अमित कुमार नेशनल खिलाङी ने लगाए कोच पर गंभीर आरोप 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 05     मई  :

 पिछले माह हुए नागपुर मे हुए सेपक तकरा की राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे चंडीगढ़ से बाहर के खिलाड़ी के चयन को लेकर  नेशनल प्लेयर अमित कुमार ने जनरल सेकेट्री चंडीगढ़ सेपक तकरा एसोसियेशन भूपेंद्र कुमार  के खिलाफ खेल विभाग को लिखित शिकायत दी,

शिकायत मे अमित कुमार ने बताया की टीम मे सिर्फ़ सात खिलाड़ी ही चंडीगढ़ के ले कर गए बाकी आठ खिलाड़ी चंडीगढ़ के बाहर से ले कर गए है ,जबकि उन्नीस तारीख को रयान इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ मे सेपक तकरा प्रतियोगिता के लिए ट्रायल दिए गए थे जिसमे चंडीगढ़ के ग्यारह खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था,

अमित कुमार ने यह भी बताया ये ट्रायल आठ साल मे पहली बार कराया गया है  इसके पहले बिना ट्रायल के ही खिलाड़ियों का चयन कर के ले जाते थे, सेपक तकरा एसोसियेशन के प्रधान हरभूषण गुलाटी से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा इस बारे मे भूपेंद्र से ही बात कीजिए , इस पर महाससिव भूपेंद्र कुमार से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नही उठाया, अमित कुमार ने अपनी शिकायत मे यह भी कहा इससे चंडीगढ़ के खिलाड़ियों का भविष्य खराब हो रहा है।

अमित कुमार ने खेल विभाग के अधिकारियों से इस शिकायत पर करवाही की मांग की है जिससे खेल मे रुचि रखने वाले चंडीगढ़ के खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो, (अमित कुमार की शिकायत तो आई है पर चंडीगढ़ सेपक तकरा एसोसियेशन ने अभी मान्यता नही ली है ये हमारे अधीन नहीं है।

एन एस ठाकुर  चंडीगढ़ ओलंपिक एसोसियेशन ) जब इस विषय में कोच भूपेंद्र कुमार के मो नः पर 6280882471  बात की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया ।