मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिवर का अयोजन

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  – 17 अक्टूबर :

आज पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान जी के जन्मदिन पर चंडीगढ़ सैक्टर 44 शहीद ऊधम सिंह भवन में एक रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद, वालंटियर, पदाधिकारी, शामिल रहें और शिवर को सफल बनाने के लिए दिल जान से लगे रहें, इस शिवर में पीजीआई, सैक्टर 16, मैक्स अस्पताल की टीम शमिल रही, वार्ड नं 16 से पार्षद पूनम संदीप कुमार की मौजूदगी में महिलाएं भी बड़ चढ़ कर शमिल रही, खबर लिखे जानें तक 300 यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका था, आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष प्रेम गर्ग, पूर्व सहप्रभारी परदीप छाबड़ा , नव निर्वाचित सह परभारी डॉक्टर सन्नी आहुवालिया ,  पार्षद जसविंदर कौर, पार्षद कुलदीप ढिलोड, पार्षद राम चंद्र यादव, नेहा मुसावत, प्रेमलता, सभी पार्षद उपस्थित रहें और अन्य नेताओं ने आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स का हौसला बढ़ाया,वूमेन ऑफ पावर की राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहे ।

गु्रप डी सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकल रहित संपन्न करवाने हेतू किए जाएं पुख्ता प्रबंध : डीसी प्रशांत पंवार

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 17अक्टूबर :

डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा स्टाफ स्लैक्शन कमिशन द्वारा 21 एवं 22 अक्तूबर को ग्रुप डी हेतू कॉमन इलिजीब्लिटी टैस्ट (सीईटी) परीक्षा -2023 का आयोजन किया जाएगा। सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकल रहित संपन्न करवाने हेतु सुरक्षा के सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएं।  परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। जिला में बनाए गए 51 केंद्रों में 74 हजार 880 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

          डीसी प्रशांत पंवार लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीईटी परीक्षा की तैयारी हेतू अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी सीईटी परीक्षा को लेकर सभी उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश भी दिए। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा स्टाफ स्लैक्शन कमिशन द्वारा जारी परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार 21 व 22 अक्तूबर को प्रात: कालीन व सायं कालीन ग्रुप डी की कॉमन इलिजीब्लिटी टैस्ट (सीईटी)  परीक्षा -2023  का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड द्वारा इस लिखित परीक्षा को पारदर्शी एवं नकल रहित संपन्न करवाने हेतु अनेक कदम उठाए जाएंगे। परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी तथा बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल जैमर, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे तथा वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। इसके साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में लाईटिंग की समूचित व्यवस्था की जाए।

          उन्होंने कहा कि जिला में इस परीक्षा के लिए 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़कर व समझकर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचे ताकि परीक्षा समय होने से पूर्व परीक्षार्थियों की जांच, बायोमैट्रिक उपस्थिति के उपरांत निर्धारित समय पर परीक्षा का आयोजन करवाया जा सके। पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध होंगे।        इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उपासना, एडीसी सुशील कुमार, एसडीएम कपिल कुमार व कृष्ण कुमार, सीईओ जिप अश्वनी मलिक, जीएम रोडवेज अजय गर्ग, कार्यकारी अभियंता आरके नैन, वरूण कंसल, प्रवीण थरेजा आदि मौजूद रहे।

भावपूर्ण स्वर लहरियों से गूंजा भवन विद्यालय

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17अक्टूबर :

 सर्वत्र सुखाय के लिये अलंकार थियेटर के  चक्रेश कुमार व साथियों ने कैसे सभी को एक परिवार बन   सब के पूर्वजो  वसुधा  की छत्रछाया में जीने की कला की पेशकारी की

भवन विद्यालय, चंडीगढ़, इंफोसिस फाउंडेशन और भारतीय विद्या भवन, बेंगलुरु के सहयोग से, अपने रोमांचक सात दिवसीय कला और सांस्कृतिक उत्सव, विश्व एक परिवार है – वसुधैव कुटुंबकम् के दूसरे दिन  आर्ट व संस्कृति की शाम का आगाज़   

सुरेश कुमार नांगिया, आईएएस, पंजाब के पूर्व मुख्य प्रधान सचिव, ने किया । मंगलवार को एक विशेष फैशन इंस्टॉलेशन, ‘थ्रेड्स ऑफ यूनिवर्सल बॉन्डिंग’ के दायरे के जरिये     चितकारा डिज़ाइन स्कूल की प्रो. (डॉ.) वैभवी पुर्थिविराज रानावाडे ने बताया व  सुश्री परमज्योत और सुश्री इश्मीत के संगीतमय स्वरों ने  दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया , वहीं श्री चक्रेश कुमार और उनकी मंडली का नाटक, ‘वसुधा-एक परिवार’ दर्शकों को गंभीर मुद्दों पर विचार करने पर मजबूर कर रहा था । सर्वत्र सुखाय के लिये अलंकार थियेटर के  चक्रेश कुमार व साथियों ने कैसे सभी को एक परिवार बन सब के पूर्वजो  वसुधा  की छत्रछाया में जीने की कला की पेशकारी की व मानवता का पाठ पढ़ाया।

बुधवार क्या रहेगा खास

 बीट्स एंड स्ट्रिंग्स के गगनीत सिंह और हितेश गिरी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।  निशा लूथरा द्वारा निर्देशित नाटक, दुर्गा पूजा एट चटर्जीज़, सार्वभौमिक भाईचारे के विषय पर प्रकाश डालेगा, इंडियन एक्सप्रेस की रेजिडेंट एडिटर मुख्य अतिथि होंगी।

Police Files, Panchkula – 17 October, 2023

पुलिस हर दिन, हर गली, हर मार्किट, हर मन्दिर, हर गुरुद्वारा, हर स्कूल, कालेज, हर संस्था में साइबर अपराध बारे जागरुक करना मकसद आमजन को साइबर अपराधो से बचना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज दिनांक 17.10.2023 को पुलिस थाना साइबर की टीम नें माता मन्सा देवी मन्दिर मे पहुँचकर आने वालें श्रदालूओ को मोबाइल फोन, पपंलेट के माध्यम से लोगो जानकारी दी गई । इसके साथ ही एएसआई दीपक कुमार नें लोगो मोबाइल मे किस प्रकार की सावधानिया बरतनें और किसी प्रकार के साफ्टवेयर से बचें और साइबर अपराधी किस किस प्रकार के तरीके अपनाकर आपको डराकर या आपके अपनी बातों में बहकाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे अपराधियो बारे जागरुक किया । दीपक कुमार नें बताया कि अगर हम सावधान है तो कोई साइबर अपराधी आपके साथ ठगी नही कर सकता क्योकि साइबर अपराधी आपके साथ दो तरीके से ठगी को अन्जाम देते है या तो डराकर या फिर आपको किसी प्रकार का लालच देकर इसलिए किसी अन्जान व्यक्ति से डरनें की जरुरत नही है अगर कोई किसी प्रकार की घटना होती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें या आनलाईन साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

एएसआई दीपक कुमार नें बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर सभी जिलों में माह अक्तूबर को साइबर जागरुकता माह के तहत मनाया जा रहा है जिस माह में त्योहारो के साथ लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु ज्यादा से ज्यादा जागरुक किया जा सके । और इसी मुहिम के तहत साइबर पुलिस की लगातार लोगो को जागरुक करनें हेतु हर दिन, हर गली, हर मार्किट, हर मन्दिर, हर गुरुद्वारा, हर स्कूल, कालेज, हर संस्था में पहुँचकर लोगो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक कर रही है मकसद सिर्फ आमजन को साइभर अपराधो से बचाना ।

