पहलवानों के समर्थन प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी  – जसबीर सिंह  लाडी 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 05     मई  :

 वार्ड 21 के पार्षद जसबीर लाडी ने सेक्टर 47 देश के पहलवानो के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ चंडीगड़ के लोगो को साथ लेकर कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर 47 में आज दूसरे दिन भी लगातार धरना प्रदर्शन जारी रखा,

 जसबीर सिंह ने बताया कि देश के खिलाड़ियों के हुए अन्याय के खिलाफ चंडीगड़ में खिलाड़ियों के समर्थन में बजुर्ग से लेकर नोजवान भी इस प्रदर्शन में भाग ले रहा है, उन्होंने बतया की प्रदर्शन में आने वाले सभी लोगो ने आश्वासन दिया, कि जब तक  उन्हें इंसाफ नही मिल जाता ,आप संघर्ष करो हम आपके साथ हैं, जब तक इन खिलाड़ियों को इंसाफ नही मिल जाता टैब तक हम सहयोग करने से पीछे नही हटेगे,

इस प्रदर्शन में आम जनमानस के साथ साथ आम आदमी पार्टी के सिनियर के साथ साथ उनके साथी पार्षद भी सहयोग दे रहे है, इस प्रदर्शन  के मौके पर  पार्षद मुनावर, नेहा  के इलावा चंडीगड़ के सेक्टर, गांव,कॉलोनियों से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है ।

अमित कुमार नेशनल खिलाङी ने लगाए कोच पर गंभीर आरोप 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 05     मई  :

 पिछले माह हुए नागपुर मे हुए सेपक तकरा की राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे चंडीगढ़ से बाहर के खिलाड़ी के चयन को लेकर  नेशनल प्लेयर अमित कुमार ने जनरल सेकेट्री चंडीगढ़ सेपक तकरा एसोसियेशन भूपेंद्र कुमार  के खिलाफ खेल विभाग को लिखित शिकायत दी,

शिकायत मे अमित कुमार ने बताया की टीम मे सिर्फ़ सात खिलाड़ी ही चंडीगढ़ के ले कर गए बाकी आठ खिलाड़ी चंडीगढ़ के बाहर से ले कर गए है ,जबकि उन्नीस तारीख को रयान इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ मे सेपक तकरा प्रतियोगिता के लिए ट्रायल दिए गए थे जिसमे चंडीगढ़ के ग्यारह खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था,

अमित कुमार ने यह भी बताया ये ट्रायल आठ साल मे पहली बार कराया गया है  इसके पहले बिना ट्रायल के ही खिलाड़ियों का चयन कर के ले जाते थे, सेपक तकरा एसोसियेशन के प्रधान हरभूषण गुलाटी से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा इस बारे मे भूपेंद्र से ही बात कीजिए , इस पर महाससिव भूपेंद्र कुमार से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नही उठाया, अमित कुमार ने अपनी शिकायत मे यह भी कहा इससे चंडीगढ़ के खिलाड़ियों का भविष्य खराब हो रहा है।

अमित कुमार ने खेल विभाग के अधिकारियों से इस शिकायत पर करवाही की मांग की है जिससे खेल मे रुचि रखने वाले चंडीगढ़ के खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो, (अमित कुमार की शिकायत तो आई है पर चंडीगढ़ सेपक तकरा एसोसियेशन ने अभी मान्यता नही ली है ये हमारे अधीन नहीं है।

एन एस ठाकुर  चंडीगढ़ ओलंपिक एसोसियेशन ) जब इस विषय में कोच भूपेंद्र कुमार के मो नः पर 6280882471  बात की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया ।

डोर टू डोर गारबेज क्लब ने हराया एमओएच की टीम को 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 05     मई  :

आज दिनांक 5 मई 2023 को डोर टू डोर क्रिकेट क्लब और एमओएच  क्रिकेट नगर निगम की टीम के साथ सेक्टर 36 गुरु गोविंद सिंह स्कूल के ग्राउंड में एक मैच हुआ जिसमें टॉस जीतकर एमओएच  की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 227 रन का लक्ष्य दिया, डोर टू डोर क्रिकेट क्लब के कप्तान भाई धर्मवीर राणा जी की अगुवाई में बल्लेबाजी करने उतरे टीम के कप्तान धर्मवीर राणा उर्फ सिसन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 38 रन बनाए और उनके साथ सलामी बल्लेबाज नीरज ने 40 गेंद में 44 रन बनाए ,और इस मैच के हीरो रोहित अर्धशतक  पूरा करते हुए 37 गेंदों में 60 रन बनाए, डोर टू डोर क्रिकेट क्लब की टीम ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए नगर निगम में मैच के डॉक्टर विनय मोहन और उनके अधिकारियों की टीम को हराया

