आम आदमी पार्टी द्वारा खिलाड़ियों के समर्थन में पैदल यात्रा शुरुआत की गई

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 05     मई  :

दिल्ली में धरने पर बैठे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के समर्थन में आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर द्वारा जगाधरी अग्रसेन चौक स्थित जैन मार्बल आम आदमी पार्टी के कार्यालय से पैदल यात्रा शुरू की गई। जिसका नेतृत्व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुशील जैन ने किया।

जैन मार्बल से यह काजल यात्रा दिल्ली की ओर कूच कर गई। वरिष्ठ नेता सुशील जैन रविंद्र राणा दिलीप गढ़वा राजाराम ने बताया कि दिल्ली में जंतर मंतर पर हमारे देश की बेटियां व पहलवान जो देश के लिए मेडल लेकर आते हैं उन्हें यहां से उठाने की कोशिश की गई इसलिए आम आदमी पार्टी तन मन धन से उनके साथ है और इसी को लेकर उन्होंने यह पैदल यात्रा रोकी है यह पैदल यात्रा यमुनानगर कुरुक्षेत्र करनाल पानीपत सोनीपत से होती हुई दिल्ली जंतर मंतर पर जाकर खत्म होगी और वहां पर धन्य पर बैठे पहलवानों को अपना समर्थन देगी।

इस मौके पर आप नेत्री रचना दड़वा, रूक्मणी कश्यप, दलीप दड़वा यमुनानगर पूर्व जिला संगठन मंत्री, कुलविंदर राणा आप प्रवक्ता जिला यमुनानगर,चौधरी राजाराम,अंकुर आहलुवालिया, अनिल पंजेटा,विकास गाबा, सुरेन्द्र पंवार, कपिल सांगवान,मन्नी सिंह, गगनदीप सिंह भल्ला, विशाल अत्री उपस्थित रहे।

हरियाणा डेपुटेशन एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन, चंडीगढ़ का  गठन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 05     मई  :

 जिसमें सर्वसम्मति से  विजय चौधरी को प्रधान पद के लिए चुना गया इसके अलावा  राजवीर सिंह को महासचिव व डॉ प्राची मान को उपप्रधान व  सोहन शर्मा को कोषाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुना गया।

मीटिंग में  विजय चौधरी ने बताया गया कि वेलफेयर एसोसिएशन का उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक वृद्धि के लिए तथा शिक्षा से वंचित बच्चों को सामान्य धारा में जोड़ने के लिए वह शिक्षा में सुधार हेतु शिक्षकों में सकारात्मक माहौल बनाना है सभी पदाधिकारियों ने केंद्र द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन में सेंट्रल रूल लागू होने की सराहना की महासचिव राजबीर सिंह ओर कोसाध्यक्ष सोहन शर्मा द्वारा बताया गया कि हरियाणा से डेपुटेशन पर आए कर्मचारियों के भत्तो में चल रही विसंगतियों को उच्च अधिकारियों से मिलकर जल्द समाधान हेतु कार्रवाई की जाएगी उप प्रधान डॉ प्राची मान ने शिक्षा में सुधार हेतु अपने विचार रखे।

इस अवसर पर इंदर सिंह रंगा प्रदीप कुमार निर्दोष दत्त मलविंदर सुनील, सवीन,जरीना भट्टी, अंजू शर्मा,राजेश शर्मा आदि साथी उपस्थित रहे।

श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री इन्द्रपाल खन्ना मैमोरियल ट्राफी समारोह का आयोजन संपन्न

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 05     मई  :

श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रहे शिक्षण संस्थान गुरुकुल यमुनानगर, सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, शाहपुर-बिलासपुर व सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड-जगाधरी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंटर स्कूल प्रतियोगिता श्री इन्द्रपाल खन्ना मैमोरियल ट्राफी का समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न  हुआ।  विशिष्ट अतिथि के रूप में स्नेह खन्ना , रमन व पूजा खन्ना उपस्थित रहे । स्वर्गीय श्री इन्द्रपाल खन्ना की पुत्री डा रजनी सहगल,चेयरपर्सन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को अपना शुभाशीष प्रदान किया।  स्व० श्री इन्द्रपाल खन्ना जी को श्रद्धांजलि दी गई। राखी बांगा, मुख्याध्यापिका ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिस कर्मठ, समाज सेवी और अथक परिश्रम करने वाले महापुरूष श्री इन्द्रपाल खन्ना की याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है उनके जीवन से संबंधित जानकारी दी गई । प्रिंसिपल विक्रांत गुलाटी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी प्रतिभा में निखार आता है।