शास्त्री मार्किट चुनाव में करारी हार से AAP के जनाधार की पोल खुली : भीमसेन अग्रवाल

10 दिन में दो बार जीते मुकेश गोयल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17अक्टूबर :

आआपा( आम आदमी पार्टी) पार्षद दमनप्रीत सिंह, जो शास्त्री मार्किट के ही सदस्य हैं, ने 2021 में तत्कालीन भाजपाई मेयर रविकांत शर्मा को नगर निगम चुनावों में हरा कर सनसनी फैला दी थी, परंतु अब शास्त्री मार्किट के प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में दमनप्रीत के पिता अरविंदर सिंह हैप्पी की करारी हार से आआपा के जनाधार की पोल खुल गई है। ये कहना है भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल का।

उन्होंने कहा कि अब चण्डीगढ़ की जनता को भी आम आदमी पार्टी के असली चेहरे का पता लगने लग गया है। दिल्ली में इस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं व जेलों में बंद हैं। भीमसेन अग्रवाल ने कहा कि मेयर चुनाव व लोकसभा चुनावों से पूर्व आप पार्टी को लगे झटके से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। 

उल्लेखनीय है कि आज शास्त्री मार्किट, सेक्टर 22 के प्रधान पद के द्विवार्षिक चुनाव में हैप्पी के खिलाफ पूर्व भाजपाई मुकेश गोयल ने एकतरफा जीत हासिल की है। हालांकि मुकेश गोयल पिछले नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 22 से भाजपा से बागी होकर चुनाव लडा था। इस मार्किट के चुनाव में संजय टंडन के ग्रुप ने मुकेश गोयल को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ था।

आज की जीत के बाद मुकेश गोयल की भाजपा में वापसी की चर्चा भी हो रही है। इस बाबत नए पार्टी प्रधान जितेंद्र मल्होत्रा पर सबकी नजरें हैं।

यहां ये भी गौरतलब है कि सितम्बर 2021 में हुए मार्किट के चुनाव में हैप्पी के भाई जसविंदर नागपाल, जो इससे पिछली टर्म में भी प्रधान रहे थे, ने मुकेश गोयल को कड़े मुकाबले में तीन वोटों से हराया था। उसके तीन महीने बाद हुए निगम चुनावों में जसविंदर नागपाल के भतीजे दमनप्रीत सिंह ने सिटिंग मेयर रविकांत शर्मा को हरा कर सबको चौंका दिया था।

गोयल पहले सर्वसम्मति से प्रधान बने, और अब बाकायदा वोटों के बहुमत से

एक समझौते के तहत मुकेश गोयल को लगभग दस दिन पूर्व एक वर्ष के लिए सर्वसम्मति से मार्किट का प्रधान चुना गया था, परन्तु बाद में दूसरे पक्ष ने उनके  भाजपा परस्त होने पर आपत्ति जता दी, जिस पर मतदान कराना पड़ा।  

गृह मंत्री अनिल विज को वीरेश शांडिल्य ने नवरात्रों पर शेरावाली माता का स्वरूप भेंट कर दी बधाई 

  •  विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज ने राजनीति के मायने बदले, और साबित किया राजनीति धन कमाने की नही बल्कि नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर करनी चाहिए 
  •  शांडिल्य ने कहा कि माता रानी सबका भला व राष्ट्रद्रोही असरों का विनाश करे 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 17 अक्टूबर :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरीयाणा के गृह एव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शारदीय नवरात्रों की बधाई दी और विज को माता शेरा वाली का स्वरूप और माता रानी की चुनरी भेंट कर बधाई दी और उनकी दीर्घायु निरोग काया व सरबत के भले की कामना की। इस मौके पर विश्व हिन्दू तख्त के साहिल कक्कड़, पारस शर्मा , हाई कोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन, गौरव सहगल, शिव रंजन, पारस, मयंक नरूला, नरेंद्र नरूला, गौरव गोयल, सुरेश शर्मा, हर्ष शर्मा ,मनीष पासी आदि मौजूद थे। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने कहा जो राजनेता या अलग अलग पार्टियों के लीडर राजनीति में ईमानदार कैसे रहना,बेदाग कैसे रहना और कैसे बतौर गृह एव स्वास्थ्य मंत्री ये साबित करना कि राजनीति जनसेवा है अनिल विज से सीखा जाए। 

