panchang

पंचांग, 06 अक्टूबर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 06 अक्टूबर 2023 :

नोटः श्रीमहालक्ष्मी व्रत सम्पन्न, आज अष्टमी का तिथि का क्षय है। जीवित्पुत्रिका व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आश्विनी, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः सप्तमी (की वृद्धि है जो कि शुक्रवार को प्रातः 06.36 तक है) 

वारः शुक्रवार।

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आर्द्रा रात्रि काल 09.32 तक है, 

योगः परिघ अरूणोदय काल 05.30 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक 

सूर्योदयः 06.21, सूर्यास्तः 05.57 बजे।

रमन जुनेजा बने अरोड़वंश महासभा के उप चेयरमैन

अरोड़ा खत्री बिरादरी से बेरोज़गारी दूर करना मुख्य उद्देश्य : रमन जुनेजा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 05 अक्टूबर :

अरोड़वंश महासभा,पंजाब  के अध्यक्ष चरणजीत सिंह सिक्की, उप प्रधान हाकम सिंह अरोड़ा व चेयरमैन उदेश कटारिया ने जीरकपुर निवासी रमन जुनेजा को अरोड़वंश महासभा का प्रांतीय उप चेयरमैन नियुक्त किया है। इस अवसर पर रमन जुनेजा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पंजाब में अरोड़वंश महासभा में अरोड़ा खत्री परिवारों को जोड़ने की पूरी  कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य अरोड़ा खत्री परिवारों से बेरोजगारी दूर करना, हिंदू खत्री परिवार विवाह सम्मेलन करवाना और पंजाब सरकार से गरीबी रेखा से नीचे रह रहे अरोड़ा खत्री परिवारों को आर्थिक मदद दिलवाने जैसे कार्य हैं। उन्होंने कहा कि अरोड़वंश महासभा हिंदू-सिख एकता की प्रतीक है और हिंदू-सिख भाइयों को जोड़कर रखना भी मुख्य उद्देश्य में शामिल है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब में अरोड़वंश महासभा सदस्यता अभियान चलाएगी और पंजाब में अपनी स्थिति और भी मजबूत करेगी।

Police Files, Panchkula – 05 October, 2023

किसी भी समस्या का समाधान हेतु किसी अन्जान व्यक्ति के कहनें पर मोबाइल में एनी डेस्क जैसी रिमोट एप बिल्कूल भी इन्सटाल ना करें, नही तो हो जायेगा आपका बैंक खाता खाली

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें  जानकारी देते बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के द्वारा राज्य स्तर पर साइबर जागरुकता का विशेष अभियान अक्तूबर में चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक महिला, पुरुष, विधार्थी, अन्य सभी नौकरी पेशा करनें वालें प्रत्येक नागरिकों को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक करना है । जिस अभियान के तहत जिला स्तर पर पुलिस द्वारा प्रतिदिन अलग अलग स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज साइबर पुलिस की टीम नें बस स्टेण्ड, मार्किट सेक्टर 16, मार्किट सेक्टर 17 पंचकूला इत्यादि स्थानों पर मोबाइल, कम्यूटर तथा लैपटाप उपकरणों को कैसे सुरक्षित रखनें हेतु जागरुक किया गया ।

साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार नें बताया कि आज के इस तकनीकी युग में हमारा सबसे महत्वपूर्ण अगं एक मोबाइल है जिसकी मदद से हम अपनी जॉब से सबंधित कार्य मोबाइल के माध्यम से करते है इसके अलावा अब हर प्रकार का कार्य रिमोटीली किया जाता है । परन्तु कुछ साइबर अपराधी आपको किसी प्रकार का लोभ लालच देकर आपके साथ साइबर क्राईम को अन्जाम देते है ऐसे में आपको सर्तक रहनें की आवश्यकता है अगर आप सर्तक है तो कोई भी साइबर अपराधी आपके साथ किसी प्रकार की ठगी को अन्जाम नही दे सकता है । इसलिए आपको सिर्फ सर्तक रहनें की आवश्यकता है ।

साइबर एक्सपर्ट नें बताया कि बताया कि साइबर अपराधी कस्टमर केयर बनकर आपकी समस्या का समाधान हेतु आपके मोबाइल या कम्पयूटर एनी डेस्क एप का लिंक भेजकर इन्सटाल करनें के लिए कहते है जिससे साइबर अपराधी आपको मोबाइल को हैक करके आपके खाते से और आपके निजी डाटा को अपनें पास ट्रांसफर कर लेता है फिर बाद में वह ब्लैकमेल करता है इस प्रकार से साइबर अपराध को अन्जाम देते है इसलिए आपको बढ रही तकनीकी के साथ साथ सावधान रहनें की आवश्यकता है अगर किसी प्रकार की साइबर संबधी समस्या है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें । अन्यथा साइबर कंपलेट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

गांजा तस्करी में 1 काबू, 1 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में नशा तस्करो पर कडी शिकंजा कसनें हेतु सख्त निर्देश जारी किये गये है जिन निर्देशो के तहत जिला पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में इन्सपेक्टर निर्मल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ के नेतृत्व में उसकी टीम नें 1800 ग्रांम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पिन्दर पुत्र करतारा वासी बंगाला वासुदेवपुरा पिन्जोर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 04.10.2023 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम थाना पिन्जोर क्षेत्र की तरफ से उपरोक्त व्यक्ति पिन्दर को अवैध नशीला पदार्थ 1 किलो 800 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी का पेश अदालत 2 दिन का रिमांड लिया गया । जिस आरोपी से गहनता से पुछताछ करके अन्य तस्करी में सलिप्त आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा ।

गाडी लूट की वारदात में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिह व उसकी टीम नें गाडी छीनकर भाग जानें के मामलें में आरोपी गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष पुत्र बलवान वासी गांव कण्डेला जिला जींद उम्र 27 वर्ष के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 27.06.2023 को दोपहर बाद मैथ्युजॉन वासी जीरकपुर सेक्टर 20 बैंक में अपनी नौकरानी के साथ पैसे जमा करवानें के लिए आया था । तभी वहां पर दो अजान व्यक्ति आये औऱ गाडी कीचाबी छीनकर पीडित को धक्का देकर नौकरानी सहित भाग गये । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा धारा 379-ए, 364 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला उपरोक्त आरोपी को पटियाला जेल से प्राडक्शन वांरट पर लाया गया है जिस आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है । जिस आरोपी से पुछताछ करके अन्य सलिप्त आरोपियान को गिरफ्तार किया गया जायेगा ।

विनोद शर्मा के खिलाफ असीम गोयल का अहंकार में दिये बयान विनाश कालः विपरीत बुद्धि : वीरेश शांडिल्य 

  • असीम गोयल ने जो तू तड़ाक कर 75 साल के पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ भाषा का इस्तेमाल किया उससे असीम की तालीम व संस्कारो का पता चलता है : वीरेश शांडिल्य
  •  विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख ने कहा असीम की हालत थोथा चना बाजे घना, नरेश अग्रवाल, बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश बतोरा, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष कोई विनोद शर्मा के खिलाफ असीम के शब्दों व शैली का समर्थन कर दें तो : वीरेश शांडिल्य

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 05 अक्टूबर :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री एव हरियाणा के पूर्व बिजली एवं पयार्वरण मंत्री दो बार अम्बाला शहर के विधायक रहे विनोद शर्मा को जो तू तड़ाक शैली में चुनोती दी वह असीम की बोखलाहट का नतीजा है और असीम गोयल की विनोद शर्मा के खिलाफ बयान देने की शैली से उसकी शिक्षा व संस्कारो का पता चलता है कि एक 75 साल के वरिष्ठ नेता को धमकाना कहां आऊं बता देना यह असीम का अहंकार है और अंदरूनी डर व कमजोरी को दर्शाता है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने असीम गोयल का अहंकार का मतलब समाज समझ गया विनाश कालः विपरीत बुद्धि।