बहुत ही अच्छा मनोरंजन यह  मैच नगर निगम की  टीम ने डोर टू डोर क्रिकेट क्लब को  शाबाशी देते हुए ट्रॉफी दी, और मैन ऑफ द मैच रोहित को घोषित किया गया ,बेस्ट बॉलर नीरज और बेस्ट फील्डर मोहम्मद शबान रहे, डोर टू डोर क्रिकेट क्लब की टीम इस प्रकार रही धर्मवीर राणा कप्तान .नीरज. राहुल. आकाश. रोहित. ललित।सुरज. मोहम्मद शबान ,राहुल कागडा भजन लाल राणा संजू 25 सोनू कांगड़ा बाल किशन अन्य  खिलाड़ी जो भी टीम में शामिल थे , उनको भी कंसोलेशन प्राइज दिए गए और भविष्य में भी ऐसे मैच खेलते रहना चाहिए दोनों टीम ने आग्रह किया ताकि हमारे सभी साथियों का स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहे और मनोरंजन भी होता है ।

यूथ कांग्रेस ने दो जिला महासचिव नियुक्त किए

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 05 मई  :

चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस ने अर्बन जिला-1 में रोहित और यशदीप की जिला महासचिव के तौर पर नियुक्त की है। जिनकी नियुक्त यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनोज लुबाना और जिला अध्यक्ष रवि पराशर की ओर से की गई है।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 05 मई  :

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

जालंधर संसदीय उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल के समर्थन में आज यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो कोई भी पंजाब में निवेश करने नहीं आएगा जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि किस तरह पंजाब में हत्याएं हो रही हैं जहां अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है जबकि खूंखार गैंगस्टर जेलों में बैठकर मीडिया को इंटरव्यू भी दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य के युवा पहले ही देश से बाहर पलायन कर रहे हैं क्योंकि उन्हें यहां कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से राज्य की इन गंभीर समस्याओं का समाधान करने को कहा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में नशीले पदार्थों के प्रसार पर भी चिंता व्यक्त की और इस खतरे को रोकने में विफल रहने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

लोगों से भाजपा उम्मीदवार अटवाल को वोट देने की जोरदार अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी (भाजपा) ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मोर्चों पर अपनी क्षमताओं को साबित किया है।

इसके अलावा, उन्होंने कहा, देश की अर्थव्यवस्था नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल में सबसे अच्छा कर रही है। उन्होंने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप सहित विश्व अर्थव्यवस्था सुस्त थी, जबकि भारत स्थिर और मजबूत बना रहा।

उन्होंने कहा कि पंजाब में भी लोग भाजपा को वोट और समर्थन देना चाहते हैं, क्योंकि जहां भी भाजपा सत्ता में है, वहां शांति, प्रगति और समृद्धि है। उन्होंने कहा, वह लोगों में बहुत उत्साह महसूस कर सकते हैं क्योंकि वे प्रधानमंत्री मोदी को बेहद प्यार करते हैं।

इस अवसर पर अन्य लोगों में केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, इंदर इकबाल सिंह अटवाल, जय इंदर कौर, परमिंदर बराड़ और अन्य शामिल थे।

हर्ष स्कूल सूरतगढ़ के विद्यार्थियों का जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी से साक्षात्कार

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 05 मई  :

जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी कैसे पढे कैसे आगे बढे और कैसे आईएएस बने जैसे प्रश्न विद्यार्थियों ने पूछे और अनेक जानकारियां प्राप्त की और मुसःकुराते हुए  उनके परिवार के सदस्य जैसे बन गए। 

हर्ष स्कूल सूरतगढ़ के ऊर्जावान एवं मेधावी विद्यार्थियों ने बड़े आत्मविश्वास से जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी IAS से  साक्षात्कार किया। जिला कलेक्टर ने भी आनंदित होते हुए जानकारियां दी कि सामने देश के भविष्य बनाने वाले शासन प्रशासन चलाने वाले बैठे हैं।

जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी से पारिवारिक परिचय, रौनक, सृष्टि, चेष्टा ,आदित्य ,लक्ष्य तथा प्रक्षिका ने साक्षात्कार किया

प्रधानाध्यापिका सुमति शर्मा एवं अध्यापिका कल्पना गौड़ के निर्देशन में विद्यार्थी रौनक, सृष्टि, चेष्टा ,आदित्य ,लक्ष्य तथा प्रक्षिका ने साक्षात्कार किया।

साक्षात्कार में जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी से पारिवारिक परिचय ,शैक्षणिक योग्यताएं सिविल सर्विसेज की तैयारी आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए। 

स्वामी ने  प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दिया तथा विद्यार्थियों के इस कौशल की सराहना की।

हर्ष स्कूल के चेयरमैन अनिल धानुका ने बताया कि सह शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत विद्यार्थियों का विभिन्न क्षेत्रों में सफल व्यक्तित्व से साक्षात्कार कराते हैं जिससे विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में बढोतरी होती है और वे भी आगे बढने ऊंचे चढने के लिए प्रेरणा प्राप्त करते हैं।

स्कूल के प्रबंधक हर्ष बंसल ने बताया कि भविष्य में भी आई ए एस ,आर ए एस , खिलाड़ियों ,समाजसेवी आदि से साक्षात्कार कराए जाएंगे तथा विद्यार्थी सफल व्यक्तित्व से प्रेरणा ले सकेंगें। 

जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर सौरभ स्वामी से साक्षात्कार कर विद्यार्थी उत्साहित हुए। यह साक्षात्कार संवाद जिला कलेक्टर के कार्यालय में हुआ।०0०

दुबई से आए प्रतिनिधिमंडल ने बाग़बानी क्षेत्र में पंजाब सरकार द्वारा की गयी पहलकदमियों को सराहा

  • पंजाब से बाग़बानी फसलों के निर्यात को उत्साहित करने के लिए जौड़ामाजरा की तरफ से मीटिंग की अध्यक्षता
  • पंजाब निकट भविष्य में बाग़बानी उत्पादों का सीधा निर्यात करेगा : चेतन सिंह जौड़ामाजरा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 05मई  :

पंजाब के किसानों के आर्थिक स्तर को और ऊँचा उठाने के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सपने को साकार करने की तरफ एक और विशेष कदम उठाते हुये बाग़बानी मंत्री पंजाब चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बाग़बानी फसलों ख़ास कर आलू, किन्नू, मिर्च और लीची के निर्यात को उत्साहित करने की संभावनाओं और अन्य बाग़बानी फसलों के मानक उत्पादन, मंडीकरण और प्रोसेसिंग संबंधी विचार- विमर्श करने सम्बन्धी मीटिंग की।

मंत्री की तरफ से बाग़बानी विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पंजाब के अलग-अलग जिलों के प्रगतिशील किसानों के साथ भी विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग में मौके पर उपस्थित अधिकारियों और किसानों ने इन बाग़बानी फसलों के निर्यात सम्बन्धी संभावनाओं और भावी मुश्किलों के हल सम्बन्धी सुझाव भी दिए। इस मीटिंग में प्रगतिशील किसान प्रदीप कुमार, बलविन्दर सिंह, हरदीप सिंह घग्गा, पवन जोत सिंह और अन्य प्रगतिशील किसान भी उपस्थित थे।

जौड़ामाजरा ने निर्यात के लिए अलग-अलग बाग़बानी फसलों की महत्ता और विभाग की तरफ से अपनाई जा रही कलस्टर पहुँच के लाभों के बारे बताया। उन ‘फेज़’ के अंतर्गत ज़िला फ़िरोज़पुर में स्थापित किये गए मिर्च कलस्टर की प्राप्तियों संबंधी बताया। पंजाब की तरफ से आलू, मिर्च, किन्नू और लीची के निर्यात की संभावना बताते हुये उन्होंने निकट भविष्य में पंजाब की अन्य प्रमुख फ़सलों को कलस्टर पहुँच के अधीन लाने का विचार पेश किया।