अनिल विज से सीखा जाए नर सेवा नारायण सेवा है। शांडिल्य ने शारदीय नवरात्रों में कहा की 2024 में अनिल विज के नेतृत्व में चुनाव तो 2014 जैसे हरियाणा में नतीजे आएंगे। शांडिल्य ने कहा अंबाला कैंट में पीजीआई जैसा आधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल बनवा अम्बाला जिला या हरियाणा नही अब उत्तर प्रदेश पंजाब व हिमाचल से भी गभीर मरीज आकर अपनी बीमारियों का इलाज करवा रहे इसको जनसेवा न नर सेवा कहते हैं। गृह मंत्री बनने के बाद भी अहंकार अनिल विज को छू नही सका।

उन्होंने कहा अनिल विज जैसे सभी मंत्री हों जनता न केवल दुख तकलीफो से दूर हो जाएगी बल्कि विकास शील राज्य बनेगा। उन्होंने कहा 1947 के बाद पहली अनिल विज ने सोचा कि अंबाला में भी डोमेस्टिक एयरपोर्ट बने और रविवार को उस सपने को विज ने साकार कर दिखाया। शहीदी स्मारक बना न केवल शहीदों का संम्मान किया बलिक विश्व मे विज ने अंबाला का नाम रोशन किया ।ऐसे अनेकों कार्य कर विज ने एक इतिहास रचा।शांडिल्य ने कहा उनकी ताकत व विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया अनिल विज की सेना के रूप में समर्पित है क्योंकि अनिल विज सच्चे सनातन प्रेमी भी हैं ।

शास्त्री मार्किट सेक्टर 22 के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

  • मुकेश गोयल बने प्रधान: एक तरफा रहा मुकावला
  • विरोधी अरविंदर सिंह से 156 मतों से जीत की हासिल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17 अक्टूबर :

शास्त्री मार्किट सेक्टर 22 की मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। 

अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में मुकेश कुमार गोयल और अरविंदर सिंह नागपाल आमने सामने थे। चुनाव प्रक्रिया सवेरे 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चली। इसके बाद वोटों की गिनती का सिलसिला शुरू हुआ। लगभग 1 घंटे काउंटिंग के बाद परिणाम घोषित किए गए। इलेक्शन कमेटी नेचुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि मुकेश गोयल गोयल को 229 मत हासिल हुए,जबकि अरविंदर सिंह नागपाल को73 मत हासिल हुए। मुकेश गोयल 156 मतों के अंतर से विजयी घोषित किए गए । इससे मुकेश गोयल के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और नवनिर्वाचित प्रधान को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया। दुकानदारों ने मुकर्ष गोयल को फूलमालाओं से लाद दिया। इसके बाद विजयी अध्यक्ष ने  खुशी के पल सब के साथ सांझा करने के लिए दुकान दुकान जाकर दुकानदारों का शुक्रिया अदा किया और उनका मूंह मीठा करवाया। इस अवसर पर चंडीगढ़ नगर निगम पूर्व मेयर रविकांत शर्मा, सीनियर भाजपा लीडर हरजिंदर सिंह सहित अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे।