शांडिल्य ने कहा कि असीम का पूर्व राज्यसभा सदस्य को धमकाने से स्पष्ट है थोथा चना बाजे घना। वीरेश शांडिल्य आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे उन्होंने असीम गोयल को कहा कि जो कुछ अम्बाला शहर विधानसभा की जनता के लिए 2005 से 2014 तक विनोद शर्मा ने किया । हजारों सरकारी नोकरिया बिना लालच के अम्बाला के बेरोजगारों को दी 1947 से 2004 तक किसी भी पार्टी के विधायक ने ऐसा नही किया। अबाला को नहरी पानी दिया, सड़के दी ,सुंदर पार्क दिए, इंस्पेक्टरी राज व गुंडा गर्दी बंद की थी व 2005 से 2014 तक अम्बाला शहर में राम राज था कोई लूटपाट या अवैध कब्जे अवैध निर्माण नही थे लेकिन असीम गोयल को अब अपनी कुर्सी जाती देख दिन में भी विनोद शर्मा नजर आ रहे और गुंडा भाषा व विनोद शर्मा को तू तू कहना असीम गोयल के कफन में कील का काम करेगा । शांडिल्य ने कहा विनोद शर्मा लोगो के दिलो पर राज करते हैं उनके साथ भूमाफिया , गैंगस्टर, अवैध कब्जेधारी नही रहते वो तो अम्बाला शहर विधानसभा के लिए संकटमोचक हैं। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने कहा कि विनोद शर्मा को चैलेंज देने वाला की कहा आना है विनोद शर्मा बताए उन्होंने कहा कि वो विनोद शर्मा को वह भगवान राम की तरह पूजते हैं। अपने पिता मानते हैं उन्हें तू बाद में देख लेना तू उनके अंगद वीरेश शांडिल्य से अपने गुर्गों को बोल खुलेआम आवाज मार हाथ डाल लें । सुपारी वाले नकाबपोशों को भी बुला पर वार पीठ पर नही आमने सामने कर तुझे तेरी औकात पता चल जाएगी।

 शांडिल्य ने कहा कि जो भाषा का इस्तेमाल असीम न विनोद शर्मा के लिए किया असीम गोयल की उस भाषा का समर्थन बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश बतोरा या सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा , बीजेपी के तमाम पार्षद व मनोनीत पार्षद या पूर्व मेयर रमेश मल या स्वयं सुंदर ढींगरा, व सनातन धर्म सभा के प्रधान नरेश अग्रवाल या समस्त सनातन धर्म सभा के पदाधिकारी या सदस्य कर दें और असीम गोयल के विनोद शर्मा के खिलाफ दिए बयान को सही बता दें वो सनातन धर्म की किसी सजा के लिए तैयार हैं। जो चुना हुआ विधायक 75 साल के वरिष्ठ नेता को धमका रहा है उसका अंत नजदीक है। शांडिल्य ने कहा असीम गोयल और 6 व 8 महीने अवैध कब्जे व निर्माण करवा लें । इन सबका लेखा तुझे यही देना है। वीरेश शांडिल्य ने असीम गोयल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तेरे कहने से मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा मुख्यमंत्री खट्टर या अनिल विज ने कार्तिक शर्मा को राज्यसभा सदस्य नही बनाया तू तो एक सिर्फ वोटर था दम था पार्टी को बोलता की मैं विनोद शर्मा के बेटे को राज्य सभा वोट नही दूंगा। शांडिल्य ने कहा असीम का दिमाग सनक गया इसलिए वो हर किसी को धमकियां दे रहा कभी कहता अंतर्राष्ट्रीय ब्लेकमेलरों को विदेश छोड़ कर आऊंगा बस मेरे पेन में स्याही डाल दो मतलब विधायक छोटी चीज है। उन्होंने कहा कि तू अब जीवन मे कभी गांव का पंच भी नही बन सकता। वीरेश शांडिल्य ने असीम से कहा विनोद शर्मा को धमकाता है दम है तो उनके आरोपो का तू जवाब दे और आगे से विनोद शर्मा के खिलाफ़ बोलने से पहले याद रखना की हम विनोद शर्मा के हनुमान अंगद, सुग्रीव ,जामवंत, नल नील हैं।

गरीब व असहाय की मदद करना सबसे बड़ी सेवा : निर्मल मुनि

एस.एस.जैन सभा में हर रोज होगा नि:शुल्क उपचार

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 05     अक्टूबर :

गरीब व असहाय की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है उक्त शब्द आज कालांवाली की एस.एस.जैन सभा में उपप्रवर्तक श्री निर्मल मुनि जी म.सा.ने अपने प्रचवनों में कहे। उन्होंने आज अपने सानिध्य में एस एस जैन में हर रोज लगने वाले निशुल्क चिकित्सा हस्पताल की शुरूआत की। उन्होंने मंगल पाठ सुनाकर हस्पताल को चालू किया।