विभिन्न जिलों से आए किसानों ने अपने-अपने क्षेत्र में बीजी गयी फ़सलों के मंडीकरण में आ रही मुश्किलों के बारे बताते हुये मंत्री को इन मसलों के हल के लिए विनती की। किसानों ने बाग़बानी उत्पादों के निर्यात में उनको पेश चुनौतियों के बारे भी बताया, जिसमें मिर्च और आलू की उचित किस्मों, मिर्चों के लिए कोल्ड स्टोरेज़ और सुखाने की सहूलतें, अमरूद और मिर्च के लिए प्रोसेसिंग बुनियादी ढांचा जैसी समस्याएं शामिल थे। उन्होंने अमृतसर हवाई अड्डे पर निर्यात सहूलतें बढ़ाने का मुद्दा भी उठाया।

मीटिंग में दुबई के व्यापारियों और निर्यातकों का एक प्रतिनिधिमंडल किसानों को उनकी उपज के सीधे मंडीकरण में सहायता देने के लिए आगे आया। जौड़ामाजरा ने किसानों को प्रतिनिधिमंडल के साथ सीधा विचार-विमर्श करने के लिए प्रेरित किया जिससे वह दुबई के रास्ते से सीधा अंतरराष्ट्रीय मंडी में निर्यात कर सकें। प्रतिनिधिमंडल के मैंबर बाग़बानी क्षेत्र में पंजाब सरकार के यत्नों से बहुत प्रभावित हुए। इस मौके पर अधिकारियों और उद्यमियों ने निर्यात सहूलतों को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दिए।

मीटिंग में मंत्री ने मिर्चों की काश्त को उत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही कलस्टर पहुँच की सराहना करते हुये कहा कि कलस्टर पहुँच को लागू करने से किसान अपनी फसलों की पैदावार में विस्तार कर सकते हैं और इसके साथ ही उनको बढ़िया कीमत भी मिलेगी और वह दूर- दूराज के बाज़ारों में अपनी उपज बेचने के योग्य हो जाएंगे।

बाग़बानी विभाग के डायरैक्टर शैलेंद्र कौर ने मौजूदा उत्पादन और उत्पादन बढ़ाने की संभावनाओं के बारे विस्तार से बताया। इसके इलावा उन्होंने विभाग की तरफ से इस मंतव्य के लिए किये जा रहे यत्नों के बारे भी बताया।

बाग़बानी मंत्री ने भरोसा दिया कि सरकार खेती विभिन्नता को उत्साहित करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए निर्यात सहूलतें बढ़ाने के लिए किसानों का पूरा समर्थन करेगी।

रंजीता मेहता ने मुख्यमंत्री को भेंट की मां की फोटो, हैरान रह गए मनोहर लाल

  • बच्चों ने मुख्यमंत्री को कहा है हैप्पी बर्थडे सीएम साहब
  • मुख्यमंत्री ने अपना 70वां जन्मदिन पंचकूला के शिशु गृह में मनाया
  • भारत माता की जय के नारों से बच्चों ने मुख्यमंत्री को किया गदगद
  • मुख्यमंत्री ने बच्चों को पढाई जारी रखने को कहा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 05     मई  :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपना 70वां जन्मदिन पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित शिशुु गृह में बड़ी सादगी से मनाया और बच्चों को पढ़ाई जारी रखने की नसीहत दी। बच्चों ने भारत माता की जय के नारों के साथ मुख्यमंत्री को गदगद किया।

शिशु गृह पहुंचने पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने नन्हें बच्चों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को उपहार भी भेंट किए। उन्होंने शिशु गृह का दौरा किया तथा विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने 6वीं से 10वीं तक के बच्चों के लिए चलाए जा रहे वर्चुअल क्लास रूम के बारे में भी जानकारी ली। वर्तमान में 50 बच्चे वर्चुअल क्लास में पढ़ रहे हैं।

रंजीता मेहता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनकी माता शांति देवी जी की फोटो भेंट की, तो वह एकदम हैरान रह गए। एक मिनट तक मुख्यमंत्री अपनी मां की फोटो देखते रहे और फिर मुख्यमंत्री ने रंजीता मेहता से पूछा कि यह फोटो कहां से मिल गई।