उन्होंने बताया कि अगर कोई प्रतियोगिताओं में नाकाम हो जाता है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह इसके लायक नहीं, यह दर्शाता है कि वे अभी इसके लिए तैयार नहीं है और उसे अगली बार के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि पूजा खन्ना ने बच्चों की कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, इन बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक प्लेटफार्म देने की आवश्यकता है  बच्चों की प्रतिभा दबी ना रह जाये इसी सोच  के  साथ श्री सिद्धिविनायक ट्रस्ट द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय  है।

विख्यात शिक्षाविद डा एम के सहगल ने कहा कि भाषण, जैसे वाद-विवाद, एक्सटेम्पोर और स्पीच, बच्चों को खुद को व्यक्त करने और उनकी विचार प्रक्रिया को विकसित करने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, यह उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाने में मदद करता है। उन्होंने बच्चो को समझाया की प्रतियोगिता  के लिए तथ्यों को ठीक से जानना आवश्यक है।

शिक्षको को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की विषय पर डिटेल रिसर्च करने और उनके फैक्ट को स्पष्ट करने में उन्हें बच्चे की मदद  करनी चाहिए । इसके साथ साथ शिक्षक विद्यार्थियों के साथ अपने विचार साझा कर सकते हैं, इंटरनेट पर चीजें खोजने  में उनकी मदद कर सकते हैं, शोध को प्रासंगिक बनाने के लिए अपनी राय दे सकते हैं। इससे विद्यार्थियों को सही तरीके से अपनी बात रखने में मदद मिलेगी। समारोह में वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, एक्सटैपरी (तुरंत दिये विषय पर बोलना), चित्रकला प्रतियोगिता और पेपर रीडिंग प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया I

ज्योति सहगल, पूजा खन्ना व ममता बत्रा ने निर्णायक की भूमिका का बखूबी निर्वाह किया। स्टेज का संचालन मंदीप कौर ने बखूबी किया। कार्यक्रम के समापन पर वाईस प्रिंसिपल शैली चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया । प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा:-

वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हर्षित व परी , द्वितीय पुरस्कार जपनीत कौर, तृतीय पुरस्कार- ध्रुव यादव 

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार समृद्धि, द्वितीय पुरस्कार गरिमा, तृतीय पुरस्कार- अहमजीत, सांत्वना पुरस्कार- पल्लवी एक्सटैम्परी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मनकीरत, द्वितीय पुरस्कार प्रभदीप। पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार इकजोत कौर, द्वितीय पुरस्कार आराध्या, तृतीय पुरस्कार अनुष्का । सांत्वना पुरस्कार- प्रियांश

चित्रकला प्रतियोगिता(कक्षा पहली व दूसरी) में प्रथम पुरस्कार प्रव कौर , द्वितीय पुरस्कार हेरिक  ।

चित्रकला प्रतियोगिता(कक्षा तीसरी से पांचवी) में प्रथम पुरस्कार यशवी, द्वितीय पुरस्कार आरव ।

चित्रकला प्रतियोगिता(कक्षा पहली व दूसरी) में प्रथम पुरस्कार भवनीत, द्वितीय पुरस्कार इशिका कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को प्रबंधन समिति ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए हौसला अफजाई कर प्रोत्साहित किया और बच्चों को ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं में भाग लेने संबंध प्रेरित किया। इस  अवसर पर रजनी सहगल, स्वरांजलि, एडवोकेट आर सी शर्मा, जी बी गुप्ता, विक्रांत गुलाटी, शैली चौहान, दीपक शर्मा, ममता बत्रा, राखी बांगा, भावना, मीनू , मनदीप,ज्योति एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