उन्होंने कहा कि इस निशुल्क हस्पताल से क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों का निशुल्क सेवा का लाभ होगा व लोग अपना ईलाज करवा सकेगें। गौर करने वाली बात है कि संतों के सानिध्य में हर रोज नि: शुल्क उपचार होगा जिसमे डा.अंजली गर्ग एम.बी.बी.एस.,एम डी,अपनी सवाऐं देगीं। जैन सभा के प्रांगण में हर रोज सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे व सांय 4 बजे से सांय 6 बजे तक चैकअप होगा। जिसमें हदय रोग,उच्च रक्तचाप मधुमेह,बार-बार सर्दी,जुकाम होना,जोड़ो के दर्द,पेट में जलन,टाईफाईड़,पीलिया,थायराईड एवं मोटापा रोग,कमर दर्द,जल्दी थक जाना,बुखार आना,पेशाब का कम उतराना व जलन आदि केे रोगी अपना चैकअप करवा सकते है।

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 11 में पर्यावरण बचाओ और जीवन बचाओ पर हुआ चर्चा परिचर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 अक्टूबर :

स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 11 चंडीगढ़ में विश्व वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम में पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ विषय पर चर्चा और परिचर्चा हुई।

                                 महाविद्यालय की पर्यावरण विभाग प्रमुख डॉक्टर जगदीश कौर ने बताया कि आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक और हरियावल पंजाब चंडीगढ़ महानगर के संयोजक प्रभुनाथ  शाही उपस्थित हुए और विद्यार्थियों के बीच बहुत ही सरल शब्दों में हम सभी के जीवन में पर्यावरण के महत्व को स्पष्ट किए। विद्यार्थियों ने बहुत ही ध्यान पूर्वक पूरे चर्चा परिचर्चा में सहभागिता करते हुए पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया।

         एनवायरमेंट नोडल ऑफिसर और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शाखा शारदा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अमृत कलश में पवित्र मिट्टी एकत्रित की गई और महाविद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण करते हुए भारत माता के महान सपूतों को याद किया गया।

         प्रभुनाथ शाही ने बताया की आज सेक्टर 11 कॉलेज के छात्रों और अध्यापकों के बीच पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की चर्चा करते हुए बहुत ही सुखद अनुभव हुआ और आगे भी पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति जैसे कार्यक्रमों में सदैव सहभागिता करते रहेंगे। अपने चर्चा के दौरान शाही ने सभी से आग्रह किया कि अपने दिनचर्या से सिंगल यूज प्लास्टिक को अवश्य दूर करें और जूट तथा कपड़े के थैले का उपयोग हमेशा करें जिससे पर्यावरण की रक्षा की जा सके। पेड़ लगाने के बाद इसकी समुचित देखभाल करें और पानी बचाने का विशेष संकल्प अपने जीवन में परिलक्षित करें।

          महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पूनम अग्रवाल ने आज इस  कार्यक्रम के लिए सभी आयोजकों, विद्यार्थियों और मुख्य  वक्ता श्री प्रभुनाथ शाही का विशेष धन्यवाद किये।

        सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने राजस्थान के चुरु, हनुमानगढ़ में जनसभाओं को किया संबोधित