विजयी होने के बाद मुकेश गोयल ने कहा कि वो सभी दुकानदार भाईयों के शुक्रिया अदा करते है, जिन्होंने उनमें विश्वास जताते हुए उन्हें भारी मतों से जिताया। वो सभी दुकादार भाईयों को साथ लेकर मार्किट के विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि मार्किट के मुद्दे नगर प्रशासन और नगर निगम के आलाधिकारियों तक पहुंचाएंगे और उन्हें तीव्रता से हल करवाएं।उन्होंने कहा कि 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव कमेटी आपसी सलाह से जल्द ही करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया की मार्केट में अब बदलाव आयेगा और मार्किट पहले से जायदा सुंदर और अच्छा बनेगा।

डॉ. शांडिल और रोहित ठाकुर ने आई.टी.आई सायरी का किया निरीक्षण

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू17            अक्टूबर :

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल तथा प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रोहित ठाकुर ने आज सोलन ज़िला के सायरी में जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के समीप स्थित निर्माणाधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया।


डॉ. शांडिल तथा रोहित ठाकुर ने आज तृतीय नवरात्र के पावन अवसर पर सायरी स्थित मनसा माता मंदिर में पूजा अर्चना भी की और प्रदेशवासियों के सुखी जीवन की कामना की।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सायरी के बनने से आस-पास के गांव के छात्रों को जहां उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी वहीं साथ लगते क्षेत्रों में रोज़गार भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा में गुणावत्ता लाना और पाठ्यक्रम को रोज़गारोन्मुखी बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस उद्देश्य से सरकार द्वारा विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ड्रोन सेवा तकनीशियन पाठ्यक्रम चरणबद्ध तरीके से शुरू किए जा रहे है ताकि छात्रों को नई तकनीक के बारे में उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके।


डॉ. शांडिल ने कहा कि सुखाश्रय योजना के तहत लगभग 2700 अनाथ बच्चे, जो कि अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं, को भी 27 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक 4000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन बच्चों के संरक्षण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और इस योजना में मातृत्व देखभाल की आवश्यकता वाले प्रत्येक बच्चे के लिए एक परिचारिका का भी प्रावधान किया गया है।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्णायक नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा भारी वर्षा के प्रभावितों के लिए राहत पैकेज दिया गया है। राहत पैकेज के तहत भारी वर्षा के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को देने वाली राशि को बढ़ाकर 07 लाख रुपए तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से हुए नुकसान के प्रभावितों का पुनर्वास सरकार की प्राथमिकता है।


डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश मंत्रिमण्डल की पिछली आयोजित बैठक में सायरी चौकी को थाना के रूप में स्तरोन्नत करने पर सहमति जताई गई है। इस सम्बन्ध में शीघ्र ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही स्वास्थ्य केन्द्र सायरी को आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाएगा।


उन्होंने मनसा माता मंदिर सायरी में सभागार के निर्माण के लिए 05 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत काहला के दांउटी में सामुदायिक भवन अनुसूचित जाति योजना घटक के तहत निर्मित करने की घोषणा भी की।


प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रोहित ठाकुर ने निरीक्षण के उपरांत कहा कि युवाओं को गुणात्मक तथा रोज़गारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में लगभग 134 महाविद्यालय, लगभग 152 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा लगभग 130 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है तथा आने वाले समय में सरकार द्वारा नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को और सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमण्डल की बैठक में 06 हजार शिक्षक के पदों को भरने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिए प्रारम्भिक शिक्षा में 2252 शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रत्येक ज़िला में आरम्भ हो चुकी है।  


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यालय स्तर पर छात्रों के सर्वांगीण विकास पर बल दे रही है। इस दिशा में प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल मील का पत्थर सिद्ध होंगे। सोलन ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में इन विद्यालयों के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में छात्रों को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ बेहतर खेल सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।


