा में बीजेपी के पास अनिल विज जैसा कोई दूसरा नही है। वीरेश शांडिल्य ने कहा 1947 को देश आजाद हुआ था देश या प्रदेश में आज तक कोई ऐसा ग्रह मंत्री नही जिसने जनता के अधिकारों का हनन करने व जनता को जस्टिस न देने वाले 372 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सस्पेंड कर दिया इस पर शांडिल्य ने कहा विश्व हिंदू तख्त अनिल विज को साधुवाद देती है। 

वही अनिल विज ने प्रमोद वालिया, हेमंत वालिया व समस्त परिवार को नया स्टोर खोलने की बधाई दी और कहा कि वो हमेशा अम्बाला की जनता की एक आवाज पर उनके सुख दुख में खड़े रहेंगे। कार्यक्रम में अनिल विज के साथ फोटो खिंचवाने वालो की होड़ लग गई थी। इस मौके पर संजीव वालिया भी अनिल विज के साथ मौजूद रहे।

सत्ता परिवर्तन का प्रतीक है जन आक्रोश – भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

  •         हुड्डा ने रादौर हलके में विशाल जन आक्रोश रैली कर प्रदेश में बदलाव का बिगुल फूंका, प्रदेश के सभी 90 विधानसभा हलकों का करेंगे दौरा
  •         हमारी सरकार आने पर गन्ने का भाव कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल करेंगे- हुड्डा
  •         गरीब विरोधी BJP-JJP सरकार ने 9 साल में भ्रष्टाचार का बोलबाला कर दिया, इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है – उदयभान
  •         आज जन आक्रोश रैली है लेकिन अगले साल हरियाणा दिवस पर विजय रैली करेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01 नवम्बर  :

हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जन आक्रोश प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का प्रतीक है। हुड्डा ने हरियाणा दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य की स्थापना के 57 साल पूर्ण होने पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने आज रादौर हलके में विशाल जन आक्रोश रैली कर प्रदेश में बदलाव का बिगुल फूंक दिया है। नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान प्रदेश के सभी 90 विधानसभा हलकों का दौरा करेंगे। जन आक्रोश रैली में आज लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। कार्यक्रम स्थल पर कहीं पैर रखने तक की जगह नहीं बची और आस पास की सारी सड़कें जाम हो चुकी थी। जितने लोग पंडाल में मौजूद थे उसके ज्याद लोग पंडाल के बाहर सड़कों पर मौजूद रहे। सुबह से ही लोग ढोल नगाड़ों के साथ सभा स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे। भारी भीड़ से उत्साहित नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज इस जनसमुद्र के जोश और समर्थन को देखकर मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि प्रदेश में बदलाव तय है इसे कोई रोक नहीं सकता। लोग बीजेपी-जेजेपी सरकार से ऊब चुके हैं। आज रादौर से जनता का संदेश पूरे हरियाणा में जाएगा, लोगों ने 2024 में कांग्रेस सरकार लाने का मन बना लिया है।

अपने सम्बोधन की शुरुआत करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे इस बात की टीस है कि 2014 से पहले तक जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, नौकरी देने में, कानून-व्यवस्था में नंबर 1 था, किसान, गरीब, व्यापारी हर वर्ग खुशहाल था। वो हरियाणा आज विकास दर में 17वें नंबर पर और बेरोजगारी, अपराध और नशाखोरी में अव्वल स्थान पर पहुंच गया। आज अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल में मास्टर नहीं तो दफ्तरों में कर्मचारी नहीं हैं। 9 साल में हरियाणा कहां से कहां पहुंच गया। इस सरकार ने जनता से बड़े-बड़े वायदे किये 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन, किसान को एमएसपी, उनकी दोगुनी आमदनी, हर जिले में मेडिकल कॉलेज, गन्ने का बढ़िया भाव जैसे वायदे किये गये। लेकिन, 9 साल बाद हर व्यक्ति खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

गन्ना किसानों की समस्याओं को बताते हुए हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार ने 2005 से 2014 के बीच गन्ने का भाव 117 से बढ़ाकर 310 तक पहुंचाया। इस बार हमारी सरकार आने पर गन्ने का भाव कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जायेगा। मौजूदा सरकार गन्ने का भाव बढ़ाने के नाम पर कभी 5 रुपये तो कभी 10 रुपये बढ़ाती है। उन्होंने मांग करी कि जब बाजार में चीनी इतनी महंगी है तो सरकार गन्ने का भाव कम से कम 450 रुपये / क्विंटल क्यों नहीं दे रही है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसान को एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की बात पार्टी के रायपुर महाधिवेशन में कही है। इसके अलावा प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर बुढ़ापा पेंशन देश में सबसे ज्यादा ₹6000 रुपये करेंगे। राजस्थान की तर्ज पर ₹500 रुपये में गैस सिलेंडर, कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम, गरीबों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट देंगे।