मलिक पंकज आनंद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 05     मई  :

मलिक पंकज आनंद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का तेजली स्टेडियम में आयोजन हुआ।

टूर्नामेंट का शुभारंभ एम.पी.ए.एम ट्रस्ट की ट्रस्टी व हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद व यमुनानगर के उपायुक्त राहुल हुड्डा द्वारा किया गया। राहुल हुड्डा ने सभी बच्चों को खेलों में और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया व ट्रस्ट के द्वारा की गतिविधियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि आज के दिन चार मैच खेले गए।

इन मैच में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा , मेयर मदन चौहान , डिप्टी मेयर रानी कालरा , गाबा अस्पताल के एम डी डॉक्टर बी एस गाबा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष पुनीत बिंदल, समाज सेवी सुंदर नारंग , उद्योगपति सिकंदर मल्होत्रा ,भाजपा के मंडल अध्यक्ष विभौर पहुजा , नीरज गुप्ता , अनिल बलाचोर उद्योगपति पलविंदर, समाजसेवी संजीव, सरस्वती स्कूल के एम डी सूबे सिंह ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया।

आज  12 – 12 ओवर के मैच खेले गए जिसके परिणाम पहला मैच एस डी पब्लिक का मुकाबला न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल से हुआ पहले न्यू हैप्पी पब्लिक ने पहले बले बाजी करते हुए 68 रन बनाए तो वही एस डी स्कूल ने बहुत अच्छा मुकाबला किया ये मुकाबला टाई हुआ। सुपर ओवर हुआ सुपर ओवर में न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल ने बाजी मार ली इसमें न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के रोहन मैन ऑफ दी मैच रहे दूसरे मुकाबले में हरी ओम शिव ओम पब्लिक स्कूल ने 84 रन बनाए तो वहीं सैंट लॉरेंस पब्लिक की टीम 62 रन पर ही आल आउट हो गई इस मैच में हरी ओम शिव ओम के भारत कम्बोज मैन ऑफ़ दी मैच रहे तीसरे मैच में स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल ने 70 रन बनाए और दूसरी तरफ संत निशचल पब्लिक स्कूल की टीम अच्छा मुकाबला करते हुए 69 रन तक ही पहुंच पाई इस मैच में स्प्रिंगडेल्स के धैर्य मैन ऑफ दी मैच रहे चौथा और दिन का आखिरी मैच डी पी एस और जानकी जी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमे डी पी एस ने पहले बलेबाजी करते हुए 98 रन का टारगेट दिया जानकी जी स्कूल ने डी पी एस द्वारा दिए टारगेट का पीछा करते हुए 80 रन ही बना पाए इस मैच में डी पी एस के ईशान मैन ऑफ दी मैच रहे ये मैच भी बहुत ही रोमांचक रहा इस तरह पहले दिन के मैचों का नीतीजा रहा और यह मैच नॉक आउट प्रक्रिया के तहत खेले जा रहे है ।

उन्होंने कहा की आज के मुक़ाबले बहुत ही रोमांचक रहे और एक बात बहुत ही सराहनीय रही की सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छी खेल भावना से इस खेल प्रतियोगिता को खेला उन्होंने बताया की यह टूर्नामेंट मलिक साहब की याद में करवाया जाता है और इन टूर्नामेंट का एक एक ही उद्देश्य होता है की बच्चो के मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी हो सके क्यूंकि आज बच्चे मोबाइल गेम्स में बहुत ज्यादा रूचि दिखा रहे है जिससे की उनका शारीरिक विकास तो रुक ही रहा है उससे उनके मानसिक विकास पर भी गहरा आघात हो रहा है और आज कल कुछ युवा नशे की चपेट  में बहुत तेजी से आ रहे है उसी की रोक थाम के लिए हम ये टूर्नामेंट्स करवाते है की हमारे बच्चे गलत दिशा में ना जाकर इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले जिससे वे अपनी दिनचर्या को अच्छी दिशा में ले जा सके मेरा और मलिक साहब का हमेशा से यही मानना था की हमारे देश के युवा की अगर दशा और दिशा ठीक रहेगी तभी हमारा देश विश्व गुरु बन पाएगा ।