इस अवसर पर कुसुम्पटी के पूर्व विधायक सोहन लाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुन्दर सिंह जसवाल, ज़िला कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति शिमला ग्रामीण के उपाध्यक्ष जिया लाल ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति शिमला ग्रामीण के महासचिव विवेक शर्मा, खण्ड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सत्या ठाकुर, ग्राम पंचायत सायरी के प्रधान अंजु राठौर, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत चनहोग के प्रधान मनोज कुमार, ग्राम पंचायत काहला के उप प्रधान रामेश ठाकुर, ग्राम पंचायत सायरी के पूर्व प्रधान जी.आर. भारद्वाज, ग्राम पंचायत सतड़ोल की पूर्व प्रधान सुखदेई, तकनीकी शिक्षा के उप निदेशक संजय गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डॉ. अल्पना कौशल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिमाचल की तान्या शर्मा को मिस्टर एंड मिस हरियाणा प्रतियोगिता में मिला दूसरा स्थान

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 17अक्टूबर :

हिमाचल प्रदेश की रहने वाली तान्या शर्मा को अम्बाला में आयोजित मिस्टर एंड मिस हरियाणा प्रत्योगिता में मिला सेकंड रनरअप का ख़िताब | राह  प्रोडक्शन द्वारा अम्बाला में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के लड़के लड़कियों ने भाग लिया | आयोजन में  पंजाबी इंडस्ट्री की अभिनेत्री महक गुप्ता भी मौजूद रही | बता दें की तान्या हिमाचल प्रदेश के कुनिहार गांव की रहने वाली हैं तथा उन्हें मोडल बनने के शौंक था | मिस हरियाणा प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिलने पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा की इस जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है |  उन्होंने अपने दोस्तों व् माता पिता का धन्यवाद करते हुए बताया की उनकी सफलता के पीछे उनके माता पिता का बहुत बड़ा हाथ है | तान्या ने बताया की उनके माता पिता ने आर्थिक व् मानसिक तौर पर उनकी हिम्मत बढ़ाई व् दोस्तों ने भी प्रोत्साहित किया | उन्होंने इस जीत के लिए अपने दोस्तों व् गुरु सोनाली शर्मा  का विशेष तौर पर धन्यवाद किया |

हिमाचल के गायक गगन सिंह जमवाल का गाना 《क्या कसूर 》हुआ लांच

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 17 अक्टूबर :

हिमाचल प्रदेश के मशहूर गायक गगन सिंह का नया गाना (क्या कसूर ) लांच हुआ जिसे यू ट्यूब पर खूब देखा जा  रहा  है | हिमाचल प्रदेश में कुखेर तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा के एक छोटे से गांव से उभरते गायक गगन सिंह कई बॉलिवुड फिल्मों में बतौर प्लेबैक सिंगर अपनी आवाज दे चुके हैं | गगन सिंह हिंदी , पंजाबी , व् हिमाचली भाषा में भी कई गाने गए चुके हैं | गगन सिंह आजकल बॉलीवुड में एक चिरचित कलाकार के रूप में जाने जाते हैं उनसे दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने अपने नए गाने की जानकारी दी | गगन सिंह ने बताया की बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हीरोइन हेमामालिनी की 75 वीं वर्ष गांठ पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें गाने के लिए विशेष तौर पर बुलाया गया |  आयोजन में उन्होंने हेमा मालिनी के लिए सपेशल गाना कंपोज़ किया  जिसकी हेमा मालिनी व् अन्य फिल्मीं सितारों ने तारीफ की | सितारों से भरी  महफिल में फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे  मौजूद थे जिनमे धर्मेंद्र, सलमान ख़ान, शत्रुघ्न सिन्हा, माधुरी दिक्षित, रेखा, शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी ,राकेश रोशन,जितेंद्र, सुभाष घई,जैकी श्रॉफ, आयुष्मान खुराना , राजकुमार राव, फरदीन खान ,मधु पंकज धीर ,अलका याग्निक, अनूप जलोटा, सुरेश वाडेकर  व् अन्य कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रही | गगन ने बताया की यू ट्यूब पर भी उनके गाने को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है व् जल्द ही वह  हिंदी पंजाबी व् हिमाचली गानों की एल्बम भी लांच करने जा रहे  हैं |