इस अवसर पर उदयभान ने कहा कि इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जो हरियाणा कभी पंजाब का पिछड़ा इलाका माना जाता था वो हरियाणा पंजाब से भी आगे पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान केंद्र और प्रदेश की कांग्रेस सरकारों का रहा है। हुड्डा सरकार के समय 4 बिजली के कारखाने, मेट्रो का जाल बिछाया, 16 यूनिवर्सिटी मंजूर हुई, मेडिकल कॉलेज बनाए। हुड्डा सरकार के समय हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून-व्यवस्था में नंबर 1 पर था। बेरोजगारी सबसे कम थी और रोजगार देने में सबसे आगे होता था। 9 साल में भाजपा-जजपा ने भ्रष्टाचार का बोलबाला कर दिया। इस सरकार ने 2014 तक 70 हजार करोड़ रुपये के कर्जे को बढ़ाकर 4 लाख करोड़ से ज्यादा पर पहुंचा दिया। इस सरकार की गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गयी। परिवार पहचान पत्र को हथियार बनाकर 9 लाख 60 हजार परिवारों के राशन कार्ड छीन लिये करीब 5 लाख बुजुर्गों की पेंशन काट दी गयी।

उन्होंने भाजपा के झूठे वायदों की लम्बी फेहरिस्त गिनाते हुए बताया कि भाजपा 2022 तक हर व्यक्ति के सिर पर छत देने की बात करती थी। हरियाणा में केंद्र द्वारा 138200 मकान मंजूर किये गये थे और 495 करोड़ की किश्त भी केंद्र से हरियाणा को मिल गयी थी लेकिन इस स्कीम को भी हरियाणा सरकार ने सरेंडर कर दिया। ये पूरी तरह गरीब विरोधी सरकार है। इस सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य का बंटाधार कर दिया। 4800 सरकारी स्कूल मर्ज करने पड़े, 498 स्कूल बंद कर दिये गये, 538 स्कूलों लड़कियों के लिये शौचालय नहीं है, 1047 स्कूलों में लड़कों के लिये शौचालय नहीं है। 8640 स्कूलों के कमरों की जरुरत है। इन स्कूलों में गरीबों, वंचितों के बच्चे पढ़ते हैं। इस सरकार ने षड्यंत्र के तहत अध्यापकों के हजारों पद खाली रखे हुए हैं। इस सरकार ने हुड्डा सरकार के समय मेडिकल की 40 हजार रुपये की फीस को 10 लाख रुपये सालाना बढ़ाकर गरीब के बच्चों के डाक्टर बनने के सपने को ही तोड़ दिया।

रैली को संबोधित करते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज जन आक्रोश रैली हो रही है, लेकिन अगले साल हरियाणा दिवस पर विजय रैली करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आचार संहिता का समय निकाल दिया जाए इस सरकार के पास केवल करीब 7 महीने का समय बचा है। बीजेपी-जेजेपी सरकार में हरियाणा की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। इस सरकार ने प्रदेश को बेरोजगारी के गर्त में धकेल दिया कोई नशे की तरफ, कोई अपराध की तरफ तो कोई अपना घर-बार बेचकर विदेश की तरफ जाने को मजबूर है। महंगाई आसमान छू रही है लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। सबसे ज्यादा वैट, सबसे महंगी बिजली और सबसे कम राहत हरियाणा में है। इस सरकार में अहंकार सातवें आसमान पर है। किसान, मजदूर, युवा, कर्मचारी, आंगनवाड़ी आशा वर्कर, सरपंच और खिलाड़ी न्याय मांगे तो लाठीचार्ज किया जाता है। मुख्यमंत्री जहां जाते हैं खुले आम जनता का अपमान करते हैं। भाजपा-जजपा ने हरियाणा को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है।