इस दौरान रंजीता मेहता ने मुख्यमंत्री को बाल कल्याण परिषद को अनाथ बच्चों के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि भेंट करने के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता एवं सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव के साथ हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के शिशु गृह में जाकर बच्चों को आर्शीवाद दिया।

इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, शिशु गृह की प्रभारी मिलन पंडित, सुपरीटेंडेंट अमृतपाल कौर, सुपरीवाइजर ईशा राणा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

हरियाणा की भाजपा सरकार जल्दी ही पंचायतों के खाते में भेजने वाली है 2400 करोड रुपए : कंवर पाल गुर्जर 

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 05     मई  :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवपाल गुर्जर अपने जन संवाद कार्यक्रम के तहत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव लेदाखास पहुंचे जहां पर पहुंचने पर सरपंच कर्मवीर व अन्य ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री का जोरदार स्वागत किया ,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ऐसी व्यवस्था बनाने जा रही है जहां आम आदमी की, बुढ़ापा पेंशन ,बीपीएल राशन कार्ड ,चिरायु आयुष्मान कार्ड आदि सभी योजनाएं अपने आप ही ऑनलाइन बन जाएंगी,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि केवल झूठे नारे लगाने से कुछ नहीं होता हकीकत में जमीनी स्तर पर विकास कार्य कराने होते हैं ,हरियाणा की भाजपा सरकार लगातार विकास कार्य करवा रही , भाजपा सरकार शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने नारा दिया था गरीबी हटाओ लेकिन वह केवल नारा बन कर रह गया गरीबी नहीं हटी लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार का उद्देश्य है गरीबी को खत्म करना इसके लिए अंतोदय के माध्यम से हरियाणा सरकार ऐसी योजनाएं बना रही है कि जिन लोगों की आमदनी ₹1 लाख रुपए से कम है उन्हें अपना रोजगार शुरू करने के लिए बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करवा रही है,हरियाणा की भाजपा सरकार ने सहकारी सोसायटी के किसानों का ब्याज के रूप में बड़ी धनराशि को माफ किया है, हरियाणा सरकार ने योजना चलाई है कि केवल आप अपना लोन का मूल धन समय पर जमा करवाएं और सहकारी सोसायटी की सभी सुविधाओं का लाभ उठाएं,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार गांवों में आबादी के हिसाब से ₹2400 करोड़ रुपए की धनराशि जल्दी ही पंचायतों के खाते में सीधे भेजने वाली है जिससे पंचायतों में विकास कार्यों को जोरदार तेजी मिलेगी।

इस दौरान मौके पर गांव लेदाखास के सरपंच कर्मवीर, छछरौली मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ,छछरौली सरपंच प्रतिनिधि संजीव सैनी, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजीव फेरूवाला, भाजपा नेता सुरेश कुमार ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

कर्मचारियों के रोस्टर को तुरंत किया जाए दुरूस्त : यूनियन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 05     मई  :

हरियाणा पावर कॉरपोरेशन एससी बीसी इंप्लाइज यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को निगम प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सर्कल सचिव बबलु सिंह इटकाण ने की, वहीं मंच संचालन अजीत सिंह कटारिया ने किया। बैठक के दौरान एससी बीसी कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेताओं ने निगम प्रशासन से मांग की कि रोस्टर को तुरंत दुरूस्त किया जाए। बैठक में ऑनलाइन ट्रांसफर में अजीत सिंह जेई की ऑप्शन के साथ की गई छेड़खानी पर यूनियन ने पुरजोर विरोध जताया। बैठक में मांग उठाई गई कि यूडीसी से असिस्टेंट बनाए गए कर्मचारियों को नियरबाई स्टेशन पर लगाया जाए। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर एससी बीसी कर्मचारियों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव किया तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी। बैठक के दौरान यूनियन में शामिल हुए कर्मचारियों को फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया गया।

इस मौके पर राज्य कमेटी से उपप्रधान नरसीदास मुवाल, उप महासचिव परमल सिंह, धर्मवीर सेलवाल चेयरमैन, रणधीर सिंह, राजेश सिंहमार, राकेश, संजय, पिंकी, विक्रम डाबला, सुरेंद्र, राजबीर, संजीव धानिया, डिंपल एलडीसी, नीलम, नरेश, पंकज, सुरेंद्र, रामधार मास्टर व राजबीर एलडीसी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।