  •         गठबंधन सरकार के दोनों इंजन इतने खराब हो चुके हैं कि अब मरम्मत के लायक भी नहीं रहे – दीपेंद्र हुड्डा
  • आगामी चुनावों में जनता ऐसा नतीजा देगी कि सातवें आसमान पर पहुंचा भाजपा का घमंड पाताल में पहुँच जाएगा : दीपेंद्र हुड्डा
  •         इस बार हरियाणा के कोने-कोने से यही आवाज आ रही है कि बीजेपी सरकार जा रही है, कांग्रेस सरकार आ रही है : दीपेंद्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 05 अक्टूबर :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज राजस्थान के सिधमुख (चुरु) में विधायक कृष्णा पूनिया और नोहर (हनुमानगढ़) में विधायक अमित चाचान द्वारा आयोजित जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने चुरु जिले की विधानसभा सादुलपुर में ₹150 करोड़ से ज्यादा की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन किया और नोहर (हनुमानगढ़) में ₹60 करोड़ से ज्यादा की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन कर विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। जनसभाओं में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित दीपेन्द्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वाले डबल इंजन सरकार का राग अलापते हैं, लेकिन हरियाणा में गठबंधन सरकार के दोनों इंजन इतने खराब हो चुके हैं कि अब मरम्मत के लायक भी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि ये कैसी डबल इंजन सरकार है जिसमें सिर्फ 2 लोगों की ही चलती है बाकी नीचे के सारे डिब्बे फेल हैं। आगामी चुनावों में जनता ऐसा नतीजा देगी कि सातवें आसमान पर पहुंच चुका भाजपा का घमंड पाताल में पहुँच जाएगा।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि राजस्थान में काँग्रेस की सरकार है इसलिए जनता को गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिल रहा है, बीजेपी सरकार ने तो गैस सिलेंडर के दाम 1150 रुपये पार पहुंचा दिए थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक की कांग्रेस सरकारों ने कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दिया, लेकिन पूरे देश में बीजेपी की एक भी राज्य सरकार ने OPS को लागू नहीं किया। राजस्थान में अगर गलती से भी बीजेपी सरकार आ गई तो गैस सिलेंडर 1150 के पार मिलेगा और कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया, विधायक अमित चाचान को भारी बहुमत से विजयी बनाएं और राजस्थान में दोबारा कांग्रेस सरकार लाएं।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा के बड़े-बड़े चुनावी नारों और वायदों की पोल खोलते हुए कहा कि अच्छे दिन आयेंगे, हर आदमी के खाते में 15-15 लाख रुपये लायेंगे। 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी होगी, महंगाई कम होगी के सारे नारे फेल हो गए। बीजेपी सरकार ने सबसे ज्यादा भाई को भाई से लड़ाने का काम किया। ये लोग पूछते हैं कि 70 साल में क्या हुआ। इसका जवाब देते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 70 साल में डीजल पेट्रोल इतना महंगा नहीं हुआ, रसोई गैस सिलेंडर इतना महंगा नहीं हुआ जितना BJP सरकार में हुआ। 70 साल में किसान का इतना अपमान, खिलाड़ी बेटियों का अपमान, नहीं हुआ जितना बीजेपी सरकार में हुआ। 70 साल में डालर के मुकाबले रुपया सबसे नीचे इसी सरकार में गिरा। 70 साल में गरीब अमीर के बीच अंतर सबसे ज्यादा बढ़ा है। 70 साल में किसानों को इतना बड़ा आंदोलन नहीं करना पड़ा। 70 साल में इतना झूठ नहीं बोला गया जितना इनकी सरकार में बोला गया।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार की नजर सबसे ज्यादा किसानों पर ही टेढ़ी हुई है। आज़ादी के बाद से इतनी असंवेदनशील सरकार शायद ही किसी ने देखी होगी। किसान आन्दोलन में सड़कों पर किसान एक साल से ज्यादा बैठे रहे, 750 से ज्यादा किसानों की कुर्बानी लेकिन भाजपा सरकार ने संवेदना के 2 शब्द नहीं कहे उलटे किसान को देशद्रोही, गद्दार आदि कहकर अपमानित किया, लोहे की कीलें, आंसू गैस, सैंकड़ों मुकदमें, लाठी, ठंडे पानी की बौछारें मारी, प्रताड़ित किया। संसद में जब उन्होंने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिये 2 मिनट का मौन रखने की बात कही तो सत्ता पक्ष ने किसानों की कुर्बानी की खिल्ली उड़ायी। जो भाजपा सरकार के अहंकार का प्रतीक है, जो समय आने पर भाजपा को भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में देश के लिये पदक जीतने वाली खिलाड़ी बेटियां दिल्ली के जंतर मंतर पर न्याय मांग रही थीं तो उनको बेरहमी से सड़कों पर घसीटा गया। ये बेटियां जब अपने मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार गयीं तो भी सरकार में बैठे किसी व्यक्ति ने उन्हें रोकने की कोशिश तक नहीं की।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि राजस्थान में इतिहास बनने जा रहा है, यहां दोबारा से कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है। सफल कार्यक्रम के लिये विधायक कृष्णा पुनिया और विधायक अमित चाचान को बधाई दी। इस दौरान साथ में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल, विधायक शीशपाल केहरवाला, शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम गैदर, प्रदेश सह प्रभारी पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन  समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और सैंकड़ों स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