उन्होंने हरियाणा दिवस पर संकल्प दिलाया कि हरियाणा ऐसा प्रदेश न हो जहां सबसे ज्यादा बेरोजगारी हो बल्कि ऐसा प्रदेश हो जहां सबसे ज्यादा रोजगार का सृजन हो। हरियाणा ऐसा प्रदेश न हो जहां किसान पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो बल्कि ऐसा प्रदेश हो जहां देश में किसान का सबसे ज्यादा मान-सम्मान हो। हरियाणा ऐसा प्रदेश न हो जहां गरीब को सबसे ज्यादा महंगाई का सामना करना पड़े बल्कि ऐसा प्रदेश हो जहां गरीब कल्याण के लिये सबसे ज्यादा फैसले लिये जाएं। हरियाणा ऐसा प्रदेश न हो जहां हमारे खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा अपमान हो बल्कि ऐसा प्रदेश हो जहां देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ाने का काम हो। हरियाणा दोबारा से ऐसा प्रदेश बने जहां सबसे ज्यादा गन्ने का भाव, सबसे ज्यादा बुढ़ापा पेंशन, सबसे ज्यादा विकास दर हो। आपस का भाईचारा दोबारा से देश में सबसे ज्यादा मजबूत हो। दोबारा से विश्वस्तरीय विकास और खुशहाली हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब प्रदेश के लोगों को ज्यादा समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हरियाणा दोबारा से विकास और खुशहाली के रास्ते पर आयेगा। रादौर की इस जन आक्रोश रैली में सरकार के खिलाफ लोगों के आक्रोश ने स्पष्ट कर दिया है कि BJP-JJPसरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। अब ये सरकार चंद दिनों की मेहमान रह गई है।

कार्यक्रम का आयोजन विधायक बीएल सैनी ने किया था। रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर, दो दर्जन से ज्यादा पार्टी विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई समेत सभी फ्रन्टल संगठनों के नेता, भारी तादाद में कार्यकर्ता और स्थानीय मौजूद रहे। आज जन आक्रोश रैली के दौरान पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के भाई गुरबाज सिंह संधु पहलवान अपने सैकड़ों साथियो के साथ INLD छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

हरियाणा के खिलाड़ियों ने पूरे देश को किया गौरान्वित : श्याम सुन्दर बतरा 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 नवम्बर  :

युवा क्लब माँड़खेड़ी द्वारा आयोजित कब्बड्डी टूर्नामेंट का बतरा ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला काँग्रेस कमेटी कॉर्डिनेटर एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा का गाँव वासियों व युवा क्लब माँड़खेड़ी के कमेटी सदस्यों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया । युवा क्लब के चौधरी राजकुमार बबला की अगुवाई में टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया । राजकुमार बबला ने श्याम सुन्दर बतरा का टूर्नामेंट में पहुँचने पर स्वागत किया । 

इस मौके पर बोलते हुए बतरा ने कहा काँग्रेस सरकार में खिलाड़ियों का  हमेशा मान सम्मान किया गया । उन्होंने कहा हरियाणा के खिलाड़ियों ने पूरे देश का नाम विश्व भर में चमकाया है खिलाड़ी हरियाणा का गौरव हैं।बतरा ने कमेटी द्वारा कब्बडी टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए राजकुमार बबला व अन्य कमेटी सदस्यों को बधाई दी । कमेटी द्वारा खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में पानीपत रायपुर रानी और कैथल से व जिला यमुनानगर की कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर राजकुमार बबला , विक्रम राठी , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा ,बलजीत राणा,सलिन्दर सरपंच , बंता सिंह राणा , संजय राणा , रण सिंह , नरेश चौधरी , शमशेर राणा , मांगे राम राणा , विजय राणा , मोनी,विमल चौधरी , साहिल नरवाल , गुरसेवक , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।

तीन दिवसीय 45 वां वार्षिक चंडीगढ़ संगीत सम्मेलन 3 नवम्बर से शहर में


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 01 नवम्बर  :