उन्होंने कहा की हमारी एक सोच ये भी है हमारी हरियाणा सरकार हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया के माध्यम से आज युवाओं को सही दिशा देने के प्रयास में लगी हुई है हमारे कर्मशील मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का एक ही सपना है की हरियाणा के बच्चे हर बुलंदी को छुए तो इन बातों को भी ध्यान में रखते हुए हम ये सब प्रतियोगिताएं करवाते है इन सब प्रतियोगिताओं में जो बच्चे उभर कर आते है हम उन बच्चों को आगे बढ़ाने में हर संभव सहायता उपलब्ध करवाते है उन्होंने ये भी कहा की आज पुरे समाज को अपनी युवा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए लगना चाहिए आप अगर थोड़ा या ज्यादा कुछ भी कर सके वो हमें जरूर करना चाहिए।

इस बैठक में हरितम शर्मा, गौरव दत्त, रचित शर्मा, प्रिंस, शक्ति अरोड़ा, अनिल ठकराल, नवीन गुलाटी, जगदीश बब्बर, दीपाल सरकार, सतीश दुबे, नीरज शर्मा, नरिंन्द्र यादव, गीता कपूर, सावित्री छेत्रि, रीतू कश्यप, दिव्या सिंघल, नम्रता नागी आदि मौजूद रहे।

अकाली दल को एक और सदमा, बेटे के बाद पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल भाजपा में शामिल

चरणजीत अटवाल के बेटे इंदर इकबाल सिंह भाजपा की टिकट पर जालंधर का उपचुनाव लड़ रहे हैं। बीते रविवार उन्हें औपचारिक तौर पर दिल्ली बुला भाजपा में शामिल किया गया था। इसके बाद अब पूर्व स्पीकर ने भी अकाली दल का साथ छोड़ने के बाद भाजपा ज्वाइन कर ली है। चरणजीत अटवाल 2004 से 2009 तक भारत की 14वीं लोकसभा के डिप्टी स्पीकर रहे। वहीं वह दो बार पंजाब विधानसभा के स्पीकर भी रहे। लोकसभा में पंजाब के फिल्लौर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और शिरोमणि अकाली दल (आदल) के सदस्य थे। 2019 में उन्होंने कांग्रेस के संतोख सिंह चौधरी के खिलाफ जालंधर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन 3,66,221 वोट हासिल करने के बावजूद चौधरी से 19,491 वोट से हार गए थे। सूत्रों के अनुसार बादल परिवार की अनदेखी के चलते उन्होंने यह फैसला लिया था।

बेटे इंद्र इकबाल के समर्थन में फैसला, बादल परिवार पर अनदेखी का आरोप |  Punjab Akali Dal Charanjit Atwal BJP Candidate Update - Dainik Bhaskar
पूर्व डिप्टी स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 05 मई :

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता और विधानसभा के पूर्व स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें अपने दिल्ली स्थित आवास पर पार्टी की सदस्यता दिलाई। उनके बेटे इंदर इकबाल पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके थे। बेटे की इच्छा का समर्थन करते हुए चरणजीत सिंह अटवाल ने भी शिअद को अलविदा कहकर भगवा पार्टी के साथ चले आए। अटवाल लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर भी रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो, बादल परिवार की अनदेखी के कारण पिता पुत्र ने भाजपा जॉइन करने का फैसला किया। चरणजीत सिंह अटवाल का परिवार आजादी के बाद से ही शिरोमणि अकाली दल के साथ जुड़ा था। चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे इंदर इकबाल को जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जालंधर से  चरणजीत सिंह अटवाल बहुत कम अंतर से कांग्रेसी उम्मीदवार से हारे थे।

बताया जा रहा है कि, बादल परिवार की अनदेखी के कारण ही इंदर इकबाल अटवाल ने भाजपा जॉइन की है। अटवाल परिवार आजादी के बाद से शिरोमणि अकाली दल के संग रहा। प्रकाश सिंह बादल के 74 साल के सियासी करियर में यह पूरा परिवार उनके काफी करीब रहा।

