Tuesday, February 11

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 05     मई  :

आज दिनांक 5 मई 2023 को डोर टू डोर क्रिकेट क्लब और एमओएच  क्रिकेट नगर निगम की टीम के साथ सेक्टर 36 गुरु गोविंद सिंह स्कूल के ग्राउंड में एक मैच हुआ जिसमें टॉस जीतकर एमओएच  की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 227 रन का लक्ष्य दिया, डोर टू डोर क्रिकेट क्लब के कप्तान भाई धर्मवीर राणा जी की अगुवाई में बल्लेबाजी करने उतरे टीम के कप्तान धर्मवीर राणा उर्फ सिसन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 38 रन बनाए और उनके साथ सलामी बल्लेबाज नीरज ने 40 गेंद में 44 रन बनाए ,और इस मैच के हीरो रोहित अर्धशतक  पूरा करते हुए 37 गेंदों में 60 रन बनाए, डोर टू डोर क्रिकेट क्लब की टीम ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए नगर निगम में मैच के डॉक्टर विनय मोहन और उनके अधिकारियों की टीम को हराया

बहुत ही अच्छा मनोरंजन यह  मैच नगर निगम की  टीम ने डोर टू डोर क्रिकेट क्लब को  शाबाशी देते हुए ट्रॉफी दी, और मैन ऑफ द मैच रोहित को घोषित किया गया ,बेस्ट बॉलर नीरज और बेस्ट फील्डर मोहम्मद शबान रहे, डोर टू डोर क्रिकेट क्लब की टीम इस प्रकार रही धर्मवीर राणा कप्तान .नीरज. राहुल. आकाश. रोहित. ललित।सुरज. मोहम्मद शबान ,राहुल कागडा भजन लाल राणा संजू 25 सोनू कांगड़ा बाल किशन अन्य  खिलाड़ी जो भी टीम में शामिल थे , उनको भी कंसोलेशन प्राइज दिए गए और भविष्य में भी ऐसे मैच खेलते रहना चाहिए दोनों टीम ने आग्रह किया ताकि हमारे सभी साथियों का स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहे और मनोरंजन भी होता है ।