लॉइन्स भवन सेक्टर 18 चंडीगढ़ में किया 63 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 अक्टूबर :

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ की बेटी डॉक्टर संदीप संधु द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन लॉइन्स भवन सेक्टर 18डी चंडीगढ़ में किया गया। यह रक्तदान शिविर लॉइन्स इंटरनेशनल, विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से लगाया गया। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 2:00 बजे तक चला। शिविर में 97 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 34 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर-32 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर रवनीत कौर की देखरेख में 63 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि स्टेट लाइजन ऑफिसर एन.एस.एस श्री नेमी चँद ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया और आये हुए लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया। चंडीगढ़ की बेटी डॉक्टर संदीप संधु ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता।

लाइजन ऑफिसर नेमी चँद व सुशील कुमार टाँक ने बताया कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

ट्राइसिटी के प्रॉपर्टी डीलर हुए एकजुट, कमल गुप्ता को सौंपी कमान

चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कमल गुप्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी , बने ट्राई सिटी प्रॉपर्टी की 6 एसोसिएशन  के चेयरमैन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 अक्टूबर :

चंडीगढ़ क्लब में आयोजित ट्राई सिटी की 6 प्रॉपर्टी कंसलटेंट संगठन की जॉइंट मीटिंग में सर्वसम्मति से कमल गुप्ता को चेयरमैन चुन लिया गया। 

गौरतलब है कि चंडीगढ़ कंसलटेंट प्रॉपर्टी एसोसिएशन में पिछले कई वर्षों से कमल गुप्ता बखूबी प्रॉपर्टी डीलर्स की मुश्किलों को प्रशासन तक पहुंचा कर बखूबी हल करवा रहे हैं, इसी को देखते हुए अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। 

इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन कमल गुप्ता ने बताया कि चंडीगढ़ की तर्ज पर मोहाली पंचकूला जीरकपुर न्यू चंडीगढ़ की सभी प्रॉपर्टी कंसलटेंट भाइयों की समस्याओं को हल करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कमल ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि चंडीगढ़ प्रशासन की तरह अन्य प्रशासन भी हमें सम्मान देकर हमारी जायज मांगों का समाधान करते रहेंगे ।

चंडीगढ़ क्लब में आयोजित मीटिंग चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसल्टेंट संगठन के चीफ पैटर्न सुरेंद्र सिंह की सरपरस्ती में हुई व सभी संगठनों के प्रधान मौजूद रहे,  जीरकपुर  के गुलशन कुमार अरोड़ा, पंचकूला के राजेश डांडा , खरड़ के रणजीत सिंह , न्यू चंडीगढ़ के गुरनाम सिंह ,मोहाली के ए के पवार ।

खालसा कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

खालसा कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, 54 रक्तदानी विद्यार्थियों सहित फैकल्टी मेंबर्स ने किया महादान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 05 अक्टूबर :

खालसा कॉलेज (अमृतसर) टेक्नोलॉजी एंड बिज़नेस स्टडीज फेज 3 ए के रोटरी क्लब द्वारा रोटरी क्लब ऑफ मोहाली मिडटाउन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी की अध्यक्षता में आआयोजित किया गया था जिसमें 54 विद्यार्थियों सहित कॉलेज की फैकल्टी मेंबर्स, एन एन एस वालंटियर्स ने रक्तदान किया।

शिविर का शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी तथा रोटरी क्लब ऑफ मोहाली मिडटाउन के प्रेसिडेंट अमरजीत सिंह विर्क द्वारा डीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद रक्तदानियों ने रक्तदान किया। शिविर में डॉक्टर्स की टीम रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर से डॉ रोली अगरवाल के नेतृत्व में आई हुई थी।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने कॉलेज क्लब द्वारा आयोजित इस शिविर की सराहना की और विद्यार्थियों के मनोबल को ऊंचा उठाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कुछ नही। विद्यार्थियों द्वारा शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेना सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने का पहला कदम है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके हम उन लोगों की सहायता कर सकते है जिनको रक्त आपूर्ति के लियर अन्य लोगों पर निर्भर रहना पड़ता है। इसलिए एक रक्तदानी को अन्यों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करना भी अपना पहला कर्तव्य समझना चाहिए।