चरणजीत अटवाल का जन्म 15 मार्च 1937 को हुआ था। वह 2004 से 2009 तक भारत की 14वीं लोकसभा के डिप्टी स्पीकर रहे। वहीं वह दो बार पंजाब विधानसभा के स्पीकर भी रहे। लोकसभा में पंजाब के फिल्लौर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के सदस्य थे।

पालिका अध्यक्ष कालवा को उच्च न्यायालय से राहत नहीं : सीवरेज नोटिस मामला

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 05 मई  :

नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को स्वायत्त शासन विभाग द्वारा सीवरेज घोटाले मामले में दिए गए नोटिस पर राजस्थान उच्च न्यायालय से तात्कालिक कोई राहत नहीं मिली है। नोटिस का जवाब देना ही होगा।

उच्च न्यायालय में पालिकाध्यक्ष के वकील के द्वारा पैरवी में कहा गया कि राजनीतिक द्वेषता से कार्यवाही की जा रही है और जवाब के लिए समय नहीं दिया गया। नोटिस 24 अप्रैल को जारी हुआ और 30 अप्रैल को मिला, सात दिन का समय दिया जो पूरा हो गया।

उच्च न्यायालय ने कालवा के वकील को 30 अप्रैल से सात दिन मान लेने का कहते हुए  स्वायतशासन विभाग के वकील को भी  निर्देशित किया।

राजनीतिक द्वेषता से कार्यवाही का कालवा के वकील का कहना था जो  नहीं माना गया। कहा गया कि जिला कलेक्टर की जांच रिपोर्ट है जिसमें दोषी माना गया है। राजनीतिक द्वेषता का कथन नहीं चला।

इसके बाद जवाब के लिए पर्याप्त समय नहीं दिए जाने का कहा गया।

सीवरेज घोटाले के मामले में जिला कलेक्टर की ओर से भेजी गई रिपोर्ट पर स्वायत्त शासन निदेशालय ने ओमप्रकाश कालवा को जवाब तलबी नोटिस जारी किए उक्त नोटिस 24 अप्रैल को जारी हुआ जो नगरपालिका के माध्यम से 30 अप्रैल को ओमप्रकाश कालवा को सौंपा गया। ओमप्रकाश कालवा से 7 दिन में जवाब देने का लिखा हुआ था और जवाब ना देने की स्थिति में एकतरफा कार्यवाही करने की सूचना थी। ओमप्रकाश कालवा ने इस नोटिस का जवाब देने के बजाय राजस्थान उच्च न्यायालय में  रिट दायर की जिसमें कहा गया कि राजनीतिक द्वेषता से उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। सीवरेज घोटाले की शिकायत करने वाले पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल को मालुम हुआ तो उन्होंने भी पक्ष बनने के लिए वकील उपस्थित कर दिया।

 उच्च न्यायालय में 3 मई को जस्टिस माननीय पुष्पेंद्र सिंह भाटी की अदालत में सुनवाई हुई। ओम प्रकाश कालवा की ओर से वकील ने राजनीतिक द्वेषता बताते हुए पैरवी की उच्च न्यायालय में शिकायतकर्ता बनवारीलाल मेघवाल और स्वायत्त शासन निदेशालय के वकील भी मौजूद थे।  न्यायालय ने माना कि 24 के बजाय 30 तारीख को नोटिस मिल गया उस दिन से 7 दिन मान लिया जाए। स्वास्थ्य शासन विभाग के एडवोकेट को कहा गया कि ओमप्रकाश कालवा के जवाब को लिया जाए। स्वायत्त शासन निदेशालय ओमप्रकाश कालवा के जवाब पर जो निष्कर्ष निकालता है वह 26 मई तक उच्च न्यायालय में पेश किया जाए। इस मामले में उच्च न्यायालय में 26 मई आगामी तारीख दी गई है।

उच्च न्यायालय ने शिकायत कर्ता नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष बनवारीलाल को भी इसमें एक पक्ष मान लिया है।

ओमप्रकाश कालवा ने उच्च न्यायालय में रिट में डीएलबी,रूडको और कलक्टर को ही प्रतिपक्ष माने थे कि उसके विरुद्ध राजनीतिक द्वेषता से कार्यवाही हो रही है। 

* यह कहा गया कि कालवा के कार्यकाल से पहले यह सीवरेज मामला हो गया था। उस समय काजल छाबड़ा अध्यक्ष थी।

* ओमप्रकाश कालवा को आशंका थी कि  नोटिस देकर बाद में उन्हें सस्पेंड किया जा सकता है। उच्च न्यायालय ने स्वायतशासन निदेशालय की चल रही कार्यवाही पर रोक नहीं लगाई। 

* सीवरेज में 4 763 सेफ्टी टैंक व कुईयां तोड़कर उनका मल गंदगी 5 किलोमीटर दूर फेंकने और रेत से ढकने का फर्जी भुगतान 1 करोड़ 45 लाख संबंधित फर्म को भुगतान किया गया। यह कार्य हुआ ही नहीं था। काजल छाबड़ा के कार्यकाल में यह कागजात तैयार हुए और भुगतान कर दिया गया। लेकिन बाद में जमा राशि में भुगतान की गई रकम रोक ली गई। ओमप्रकाश कालवा के कार्यकाल में वह रोकी गयी रकम कं को भुगतान कर दी गई। यह सीवरेज घोटाला मामला सूरतगढ के राजनीति में नामों सहित हलचल मचाए हुए चर्चा बना हुआ है। ओमप्रकाश कालवा पहले कांग्रेस में थे और इस भुगतान के मुकदमे शिकायतों के बाद भाजपा में सदस्य बने। काजल छाबड़ा पहले से भाजपा में ही है। ०0०

राशिफल, 05 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 05 मई 2023 :

aries
मेष/aries

05 मई 2023 :

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

05 मई 2023 :

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

05 मई 2023 :

स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

05 मई 2023 :

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

05 मई 2023 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। यदि कोई समस्या है तो उसे टालें नहीं, बल्कि जल्दी-से-जल्दी उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

05 मई 2023 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

05 मई 2023 :

रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

05 मई 2023 :

नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

05 मई 2023 :

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। आपका अड़ियल रवैया घर पर लोगों के दिलों को चोट पहुँचा सकता है, यहाँ तक कि नज़दीकी दोस्त भी आहत हो सकते हैं। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

05 मई 2023 :

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर। नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

05 मई 2023 :

काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें- क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

05 मई 2023 :

आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 05 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 05 मई 2023 :

नोटः वैशाख पूर्णिमा, श्रीबुद्ध-जयंती, वैशाख स्नान समाप्त, श्रीकूर्म-जयंती, श्रीसत्यनारायण वत, श्री छिन्नमस्तिका जयन्ती।

Chinnamasta Jayanti 2022: हर काम में लाभ पाने के लिए छिन्नमस्ता जयंती के  दिन करें ये खास उपाय, जानिए - India TV Hindi
छिन्नमस्तिका

इस वर्ष देवी छिन्नमस्तिका जयंती 05 मई 2023, के दिन मनाई जाएगी. यह जयंती भारत वर्ष में धूमधाम के साथ मनाई जाती है। माता के सभी भक्त इस दिन माता की विशेष पूजा अर्चना करते हैं। माता छिन्नमस्तिका जयंती पर माता के दरबार को रंग-बिरंगी॒रोशनियों और फूलों से सजाया जाता है।

Kurma Jayanti - Kalupur Mandir
श्री कूर्म

आज वैशाख पूर्णिमा के साथ ही श्री कूर्म जयंती है। माना जाता है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने कूर्म अवतार लिया था। नृसिंह पुराण के अनुसार कूर्म, यानी कछुआ भगवान विष्णु का दूसरा अवतार है।

Shri Satyanarayan Bhagwan ki Katha - श्री सत्यनारायण भगवान की व्रत कथा

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः वैशाख, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा रात्रिः काल 11.04 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः स्वाती रात्रि कालः 09.39 तक है, 

योगः सिद्धि़ प्रातः काल 09.16 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मेष, चंद्र राशिः तुला,

 राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.41, सूर्यास्तः 06.55 बजे।