इंडियन नेशनल थियेटर द्वारा दुर्गा दास फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय 45वां वार्षिक संगीत सम्मेलन 3 नवम्बर से 5 नवम्बर तक सेक्टर 26 स्थित स्ट्रोबरी फील्डस हाई स्कूल के सभागार में आयोजित किया जायेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए इंडियन नेशनल थियेटर के प्रेसिडेंट अनिल नेहरू व मानद सैक्रेटरी विनीता गुप्ता ने बताया कि यह सम्मेलन इंडियन नेशनल थियेटर के संरक्षक स्वर्गीय नवजीवन खोसला को समर्पित है। उन्होंने बताया कि पहले दिन 3 नवम्बर को सायं 6ः00 बजे शास्त्रीय संगीत गायिका चिन्मयी अथाले अपने गायन की प्रस्तुति देंगी। जिनके पश्चात देवोप्रिया व सुचिस्मिता बांसुरी वादन प्रस्तुत करेंगी। वहीं 4 नवम्बर को सायं 6ः00 बजे शास्त्रीय संगीत गायिका अनघा भट्ट तथा शास्त्रीय संगीत गायक आदित्य खांडवे की गायन प्रस्तुति जबकि सम्मेलन के अंतिम दिन 5 नवम्बर को प्रातः 11 बजे सितारवादक अनुपमा भागवत सितार से अपनी प्रस्तुति देंगी।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन 3 नवम्बर को शास्त्रीय संगीत गायिका चिन्मयी अथाले श्रोताओं को अपनी गायन प्रस्तुति देंगी। चिन्मयी अथाले, कोल्हापुर में घर पर संगीतमय माहौल में पली बढ़ीं। उन्होंने संगीत का प्रारंभिक प्रशिक्षण अपनी मां श्रीमती वंदना भूषण आठले से प्राप्त किया। वर्तमान में वह डॉ. वीणा सहस्रबुद्धे की वरिष्ठ शिष्या श्रीमती रचना बोडस के कुशल संरक्षण में हैं। उन्हें प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया है।

विनीता गुप्ता ने बताया कि इसी दिन (3 नवम्बर) सम्मेलन के पहले दिन 3 नवम्बर को बांसुरी वादक देवोप्रिया व सुचिस्मिता अपनी जुगलबंदी से प्रस्तुति देंगे। इलाहाबाद में जन्मे, वे संगीतकारों के परिवार से हैं। स्वर्गीय पंडित भोलानाथ प्रसन्ना के मार्गदर्शन में, उन्होंने अपना प्रारंभिक बांसुरी प्रशिक्षण इलाहाबाद में प्राप्त किया। वे संगीत नाटक अकादमी द्वारा वर्ष 2008 के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार प्राप्तकर्ता रही हैं। उन्हें प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया है।

उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 4 नवम्बर को शास्त्रीय संगीत गायिका अनघा भट्ट अपने गायन की प्रस्तुति देंगी। अनघा भट्ट बेंगलुरु, भारत में स्थित एक हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका हैं। वह पंडित उल्हास कशालकर की शिष्या हैं, जो भारत के प्रतिष्ठित संगीतकारों में से एक हैं, जिन्हें तीन शैलियों या घरानों – ग्वालियर, आगरा और जयपुर में दुर्लभ महारत हासिल है। उन्होंने अपना प्रारंभिक प्रशिक्षण बेंगलुरु स्थित विदुषी गीता हेगड़े से प्राप्त किया है। उन्हें प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि इसी दिन शास्त्रीय संगीत गायक आदित्य खांडवे अपना गायन प्रस्तुत करेंगे। हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका श्रीमती विद्या खांडवे के पुत्र आदित्य बचपन से ही शास्त्रीय संगीत से परिचित थे। उन्हें प्रारंभिक प्रशिक्षण अपनी मां से मिला। उन्होंने स्वर्गीय गणयोगिनी पंडिता धोंदुताई कुलकर्णी से जयपुर गायकी में उन्नत प्रशिक्षण लिया। उन्हें प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया है।

सम्मेलन के अंतिम दिन 5 नवम्बर को प्रातः 11 बजे सितार संगीतकार अनुपमा भागवत अपनी सितार प्रस्तुित देंगी। सुरमनी श्रीमती अनुपमा भागवत, सितार संगीतकार नॉनपैरिल, ने बहुमुखी और उदार शैली के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत में अपनी पहचान बनाई है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कलाकारों के साथ तबले पर विनोद लेले, अवीरभय वर्मा और जयदेव तथा हारमोनियम पर विनय मिश्रा संगत करेंगे।

विनीता गुप्ता ने बताया कि यह सम्मेलन सभी संगीत प्रेमियों के लिये आयोजित किया जा रहा है जिसमें निःशुल्क प्रवेश रहेगा। 

देश के अन्नदाताओं पर दबाव बनाना,अलोकतांत्रिक : कर्मवीर बुटर             

  • किसानों के साथ अन्याय करना बंद करे हरियाणा सरकार : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर          
  • भाजपा की दमनकारी नीतियों के कारण आज हर वर्ग त्रस्त : कर्मवीर बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01नवम्बर  :

जहाँ हरियाणा में गेहूं बिजाई का सीजन पीक पर है और किसानों ने बिजाई करने के लिए खेत तैयार कर दिए हैं वंही सरकार की तानाशाही भी अपनी चरम सीमा पर चल रही है। किसानों को यूरिया खाद लेने के लिए अन्य वस्तुएं लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है। जिसका विरोध आम आदमी पार्टी द्वारा पुरजोर रूप से किया जा रहा है। सरकार के इस रैवये पर बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आप कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि गेंहू बिजाई का निर्धारित समय होता है यदि इस दौरान किसान को पर्याप्त मात्रा में खाद व अन्य संसाधन न उपलब्ध हो तो किसानो की फसल व जनजीवन पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। बुटर ने बताया कि किसानों को इस समय खाद की अवसयकता होती है लेकिन ऐसे किसान जब खाद लेने के लिए पैक्स पर जा रहे हैं तो उन्हें नैनौ यूरिया, सल्फर व दवाईयां लेने के लिए के लिए विवश किया जा रहा है। कर्मवीर ने कहा कि किसान के पास खाद के लिए ही पैसे मुसकिल से होते है एसे में अन्य पदार्थों को खरीदने के लिए बाध्य किया जाना किसी अत्याचार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से अपना यह तानाशाही फ़रमान वापिस लेना चाहिए अन्यथा किसानों के साथ साथ आम जनता पर भी इसका असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासन काल में हर वर्ग त्रस्त है और सरकार लगातार अपनी दमनकारी नीतियों से देश व प्रदेश की जनता पर चौतरफा वार करने में लगी है। कर्मवीर बुटर ने कहा कि देश के अन्नदाता पर अत्याचार करना सीधे तौर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था से खिलवाड़ करने जैसा है। उन्होंने बताया कि हर किसान की कृषि व्यवस्था उसके स्वंम की आर्थिक और सामजिक व्यवस्था पर निर्भर करती है तथा किसान पर दबाव बनाकर तानाशाही ढंग से व्यवहार करना कतई बर्दाश्त नहीं होगा। बुटर ने कहा कि यदि सरकार इस निर्णय वापिस नहीं लेती तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर अंदोलन करने के लिए तैयार है जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

डॉ.गिरीश मित्तल ने पाया वर्ष 2023 के 50 उद्यमियों में स्थान 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों – 01 नवम्बर  :

द इंडियन अलर्ट ने वर्ष 2023 के लिए देश के  50 उद्यमियों को दिल्ली के आईटीसी वेलकम होटल में सम्मानित किया है । इसमें जैतो वासी डॉ .गिरीश मित्तल को  भी भारत के 50 उद्यमियों में स्थान मिला है। डॉ गिरीश मित्तल को 50 उद्यमियों में स्थान पाने के कारण दिल्ली के आईटीसी वेलकम होटल  में बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया है। डॉ गिरीश मित्तल को होमपुरे ग्रुप  और मिटकोंस सोलूशन्स के सस्थापक के तौर पर इस 50 उद्यमियों की सूची  में शामिल किया गया है। द इंडियन अलर्ट हर साल भारत के विभिन्न राज्यों से उन 50 उद्यमियों लोगों  को सम्मानित करती है जिन्होंने अपने क्षेत्र में अविश्वसनीय काम किया है, और उस प्रक्रिया में, बड़े पैमाने पर क्षेत्र और समाज की सेवा करने में सक्षम हुए हैं। वर्ष 2023 के 50 उद्यमी भारत के महान राज्यों में कुछ सबसे दूरदर्शी व्यापारिक नेताओं को प्रकाश में लाने का एक प्रयास है, जो अब प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उद्यमिता का केंद्र बन रहा है। इन 50 सफल व्यक्तित्वों के माध्यम से आम लोगों को जीवन में महान चीजों के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करती  है। डॉ गिरीश मित्तल को इससे पहले भी परिवर्तन का चैंपियन पुरस्कार, राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार ,भारत के युवा आइकॉन जैसे कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनका नाम आने से जैतो वासियो में ख़ुशी की लहर है।

राशिफल, 01 नवम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 01 नवम्बर 2023:

aries
मेष/aries

01 नवम्बर 2023 :

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

01 नवम्बर 2023 :

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। अगर आप अपने दिमाग़ के दरवाज़े खुले रखें, तो कई उम्दा मौक़े आपको मिल सकते हैं। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

01 नवम्बर 2023 :

आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

01 नवम्बर 2023 :

ज़िंदगी की ओर उदास नज़रिया रखने से बचें। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

01 नवम्बर 2023 :

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

01 नवम्बर 2023 :

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

01 नवम्बर 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

01 नवम्बर 2023 :

आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

01 नवम्बर 2023 :

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

01 नवम्बर 2023 :

किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

01 नवम्बर 2023 :

सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

01 नवम्बर 2023 :

गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327